<p style=”text-align: justify;”><strong>Shyam Rajak Will Join JDU:</strong> श्याम रजक जेडीयू में एक सितंबर को शामिल होंगे. 22 अगस्त को उन्होंने आरजेडी के महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था. इसकी चर्चा पहले ही से थी कि वो जेडीयू में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि आरजेडी ने उन्हें फुलवारी शरीफ से टिकट नहीं दिया और एमएलसी भी नहीं बनाया. जिससे वो नाराज चल रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Shyam Rajak Will Join JDU:</strong> श्याम रजक जेडीयू में एक सितंबर को शामिल होंगे. 22 अगस्त को उन्होंने आरजेडी के महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था. इसकी चर्चा पहले ही से थी कि वो जेडीयू में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि आरजेडी ने उन्हें फुलवारी शरीफ से टिकट नहीं दिया और एमएलसी भी नहीं बनाया. जिससे वो नाराज चल रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> बिहार ‘इस बार हरियाणा के युवा कर देंगे सत्ता से बाहर’, बेरोजगारी पर AAP का BJP पर हमला
Related Posts
फाजिल्का में बम बलास्ट, एक घायल:घर के बाहर थैले में रखे मिले, जानवरों के शिकार के लिए किए तैयार, पुलिस ने नष्ट कराए
फाजिल्का में बम बलास्ट, एक घायल:घर के बाहर थैले में रखे मिले, जानवरों के शिकार के लिए किए तैयार, पुलिस ने नष्ट कराए फाजिल्का में जलालाबाद के गांव बाह्मणी वाला में एक थैले में भरकर रखे 10 देसी बम बरामद हुए हैं l बताया जा रहा है कि इसका पता उस वक्त लगा जब कबाड़ उठाने वाला शख्स घर के बाहर रखें थैले के पास पहुंचा और ब्लास्ट हो गया l इससे वह जख्मी हो गया l जब थैले को खोल कर देखा गया तो उसमें से करीब 10 देसी बम बरामद हुए l बता दें कि ये वह बम है जिसके द्वारा जानवरों का शिकार किया जाता है l फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची जिसके द्वारा सभी बम को नष्ट कराया गया l कबाड़ उठाने वाले देखा गांव के पीपल सिंह, बलजीत सिंह व लोगों ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति कबाड़ उठा रहा था कि एक घर के बाहर थैले में कुछ देसी बम पड़े हुए थे l जैसे ही कबाड़ उठाने वाले ने थैले को डंडा लगाया तो बम ब्लास्ट हो गया। जिस वजह से वह जख्मी हो गया l धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकले और मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कूड़ा बीनने वाले को उठाया और नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए l बम फटने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया l बारुद लाकर तैयार किए थे बम बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले बलवीर सिंह नामक शख्स ने जानवरों (सूअर) का शिकार करने के लिए बारूद लाकर देसी बम तैयार किए थे l जिसके ऊपर आटा लगाकर रखा जाता है l जब जानवर उक्त आटे को खाने लगता है तो बम ब्लास्ट हो जाता है l मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची l जिन्होंने थैले में से बम बरामद कर छुट्टी पर गांव आए एक फौजी की मदद से नष्ट करवाया l पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बाहमनी वाला में बारूद वाले देसी बम बरामद हुए है l जिन्हे नष्ट कर दिया गया है l हालांकि आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। फिलहाल मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी l
तेज धमाके से फटी जमीन, अंदर समाया युवक:पड़ोसी को दिखा रहा था मकान, कमरे में हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा; मेट्रो ने नीचे बनाई थी टनल
तेज धमाके से फटी जमीन, अंदर समाया युवक:पड़ोसी को दिखा रहा था मकान, कमरे में हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा; मेट्रो ने नीचे बनाई थी टनल हरबंश मोहाल डीएल-60 क्षेत्र में एक मकान की फर्श तेज धमाके के साथ करीब 20 फीट नीचे अचानक धंस गई। कमरे में पैर रखते ही व्यक्ति 20 नीचे जा गिरने से बच गया। वक्त रहते उसने पास खड़े एक व्यक्ति और तखत पकड़ लिया। क्षेत्र में कुछ महीने पहले ही मेट्रो ने टनल निर्माण का कार्य पूरा किया है। मकान में दरार आने और जमीन धंसने के बाद निवासियों और स्थानीय लोगों ने रविवार देर रात हंगामा किया। मरम्मत कार्य के लिए मकान सील
क्षेत्रीय सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, पार्षद कौशिक बाजपेई समेत मेट्रो के अधिकारी पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को मेट्रो ने मकान से उन्हें शिफ्ट करने और प्रतिदिन के हिसाब से मुआवजा देने का आश्वासन दिया और मकान को मरम्मत कार्य के लिये सील कर दिया। इस प्रकार है पूरा मामला
हरबंश मोहाल डीएल 60 में मकान संख्या 62/75 में विनोद सिंह व उनका परिवार रहता है। रविवार शाम को उनका बेटा शंभू बाहर वाले कमरे में रखे गये तखत के आसपास की जमीन कुछ दिनों से नरम हो गई थी। इसको दिखाने के लिए पड़ोसी को लेकर दिखाने के लिए पहुंचा। जैसे ही शंभू ने नरम जमीन पर पैर रखा, जमीन अचानक धंस गई। वक्त रहते पास खड़े पड़ोसी और तखत को उसने पकड़ लिया और 20 धंसे गड्ढे में गिरने से बच गया। क्षेत्रीय लोगों ने शुरू कर दिया हंगामा
मकान में आई दरार और गहरे गड्ढे के बाद स्थानीय लोगों ने मेट्रो के खिलाफ नारेबाजी करते हुये हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद कौशिक बाजपेई ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया और मेट्रो के अधिकारियों को सूचना दी। जिस पर वहां टनल का काम कर चुकी एफकांस के अधिकारी अनिल सोनी अपनी टीम के साथ पहुंचे। नुकसान की भरपाई करेगी मेट्रो मकान की मरम्मत, परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट करने व अन्य नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हो सका। मेट्रो अधिकारियों ने मकान को सील कर सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। 25 लोगों को होटल में कराया गया शिफ्ट क्षेत्रीय पार्षद कौशिक बाजपेई ने बताया कि मकान में करीब 25 लोग निवास करते हैं। कंपनी के अधिकारियों ने लिखित रूप से दिया है कि कंपनी मकान की मरम्मत कार्य के साथ ही परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट करेगी। जिसका कंपनी खर्च उठाएगी। कंपनी ने प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को 400 रुपये देने का आश्वासन दिया है। देर रात आसपास के 25 लोगों को होटल में ठहराया गया। मेट्रो की एजेंसी पहले से कर रही मकानों की मरम्मत
हरबंश मोहाल में कई ऐसे मकान हैं जिन्हें मेट्रो ने सर्वे के दौरान ही खतरनाक बताया था। इसको लेकर कंपनी ने कई बार नोटिस दिया कि मकानों को खाली कर दिया जाये, क्योंकि टनल निर्माण के समय कोई भी हादसा हो सकता है। मेट्रो ने कई मकानों को खाली भी कराया। स्टेशन से नरौना के बीच बनने वाली टनल निर्माण के कार्य को मेट्रो ने पूरा कर लिया है। पार्षद कौशिक बाजपेई ने बताया कि करीब 25 से 30 मकान क्षेत्र में कई मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से कई मकानों में दरारें आ गई थीं, जिसकी मरम्मत का काम अभी कंपनी कर रही है। इसी दौरान ही यह हादसा हुआ है। इसके अलावा मेट्रो ने लोगों को पहले भी बकाया अभी तक नहीं दिया है। विधायक ने तीन दिनों का दिया अल्टीमेटम
हादसे की सूचना पर रात में घटना स्थल पर पहुंचे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। मौके पर समस्या देख मेट्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर डीके सिन्हा को बुलाया और परिवार की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए। सपा विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर समस्त प्रभावित क्षेत्र की समस्या के निराकरण हेतु एक अधिकारी लगाने को कहा। इसके साथ ही मेट्रो को तीन दिन में समस्या का निवारण करने का
अल्टीमेटम दिया।
विनेश ने भाई को बांधी राखी:शगुन में 500 के नोट की गड्डी मिली; हंसते हुए बोली-मेरे भाई ने जिंदगी में इतना ही कमाया
विनेश ने भाई को बांधी राखी:शगुन में 500 के नोट की गड्डी मिली; हंसते हुए बोली-मेरे भाई ने जिंदगी में इतना ही कमाया पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालिफाई होने पर मेडल से चूकी रेसलर विनेश फोगाट ने सोमवार को अपने पैतृक गांव बलाली में रक्षाबंधन का त्योहार बनाया। इस दौरान विनेश ने अपने भाई हरेंद्र फोगाट की कलाई पर राखी बांधी। भाई हरेंद्र फोगाट ने शगुन के तौर पर विनेश फोगाट को 500 के नोट की गड्डी दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विनेश फोगाट भाई के हाथ पर बंधी राखी को दिखाते हुए हंसी-मजाक करती दिख रही है। वीडियो में विनेश हंसते हुए ये कहती दिख रही कि ‘मैं करीब 30 साल हो गई। पहले मुझे 10 रुपए मिलते थे। पिछले साल भाई ने 500 रुपए दिए थे, लेकिन इस बार मुझे (500 के नोट की गड्डी दिखाते हुए) ये मिला है। मेरे भाई ने जिंदगी में इतना ही कमाया है, जो मेरे हिस्से में आया।’ डिस्क्वालिफाई होने पर मेडल से चूकी बता दें कि इस बार विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50KG फ्रीस्टाइल कुश्ती में हिस्सा लिया था। 6 अगस्त को एक ही दिन में तीन मैच खेलकर फाइनल में एंट्री करते हुए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। 7 अगस्त की रात को विनेश का गोल्ड मेडल के लिए मैच होना था। लेकिन उसी दिन सुबह विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि मैच से पहले उनका वजह 50KG की कैटेगरी के लिहाज से 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। विनेश का भारत लौटने पर ग्रैंड वेलकम हो चुका दो दिन पहले विनेश पेरिस से भारत लौटी थी। विनेश के स्वागत में नई दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर उनके बलाली गांव तक करीब 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया, जिसमें 100 से ज्यादा जगह उनका स्वागत किया गया। जगह-जगह उन्हें नोटों की माला पहनाई गई। रात में बलाली गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें विनेश फोगाट को सम्मान के तौर पर उपहार की बारिश हुई। किसी ने उन्हें गोल्ड मेडल पहनाया तो किसी ने नोटों की माला से उनका सम्मान किया। ग्रैंड वेलकम देख विनेश की आंखे भर आई थी।