हिसार में बड़े भाई ने छोटे की जगह दिया पेपर:10वीं की बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया; बाथरुम के पास घूमता मिला

हिसार में बड़े भाई ने छोटे की जगह दिया पेपर:10वीं की बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया; बाथरुम के पास घूमता मिला हरियाणा के हिसार जिले में बोर्ड परीक्षा में नकल का एक अनोखा मामला सामने आया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतलोडा में दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान एक छात्र के बड़े भाई को रंगे हाथों पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा कि दोपहर 3:15 बजे स्कूल के बाथरूम के पास एक युवक संदिग्ध तरीके से घूम रहा था। पूछताछ में पता चला कि वह शुभम है, जिसकी जगह उसका भाई सचिन परीक्षा दे रहा था। शुभम ने पहले खुद को बोबुआ, हिसार का रहने वाला बताया। बाद में कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने रोल नंबर 1025234548 पर अपने भाई को परीक्षा में बैठाया था। ASI सज्जन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन पर हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मींस एक्ट 2021 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रिंसिपल ने डंडा लेकर छात्रों से हटवाया मलबा:नूंह में साढ़े 3 लाख में दिया था स्कूल की सफाई का ठेका; DEO बोले-जांच कराएंगे

प्रिंसिपल ने डंडा लेकर छात्रों से हटवाया मलबा:नूंह में साढ़े 3 लाख में दिया था स्कूल की सफाई का ठेका; DEO बोले-जांच कराएंगे हरियाणा के नूंह जिले में बच्चों को बाल मजदूरी से बचाने के लिए जहां प्रशासन से लेकर विभिन्न संस्थाएं काम कर रही हैं, तो वहीं नाबालिग बच्चों से स्कूल में प्रिंसिपल ने कमरों में पड़ा मलबा साफ कराया। जिससे ग्रामीणों में रोष है। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही है। पुन्हाना उपमंडल के गांव बिछोर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से स्कूल में खंडहर हुए कमरों के मलबे को हटवाया जा रहा है। जबकि खंडहर कमरों की बोली लगाकर काम ठेकेदार को सौंपा हुआ है। करीब साढ़े तीन लाख में दिया कमरों का ठेका जानकारी के मुताबिक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बिछोर में करीब 1 दर्जन कमरे काफी दिनों से खंडहर अवस्था में थे। जनवरी माह में इन कमरों की बोली लगाई गई थी। इन कमरों को लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब साढ़े तीन लाख रुपए में ठेकेदार को ठेका दिया। कमरों से निकलने वाले मलबे को भी ठेकेदार अपने साथ लेकर गया है। कुछ काम स्कूल में बचा हुआ है। जिसे अब शिक्षक स्कूली छात्रों से करा रहे हैं। जबकि ये काम ठेकेदार को लेबर से करवाना था, लेकिन यहां मजदूर दिखाई नहीं दे रहे हैं और मजदूरों का काम बच्चों से करवाया जा रहा है। प्रिंसिपल डंडा लेकर करा रहे काम जिन कंधों पर देश के भविष्य की नींव होती है, वहीं शिक्षक बच्चों से किताब छीन कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यही कारण कि मेवात में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। हैरानी की बात यह देखने को मिली कि स्कूल में स्वयं प्रिंसिपल अपने हाथ में डंडा लेकर छात्रों से काम करा रहे थे। डंडे के डर से छात्र भी ईंटें उठाते हुए नजर आए। बच्चों से मजदूरों की तरह काम क्यों कराया गया? इसका जवाब तो शिक्षक ही देंगे। ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में ठेकेदार और शिक्षक दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। नौनिहालों के साथ इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। पूरा कार्य स्कूल शिक्षकों की मौजूदगी में किया जा रहा है। अब यह तो शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते हैं कि दोषियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई होगी। ग्रामीण बनवारी लाल, मुकेश कुमार, अलीशेर सहित अन्य लोगों ने बताया कि स्कूल का समय सुबह 7 बजे का हैं। समय पर स्कूल में शिक्षक नहीं आते हैं। वहीं कुछ शिक्षक समय पर भी आ जाते हैं, तो वह स्कूल में खेलते रहते हैं। इससे पहले भी प्रिंसिपल पर 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड रोकने का आरोप लग चुका है। प्रिंसिपल की तानाशाही से स्कूली छात्र और ग्रामीण पूरी तरह से परेशान हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बोले- बच्चों से काम कराना गलत जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में किसी भी तरह कार्य को बच्चों से कार्य करना गलत है। ठेकेदार को काम दिया गया है, उसी की जिम्मेदारी है कि वह वहां से मलबे को साफ करेगा। कंस्ट्रक्शन लेबर ही कार्य को करेगी। अगर स्कूल में बच्चों से कार्य कराया गया है, तो यह निंदनीय है। इस पूरे मामले की जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कैथल में किसान कल करेंगे भूख हड़ताल:डल्लेवाल के अनशन के 100 दिन पूरे होने पर लिया निर्णय, लघु सचिवालय पर देंगे धरना

