हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से:महिलाओं को ₹2100 महीना, ट्रैवल एजेंट पर बिल लाएगी सरकार; CM सैनी पहली बार बजट पेश करेंगे

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से:महिलाओं को ₹2100 महीना, ट्रैवल एजेंट पर बिल लाएगी सरकार; CM सैनी पहली बार बजट पेश करेंगे हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज (7 मार्च) से शुरू होगा। गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी। इस सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 17 मार्च को पहली बार बजट पेश करेंगे। इस बार बजट के 1.95 लाख करोड़ होने की संभावना है। इससे पहले 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस बजट सत्र में भी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही हिस्सा लेगी। गुरुवार को मीटिंग कर कांग्रेस ने बेरोजगारी, पेपर लीक, कर्ज, किसानों की समस्याओं और प्रदेश में खराब हो रही लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेरने कर तैयारी की है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में ये 2 महत्वपूर्ण फैसले करेगी सरकार… 1. ट्रैवल एजेंट पर संशोधित बिल
डंकी के रास्ते अमेरिका गए युवाओं को डिपोर्ट किए जाने को लेकर सरकार ट्रैवल एजेंट पर सख्ती करने जा रही है। इसके लिए ट्रैवल एजेंट से जुड़ा संशोधित बिल लाया जाएगा। गृह विभाग ने नए सिरे से विधेयक का ड्राफ्ट तैयार किया है। इसमें सभी ट्रैवल एजेंट के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इस बिल में दोषी ट्रैवल एजेंटों को 3 से 10 साल तक कैद और 2 से 5 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान होगा। 2. महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए के लिए बजट
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले BJP सरकार ने प्रदेश की 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया था। इसे भाजपा ने लाडो लक्ष्मी योजना नाम दिया है। इसके लिए करीब 10 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि, चर्चा यह भी है कि सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे यानी 1.80 लाख से कम सालाना इनकम वाले परिवारों की महिलाओं को ही इसका फायदा मिलेगा। सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर 3 बड़े आदेश… 1. सत्र के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती
विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सेशन के दौरान हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों की समन्वय कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सत्र के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। किसी भी मामले में कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर मौजूद रहेगी। 2. मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध
स्पीकर हरविंद्र कल्याण सभी मंत्रियों, विधायक, अधिकारी और प्रेस प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे विधानसभा भवन में मोबाइल न लाएं। यदि यह लाना बहुत आवश्यक हो तो उसे स्वागतकर्ता के पास जमा करवा दें, या साइलेंट मोड पर रखें। 3. मंत्रियों-विधायकों की हथियार के साथ एंट्री नहीं
विधानसभा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए पहले से पूरी तैयारी रखें। बैठक में तय हुआ है कि सत्र के दौरान किसी भी आम या खास को हथियार के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से मंत्रियों और विधायकों को लेटर भी लिखा गया है। बजट सत्र को लेकर क्या बोले विपक्ष के नेता… पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि खनन घोटालों समेत अन्य भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा हो रहा है, और प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। किसानों की फसलों को भारी बारिश से हुए नुकसान, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दे भी कांग्रेस द्वारा उठाए जाएंगे। इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के अभय चौटाला ने कहा है कि वह इस बजट सत्र में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों को पार्टी विधायक जोर-शोर से उठाएंगे। इनेलो के विधायक दल के नेता आदित्य देवीलाल ने बजट सत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी की तरफ से बजट सत्र के लिए 12 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव स्पीकर को भेजे हैं। शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र को लेकर इनेलो पार्टी पूरी तरीके से तैयार है।

गुरुग्राम से नकली ईडी अफसर गिरफ्तार:बिल्डर समेत कई लोगों से की 80 लाख की उगाही, दी थी धमकी, असली ईडी ने दबोचा

