कैथल में भ्रूण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़:घर में ही लगा रखी थी मशीन, मरीज से लेता था 40 हजार तक चार्ज

कैथल में भ्रूण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़:घर में ही लगा रखी थी मशीन, मरीज से लेता था 40 हजार तक चार्ज कैथल और कुरुक्षेत्र पुलिस की संयुक्त टीम ने कैथल में भ्रूण की अवैध लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक आरोपी को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कैलरम निवासी ऋषिपाल के रूप में हुई है। कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में आरोपी ऋषि सैनी निवासी गांव कैलरम को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपए नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। सूचना के आधार पर टीम ने बनाई रणनीति पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी ऋषिपाल गांवों में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग की जांच कर रहा है। इसके लिए वह अलग-अलग जगहों पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर चोरी-छिपे लिंग जांच का अवैध धंधा चला रहा था। आरोपी लिंग जांच के बदले महिलाओं से 30 से 40 हजार रुपए लेता था। इस सूचना पर कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने गंभीरता से काम किया और योजना बनाई। आरोपी के पास एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिसने आरोपी से लिंग जांच के बारे में बात की। जैसे ही आरोपी ने महिला का अल्ट्रासाउंड करने के बाद लिंग के बारे में जानकारी देने की कोशिश की, टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गांव मानस में चंद्रा सुनार के घर पर लगी थी मशीन पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने गांव मानस में चंद्र सुनार के घर पर मशीन लगाई हुई थी। आरोपी वहां महिलाओं को बुलाकर लिंग जांच करता था। इस पूरी कार्रवाई में कुरुक्षेत्र से डॉ. गौरव बंसल व डॉ. ऋषि तथा कैथल से डॉ. गौरव पूनिया व डॉ. ललित कुमार मौजूद रहे। पुलिस टीम ने घर से अल्ट्रासाउंड मशीन व 30 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी पहले भी हो चुका है गिरफ्तार जानकारी के अनुसार, आरोपी ऋषिपाल वर्ष 2016 में भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उस समय उसके खिलाफ कलायत थाने में मुकदमा नंबर 195 दर्ज था। इसके बावजूद आरोपी ने फिर से अवैध लिंग जांच का धंधा शुरू कर दिया और महिलाओं का शोषण कर मोटी रकम वसूलने लगा। लिंग जांच के लिए मांगता था मोटी रकम पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी लिंग जांच के लिए महिलाओं से 30 से 40 हजार रुपए मांगता था। आरोपी का नेटवर्क कैथल व आसपास के इलाकों में फैला हुआ था। गिरोह में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस गिरोह पर कड़ी नजर रख रही है, भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लिंग परीक्षण जैसे अवैध और अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार इस दिशा में काम कर रही है, ताकि ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म किया जा सके। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आरोपियों को पकड़ा जा सके और समाज में इस तरह की कुरीतियों को रोका जा सके।

बॉक्सर स्वीटी बूरा को पुलिस ने थाने में बैठाया:जमानत के बाद ही छोड़ा; हिसार के महिला थाने में कबड्‌डी प्लेयर पति को पीटा था

बॉक्सर स्वीटी बूरा को पुलिस ने थाने में बैठाया:जमानत के बाद ही छोड़ा; हिसार के महिला थाने में कबड्‌डी प्लेयर पति को पीटा था हरियाणा के इंटरनेशनल कबड्‌डी प्लेयर व नेशनल टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा से हिसार के महिला थाने में मारपीट के बाद पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने मारपीट के आरोप में इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान को शुक्रवार को पूरा दिन थाने में बैठाए रखा। सदर थाना पुलिस ने तीनों को तब तक नहीं जाने दिया, जब तक उनकी जमानत नहीं हुई। इसके बाद शाम को थाने में जमानत के कागज पेश कर ही तीनों को घर जाने दिया। सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि स्वीटी बूरा, उनके पिता और मामा को जांच में शामिल करने के लिए बुलाया गया था। 3 से 4 दिन में पुलिस कोर्ट में चालान पेश कर देगी। दीपक हुड्‌डा से 7 दिन पहले हुई थी मारपीट
बता दें कि स्वीटी बूरा ने 7 दिन पहले 15 मार्च को अपने पति दीपक हुड्‌डा से महिला थाने में मारपीट की थी। दोनों पक्षों के बीच धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा है। 7 दिन पहले इन्हें पूछताछ के लिए महिला थाने बुलाया गया था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच आपस में कहासुनी हुई। पुलिस के सामने ही बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए। आरोप है कि इसी दौरान दीपक हुड्‌डा पर थाने में हमला किया गया। दीपक हुड्डा उपचार के लिए सिविल अस्पताल हिसार दाखिल हुए। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। सबूत के तौर पर सीसीटीवी और गवाह
पुलिस ने स्वीटी बूरा, पिता और मामा के खिलाफ सबूत जुटाए हैं। जहां दीपक हुड्‌डा से मारपीट की गई, वहां के सीसीटीवी फुटेज महिला थाने से बरामद कर लिए हैं। महिला थाना प्रभारी सीमा के सामने पूरा वाक्या हुआ। गवाह के तौर पर महिला पुलिसकर्मी इस केस में हैं। केस की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस की ओर से बरामद सीसीटीवी फुटेज में दीपक हुड्‌डा से मारपीट का पूरा वीडियो है। हालांकि पुलिस इस वीडियो के बारे में कुछ भी कहने से मना कर रही है। दीपक हुड्डा ने पुलिस को दी शिकायत में ये आरोप लगाए थे… 1. पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था
पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के सनसिटी हाइट एरिया के रहने वाले दीपक हुड्डा ने बताया कि 25 फरवरी को दर्ज हुए मुकदमे में पूछताछ के लिए उन्हें 15 मार्च को हिसार महिला थाने में बुलाया गया। इस दौरान दूसरे पक्ष से स्वीटी बूरा और उसके परिजनों को भी बुलाया हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। सभी थाना प्रभारी कार्यालय में मौजूद थे। 2. थाने में ही कहासुनी हो गई
दीपक हुड्डा ने बताया कि इसी दौरान उनकी और पत्नी स्वीटी के बीच कहासुनी हो गई। दोनों एक-दूसरे को कोसने लगे, तरह-तरह के आरोप लगाने लगे। इसके बाद आपस में धक्कामुक्की हो गई। दूसरे पक्ष के स्वीटी के पिता और मामा आए हुए थे। उन्होंने भी धक्कामुक्की में स्वीटी का साथ दिया। 3. मारपीट में चोटें आईं
दीपक का कहना है कि बात धक्कामुक्की पर नहीं खत्म हुई। इसके बाद स्वीटी और उसके पिता व मामा ने उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में उन्हें काफी चोटें आई हैं। इसके बाद वह वहां से हिसार के सिविल अस्पताल गए। वहां से इलाज कराने के बाद 16 मार्च को सदर थाने गए, जहां उन्होंने शिकायत दी। इधर, दीपक के बयान पर सदर थाना पुलिस ने स्वीटी बूरा, हिसार के सेक्टर 1-4 में रहने वाले स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह और सरसौद निवासी स्वीटी के मामा सत्यवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। 22 दिन पहले दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी
हरियाणा में हिसार की रहने वाली वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवाई थी। दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति हुड्‌डा ने उनके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। वहीं, पति दीपक हुड्‌डा ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर रोहतक में शिकायत दी थी। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा। उन पर चाकू से हमला किया। स्वीटी की शिकायत पर हिसार और दीपक की शिकायत पर रोहतक में केस दर्ज हो चुका है। बता दें कि स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP के नेता हैं। दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, और हार गए। हालांकि, स्वीटी बूरा को भाजपा ने टिकट नहीं दी थी। ———————— दीपक हुड्‌डा और स्वीटी बूरा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हिसार में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने पति पर कराई FIR, बोलीं-₹1 करोड़ खर्चे, फॉर्च्यूनर दी, फिर भी दहेज के लिए पीटा हरियाणा में हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवा दी है। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने कहा कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की (पूरी खबर पढ़ें) बॉक्सर पर फ्रॉड की FIR, पति ने रोहतक में कराया केस वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर रहीं स्वीटी बूरा पर रोहतक में पति ने फ्रॉड का केस दर्ज कराया है। बूरा के पति भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन रह चुके हैं। दीपक ने स्वीटी और उनके परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी प्रॉपर्टी और कैश हड़पा है। जिसकी शिकायत उन्होंने रोहतक के SP को दी थी। पूरी खबर पढ़ें… बॉक्सर की मां बोली-पति मुंह में तकिया रख मारता था:दम घुटने लगता तो ही छोड़ता; स्वीटी बूरा की हिसार SP ऑफिस की फोटो सामने आई हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की मां सुरेश देवी ने कहा कि पति दीपक हुड्‌डा से हुए विवाद के बाद उनकी बेटी सदमे में है। उन्होंने कहा कि दीपक हुड्‌डा स्वीटी को कमरे के अंदर बंद कर मुंह पर तकिया रख सिर पर मुक्के मारता था। जब स्वीटी का दम घुटने लगता तो उसे छोड़ देता। उसके बाद फिर मारपीट करता। पूरी खबर पढ़ें…

