BJP में जिसके समर्थक ने मंत्री को चप्पल मारी,उसे टिकट:जिंदल गुट के सैनी बने कैंडिडेट, जिला सचिव ने लिखा-चप्पल मारो और टिकट लो

BJP में जिसके समर्थक ने मंत्री को चप्पल मारी,उसे टिकट:जिंदल गुट के सैनी बने कैंडिडेट, जिला सचिव ने लिखा-चप्पल मारो और टिकट लो

हरियाणा के हिसार में वार्ड नंबर 8 से भाजपा ने विधायक सावित्री जिंदल के करीबी राजेंद्र सैनी को टिकट दिया है। भाजपा के जिला सचिव और मेयर का टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता वैभव बिदानी ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। फेसबुक पर पोस्ट डालकर बिदानी ने लिखा, ‘कमल गुप्ता (पूर्व मंत्री) को चप्पल मारो और पार्षद का टिकट ले लो।’ वैभव बिदानी ने फेसबुक पर वीडियो भी शेयर किया। जिसमें पूर्व मंत्री कमल गुप्ता पर विधानसभा चुनाव में जनसभा के दौरान एक व्यक्ति चप्पल मार रहा है। दूसरी वीडियो में वह व्यक्ति वार्ड नंबर 8 से भाजपा के पार्षद उम्मीदवार राजेंद्र सैनी से गले मिल रहा है। वैभव बिदानी का कहना है कि चप्पल मारने वाला व्यक्ति राजेंद्र सैनी का कट्‌टर समर्थक है। वैभव बिदानी के पिता योगेश बिदानी अनिल विज के पुराने मित्र हैं। वैभव बिदानी हिसार से मेयर पद के दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने प्रवीन पोपली को टिकट दिया है। BJP नेता बिदानी की फेसबुक पोस्ट भाजपा के जिला सचिव हैं वैभव बिदानी
वैभव बिदानी हिसार से भाजपा के जिला सचिव हैं। बिदानी परिवार कई दशकों से भाजपा से जुड़ा हुआ है। निकाय चुनाव में बिदानी हिसार से मेयर पद के दावेदार थे। टिकट कटने से नाराज वैभव बिदानी भाजपा मेयर प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम से भी दूर रहे। वैभव बिदानी को पूरी उम्मीद थी कि उनको ही टिकट मिलेगा। बिदानी के परिवार की अनिल विज से इतनी निकटता है कि बिदानी के बेटे के जन्मदिन पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉल कर बधाई भी दी थी। 3 पीढ़ी को टिकट का इंतजार
वैभव बिदानी का परिवार दशकों से भाजपा से जुड़ा है। RSS और जनसंघ के समय से परिवार सक्रिय रहा है। मगर, आज तक भाजपा ने परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया और न ही बिदानी परिवार ने कभी नाराजगी जाहिर की। यह पहली बार है जब वैभव बिदानी की पीड़ा बाहर निकली है। वैभव बिदानी कई सालों से मेयर चुनाव के लिए तैयारी कर रहे थे और धरातल पर भी एक्टिव रहे। पोपली को टिकट मिलने के बाद बिदानी समर्थक फेसबुक पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी को पुराने वर्करों का ध्यान रखना चाहिए था। बिदानी समर्थकों ने पोपली की टिकट पर सवाल उठाए.. विधानसभा चुनाव के प्रचार में गुप्ता पर फेंकी थी चप्पल
हिसार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कमल गुप्ता पर एक लड़के ने चप्पल फेंकी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। जिस समय कमल गुप्ता पर चप्पल फेंकी गई, उस समय वैभव बिदानी भी कमल गुप्ता के साथ मंच पर मौजूद थे। कमल गुप्ता के चुनाव में मेहनत करने वाले बिदानी को यकीन था कि कमल गुप्ता उनके लिए टिकट की पैरवी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं पार्टी ने भी बिदानी से ज्यादा पोपली पर भरोसा जताया। जिंदल समर्थक को मिला है वार्ड 8 से टिकट
हिसार के वार्ड नंबर 8 से इस बार जिंदल समर्थक राजेंद्र सैनी को टिकट मिला है। राजेंद्र सैनी सावित्री जिंदल के करीबी माने जाते हैं। खुद वैभव बिदानी के वार्ड से भी जिंदल हाउस के संजय डालमिया को पार्षद का टिकट मिला है। ऐसे में पार्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में BJP की ओर से टिकट मिलने पर भाजपा नेता वैभव बिदानी नाराज हैं। भाजपा ने जिंदल हाउस से जुड़े 5 चेहरे उतारे