गुरुग्राम से नकली ईडी अफसर गिरफ्तार:बिल्डर समेत कई लोगों से की 80 लाख की उगाही, दी थी धमकी, असली ईडी ने दबोचा गुरुग्राम में नकली ईडी अधिकारी बन कर धन उगाही करने वाला असली ईडी के हत्थे चढ़ गया। आरोपी खुद को ईडी अफसर बताकर एक बिल्डर और अन्य पीड़ितों से 80 लाख रुपए से अधिक की उगाही कर चुका है। पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम कोर्ट से आरोपी को पांच दिन की हिरासत में लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के गुरुग्राम जोनल आफिस की टीम ने आरोपी रवि राज कुमार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और खुद को ईडी का वरिष्ठ अधिकारी बताकर कथित तौर पर धन उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कई सिम कार्डों का प्रयोग किया उसने कथित तौर पर अपनी असली पहचान छिपाने के लिए कई सिम कार्डों का इस्तेमाल किया और कई लोगों को धोखा दिया। ईडी की तरफ से बताया गया है कि उसके कई बैंक खातों की जांच से पता चला है कि उसने इस तरह जालसाली माध्यम से लगभग 80 लाख रुपए एकत्र किए थे। सेक्टर-10 पुलिस स्टेशन में रविराज कुमार और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में पता चला कि रविराज कुमार ने गुरुग्राम के एक बिल्डर से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर पैसे ऐंठे थे। ईडी ने विभिन्न व्यक्तियों के बयान दर्ज किए और बैंक स्टेटमेंट, व्हाट्सएप चेट और ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस को सौंप दी गई।

पलवल में ट्रेन से कटकर सीनियर इंजीनियर की मौत:रेलवे यार्ड में ट्रैक की जांच करने गए, मशीनों के शोर से नहीं सुनी दी आवाज

पलवल में ट्रेन से कटकर सीनियर इंजीनियर की मौत:रेलवे यार्ड में ट्रैक की जांच करने गए, मशीनों के शोर से नहीं सुनी दी आवाज पलवल में ट्रेन से टकराकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गई है। हादसा होडल रेलवे यार्ड में गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभात कुमार उत्तर प्रदेश के कोसीकलां में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वे होडल रेलवे यार्ड के पास ट्रैक की नियमित जांच कर रहे थे। यार्ड में चल रही मशीनों के शोर के कारण उन्हें आती हुई ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। इस दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी अधिकारी चंद्रपाल के अनुसार रेलवे अधिकारियों और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

गुरुग्राम में एक्टर नसरुद्दीन शाह के बड़े भाई से ठगी:गूगल पर सर्च किया कस्टमर केयर नंबर, डिप्टी आर्मी चीफ रह चुके

गुरुग्राम में एक्टर नसरुद्दीन शाह के बड़े भाई से ठगी:गूगल पर सर्च किया कस्टमर केयर नंबर, डिप्टी आर्मी चीफ रह चुके गुरुग्राम में फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह के बड़े भाई और पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह से 93 हजार 980 रुपए की साइबर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। वे अंसल पालम विहार में रहते हैं और उन्होंने उत्तराखंड के मसूरी में बुकिंग एप से होटल बुक किया था। साइबर थाना वेस्ट में दी कंप्लेंट में जमीरुद्दीन शाह ने बताया कि उनका बुकिंग डॉट कॉम पर अकाउंट है। उन्होंने उत्तराखंड के मसूरी में आवास की बुकिंग की थी। बुकिंग डाट कॉम को उन्हें टैक्स के रूप में 9398.28 रुपए का रिफंड देना था, इसलिए गूगल पर उनका कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। गूगल से उन्हें बुकिंग डॉट कॉम के कस्टमर केयर नंबर 8888503958 नंबर मिला। एक मार्च को इस नंबर पर संपर्क किया, तो उन्होंने यूपीआई द्वारा 9398.28 रुपए जमा करने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने रुपए जमा करवा दिए, लेकिन बुकिंग एप पर पुष्टि नहीं मिली। उन्होंने फिर से उसी नंबर पर संपर्क किया। बात करने वाले व्यक्ति ने मुझसे फिर से पैसे ट्रांसफर करने पर जोर दिया और उसके आग्रह पर अपने एक्सिस बैंक खाते से 6 लेनदेन कर दिए। वे अभिनेता नसीरूदीन शाह के भाई हैं। एक मार्च को 6 ट्रांजैक्शन – 9398.00 – 9398.28 – 9398.00 -18,796.00 -37,592.00 -9398.00 डेबिट कार्ड नंबर और पिन मांगा उन्होंने बताया कि जब ये रकम बुकिंग डॉट कॉम में जमा नहीं हुई, तो उन्होंने फिर से उसी नंबर पर संपर्क किया। तब काल पर मौजूद व्यक्ति ने मेरा डेबिट कार्ड नंबर और उसका पिन मांगा। मुझे शक हुआ और मैंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके वो इंडियन आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के वाइस चांसलर की भी जिम्मेदारी संभाली थी। साल 2017 तक वो एएमयू के वीसी रहे।
जमीरूद्दीन शाह, 1968 से साल 2008 तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दीं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा पद, विशिष्ट पदक, सेना पदक जैसे सम्मान से नवाजा गया। SHO संदीप का कहना है कि शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पानीपत में रोडवेज बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत:सड़क पार कर रहा था, भट्ठे पर काम करने वाले साथी ने की पहचान

पानीपत में रोडवेज बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत:सड़क पार कर रहा था, भट्ठे पर काम करने वाले साथी ने की पहचान पानीपत के इसराना में एक सड़क हादसे में हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के रहने वाले राम दयाल के रूप में हुई है। घटना दोपहर की है, जब राम दयाल पालड़ी गांव के पास स्थित भट्ठे से राशन लेने इसराना मार्केट जा रहा था। इसराना फ्लाईओवर के पास जब वह रेलिंग से होकर सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से दूर जाकर गिरा मजदूर टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राम दयाल काफी दूर जा गिरा। बस चालक ने काफी दूर जाकर वाहन को रोका। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल राजेश को स्थानीय एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने पर इसराना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एक सप्ताह में दूसरा सड़क हादसा यह इसराना उपमंडल में एक सप्ताह में दूसरा सड़क हादसा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान उसके एक साथी ने की, जो उसके साथ भट्ठे पर काम करता था।

गुरुग्राम में स्कूल बस ने बुजुर्ग को कुचला:मंदिर से बेटे के साथ घर लौट रहा था, बस ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

गुरुग्राम में स्कूल बस ने बुजुर्ग को कुचला:मंदिर से बेटे के साथ घर लौट रहा था, बस ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा गुरुग्राम में उद्योग विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डूंडाहेड़ा गांव के पास स्कूल बस ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के बाद भाग रहे बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। मंदिर से बेटे के साथ लौट रहा था मूल रूप से बिहार के नालंदा के चित्र बिहार गांव निवासी मोहन केवट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कई सालों से गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव में रह रहे हैं। उनके साथ उनके पिता 94 वर्षीय दसई केवट भी रहते थे। बुधवार सुबह मोहन अपने पिता दसई को डूंडाहेड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर ले गए थे। वापस घर जाते समय जब वह हनुमान चौक पर सड़क पार कर रहे थे तो कापसहेड़ा की तरफ से आई स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी। बस का पहिया उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। आसपास के लोग उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बस में बच्चे नहीं थे उद्योग विहार थाना प्रभारी बलराज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बस चालक को गिरफ्तार किया गया है। सुबह का समय था, इसलिए बस चालक बच्चों को लेने जा रहा था। उस समय बस में कोई और नहीं था।

रेसलर विनेश फोगाट मां बनने वाली हैं:कांग्रेस MLA ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की; पति ने एयरपोर्ट पर प्रपोज किया, शादी में 8 फेरे लिए थे