कैथल में किसान कल करेंगे भूख हड़ताल:डल्लेवाल के अनशन के 100 दिन पूरे होने पर लिया निर्णय, लघु सचिवालय पर देंगे धरना कैथल में किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से संघर्ष तेज किया है। 5 मार्च को जिले के किसान संगठन लघु सचिवालय में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे। यह हड़ताल अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के 100 दिन पूरे होने पर की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन धन्ना भगत के प्रधान होशियार सिंह गिल व नौजवान किसान यूनियन के प्रधान जसविंद्र ढुल ने बताया कि किसान सुबह नौ बजे से सचिवालय में इकट्‌ठे होने शुरू हो जाएंगे। सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक हड़ताल की जाएगी। हड़ताल के माध्यम से किसानों की मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा। ये हैं किसानों की मांगें – पूरे देश के किसानों के लिए सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए और डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के भाव तय किए जाएं। – किसानों और मजदूरों की पूर्ण कर्ज मुक्ति की जाए। – भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को पूरे देश में पुनः लागू किया जाए एवं भूमि अधिग्रहण से पहले किसानों की लिखित सहमति व मार्केट रेट से 4 गुणा मुआवजा देने के प्रावधान किया जाए। – लखीमपुर खीरी नरसंहार के दोषियों को सजा एवं पीड़ित किसानों को न्याय दिया जाए। – भारत विश्व व्यापार संगठन से बाहर आए एवं सभी मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए। – किसानों और खेत मजदूरों को पेंशन दी जाए। – दिल्ली कोर्ट के दौरान मृतक किसानों को मुआवजा व परिवार के 1 सदस्य को नौकरी दी जाए। – विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए। – मनरेगा के तहत प्रति वर्ष 200 दिन का रोजगार, 700 रुपए का मजदूरी भत्ता दिया जाए व मनरेगा को खेती के साथ जोड़ा जाए। – नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां एवं खाद बनाने वाली कंपनियों पर सख्त दंड और जुर्माना लगाने के प्रावधान किया जाए व बीजों की गुणवत्ता में सुधार किए जाएं। – मिर्च, हल्दी व अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए। – संविधान की 5 सूची को लागू किया जाए व जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के अधिकार सुनिश्चित कर के कम्पनियों द्वारा आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए।

सोनीपत की चार फैक्ट्रियों में लगी आग:इंडस्ट्रीयल एरिया की फैक्ट्री में ब्लास्ट, बोलेरो जलकर राख, एक कंपनी में बनाए जाते थे मेडिकल ग्लब्स

सोनीपत की चार फैक्ट्रियों में लगी आग:इंडस्ट्रीयल एरिया की फैक्ट्री में ब्लास्ट, बोलेरो जलकर राख, एक कंपनी में बनाए जाते थे मेडिकल ग्लब्स हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित फिरोजपुर बांगर इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग की चपेट में चार फैक्ट्रियां आ गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग ताज इंटरप्राइजेज पेंट फैक्ट्री में लगी, जिसमें भारी मात्रा में पेंट से भरे ड्रम रखे थे। आग लगते ही ये ड्रम ब्लास्ट होने लगे, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की तीन अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से एक बोलेरो भी जलकर राख हो गई। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाई गई आग फायर कर्मचारी ओम प्रकाश ने बताया कि, आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 10 अलग-अलग स्टेशनों से दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। खरखौदा, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, गोहाना, गन्नौर, समालखा, एजुकेशन सिटी राई, सेक्टर 23 और कुंडली से फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और लगभग 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तेजी से फैली आग, तीन और फैक्ट्रियां आईं चपेट में जानकारी के अनुसार, ताज इंटरप्राइजेज में आग लगने के बाद वहां रखे 15 पेंट से भरे ड्रम एक के बाद एक ब्लास्ट हो गए। विस्फोटों के कारण आसपास स्थित तीन अन्य फैक्ट्रियों में भी आग फैल गई। इनमें से एक फैक्ट्री में मेडिकल ग्लब्स बनाए जाते थे, दूसरी फैक्ट्री में प्लास्टिक के कट्टे व अन्य मेटेरियल तैयार होता था। ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। इस दौरान मेडिकल ग्लब्स फैक्ट्री में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी भी जलकर खाक हो गई। करोड़ों का हुआ नुकसान, आग लगने का कारण अज्ञात फैक्ट्रियों में लगी आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ में स्पार्क होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और पुलिस सतर्क है। चौकी सैदपुर पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फैक्ट्री मालिकों से पूछताछ की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इस आगजनी से फैक्ट्री मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। आग ने फैक्ट्रियों में रखे कच्चे माल, तैयार उत्पादों और मशीनरी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। अनुमान है कि आगजनी से कई करोड़ का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों में दहशत, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्रियों में आग सुरक्षा उपायों की भारी कमी थी, जिससे आग इतनी तेजी से फैल गई। प्रशासन से मांग की जा रही है कि औद्योगिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी ऑडिट किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। फैक्ट्री मालिकों और मजदूरों से पूछताछ जारी है।

हरियाणा CM की सुरक्षा चूक में खुलासा:कार के पास पहुंचने वाला युवक AAP नेता रहा, हिसार का रहने वाला; पुलिस बोली-मानसिक रूप से अस्वस्थ

हरियाणा CM की सुरक्षा चूक में खुलासा:कार के पास पहुंचने वाला युवक AAP नेता रहा, हिसार का रहने वाला; पुलिस बोली-मानसिक रूप से अस्वस्थ हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार के पास पहुंचने वाला युवक नसीब सिंह हिसार का रहने वाला है। साल 2011 से नसीब सिंह पिंजौर की लेखराम कॉलोनी में रह रहा है। वह आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता भी रह चुका है। सेक्टर-7 थाने में नसीब के खिलाफ 4 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें 10 साल से लेकर उम्रकैद और मृत्यु दंड तक का प्रावधान है। फिलहाल उसके परिवार से कोई थाने में नहीं पहुंचा है। पुलिस आज उसके घर जा सकती है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नसीब मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिवार ने उसका चंडीगढ़ PGI में भी इलाज कराया था। सोमवार को नसीब ने पुलिस कर्मियों से कहा था कि उसे दवाइयां देकर मेंटली टार्चर किया गया है। CM की कार के पास जाकर खड़ा हुआ युवक
सोमवार (3 मार्च) को पंचकूला के रेड बिशप होटल में प्री बजट को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा पक्ष और विपक्ष के विधायक भी पहुंचे। दोपहर 1 बजे के करीब सिख युवक बाइक लेकर होटल के पास खड़ी CM सैनी की कार के पास पहुंच गया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को देखकर रोकने की कोशिश की। युवक की पुलिसवालों के साथ बहस हो गई। इसके बाद युवक होटल से रोड की तरफ चला गया। होटल के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाइक को रोक लिया और उसकी चाबी निकालने की कोशिश की, लेकिन युवक उनसे बहस करता रहा। इस दौरान वहां दूसरे पुलिस कर्मी पहुंचे और युवक की बाइक की चाबी निकाल ली। पुलिस अधिकारी से बोला- हाथ तोड़ दूंगा
जब पुलिसकर्मी चाबी निकाल रहा था तो युवक पुलिस को धमकाने लगा। कहने लगा कि अगर चाबी निकाली तो मैं तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगा। काफी बहस के बाद भी पुलिस ने युवक को चाबी नहीं दी। इसके बाद युवक बाइक वहीं छोड़कर पैदल निकल गया। पुलिस ने युवक को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह रुका नहीं। कुछ दूर जाकर दो पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। युवक ने जाते-जाते कहा कि मेरे परिवार का 13 साल तक शोषण किया गया है। दवाई देकर मुझे मेंटली टार्चर किया गया है। आखिर में युवक ने पुलिस कर्मियों से कहा कि मैं डेरामुखी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। एक किलोमीटर तक युवक कुछ न कुछ बड़बड़ता ही गया। आगे जाकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। CM सैनी की सुरक्षा चूक से जुड़े ये मामले भी पढ़ें…. 1. 23 फरवरी 2025: CM की तरफ मोबाइल फेंका
फरीदाबाद में 23 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 12 बजे CM का काफिला बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस के सामने था। वहां किसी व्यक्ति ने CM की ओर मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि मोबाइल CM सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने घटना के बाद कहा था कि यह जानबूझकर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी भाजपा कार्यकर्ता के हाथ से मोबाइल भी छूट गया। सुरक्षा कर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया था। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई थी। 2. 23 फरवरी 2025: CM के काफिले में घुसा AAP नेता, पत्नी पार्षद उम्मीदवार
दूसरी घटना इसी दिन फरीदाबाद NIT 86 विधानसभा में हुई। CM का काफिला डबुआ इलाके के 60 फुट रोड पर एयरफोर्स चौक के पास पहुंचा था। यहां AAP नेता सुरेश राणा टी-शर्ट उतारकर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। वह CM के 20 फुट करीब तक पहुंचा। हालांकि, सुरक्षा में लगे जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया। इसके बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। सुरेश राणा AAP का जिला जॉइंट सेक्रेटरी है। उसकी पत्नी प्रोमिला राणा फरीदाबाद के ही वार्ड-8 से AAP की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। 3. 19 फरवरी 2025: गार्ड के इंतजार में 15 मिनट खड़ा रहा काफिला
19 फरवरी की रात केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर चंडीगढ़ आए हुए थे। वह CM नायब सैनी के साथ चंडीगढ़ में ही हरियाणा CM के सरकारी घर यानी संत कबीर कुटीर गए थे। रात करीब 11 बजे खट्‌टर को हरियाणा निवास लौटना था। इसके बाद CM नायब सैनी भी उन्हें छोड़ने के लिए हरियाणा निवास की तरफ रवाना हुए। जब उत्तर मार्ग से आते हुए उनका काफिला हरियाणा निवास की तरफ टर्न हुआ तो वहां पर पंजाब भवन के आगे वाला गेट बंद था। इसके बाद उनका काफिला 15 मिनट रोड पर खड़ा रहा। इस पर सीएम सैनी ने कहा था कि रास्ता बंद नहीं होना चाहिए।’ वहीं, चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने कहा था कि इस मामले की जांच की जा रही है। 4. 21 नवंबर 2024: गुरुग्राम में CM के काफिले में ऑटो घुसा
21 नवंबर 2024 को गुरुग्राम में भी नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई थी। सिरसा से गुरुग्राम जाते हुए सेक्टर-29 में नायब सैनी के काफिले में एक यात्रियों से भरा ऑटो घुस गया था। इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने काफिले वाले रूट पर ही ऑटो को एक किनारे पर रुकवा दिया। इसके बाद सैनी का काफिला आगे निकल गया। CM के कार्यक्रम में बत्ती भी गुल हुई थी
3 जुलाई 2024 को सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान अचानक बिजली चली गई। जिससे लाउडस्पीकर बंद हो गए। सीएम और दूसरे लोगों ने बिना लाउडस्पीकर के राष्ट्रगान को पूरा किया।