भाजपा ने जिंदल हाउस समर्थित 5 पार्षदों को टिकट दिया है। यानि एक चौथाई सीटें विधायक सावित्री जिंदल के समर्थकों को दी गई है। इसमें वार्ड नंबर एक से टीनू जैन की पत्नी सरोज जैन, वार्ड 8 से राजेंद्र सैनी, वार्ड 12 से जगमोहन मित्तल, वार्ड 13 से संजय डालमिया और वार्ड 5 से भीम महाजन का नाम शामिल है। हालांकि, जिंदल समर्थकों ने 10 से अधिक वार्डों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की लिस्ट भेजी थी, लेकिन उनमें से 5 नाम ही फाइनल हो सके हैं। हरियाणा के हिसार में वार्ड नंबर 8 से भाजपा ने विधायक सावित्री जिंदल के करीबी राजेंद्र सैनी को टिकट दिया है। भाजपा के जिला सचिव और मेयर का टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता वैभव बिदानी ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। फेसबुक पर पोस्ट डालकर बिदानी ने लिखा, ‘कमल गुप्ता (पूर्व मंत्री) को चप्पल मारो और पार्षद का टिकट ले लो।’ वैभव बिदानी ने फेसबुक पर वीडियो भी शेयर किया। जिसमें पूर्व मंत्री कमल गुप्ता पर विधानसभा चुनाव में जनसभा के दौरान एक व्यक्ति चप्पल मार रहा है। दूसरी वीडियो में वह व्यक्ति वार्ड नंबर 8 से भाजपा के पार्षद उम्मीदवार राजेंद्र सैनी से गले मिल रहा है। वैभव बिदानी का कहना है कि चप्पल मारने वाला व्यक्ति राजेंद्र सैनी का कट्‌टर समर्थक है। वैभव बिदानी के पिता योगेश बिदानी अनिल विज के पुराने मित्र हैं। वैभव बिदानी हिसार से मेयर पद के दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने प्रवीन पोपली को टिकट दिया है। BJP नेता बिदानी की फेसबुक पोस्ट भाजपा के जिला सचिव हैं वैभव बिदानी
वैभव बिदानी हिसार से भाजपा के जिला सचिव हैं। बिदानी परिवार कई दशकों से भाजपा से जुड़ा हुआ है। निकाय चुनाव में बिदानी हिसार से मेयर पद के दावेदार थे। टिकट कटने से नाराज वैभव बिदानी भाजपा मेयर प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम से भी दूर रहे। वैभव बिदानी को पूरी उम्मीद थी कि उनको ही टिकट मिलेगा। बिदानी के परिवार की अनिल विज से इतनी निकटता है कि बिदानी के बेटे के जन्मदिन पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉल कर बधाई भी दी थी। 3 पीढ़ी को टिकट का इंतजार
वैभव बिदानी का परिवार दशकों से भाजपा से जुड़ा है। RSS और जनसंघ के समय से परिवार सक्रिय रहा है। मगर, आज तक भाजपा ने परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया और न ही बिदानी परिवार ने कभी नाराजगी जाहिर की। यह पहली बार है जब वैभव बिदानी की पीड़ा बाहर निकली है। वैभव बिदानी कई सालों से मेयर चुनाव के लिए तैयारी कर रहे थे और धरातल पर भी एक्टिव रहे। पोपली को टिकट मिलने के बाद बिदानी समर्थक फेसबुक पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी को पुराने वर्करों का ध्यान रखना चाहिए था। बिदानी समर्थकों ने पोपली की टिकट पर सवाल उठाए.. विधानसभा चुनाव के प्रचार में गुप्ता पर फेंकी थी चप्पल
हिसार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कमल गुप्ता पर एक लड़के ने चप्पल फेंकी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। जिस समय कमल गुप्ता पर चप्पल फेंकी गई, उस समय वैभव बिदानी भी कमल गुप्ता के साथ मंच पर मौजूद थे। कमल गुप्ता के चुनाव में मेहनत करने वाले बिदानी को यकीन था कि कमल गुप्ता उनके लिए टिकट की पैरवी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं पार्टी ने भी बिदानी से ज्यादा पोपली पर भरोसा जताया। जिंदल समर्थक को मिला है वार्ड 8 से टिकट
हिसार के वार्ड नंबर 8 से इस बार जिंदल समर्थक राजेंद्र सैनी को टिकट मिला है। राजेंद्र सैनी सावित्री जिंदल के करीबी माने जाते हैं। खुद वैभव बिदानी के वार्ड से भी जिंदल हाउस के संजय डालमिया को पार्षद का टिकट मिला है। ऐसे में पार्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में BJP की ओर से टिकट मिलने पर भाजपा नेता वैभव बिदानी नाराज हैं। भाजपा ने जिंदल हाउस से जुड़े 5 चेहरे उतारे
भाजपा ने जिंदल हाउस समर्थित 5 पार्षदों को टिकट दिया है। यानि एक चौथाई सीटें विधायक सावित्री जिंदल के समर्थकों को दी गई है। इसमें वार्ड नंबर एक से टीनू जैन की पत्नी सरोज जैन, वार्ड 8 से राजेंद्र सैनी, वार्ड 12 से जगमोहन मित्तल, वार्ड 13 से संजय डालमिया और वार्ड 5 से भीम महाजन का नाम शामिल है। हालांकि, जिंदल समर्थकों ने 10 से अधिक वार्डों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की लिस्ट भेजी थी, लेकिन उनमें से 5 नाम ही फाइनल हो सके हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर