ED ने तैयार की पंजाब-हरियाणा के फर्जी एजेंटों की लिस्ट:अमेरिका से डिपोर्ट लोगों से पूछताछ में खुलासा; कई सरपंचों-पंचों पर भी कार्रवाई की तैयारी

ED ने तैयार की पंजाब-हरियाणा के फर्जी एजेंटों की लिस्ट:अमेरिका से डिपोर्ट लोगों से पूछताछ में खुलासा; कई सरपंचों-पंचों पर भी कार्रवाई की तैयारी पंजाब के जालंधर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के बाद जांच तेज कर दी है। बीते दिन मंगलवार को जालंधर ईडी ने 11 ऐसे लोगों से पूछताछ की, जोकि अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटे थे। सभी से जालंधर ईडी ने उनके विदेश जाने से जरिए के बारे में पूछताछ की। 11 लोगों की पूछताछ में कई फर्जी ट्रैवल एजेंटों के नाम सामने आए हैं। जोकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से संबंध रखते हैं। पूछताछ में मुख्य टारगेट फर्जी एजेंटों से सब एजेंट थे मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने बीते कुछ समय में कई ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज की और कुछ को गिरफ्तार भी किया। मगर ईडी उक्त सारे मामले की जड़ तक जाने की कोशिश में है। जैसे की फर्जी ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार होगा तो उनके नीचे वाले लोग यही काम शुरू कर देंगे। ऐसे में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट आरोपियों उनके सब एजेंट और उक्त फर्जी एजेंटों तक पहुंचने के जरिए की तलाश कर रही है। क्योंकि फर्जी ट्रैवल एजेंट तो गिरफ्तार हो जाएगा। मगर उक्त मामले की जड़ फिर भी रह जाएगी। ऐसे में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट इस वक्त सब एजेंटों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। जिससे उक्त कड़ी को जांच के बाद जड़ से खत्म किया जाए। कई सरपंच और पंच के नाम भी युवकों की पूछताछ में आए सामने बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की पूछताछ में एक नई बात पता चली है। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को जांच में पता चला है कि पंजाब सहित अन्य राज्यों के कई केसों में सरपंच और पंच के जरिए लोग फर्जी ट्रैवल एजेंटों तक पहुंचे थे। ऐसे में उक्त कड़ी भी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के रडार है। जिससे उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाए। क्योंकि उसके आगे विदेश में इनकी क्या कड़ी है, उस पर भी जांच आगे बढ़ाई जा सके। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट फिलहाल मामले में ऐसे सरपंच और पंचों का डेटा तैयार कर रही है। जिसके बाद मामले में एक्शन शुरू किया जाएगा। साथ मामले में पैसों के लेनदेन कैसे हुए सहित अन्य कई पहलुओं पर जांच हो रही है। डंकी रूट का खर्चा 50 से 70 लाख रुपए भारत से एक डंकी के अमेरिका पहुंचने का औसत खर्च 20 से 50 लाख रुपए है। कभी-कभी ये खर्च 70 लाख तक पहुंच जाता है। एजेंट वादा करता है कि डंकी को कम परेशानी झेलनी पड़ेगी, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं होता। ज्यादातर पेमेंट तीन किस्तों में होती है। पहली भारत से निकलने पर, दूसरी कोलंबिया बॉर्डर पहुंचने पर, तीसरी अमेरिकी बॉर्डर के पास पहुंचने पर। पैसों का भुगतान नहीं होने पर एजेंटों के गिरोह मैक्सिको या पनामा में डंकी की हत्या करके पीछा छुड़ा लेते हैं।

NTA से CET कराने के मूड में नहीं हरियाणा सरकार:इसकी 2 बड़ी वजह; पेपर लीक का डर, HSSC-शिक्षा बोर्ड को तैयारी के लिए कहा

