<p style=”text-align: justify;”><strong>Shyam Rajak Will Join JDU:</strong> श्याम रजक जेडीयू में एक सितंबर को शामिल होंगे. 22 अगस्त को उन्होंने आरजेडी के महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था. इसकी चर्चा पहले ही से थी कि वो जेडीयू में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि आरजेडी ने उन्हें फुलवारी शरीफ से टिकट नहीं दिया और एमएलसी भी नहीं बनाया. जिससे वो नाराज चल रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Shyam Rajak Will Join JDU:</strong> श्याम रजक जेडीयू में एक सितंबर को शामिल होंगे. 22 अगस्त को उन्होंने आरजेडी के महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था. इसकी चर्चा पहले ही से थी कि वो जेडीयू में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि आरजेडी ने उन्हें फुलवारी शरीफ से टिकट नहीं दिया और एमएलसी भी नहीं बनाया. जिससे वो नाराज चल रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> बिहार ‘इस बार हरियाणा के युवा कर देंगे सत्ता से बाहर’, बेरोजगारी पर AAP का BJP पर हमला
Related Posts

हरियाणा में BJP के ऑब्जर्वर अमित शाह क्यों?:सैनी के मुकाबले विज की CM दावेदारी, अहीरवाल से मुख्यमंत्री कुर्सी की मांग समेत 3 वजहें
हरियाणा में BJP के ऑब्जर्वर अमित शाह क्यों?:सैनी के मुकाबले विज की CM दावेदारी, अहीरवाल से मुख्यमंत्री कुर्सी की मांग समेत 3 वजहें हरियाणा में 90 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत मिलने के बाद BJP से नायब सैनी CM चेहरे के तौर पर लगभग कन्फर्म हैं। इसके बावजूद मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ऑब्जर्वर बना BJP ने कई सियासी चर्चाओं को जन्म दे दिया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शाह ने ही चुनाव से पहले पंचकूला में मंच से कहा था कि ये चुनाव नायब सैनी की अगुआई में लड़ेंगे। अब 17 अक्टूबर के शपथग्रहण से एक दिन पहले 16 अक्टूबर को शाह का आना कई संकेत दे रहा है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो इसकी 3 बड़ी वजहें हो सकती हैं… 1. अनिल विज की CM पद की दावेदारी
विधायक दल की मीटिंग में नायब सैनी के दोबारा CM बनने में कोई पेंच है तो वह अंबाला कैंट से 7वीं बार MLA बने अनिल विज हैं। विज चुनाव प्रचार के दौरान दावा ठोक चुके हैं कि वह सीनियर हैं। सीनियरिटी के हिसाब से वह इस बार मुख्यमंत्री पद का दावा करेंगे। विधायक दल की मीटिंग में विज, सैनी के नाम के खिलाफ हुए तो फिर शाह को उन्हें संभालना होगा। इससे पहले भी जब मार्च महीने में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया तो विज मीटिंग छोड़कर चले गए थे। BJP के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो फिलहाल सैनी को CM चेहरे से बदलने की कोई सूरत नजर नहीं आती, लेकिन भाजपा 2014 में मनोहर लाल खट्टर को लाकर चौंका चुकी है। 2. अहीरवाल बेल्ट के विधायकों का रुख CM चेहरे को लेकर दूसरा मुद्दा अहीरवाल बेल्ट का है। यहां से इस बार BJP ने 11 में से 10 सीटें जीती हैं। अहीरवाल बेल्ट से लगातार मांग उठ रही है कि वहां से CM चेहरा होना चाहिए। इसकी वजह ये भी है कि 2014 में BJP यहां से सारी 11 सीटें जीती तो 47 सीटों के साथ बहुमत आया था। 2019 में BJP यहां से 8 सीटें जीती तो 46 के बहुमत से कम 40 पर रह गई। यही वजह है कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत कह चुके हैं कि उन्होंने अपना काम कर दिया, अब पार्टी को संज्ञान लेना चाहिए। शाह की मौजूदगी के जरिए इसे भी देखा जा सकता है कि अगर सैनी सीएम बने तो फिर वहां के विधायकों का क्या रुख रहता है। 3. मंत्रीपद की दावेदारी BJP बहुमत पार जरूर आई है लेकिन इस बार मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। खासकर, चुनाव में RSS के इन्वॉल्व और उनसे जुड़े कुछ चेहरों के विधायक चुने जाने के बाद उनका भी नंबर आ सकता है। कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जिनकी पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से नाराजगी रही। इसके अलावा राव इंद्रजीत भी अहीरवाल बेल्ट से 2 से 3 मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। ऐसे में योग्य मंत्रीपद से न चूके और इसके विरोध में किसी तरह की बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी न हो, इसलिए शाह इसे मैनेज करेंगे। ये खबर भी पढ़ें :- अमित शाह चुनेंगे हरियाणा का CM:BJP ने 2 ऑब्जर्वर तय किए, 16 को विधायक दल की बैठक; अनिल विज नड्डा से मिले हरियाणा के नए CM के चुनाव के लिए BJP ने अमित शाह को ऑब्जर्वर लगा दिया है। उनके साथ मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी रहेंगे। पिछले 5 वर्षों में यह दूसरा मौका होगा, जब उत्तर प्रदेश के बाद शाह हरियाणा में ऑब्जर्वर बनकर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