पानीपत में कैंटर के कुचलने से बाइक सवार की मौत:करनाल जा रहे थे दो भाई, एक नीचे गिरा, रिफाइनरी से काम कर लौट रहे थे

पानीपत में कैंटर के कुचलने से बाइक सवार की मौत:करनाल जा रहे थे दो भाई, एक नीचे गिरा, रिफाइनरी से काम कर लौट रहे थे हरियाणा के पानीपत में रिफाइनरी रोड पर गलत दिशा से आ रहे एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो भाई नीचे गिर गए। जिनमें से एक के ऊपर से कैंटर उतर गया और उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। तारकोल से भरा था कैंटर सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मंगत राम ने बताया कि वह गांव फरीदपुर, करनाल का रहने वाला है। वह अपने भाई प्रवीन के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत रिफाइनरी से रात करीब 9:10 बजे अपने गांव के लिए जा रहा था। बाइक वह खुद चला रहा था, जबकि प्रवीन पीछे बैठा था। इसी दौरान एक तारकोल का कैंटर, बिना हॉर्न बजाय व बिना डिप्पर दिए बड़ी तेज रफ्तारी से रॉन्ग साइड से आया और सीधी टक्कर उनकी बाइक को मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई नीचे गिरे। जिसके बाद प्रवीन कैंटर के नीचे आ गया और कुचले जाने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर एम्बुलेंस पहुंची। जिससे शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया।

होली पर अंबाला मंडल से चलेंगी 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें:कानपुर रूट पर एक भी ट्रेन नहीं, त्यौहार पर घर जाने में होगी दिक्कतें

होली पर अंबाला मंडल से चलेंगी 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें:कानपुर रूट पर एक भी ट्रेन नहीं, त्यौहार पर घर जाने में होगी दिक्कतें हरियाणा के अंबाला मंडल से महाकुंभ खत्म होते ही रेलवे अब होली पर विशेष ट्रेनों के संचालन में जुट गया है। सोमवार देर शाम को विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है कि पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन होली के लिए किया जाएगा। होली को लेकर ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची 200 के पार है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसमें पहली ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर, दूसरी मऊ से अंबाला कैंट, तीसरी गोरखपुर से अमृतसर, चौथी नई दिल्ली से कटरा और पांचवीं ट्रेन कटरा से बनारस के बीच चलेगी। लेकिन, इन ट्रेनों में कानपुर रूट पर एक भी ट्रेन नहीं है। इससे कानपुर रूट पर सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की तारीख व समय सारिणी की भी घोषणा कर दी है। यह ट्रेनें चलेंगी चंडीगढ़-गोरखपुर : ट्रेन संख्या 04504 का चंडीगढ़ से संचालन 6, 13 तथा 20 मार्च को होगा। चंडीगढ़ से ट्रेन रात 11.35 बजे चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04503 का संचालन 7 14 तथा 21 मार्च को होगा। गोरखपुर से ट्रेन रात 10.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन चंडीगढ़ पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन बीच रास्ते अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती में रुकेगी। मऊ जंक्शन – अंबाला कैंट : ट्रेन नंबर 5301 मऊ जंक्शन से 6, 13, 20 व 27 मार्च को चलेगी। मऊ से ट्रेन सुबह 4.42 बजे रवाना होकर रात 12.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05302 अंबाला कैंट से 7, 14, 21 व 28 मार्च को चलेगी। अंबाला कैंट से ट्रेन रात 1.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.30 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन बीच रास्ते भेलथारा रोड, भाटनी, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मानकपुर, गोंडा, भूरवाल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत व पानीपत रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। गोरखपुर-अमृतसर : ट्रेन नंबर 05005 का संचालन गोरखपुर से 5, 12, 19 व 26 मार्च को होगा। गोरखपुर से ट्रेन दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.12 बजे अंबाला कैंट और सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05006 अमृतसर से 6, 13, 20 और 27 मार्च को चलेगी। नई दिल्ली-कटरा : ट्रेन नंबर 04081 का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 8, 10, 12, 15 व 17 मार्च को रात 11.45 बजे होगा। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04082 श्री माता वैष्णो देवी से 9, 11, 16 और 18 मार्च को रात 9.20 बजे चलेगी। बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट और जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। कटरा-बनारस : ट्रेन नंबर 04604 का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 9 व 16 मार्च को शाम 6.15 बजे होगा। वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 04603 बनारस से शाम 5.30 बजे 11 और 18 मार्च को रवाना होगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ व रायबरेली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। कानपुर रूट पर ट्रेनें न चलने से होगी परेशानी अंबाला मंडल से होली पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन में कानपुर रूट पर कोई भी विशेष गाड़ी की सौगात नहीं दी है। इससे यहां से कानपुर रूट पर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों का कहना है कि कानपुर रूट पर विशेष ट्रेन न होने के चलते जो ट्रेनें अभी चल रहीं हैं उन्हीं में सफर करना पड़ेगा। जबकि ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है।

अटेली में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:रेलवे लाइन पार करते समय हादसा; पिता की भी ट्रेन हादसे में गई थी जान

अटेली में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:रेलवे लाइन पार करते समय हादसा; पिता की भी ट्रेन हादसे में गई थी जान महेंद्रगढ़ के अटेली में रेलवे स्टेशन के नजदीक बने रेलवे अंडर पास पर कॉरिडोर लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सुबह मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया। सोमवार रात को अटेली मंडी में रेलवे स्टेशन के थोड़ा आगे कॉरिडोर की लाइन पर रेल लाइन पार करते समय कस्बा के वार्ड नंबर दस निवासी करीब 23 वर्षीय रामजीलाल की मौत हो गई। रामजीलाल विवाहित था। इसकी जानकारी सुबह लोगों को लगी। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी चौकी नारनौल को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के कैलाशचंद्र ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। शिनाख्त हो जाने के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पिता की भी हुई थी ट्रेन से कटकर मौत रामजीलाल के पिता किशोरीलाल की भी कुछ साल पहले अटेली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई थी। वहीं इस बारे में जीआरपी के कैलाशचंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉरिडोर लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे हैं।

