Bihar News: ‘जो 20 वर्ष में नहीं हुआ, वो हम तुरंत कैसे करा देंगे’, जनता ने घेर के मांगा हिसाब तो बोले विधायक जी

Bihar News: ‘जो 20 वर्ष में नहीं हुआ, वो हम तुरंत कैसे करा देंगे’, जनता ने घेर के मांगा हिसाब तो बोले विधायक जी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Villagers Surrounded RJD MLA:</strong> ये जनता है, समझाने से समझे नहीं विधायक जी तो घंटो घेर कर बीते चार वर्षो का हिसाब मांगने लगी. झूठे वादों के कारण नेताओं को ग्रामीणों का आक्रोश झेलने का मामला लगातार सामने आता है. एक बार फिर बीते बकरीद के मौके पर आरजेडी कोटे के सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह को जनता ने घेर लिया, जब वो क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक को घंटों बनाया बंधक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रामीणों ने गांव में सुगौली विधायक ई. शशि भूषण सिंह को घेर कर घंटों बंधक बना लिया और बीते चार साल का हिसाब मांगने लगे. तो विधायक जी जनता को समझाने की कोशिश में जुट गए. जिसके बाद सुगौली विधायक ई. वीडियो में सुना जा सकता है कि शशि भूषण सिंह कह रहे है दो वर्ष तो कोरोना खा गया, जिस कारण क्षेत्र में विकास का काम पुल पुलिया के साथ सड़क नही बन पाया. अब जो 20 वर्ष में नहीं हुआ है, वो हम तुरंत कैसे करा देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये बात सुनकर ग्रामीण और भड़क गए, क्योंकि जो विधायक चार साल में कुछ नहीं किया वो एक वर्ष में क्या कर सकता है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री कभी भी बिहार विधानसभा भंग कर चुनाव कराना चाहते हैं, वही विपक्ष के आरजेडी नेता भी बीते दिनों में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में लगने की बात बता दिए हैं. सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह पूर्व में भी बाढ़ हो सुखाड़ हो कई मर्तबा लोगों का आक्रोश झेल चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक का वीडियो हो रहा वायरल&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करते वीडियो वायरल होने के बाद जब सुगौली विधायक ई. शशि भूषण सिंह से सम्पर्क करना का प्रयास किया जा रहा है, तब सुगौली विधायक मोबाइल नहीं उठा कर रहे हैं. फिर सुगौली विधायक से मुलाकात करना बड़ा ही मुश्किल है, क्योंकि वो बड़े ठेकेदार के साथ बिहार के राजधानी में आवासीय होटल का कारोबार संभालते हैं. साथ ही सुगौली विधानसभा क्षेत्र से बाहर जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. हालांकि वायरल वीडियो का एबीपी न्यूज सत्यापन नहीं करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीते <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में इसी सुगौली विधानसभा में पश्चिमी चम्पारण लोकसभा के सांसद डॉ संजय जायसवाल को प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने गांव में जाने से रोक दिया था. जिसके बाद मामला सुगौली थाना तक पहुंचा. चुनाव के वक्त लंबे लंबे वादा का हिसाब अब जागरूक ग्रामीण मांग रहे हैं, तो नेता जी क्या हिसाब देंगे. चुनाव में जीतने के बाद माननीय जी को राज भोग में AC गाड़ी, बॉडीगार्ड, समेत AC युक्त बेहतर बंगला दिखाई देने के बजाय आम लोग को नजरअंदाज करना मुश्किल में डाल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-neet-paper-leak-case-mastermind-sikandar-owns-huge-wealth-in-ranchi-ann-2721554″>NEET Paper Leak case: करोड़ों की आलीशान कोठी&nbsp;में रहता था पेपर लीक का सरगना, जानें कहां जाता था छुट्टियां मनाने सिकंदर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Villagers Surrounded RJD MLA:</strong> ये जनता है, समझाने से समझे नहीं विधायक जी तो घंटो घेर कर बीते चार वर्षो का हिसाब मांगने लगी. झूठे वादों के कारण नेताओं को ग्रामीणों का आक्रोश झेलने का मामला लगातार सामने आता है. एक बार फिर बीते बकरीद के मौके पर आरजेडी कोटे के सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह को जनता ने घेर लिया, जब वो क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक को घंटों बनाया बंधक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रामीणों ने गांव में सुगौली विधायक ई. शशि भूषण सिंह को घेर कर घंटों बंधक बना लिया और बीते चार साल का हिसाब मांगने लगे. तो विधायक जी जनता को समझाने की कोशिश में जुट गए. जिसके बाद सुगौली विधायक ई. वीडियो में सुना जा सकता है कि शशि भूषण सिंह कह रहे है दो वर्ष तो कोरोना खा गया, जिस कारण क्षेत्र में विकास का काम पुल पुलिया के साथ सड़क नही बन पाया. अब जो 20 वर्ष में नहीं हुआ है, वो हम तुरंत कैसे करा देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये बात सुनकर ग्रामीण और भड़क गए, क्योंकि जो विधायक चार साल में कुछ नहीं किया वो एक वर्ष में क्या कर सकता है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री कभी भी बिहार विधानसभा भंग कर चुनाव कराना चाहते हैं, वही विपक्ष के आरजेडी नेता भी बीते दिनों में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में लगने की बात बता दिए हैं. सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह पूर्व में भी बाढ़ हो सुखाड़ हो कई मर्तबा लोगों का आक्रोश झेल चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक का वीडियो हो रहा वायरल&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करते वीडियो वायरल होने के बाद जब सुगौली विधायक ई. शशि भूषण सिंह से सम्पर्क करना का प्रयास किया जा रहा है, तब सुगौली विधायक मोबाइल नहीं उठा कर रहे हैं. फिर सुगौली विधायक से मुलाकात करना बड़ा ही मुश्किल है, क्योंकि वो बड़े ठेकेदार के साथ बिहार के राजधानी में आवासीय होटल का कारोबार संभालते हैं. साथ ही सुगौली विधानसभा क्षेत्र से बाहर जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. हालांकि वायरल वीडियो का एबीपी न्यूज सत्यापन नहीं करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीते <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में इसी सुगौली विधानसभा में पश्चिमी चम्पारण लोकसभा के सांसद डॉ संजय जायसवाल को प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने गांव में जाने से रोक दिया था. जिसके बाद मामला सुगौली थाना तक पहुंचा. चुनाव के वक्त लंबे लंबे वादा का हिसाब अब जागरूक ग्रामीण मांग रहे हैं, तो नेता जी क्या हिसाब देंगे. चुनाव में जीतने के बाद माननीय जी को राज भोग में AC गाड़ी, बॉडीगार्ड, समेत AC युक्त बेहतर बंगला दिखाई देने के बजाय आम लोग को नजरअंदाज करना मुश्किल में डाल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-neet-paper-leak-case-mastermind-sikandar-owns-huge-wealth-in-ranchi-ann-2721554″>NEET Paper Leak case: करोड़ों की आलीशान कोठी&nbsp;में रहता था पेपर लीक का सरगना, जानें कहां जाता था छुट्टियां मनाने सिकंदर</a></strong></p>  बिहार ‘BJP सरकार ही रद्द कर दी जाए’, परीक्षा कैंसिल करने पर बोले अखिलेश यादव