लुधियाना|घंटाघर नजदीक नशेड़ी युवकों ने पुल के नीचे बैठे बच्चों को वहां से जाने के लिए कहा तो बच्चों ने जब जाने से मना किया तो नशेड़ी युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे एक बच्चे का सिर फट गया। इसकी वीडियो सामने आई। इसमें देख सकते हैं कि शराब के नशे में कुछ युवक बच्चों को बुरी तरह से पीट रहा है। वीडियो में पुलिस मुलाजिम भी दिखे रहा है। पहले तो पुलिस मुलाजिम लड़ाई को छुड़वाने के लिए नहीं आया, लेकिन जब नशेड़ी युवकों ने बच्चे को ईंट मारकर जख्मी किया तो पुलिस मुलाजिम आया। फिर सभी को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर युवक बच्चों को पीटते रहे। फिर जब पुलिस ने उन पर डंडे से मारने की कोशिश की तो हमलावर युवक भाग गए। लुधियाना|घंटाघर नजदीक नशेड़ी युवकों ने पुल के नीचे बैठे बच्चों को वहां से जाने के लिए कहा तो बच्चों ने जब जाने से मना किया तो नशेड़ी युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे एक बच्चे का सिर फट गया। इसकी वीडियो सामने आई। इसमें देख सकते हैं कि शराब के नशे में कुछ युवक बच्चों को बुरी तरह से पीट रहा है। वीडियो में पुलिस मुलाजिम भी दिखे रहा है। पहले तो पुलिस मुलाजिम लड़ाई को छुड़वाने के लिए नहीं आया, लेकिन जब नशेड़ी युवकों ने बच्चे को ईंट मारकर जख्मी किया तो पुलिस मुलाजिम आया। फिर सभी को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर युवक बच्चों को पीटते रहे। फिर जब पुलिस ने उन पर डंडे से मारने की कोशिश की तो हमलावर युवक भाग गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पाकिस्तान में बैठा KZF चीफ नीटा, जिसके गुर्गों का एनकाउंटर:16 साल गायब रहा, मौत की अफवाह उड़ी; टॉप 20 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल
पाकिस्तान में बैठा KZF चीफ नीटा, जिसके गुर्गों का एनकाउंटर:16 साल गायब रहा, मौत की अफवाह उड़ी; टॉप 20 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 2 दिन पहले जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर हुआ, उनका चीफ पाकिस्तान में बैठा रणजीत नीटा है। नीटा खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के नाम से आतंकी संगठन चला रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम करने वाला नीटा जम्मू का रहने वाला है। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के साथ मिलकर धमाके भी करा चुका है। वह भारत की टॉप-20 मोस्ट वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में है। उसकी उम्र अब 85 साल की हो चुकी है। उसने पंजाब में पहले शिवसेना नेताओं पर पेट्रोल बम फिंकवाए और अब पुलिस थानों-चौकियों पर हमले करवाने लगा। कोरोना काल में उसकी मौत की अफवाह भी उड़ी, लेकिन अब वह फिर पंजाब में आतंकी हमले करवाने लगा है। कौन है आतंकी रणजीत नीटा, पूरी कहानी पढ़ें… छोटे क्राइम कर ISI तक पहुंचा
रणजीत नीटा मूल रूप से जम्मू का रहने वाला है। नीटा सांबा और आरएस पुरा में छोटे-छोटे अपराध करता था। इसी दौरान उसका संपर्क पाकिस्तान के तस्करों के साथ हुआ। पाकिस्तानी तस्करों ने ही नीटा की ISI के साथ मेलजोल करवाने में भूमिका निभाई। पाकिस्तान जाकर बम ब्लास्ट, हैंड ग्रेनेड की ट्रेनिंग ली
ISI से मिलने के बाद नीटा जम्मू-कश्मीर की सीमा से कई बार पाकिस्तान गया। पाकिस्तान में ISI ने नीटा को बम ब्लास्ट करने और भीड़ वाले इलाकों में हैंड ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग दी। जम्मू-कश्मीर घाटी में एक्टिव रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के साथ नीटा ने जम्मू में कई ब्लास्ट करवाए। ऑपरेशन ब्लैक थंडर के बाद ISI के हत्थे चढ़ा
1986 में गोल्डन टेंपल में हुए ऑपरेशन ब्लैक थंडर के बाद नीटा पूरी तरह से ISI के इशारे पर काम करने लगा। उसने पंजाब में गुर्गों के जरिए कत्ल कराने शुरू कर दिए। ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार और एक्सप्लोसिव भिजवाने लगा। यहां तक कि वह खुलकर पाक खुफिया एजेंसी ISI के अलावा पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठनों और खालिस्तानियों के संबंधों को बढ़ावा देने लगा। यूरोपियन यूनियन ने बैन लगाया तो पाकिस्तान चला गया
2005 में यूरोपियन यूनियन ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स को आतंकी संगठन घोषित कर दिया। इससे रणजीत नीटा बौखला गया। वह दूसरे देशों से अपनी आपराधिक वारदातों को अंजाम नहीं दे सकता था। इसलिए, उसने ISI की मदद से पाकिस्तान में शरण ले ली। तब से वह पाकिस्तान में ही छिपा बैठा है। भारत की पाकिस्तान को सौंपी मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल
भारत सरकार ने साल 2008 में पाकिस्तान को टॉप-20 मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट भेजी थी। इसमें भी रणजीत नीटा का नाम शामिल था। इसमें नीटा पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिलाने के केसों का हवाला दिया गया। 2019 में पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने नीटा पर जेल में बैठे अपराधियों की मदद से पाकिस्तान से हथियार और नकली करेंसी मंगवाने का पर्चा दर्ज करवाया था। 16 साल बीमार रहा, शिवसेना नेताओं पर हमले करवा चर्चा में आया
पंजाब की खुफिया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, रणजीत नीटा कुछ वर्षों में एकदम से गायब हो गया। जब इसकी खुफिया तौर पर पड़ताल की गई तो पता चला कि वह पाकिस्तान में बीमार पड़ा हुआ है। करीब 16 साल तक वह खामोश बैठा रहा। इसी दौरान कोरोना काल में साल 2020 के दौरान उसकी मौत की अफवाह उड़ी। हालांकि, 16 अक्टूबर 2024 को उसने लुधियाना में शिवसेना नेताओं पर हमले कराए तो उसके फिर से एक्टिव होने का पता चला। उम्र बढ़ी, बीमार हुआ तो विदेशी कनेक्शन बनाए
पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रणजीत नीटा की उम्र 85 साल हो चुकी है और वह बीमार भी रहता है। इस वजह से उसने दूसरे देशों में कनेक्शन बना लिए। अब यूके, यूएसए, ग्रीस और यूरोपीय देशों में बैठे कट्टरपंथी आतंकी गतिविधियां चलाने में उसका साथ दे रहे हैं। पंजाब के थाने पर हुए ग्रेनेड अटैक में भी ग्रीस में रहने वाले जसविंदर सिंह मन्नू और यूके आर्मी में काम कर रहे जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह बागी की भूमिका रही थी। गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला कराया, गुर्गे मारे गए
23 दिसंबर को UP पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में जॉइंट ऑपरेशन चलाए, जिसमें नीटा के 3 गुर्गे वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जश्नप्रीत सिंह ढेर किए। इन तीनों ने 4 दिन पहले ही पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया था। जांच में पता चला कि ये तीनों खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के मेंबर थे। इन्होंने नीटा के कहने पर ही यह हमला किया था। पुलिस को उनसे AK-47, ग्लॉक पिस्टल जैसे आधुनिक हथियार मिले थे। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… UP में मारे गए पंजाब के खालिस्तानी आतंकियों की कहानी:ज्यादा पैसों के लालच में टेररिस्ट बने, एक की 3 महीने पहले हुई थी शादी पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आज पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर किया। आतंकी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे। तीनों आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के एक्टिव मेंबर थे। इन्होंने पंजाब के गुरदासपुर में थानों पर अटैक किए। पूरी खबर पढ़ें…
पंजाब में विधानसभा उपचुनाव की डेट बदली:एक हफ्ते आगे बढ़ी वोटिंग, 3 दिन बाद ही रिजल्ट; AAP-कांग्रेस और BJP में मुकाबला
पंजाब में विधानसभा उपचुनाव की डेट बदली:एक हफ्ते आगे बढ़ी वोटिंग, 3 दिन बाद ही रिजल्ट; AAP-कांग्रेस और BJP में मुकाबला पंजाब की 4 विधानासभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की डेट बदल गई है। सोमवार (4 नवंबर) को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए रीशेड्यूल जारी किया। अब वोटिंग 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएगा। तारीखों में बदलाव इन राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों की मांग पर की गई है। इन दलों में भाजपा, कांग्रेस, RLD, बसपा शामिल हैं। पंजाब की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। चारों सीटों के विधायक इसी साल सांसद चुने गए थे। जिसके बाद चारों सीट खाली हो गईं। कांग्रेस नेता बाजवा ने लिखा था चुनाव आयोग को पत्र पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर प्रताप सिंह बाजवा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर तारीख बदलने की मांग की थी। उनकी तरफ से पत्र में दलील दी गई कि 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। प्रकाश पर्व 3 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत 13 नवंबर को अखंड पाठ साहिब से होती है। उसी दिन मतदान होना है। ऐसे में आयोग को विचार करना चाहिए। प्रकाश पर्व में सिख समुदाय के साथ-साथ हिंदुओं और अन्य धार्मिक समूह का भी आध्यात्मिक जुड़ाव है। ऐसे में संभावना है कि मतदान पर असर पड़ सकता है। इस समय में अधिकतर गुरुद्वारों और अपने घरों में धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे, जिससे चुनाव के दिन लोकतांत्रिक अभ्यास में पूरी तरह से शामिल होने की उनकी क्षमता कम हो जाएगी। उन्होंने तर्क दिया है हरियाणा चुनाव के समय भी तारीख में बदलाव किया था, क्योंकि उस समय बिश्नोई समाज का कोई त्योहार आ गया था। चुनाव आयोग को लिखा गया पत्र… किस सीट पर कौन उम्मीदवार बरनाला सीट : इस सीट पर पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के गुरमीत सिंह मीत हेयर विधायक थे। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में वह संगरूर से सांसद चुने गए। अब इस सीट पर AAP ने हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने केवल सिंह ढिल्लों और कांग्रेस ने कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को उम्मीदवार घोषित किया है। गिद्दड़बाहा सीट : इस सीट पर कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग विधायक थे। वह लुधियाना से सांसद चुने गए हैं। अब यहां से कांग्रेस ने उनकी पत्नी अमृता वड़िंग को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने मनप्रीत सिंह बादल और आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों उम्मीदवार हैं। डेरा बाबा नानक सीट : इस सीट से कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायक थे। वह अब गुरदासपुर से सांसद हैं। यहां से कांग्रेस ने उनकी पत्नी जतिंदर कौर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि AAP ने गुरदीप सिंह रंधावा और भाजपा ने रविकरण सिंह काहलों को टिकट दिया है। चब्बेवाल सीट : इस सीट पर कांग्रेस के डॉ. राज कुमार चब्बेवाल विधायक बने थे। लोकसभा चुनाव से पहले वह AAP में शामिल हो गए। उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया और AAP के टिकट पर होशियारपुर से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने। अब इस सीट पर AAP ने राजकुमार चब्बेवाल के बेटे डॉ. इंशाक चब्बेवाल को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने रंजीत कुमार और भाजपा ने सोहन सिंह ठंडल को मैदान में उतारा है। 4 हलकों में 6.96 लाख लोग करेंगे मतदान पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने बताया कि 10 अक्टूबर तक चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,96,316 है। इनमें कुल 831 मतदान केंद्र बनाए जांएगे। डेरा बाबा नानक में 1,93,268 मतदाता हैं। यहां 241 मतदान केंद्र है। चब्बेवाल (SC) में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है। यहां 205 मतदान केंद्र होंगे। गिद्दड़बाहा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,66,489 है। यहां 173 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
खन्ना में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट:बैंक से कैश लेकर आ रहा था चावल व्यापारी का कर्मचारी, ऑटो सवार बदमाशों ने किया घायल
खन्ना में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट:बैंक से कैश लेकर आ रहा था चावल व्यापारी का कर्मचारी, ऑटो सवार बदमाशों ने किया घायल खन्ना में दिनदहाड़े 8 लाख रुपए की लूट हुई। समराला रोड पर सलौदी गांव के पास चावल व्यापारी के कर्मचारी को लूटा गया। मारपीट में घायल कर्मचारी सड़क किनारे पड़ा था। बताया जा रहा है कि जब हर्षप्रीत सिंह निवासी राम नगर मंडी गोबिंदगढ़ बाइक पर कैश लेकर जा रहा था तो रास्ते में उसे बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। लुटेरे ऑटो में सवार बताए जा रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। बरधालां में बैंक से कैश लेकर आया जानकारी के अनुसार, विशाल नामक चावल व्यापारी के पास हर्षप्रीत काम करता है। बरधालां स्थित एचडीएफसी बैंक में उनकी फर्म का खाता है। इस खाते में 8 लाख रुपए आए थे। यह रकम लेने के लिए हर्षप्रीत को मंडी गोबिंदगढ़ से बरधालां बाइक पर भेजा गया था। बताया जा रहा है कि बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जब हर्षप्रीत रकम लेकर वापस बाइक पर जा रहा था तो ऑटो सवार दो युवकों ने उसके सिर में हमला करके घायल कर दिया और नकदी वाला बैग लेकर फरार हो गए। भट्ठे के पास घायल पड़ा था हर्षप्रीत हर्षप्रीत सिंह सलौदी गांव के पास ईंट भट्ठे के सामने घायलावस्था में पड़ा था। भट्ठे पर काम करने वाले श्याम ने बताया कि सड़क किनारे एक युवक गिरा हुआ था। उसके इर्द गिर्द काफी लोग खड़े थे। युवक के माथे पर चोट लगी थी। उसे थोड़ा होश आया तो युवक यही बोल रहा था बैग, मेरा बैग। तभी पता चला कि युवक के साथ लूट हो गई है। घायल युवक को सिविल अस्पताल ले गए और बाद में पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी। हर पहलू से जांच कर रहे हैं – डीएसपी खन्ना के डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि उन्हें ढाई बजे के करीब सूचना मिली थी। उसके बाद जांच शुरू कर दी गई। खन्ना सिटी थाना वन, सीआईए स्टाफ समेत अन्य टीमें जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द केस को ट्रेस कर लिया जाएगा।