लुधियाना|घंटाघर नजदीक नशेड़ी युवकों ने पुल के नीचे बैठे बच्चों को वहां से जाने के लिए कहा तो बच्चों ने जब जाने से मना किया तो नशेड़ी युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे एक बच्चे का सिर फट गया। इसकी वीडियो सामने आई। इसमें देख सकते हैं कि शराब के नशे में कुछ युवक बच्चों को बुरी तरह से पीट रहा है। वीडियो में पुलिस मुलाजिम भी दिखे रहा है। पहले तो पुलिस मुलाजिम लड़ाई को छुड़वाने के लिए नहीं आया, लेकिन जब नशेड़ी युवकों ने बच्चे को ईंट मारकर जख्मी किया तो पुलिस मुलाजिम आया। फिर सभी को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर युवक बच्चों को पीटते रहे। फिर जब पुलिस ने उन पर डंडे से मारने की कोशिश की तो हमलावर युवक भाग गए। लुधियाना|घंटाघर नजदीक नशेड़ी युवकों ने पुल के नीचे बैठे बच्चों को वहां से जाने के लिए कहा तो बच्चों ने जब जाने से मना किया तो नशेड़ी युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे एक बच्चे का सिर फट गया। इसकी वीडियो सामने आई। इसमें देख सकते हैं कि शराब के नशे में कुछ युवक बच्चों को बुरी तरह से पीट रहा है। वीडियो में पुलिस मुलाजिम भी दिखे रहा है। पहले तो पुलिस मुलाजिम लड़ाई को छुड़वाने के लिए नहीं आया, लेकिन जब नशेड़ी युवकों ने बच्चे को ईंट मारकर जख्मी किया तो पुलिस मुलाजिम आया। फिर सभी को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर युवक बच्चों को पीटते रहे। फिर जब पुलिस ने उन पर डंडे से मारने की कोशिश की तो हमलावर युवक भाग गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना पहुंचे शिक्षा मंत्री बैंस:बोले- पंजाब का हर बच्चा होगा शिक्षित; स्कूल को अपग्रेड करने रखी नींव
लुधियाना पहुंचे शिक्षा मंत्री बैंस:बोले- पंजाब का हर बच्चा होगा शिक्षित; स्कूल को अपग्रेड करने रखी नींव लुधियाना पहुंचे पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सरकारी स्कूल को अपग्रेड करने नींव रही। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब के हर बच्चे को शिक्षित करेगी। कोई भी बच्चा शिक्षा के बिना ना रह सके इसके लिए सरकार हर सरकारी स्कूल व उसकी इमारत को अपग्रेड कर रही है। हर बच्चे तक शिक्षा को पहुंचाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शुक्रवार को लुधियाना के शहीद-ए-आजम सुखदेव थापर सरकारी गर्ल स्कूल में 17 करोड़ की लागत से बनने वाली इमारत को अपग्रेड करने का नींव पर पत्थर रखा। उन्होंने शहीद सुखदेव थापर की मूर्ति को श्रद्धासुमन भी अर्पित की। शहीदों का सरकार ने हमेशा किया है सम्मान-बैंस शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शहीदों का सम्मान केवल आम आदमी पार्टी सरकार ने ही किया है। सीएम भगवंत मान द्वारा मोहाली एयरपोर्ट में शहीद भगत सिंह की मूर्ति का लोकापर्ण किया गया। जो आज लुधियाना में शहीद के नाम पर खुले स्कूल को अपग्रेड करने का काम शुरू करवाया जा जा रहा है। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं- बैंस शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है की लोगों के सेहत व शिक्षा दोनों मुहैया करवाई जाए। इन दोनों पर ही सरकार पुरा फोकस कर रही है। स्कूलों में टीचरों की कमी को भी पुरा किया जा रहा है। सरकार के पास शिक्षा व सेहत सुधार के लिए किसी तरह के फंड की कोई कमी नहीं है।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन रोकने के आदेश दिए:फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे; 30 दिन में निर्णय लेने को कहा
