कानपुर में IIT की पीएचडी रिसर्च स्कॉलर के यौन उत्पीड़न के केस में आरोपी एसीपी मोहसिन खान काे हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे दिया है। साथ ही जांच को भी रोकने का आदेश दिया है। इस पर IIT छात्रा ने कहा- हाईकोर्ट अरेस्टिंग स्टे कैसे दे सकता है। वो तमाम सारी चीजों को मैनिपुलेट करके मुझे शादीशुदा साबित करने की कोशिश कर रहा है। अगर हाईकोर्ट ने उसे अरेस्टिंग स्टे दे दिया है, तो वो कुछ भी कर सकता है।उसे 10 साल का क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन का एक्पीरियंस है। इतने साक्ष्य होने के बाद भी ऐसा हुआ। मेरा क्या होगा…? हाईकोर्ट के फैसले के बाद दैनिक भास्कर की टीम ने पीएचडी रिसर्च स्कॉलर से बात की। उन्होंने बताया कि एसीपी मोहसिन खान के इमोशनल ब्लैकमेल करके कैसे फंसाया? किस तरह से पत्नी को तलाक देने का झांसा दिया? छात्रा ने कहा- मेरे पास मोहसिन का पूरा कच्चा चिट्ठा है। खाकी के दामन पर दाग लगा है, पूरा सिस्टम उसका सपोर्ट कर रहा है। इसलिए मेरी लड़ाई टफ है। पढ़िए खास बातचीत… सवाल : आप पर शादीशुदा होने और ACP के बच्चे का मर्डर प्लान करने का आरोप लग रहा?
छात्रा : मोहसिन का क्रिमिनल वकील ठीक काम कर रहा है। मेरे ऊपर शादीशुदा होने का झूठा आरोप लगाना ठीक था। लेकिन, मोहसिन के नवजात बच्चे के मर्डर की कोशिश करने का आरोप नहीं लगाना था। उसको भी पता है, मेरे साथ गलत हुआ। मोहसिन का वकील गौरव दीक्षित झूठे आरोप लगा रहा है। मैं उसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी। एफआईआर दर्ज कराने के बाद से गौरव मुझे लगातार ऑनलाइन सर्च कर रहा है। अगर मोहसिन को कुछ कहना है, तो खुद सामने आकर कहे। मैंने एक भी बार झूठ नहीं बोला। अगर झूठ बोलती, तो शायद आज उसे अरेस्टिंग स्टे नहीं मिलता। मेरे गांव जाकर पूछ लीजिए। मेरे परिवार से बात करिए कि मैं शादी-शुदा हूं या नहीं। सवाल : आप पर आरोप लग रहे हैं कि आपकी जिंदगी में कई लड़के आए?
छात्रा : मेरे माता-पिता बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हम दो बहनें हैं। मेरी छोटी बहन ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आईपीएस बनने के लिए तैयारी कर रही है। एसीपी मोहसिन को भी यह बात पता थी, वह उसकी मदद भी करता था। मेरी बहन और जीजा टीचर हैं। मैं पीएचक्यू जॉइन करने के पहले गांव में एक छोटे से स्कूल में पढ़ाती थी। मैं चाहती हूं, पुलिस मेरे गांव जाए और जाने कि वहां पर मेरा कितना सम्मान है। मैं ऐसी जगह से पढ़कर निकली हूं कि कोई सोच भी नहीं सकता। मैं जब हाईस्कूल में पढ़ती थी, तो 14 किमी दूर ट्यूशन देने जाती थी। 10वीं के एग्जाम लैंप में पढ़ाई करके दिए हैं। मैंने कोविड के टाइम में भी बच्चों का ट्यूशन पढ़ाया और मेरे बच्चों ने टॉप किया। गौरव दीक्षित क्लेम कर रहा है कि मेरी लाइफ में कई मर्द आए हैं। अगर मेरी जिंदगी में इतने मर्द थे, तो मोहसिन मेरी लाइफ में क्यों आया था। मोहसिन ने ही पत्नी को तलाक देने की बात कहकर मुझे झांसे में लिया। सवाल : इस मामले में आपके घर परिवार और दोस्तों के क्या रिएक्शन हैं?
छात्रा : मेरे सामने कोई कुछ नहीं बोल रहा। मैं जिस कंपनी में हूं, वहां डॉक्टर रिसर्चर हूं। 130 लोगों का ऑफिस स्टाफ है। कोई भी मेरे सामने आकर ये पूछ नहीं सकता। मैं तो चीजों को शॉर्टआउट करना चाहती थी, लेकिन उसने ही पुश किया। मेरे मम्मी-पापा को नहीं पता कि कितना बड़ा मामला है। मैंने दो दिन पहले पापा को फोन किया था। उन्हें कुछ बातें बताई हैं। एफआईआर दर्ज करने से पहले बहन को पूरी बात बताई थी। मेरे घर वाले पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। मम्मी-पापा मुझे जानते हैं। मैं अपने मम्मी-पापा को हर महीने पैसे भेजती हूं। उनके लिए गांव में घर बनवा रही हूं। मेरे मम्मी-पापा तो समझ भी नहीं सकते कि बेटी कितनी बड़ी मुसीबत में फंस गई है। अगर मैं मोहसिन से शादी का प्रस्ताव घर में रखती तो वो कभी विरोध नहीं करते। मुझ पर इतना विश्वास करते हैं। हो सकता है शादीशुदा होने के चलते कोई इश्यू होता, लेकिन मेरी बात कोई नहीं काटता। उन्हें पता है, मैं कोई डिसीजन ले रही हूं तो सोच-समझकर ही ले रही हूं। सवाल : ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि ACP ने रसूख दिखाकर फंसा लिया?
छात्रा : मुझे जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, वो एंटी भाजपा हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि मोहसिन को लव जिहाद में फंसाया जा रहा है। किसी को मेरा सैलरी स्टेटस नहीं पता। मैं कंप्यूटर साइंटिस्ट हूं, ये बात किसी को नहीं पता। लोगों को लग रहा होगा कि मैं मोहसिन के ऊपर डिपेंड थी। लेकिन, उन्हें नहीं मालूम है कि मेरा सैलरी पैकेज और स्कॉलरशिप बहुत हाई है। अतुल सुभाष और मेरा केस एक साथ आया, तो पब्लिक को लग रहा है कि मोहसिन को भी फंसाया जा रहा है। जो ट्रोलर ये कह रहे हैं कि शादी से पहले संबंध क्यों बनाए? इस पर मेरा जवाब है कि मैं शादी को लेकर मोहसिन के साथ संबंधों में आगे बढ़ रही थी। मुझे नहीं मालूम था कि मेरे साथ कितना बड़ा झूठ और फरेब गढ़ा जा रहा है। इसलिए मोहसिन के साथ संबंधों में आ गई। यह 19वीं सदी नहीं, मॉडर्न युग है। मेरा पिछले ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ, लेकिन उसने मुझे इस तरह से चीट नहीं किया। इसीलिए मैंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों लोग सहमति से अलग हो गए। यहां शादी या संबंध बनाने की बात नहीं, किसी को धोखे में रखकर संबंध बनाने और इस्तेमाल करने से हैं। सवाल : क्या आपको लगता है, मोहसिन ने अपनी पत्नी को भी धोखा दिया?
छात्रा : मोहसिन ने मेरे साथ ही नहीं, अपनी पत्नी के साथ भी धोखा किया है। शादी के 8 साल हो गए हैं, दो बच्चे भी हैं। इसके बाद भी उसकी हरकतें इतनी घटिया हैं। मेरे साथ गलत हुआ। मैं इंडिपेंडेंट हूं, मेरे साथ पुलिस, प्रोफेसर्स और परिवार समेत सभी लोग खड़े हैं। उनका (पत्नी) देखिए, वो मोहसिन पर डिपेंडेंट महिला है। खुद की उसकी कोई कमाई नहीं है। दो बच्चे भी हैं। वो बेचारी क्या कर सकती है, वो तो लड़ ही नहीं पा रही। सवाल : मोहसिन के खिलाफ आपके पास क्या सबूत हैं?
छात्रा : मेरे पास पर्याप्त सबूत हैं कि मोहसिन ने मेरे साथ इंटरकोर्स किया है। मैं शादीशुदा नहीं हूं, इसका भी सबूत है। बाकी ईश्वर जो चाहेंगे, वही होगा। मेरे पास वॉट्सऐप की चैटिंग है। इसमें वह बोल रहा है कि रूम पर आएगा। ओपनली मुझे लव सेक्स की बहुत लंबी चैट कर रहा है। मेरे पास मोहसिन के साथ स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो है। 5 हजार लोगों के सामने रोमांटिक सॉन्ग में नाच रहे हैं। मेरे पास सैकड़ों ऑडियो-वीडियो और तस्वीरें हैं। आईआईटी के तमाम सारे लोगों ने इस बात को लेकर अपने बयान में गवाही भी दी है। सवाल : क्या मोहसिन हर रोज IIT में मिलने आते थे?
छात्रा : मोहसिन रोजाना शाम को मुझसे मिलने के लिए आता था। शाम मेरे साथ बिताता था और रात अपनी पत्नी के साथ। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि एक पुरुष एक ही टाइम पर दो महिलाओं के साथ फिजिकली और मेंटली रिलेशनशिप रख कैसे सकता है। ऐसे लोग हमारा कैरेक्टर दिखाने आए हैं। मोहसिन हर शाम को मेरे पास आता था। हम लोग लगभग रोजाना साथ डिनर करते थे। हॉस्टल होने के चलते कभी नाइट स्टे नहीं किया। हॉस्टल में इनकी एंट्रियां मिली हैं। वो हमेशा सिविल ड्रेस में ही आते थे। सवाल : आपको क्या लगता है कि मोहसिन ने कौन से झूठ बोले?
छात्रा : उन्होंने मुझसे ही नहीं आईआईटी के पूरे स्टाफ से भी झूठ बोला कि आईपीएस हैं। मैंने कई बार ऑनलाइन सर्च किया था तो पीपीएस दिखाता था। लेकिन मुझे पीपीएस के बारे में पता नहीं है, क्योंकि मैं यूपी से नहीं हूं। एफआईआर दर्ज होने के बाद मुझे पता चला कि वह आईपीएस नहीं, पीपीएस अफसर है। आईआईटी में दाखिला लेने के बाद से ही वह मुझे इंप्रेस करने में लगे थे। मेरी और मोहसिन की उम्र में बहुत अंतर है। मुझे उनकी पोस्ट और पैसे से कोई लेना-देना नहीं था। मुझे लगता था कि ये बंदा तो यूपीएससी क्लियर किया है। उसके प्यार का बहुत सम्मान करती थी। उसने जितना भी कुछ बताया, सब झूठ और फरेब था। मोहसिन की एक भी बात सही नहीं निकली, सब झूठ बोला। उन्होंने कभी प्यार किया या नहीं। यह भी सवालों के घेरे में है। सिर्फ फिजिकल रिलेशन बनाने और मेरे फिगर पर बहुत फिदा थे। मुझसे कहते थे कि उनकी वाइफ बहुत मोटी है। तलाक के बाद मेरा मेंटल और फिजिकल हैरसमेंट कर रही है। मुझे लगा कि ये मैच्योर बंदा है। ये मेरे मन को समझेगा, मेरी बॉडी को नहीं। मैं अपनी लाइफ को ज्यादा सिक्योर महसूस कर रही थी। मोहसिन का सबसे बड़ा झूठ है कि वो अपनी पत्नी के साथ रोजाना सोते थे। मैं ये सपने में भी नहीं सोच सकती कि मेरा ब्वॉयफ्रेंड रोजाना रात में किसी दूसरी महिला के साथ सोता है। यही मेरे लिए सबसे बड़ा झूठ है। वह अपनी पत्नी के बारे में बताता था कि पत्नी जबरन संबंध बनाने को मजबूर करती है। पॉकेट से पैसे चुराती है। इनकी पत्नी इतनी सुंदर और अच्छी है। अपने पति की इतनी रिस्पेक्ट करती है। सिर्फ मेरे नजदीक आने के लिए उसने ऐसा बोला है। सवाल : क्या FIR के बाद कभी मोहसिन ने कॉल किया?
छात्रा : मोहसिन के साथ गुजरा मेरा वक्त, जिंदगी का सबसे अच्छा समय था। लेकिन, मुझे नहीं पता था कि भरोसे में लेकर मेरे साथ धोखा किया जा रहा। यहां तक कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी मोहसिन ने फोन किया, तो एक भी खराब शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। बोला, गलती हो गई है मुझसे। मुझे कुछ मीडिया वालों ने उकसाया था। इस वजह से आपको पागल बोल दिया था। प्लीज, मेरी मदद कीजिए। मैंने भी कहा, एफआईआर लॉज कराई है तो आपको भी मान लेना चाहिए कि आपने गलती की है। लेकिन, उन्होंने गलती नहीं मानी। सवाल : मोहसिन को क्या सजा होनी चाहिए?
छात्रा : मोहसिन खान बस दुनिया के सामने मान लें कि उन्होंने गलत किया है। मुझे किसी को जेल भेजना, किसी की लाइफ खराब करना और बच्चों से दूर करना पसंद नहीं। मेरा कभी ये इंटेंशन नहीं रहा। मोहसिन ने मेरे साथ शादी का झांसा देकर नाजायज संबंध बनाए। वो पत्नी को डिवोर्स देने की बात कह रहे थे। मैं तो उसकी मेंटल और फिजिकल हैरेसमेंट सोचकर उनकी मदद करने लगी। उन्होंने बताया कि पुरुषों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती। किसी डिवोर्सी व्यक्ति के साथ शादी करना गलत नहीं है, लेकिन मोहसिन ने मुझसे पाप कराया है। मुझे खुद को प्रूफ करना है कि मैंने ये पाप नहीं किया। उन्होंने धोखे में रहकर कराया है। मोहसिन पूरी आईआईटी में मेरा हाथ पकड़कर घूमते थे। अब मैं कहीं भी मुंह दिखाने के लायक नहीं बची हूं। सवाल : क्या लगता है कि आपकी लड़ाई कहां तक जाएगी?
छात्रा : मैं कोर्ट में सारे सबूत पेश करूंगी। पहले तो मुझे उसकी हर बात अच्छी लगती थी, लेकिन अब पता चला कि वह कितना घटिया व्यक्ति है। मुझे तो लगता है कि वह हवस का पुजारी है। मैं लड़ाई में पीछे नहीं हटूंगी। मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाकर लड़ाई लडूंगी। एसीपी मोहसिन खान के वकील ने मुझ पर बच्चे की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे आगे के उत्पीड़न से बचाएं।
—————- ये खबर भी पढ़ें : ACP पर दर्ज यौन उत्पीड़न की FIR रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई, पीड़ित IIT छात्रा बोली- सब मिले हैं कानपुर IIT की छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में ACP मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज FIR रद्द नहीं होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान यह फैसला दिया। हालांकि, कोर्ट ने ACP की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। पुलिस ने केस की पूरी डिटेल कोर्ट में पेश करेगी। पढ़िए पूरी खबर… कानपुर में IIT की पीएचडी रिसर्च स्कॉलर के यौन उत्पीड़न के केस में आरोपी एसीपी मोहसिन खान काे हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे दिया है। साथ ही जांच को भी रोकने का आदेश दिया है। इस पर IIT छात्रा ने कहा- हाईकोर्ट अरेस्टिंग स्टे कैसे दे सकता है। वो तमाम सारी चीजों को मैनिपुलेट करके मुझे शादीशुदा साबित करने की कोशिश कर रहा है। अगर हाईकोर्ट ने उसे अरेस्टिंग स्टे दे दिया है, तो वो कुछ भी कर सकता है।उसे 10 साल का क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन का एक्पीरियंस है। इतने साक्ष्य होने के बाद भी ऐसा हुआ। मेरा क्या होगा…? हाईकोर्ट के फैसले के बाद दैनिक भास्कर की टीम ने पीएचडी रिसर्च स्कॉलर से बात की। उन्होंने बताया कि एसीपी मोहसिन खान के इमोशनल ब्लैकमेल करके कैसे फंसाया? किस तरह से पत्नी को तलाक देने का झांसा दिया? छात्रा ने कहा- मेरे पास मोहसिन का पूरा कच्चा चिट्ठा है। खाकी के दामन पर दाग लगा है, पूरा सिस्टम उसका सपोर्ट कर रहा है। इसलिए मेरी लड़ाई टफ है। पढ़िए खास बातचीत… सवाल : आप पर शादीशुदा होने और ACP के बच्चे का मर्डर प्लान करने का आरोप लग रहा?
छात्रा : मोहसिन का क्रिमिनल वकील ठीक काम कर रहा है। मेरे ऊपर शादीशुदा होने का झूठा आरोप लगाना ठीक था। लेकिन, मोहसिन के नवजात बच्चे के मर्डर की कोशिश करने का आरोप नहीं लगाना था। उसको भी पता है, मेरे साथ गलत हुआ। मोहसिन का वकील गौरव दीक्षित झूठे आरोप लगा रहा है। मैं उसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी। एफआईआर दर्ज कराने के बाद से गौरव मुझे लगातार ऑनलाइन सर्च कर रहा है। अगर मोहसिन को कुछ कहना है, तो खुद सामने आकर कहे। मैंने एक भी बार झूठ नहीं बोला। अगर झूठ बोलती, तो शायद आज उसे अरेस्टिंग स्टे नहीं मिलता। मेरे गांव जाकर पूछ लीजिए। मेरे परिवार से बात करिए कि मैं शादी-शुदा हूं या नहीं। सवाल : आप पर आरोप लग रहे हैं कि आपकी जिंदगी में कई लड़के आए?
छात्रा : मेरे माता-पिता बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हम दो बहनें हैं। मेरी छोटी बहन ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आईपीएस बनने के लिए तैयारी कर रही है। एसीपी मोहसिन को भी यह बात पता थी, वह उसकी मदद भी करता था। मेरी बहन और जीजा टीचर हैं। मैं पीएचक्यू जॉइन करने के पहले गांव में एक छोटे से स्कूल में पढ़ाती थी। मैं चाहती हूं, पुलिस मेरे गांव जाए और जाने कि वहां पर मेरा कितना सम्मान है। मैं ऐसी जगह से पढ़कर निकली हूं कि कोई सोच भी नहीं सकता। मैं जब हाईस्कूल में पढ़ती थी, तो 14 किमी दूर ट्यूशन देने जाती थी। 10वीं के एग्जाम लैंप में पढ़ाई करके दिए हैं। मैंने कोविड के टाइम में भी बच्चों का ट्यूशन पढ़ाया और मेरे बच्चों ने टॉप किया। गौरव दीक्षित क्लेम कर रहा है कि मेरी लाइफ में कई मर्द आए हैं। अगर मेरी जिंदगी में इतने मर्द थे, तो मोहसिन मेरी लाइफ में क्यों आया था। मोहसिन ने ही पत्नी को तलाक देने की बात कहकर मुझे झांसे में लिया। सवाल : इस मामले में आपके घर परिवार और दोस्तों के क्या रिएक्शन हैं?
छात्रा : मेरे सामने कोई कुछ नहीं बोल रहा। मैं जिस कंपनी में हूं, वहां डॉक्टर रिसर्चर हूं। 130 लोगों का ऑफिस स्टाफ है। कोई भी मेरे सामने आकर ये पूछ नहीं सकता। मैं तो चीजों को शॉर्टआउट करना चाहती थी, लेकिन उसने ही पुश किया। मेरे मम्मी-पापा को नहीं पता कि कितना बड़ा मामला है। मैंने दो दिन पहले पापा को फोन किया था। उन्हें कुछ बातें बताई हैं। एफआईआर दर्ज करने से पहले बहन को पूरी बात बताई थी। मेरे घर वाले पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। मम्मी-पापा मुझे जानते हैं। मैं अपने मम्मी-पापा को हर महीने पैसे भेजती हूं। उनके लिए गांव में घर बनवा रही हूं। मेरे मम्मी-पापा तो समझ भी नहीं सकते कि बेटी कितनी बड़ी मुसीबत में फंस गई है। अगर मैं मोहसिन से शादी का प्रस्ताव घर में रखती तो वो कभी विरोध नहीं करते। मुझ पर इतना विश्वास करते हैं। हो सकता है शादीशुदा होने के चलते कोई इश्यू होता, लेकिन मेरी बात कोई नहीं काटता। उन्हें पता है, मैं कोई डिसीजन ले रही हूं तो सोच-समझकर ही ले रही हूं। सवाल : ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि ACP ने रसूख दिखाकर फंसा लिया?
छात्रा : मुझे जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, वो एंटी भाजपा हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि मोहसिन को लव जिहाद में फंसाया जा रहा है। किसी को मेरा सैलरी स्टेटस नहीं पता। मैं कंप्यूटर साइंटिस्ट हूं, ये बात किसी को नहीं पता। लोगों को लग रहा होगा कि मैं मोहसिन के ऊपर डिपेंड थी। लेकिन, उन्हें नहीं मालूम है कि मेरा सैलरी पैकेज और स्कॉलरशिप बहुत हाई है। अतुल सुभाष और मेरा केस एक साथ आया, तो पब्लिक को लग रहा है कि मोहसिन को भी फंसाया जा रहा है। जो ट्रोलर ये कह रहे हैं कि शादी से पहले संबंध क्यों बनाए? इस पर मेरा जवाब है कि मैं शादी को लेकर मोहसिन के साथ संबंधों में आगे बढ़ रही थी। मुझे नहीं मालूम था कि मेरे साथ कितना बड़ा झूठ और फरेब गढ़ा जा रहा है। इसलिए मोहसिन के साथ संबंधों में आ गई। यह 19वीं सदी नहीं, मॉडर्न युग है। मेरा पिछले ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ, लेकिन उसने मुझे इस तरह से चीट नहीं किया। इसीलिए मैंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों लोग सहमति से अलग हो गए। यहां शादी या संबंध बनाने की बात नहीं, किसी को धोखे में रखकर संबंध बनाने और इस्तेमाल करने से हैं। सवाल : क्या आपको लगता है, मोहसिन ने अपनी पत्नी को भी धोखा दिया?
छात्रा : मोहसिन ने मेरे साथ ही नहीं, अपनी पत्नी के साथ भी धोखा किया है। शादी के 8 साल हो गए हैं, दो बच्चे भी हैं। इसके बाद भी उसकी हरकतें इतनी घटिया हैं। मेरे साथ गलत हुआ। मैं इंडिपेंडेंट हूं, मेरे साथ पुलिस, प्रोफेसर्स और परिवार समेत सभी लोग खड़े हैं। उनका (पत्नी) देखिए, वो मोहसिन पर डिपेंडेंट महिला है। खुद की उसकी कोई कमाई नहीं है। दो बच्चे भी हैं। वो बेचारी क्या कर सकती है, वो तो लड़ ही नहीं पा रही। सवाल : मोहसिन के खिलाफ आपके पास क्या सबूत हैं?
छात्रा : मेरे पास पर्याप्त सबूत हैं कि मोहसिन ने मेरे साथ इंटरकोर्स किया है। मैं शादीशुदा नहीं हूं, इसका भी सबूत है। बाकी ईश्वर जो चाहेंगे, वही होगा। मेरे पास वॉट्सऐप की चैटिंग है। इसमें वह बोल रहा है कि रूम पर आएगा। ओपनली मुझे लव सेक्स की बहुत लंबी चैट कर रहा है। मेरे पास मोहसिन के साथ स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो है। 5 हजार लोगों के सामने रोमांटिक सॉन्ग में नाच रहे हैं। मेरे पास सैकड़ों ऑडियो-वीडियो और तस्वीरें हैं। आईआईटी के तमाम सारे लोगों ने इस बात को लेकर अपने बयान में गवाही भी दी है। सवाल : क्या मोहसिन हर रोज IIT में मिलने आते थे?
छात्रा : मोहसिन रोजाना शाम को मुझसे मिलने के लिए आता था। शाम मेरे साथ बिताता था और रात अपनी पत्नी के साथ। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि एक पुरुष एक ही टाइम पर दो महिलाओं के साथ फिजिकली और मेंटली रिलेशनशिप रख कैसे सकता है। ऐसे लोग हमारा कैरेक्टर दिखाने आए हैं। मोहसिन हर शाम को मेरे पास आता था। हम लोग लगभग रोजाना साथ डिनर करते थे। हॉस्टल होने के चलते कभी नाइट स्टे नहीं किया। हॉस्टल में इनकी एंट्रियां मिली हैं। वो हमेशा सिविल ड्रेस में ही आते थे। सवाल : आपको क्या लगता है कि मोहसिन ने कौन से झूठ बोले?
