<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Latest News:</strong> हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जब हमारी पार्टी के उम्मीदवार किसी होटल में चाय पीने जाते हैं तो वहां छापा मारा जाता है. अगर मैं डलहौजी के होटल में रुकता हूं तो वहां 4-5 दिन बाद छापा पड़ता है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के एक पार्टी नेता की दुकान पर छापा मारा गया है. वे (कांग्रेस) इतने नीचे गिर गए हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Latest News:</strong> हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जब हमारी पार्टी के उम्मीदवार किसी होटल में चाय पीने जाते हैं तो वहां छापा मारा जाता है. अगर मैं डलहौजी के होटल में रुकता हूं तो वहां 4-5 दिन बाद छापा पड़ता है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के एक पार्टी नेता की दुकान पर छापा मारा गया है. वे (कांग्रेस) इतने नीचे गिर गए हैं.</p> हिमाचल प्रदेश Watch: राजकोट के TRP गेमिंग जोन में कैसे लगी थी आग? CCTV फुटेज आया सामने, 27 लोगों के शव हो चुके बरामद
Related Posts
हिमाचल में कमजोर पड़ेगा मानसून:6 दिन साफ रहेगा मौसम; तापमान में आएगा उछाल, अब तक सामान्य से 22 प्रतिशत कम बादल बरसे
हिमाचल में कमजोर पड़ेगा मानसून:6 दिन साफ रहेगा मौसम; तापमान में आएगा उछाल, अब तक सामान्य से 22 प्रतिशत कम बादल बरसे हिमाचल प्रदेश में मानसून इस हफ्ते कमजोर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 6 दिन तक प्रदेश के ज्यादातर भागों में धूप खिलेगी। इससे तापमान में हल्का उछाल आएगा। अभी प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम चल रहा है। इसमें आगामी 11 सितंबर तक 1 डिग्री से ज्यादा उछाल आ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश में अब तक मानसून सीजन में सामान्य से 22 प्रतिशत कम बादल बरसे है। प्रदेश में 1 जून से 5 सितंबर के बीच 643.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 502.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। राज्य में शिमला को छोड़कर अन्य भी जिलों में सामान्य से कम बादल बरसे हैं। वहीं शिमला जिला में सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा मेघ बरसे है। प्रदेश में 543.4 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 606.5 मिलीमीटर बादल बरसे है। यहां देखे किस जिला में कितनी कम व ज्यादा बारिश हुई.. प्रदेश में 110 सड़कें बंद प्रदेश में बीते सप्ताह हुई बारिश के कारण 110 से ज्यादा सड़कें लैंडस्लाइड के कारण बंद पड़ी है। लोक निर्माण विभाग इन्हें बहाल करने में जुटा हुआ है। आगामी सप्ताह में मौसम साफ रहने के बाद इनके बहाल होने की उम्मीद है।
मंत्री मोहिंदर भगत के स्वागत पर गैरमौजूद रहे MLA बलकार:पत्रकार ने सवाल किया तो विधायक रमन ने भगत को प्रेसवार्ता छोड़ने को कहा
मंत्री मोहिंदर भगत के स्वागत पर गैरमौजूद रहे MLA बलकार:पत्रकार ने सवाल किया तो विधायक रमन ने भगत को प्रेसवार्ता छोड़ने को कहा पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके से विधायक मोहिंदर भगत के स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री और करतारपुर हलके से आप विधायक बलकार सिंह नहीं आए। बता दें कि चौथी बार हुए मंत्री मंडल के बदलाव के बाद विधायक बलकार सिंह को लोकल बॉडी मंत्री के पद से उतार दिया गया और उन्हें अन्य भी कोई मंत्रालय नहीं दिया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि वह पार्टी से कहीं न कहीं नाराज चल रहे हैं। इसका अंदेशा तब ज्यादा हुआ जब स्वागत के दौरान मीडिया ने मोहिंदर भगत से पूछा कि शहर के तकरीबन सभी वरिष्ठ नेता यहां पर आए हैं, मगर विधायक बलकार सिंह नहीं नजर आ रहे। इस पर मोहिंदर भगत ने चुप्पी साध ली और भगत के साथ में बैठे विधायक रमन अरोड़ा ने उन्हें तुरंत प्रेसवार्ता से चलने के लिए कह दिया। वीडियो में विधायक अरोड़ा भगत को चलने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। भगत बोले- जो काम नहीं करेगा, वो सरकार से अछूता नहीं रहेगा इतने में एक दूसरे पत्रकार ने दूसरा सवार पूछा तो उक्त जवाब में भगत ने कहा- बलकार सिंह हमारे आदर्णिंय है। पार्टी ने अगर कोई फैसला लिया है तो इसके