रेसलर विनेश फोगाट मां बनने वाली हैं:कांग्रेस MLA ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की; पति ने एयरपोर्ट पर प्रपोज किया, शादी में 8 फेरे लिए थे हरियाणा की रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (31) जल्द पहली बार मां बनने वाली हैं। विनेश ने इसको लेकर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इसमें वह पति सोमवीर राठी के साथ नजर आ रही हैं। विनेश ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर(एक नए अध्याय के साथ हमारी प्रेम कहानी जारी है)। इसके साथ में नन्हे बेबी के फुट प्रिंट और लव का सिंबल शेयर है। विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके घर में खुशियां आने वाली हैं। उनकी बहू विनेश फोगाट 3 माह की प्रेग्नेंट हैं। साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने भी उन्हें बधाई दी है। बता दें कि विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी भी पहलवान हैं और एयरपोर्ट पर उन्होंने विनेश को प्रपोज किया था। 7 साल पहले उनकी शादी हुई थी। विनेश ने शादी में 8 फेरे लिए थे। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर कर जानकारी दी… विनेश फोगाट ने बताई थी पति राठी से लव स्टोरी… 17 साल की उम्र में राठी से प्यार हुआ
विनेश फोगाट मूल रूप से चरखीदादरी के गांव बलाली की रहने वाली हैं। विनेश फोगाट ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 17 साल की थी तब उसे पहली बार प्यार हुआ। उसे ये पता चला कि जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के बख्ता खेड़ा का रहने वाला पहलवान सोमवीर राठी उसे पसंद करता है। सोमवीर ने ही लव स्टोरी को आगे बढ़ाने की पहल की थी। विनेश बताती हैं कि सोमवीर ने अपने कुछ दोस्तों की मदद से मेरा मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। नंबर तो हासिल कर लिया, लेकिन वो गलत था। यह नंबर मेरा नहीं बल्कि मेरी मां का था। राठी ने कहा- पहलवान जी, दोस्ती करनी है
विनेश ने बताया कि सोमवीर ने पहली बार जब उसे फोन किया तो बोला, पहलवान जी मुझे आपसे दोस्ती करनी है। उसकी बात पूरी सुनने से पहले ही मैंने फोन काट दिया। मुझे ये प्रेम कहानी शुरू करने में बहुत डर लग रहा था। मैं नहीं चाहती थी कि किसी भी सूरत में मम्मी को ये बात पता चले। राठी को मैसेज भेजा- हड्डियां तोड़ दूंगी
सोमवीर राठी का फोन काटने के बाद मैंने उसे मैसेज करके बताया कि यह मेरी मां का फोन नंबर है। आज के बाद दोबारा फोन किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी। विनेश ने बताया कि मेरी धमकी इतना असर कर गई कि सोमवीर ने मुझे 2 साल तक फोन नहीं किया। मुझे फोन का इंतजार था तो मैंने कभी उसका फोन नंबर ब्लॉक नहीं किया। सोमवीर दो साल तक उसे हर रोज मार्निंग में एक शेयर लिखकर भेज देते थे। मैं भी रोज शायरी पढ़ती थी, लेकिन उसका जवाब कभी नहीं देती थी। मैं डेली सोमवीर की शायरी वाले मैसेज का इंतजार करती थी। धीरे-धीरे मैं दोस्ती करने के लिए मान गई। नौकरी के दौरान करीब आए, डेटिंग शुरू हुई
इसके बाद विनेश और सोमवीर को खेल कोटे से रेलवे में नौकरी मिल गई। जहां उनकी मुलाकात हुई। हालांकि, शुरू में दोनों की ज्यादा बात नहीं होती थी, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी। कुश्ती के प्यार के कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर इन दोनों के बीच प्यार के बाद डेटिंग शुरू हो गई। राठी ने एयरपोर्ट पर विनेश को प्रपोज किया
साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीता था। जब वह मेडल जीतकर भारत लौटीं तो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहना दी। 2018 में ही दोनों की शादी भी हो गई। तब से ये दोनों एक साथ हैं। सोमवीर भी कुश्ती खिलाड़ी हैं। 2 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। विनेश ने सोमवीर संग 8 फेरे लिए थे
दोनों खिलाड़ियों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी। हिंदू रीति-रिवाज से देखें तो शादी में 7 फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने 8 फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ पर खत्म हुआ था, इसलिए उनकी शादी काफी अलग रही थी। पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई हुईं तो कुश्ती से संन्यास लिया एक ही दिन में 3 फाइट जीत फाइनल में पहुंची थीं विनेश
विनेश फोगाट ने पिछले साल कुश्ती से सन्यास ले लिया था। दरअसल, विनेश पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग के लिए गई थीं। वहां विनेश ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में 6 अगस्त 2024 को एक ही दिन में 3 मैच खेले थे। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटखनी दी। विनेश फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं थीं। 100 ग्राम बढ़े वजन से बाहर किया गया
सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के दौरान उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना-पानी दिया गया। इससे उनका वजन 52.700 kg तक बढ़ गया। 7 अगस्त की सुबह नियम के अनुसार दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई तो उनका वजन ज्यादा निकला। उन्हें 15 मिनट मिले, लेकिन आखिरी बार वजन में भी वह 100 ग्राम अधिक निकलीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बाद विनेश ने अयोग्य करार देने पर खेल कोर्ट (CAS) में अपील की। मगर, खेल कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। मां से माफी मांग विनेश ने संन्यास का ऐलान किया
विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया पोस्ट लिखी। विनेश ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी”। ओलिंपिक से लौटकर विनेश कांग्रेस में शामिल हुईं, पहला चुनाव जीत MLA बनीं
पेरिस ओलिंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट के समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव बलाली तक रोड शो निकाला गया। जहां सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी उनके साथ रहे। इसके बाद वह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा से मिलीं। फिर विनेश की मुलाकात राहुल गांधी से हुई। इसके बाद विनेश ने पहलवान बजरंग पूनिया संग मिलकर कांग्रेस जॉइन कर ली। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को उनके ससुराल जींद के जुलाना से 2024 का चुनाव लड़वाया। जींद के जुलाना विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया था। विनेश फोगाट को 65,080 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिल पाए थे।

पलवल में तीन बदमाशों ने ड्राइवर को बनाया बंधक:कोसी जा रही थी टैक्सी, मारपीट कर सामान छीना, सुनसान जगह फेंका

पलवल में तीन बदमाशों ने ड्राइवर को बनाया बंधक:कोसी जा रही थी टैक्सी, मारपीट कर सामान छीना, सुनसान जगह फेंका पलवल जिले में एक टैक्सी ड्राइवर के साथ लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। इन ड्राइव एप पर टैक्सी बुक करने वाले तीन बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट की। घटना रात करीब साढ़े 12 बजे नेशनल हाईवे-19 पर पलवल के पास भारत पैट्रोल पंप के निकट की है। मामले की सूचना पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। यात्री ने पेशाब के बहाने रुकवाई गाड़ी जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के उत्तम नगर के मनोज सिंह ने बताया कि उन्हें रात 10 बजे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से कोसीकला (यूपी) के लिए बुकिंग मिली थी, तीन यात्री सवार हुए। पलवल के पास एक यात्री ने पेशाब के बहाने गाड़ी रुकवाई। इस दौरान पीछे बैठे यात्री ने चालक की गर्दन दबा दी। तीसरे व्यक्ति ने मोबाइल चार्जर की तार से उसके हाथ बांध दिए। मारपीट कर लिया एटीएम पासवर्ड बदमाशों ने ड्राइवर को पिछली सीट पर ले जाकर मारपीट की। एक बदमाश गाड़ी को अगवानपुर की तरफ ले गया। लुटेरों ने ड्राइवर से मोबाइल, दो बैंकों के एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र और 7 हजार रुपए नकद छीन लिए। मारपीट कर एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लिया। बदमाशों ने ड्राइवर को सुनसान जगह पर फेंक दिया और टैक्सी लेकर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पानीपत की ड्रेन में जहरीला पानी डालने वालों पर सख्ती:फैक्ट्री संचालकों की सूची बनाने के निर्देश, रात में होगी चौकसी