NTA से CET कराने के मूड में नहीं हरियाणा सरकार:इसकी 2 बड़ी वजह; पेपर लीक का डर, HSSC-शिक्षा बोर्ड को तैयारी के लिए कहा हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की स्थायी भर्ती के लिए प्रदेश सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) कंपलसरी किया हुआ है। जब से सरकार ने इसे कंपलसरी किया है, तब से अब तक सिर्फ एक बार टेस्ट हुआ है। इस साल सीईटी का आयोजन कराने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा के बजट सेशन में मई में एग्जाम कराने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से कराने के मूड में नहीं दिख रही है, इसलिए सीएम सैनी ने हाल ही में सीएम आवास पर हुई बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एग्जाम कराने की तैयारी करने के लिए कहा है। क्यों NTA से CET कराने के मूड में नहीं है सरकार…इसकी 2 वजह पहली: पेपर लीक का डर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में जो भर्ती एग्जाम कराए हैं, उनके पेपर लीक हुए हैं। सरकार को डर है कि हरियाणा में ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए होने वाले सीईटी का पेपर लीक हो गया तो विपक्ष को सरकार को घेरने का मुद्दा मिल जाएगा। सीएम सैनी भी अपने दूसरे टर्म में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होने देना चाहते, इसलिए उन्होंने एग्जाम एजेंसियों को टेस्ट की तैयारी करने के लिए कहा है। दूसरी: NTA सिर्फ एन्ट्रेंस एग्जाम कराएगा पेपर लीक के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार तय कर चुकी है एनटीए कोई भी भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं कराएगा। इसको देखते हुए एनटीए ने भी सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम पर ही फोकस शुरू कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी पिछले साल इसका ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि एनटीए सिर्फ अब हायर एजूकेशन के एंट्रेंस एग्जाम पर ही फोकस करेगी। सीएम सैनी HSSC को ये दे चुके टास्क मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में बैठक कर एचएससी को कहा है कि एनटीए से सीईटी कराने बारे वे स्वयं केंद्र से भी बात कर लेंगे, मगर आयोग अपनी तैयारी करें। आयोग हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से पता करे कि क्या वह सीईटी करा सकता है और अगर करा सकता है तो किस प्रकार की तैयारी होगी। मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा कि आयोग यह भी सीईटी की अनुमानित तारीख देखें, जिस पर सीईटी कराया सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपनी भी तैयारी करे। आयोग ने शुरू की तैयारियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी की तैयारियों के सिलसिले में पिछले दिनों परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट मांग रखी है। आयोग के सदस्यों ने जिला उपायुक्तों के साथ बैठक भी कर ली है। जिला उपायुक्तों ने जिला शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों को पूरी अपडेट मांग ली थी। इन पौधा केंद्रों की पूरी डिटेल एचएसएससी के पास है। मुख्यमंत्री सैनी के निर्देश पर तैयारियां करने के लिए आयोग ने काम शुरू कर दिया है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार सीईटी कराने के लिए आयोग का सबसे पहला कदम वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है। आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार कर रखा है। जब सरकार हरी झंडी देगी तो वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो जाएगा। पंजीकरणा बंद होने के बाद जिस सीक्रेट एजेंसी से प्रश्न पत्र तैयार कराया जाना है, उसे पूरा डाटा भेजना होता है। सीक्रेट एजेंसी तय करना हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के जिम्मे होता है।

पानीपत में ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत:सामान लेने के लिए गया, कर रहा था सड़क क्रॉस; हादसे के बाद चालक फरार

पानीपत में ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत:सामान लेने के लिए गया, कर रहा था सड़क क्रॉस; हादसे के बाद चालक फरार पानीपत शहर की पुरानी मंडी में एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसा करने के बाद आरोपी चालक व्यक्ति के भतीजे की आंखों के सामने ही फरार हो गया। घायल अवस्था में व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। भतीजे के साथ बाइक पर गया था मंडी किला थाना पुलिस को दी शिकायत में नमन ने बताया कि वह अमर भवन चौक का रहने वाला है। उसके पिता और पांच भाई है। उसके सबसे बड़े ताऊ चिनम लाल थे, जो अविवाहित थे। वह चाचा पुनीत के पास रहता था। 14 मार्च की शाम करीब साढ़े 5 बजे वह अपने ताऊ चिमनलाल को अपनी बाइक पर बैठाकर पुरानी मंडी में सामान लेने गया था। सड़क के दूसरी ओर जाने पर मारी टक्कर उसने अपनी बाइक को किरयाणा दुकान के बाहर खड़ा किया। इसी दौरान उसका ताऊ सामान लेने सड़क के दूसरी ओर पैदल जाने लगा। तभी वहां एक तेज रफ्तार ऑटो चालक संजय चौक से सनौली रोड की ओर तेज गति से चलाता हुआ आया। जिसने उसके ताऊ को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ताऊ जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसका फायदा उठाकर आरोपी चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया। चोटिल अवस्था में ताऊ को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हरियाणा में रात को ओले गिरे:हिसार में तेज हवाओं के साथ बरसात, आज भी बारिश की संभावना, 16 के बाद तेज हवाएं चलेंगी

हरियाणा में रात को ओले गिरे:हिसार में तेज हवाओं के साथ बरसात, आज भी बारिश की संभावना, 16 के बाद तेज हवाएं चलेंगी हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 दिन से बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। हिसार के हांसी एरिया में देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। इससे किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। आज शनिवार को भी हरियाणा के अधिकांश इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। इससे लोगों को दिन में चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। वहीं बादल छाने से रात्रि तापमान बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 16 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहने और इसके बाद आंधी और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। शुक्रवार की बात करें तो होली के दिन हरियाणा के 10 जिलों में बारिश हुई। पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी,फतेहाबाद के टोहाना, जींद के उचाना, नूंह, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और झज्जर में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिली। इसके अलावा नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में आंधी के साथ हल्की बारिश देखी गई। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
2 दिन पहले गुरुवार को फरीदाबाद, रेवाड़ी, चरखी दादरी और नूंह में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इनसे सटे इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ओलावृष्टि के कारण सब्जियों, चना और सरसों जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसान संगठनों ने सरकार से जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने और उचित मुआवजा देने की मांगी की है।

नारनौल से उत्तराखंड के लिए सीधी रेल सेवा:पहली बार मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, गुरुग्राम और रेवाड़ी के लोगों को भी फायदा

नारनौल से उत्तराखंड के लिए सीधी रेल सेवा:पहली बार मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, गुरुग्राम और रेवाड़ी के लोगों को भी फायदा हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर पश्चिमी रेलवे उत्तराखंड के टनकपुर से अजमेर के दौराई के लिए नई रेलसेवा का संचालन शुरू करने वाला है। इसके साथ ही 30 मार्च को नारनौल पहली बार सीधा उत्तराखंड से जुड़ जाएगा। यहां के लोगों को अब सीधी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन से रेवाड़ी और गुरुग्राम के लोगों को भी फायदा होगा। उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु टनकपुर-दौराई (अजमेर)- टनकपुर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 15092, टनकपुर-(दौराई) अजमेर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा दिनांक 30 मार्च से टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.55 बजे दौराई पहुंचेगी। सप्ताह में चलेगी चार दिन इसी प्रकार गाडी संख्या 15091, दौराई (अजमेर)-टनकपुर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा रेलसेवा दिनांक 31 मार्च से दौराई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इन रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी यह रेलसेवा मार्ग में खाटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रिंग्स, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। कुल 16 डिब्बे होंगे इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकंड एसी, 01 सैकंड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयन यान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर-कार और 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होगे।

झज्जर में पुलिस सिपाही समेत 2 की मौत:स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी टक्कर, दोस्त के साथ जा रहा था, रोहतक में था तैनात

झज्जर में पुलिस सिपाही समेत 2 की मौत:स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी टक्कर, दोस्त के साथ जा रहा था, रोहतक में था तैनात हरियाणा के झज्जर जिले में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने इलेक्ट्रिक स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक हरियाणा पुलिस में तैनात था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया है। दोनों मृतकों की पहचान सिलानी गांव निवासी अनिल और ललित के रूप में हुई है। ललित हरियाणा पुलिस का जवान था। जिसकी रोहतक जिले में सिपाही के पद पर पोस्टिंग थी। ललित अपने दोस्त अनिल के साथ स्कूटी पर सवार होकर देर रात खेत से घर की तरफ जा रहा था। सीएनजी पंप के पास हुआ हादसा जैसे ही दोनों युवक गांव में हाईवे पर सीएनजी पंप के पास पहुंचे तो पीछे आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। झज्जर के सिलानी बायपास पर तेज रफ्तार स्कॉरपियो की स्कूटी में टक्कर से दो युवकों की मौत मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बीती रात हुए सड़क हादसे में स्कॉरपियो ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं परिजनों के बयान के आधार पर शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए गए हैं। सड़क हादसे में मरे हरियाणा पुलिस के सिपाही ललित और अनिल शादीशुदा थे, दोनों के पास दो बच्चे हैं। ललित के पिता समेर आर्मी से रिटायर्ड हैं वहीं वहीं अनिल गुरूग्राम में अपना कोई काम करता था। अनिल के पिता रविंद्र की पहले ही मौत हो चुकी है।

जींद भाखड़ा पेयजल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू:378 करोड़ होंगे खर्च, 36 एकड़ में पानी का स्टोरेज; 19 बूस्टिंग स्टेशन बनेंगे

जींद भाखड़ा पेयजल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू:378 करोड़ होंगे खर्च, 36 एकड़ में पानी का स्टोरेज; 19 बूस्टिंग स्टेशन बनेंगे जींद में भाखड़ा पेयजल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो गया है। 378 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर 3 साल में काम पूरा होगा। नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से पाइप लाइन के जरिए बड़ौदी के पास 36 एकड़ में पानी स्टोर किया जाएगा। यहां बड़े-बड़े जलघरों का निर्माण शुरू हो चुका है। यहां से शहर में बनने वाले 19 बूस्टिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाया जाएगा और इसके बाद घर-घर पेयजल की सप्लाई होगी। दो लाख की आबादी वाले जींद शहर को नहरी पानी मिलने लगेगा। 2016 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भाखड़ा नहर पेयजल परियोजना की घोषणा की थी। 2019 में इस परियोजना के लिए जमीन की तलाश शुरू हुई। 4 बार लगाए टेंडर, लेकिन कैंसिल होते रहे एक साथ जमीन मिलने में 3 साल का समय लग गया। इसके बाद जींद से 12 किलोमीटर दूर बड़ौदी में जलघर की 36 एकड़ जमीन मिली। इसके बाद 4 बार टेंडर लगाए गए, लेकिन कभी टेक्निकल तो कभी दूसरे कारणों से टेंडर कैंसिल होते रहे। 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चलते 8 माह तक काम प्रभावित रहा। परियोजना के तहत दो एजेंसियों को अलग-अलग काम दिया गया है। जैन कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा 90.44 करोड़ रुपए से नरवाना में भाखड़ा नहर के पास रिटेंशन टैंक, पंप हाउस बनाया जाएगा। 28 किलोमीटर तक 48 इंच पाइप लाइन नरवाना भाखड़ा नहर से बड़ौदी तक बिछाई जाएगी। शहर में बनेंगे बूस्टर, यहां से घरों में सप्लाई होगा पानी 71.98 करोड़ रुपए से होने वाले काम का टेंडर योगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। एजेंसी की ओर से पेयजल सप्लाई के लिए शहर में बूस्टर बनाए जाएंगे। 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। लोगों के घरों में निर्बाध पेयजल पहुंचाने के लिए लोको कॉलोनी, सुंदर नगर, राजकीय आईटीआई, नहर कॉलोनी, कृषि विभाग कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी में, रानी तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड, राजकीय कालेज के पास बूस्टर बनाया जाएगा। इसके अलावा नागरिक अस्पताल, पुलिस लाइन, जेल के पास, जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के पास, रोहतक रोड, भिवानी रोड पर बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके जरिए अलग-अलग कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी।

रेवाड़ी में होली की रात कैश व जेवर चोरी:कंपनी में जॉब करता है चरखी दादरी का सुधीर, बाहर गया था परिवार

रेवाड़ी में होली की रात कैश व जेवर चोरी:कंपनी में जॉब करता है चरखी दादरी का सुधीर, बाहर गया था परिवार हरियाणा के रेवाड़ी में होली की रात चोर कैश व जेवर ले गए। घटना के समय परिवार बाहर गया हुआ था। जब सुबह घर लौटा तो सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेवाड़ी के शिव नगर की गली नंबर 5 निवासी वर्षा रानी ने बताया कि वे मूल रूप से चरखी दादरी के रहने वाली है। उसका पति सुधीर यहां एक कंपनी में जॉब करता है। होली के दिन वह मकान पर ताला लगाकर गांव आसरा का माजरा गई हुई थी। मकान मालिक ने उसे फोन कर सूचना दी कि मकान का ताला टूटा हुआ है। यै सामान हो गया चोरी चोरी होने की सूचना पर वे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर से 93 हजार रुपए कैश, सोने की कंठी, चांदी की पायल, बच्चों के चांद-पत्री सोने के, सोने की चेन, सोने का कड़ा, अंगूठी चोरी हो चुके थे। चोरी की वारदात रात के समय हुई है, जो सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि दो लोग बाइक पर आकर घटना को अंजाम दे गए हैं। फुटेज के आधार पर हो रही जांच: ASI विभुरंजन सिटी थाना के जांच अधिकारी ASI विभुरंजन ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोरों की बाइक की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

