हिमाचल BJP के पूर्व मंत्री धवाला भड़कें:बोले-भेड़ की खाल में भेड़िएं, इन्होंने जो किया, उसका पाई-पाई का हिसाब देंगे, पार्टी को नहीं मांगेंगे वोट हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश चंद धवाला एक बार फिर भड़क उठे हैं। रमेश धवाला ने BJP के किसी भी नेता का नाम लिए बगैर कहा, भेड़ की खाल में जो भेड़िए हैं, उन्होंने जो धवाला के साथ किया है, उसका पाई-पाई का हिसाब देंगे। दरअसल, पिछले कल देहरा विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी होशियार सिंह ने रमेश चंद धवाला से मुलाकात की थी और उन्हें मनाने की खबर आई थी। मगर आज धवाला ने मीडिया से बातचीत में न केवल होशियार सिंह बल्कि बीपेजी के बड़े नेताओं पर भी तीखे शब्दबाण छोड़े। बिंदल ने कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी से बाहर किए: धवाला रमेश धवाला ने कहा, जब होशियार सिंह को प्रत्याशी दिया गया तो उन्हें पार्टी हाईकमान ने पूछा तक नहीं। उन्हें पूछे बगैर प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर किया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देहरा आएं, मगर उनसे मिले तक नहीं। होशियार के लिए वोट नहीं मांगूंगा: धवाला धवाला ने कहा, होशियार सिंह भी अब जाकर उनसे मिलने आए, जब चुनाव के तीन दिन रह गए। धवाला ने स्पष्ट किया, अब वह किसी के प्रचार में नहीं जाएंगे। जहां तक वोटों का सवाल है। उनके घर के वोट बीजेपी को ही जाएंगे। मगर वह किसी को भी वोट डालने को नहीं बोलेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा, अब किसी भी लेवल पर समझौता नहीं होगा। अब वह पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। पार्टी चाहे तो उन्हें निष्कासित कर सकती है। जाहिर है कि देहरा सीट पर बीजेपी को बगावत का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर धवाला ने कहा, यदि कांग्रेस जॉइन करनी होती तो उस वक्त करते जब कांग्रेसी करोड़ों रुपए की अटैची लेकर आए थे। मगर वह नहीं बिके। धवाला मानने को तैयार नहीं देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर और बीजेपी के होशियार सिंह में सीधा मुकाबला है। होशियार सिंह द्वारा राज्यसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देने की वजह से यहां उपचुनाव की नौबत आई है। इस सीट पर कमलेश ठाकुर के चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया है और बीजेपी यहां से 2022 में प्रत्याशी रहे रमेश चंद धवाला को मनाने का प्रयास कर रही है। मगर धवाला मानने को तैयार नहीं है।