यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में आधा किलो हेरोइन के साथ पुलिसकर्मी गिरफ्तार:फरीदकोट में था तैनात, एसटीएफ ने मोहाली में महिला के साथ पकड़ा
पंजाब में आधा किलो हेरोइन के साथ पुलिसकर्मी गिरफ्तार:फरीदकोट में था तैनात, एसटीएफ ने मोहाली में महिला के साथ पकड़ा मोहाली एसटीएफ ने फरीदकोट जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी और उसकी महिला साथी को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी कुछ समय पहले ही बहाल हुआ था और फरीदकोट पुलिस लाइन में तैनात था। गिरफ्तार आरोपी का नाम गुरप्रीत सिंह और महिला का नाम नवकिरण कौर है। हालांकि पुलिस अधिकारी उपरोक्त मामले में घटना की पुष्टि कर रहे हैं। इस मामले में अभी एक और आरोपी की गिरफ्तारी होनी है। पुलिस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटना का विस्तृत ब्यौरा दिया जाएगा। पंजाब को नशे के दलदल से निकालने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग को आधुनिक बनाने के साथ-साथ लंबे समय से एक ही थाने या जिले में तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया जा रहा है। 2000 पुलिस कर्मियों किया गया था तबादला इसी क्रम में फरीदकोट जिले से करीब 2000 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया। लेकिन जिस तरह से आज फरीदकोट पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस कर्मी को एसटीएफ मोहाली ने एक महिला के साथ पकड़ा है, उससे बड़ा सवाल उठ रहा है कि नशे की लत पर लगाम लगाने के लिए पंजाब सरकार को पंजाब पुलिस में सुधार के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
Bihar News: ‘यही बांटने वाले लोग, यही कांटने वाले…’, मल्लिका अर्जुन खड़गे के बयान पर बरसे शाहनवाज हुसैन
Bihar News: ‘यही बांटने वाले लोग, यही कांटने वाले…’, मल्लिका अर्जुन खड़गे के बयान पर बरसे शाहनवाज हुसैन <div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Shahnawaz Hussain On Mallika Arjun Kharge:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने रविवार को रांची की एक जनसभा में यूपी के सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यही बांटने वाले लोग हैं और यही कांटने वाले लोग हैं. ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक इनके एजेंडे को नहीं तोड़ा जाएगा, ये लोगों का शोषण करते रहेंगे. खड़गे के इस बयान पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. </span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div id=”id__onz2ya7di6″ class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे बिना तथ्य के बयानबाजी कर रहे हैं ‘हम एक रहेंगे तो सेफ हैं. इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत है? बांटो और राज करो ये कांग्रेस का धर्म रहा है. अंग्रेज बांटते थे और राज करते थे उनके बाद कांग्रेस ने ये काम अपने जिम्मे ले लिया. </span></div>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे बिना तथ्य के बयानबाजी कर रहे हैं ‘हम एक रहेंगे तो सेफ हैं इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत है? बांटो और राज करो ये कांग्रेस का धर्म रहा है। अंग्रेज बांटते थे और राज करते थे उनके बाद कांग्रेस ने ये काम अपने जिम्मे… <a href=”https://t.co/FbDZzZrZtO”>pic.twitter.com/FbDZzZrZtO</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1855627517555769726?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>शाहनवाज हुसैन ने कहा आगे कहा कि कांग्रेस अभी भी बांट रही है. कांग्रेस को ये समझ जाना चाहिए कि बीजेपी को न वो देश में हरा सके, न ही हरियाणा में हरा सके और न ही वो बीजेपी को झारखंड और महाराष्ट्र में हरा पाएंगे. आएगी तो बीजेपी ही और जीतेगी भी बीजेपी और बीजेपी ही छाएगी. </span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>बता दें कि इन दिनों देश में हिंदू सद्भाव की बात की जा रही है, जिसे लेकर बीजेपी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया है. देश में हिंदुओं को मिलकर कर रहने की बात समझाई जा रही है, इसे लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. एनडीए के कई घटक दल बीजेपी के इस नारे के साथ खड़े हैं और इसे सही ठहरा रहे हैं. हालांकि बीजेपी की एक खास सहयोगी पार्टी जेडीयू ने इससे किनारा कर लिया है. </span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ेंः </span></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-deputy-cm-vijay-sinha-claimed-nda-victory-in-by-election-2024-ann-2820522″>Bihar Politics: ‘बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं…’, संविधान को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा?</a></strong></div>
कंगना की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया:इमरजेंसी के 3 सीन डिलीट, 10 बदलाव भी करने होंगे, इसके बाद रिलीज होगी
कंगना की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया:इमरजेंसी के 3 सीन डिलीट, 10 बदलाव भी करने होंगे, इसके बाद रिलीज होगी हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। इस फिल्म के कई सीन पर CBFC ने आपत्ति जताई है, जिसकी वजह से अब ये फिल्म कई कट और बदलावों के बाद कुछ ही हफ्तों में रिलीज की जाएगी। CBFC ने इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के निर्देश दिए हैं। सख्त हिदायत भी दी है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव किए जाएं। फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसके कारण CBFC ने सर्टिफिकेट रोक दिया था। कंगना ने बताया था कि सर्टिफिकेट ना मिलने के कारण फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई है। सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिलने के बाद अभी तक सिख संगठनों की तरफ से या फिर कंगना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को सेंसर बोर्ड के निर्देश मुंबई में हजारों सिखों ने किया था ‘इमरजेंसी’ का विरोध कंगना ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, फिल्म 6 सितंबर को रिलीज भी होने वाली थी। सिख संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। सिख संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में सिखों को आतंकी दिखाने का प्रयास किया गया। एक कैरेक्टर को जरनैल सिंह भिंडरांवाला भी बनाया गया है। सिख संगठनों का मानना है कि फिल्म में ब्लू स्टार ऑपरेशन को भी फिल्माया गया है, जो जरनैल सिंह भिंडरांवाला को खत्म करने के लिए ही चलाया गया था। हजारों सिखों ने मुंबई स्थित 4 बंगला गुरुद्वारे के बाहर इकट्ठा होकर खूब नारेबाजी की थी। उन्होंने कंगना रनोट के पोस्टर्स पर चप्पल मारी और फिल्म के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। सिख समुदाय के लोगों का कहना था कि वे किसी भी सूरत में इस फिल्म को मुंबई के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे। उनका दावा था अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे इसके खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। कोर्ट पहुंचा मामला, 18 सितंबर को अगली सुनवाई
विरोध के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट देने का मामला कोर्ट में पहुंच गया। जिसको लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुनवाई की अगली तारीख 18 सितंबर है। 4 सितंबर को भी इस मामले में सुनवाई हुई थी। जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक फिल्म को लेकर ऑब्जेक्शन क्लियर करने और सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए थे। कंगना का अगला प्रोजेक्ट ‘भारत भाग्य विधाता’
कंगना रनोट ने कुछ दिन पहले ही अपना अगला प्रोजेक्ट ‘भारत भाग्य विधाता’ अनाउंस किया था। कंगना ने ट्वीट कर दी जानकारी दी थी कि परदे पर रियल-लाइफ हीरोइज्म का मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं। जानें क्या है U/A सर्टिफिकेट
U/A सर्टिफिकेट का मतलब है ‘अप्रतिबंधित के साथ सावधानी’। ऐसी फिल्मों को 2 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ये फिल्में परिवार के साथ देखी जा सकती हैं, लेकिन बच्चों को बड़ों के मार्गदर्शन की इसमें जरूरत पड़ती है। कंगना ने कहा था- कोर्ट से लड़कर अनकट ही रिलीज करूंगी, यह नहीं दिखाऊंगी कि इंदिरा गांधी खुद मर गईं कंगना रनोट ने कहा था कि वे अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं।
कंगना ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर फिल्म इमरजेंसी की चर्चा की। इस पर रोक लगने पर नाराजगी जताई। कहा, ‘झाड़ के पीछे लड़का-लड़की रोमांस करते हैं, वही दकियानूसी कहानी बनाते रहें? आज हम इससे डर जाएं, कल किसी और से डरेंगे। फिर लोग हमें डराना शुरू कर देंगे। हम हर चीज से डरते रहते हैं। हम कब तक डरेंगे। मैंने अपने पूरे स्वाभिमान से फिल्म बनाई है, इसलिए सेंसर बोर्ड कोई चीज पॉइंट आउट नहीं कर पा रहा है। उन्होंने मेरा सर्टिफिकेट रोका हुआ है, लेकिन मैंने ठान लिया है कि मैं कोर्ट में लड़कर इसे अनकट रिलीज करूंगी। मैं अचानक ये नहीं दिखा सकती कि इंदिरा गांधी अपने आप ही घर में मर गईं।’ कंगना बोलीं- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए: पंजाब बांग्लादेश बन सकता था; भाजपा ने किनारा किया, कांग्रेस नेता बोले- एक्ट्रेस पर NSA लगे दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। पूरा इंटरव्यू पढ़ें… बताते चलें कि फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल पर बनाई गई है, जिस समय इमरजेंसी लगी थी। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। वहीं अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर अहम किरदारों में हैं।