<p style=”text-align: justify;”><strong>Jackal Fell Into Well In Gaya:</strong> गया के खिजरसराय प्रखंड के मकसूदपुर गांव में सियार ने कुछ महीने पहले आतंक मचाया था और कई ग्रामीणों को घायल कर दिया था. अब खिजरसराय प्रखंड के ही उचौली पंचायत के नगरियावां गांव में गुरुवार की सुबह अचानक कुएं के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ये मामला भी सियार से ही जुड़ा है, लेकिन इस बार खुद सियार की ही जान आफत में फंस गई. कुएं के अंदर से सियार के रोने की आवाज आ रही थी, जिसे सुन कर ग्रामीण वहां जुट गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>30 फीट गहरे कुएं में गिरा सियार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि 30 फीट गहरे कुएं में गिरे सियार को देखने के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बुधवार की देर रात में ही कुएं में सियार जा गिरा था. सुबह कुएं से सियार की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई है और लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी खबर दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गांव के शिक्षक आशुतोष कुमार सोलंकी ने बताया कि सुबह कुएं से रोने की आवाज आ रही थी. आवाज के बाद लोग डर गए. जब कुएं के पास जाकर देखा तो पता चला की सियार गिरा पड़ा है. सियार डर से कुएं में दुबका है. ग्रामीणों के जरिए सियार को बहार निकालने के लिए बांस का बल्ला दिया गया, लेकिन वह नहीं निकल सका. शुक्र है कि कुएं में पानी नहीं था वरना सियार की पानी में डूब जाने से मौत हो जाती.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सियार की आवाज से ग्रामीणों में डर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुएं के अंदर नीचे तक जाने के लिए सीढ़ी बनी है, लेकिन सियार की आवाज से ग्रामीणों में डर हुए हैं, इसलिए ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. ताकी उसका रेस्क्यू किया जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-poster-put-up-in-patna-before-tejashwi-yadav-birthday-workers-congratulated-him-and-called-niyukti-man-2818398″>Bihar Politics: ‘नियुक्ति मैन और 2025 का सत्ताधीश…’, तेजस्वी यादव के जन्मदिन से पहले पटना में लगा पोस्टर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jackal Fell Into Well In Gaya:</strong> गया के खिजरसराय प्रखंड के मकसूदपुर गांव में सियार ने कुछ महीने पहले आतंक मचाया था और कई ग्रामीणों को घायल कर दिया था. अब खिजरसराय प्रखंड के ही उचौली पंचायत के नगरियावां गांव में गुरुवार की सुबह अचानक कुएं के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ये मामला भी सियार से ही जुड़ा है, लेकिन इस बार खुद सियार की ही जान आफत में फंस गई. कुएं के अंदर से सियार के रोने की आवाज आ रही थी, जिसे सुन कर ग्रामीण वहां जुट गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>30 फीट गहरे कुएं में गिरा सियार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि 30 फीट गहरे कुएं में गिरे सियार को देखने के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बुधवार की देर रात में ही कुएं में सियार जा गिरा था. सुबह कुएं से सियार की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई है और लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी खबर दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गांव के शिक्षक आशुतोष कुमार सोलंकी ने बताया कि सुबह कुएं से रोने की आवाज आ रही थी. आवाज के बाद लोग डर गए. जब कुएं के पास जाकर देखा तो पता चला की सियार गिरा पड़ा है. सियार डर से कुएं में दुबका है. ग्रामीणों के जरिए सियार को बहार निकालने के लिए बांस का बल्ला दिया गया, लेकिन वह नहीं निकल सका. शुक्र है कि कुएं में पानी नहीं था वरना सियार की पानी में डूब जाने से मौत हो जाती.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सियार की आवाज से ग्रामीणों में डर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुएं के अंदर नीचे तक जाने के लिए सीढ़ी बनी है, लेकिन सियार की आवाज से ग्रामीणों में डर हुए हैं, इसलिए ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. ताकी उसका रेस्क्यू किया जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-poster-put-up-in-patna-before-tejashwi-yadav-birthday-workers-congratulated-him-and-called-niyukti-man-2818398″>Bihar Politics: ‘नियुक्ति मैन और 2025 का सत्ताधीश…’, तेजस्वी यादव के जन्मदिन से पहले पटना में लगा पोस्टर</a></strong></p> बिहार Bihar News: छठ की खुशियां गम में बदली, आरा में एक ही परिवार के पांच बच्चे सोन नदी में डूबे, 2 की मौत, 1 की तलाश जारी