पानीपत में युवक को मारी गोली:शादी में जाने के लिए घर से निकला, अस्पताल से मिली सूचना; दो लोगों ने रंजिशन की वारदात

पानीपत में युवक को मारी गोली:शादी में जाने के लिए घर से निकला, अस्पताल से मिली सूचना; दो लोगों ने रंजिशन की वारदात हरियाणा के पानीपत में गांव उग्राखेड़ी के पास एक युवक को पैर में गोली मार दी। दो युवकों ने रंजिशन वारदात को अंजाम दिया। युवक एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल से ही परिजनों को सूचना मिली थी। अपने तौर पर जांच-पड़ताल कर दादा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार ने अपने तौर पर किया पता चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में मामचंद सैनी ने बताया कि वह सेक्टर 25, भगत सिंह एन्क्लेव का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। 2 मार्च को उसका पोता भानुप्रताप (20) शाम करीब 4 बजे गन्नौर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसके बाद रात करीब 8 बजे सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से उसके पास कॉल पहुंची। जिन्होंने भानुप्रताप को गोली लगने की बात बताई। सूचना मिलने पर वह परिवार सहित अस्पताल पहुंचा। जहां पहुंच कर देखा कि उसकी जांघ में गोली मारी हुई थी। परिवार ने अपने तौर पर पता किया तो सामने आया कि उसे जान से मारने की नीयत से दिव्यांशु निवासी मलिक एन्क्लेव व रजत निवासी गांव उग्राखेड़ी ने रंजिशन गांव उग्राखेड़ी के एरिया में ले जाकर उसे गोली मारी है।

खरखौदा में करंट से मजदूर की मौत:कटिंग मशीन शिफ्टिंग के दौरान हादसा; बिजली लाइन बंद किए बिना चल रही थी क्रेन

खरखौदा में करंट से मजदूर की मौत:कटिंग मशीन शिफ्टिंग के दौरान हादसा; बिजली लाइन बंद किए बिना चल रही थी क्रेन हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर स्थित काजल इंटरप्राइज कंपनी में काम करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कंपनी मालिक और हाइड्रा क्रेन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। निजी हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान मौत हो गई और बाद में नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। दिनेश कुमार ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि मृतक रोहित साह अपनी पत्नी सुनीता देवी और तीन बच्चों के साथ पहले इसी कंपनी में काम करता था। लेकिन चार महीने पहले दिवाली के समय वह परिवार सहित अपने गांव चला गया था। दिसंबर में सुनीता देवी बच्चों के साथ बिहार में ही रुक गई, जबकि रोहित साह दोबारा फिरोजपुर बांगर लौटकर कंपनी में काम करने लगा। कंपनी मालिक नरेन्द्र सिंह अपनी फैक्ट्री में कटिंग मशीन को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था। इसके लिए हाइड्रा क्रेन (HR79D-0539) बुलाई गई थी। कंपनी परिसर में बिजली की लाइन और ट्रांसफॉर्मर मौजूद होने के बावजूद कंपनी मालिक और क्रेन चालक ने बिजली आपूर्ति बंद नहीं करवाई और सुरक्षा उपायों को अनदेखा किया। जब मशीन को क्रेन से उठाया जा रहा था, तभी हाइड्रा क्रेन का संपर्क बिजली के तारों से हो गया, जिससे मशीन में करंट आ गया। इसी दौरान रोहित साह मशीन को बेल्ट से बांध रहा था और उसे तेज करंट लग गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत रेडियस हॉस्पिटल, औचंदी, दिल्ली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहित साह निवासी वार्ड नंबर 10, आलापुरा, धनकौल, थाना तेघड़ा, जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप मृतक के साले दिनेश कुमार ने चौकी सैदपुर में शिकायत दी कि कंपनी मालिक और क्रेन चालक की लापरवाही के कारण रोहित साह की जान गई। उनका कहना है कि यदि समय पर बिजली सप्लाई बंद करवाई जाती और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। पुलिस कार्रवाई मामले की सूचना मिलते ही ASI अक्षय कुमार पुलिस टीम के साथ रेडियंस हॉस्पिटल पहुंचा, लेकिन वहां मृतक के परिजन नहीं मिले। अगले दिन 3 मार्च को मृतक के साले दिनेश कुमार ने पुलिस चौकी सैदपुर में शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि कंपनी मालिक और हाइड्रा क्रेन चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने धारा 281 और 106 बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। SHO खरखौदा को मामले की जानकारी दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।