धनखड़ बोले- इस बार 2 लाख करोड़ का हरियाणा बजट:अप्रैल के अंत तक होंगे BJP संगठनात्मक चुनाव, एक राष्ट्र एक चुनाव पर कहा- जनता इसके पक्ष में

धनखड़ बोले- इस बार 2 लाख करोड़ का हरियाणा बजट:अप्रैल के अंत तक होंगे BJP संगठनात्मक चुनाव, एक राष्ट्र एक चुनाव पर कहा- जनता इसके पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने उकलाना में सुनील चहल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा उनके परिवार को पुत्र जन्म की बधाई दी। पत्रकार चर्चा में ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया अप्रैल माह के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। अप्रैल माह में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसके चलते इस बात की प्रबल संभावना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी इसी अवधि में पूरा हो जाएगा। साथ ही हरियाणा में जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव भी जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश की जनता “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के पक्ष में है। इसके लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसके वे स्वयं भी सदस्य हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने भी इस मांग का समर्थन किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश के विकास कार्य बाधित होते हैं तथा धन व समय की भारी बर्बादी होती है। इसलिए पूरा देश एक साथ चुनाव कराने की ओर अग्रसर है। हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ का होगा हरियाणा बजट पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस बार बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपए का होने की संभावना है। यह बजट हरियाणा की 36 बिरादरियों और सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। रणदीप सुरजेवाला के बयान कि बजट का एक तिहाई हिस्सा ब्याज में जाएगा, पर प्रतिक्रिया देते हुए धनखड़ ने कहा कि उन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा दिया जाने वाला ब्याज भी देश के विकास में सहायक होता है। इस अवसर पर ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा नेता सुनील चहल और पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल के साथ संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर गहन चर्चा की।

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन का चुनाव शेड्यूल जारी:26 मार्च से नामांकन, 30 को मतदान; 65 सदस्यों की सूची जारी, 20 पर आपत्ति

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन का चुनाव शेड्यूल जारी:26 मार्च से नामांकन, 30 को मतदान; 65 सदस्यों की सूची जारी, 20 पर आपत्ति हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (HOA) के चुनाव का बिगुल बज चुका है। एसोसिएशन के रिटर्निंग अधिकारी रिटायर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेंद्र सिंह ने चुनाव से संबंधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए पात्र उम्मीदवार 26 व 27 मार्च को नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 30 मार्च को मतदान के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। खास बात यह है कि एचओए के चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से 65 सदस्यों की संभावित मतदाता सूची जारी की गई है। जिसमें से 20 सदस्यों की सदस्यता पर आपत्ति जताई गई है। 2020 में एचओए निकाय का चुनाव अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 13 दिसंबर 2021 को पूर्व भारतीय हॉकी ड्रैग फ्लिकर व हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह एचओए अध्यक्ष चुने गए। HC लगा चुका फटकार हरियाणा ओलिंपिक संघ के चुनाव समय पर न कराने पर एक महीने पहले ही पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि बाद में राज्य सरकार की ओर से ओलिंपिक संस्था के दैनिक कार्यों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया था। एचओए का कार्यकाल 12 नवंबर को समाप्त हो गया था और निर्धारित समय (हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन ऑफ सोसाइटी एक्ट 2012 के प्रावधान के अनुसार) के भीतर चुनाव न कराने पर एसोसिएशन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसाइटी, पंचकुला ने उप निदेशक, खेल को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया था। डीसी या खेल अधिकारी भी कर सकेंगे वोट रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 38 राज्य खेल एसोसिएशन के मतदाताओं की सूची जारी की गई है। वहीं, जिला खेल एसोसिएशन के 22 सदस्यों और 5 बोर्ड, निगमों, विभागों और संस्थाओं के सदस्यों की, सूची जारी की है। जिला ओलिंपिक एसोसिएशन में जिला उपायुक्त या खेल अधिकारी मतदान कर सकेंगे। 25 मार्च को लास्ट वोटिंग लिस्ट होगी जारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 3 मार्च को मतदाता सूची जारी की जा चुकी है। इस सूची के मुताबिक अगर किसी मतदाता को कोई आपत्ति है तो यह 19 मार्च तक जिला रजिस्ट्रार सोसाइटी पंचकूला के पास दर्ज करवा सकता है। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 25 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। ये है चुनावी शेड्यूल 26 और 27 मार्च को पात्र उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे एक होगा। 28 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जएगी। अगर नामांकन दाखिल करने वाले किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस लेना है तो वह 29 मार्च शाम 05 बजे तक ले सकता है। 30 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन 30 मार्च को शाम 05 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

सोनीपत के 36 गांवों चलेगा बुलडोजर:3 दिन के अंदर हटाए जाएंगे अवैध कब्जे; हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सोनीपत के 36 गांवों चलेगा बुलडोजर:3 दिन के अंदर हटाए जाएंगे अवैध कब्जे; हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त सोनीपत के गोहाना उपमंडल के विभिन्न गांवों में अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। गोहाना की एसडीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन दिन के भीतर कार्रवाई का निर्णय लिया है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने 36 जगहों से अवैध कब्जे हटाने की तैयारी कर ली है। गोहाना की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय की अध्यक्षता में एक अधिकारियों की बैठक कर फैसला लिया गया है। जिसमें इस कार्रवाई की रूपरेखा तय की गई। प्रशासन ने प्रभावी ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 8 मार्च तक सभी अवैध कब्जे हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के तहत अनिवार्य है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अवैध कब्जे हटाने की इस प्रक्रिया में सहयोग करें। पंचायती भूमि और अन्य सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने नायब तहसीलदार अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ परमजीत, एसडीओ अनिल खत्री और एसडीओ जितेंद्र खोखर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इन गांवों में होगी कार्रवाई प्रशासन न्यायालय के आदेश पर गढ़ी सराय नामदार खां, बड़ौता, सिवाना, कथूरा, कैलाना खास, शामड़ी सिसान,शामड़ी लोहचब, शामड़ी, रभड़ा, माहरा, ठसका, मिर्जापुर खेड़ी, मोई हुड्डा, मदीना, नूरण खेड़ा, गंगाना, घड़वाल, रिंढाना, बरोदा,कासंडी, चिड़ाना, भंडेरी, जसराणा, छिछड़ाना सहित 36 स्थानों से अवैध कब्जे हटाएगा। कानूनी कार्रवाई के लिए भी तैयार प्रशासन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी ने इस कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जे हटाने की यह मुहिम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चलाई जाएगी, ताकि सरकारी भूमि का उचित उपयोग सुनिश्चित हो सके। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप 36 अलग-अलग जगह पर कब्जा कार्रवाई हटाने को लेकर अब ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण हाई कोर्ट के आदेश के बाद चिंता में है। काफी गांव में अवैध जमीन पर रिहायशी मकान बनाए गए हैं। गतिरोध होने की भी संभावना है। हालांकि प्रशासन पूरे फोर्स के साथ अवैध कब्ज को हटाएगा। अलग-अलग गांव में अलग-अलग ड्यूटी नियुक्त की गई है। जहां मौके पर बुलडोजर अवैध मकान और कब्जे हटाए जाएंगे। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की जाएगी। किसी भी ग्रामीण द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

हरियाणा में 3 दिन चलेंगी ठंडी हवाएं:ठिठुरन बढ़ी, किसानों को सिंचाई न करने की सलाह, 9 मार्च से बदलेगा मौसम

हरियाणा में 3 दिन चलेंगी ठंडी हवाएं:ठिठुरन बढ़ी, किसानों को सिंचाई न करने की सलाह, 9 मार्च से बदलेगा मौसम पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर चल रही सर्द हवाओं ने हरियाणा में ठिठुरन बढ़ा दी है। लोगों को फिर से ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है। सर्द हवाओं के कारण हरियाणा में अधिकतम तापमान गिरकर 7 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, रात का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री पर पहुंच गया है। यमुनानगर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, वहीं सिरसा में रात का तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया, जिसके और गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी 3 दिन और प्रदेश में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन हवाएं ठंड का एहसास कराएंगी। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 9 मार्च तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील लेकिन शुष्क रहने की संभावना है। 9 से 12 मार्च के बीच आएंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ
28 फरवरी को हरियाणा के कई इलाकों में ओलावृष्टि और पहाड़ों पर लगातार हो रही ताजा बर्फबारी ने अचानक ठंड बढ़ा दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में भी 9 मार्च और 12 मार्च को एक के बाद एक दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में थोड़ा बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं, उत्तरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। मार्च के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर कम हो जाएगा। होली के बाद गर्मी का एहसास होने लगेगा। तेज हवाओं के दौरान किसान सिंचाई न करें
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अगले 3 से 4 दिनों तक सिंचाई न करने की सलाह दी है, क्योंकि तेज हवाएं पकी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। साथ ही किसानों को गेहूं की फसल पर लगातार नजर रखने और नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेने के बाद ही उचित कदम उठाने को कहा गया है।

हरियाणा CM सैनी आज पानीपत में:8 हजार पन्ना प्रमुखों को करेंगे संबोधित; कल शाम थम जाएगा प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशी खुद जुटे प्रचार में

हरियाणा CM सैनी आज पानीपत में:8 हजार पन्ना प्रमुखों को करेंगे संबोधित; कल शाम थम जाएगा प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशी खुद जुटे प्रचार में हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज यानि गुरुवार को पानीपत आएंगे। दरअसल, नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए दो दिन शेष रह गए हैं। जिसके चलते सीएम आज 8 हजार पन्ना प्रमुखों को संबोधित करने पानीपत पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम सेक्टर 25 स्थित एमजेआर स्कूल परिसर में होगा। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा आज शाम को प्रचार के लिए पहुंचेंगे। दूसरी ओर, नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के बड़े नेता अभी तक प्रचार करने नहीं आए हैं। पार्टी की ओर से कोई स्टार प्रचार कार्यक्रम नहीं बनाया गया है। बुल्ले शाह समेत स्थानीय नेता प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। प्रत्याशियों की प्रचार में मदद तक नहीं की हालात यह हैं कि नामांकन से एक दिन पहले प्रत्याशियों को टिकट देने वाली कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की प्रचार में मदद तक नहीं की। जिसके चलते प्रत्याशी खुद ही अपने प्रचार में दिन-रात जुटे हुए हैं। 9 मार्च को मतदान होना है। इसी दिन भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगा।

भिवानी में झाड़ियों में मिला युवक का शव:बाइक पर ससुराल से घर लौट रहा था, थार की चपेट में आने से मौत

भिवानी में झाड़ियों में मिला युवक का शव:बाइक पर ससुराल से घर लौट रहा था, थार की चपेट में आने से मौत भिवानी के बवानीखेड़ा से खेड़ी रोड पर झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। वह अपने ससुराल से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक थार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जब मोटरसाइकिल सवार घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई तो उसका शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भिवानी के गांव कुंगड़ निवासी संदीप कुमार ने बवानीखेड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह किसान है। 4 मार्च को उसके पिता सत्यवान मोटरसाइकिल पर संदीप के मामा के गांव ब्यूर जिला हिसार गए थे। 5 मार्च को जब संदीप ने अपने मामा उदयभान से उसके पिता सत्यवान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह कल शाम को ही चले गए थे। इसके बाद संदीप ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पिता को ढूंढने के लिए आस-पास के गांवों में पूछताछ शुरू की। तलाश करते समय उन्हें बवानीखेड़ा से खेड़ी रोड पर हनुमान मंदिर के पास किसी दुर्घटना के निशान मिले। सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने मौके पर जाकर देखा तो उसके पिता सत्यवान का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। मोटरसाइकिल सड़क के दूसरी तरफ झाड़ियों में पड़ी थी। सड़क पर एक थार गाड़ी का स्टीकर व लाइट आदि टूटी हुई मिली। उसके पिता को बवानीखेड़ा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी कि थार गाड़ी चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शराब के नशे में कहासुनी, युवक की हत्या:झज्जर में पिता से बोला आरोपी-बेटे को ले जाओ, मौके पर पहुंचे तो बेसुध पड़ा मिला

शराब के नशे में कहासुनी, युवक की हत्या:झज्जर में पिता से बोला आरोपी-बेटे को ले जाओ, मौके पर पहुंचे तो बेसुध पड़ा मिला हरियाणा के झज्जर में शराब के नशे में युवक की हत्या कर दी गई। आपसी कहासुनी के बाद शराब पीते हुए झगड़े में युवक पर हमला किया। पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, घटना बीते कल की है। गांव दुबलधन में दो युवक एक साथ प्लाट में बैठे थे। बात करते समय उन दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आपसी झगड़े के कारण सोनू नाम के युवक की मौत हुई है। गांव दुबलधन के किरमाण पाना के निवासी बिशम्बर ने पुलिस को शिकायत दी है। आरोपी बोला-सोनू को ले जाओ मृतक के पिता ने बताया कि बीते दिन वह अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में गांव का ही युवक सुरेंद्र मिला और उसने कहा कि सोनू को ले जाओ। व्यक्ति ने घर जाकर अपनी पत्नी को सोनू के बारे में बताया और लेने भेज दिया। शरीर पर चोटों के निशान मिले शिकायत में बताया कि महिला जब वहां गई तो सोनू गली के बाहर पड़ा मिला। जिसे घर लाया गया तो उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। घर पर उन्होंने सोनू को बोलना चाहा, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया था। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई
जिले के गांव दुबलधन में मारा गया सोनू अपने घर में दो बहनों का इकलौता भाई था। मृतक के पिता बिशम्बर ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और एक बेटा। गांव के ही युवक सुरेंद्र उर्फ टोनी ने सोनू की हत्या की है। बैंगलोर रहता था मृतक
मृतक सोनू के पिता ने बताया कि वह गाड़ियों पर ड्राईवरी का काम करता है। सोनू बैंगलोर में अपने बीवी बच्चों के साथ बैंगलोर में रहता था। वह 5, 6 महिने पहले ही गांव में आया था और यहां भी गाड़ी चलाने का काम करता है। मृतक की दो बेटयां
शराब पीते समय आपसी कहासुनी में सोनू की हत्या कर दी गई। मृतक सोनू शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां हैं एक बेटी 13 साल की और दूसरी 9 साल की है। जो 5वीं और दूसरी कक्षा में पढ़ती हैं। सोनू की मौत का पता चलने रात को ही उसकी पत्नी और बेटियां गांव आई हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस हत्यारे को पकड़ने की कार्रवाई में जुट गए हैं।

कुरुक्षेत्र में 2 मेडिकल स्टोरों पर NCB की रेड:बारीकी से की जांच, रिकॉर्ड कब्जे में लिया; प्रतिबंधित दवाइयां रखने की आशंका

कुरुक्षेत्र में 2 मेडिकल स्टोरों पर NCB की रेड:बारीकी से की जांच, रिकॉर्ड कब्जे में लिया; प्रतिबंधित दवाइयां रखने की आशंका कुरुक्षेत्र में देर शाम ड्रग इंस्पेक्टर और हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने 2 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर दी। टीम ने स्टोर के रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर स्टोर की बारीकी से छानबीन की, मगर टीम ने मामले से जुड़ी से कोई भी रिपोर्ट शेयर करने से मना कर दिया। हालांकि साफ किया कि गुरुवार को उच्च अधिकारी मामले के बारे में स्पष्ट करेंगे। जानकारी के मुताबिक, टीम ने शाहाबाद के देवी मंदिर रोड और आर्य समाज मंदिर मार्केट में 2 मेडिकल स्टोर पर देर शाम अचानक रेड की। कुरुक्षेत्र और कैथल की टीम ने जॉइंट कार्रवाई की, जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर गुलशन कुमार और कैथल ड्रग इंस्पेक्टर चेतन कुमार वर्मा शामिल रहे। टीम दोनों जगह बारीकी से जांच की। माना यही जा रहा है कि टीम को दोनों स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी। MTP किट को लेकर मचा था बवाल पिछले महीने फरवरी से स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन MTP किट बेचे जाने से बवाल मचा हुआ है। मामले में विभाग ने बिहार के भागलपुर के रहने वाले रितेश कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। आरोपी ऑनलाइन अपनी साइट के जरिए प्रतिबंधित MTP किट सप्लाई कर रहा था, जिसे सोनीपत पुलिस ने पकड़ा है। स्थानीय विभाग ने भी आरोपी काे ऑनलाइन किट का ऑर्डर दिया था।

गुरुग्राम के अस्पताल से कैंसर इंजेक्शन चोरी:कीमत 7.62 लाख रुपए, CCTV में कोई सबूत नहीं, स्टाफ पर शक

गुरुग्राम के अस्पताल से कैंसर इंजेक्शन चोरी:कीमत 7.62 लाख रुपए, CCTV में कोई सबूत नहीं, स्टाफ पर शक गुरुग्राम के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाकर चोरों ने महंगे इंजेक्शन चुरा लिए। चोरी हुए सभी इंजेक्शन कैंसर के गंभीर मरीजों को दिए जाने थे। इन छह इंजेक्शन की कीमत 7 लाख 62 हजार 473 रुपये बताई जा रही है। अस्पताल के नॉन मेडिकल हेड की शिकायत पर डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑडिट हुआ तो पता चला कि इंजेक्शन गायब मारुति विहार चक्करपुर निवासी जितिन नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नारायणा अस्पताल में नॉन मेडिकल हेड के पद पर कार्यरत हैं। फरवरी माह में उनके अस्पताल में आईपीडी फार्मेसी की दवाओं का ऑडिट हुआ। ऑडिट के दौरान पता चला कि आईपीडी फार्मेसी से छह अलग-अलग तरह के इंजेक्शन गायब हैं। महंगे इंजेक्शन चोरी वर्सावो-55005
एनथेरटू-167069
अवास्टिन-123506
एर्बिटक्स-21250
बायोमैब – 65643
इन्नोन्ज़ा – 330000
कुल कीमत-762473 स्टाफ पर भी शक
जतिन नेगी ने बताया कि महंगे इंजेक्शन चोरी होने के पीछे स्टाफ का भी कोई सदस्य हो सकता है। क्योंकि मरीज या उसके तीमारदार या चोर को इंजेक्शन की कीमत का ज्यादा पता नहीं होता।
जिनको महंगे इंजेक्शन की कीमत पता होगी वही चोरी करके ले गया होगा। CCTV में कुछ नहीं मिला अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं लेकिन अभी तक इन सीसीटीवी फुटेज में कोई चोरी होती नहीं दिखाई दी है। हालांकि अभी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं सौंपी गई है।

कुरुक्षेत्र में ओलावृष्टि से 45 हजार एकड़ फसल बर्बाद:ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने भाकियू ने DC को लिखा पत्र; बोले-तहसीलदार ने गलत रिपोर्ट बनाई

कुरुक्षेत्र में ओलावृष्टि से 45 हजार एकड़ फसल बर्बाद:ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने भाकियू ने DC को लिखा पत्र; बोले-तहसीलदार ने गलत रिपोर्ट बनाई कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने DC को पत्र लिखकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल जल्द खोलने की गुहार लगाई है। यहां 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच हुई बारिश और ओलावृष्टि से शाहाबाद के कई गांवों की रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है, मगर पोर्टल नहीं खुलने के कारण किसान अपनी बर्बाद फसल का ब्योरा दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। भाकियू के प्रवक्ता राकेश बैंस ने आरोप लगाया कि तहसीलदार की गलत रिपोर्ट के कारण किसानों में रोष पनप रहा है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस वजह से कुरुक्षेत्र का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल बंद रखा गया है, जबकि दाऊ माजरा, संभालखी, लंडी, कल्याणा, रामनगर, पट्टी काकड़ा और पट्टी तगड़ा रबी की फसलों को नुकसान हुआ है। स्पेशल गिरदावरी की मांग प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए। भाकियू ने मांग रखी कि शाहाबाद के प्रभावित गांवों में स्पेशल गिरदावरी कराई जाए, क्योंकि सरकार ने पोर्टल पर खराब फसल का ब्योरा दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च घोषित की है। प्रशासन को किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल पोर्टल खोला जाए। आंदोलन की चेतावनी उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोला, तो किसान मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे। भाकियू ने प्रशासन को तत्काल निर्णय लेने की चेतावनी दी है, ताकि किसानों को समय पर अपनी खराब फसल का ब्योरा दर्ज कर मुआवजा मिल सके। जिले में गेहूं और सूरजमुखी को नुकसान जिले में हुई बारिश और ओलावृष्टि से करीब 45 हजार एकड़ में फसलों के नुकसान की आशंका है। इसमें सबसे ज्यादा गेहूं करीब 29 हजार एकड़ और 6 हजार में खड़ी सूरजमुखी की फसल शामिल है। जिले में शाहाबाद और बाबैन इलाके में नुकसान की ज्यादा आशंका है। इसलिए भाकियू ने प्रशासन ने तुरंत पोर्टल खोलने की मांग रखी है।