C-Voter के फाउंडर का दावा- ‘BJP को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, इन सांसदों की स्थिति अच्छी नहीं’

C-Voter के फाउंडर का दावा- ‘BJP को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, इन सांसदों की स्थिति अच्छी नहीं’

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Lok Sabha Election 2024: </strong><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के लिए उत्तर प्रदेश में छः चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और सातवें के लिए 1 जून को मतदान होगा. इस बीचत सीवोटर फाउंडर यशवंत देशमुख ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष की मानें तो कम से कम 25 सीटों पर टक्कर चल रही है और उस दावे में दम है. जहां जहां पर यूपी में 25 30 सीटों पर मतदान बाकी राज्य के औसत से ज्यादा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज़ के सीधा सवाल कार्यक्रम में संदीप चौधरी के सवालों का जवाब देते हुए यशवंत ने कहा कि यूपी में विपक्ष ने बहुत अच्छे टिकट बांट दिए इसलिए मुकाबला तगड़ा हो गया है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि बीजेपी ने अपने टिकट वितरण में खुद की दुर्गति की इसके अलावा और ऐसी कोई वजह नहीं थी की चुनाव फंसा हुआ दिखता.अगर आप सपा की कुछ घर की सीटें और रायबरेली छोड़़ दें तो उसके अलावा ऐसा लग नहीं रहा था कि यूपी में चुनाव फंसेगा क्योंकि बसपा अलग हो गई थी और कांग्रेस अलायंस में आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ghazipur-lok-sabha-election-2024-statement-of-cm-yogi-on-brigadier-mohammad-usman-is-being-discussed-2699640″><strong>ब्रिगेडियर उस्मान और मुख्तार के रिश्ते पर सीएम योगी के बयान की चर्चा चहुंओर, गरमा सकती है जिले की सियासत</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=jW35cye9Cmg[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>75 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी</strong><br />उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बड़ी तादाद में अपने नॉन परफॉर्मिंग सांसदों के टिकट रिपीट किए मुझे लगता है कि शायद उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा.जिन जगहों पर सांसदों की स्थिति अच्छी नहीं थी वहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ना एक मजबूत लड़ाई का संकेत देता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें यूपी में बीजेपी अपने सहयोगियों- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल सोने लाल और निषाद पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. इसमें से सुभासपा को 1, अपना दल सोनेलाल को 2, रालोद को 2 सीटें दी गईं हैं. वहीं निषाद पार्टी के दो नेता भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. इस तरह बीजेपी यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी इस चुनाव में दावा कर रही है कि वह सहयोगियों के साथ सभी 80 सीटें जीतेगी वहीं सपा-कांग्रेस अलायंस का दावा है कि वह 79 लोकसभा सीटें जीतेंगे.&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Lok Sabha Election 2024: </strong><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के लिए उत्तर प्रदेश में छः चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और सातवें के लिए 1 जून को मतदान होगा. इस बीचत सीवोटर फाउंडर यशवंत देशमुख ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष की मानें तो कम से कम 25 सीटों पर टक्कर चल रही है और उस दावे में दम है. जहां जहां पर यूपी में 25 30 सीटों पर मतदान बाकी राज्य के औसत से ज्यादा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज़ के सीधा सवाल कार्यक्रम में संदीप चौधरी के सवालों का जवाब देते हुए यशवंत ने कहा कि यूपी में विपक्ष ने बहुत अच्छे टिकट बांट दिए इसलिए मुकाबला तगड़ा हो गया है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि बीजेपी ने अपने टिकट वितरण में खुद की दुर्गति की इसके अलावा और ऐसी कोई वजह नहीं थी की चुनाव फंसा हुआ दिखता.अगर आप सपा की कुछ घर की सीटें और रायबरेली छोड़़ दें तो उसके अलावा ऐसा लग नहीं रहा था कि यूपी में चुनाव फंसेगा क्योंकि बसपा अलग हो गई थी और कांग्रेस अलायंस में आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ghazipur-lok-sabha-election-2024-statement-of-cm-yogi-on-brigadier-mohammad-usman-is-being-discussed-2699640″><strong>ब्रिगेडियर उस्मान और मुख्तार के रिश्ते पर सीएम योगी के बयान की चर्चा चहुंओर, गरमा सकती है जिले की सियासत</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=jW35cye9Cmg[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>75 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी</strong><br />उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बड़ी तादाद में अपने नॉन परफॉर्मिंग सांसदों के टिकट रिपीट किए मुझे लगता है कि शायद उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा.जिन जगहों पर सांसदों की स्थिति अच्छी नहीं थी वहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ना एक मजबूत लड़ाई का संकेत देता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें यूपी में बीजेपी अपने सहयोगियों- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल सोने लाल और निषाद पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. इसमें से सुभासपा को 1, अपना दल सोनेलाल को 2, रालोद को 2 सीटें दी गईं हैं. वहीं निषाद पार्टी के दो नेता भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. इस तरह बीजेपी यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी इस चुनाव में दावा कर रही है कि वह सहयोगियों के साथ सभी 80 सीटें जीतेगी वहीं सपा-कांग्रेस अलायंस का दावा है कि वह 79 लोकसभा सीटें जीतेंगे.&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Watch: राजकोट के TRP गेमिंग जोन में कैसे लगी थी आग? CCTV फुटेज आया सामने, 27 लोगों के शव हो चुके बरामद