AKTU में सेमेस्टर परीक्षा का पहला दिन:39617 ने दिया एग्जाम, 134 केंद्रों पर CCTV की निगरानी में हुई परीक्षा

AKTU में सेमेस्टर परीक्षा का पहला दिन:39617 ने दिया एग्जाम, 134 केंद्रों पर CCTV की निगरानी में हुई परीक्षा

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के सत्र 2024-25 की सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन 134 केंद्रों पर एग्जाम हुए। इस दौरान पहली पाली में 228 के सापेक्ष 227 अभ्यर्थी मौजूद रहे। जबकि दूसरी पाली में 39872 में से 39390 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। CCTV की निगरानी में हुई परीक्षा कुलपति प्रो.जेपी पांडेय ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर 2 ऑब्जर्वर तैनात किए गए है। CCTV सर्विलांस की निगरानी में परीक्षा हुई। 134 केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा में कही कोई गड़बड़ी की खबर नही है। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के सत्र 2024-25 की सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन 134 केंद्रों पर एग्जाम हुए। इस दौरान पहली पाली में 228 के सापेक्ष 227 अभ्यर्थी मौजूद रहे। जबकि दूसरी पाली में 39872 में से 39390 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। CCTV की निगरानी में हुई परीक्षा कुलपति प्रो.जेपी पांडेय ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर 2 ऑब्जर्वर तैनात किए गए है। CCTV सर्विलांस की निगरानी में परीक्षा हुई। 134 केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा में कही कोई गड़बड़ी की खबर नही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर