हिसार लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे रणजीत चौटाला का एक बार फिर दर्द छलका है। सिरसा जिले की रानियां विधानसभा में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि अगर हिसार चुनाव में जयचंदों ने गंदे काम नहीं किए होते तो उनको केंद्र में ऊंची पोजिशन मिलती। रणजीत सिंह ने कहा कि अमित शाह जब सिरसा आए तो वह मेरे घर 40 मिनट रूके। अमित शाह ने एक मैसेज देने का काम किया। अमित शाह किसी के घर नहीं जाते, मगर मेरे घर आए। इससे कई लोगों को तकलीफ हुई। रणजीत चौटाला ने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी मगर इस बात से तकलीफ थी कहीं रणजीत सिंह आगे ना बढ़ जाए इसलिए लोकसभा चुनाव में मुझे जयचंदों ने कमजोर करने का काम किया। सिरसा से पांच विधायक बने तो रणजीत की पावर होगी
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अगर सिरसा से 5 एमएलए जीतकर आएंगे तो रणजीत सिंह की पावर होगी। जो इस समय पावर है उससे भी ज्यादा पावर होगी। रणजीत ने कहा कि मैं हाईकमान से बात करूंगा कि सिरसा के पांचों हलके सिरसा, कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद और डबवाली में बढ़िया कैंडिडेट देना। अच्छे कैंडिडेट के लिए मैं आपको कहूंगा कि आप उसकी मदद करना। जिस दिन मैं मदद करूंगा, उस दिन जितवा कर छोडू़ंगा। कैंडिडेट वो आएंगे जो लोगों को पसंद हो। मैं इसके लिए हाई कमान को कहूंगा कि अच्छे कैंडिडेट दो फिर जितवाने का काम मेरा। रणजीत बोले-रानियां में मेहनत करें कार्यकर्ता
रणजीत चौटाला ने कहा कि रानियां में कार्यकर्ता मेहनत करें। हमारे जितने भी वर्कर हैं उनसे बात करो। कोई नाराज है तो उसको मनाओ। हमारा किसी से कोई झगड़ा नहीं है। हमें नए सिरे से बनाना है सब कुछ। मैं पहले लोकदल में था, फिर कांग्रेस में आया और अब भाजपा में हूं। कई बार एमएलए रहा और मंत्री भी रहा। यहां तक पहुंचने में बहुत समय लगा। कोई दूसरा आदमी जल्दी पैदा नहीं हो सकता। अगर सिरसा में कोई बात होगी तो वो रणजीत सिंह ही कर सकेगा, भूल जाओ कोई दूसरा आकर तुम्हारा काम करेगा। रणजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश हिसार लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे रणजीत चौटाला का एक बार फिर दर्द छलका है। सिरसा जिले की रानियां विधानसभा में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि अगर हिसार चुनाव में जयचंदों ने गंदे काम नहीं किए होते तो उनको केंद्र में ऊंची पोजिशन मिलती। रणजीत सिंह ने कहा कि अमित शाह जब सिरसा आए तो वह मेरे घर 40 मिनट रूके। अमित शाह ने एक मैसेज देने का काम किया। अमित शाह किसी के घर नहीं जाते, मगर मेरे घर आए। इससे कई लोगों को तकलीफ हुई। रणजीत चौटाला ने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी मगर इस बात से तकलीफ थी कहीं रणजीत सिंह आगे ना बढ़ जाए इसलिए लोकसभा चुनाव में मुझे जयचंदों ने कमजोर करने का काम किया। सिरसा से पांच विधायक बने तो रणजीत की पावर होगी
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अगर सिरसा से 5 एमएलए जीतकर आएंगे तो रणजीत सिंह की पावर होगी। जो इस समय पावर है उससे भी ज्यादा पावर होगी। रणजीत ने कहा कि मैं हाईकमान से बात करूंगा कि सिरसा के पांचों हलके सिरसा, कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद और डबवाली में बढ़िया कैंडिडेट देना। अच्छे कैंडिडेट के लिए मैं आपको कहूंगा कि आप उसकी मदद करना। जिस दिन मैं मदद करूंगा, उस दिन जितवा कर छोडू़ंगा। कैंडिडेट वो आएंगे जो लोगों को पसंद हो। मैं इसके लिए हाई कमान को कहूंगा कि अच्छे कैंडिडेट दो फिर जितवाने का काम मेरा। रणजीत बोले-रानियां में मेहनत करें कार्यकर्ता
रणजीत चौटाला ने कहा कि रानियां में कार्यकर्ता मेहनत करें। हमारे जितने भी वर्कर हैं उनसे बात करो। कोई नाराज है तो उसको मनाओ। हमारा किसी से कोई झगड़ा नहीं है। हमें नए सिरे से बनाना है सब कुछ। मैं पहले लोकदल में था, फिर कांग्रेस में आया और अब भाजपा में हूं। कई बार एमएलए रहा और मंत्री भी रहा। यहां तक पहुंचने में बहुत समय लगा। कोई दूसरा आदमी जल्दी पैदा नहीं हो सकता। अगर सिरसा में कोई बात होगी तो वो रणजीत सिंह ही कर सकेगा, भूल जाओ कोई दूसरा आकर तुम्हारा काम करेगा। रणजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश हरियाणा | दैनिक भास्कर