<p style=”text-align: justify;”><strong> Police Investigate Murder Mystery Of Constable Neetu:</strong> भागलपुर में बीते 12 अगस्त की रात कॉन्स्टेबल नीतू के क्वार्टर संख्या 38 में ऐसा क्या हुआ, जो सुबह पांच लाश मिली. दूधवाले ने हर दिन की तरह सुबह दरवाजा खटखटाया आवाज दी. जब मिनटों दरवाजा नहीं खुला तो आस-पास के कर्मी पहुंचे. मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला गया. फिर ऐसा दिखा की पुलिसकर्मियों के होश भी फाख्ता हो गए. दरअसल कॉन्स्टेबल नीतू, उनके दोनों मासूम बच्चे, नीतू की सास का गला रेता हुआ शव मिला. इतना ही नहीं बरामदे के कड़ी से नीतू के पति पंकज का शव फंदे से लटका था. इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में भागलपुर की पुलिस जुटी हुई है. </p>
<p><strong>नीतू के पति ने लिखा था सुसाइड नोट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि नीतू के पति पंकज ने सुसाइड नोट भी छोड़ था. सुसाइड नोट में उसने पत्नी के अवैध संबंध का जिक्र है. पुलिस पूरे मामले में अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. सुसाइड नोट के मुताबिक दोनों में लगातार विवाद होता था. विवाद का कारण पति पत्नी और वो है. आखिर ये वो कौन है? यह भी बड़ा सवाल है. क्या नीतू ने ही दोनों बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहां एक और सवाल खड़ा होता है नीतू जब अपने बच्चों की हत्या कर रही थी उस समय पंकज कहां था? नीतू अपने सास की हत्या कर दी. फिर एक सवाल खड़ा होता है क्या पंकज ने अपनी मां को बचाने का प्रयास नहीं किया होगा? या फिर गुस्से में पंकज ने नीतू की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटक गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर एक सवाल खड़ा होता है कोई भी व्यक्ति तीन हत्या देखने के बाद फिर पत्नी की हत्या करने के बाद सुसाइड नोट लिखने की हालत में होगा. यह सवाल आम है और इस सवाल का जवाब कोई देने को तैयार नहीं है. सवाल यह भी है कि उस सुसाइड नोट की एक भी झलक किसी को दिखाया नहीं गया है. मौके से खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है. क्या खून से सना हुआ सुसाइड नोट है. तमाम घटनाओं से यह प्रतीक होता है कि यह हत्या करने वाला कोई और है. फिलहाल यह जांच का विषय है. चर्चाएं अलग होती हैं. पुलिस की कार्रवाई अलग होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस कॉन्स्टेबल नीतू के फोन को भी खंगाल रही है. डीआईजी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एफएसएल की टीम ने दो दफा घटनास्थल की जांच की है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि हर दिन दोनों में विवाद होता था तो पुलिस कर्मियों अधिकारियों ने सुलह कराने की कोशिश क्यों नहीं की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> नीतू का अवैध संबंध किससे था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीती रात जब इतनी बड़ी घटना हुई तो पड़ोसियों को भनक तक कैसे नहीं लगी. बड़ा सवाल की नीतू का अवैध संबंध किससे था! आखिर वह कौन है, जो दोनों के बीच में था? जो इतनी बड़ी घटना का कारण बन गया. सुबह शव मिलने के बाद कमरे की जांच की गई. मौके पर डीआईजी, एसएसपी FSL की टीम डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची घटनास्थल की जांच की. परिजनों के आने का घंटो इंतजार किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नीतू के परिजन समस्तीपुर से पहुंचे और सभी पांचों शवों का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. इधर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक सिपाही को हिरासत में लिया है, उससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है. उसका नाम सूरज ठाकूर है, जो क्राइम शाखा में कार्यरत है, जिससे कांस्टेबल नीतू का नजदीकी संबंध होने की बात बताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-famous-madhubani-painting-artist-padmashri-godawari-dutta-passed-away-cm-nitish-kumar-expressed-condolences-ann-2761090″>Bihar News: मधुबनी पेंटिंग की प्रख्यात कलाकर पद्धमश्री गोदावरी दत्ता का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताई शोक संवेदना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong> Police