‌‌BBMB आज पंजाब-हरियाणा और राजस्थान को पानी छोड़ेगा:तीनों राज्यों को नए सर्किल से तय मानकों के अनुसार मिलेगा, CM मान पहुंचेंगे नंगल डैम

‌‌BBMB आज पंजाब-हरियाणा और राजस्थान को पानी छोड़ेगा:तीनों राज्यों को नए सर्किल से तय मानकों के अनुसार मिलेगा, CM मान पहुंचेंगे नंगल डैम

हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे जल विवाद के बीच आज यानि बुधवार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (‌BBMB) पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए नए सर्किल से पानी छोड़ेगा। बता दें कि 15 मई को हुई बैठक के बाद आज तय किए गए मापदंडों के अनुसार तीनों राज्यों को पानी मिलेगा। जिसमें पंजाब को करीब 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10 हजार 300 और राजस्थान को 12 हजार 400 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान आज नंगल डैम पहुंचकर पंजाब के पानी को बचाने के लिए चल रहे मोर्चे में शामिल होंगे। बता दें कि सीएम के पहुंचने से पहले ही बीबीएमबी के अधिकारी आज सुबह 9 बजे वहां पहुंच जाएंगे और तीनों राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि 15 मई को बीबीएमबी मुख्यालय में तकनीकी समिति की हुई बैठक के दौरान तीनों राज्यों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पानी छोड़ने का कार्य 21 मई से 31 मई तक शुरू होकर समाप्त होना है। पंजाब सरकार देती है 60% राशि पंजाब सरकार ने जब बीबीएमबी से पिछले सालों में हुए खर्च का हिसाब मांगा तो एक बात साफ हो गई कि नंगल हाइडल चैनल की मरम्मत का पूरा खर्च पंजाब सरकार के खजाने से ही उठाया जा रहा है। वर्ष 2010-11 से 2022-23 के बीच नंगल हाइडल चैनल की मरम्मत पर 32.69 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसमें पंजाब का हिस्सा 15.87 करोड़ था, जबकि हरियाणा और राजस्थान का हिस्सा 16.82 करोड़ था, लेकिन इन राज्यों ने इसका भुगतान नहीं किया। सीएम मान पहले भी कह चुके हैं कि वे बीबीएमबी का साठ फीसदी भुगतान करते हैं। लेकिन बीबीएमबी हमारे खिलाफ खड़ी है। हम ऐसे क्यों भुगतान करें। हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे जल विवाद के बीच आज यानि बुधवार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (‌BBMB) पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए नए सर्किल से पानी छोड़ेगा। बता दें कि 15 मई को हुई बैठक के बाद आज तय किए गए मापदंडों के अनुसार तीनों राज्यों को पानी मिलेगा। जिसमें पंजाब को करीब 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10 हजार 300 और राजस्थान को 12 हजार 400 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान आज नंगल डैम पहुंचकर पंजाब के पानी को बचाने के लिए चल रहे मोर्चे में शामिल होंगे। बता दें कि सीएम के पहुंचने से पहले ही बीबीएमबी के अधिकारी आज सुबह 9 बजे वहां पहुंच जाएंगे और तीनों राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि 15 मई को बीबीएमबी मुख्यालय में तकनीकी समिति की हुई बैठक के दौरान तीनों राज्यों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पानी छोड़ने का कार्य 21 मई से 31 मई तक शुरू होकर समाप्त होना है। पंजाब सरकार देती है 60% राशि पंजाब सरकार ने जब बीबीएमबी से पिछले सालों में हुए खर्च का हिसाब मांगा तो एक बात साफ हो गई कि नंगल हाइडल चैनल की मरम्मत का पूरा खर्च पंजाब सरकार के खजाने से ही उठाया जा रहा है। वर्ष 2010-11 से 2022-23 के बीच नंगल हाइडल चैनल की मरम्मत पर 32.69 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसमें पंजाब का हिस्सा 15.87 करोड़ था, जबकि हरियाणा और राजस्थान का हिस्सा 16.82 करोड़ था, लेकिन इन राज्यों ने इसका भुगतान नहीं किया। सीएम मान पहले भी कह चुके हैं कि वे बीबीएमबी का साठ फीसदी भुगतान करते हैं। लेकिन बीबीएमबी हमारे खिलाफ खड़ी है। हम ऐसे क्यों भुगतान करें।   पंजाब | दैनिक भास्कर