राजस्थान में तेज होगी कैंसर के खिलाफ जंग, स्टेट इंटीग्रेटेड टास्क फोर्स का गठन, ऐसे करेगी काम
राजस्थान में तेज होगी कैंसर के खिलाफ जंग, स्टेट इंटीग्रेटेड टास्क फोर्स का गठन, ऐसे करेगी काम <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं और गतिविधियों को मजबूत करने के लिए बड़ी पहल हुई है. आवश्यक समन्वय के उद्देश्य से राज्य सरकार ने स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स का गठन किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की अध्यक्षता में गठित इस टास्क फोर्स में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट जयपुर के अधीक्षक, टर्शियरी केंसर केयर सेंटर बीकानेर के अधीक्षक तथा नेशनल प्रोग्राम फॉर नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज के स्टेट नोडल अधिकारी सदस्य होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निदेशक जनस्वास्थ्य टास्क फोर्स के संयोजक हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. जतिन ठक्कर व भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डॉ. एससी पारीक विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या की गई है तैयारी? </strong><br />चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह टास्क फोर्स प्रदेश में कैंसर के निदान, जांच, रोकथाम एवं जागरूकता गतिविधियों के लिए रणनीति तैयार करेगी. कैंसर सम्बन्धी सेवाओं के विस्तार, कैंसर केयर से सम्बंधित नीति की समीक्षा एवं आवश्यक संशोधन के प्रयास सुनिश्चित करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टास्क फोर्स के गठन से कैंसर की रोकथाम एवं उपचार को लेकर विभिन्न विभागों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं हितधारकों के बीच आपसी समन्वय, रोगियों के पुनर्वास व पोस्ट केयर सुविधा, जनजागरूकता, रिसर्च, क्षमता संवर्धन सहित अन्य पहलुओं पर बेहतर काम हो सकेगा. शुरुआत में कुछ समय के लिए टास्क फोर्स की हर माह बैठक आयोजित की जाएगी तथा बाद में त्रैमासिक बैठक होगी. आवश्यकता होने पर निर्धारित समय के अतिरिक्त भी बैठक आयोजित की जा सकेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरएमएससीएल खरीद प्रक्रिया को और सुगम बनाएगा</strong><br />आरएमएससीएल (राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड) द्वारा ‘प्रोसेस ऑफ ड्रग, इक्यूपमेंट एण्ड कन्जयूमेबलस प्रोक्योरमेंट फॉर मेडिकल कॉरपोरेशन‘ विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया. आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि आरएमएससीएल द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से खरीद की कार्रवाई की जाती है. इस प्रक्रिया को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाने के लिए दवा एवं उपकरणों के सप्लायर एवं बिडर्स के साथ यह वेबिनार आयोजित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” सांसद ओम बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी को मिलेगी सौगात, इन दो टाइगर रिजर्व में छोड़े जाएंगे 9 बाघ-बाघिन” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-9-tigers-and-tigresses-will-be-released-in-mukundra-hills-national-park-and-ramgarh-vishdhari-tiger-reserve-om-birla-ann-2756783″ target=”_blank” rel=”noopener”> सांसद ओम बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी को मिलेगी सौगात, इन दो टाइगर रिजर्व में छोड़े जाएंगे 9 बाघ-बाघिन</a></strong></p>

हरियाणा में स्कॉर्पियो ने 3 छात्राओं को कुचला:कॉलेज से एग्जाम देकर लौट रही थीं; आरोपियों का भागते हुए VIDEO सामने आया
हरियाणा में स्कॉर्पियो ने 3 छात्राओं को कुचला:कॉलेज से एग्जाम देकर लौट रही थीं; आरोपियों का भागते हुए VIDEO सामने आया हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने 3 युवतियों को कुचल दिया, जिसमें एक युवती की मौत हो गई। हादसा सेक्टर 16 स्थित नेहरू कॉलेज के पास हुआ। छात्राएं एग्जाम देकर लौट रहीं थी। मृतका की पहचान दयाल नगर निवासी मनीषा (21) के रूप में हुई है। उसकी फ्रेंड सिमरन की हालत गंभीर है, उसका सेक्टर 16 स्थित मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीसरी फ्रेंड तमन्ना को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवतियों को टक्कर मारने के बाद एक उत्तर प्रदेश नंबर की काली रंग की स्कॉर्पियो कार दिख रही है। कार को लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर उसे भगाकर ले गया। पेपर खत्म करके कॉलेज से निकली थीं बाहर
नेहरू कॉलेज के एक प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज में सुबह और शाम की शिफ्ट में पेपर चल रहे हैं। तीनों छात्राएं शाम की शिफ्ट में पेपर खत्म करने के बाद 3.30 बजे कॉलेज से बाहर निकली थीं। तीनों ही आपस में दोस्त हैं, तीनों ही BA फस्ट ईयर की छात्राएं है। कॉलेज से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही काले रंग की स्कॉर्पियो (UP-85-CK-9470) ने उनको सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्राओं को पास के अस्पताल में ले जाया गया था। सूचना मिलते ही वह भी अस्पताल में पहुंच गए। कार में पुलिसकर्मी की कैप रखी थी
अस्पताल में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्कॉर्पियो में 2 युवक सवार थे। दोनों शराब पी रखी थी। कार के डैशबोर्ड पर एक पुलिस कर्मचारी की कैप भी रखी हुई थी। उन्होंने मनीषा को कार से 2 बार कुचला। युवकों ने पहले कार रोक ली थी। एक युवक बाहर भी उतरा था। उसने कान पर फोन लगाया हुआ था। जब लोगों ने वीडियो बनानी और उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने कार दौड़ा ली। पुलिस बोली- स्कॉर्पियो की पहचान हुई
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दोनों छात्राएं ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष की छात्राएं थी। पुलिस ने स्कॉर्पियो की पहचान कर ली है। घटना से जुड़े फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक दर्शन टीमें लगाई गई हैं।