अंबाला में विज की मीटिंग में नहीं पहुंचे DRM:खुद की जगह DCM को भेजा, भड़के मंत्री, कहा- उन्हें आने में शर्म आती है क्या?

अंबाला में विज की मीटिंग में नहीं पहुंचे DRM:खुद की जगह DCM को भेजा, भड़के मंत्री, कहा- उन्हें आने में शर्म आती है क्या? कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला में सभी विभागों की बैठक बुलाई थी। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान डीआरएम के बैठक में न आने पर अनिल विज भड़क गए। डीआरएम की जगह सीनियर डीसीएम बैठक में पहुंच गए थे। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि क्या डीआरएम को बैठक में आने में शर्म आती है? दरअसल, अंबाला छावनी अनिल विज का विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर मंत्री नाराज थे और शनिवार को सत्रह विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक दोपहर 12 बजे अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बुलाई गई थी और सभी अधिकारियों को होमवर्क करके आने को कहा गया था। डीसी ने सभी को बैठक की जानकारी दी थी डीसी ने विभागों के अधिकारियों को बैठक की जानकारी लिखित में दी थी। खास तौर पर अंबाला छावनी नगर परिषद के कई काम अधर में लटके हुए हैं, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। इन कामों में सबसे अहम अंबाला छावनी का कबाड़ी बाजार पुलिया है, जिसका बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तरफ संपर्क टूट गया है। ऐसे में दूसरे रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। इसी तरह दूसरा काम अंबाला छावनी बारह क्रॉस रोड का है, जिसका सड़क निर्माण कार्य भी सालों से लंबित है। हालांकि ये काम चल तो रहे हैं, लेकिन इनकी गति धीमी है। 12 मई 2023 को अफसरों की मीटिंग भी हुई थी मनोहर सरकार के कार्यकाल में गृह मंत्री रहे अनिल विज ने अंबाला कैंट के सर्किट हाउस में सभी जिला अफसरों की मीटिंग भी ली थी। इस दौरान अफसरों से 127 विकास कार्यों को लेकर जवाब मांगे गए थे। ये वो काम थे, जो ज्यादातर नगर परिषद से जुड़े थे, जबकि कुछ दूसरे विभागों से जुड़े थे। ये काम उस समय भी अधूरे थे, जबकि अब इनमें से कुछ पूरे हो चुके हैं, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो आज भी पूरे नहीं हो पाए हैं। अब अफसर नए एजेंडे में किन-किन कामों को शामिल करते हैं, इस पर नजर रखी जाएगी।

नूंह में पुलिस कॉन्स्टेबल को 8 साल की कैद:स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में डाले अश्लील फोटो; ऑनलाइन क्लास में की अश्लील हरकत