रेवाड़ी में 2 बाइक की टक्कर में युवक की मौत:कंपनी से गांव लौट रहा था मृतक, रिलायंस ऑयल डिपो के पास हुआ हादसा

रेवाड़ी में 2 बाइक की टक्कर में युवक की मौत:कंपनी से गांव लौट रहा था मृतक, रिलायंस ऑयल डिपो के पास हुआ हादसा हरियाणा के रेवाड़ी में ड्यूटी से घर लौट रहा युवक की बाइक दूसरी बाइक से टकराने के कारण अनबैलेंस हो गई। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामान्य अस्पताल रेवाड़ी ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। रेवाड़ी के गांव बास बटोड़ी निवासी नवीन ने बताया कि उसके गांव निवासी रोहित व अजय भी उसके साथ इम्पीरियल ऑटो कंपनी बावल में नौकरी करते हैं। धुलेंडी के दिन वे शाम को वह अपने दोस्त रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर गांव बास बटोड़ी लौट रहा था। जब वह रिलायंस ऑयल डिपो के पास फ्लाईओवर के नजदीक पहुंचे तो पीछे से उनके गांव का अजय बाइक लेकर आया। साइड लगने से हुआ हादसा अजय ने उनकी बाइक को साइड मार दी। जिससे उनकी बाइक अनबैलेंस होकर सड़क पर गिर गई। उसे व रोहित को गंभीर चोटें आईं। जिस पर उन्हें सामान्य अस्पताल रेवाड़ी लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान रोहित की मौत हो गई। अजय के कारण हादसा हुआ है, जिसके खिलाफ नवीन ने मामला दर्ज करवाया है। कर लिया है मामला दर्ज : SI महेंद्र रामपुरा थाना के SI महेंद्र ने बताया कि बाइक की साइड लगने के कारण बाइक सवार दो युवक चोटिल हुए थे। जिसमें से एक की मौत हो गई है। बास बटोड़ी गांव निवासी अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल लाइन पर एलिवेटेड ट्रैक कम्पलीट:ट्रेन चलाने का ट्रायल सफल; अभी बन रहा प्लेटफार्म-स्टेशन; 1 साल बाद दौड़ेंगी ट्रेन

कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल लाइन पर एलिवेटेड ट्रैक कम्पलीट:ट्रेन चलाने का ट्रायल सफल; अभी बन रहा प्लेटफार्म-स्टेशन; 1 साल बाद दौड़ेंगी ट्रेन कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल लाइन पर एलिवेटेड ट्रैक कम्पलीट होने से शहर से 5 फाटक खत्म हो जाएंगे। इससे शहर के झांसा रोड, कच्चा घेर, शास्त्री मार्केट, LNJP अस्पताल चौक और थर्ड गेट फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। इस ट्रैक पर ट्रेन चलाने का ट्रायल पूरा हो चुका है, मगर ट्रैक को शुरू होने में एक साल का समय लग सकता है। दरअसल, 246 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 5.84 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। ट्रैक पर रेलवे लाइन बिछाने के साथ ओवरहेड वायर लग चुकी है। अब ट्रैक पर प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है, जिसे बनाने में करीब 1 साल का समय लगेगा। साथ ही प्लेटफार्म के नीचे थानेसर का नया रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा। ट्रायल हुआ पूरा
पिछले साल 15 अक्तूबर को हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन और रेलवे विभाग ने ट्रैक पर ट्रेन चलाकर ट्रायल पूरा किया था। ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन की बजाय मालगाड़ी को चढ़ाकर ट्रायल लिया गया था। ट्रैक में 1296 पिलर और 450 बीम का इस्तेमाल हुआ है। इस प्रोजेक्ट की कीमत को रिवाइज किया गया है। अब अनुमानित लागत 371 करोड़ रुपए होने का प्रस्ताव तैयार किया है। सीएम ने किया शिलान्यास
प्रदेश व केंद्र सरकार की इस संयुक्त परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने 22 अगस्त 2019 को किया था। अनुमानित लागत 246 करोड़ रुपए थी, जिसमें प्रदेश सरकार 136.45 करोड़ और केंद्रीय रेलवे विभाग की ओर से 109.54 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। ऊपर प्लेटफार्म नीचे स्टेशन
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा के मुताबिक, ट्रैक पर 450 मीटर लंबा प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म के नीचे रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। नीचे से प्लेटफार्म तक जाने के लिए एक्सीलेटर या सीढ़ियां बनाई जाएगी। इस काम में करीब 1 साल का समय लग सकता है।