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन रोकने के आदेश दिए:फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे; 30 दिन में निर्णय लेने को कहा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार गैरकानूनी तरीके से इमिग्रेशन को रोकने के आदेश दिए हैं। सरकार को एक महीने में अवैध इमिग्रेशन रोकने के लिए कदम उठाने होंगे। दरअसल, एडवोकेट कंवल पहुल सिंह ने एक याचिका दायर की। जिसमें उन्होंने अमेरिका से बड़ी संख्या में पंजाब के लोगों के वापस भेजे जाने (डिपोर्टेशन) की घटना को उठाया है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया कि वह अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करे और पंजाब से अमेरिका तक डंकी रूट से हो रही अवैध इमिग्रेशन को रोकने के लिए एक महीने के भीतर फैसला ले। मुख्य न्यायाधीश शील नागु और न्यायमूर्ति हरमीत सिंह ग्रेवाल ने याचिकाकर्ता एडवोकेट कंवल पहुल सिंह को सलाह दी कि वह अपनी शिकायत सरकार को भेजे। कोर्ट ने सरकार से कहा कि वह 30 दिनों के भीतर इस पर फैसला लेकर जानकारी दे। इसके साथ ही याचिका का निपटारा भी कर दिया गया। याचिका में हर जिले में इमिग्रेशन चेक पोस्ट की रखी मांग याचिका में तीन प्रमुख मांगों को रखा गया था- सुनवाई के दौरान अवैध अमेरिका पहुंचने पर हुई बातचीत सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि अमेरिका से आए पहले जत्थे में 104 लोगों में से 32 पंजाब, 32 हरियाणा और बाकी अन्य राज्यों के थे। केंद्र सरकार के वकील धीरज जैन ने कहा कि ये लोग पहले यूरोप पढ़ाई या टूरिस्ट वीजा पर गए थे, फिर वहां से अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे। केंद्र सरकार ने बताया कि इमिग्रेंट्स रक्षक सिर्फ उन लोगों पर लागू होता है जो वर्क वीजा पर विदेश जाते हैं, लेकिन ये लोग टूरिस्ट या स्टडी वीजा पर गए थे। उचित अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करने की सिफारिश दलीलें सुनने के बाद, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पीठ ने याचिकाकर्ता को उचित अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने की सिफारिश की है। इसके साथ ही, याचिका का निपटारा कर दिया गया।

फाजिल्का में किसानों ने घेरा सोसाइटी सचिव:सोसाइटी कार्यों में घपला करने के आरोप; अध्यक्ष ने मांगा हिसाब
फाजिल्का में किसानों ने घेरा सोसाइटी सचिव:सोसाइटी कार्यों में घपला करने के आरोप; अध्यक्ष ने मांगा हिसाब फाजिल्का के गांव घुबाया में कोऑपरेटिव सोसाइटी में इकट्ठे हुए किसानों ने समिति सचिव को घेर लिया और जमकर हंगामा हुआ l सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोसाइटी की बैठक बुलाई गई थी l जिसमें इलाके के किसान शामिल हुए l अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने सोसाइटी सचिव से हिसाब मांगा गया है l लेकिन उन्हें अभी तक किसी ने कोई हिसाब पेश नहीं किया l उन्होंने कहा कि अगर हिसाब पेश नहीं कर पाए तो कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि सोसाइटी घाटे में चल रही है। इसको लेकर सीनियर अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है l जिन्होंने ने भी तर्क दिया कि पदाधिकारी को माफ कर दिया जाए l वही मौके पर मौजूद चन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सोसाइटी की कॉपी बनवाई जानी थी l जिसके लिए 5000 रुपए सचिव को दिए जा चुके हैं l 4 साल बीत गए लेकिन आज तक उनकी कॉपी नहीं बनी l और न ही उन्हें कोई पैसा वापस किया गया है l हालांकि उधर कोऑपरेटिव सोसाइटी घुबाया के सचिव गुरमीत सिंह को जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कापी नहीं बन रही है l अब डेथ केस बनाए जा रहे है l