नूंह में पुलिस कॉन्स्टेबल को 8 साल की कैद:स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में डाले अश्लील फोटो; ऑनलाइन क्लास में की अश्लील हरकत हरियाणा के नूंह जिले के एक स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो शेयर करने के केस में पुलिस के हवलदार को कोर्ट ने 8 साल कैद की सजा सुनाई है। उस पर 13 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर हवलदार को 4 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। दो साल पुराने मामले में यह फैसला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरू कंबोज की कोर्ट ने सुनाया। मामला जनवरी 2022 का है। स्कूल के पेरेंट्स के लिए बनाया गया था व्हाट्सएप ग्रुप जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में नूंह जिले के एक स्कूल के पेरेंट्स के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इसमें हरियाणा पुलिस का हवलदार आशिक अली भी शामिल था। हवलदार ने ग्रुप में अश्लील फोटो भेज दी। आशिक अली के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते थे। इस कारण वह पेरेंट्स ग्रुप में जुड़ा था। इसी दिन आरोपी ने ऑनलाइन क्लास में जुड़ने की रिक्वेस्ट भेजी तो क्लास टीचर ने उसके बच्चे की रिक्वेस्ट समझकर उसे क्लास में जोड़ लिया। क्लास से जुड़ते ही हवलदार नग्न अवस्था में अश्लील हरकतें करने लगा। उस समय क्लास के सभी बच्चों ने उसकी अश्लील हरकत देखी और अपने पेरेंट्स को इसकी सूचना दी। दूसरे बच्चों के पेरेंट्स पता चला तो हुआ हंगामा हवलदार की हरकत की जानकारी दूसरे बच्चों के पेरेंट्स को पता चला तो हंगामा हो गया। मामला पहले स्कूल प्रबंधन और बाद में पुलिस तक पहुंचा। पेरेंट्स के रोष और नाराजगी के कारण स्कूल प्रबंधन की ओर से 29 जनवरी 2022 को नूंह के महिला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई। पूरे मामले की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरू कंबोज की अदालत में हुई। अदालत ने आरोपी हवलदार को पॉक्सो और आईटी एक्ट की धाराओं में दोषी मानते हुए क्रमशः 3 व 5 साल की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी। साथ ही दोषी पर 13 हजार रुपए का जुर्माना भी निर्धारित किया। दोषी हवलदार आशिक अली पर्वतारोही है। इसके साथ ही वह गोल्ड मेडलिस्ट भी है।

हरियाणा की क्रेच पॉलिसी पर संसद में चर्चा:MP रेखा शर्मा बोलीं- देश में सबसे आगे; वर्किंग वूमेन को फायदा, दूसरे राज्य भी अपनाएं

हरियाणा की क्रेच पॉलिसी पर संसद में चर्चा:MP रेखा शर्मा बोलीं- देश में सबसे आगे; वर्किंग वूमेन को फायदा, दूसरे राज्य भी अपनाएं देश की संसद में हरियाणा की क्रेच पॉलिसी पर चर्चा हुई। दरअसल, वर्किंग वूमेन को लेकर प्रदेश में लागू क्रेच पॉलिसी 2022 की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि क्रेच नीति के मामले में दूसरे राज्यों के मुकाबले हरियाणा सबसे आगे है। राज्यसभा सांसद ने देश के दूसरे राज्यों को भी इसे अपनाने का आग्रह किया। संसद में शून्यकाल के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा द्वारा महिला कार्यबल की भागीदारी को बढ़ाने और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को आगे बढ़ाने के लिए क्रेच सुविधाओं की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित किया गया है, जो विकसित भारत 2047 का एक आवश्यक स्तंभ है। चाइल्ड केयर समय की डिमांड इस बात पर प्रकाश डालते हुए राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने बताया कि एक मजबूत चाइल्ड केयर न केवल एक सामाजिक आवश्यकता है, बल्कि एक आर्थिक अनिवार्यता भी है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे सुलभ चाइल्ड केयर महिलाओं को अर्थव्यवस्था और राष्ट्र-निर्माण में अधिक प्रभावी ढंग से योगदान करने में सक्षम बनाता है। कामकाजी माताओं के लिए सुरक्षित और सुलभ चाइल्ड देखभाल सुनिश्चित करते हुए, हरियाणा ने 2022 में क्रेच नीति लागू करने वाले पहले राज्य के रूप में एक मिसाल कायम की है। सभी राज्यों से इस मॉडल को अपनाने के लिए कहा सांसद रेखा शर्मा ने सभी राज्यों से हरियाणा के मॉडल को अपनाने और पूरे भारत में सार्वभौमिक, उच्च गुणवत्ता वाली बालकों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समान ढांचे स्थापित करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत सरकार ने महिला नेतृत्व वाले विकास को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाया है। क्रेच के लिए राष्ट्रीय न्यूनतम मानकों और प्रोटोकॉल की शुरूआत इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है – बाल देखभाल सेवाओं को मजबूत करना, औपचारिक देखभाल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करना।

फरीदाबाद में सहेली के घर गई नाबालिग से रेप:घर पर अकेला पाकर युवक ने उठाया फायदा, परेशान रहने पर घरवालों ने की बात

फरीदाबाद में सहेली के घर गई नाबालिग से रेप:घर पर अकेला पाकर युवक ने उठाया फायदा, परेशान रहने पर घरवालों ने की बात फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी पिछले कुछ दिनों से काफी चुपचाप और परेशान नजर आ रही थी। जब परिजनों ने उससे बात की, तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। शिकायत के अनुसार, 18 मार्च की शाम पीड़िता अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन सहेली घर पर नहीं थी। सहेली के भाई ने बताया कि वह ट्यूशन गई है और थोड़ी देर में आ जाएगी। इस पर पीड़िता कुछ समय तक वहां रुक गई। उस समय घर में सहेली का भाई और उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। कुछ देर बाद सहेली का भाई और एक दोस्त बाहर चले गए, जबकि एक युवक घर में ही मौजूद रहा। नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी लड़की ने आरोप लगाया कि इस दौरान युवक ने उसके साथ जबरदस्ती कर रेप किया। युवक ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी, उसने कहा अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा। इस घटना के बाद वह काफी डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन जब घरवालों ने उसकी बदली हुई भावनात्मक स्थिति को देखा और उससे बात की, तो उसने पूरी घटना साझा की। मामले की जांच में जुटी पुलिस परिजनों की शिकायत पर खेड़ीपुल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नारनौल में कुल देवता की मूर्ति खंडित:सिर व आंख पर निशान, 2021 में हुई थी स्थापना, ग्रामीणों ने जताया रोष

नारनौल में कुल देवता की मूर्ति खंडित:सिर व आंख पर निशान, 2021 में हुई थी स्थापना, ग्रामीणों ने जताया रोष महेंद्रगढ़ जिला के अटेली थाना के गांव सलीमपुर में गांव के कुल देवता की मूर्ति खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गांव के कुल देवता की मूर्ति खंडित किए जाने से ग्रामीणों में रोष भी बना हुआ है। अटेली के गांव सलीमपुर निवासी नरेश कुमार यादव ने बताया कि उसने व उसके परिवार के सदस्यों ने बाबा पाल वाला मंदर प्रांगण में गांव के कुल देवता बाबा खेड़ा देवता श्रीश्री 1008 बाबा विशंबरदास की मूर्ति की स्थापना वर्ष 2021 में की थी। बीते कल सुबह जब वे दस बजे के आसपास पूजा पाठ करने के लिए आए तो उसने देखा कि बाबा विशंबरदास जी महाराज की मूर्ति को सिर से व बाई आंख के आसपास से खंडित किया हुआ है। पुलिस को दी सूचना इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 112 के पुलिस कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने खंडित मूर्ति की जांच की तथा मौका मुआयना किया। शिकायत में कहा गया है कि खंडित की गई मूर्ति की एक्सपर्ट द्वारा जांच कराई जाए।

रोहतक में मामूली कहासुनी में फायरिंग:युवक के नाक व मुंह पर मारी पिस्टल की बट, शादी समारोह से लौट रहा

रोहतक में मामूली कहासुनी में फायरिंग:युवक के नाक व मुंह पर मारी पिस्टल की बट, शादी समारोह से लौट रहा रोहतक जिले में शादी समारोह से वापस लौट रहे युवकों पर मामूली कहासुनी में कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग भी की और पिस्तौल की बट से गांव नांदल निवासी धर्मेंद्र के नाक व चेहरे पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस की गाड़ी को आते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। धर्मेंद्र ने बताया कि वह अपने दोस्त जतिन, अंकुश और अमन के साथ 20 मार्च को दोस्त अपने प्रिंस की बारात में गांव पवाना हसनपुर करनाल गया था। वहां रोहन व सौरव के साथ मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ वापस घर के लिए निकल गया। रास्ते में रोहन व सौरव ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया और जान से मारने का प्रयास किया। लाखनमाजरा के पास किया हमला
धर्मेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने लाखनमाजरा सीएचसी के पास उनकी गाड़ी को रुकवा लिया। इसके बाद एक गाड़ी ओर आई, जिसमें से 5 लड़के उतरे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनमें से एक लड़के ने फायरिंग की और पिस्तौल के बट से नाक व चेहरे पर चोट मारी। पुलिस की गाड़ी को आते देख भागे आरोपी
धर्मेंद्र ने बताया कि जब आरोपी उनके साथ मारपीट कर रहे थे तो इसी दौरान पुलिस की एक गाड़ी वहां आ गई, जिसे देखकर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
थाना लाखनमाजरा के जांच अधिकारी एसआई सुरेश ने बताया कि घायल धर्मेंद्र की शिकायत पर 2 नामजद सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

पानीपत में सास-दामाद की मौत:कार ने मारी टक्कर, बाइक पर शामली जा रहे थे दोनों; बेटी के घर आई थी मां

पानीपत में सास-दामाद की मौत:कार ने मारी टक्कर, बाइक पर शामली जा रहे थे दोनों; बेटी के घर आई थी मां हरियाणा के पानीपत जिले के गांव शिमला गुजरान के पास एक इको गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार सास-दामाद की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है। तीन बेटों का पिता था दामाद बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में साहीरा ने बताया कि वह वह गांव नामुंडा की रहने वाली है। वह मेहनत-मजदूरी करती है। वह तीन बेटों की मां है। उसकी मां सकूलत (60) निवासी इस्सापुर खुरगान, जिला शामली यूपी 15 दिन से उसके पास रह रही थी। 21 मार्च को उसका पति हक्कम अली (42) उसकी मां सकूलत को छोड़ने शामली जा रहा था। दोनों बाइक पर सवार थे। रास्ते में जब वे गांव शिमला गुजरान के पास पहुंचे तो यहां एक सामने से एक तेज रफ्तार इको गाड़ी आई। जिसने सीधी टक्कर उनकी बाइक को मारी। हादसे के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने दोनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद इलाज के बाद दोनों की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद आरोपी कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

जींद में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े-आलोक पर FIR:करोड़ों की ठगी कर फरार कंपनी से जुड़ा नाम; लाखों लोगों ने किया निवेश

जींद में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े-आलोक पर FIR:करोड़ों की ठगी कर फरार कंपनी से जुड़ा नाम; लाखों लोगों ने किया निवेश जींद समेत हरियाणा के कई जिलों में सोसाइटी बनाकर इसमें रुपए निवेश करवा करीब 86 लाख रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। हालांकि फ्रॉड की रकम करोड़ों में है, लेकिन अभी कुछ लोगों द्वारा ही शिकायत की गई है। बालीवुड एक्टर्स श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ इस सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। अब कंपनी बंद हो गई है। सॉफ्टवेयर से लेकर तमाम रिकार्ड को डिलीट कर दिया गया है। लोगों के दस्तावेज कंपनी ने अपने पास रखे हुए थे। जुलाना थाना पुलिस ने श्रेयस, आलोक समेत दुबई, मुंबई में बैठे 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी का मामला दर्ज किया है। इससे पहले सोनीपत में भी बालीवुड एक्टर्स श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। सोनीपत में इस सोसाइटी ने 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। 2016 में शुरू हुई थी सोसाइटी जींद के जुलाना पुलिस को दी शिकायत में गोहाना के छापरा गांव निवासी जसवीर ने बताया कि सितंबर 2016 से ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने हरियाणा के विभिन्न जिलों में काम शुरू किया था। सोसाइटी में इंदौर से नरेंद्र नेगी, दुबई से समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परीक्षित पारसे, मुंबई से आरके सेठी, राजेश टैगोर, संजय मोडगिल, श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ ने मिलकर सोसाइटी में शुरू में फिक्सड डिपॉजिट (FD) और आवर्ती जमा(RD) जैसी योजनाएं शुरू की। शुरुआत में सोसाइटी ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और विश्वास बढ़ाने के लिए काफी प्रचार किया तथा ज्यादा ब्याज तथा मुनाफा दिया। नए निवेशकों को जोड़ने पर दिया जाता था इन्सेंटिव नए निवेशकों को जोड़ने के लिए इंसेटिव आधारित योजना शुरू की। इस योजना के तहत जो भी निवेशकों को जोड़ता, उसे निवेश की राशि के आधार पर एक्स्ट्रा इन्सेंटिव देने बारे प्रोत्साहित किया। यह मॉडल मल्टी लेवल मार्केटिंग पर आधारित था, इसलिए तेजी से निवेशकों की संख्या बढ़ी। निवेशकों ने अपने परिचितों, दोस्तों और रिश्तेदारों को सोसाइटी से जोड़ना शुरू कर दिया। इसके परिणामस्वरूप, एजेंट्स और निवेशकों का एक बड़ा नेटवर्क बन गया। एजेंट्स को प्रशिक्षित किया गया, जिससे उन्होंने अन्य निवेशकों का विश्वास जीतकर बड़ी मात्रा में धन सोसाइटी में जमा कराया। 2016 से 2023 तक कंपनी से सही कार्य किया। मेच्योरिटी राशि भी दी। एजेंटों को इन्सेंटिव दिया गया। जनवरी 2023 से शुरू हुई दिक्कतें
शिकायतकर्ता ने बताया कि कोरोना काल में भी सोसाइटी ने समय पर मेच्योरिटी और इन्सेंटिव तथा कैश दिया लेकिन 2023 के बाद सोसाइटी ने अचानक से एजेंटों के इन्सेंटिव रोक लिए। मेच्योरिटी राशि का भुगतान भी बाधित होने लगा। सोसाइटी के अधिकारियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है। बाद में भी अधिकारी झूठे आश्वासन देते रहे। कैश मांगे जाने पर तीन से चार महीने का समय दिया जाने लगा। चार दिसंबर 2024 को पेमेंट डिपोजिट, विड्रा होनी बंद हो गई। आठ दिसंबर को साइट ने काम करना बंद कर दिया। एप्लिकेशन बंद हो गई। 9 दिसंबर को कंपनी का जो सॉफ्टवेयर था, वह भी उड़ गया। इसी सॉफ्टवेयर में पूरा डेटा था। किस व्यक्ति या एजेंट की कितनी पेमेंट हैं, कितनी मेच्योरिटी है, इसकी पूरी जानकारी सॉफ्टवेयर में ही थी। शिकायतकर्ता के अनुसार लोगों की करोड़ों की मेच्योरिटी पूरी होनी थी लेकिन उससे पहले ही सब खत्म हो गया। शिकायतकर्ता जसवीर ने बताया कि उसके और उसके जान-पहचान वालों के 30 लाख रुपए से ज्यादा की राशि डिपॉजिट थी। उनके साथ बहुत बड़ा स्कैम हुआ। उनके अनुसार हरियाणा में इस सोसाइटी से सात से आठ लाख लोग जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड ऐक्टरों ने किया था प्रचार
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ को सोसाइटी द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। आरके सेठी को मुख्य फंड मैनेजर, परीक्षित पारसे को कानूनी सलाहकार बनाया गया था। नरेंद्र नेगी मैनेजर थे, जो कैश का लेन देन करते थे। जसवीर ने कहा कि सेमिनार के आयोजन में भी आरके सेठी कहते थे कि वह एलआईसी में रह चुके हैं। उनका रुपया सुरक्षित है, इसलिए वह बातों में आ गए। आरोपियों ने धोखाधड़ी की नीयत से जालसाजी के तहत उनके उनके केवाईसी के साथ दस्तावेज ले लिए गए। उन्हें शक है कि उनके दस्तावेजों का गलत प्रयोग किया गया। सोसायटी के मालिकों ने धोखाधड़ी का षडयंत्र रचा था। सॉफ्टवेयर और डेटा को डिलीट कर दिया गया।