‘बंगाल में हुए दंगों में TMC का हाथ’, बीजेपी सांसद बृजलाल ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना <p style=”text-align: justify;”><strong>Gonda News:</strong> गोंडा जिले के टाउन हॉल सभागार में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आज डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्यसभा सांसद बृजलाल द्वारा संविधान के बारे में सभी अनुसूचित जाति के लोगों को जानकारी दी गई और कहा कि यह संविधान अगर ना होता तो हम सबको जो अधिकार आज मिले हुए हैं, वह न मिलते. वही मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद बृजलाल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रहे दंगे को लेकर कहा कि वहां का मुस्लिम जो बांग्लादेशी है, हम वहां पर गए थे, संदेशखाली भी गए थे. लोगों ने बताया कि साहब यहां पर हम जैसे आते हैं. वैसे ही हम लोगों को गरम-गरम काट दिया जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति करती है- राज्यसभा सांसद बृजलाल<br /></strong>जो बांग्लादेश का बॉर्डर इलाका है वहां की डेमोग्राफी बदल गई है. मुस्लिम बाहुल्य हो गया है. आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड सब वहां पर बनने लगा है और इसी का परिणाम है आज मुर्शिदाबाद में जो दंगा हो रहा है. यह सोची समझी राजनीति है. अगर हम आज सुधरे नहीं तो जो हाल हिंदुओं का बांग्लादेश में हुआ है, वहीं आज मुर्शिदाबाद में हो रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिम बंगाल में 2027 में चुनाव होने वाले हैं और ममता बनर्जी सिर्फ तुष्टीकरण को लेकर की राजनीति कर रही है. तुष्टीकरण को लेकर किसी भी हद तक ममता बनर्जी जा सकती है. हिंदू आज वहां पर दोयम दर्जे का नागरिक हो गया है. अत्याचार प्रकाष्ठा पर है. अब हम लोग ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं, जो वहां पर लोग डराकर धमका कर के चुनाव जीते थे, वह खत्म हो जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जब चुनाव आता है तो ममता बनर्जी जानती है कि बीजेपी का वर्कर है तो उसके घर के सामने रात में एक सफेद साड़ी एक नारियल एक मिठाई रख दी जाती है कि, अगर टीएमसी को वोट नहीं दोगे यह तुम्हारे लिए साड़ी है. तुम विधवा होने जा रही हो. हाई कोर्ट के आदेश पर हम लोगों ने वहां पर केंद्रीय पुलिस बल भेजा है. अगर यह ना होता तो वहां आज सब हिंदू मार दिए जाते. ममता बनर्जी को हर हाल में पश्चिम बंगाल से जाना है. उनके पाप का घड़ा भर चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंगाल पुलिस को लेकर क्या बोले बृजलाल?<br /></strong>राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि, ममता बनर्जी ने वहां पर दंगा करवाने के लिए आतंकी संगठन जिसका नाम जेएमबी और हूजी रखे हैं. यह आतंकी संगठन है. यूपी में कई घटनाएं कर चुके हैं. टीएमसी सरकार ने अब इन आतंकी संगठनों को बुलाया है. जो कत्लेआम मुर्शिदाबाद में हो रहा है, उसमें यह आतंकी संगठन भी शामिल है. वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस को लेकर के पूर्व भाजपा बृजलाल ने कहा कि वहां की जो पुलिस है, उसको लेकर के मुझे भी कष्ट होता है. मैंने भी 37 साल यूपी पुलिस की वर्दी पहनी है. वहां की पुलिस संविधान को ना मान करके टीएमसी की एक विंग बन गई है और वह लोग भी इस दंगे में साथ दे रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब केंद्रीय बल एक-एक लोगों को पकड़ रहे हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही 14 आतंकवादियों की मुकदमे की चार्जशीट वापस लिया था. वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान 1 घंटे में सरकार आने पर हम इस कानून का इलाज कर देंगे, पर पलटवार करते हुए कहा कि चाहे ओवैसी हो, चाहे इमरान मसूद हो सब हमारे मित्र है. हम लोग संसद में लड़ते हैं लेकिन बाहर बैठकर चर्चा करते हैं. मुंगेरीलाल के हसीन सपने कांग्रेस के लोग ना देखें. यह भारत का कानून है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें-<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-security-samajwadi-party-demanding-restoring-nsg-protection-cover-to-hm-amit-shah-2926261″>अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा देने की मांग, सपा ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा लेटर</a></strong></p>