पीछे कोई वजह होगी। भगत बोले- जो भी पहले मंत्री थे, उन्होंने भी शहर को बेहतर बनाने की कोशिश की। कॉरपोरेशन न होने के कारण भी दिक्कतें आ रही थी। भगत ने आगे कहा- जो व्यक्ति काम नहीं करेगा, वो सरकार से अछूता नहीं रहेगा। काम तो करना ही पड़ेगा। जब पत्रकार ने कहा कि आपको लगता है कि बलकार सिंह की इसी कारण छुट्टी हुई है, तो इस पर भगत ने जवाब दिया कि बलकार जी हमारे आदर्निंय हैं। ये तो सीएम का फैसला था, हम इस पर कमेंट नहीं कर सकते। मंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार शहर लोटे थे भगत पंजाब सरकार द्वारा नए कैबिनेट मंत्रीमंडल में जगह मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के जालंधर वेस्ट हलके से विधायक मोहिंदर भगत मंगलवार को शाम करीब पौने 6 बजे जालंधर पहुंचे थे। जहां उनके समर्थकों ने गर्म जोशी से स्वागत किया था। इस दौरान जालंधर जिला प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें सम्मानित किया था। स्वागत के बाद उन्होंने आखिरी में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा, पूर्व एमएलए और आप नेता पवन कुमार टीनू सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थी। सबसे पहले मोहिंदर भगत ने पूर्व मंत्री पिता चुन्नी लाल भगत को आशीर्वाद प्राप्त किया।
सोनीपत में लैब कर्मी को चाकू से गोदा:गर्भवती महिला की रिपोर्ट देने गया था; भाई को बताए 2 हमलावरों के नाम
सोनीपत में लैब कर्मी को चाकू से गोदा:गर्भवती महिला की रिपोर्ट देने गया था; भाई को बताए 2 हमलावरों के नाम हरियाणा के सोनीपत में एक मेडिकल लैब में सैंपल कलेक्शन का काम करने वाले युवक को चाकू से गोद दिया। उसे शरीर पर पांच जगह चाकू लगे हैं और उसकी हालत गंभीर है। देर रात शहर के एक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ। पुलिस ने उसे भाई के बयान पर दो नामजद युवकों व उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव बाघड़ू का रहने वाला शाहिद (21) सोनीपत में वर्मा लैब में सैंपल कलेक्शन का काम करता है। सोमवार शाम को वह बाइक पर सवार होकर एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट देने गया था। वह नागरिक अस्पताल के पास पहुंचा तो बाइक पर आए कई युवकों ने उसे रोक कर घेर लिया। इसके बाद उस पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए। शाहिद के पेट व छाती में चाकू मारे गए हैं। वह लहूलुहान होकर रोड पर ही गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घायल शाहिद के भाई मोहित ने बताया कि वह 3 भाई और 1 बहन हैं। उसका सबसे छोटा भाई शहीद 21 साल का है और सोनीपत में वर्मा लैब में सैंपल कलेक्शन का काम करता है। उनको सूचना मिली कि उसके भाई शाहिद को किसी ने चाकू मार दिए हैं। वह नागरिक अस्पताल पहुंचा। वहां पर डॉक्टर ने शाहिद को खानपुर पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। उसने अपने भाई की हालत को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। डॉक्टरों ने रात को उसका ऑपरेशन किया है। मोहित ने बताया कि शाहिद ने उसको बताया कि उसे तिहाड़ खुर्द गांव के रहने वाले सागर व रोहित राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मार कर जान से मारने की कोशिश की है। उसकी कुछ दिन पहले इनके साथ कहासुनी हुई थी। फिलहाल उसके भाई की हालत काफी गंभीर है। सेक्टर 27 थाना के ASI अशोक कुमार ने बताया कि नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि शाहिद नाम का युवक चाकू लगने से घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। वह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचा और वहां डॉक्टर से बात की। डॉक्टर ने बताया कि शाहिद के शरीर पर पांच जगह चाकू लगे हैं। उसे रेफर कर दिया गया है। बाद में पता चला कि शाहिद को उसके घर वालों ने एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। वह निजी अस्पताल में पहुंचा, जहां पर शाहिद का ऑपरेशन हो रहा था। वहां उसके भाई मोहित ने वारदात को लेकर जानकारी दी। उसने बताया कि उसके भाई को सागर व रोहित राणा ने साथियों के साथ मिलकर चाकू से वार कर उसकी हत्या की कोशिश की है। पुलिस ने मोहित के बयान पर धारा 109 (1) 3 (5) के तहत के केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।