<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया आई है. हरभजन सिंह ने कहा कि खुशी है कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. इससे निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान आएगी और हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अभियान को पंख लगेंगे. वे लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करते रहेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया आई है. हरभजन सिंह ने कहा कि खुशी है कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. इससे निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान आएगी और हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अभियान को पंख लगेंगे. वे लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करते रहेंगे.</p> पंजाब CM अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आतिशी की प्रतिक्रिया, ‘सत्य परेशान हो सकता है…’
Related Posts
यूपी में पानीपत और हिसार के कांवड़ियों में टकराव:झांकी वाली कांवड़ पर वाहन की टक्कर से विवाद; होमगार्ड के साथ भी धक्का-मुक्की
यूपी में पानीपत और हिसार के कांवड़ियों में टकराव:झांकी वाली कांवड़ पर वाहन की टक्कर से विवाद; होमगार्ड के साथ भी धक्का-मुक्की उत्तर प्रदेश के शामली शहर में शिव चौक पर हरियाणा के पानीपत और हिसार के कांवड़ियों के बीच टकराव हो गया। यहां रेहड़ी पर झांकी वाली कांवड़ में कांवड़ियों के वाहन की टक्कर लगने से दो पक्षों में विवाद गहरा गया। मौके पर पुलिस की भी मौजूदगी थी। बीच-बचाव में आए होमगार्ड के जवान के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस दलबल पहुंचा। किसी तरह दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया गया। इतना ही नहीं, पुलिस दोनों पक्षों के साथ-साथ चली और यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर छोड़ कर वापस लौटी। पिकअप चालक की पानीपत के कांवड़ियों ने की थी पिटाई मामला बुधवार का है। जहां शहर के शिव चौक पर हिसार जिले के कांवड़िए पिकअप वाहन से जा रहे थे। उनके आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पानीपत के कांवड़िए चल रहे थे। कांवड़िए रेहड़े में झांकी वाली कांवड़ लेकर जा रहे थे। शहर के शिव चौक के पास पिकअप का पहिया कांवड़ की झांकी वाले रेहड़े से टकरा गया। इस पर पानीपत के कांवड़ियों ने पिकअप चालक की पिटाई कर दी। यह देख हिसार के युवक भड़क गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। बाद में पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन युवकों ने हंगामा कर दिया। एक होमगार्ड के साथ धक्का-मुक्की की गई। मामले की सूचना पर शामली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस की निगरानी में दोनों पक्षों को यूपी की सीमा से बाहर ले जाया गया। एएसपी संतोष कुमार का कहना है कि मारपीट के बाद कांवड़ियों को समझाकर भेज दिया गया है। किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
गोरखपुर से मुंबई जाना हुआ आसान, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल
गोरखपुर से मुंबई जाना हुआ आसान, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन गोरखपुर से 12 से 26जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार और बांद्रा टर्मिनल से 13 से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को तीन फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल गाड़ी 12 से 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे,गोंडा से 12.00 बजे, बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 16.10 बजे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल के लिए चलेगी ट्रेन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टुंडला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.25 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, भवानी मंडी से 02.20 बजे, शामगढ़ से 02.45 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, वड़ोदरा से 10.30 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वलसाड से<span class=”Apple-converted-space”> </span>13.22 बजे, वापी से 13.42 बजे, पालघर से 16.12 बजे तथा बोरीवली से 17.15 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनल 18.00 बजे पहुंचेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वापसी यात्रा के लिए जानें समय </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर गाड़ी 13 से 27 जुलाई,2024 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 21.50 बजे, पालघर से 22.35 बजे, वापी से 23.36 बजे, वलसाड़ से 23.56 बजे, दूसरे दिन सूरत से 01.41 बजे, वड़ोदरा से 03.12 बजे, रतलाम से<span class=”Apple-converted-space”> </span>06.50 बजे, शामगढ़ से 08.50 बजे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भवानी मंडी से 09.15 बजे, कोटा से 10.45 बजे, गंगापुर सिटी से<span class=”Apple-converted-space”> </span>12.55 बजे, बयाना से 14.15 बजे, आगरा फोर्ट से 17.15 बजे, टुंडला से 19.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.50 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.55 बजे, बादशाहनगर से 01.20 बजे, गोंडा से 03.30 बजे, बस्ती से04.45 बजे तथा खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एलएसएलआरडी का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन ट्रेनों का बदलेगा समय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेलवे प्रशासन की तरफ से गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर स्थित मुंडेरवा यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिए जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span>पुनर्निर्धारण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”Apple-converted-space”> </span>- आनन्द विहार टर्मिनस से 06 जुलाई,2024 को चलने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 02 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>- अमृतसर से 08 जुलाई,2024 को चलने वाली 15078 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गोमतीनगर से 01 घण्टा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नियंत्रण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>- 07 एवं 08 जुलाई,2024 को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>- 07 जुलाई,2024 को 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>ये भी पढ़ें: <a title=”हाथरस के हादसे पर राजनीति लेकिन बाबा का नाम नहीं ले रहे नेता, क्या हैं इसके सियासी मायने?” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-satsang-stampede-why-political-parties-not-taking-bhole-baba-name-2730579″ target=”_self”>हाथरस के हादसे पर राजनीति लेकिन बाबा का नाम नहीं ले रहे नेता, क्या हैं इसके सियासी मायने?</a></span></strong></p>
कुरुक्षेत्र में आज सुबह 8 बजे से मतगणना:कुल 31 उम्मीदवार; नवीन जिंदल-सुशील गुप्ता में फाइट, अभय चौटाला भी मैदान में
कुरुक्षेत्र में आज सुबह 8 बजे से मतगणना:कुल 31 उम्मीदवार; नवीन जिंदल-सुशील गुप्ता में फाइट, अभय चौटाला भी मैदान में हरियाणा का कुरुक्षेत्र लोकसभा हलका 3 जिलों में फैला हुआ है। 25 मई को मतदान के बाद आज (4 जून) को यहां वोटों की गिनती का दिन है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हाे जाएगी। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल और आप प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता के बीच मुकाबला है। इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने चुनाव को रोचक बना दिया है। यहां 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इंडिया गठबंधन में ये सीट आप के खाते में है। वहीं भाजपा के प्रत्याशी नवीन जिंदल कांग्रेस की टिकट पर सांसद रह चुके हैं। कांग्रेस का समर्थन सुशील गुप्ता के साथ है।