Investigate Murder Mystery Of Constable Neetu:</strong> भागलपुर में बीते 12 अगस्त की रात कॉन्स्टेबल नीतू के क्वार्टर संख्या 38 में ऐसा क्या हुआ, जो सुबह पांच लाश मिली. दूधवाले ने हर दिन की तरह सुबह दरवाजा खटखटाया आवाज दी. जब मिनटों दरवाजा नहीं खुला तो आस-पास के कर्मी पहुंचे. मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला गया. फिर ऐसा दिखा की पुलिसकर्मियों के होश भी फाख्ता हो गए. दरअसल कॉन्स्टेबल नीतू, उनके दोनों मासूम बच्चे, नीतू की सास का गला रेता हुआ शव मिला. इतना ही नहीं बरामदे के कड़ी से नीतू के पति पंकज का शव फंदे से लटका था. इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में भागलपुर की पुलिस जुटी हुई है. </p>
<p><strong>नीतू के पति ने लिखा था सुसाइड नोट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि नीतू के पति पंकज ने सुसाइड नोट भी छोड़ था. सुसाइड नोट में उसने पत्नी के अवैध संबंध का जिक्र है. पुलिस पूरे मामले में अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. सुसाइड नोट के मुताबिक दोनों में लगातार विवाद होता था. विवाद का कारण पति पत्नी और वो है. आखिर ये वो कौन है? यह भी बड़ा सवाल है. क्या नीतू ने ही दोनों बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहां एक और सवाल खड़ा होता है नीतू जब अपने बच्चों की हत्या कर रही थी उस समय पंकज कहां था? नीतू अपने सास की हत्या कर दी. फिर एक सवाल खड़ा होता है क्या पंकज ने अपनी मां को बचाने का प्रयास नहीं किया होगा? या फिर गुस्से में पंकज ने नीतू की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटक गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर एक सवाल खड़ा होता है कोई भी व्यक्ति तीन हत्या देखने के बाद फिर पत्नी की हत्या करने के बाद सुसाइड नोट लिखने की हालत में होगा. यह सवाल आम है और इस सवाल का जवाब कोई देने को तैयार नहीं है. सवाल यह भी है कि उस सुसाइड नोट की एक भी झलक किसी को दिखाया नहीं गया है. मौके से खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है. क्या खून से सना हुआ सुसाइड नोट है. तमाम घटनाओं से यह प्रतीक होता है कि यह हत्या करने वाला कोई और है. फिलहाल यह जांच का विषय है. चर्चाएं अलग होती हैं. पुलिस की कार्रवाई अलग होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस कॉन्स्टेबल नीतू के फोन को भी खंगाल रही है. डीआईजी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एफएसएल की टीम ने दो दफा घटनास्थल की जांच की है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि हर दिन दोनों में विवाद होता था तो पुलिस कर्मियों अधिकारियों ने सुलह कराने की कोशिश क्यों नहीं की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> नीतू का अवैध संबंध किससे था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीती रात जब इतनी बड़ी घटना हुई तो पड़ोसियों को भनक तक कैसे नहीं लगी. बड़ा सवाल की नीतू का अवैध संबंध किससे था! आखिर वह कौन है, जो दोनों के बीच में था? जो इतनी बड़ी घटना का कारण बन गया. सुबह शव मिलने के बाद कमरे की जांच की गई. मौके पर डीआईजी, एसएसपी FSL की टीम डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची घटनास्थल की जांच की. परिजनों के आने का घंटो इंतजार किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नीतू के परिजन समस्तीपुर से पहुंचे और सभी पांचों शवों का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. इधर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक सिपाही को हिरासत में लिया है, उससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है. उसका नाम सूरज ठाकूर है, जो क्राइम शाखा में कार्यरत है, जिससे कांस्टेबल नीतू का नजदीकी संबंध होने की बात बताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-famous-madhubani-painting-artist-padmashri-godawari-dutta-passed-away-cm-nitish-kumar-expressed-condolences-ann-2761090″>Bihar News: मधुबनी पेंटिंग की प्रख्यात कलाकर पद्धमश्री गोदावरी दत्ता का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताई शोक संवेदना</a></strong></p> बिहार मेरठ में टोलकर्मियों को टोल मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और की तोड़फोड़