पानीपत की ड्रेन में जहरीला पानी डालने वालों पर सख्ती:फैक्ट्री संचालकों की सूची बनाने के निर्देश, रात में होगी चौकसी हरियाणा के पानीपत जिला प्रशासन ने जहरीला पानी ड्रेनों में डालने वाले ट्रैक्टर टैंकरों के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है। प्रशासन ने ऐसी फैक्ट्री संचालकों के नाम की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, जो फैक्ट्री का जहरीला पानी ट्रैक्टर टैंकरों के जरिए नदियों एवं ड्रेनों में डलवा रहे हैं। जल्द ही उन लोगों को चेहरा जनता के सामने लाया जाएगा, जो इस घिनौने काम को अंजाम दे रहे हैं। डीसी ने RTO को ट्रैक्टर टैंकर बंद करने के भी सख्त निर्देश दिए। डीसी के आदेश- कोताही न बरतें अधिकारी
DC डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने गुरुवार को जिला सचिवालय के सभागार में प्रदूषण विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, आरटीओ व कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि शिकायत मिली है कि ड्रेन नंबर दो में इंडस्ट्री का जहरीला पानी रात्रि के वक्त कुछ ट्रैक्टर टैंकरों द्वारा डाला जा रहा है। ज्यादातर कार्य ट्रैक्टर टैंकरों द्वारा रात के वक्त होता है। प्रशासन इसको लेकर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन ट्रैक्टर टैंकरों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो ड्रेन नंबर दो में रात्रि के वक्त इंडस्ट्री के जहरीले पानी को व कचरे को डालने का कार्य कर रहे हैं। डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते। ट्रैक्टर टैंकर के संचालकों का लगाए पता इसको गंभीरता से ले व ज्यादा से ज्यादा उपरोक्त स्थान का निरीक्षण करें। रात्रि के वक्त पुलिस का सहयोग लेकर गश्त बढ़ाएं। उन ट्रैक्टर टैंकर के संचालकों का पता लगाने के निर्देश भी दिए, जो इसे अंजाम दे रहे हैं। ये मानवता के दुश्मन हैं इन्हें किसी भी तरह से राहत नहीं दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो रसलापुर पुल के पास रात्रि के वक्त कुराड़ व बरसत रोड पुल के पास और चौकसी बढ़ाएं। जो ट्रैक्टर टैंकर रात्रि के वक्त वहां से गुजरती है व पानी को ड्रेन नंबर दो में डालते हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें व पुलिस में प्राथमिक की दर्ज करवाने में किसी भी तरह की देरी न करें।

अंबाला में डंपर ने कार में मारी टक्कर:एक घंटे तक रोड जाम, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक

अंबाला में डंपर ने कार में मारी टक्कर:एक घंटे तक रोड जाम, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक हरियाणा के अंबाला सिटी में एक डंपर ने एक कार में टक्कर मार दी। टक्कर में एक कार पीछे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हंगामा हो गया। काफी देर तक रोड जाम रहा। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के पहुंचने तक रोड जाम मामला अंबाला शहर के मॉडल टाउन स्थित सेक्टर 7 का है। जहां प्रेम नगर की ओर से एक कार आ रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई। कार मालिक ने गाड़ी रोककर डंपर वाले को रोक लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। जब तक पुलिस पहुंची रोड पर जाम लग गया। इस दौरान काफी देर तक सेक्टर 7 के पास बवाल रहा। पुलिस ने दोनों वाहन रोड से हटाए पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी कर जांच शुरू कर दी। वहीं कार मालिक ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी में काफी तेजी से टक्कर मारी है। जिससे गाड़ी में काफी नुकसान हो गया। कार स्वामी ने पुलिस को बुलाकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद मॉडल टाउन रोड पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस के पहुंचने के बाद ही दोनों वाहन रोड से हटाए गए, तब जाकर जाम खुल सका। इस दौरान जाम में लोग भी काफी परेशान हुए।