Bihar News: तो कैसे होगी बिहार में शराबबंदी? सीएम के ALTF जवानों को भी है ‘पीने’ का शौक, महिला सिपाही भी पीछे नहीं

Bihar News: तो कैसे होगी बिहार में शराबबंदी? सीएम के ALTF जवानों को भी है ‘पीने’ का शौक, महिला सिपाही भी पीछे नहीं

<p style=”text-align: justify;”><strong>Anti Liquor Task Force:</strong> बिहार में कहने को तो 2016 से ही शराबबंदी है, लेकिन हकीकत में यहां शराब कभी बंद ही नहीं हुई, शराबबंदी वाले बिहार में महिला सिपाही और पुलिस अधिकारी ही शराबी बन गए. सीएम नीतीश के सपनों की वाट लगाते हुए ये पुलिसकर्मी शराब तस्करी में जुट गए. हम बात कर रहे हैं बिहार के जिला वैशाली की जहां, एसपी ने ऐसे सात पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया है, जो शराब के सेवन में संलिप्त थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश कुमार की पुलिस शराब में संलिप्त</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शराब विरोधी कार्य बल टीम को बिहार सरकार ने शराबबंदी सफल बनाने के लिए लगाया है, लेकिन उसी टीम के कुछ सिपाही शराबी बन गए. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी सफल होने का सपना पूरा हो तो कैसे हो, उन्हीं की पुलिस शराब की चोरी करने लगी. जिले के एसपी को जब गुप्त सूचना मिल कि ALTF शराब तस्करों पर कार्रवाई कर शराब बरामद करती है, लेकिन आधा अधूरा ही जब्त कर सरकार को दिखाती है और बाकी शराब बेच देती है या खुद पी जाती है, तो उन्होंने एक्शन लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला उजागर होने के बाद एसपी हरकिशोर राय ने विशेष छापामारी टीम बनाई और खुद अपने नेतृत्व में महुआ में छापामारी करने पहुंचे तो, पुलिस वालों की शराब तस्करी का खुलासा हुआ. आरोपी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान के आवास से शराब की बोतल और देसी शराब के पैकेट, जो हाल ही में बरामद किया गया था, जब्त किया गया. यानी कानून के रखवाले ही कानून के धोखा दे रहे थे. ऐसे पुलिसकर्मी और महिला सिपाही सहित सात लोगों पर एसपी ने एक्शन लिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;एसपी हर किशोर राय का क्या है कहना?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी हर किशोर राय ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के एएलटीएफ-तीन की टीम के जरिए विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब में से कुछ शराब ये लोग अपने पास चोरी से रख लेते हैं. एएलटीएफ-तीन के आवासन स्थल पर छापेमारी की गई, जिसमें 32.50 लीटर देसी शराब एवं पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की खेप की एक बोतल (500 एमएल) बरामद की गई. इसमें संलिप्त सभी सात पुलिसकर्मियों रामप्रवेश सिंह, महेश राय, निसार अहमद, मुकेश कुमार, प्रिया रानी, रत्नेश कुमार और चालक मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में महिला सिपाही और पुलिस अधिकारी सहित सात पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-husband-wife-murdered-in-nalanda-bodies-burnt-in-house-ann-2825584″>Bihar Crime: नीतीश के नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी की हत्या के बाद शव को घर में जलाया</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Anti Liquor Task Force:</strong> बिहार में कहने को तो 2016 से ही शराबबंदी है, लेकिन हकीकत में यहां शराब कभी बंद ही नहीं हुई, शराबबंदी वाले बिहार में महिला सिपाही और पुलिस अधिकारी ही शराबी बन गए. सीएम नीतीश के सपनों की वाट लगाते हुए ये पुलिसकर्मी शराब तस्करी में जुट गए. हम बात कर रहे हैं बिहार के जिला वैशाली की जहां, एसपी ने ऐसे सात पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया है, जो शराब के सेवन में संलिप्त थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश कुमार की पुलिस शराब में संलिप्त</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शराब विरोधी कार्य बल टीम को बिहार सरकार ने शराबबंदी सफल बनाने के लिए लगाया है, लेकिन उसी टीम के कुछ सिपाही शराबी बन गए. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी सफल होने का सपना पूरा हो तो कैसे हो, उन्हीं की पुलिस शराब की चोरी करने लगी. जिले के एसपी को जब गुप्त सूचना मिल कि ALTF शराब तस्करों पर कार्रवाई कर शराब बरामद करती है, लेकिन आधा अधूरा ही जब्त कर सरकार को दिखाती है और बाकी शराब बेच देती है या खुद पी जाती है, तो उन्होंने एक्शन लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला उजागर होने के बाद एसपी हरकिशोर राय ने विशेष छापामारी टीम बनाई और खुद अपने नेतृत्व में महुआ में छापामारी करने पहुंचे तो, पुलिस वालों की शराब तस्करी का खुलासा हुआ. आरोपी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान के आवास से शराब की बोतल और देसी शराब के पैकेट, जो हाल ही में बरामद किया गया था, जब्त किया गया. यानी कानून के रखवाले ही कानून के धोखा दे रहे थे. ऐसे पुलिसकर्मी और महिला सिपाही सहित सात लोगों पर एसपी ने एक्शन लिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;एसपी हर किशोर राय का क्या है कहना?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी हर किशोर राय ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के एएलटीएफ-तीन की टीम के जरिए विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब में से कुछ शराब ये लोग अपने पास चोरी से रख लेते हैं. एएलटीएफ-तीन के आवासन स्थल पर छापेमारी की गई, जिसमें 32.50 लीटर देसी शराब एवं पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की खेप की एक बोतल (500 एमएल) बरामद की गई. इसमें संलिप्त सभी सात पुलिसकर्मियों रामप्रवेश सिंह, महेश राय, निसार अहमद, मुकेश कुमार, प्रिया रानी, रत्नेश कुमार और चालक मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में महिला सिपाही और पुलिस अधिकारी सहित सात पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-husband-wife-murdered-in-nalanda-bodies-burnt-in-house-ann-2825584″>Bihar Crime: नीतीश के नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी की हत्या के बाद शव को घर में जलाया</a></strong></p>  बिहार दिल्ली में पहली बार अपराध करने को लेकर 17400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, RTI में खुलासा