छात्रा : उन्होंने मुझसे ही नहीं आईआईटी के पूरे स्टाफ से भी झूठ बोला कि आईपीएस हैं। मैंने कई बार ऑनलाइन सर्च किया था तो पीपीएस दिखाता था। लेकिन मुझे पीपीएस के बारे में पता नहीं है, क्योंकि मैं यूपी से नहीं हूं। एफआईआर दर्ज होने के बाद मुझे पता चला कि वह आईपीएस नहीं, पीपीएस अफसर है। आईआईटी में दाखिला लेने के बाद से ही वह मुझे इंप्रेस करने में लगे थे। मेरी और मोहसिन की उम्र में बहुत अंतर है। मुझे उनकी पोस्ट और पैसे से कोई लेना-देना नहीं था। मुझे लगता था कि ये बंदा तो यूपीएससी क्लियर किया है। उसके प्यार का बहुत सम्मान करती थी। उसने जितना भी कुछ बताया, सब झूठ और फरेब था। मोहसिन की एक भी बात सही नहीं निकली, सब झूठ बोला। उन्होंने कभी प्यार किया या नहीं। यह भी सवालों के घेरे में है। सिर्फ फिजिकल रिलेशन बनाने और मेरे फिगर पर बहुत फिदा थे। मुझसे कहते थे कि उनकी वाइफ बहुत मोटी है। तलाक के बाद मेरा मेंटल और फिजिकल हैरसमेंट कर रही है। मुझे लगा कि ये मैच्योर बंदा है। ये मेरे मन को समझेगा, मेरी बॉडी को नहीं। मैं अपनी लाइफ को ज्यादा सिक्योर महसूस कर रही थी। मोहसिन का सबसे बड़ा झूठ है कि वो अपनी पत्नी के साथ रोजाना सोते थे। मैं ये सपने में भी नहीं सोच सकती कि मेरा ब्वॉयफ्रेंड रोजाना रात में किसी दूसरी महिला के साथ सोता है। यही मेरे लिए सबसे बड़ा झूठ है। वह अपनी पत्नी के बारे में बताता था कि पत्नी जबरन संबंध बनाने को मजबूर करती है। पॉकेट से पैसे चुराती है। इनकी पत्नी इतनी सुंदर और अच्छी है। अपने पति की इतनी रिस्पेक्ट करती है। सिर्फ मेरे नजदीक आने के लिए उसने ऐसा बोला है। सवाल : क्या FIR के बाद कभी मोहसिन ने कॉल किया?
छात्रा : मोहसिन के साथ गुजरा मेरा वक्त, जिंदगी का सबसे अच्छा समय था। लेकिन, मुझे नहीं पता था कि भरोसे में लेकर मेरे साथ धोखा किया जा रहा। यहां तक कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी मोहसिन ने फोन किया, तो एक भी खराब शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। बोला, गलती हो गई है मुझसे। मुझे कुछ मीडिया वालों ने उकसाया था। इस वजह से आपको पागल बोल दिया था। प्लीज, मेरी मदद कीजिए। मैंने भी कहा, एफआईआर लॉज कराई है तो आपको भी मान लेना चाहिए कि आपने गलती की है। लेकिन, उन्होंने गलती नहीं मानी। सवाल : मोहसिन को क्या सजा होनी चाहिए?
छात्रा : मोहसिन खान बस दुनिया के सामने मान लें कि उन्होंने गलत किया है। मुझे किसी को जेल भेजना, किसी की लाइफ खराब करना और बच्चों से दूर करना पसंद नहीं। मेरा कभी ये इंटेंशन नहीं रहा। मोहसिन ने मेरे साथ शादी का झांसा देकर नाजायज संबंध बनाए। वो पत्नी को डिवोर्स देने की बात कह रहे थे। मैं तो उसकी मेंटल और फिजिकल हैरेसमेंट सोचकर उनकी मदद करने लगी। उन्होंने बताया कि पुरुषों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती। किसी डिवोर्सी व्यक्ति के साथ शादी करना गलत नहीं है, लेकिन मोहसिन ने मुझसे पाप कराया है। मुझे खुद को प्रूफ करना है कि मैंने ये पाप नहीं किया। उन्होंने धोखे में रहकर कराया है। मोहसिन पूरी आईआईटी में मेरा हाथ पकड़कर घूमते थे। अब मैं कहीं भी मुंह दिखाने के लायक नहीं बची हूं। सवाल : क्या लगता है कि आपकी लड़ाई कहां तक जाएगी?
छात्रा : मैं कोर्ट में सारे सबूत पेश करूंगी। पहले तो मुझे उसकी हर बात अच्छी लगती थी, लेकिन अब पता चला कि वह कितना घटिया व्यक्ति है। मुझे तो लगता है कि वह हवस का पुजारी है। मैं लड़ाई में पीछे नहीं हटूंगी। मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाकर लड़ाई लडूंगी। एसीपी मोहसिन खान के वकील ने मुझ पर बच्चे की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे आगे के उत्पीड़न से बचाएं।
—————- ये खबर भी पढ़ें : ACP पर दर्ज यौन उत्पीड़न की FIR रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई, पीड़ित IIT छात्रा बोली- सब मिले हैं कानपुर IIT की छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में ACP मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज FIR रद्द नहीं होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान यह फैसला दिया। हालांकि, कोर्ट ने ACP की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। पुलिस ने केस की पूरी डिटेल कोर्ट में पेश करेगी। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर