हरियाणा BJP मुख्यालय बदलेगी, केंद्र की मंजूरी:6 अप्रैल से पहले रोहतक से पंचकूला होगा शिफ्ट; इसकी 4 वजहें, यहीं होगा स्थापना दिवस कार्यक्रम

हरियाणा BJP मुख्यालय बदलेगी, केंद्र की मंजूरी:6 अप्रैल से पहले रोहतक से पंचकूला होगा शिफ्ट; इसकी 4 वजहें, यहीं होगा स्थापना दिवस कार्यक्रम हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना मुख्यालय बदलने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व से भी मंजूरी मिल गई है। पार्टी के सीनियर लीडर के निर्देश के बारे में स्टेट इकाई को पहले ही सूचित कर दिया गया है। यह बदलाव 6 अप्रैल को होगा। सूबे में चल रहे संगठनात्मक चुनावों को देखते हुए नए पार्टी अध्यक्ष के पदभार संभालने की पूरी संभावना है। पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को पंचकूला में नए पार्टी मुख्यालय में अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर एक और बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है साथ ही इन दोनों कार्यक्रमों के लिए संयोजक और सह संयोजक की भी नियुक्ति कर दी गई है। प्रशासनिक गतिविधियां पंचकूला में शुरू होंगी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रोहतक पार्टी कार्यालय को कार्यकर्ता प्रशिक्षण स्कूल में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रशासनिक गतिविधियां पंचकूला से संचालित की जाएंगी। रोहतक में अभी पार्टी मुख्यालय इसलिए बनाया गया था, क्योंकि सभी राजनीतिक दलों के मुख्यालय यहीं थे। पार्टी के सबसे बड़े नेता, दिवंगत पूर्व डिप्टी सीएम और सात बार विधायक रहे मंगल सेन भी रोहतक से ही आए थे। यहां पढ़िए संयोजक-सह संयोजक की लिस्ट… यहां पढ़िए रोहतक से पंचकूला में मुख्यालय शिफ्ट करने की 4 वजहें… 1. 600 सीटिंग का सभागार पंचकूला के बीजेपी ऑफिस पंचकमलम में पदाधिकारियों के साथ-साथ राज्य के किसी भी हिस्से से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए कमरे और 600 सीटों वाला एक सभागार है। चंडीगढ़ से नजदीक होना, जहां सरकार बैठती है, एक बड़ा प्लस पॉइंट है। 2. पार्टी विधायकों, कार्यकर्ताओं के लिए पंचकूला उपयुक्त हरियाणा बीजेपी के प्रभारी सतीश पूनिया ने बताया कि सरकार के कामकाज के सिलसिले में विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के चंडीगढ़ आने के मद्देनजर पार्टी मुख्यालय के लिए पंचकूला अधिक उपयुक्त है। 3. CM सैनी से भी संगठन मीटिंग में आसानी से हो सकेंगे शामिल हर बार जब पार्टी की बैठक रोहतक में होती है, तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अपना काम रोककर रोहतक तक आना पड़ता था। पंचकूला में पार्टी मुख्यालय होने से सरकार के साथ मिलकर काम करना आसान हो जाएगा। नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं का यात्रा समय भी बचेगा। 4. चंडीगढ़ से नजदीकी भी एक वजह वैसे तो दिल्ली से आने वाले नेताओं के लिए रोहतक ज्यादा अहम था और गुरुग्राम में भी पार्टी का दफ्तर बनाया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी के भीतर आम सहमति यह थी कि राज्य की राजधानी से नजदीकी के चलते इसे पंचकूला में शिफ्ट किया जाए। इस बदलाव के साथ ही संगठन सचिव का दफ्तर भी पंचकूला में शिफ्ट हो जाएगा। रोहतक में सीनियर लीडर के ऑफिस रहेंगे ​​​​​​​रोहतक राज्य मुख्यालय, मंगल कमल, जो पिछले कई दशकों से लोकसभा, विधानसभा और शहरी स्थानीय निकायों सहित राज्यव्यापी चुनावों की रणनीति बनाने के साथ-साथ पार्टी की संगठनात्मक और प्रशासनिक गतिविधियों के लिए केंद्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता रहा है, पार्टी के शीर्ष नेताओं के कार्यालय यहीं स्थित रहेंगे।हालांकि, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव (संगठन) के कार्यालय रोहतक, गुरुग्राम और पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालयों में ही रहेंगे। पंचकूला में पिछले कुछ दिनों से तेज हुई गतिविधियां हवाई अड्डे के पास स्थित पंचकूला कार्यालय राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों और पार्टी नेताओं के लिए बैठक करने के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित करेगा। यह रणनीतिक स्थान मुख्यमंत्री को किसी भी समय पंचकूला में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की सुविधा भी देगा। हालांकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी विधायक दल की बैठक और यहां आयोजित नगर निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की पार्टी बैठक के साथ पंचकूला कार्यालय में पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं, इसके बाद अब पार्टी 6 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर पंचकूला कार्यालय को अपने मुख्यालय के रूप में खोलने के लिए तैयार है।

GT रोड पर पुलिसकर्मी की रेंज रोवर में लगी आग:परिवार संग पंचकूला जा रहे थे, करनाल पहुंचते ही बोनट से धुआं उठने लगा

GT रोड पर पुलिसकर्मी की रेंज रोवर में लगी आग:परिवार संग पंचकूला जा रहे थे, करनाल पहुंचते ही बोनट से धुआं उठने लगा हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर रेंज रोवर कार में अचानक आग लग गई। कार में पुलिसकर्मी और उसके परिवार के 3 लोग सवार थे। ये परिवार दिल्ली से पंचकूला जा रहा था। आग लगते ही परिवार गाड़ी से बाहर आ गया। इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हाईवे पर इस घटना के चलते वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हुई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। हालांकि परिवार की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। गाड़ी चंडीगढ़ नंबर की थी। घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजे की है। कार में आग की 2 तस्वीरें…. दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक पंचकूला के रहने वाले पुलिसकर्मी परिवार के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। जब वह करनाल के नीलोखेड़ी के पास पहुंचे तो बोनट से अचानक धुआं उठने लगा। ये देख पुलिसकर्मी ने गाड़ी को साइड में लगाया और खुद व परिवार को बाहर निकाला। परिवार के निकलते ही गाड़ी में आग भड़क गई। कुछ ही सेकेंड में पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। हाईवे पर लगा जाम, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची
आग इतनी तेज थी कि गाड़ी कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों के चालकों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर अपने वाहन रोक दिए, जिससे मौके पर जाम लग गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। गाड़ी में 4 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित
नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि हमें करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि अंबाला साइड जा रही रेंज रोवर गाड़ी में ही-मैन होटल के पास अचानक आग लग गई है। कार में चार लोग सवार थे, जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। गाड़ी बुरी तरह से जल चुकी है। गाड़ी को क्रेन जरिए थाने में भेजा गया है। इस घटना में किसी को कोई चोट तक नहीं आई। सभी एक ही परिवार के लोग थे। ————— ये खबर भी पढ़ें… पानीपत में खड़ी कार में लगी आग, बाइक-स्कूटी भी जली पानीपत में मंगलवार को जीटी रोड पर होटल के पास गली में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग ने बराबर में खड़ी स्कूटी और बाइक को भी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। पूरी खबर पढ़ें…

आईआरसीटीसी कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन:अमृतसर से 12 मई को होगी स्पेशल ट्रेन, चंडीगढ़-अंबाला-पानीपत में ठहराव, 13 दिन में आएगी वापस

आईआरसीटीसी कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन:अमृतसर से 12 मई को होगी स्पेशल ट्रेन, चंडीगढ़-अंबाला-पानीपत में ठहराव, 13 दिन में आएगी वापस भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी द्वारा ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा का पूरा पैकेज बनाया गया है। ट्रेन अमृतसर से शुरू की जाएगी, जो अंबाला होते हुए आगे के लिए बढ़ेगी। इसके साथ ही कई बोर्डिंग स्टेशन यात्रा के लिए बनाए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 12 मई को रवाना होगी। ट्रेन में स्लीपर श्रेणी, तृतीय एसी, द्वितीय एसी के कोच शामिल रहेंगे। इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 12 मई को अपनी पहली यात्रा पर निकलेगी। ट्रेन अमृतसर से चलकर जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। यहां से यात्री इस ट्रेन को बोर्ड कर सकते हैं। यह पूरी यात्रा लगभग 13 दिन की रहेगी। ट्रेन 12 मई को अमृतसर से प्रस्थान करेगी और 24 मई को वापस आएगी। ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी के कोच होंगे। स्लीपर श्रेणी का किराया 27 हजार 455 रुपए है। तो वहीं थर्ड एसी का किराया 38 हजार 975 रुपए है। इसके साथ ही सेकेंड एसी का किराया 51 हजार 365 रुपए है। इस पूरे पैकेज में चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन व ठहराव की व्यवस्था रहेगी। यह रहेगी अतिरिक्त व्यवस्था रेलवे ने 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जो यात्री स्लीपर में यात्रा कर रहे हैं उनको नॉन एसी होटल में ठहराव दिया जाएगा। इसके साथ ही एसी श्रेणी में यात्रा करने वालों को एसी होटल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन से होटल और होटल से मंदिर दर्शनों तक जाने की व्यवस्था भी रेलवे द्वारा की जाएगी। यह हैं सीटों की संख्या भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सफर करने के लिए इस बार रेलवे ने नॉन एसी का ऑप्शन भी रखा है। आईआरसीटीसी ने ट्रेन में 640 स्लीपर की सीटें दी हैं, इसके साथ ही थर्ड एसी में 70 और सेकेंड एसी में 52 सीटें रखी गईं हैं। बुकिंग अधिक होने पर यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

हरियाणा में राजकीय स्कूलों का रिजल्ट कल:ईद के कारण परिणाम एक दिन लेट; साथ में स्टूडेंट्स को मिलेंगी बुक्स, तैयारी पूरी

हरियाणा में राजकीय स्कूलों का रिजल्ट कल:ईद के कारण परिणाम एक दिन लेट; साथ में स्टूडेंट्स को मिलेंगी बुक्स, तैयारी पूरी हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मंगलवार 1 अप्रैल को वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित होंगे। इसको लेकर स्कूलों की तरफ से तैयारियां भी कर रखी है। ईद की छुट्‌टी के कारण इस बार रिजल्ट एक दिन लेट आ रहा है। खास बात है कि पास हुए बच्चों को अगली क्लास की किताबें भी मंगलवार को ही मिलने लगेंगी। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान कक्षा पहली से लेकर 9वीं तक तथा 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है। सामान्यतः: विद्यालयों द्वारा 31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता रहा है। लेकिन अब ईद की छुट्‌टी होने के कारण 1 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस बार ड्राप आउट को रोकने के लिए भी विद्यालयों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके लिए रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं रिजल्ट के बाद अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही वे विद्यार्थी अपनी अगली कक्षा की पढ़ाई भी सुचारू कर पाएं। स्कूल स्तर पर हुई थी परीक्षाएं
सरकारी स्कूलों में बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 मार्च से 22 मार्च तक हुई थी। वहीं छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक हुई। इन परीक्षाओं को स्कूल स्तर पर ही करवाया गया। वहीं अब इन परीक्षाओं के आधार पर स्कूल रिजल्ट जारी करेंगे। बता दें कि 10वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अभी नहीं आएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 अप्रैल तक आने की संभावना है। वहीं सीबीएससी से संबंधित बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।

गुरुग्राम को इंदौर जैसा स्वच्छ शहर बनाने पर फोकस:नई मेयर बोलीं- कूड़ा खरीदने वाली कंपनी तलाशेंगे; जाम से निपटने की योजना बनाएंगे

गुरुग्राम को इंदौर जैसा स्वच्छ शहर बनाने पर फोकस:नई मेयर बोलीं- कूड़ा खरीदने वाली कंपनी तलाशेंगे; जाम से निपटने की योजना बनाएंगे मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में राजरानी मल्होत्रा नगर निगम की नई मेयर बनीं हैं। उन्होंने आधिकारिक रूप से पदभार संभाल लिया है। उन्हें मेयर के चुनाव में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा वोट मिले। प्रतिद्वंदी उनके मुकाबले आस-पास भी नहीं पहुंच पाए। राजरानी मल्होत्रा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि गुरुग्राम का संपूर्ण विकास ही उनकी प्राथमिकता है। आइए आपको बताते हैं कि शहर की नई मेयर ने इस एक्सक्लूसिव बातचीत में क्या कहा… सवाल- मेयर बनने के बाद कैसा महसूस कर रही हैं? मेयर- जीत तो बड़ी संख्या में हुई है, ठीक है, इस जीत के कार्यकर्ता और शहर के लोगों का आभार। पहले लोग कह रहे थे कि हार जाऊंगी, लेकिन मैंने उन सभी लोगों को गलत साबित कर दिया जो ऐसा कह रहे थे। जनता ने मेरे ऊपर काफी विश्वास जताया और इससे मेरी जिम्मेदारी कहीं ज्यादा बढ़ गई है। सवाल- शहर के विकास का क्या विजन है? मेयर- शहर में काफी समस्याएं हैं और बात ये है कि इन समस्याओं को आप किस नजरिए से देखते हैं। मैं शहर के विकास के लिए मैंने एक रोड मैप तैयार करवाऊंगी। शहर को अगले पांच साल में साफ सुथरा और हरा भरा बनाने का हमारा प्लान है। सवाल- आपकी क्या प्राथमिकताएं रहेगी मेयर-मेरी कोशिश रहेगी शहरवासियों पर कोई नया टैक्स न लगाया जाए। नगर निगम और लोगों के बीच कोआर्डिनेशन किया जाएगा। शहर में काफी मूलभूत समस्याएं हैं। बिजली, पेयजल, खराब सड़कें, जाम और सफाई के काम को मजबूत किया जाएगा सवाल- गुरुग्राम की सफाई को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं? मेयर-यह बात बिल्कुल सही है कि सफाई को लेकर बहुत सवाल खड़े हुए हैं। पिछले ढाई साल से मेयर और पार्षद नहीं थे। ऐसे में व्यवस्था और बिगड़ गई। मेरा फोकस गुरुग्राम को इंदौर जैसा साफ सुथरा बनाने पर रहेगा। इसके लिए पूरी योजना बना कर काम किया जाएगा। सवाल- कूड़े के पहाड़ से कैसे निपटा जाएगा? मेयर-इस सवाल में मैं इतना कहना चाहती हूं कि हमें थोड़ा समय चाहिए। एक दम से इस पर काम नहीं हो सकता। कई शहरों में एजेंसी नगर निगम को कूड़ा उठाने के पैसे देती है। हम ऐसी एजेंसी की तलाश करेंगे। कुछ जगहों पर पेट्रोलियम कंपनियां अच्छा काम कर रही हैं, जो कचरे से तेल निकालती है। इन पेट्रोलियम कंपनियों से संपर्क किया जाएगा। इससे निगम की आय भी बढ़ेगी और कूड़े का सही निपटारा होगा। सवाल: महा जाम से निपटने पर आपका क्या विचार है? मेयर: हम लोगों को जागरूक करेंगे और ट्रैफिक पुलिस, जीएमडीए और नगर निगम एक साथ मिलकर काम करेंगे। स्मार्ट सिटी की तरह सिग्नल, रडार आधारित मैनेजमेंट, कमांड कंट्रोल सेंटर और सीसीटीवी से मजबूत निगरानी की जाएगी। सवाल- सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर कब तक चुने जाएंगे? मेयर-यह काम पार्षदों का है। जिसे वे चाहेंगे , उसे अपना सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुन लें। हम हाउस मीटिंग में इसका प्रस्ताव रखेंगे। हाउस की अगली बैठक में इनकी नियुक्ति पर विचार किया जा सकता है। सवाल- लोगों के लिए आपका क्या संदेश है? मेयर- मैं गुरुग्राम के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया। मैं समाज के सभी वर्गों के लिए काम करूंगी। मैंने जो भी वायदे लोगों से किए हैं उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगी।

झज्जर में पूर्व आर्मी चीफ की माता का निधन:लंबे समय से बीमार थीं दलबीर सिंह सुहाग की माता; दिल्ली में हुई डेथ,गांव में ही होगा संस्कार

झज्जर में पूर्व आर्मी चीफ की माता का निधन:लंबे समय से बीमार थीं दलबीर सिंह सुहाग की माता; दिल्ली में हुई डेथ,गांव में ही होगा संस्कार झज्जर में पूर्व पूर्व आर्मी चीफ की माता इसरी देवी का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूर्व जनरल दलबीर सिंह सुहाग की की माता काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। जिसके चलते बीते दिन शाम को उनका निधन हो गया। आज पूर्व आर्मी चीफ के गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव बिसाहन निवासी पूर्व पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की मां इसरी देवी का बीते दिन निधन हो गया। काफी लंबे समय से बीमारी के कारण उनका दिल्ली की आरआर अस्पताल में इलाज चल रहा था। पूर्व जनरल की मां गांव में ही रहती थी। फिलहाल बीमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में एडमिट थी। आज सुबह गांव बिसाहन में उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।

मंत्री गुर्जर बोले-गन कल्चर पर बैन सही:पलवल में कहा-युवाओं पर पड़ रहा गलत असर; समाज को अच्छे गीतों से जोड़ने की जरूरत

मंत्री गुर्जर बोले-गन कल्चर पर बैन सही:पलवल में कहा-युवाओं पर पड़ रहा गलत असर; समाज को अच्छे गीतों से जोड़ने की जरूरत फरीदाबाद से सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिन गानों से समाज में रंजिश बढ़ती है और किसी की आजादी का हनन होता है, ऐसे गानों पर बैन लगना ही चाहिए। मंत्री ने गन कल्चर वाले गानों पर लग रहे बैन का समर्थन किया है। हरियाणा में गन कल्चर वाले गाने बैन होने को लेकर इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री धड़ों में बंटी है। नेता भी इस पर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ इस बैन का समर्थन कर रहे, तो कुछ कलाकारों के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। हरियाणा में कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा सहित कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने हरियाणवी गायकों का समर्थन किया है। CM नायब सैनी, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मंत्री विपुल गोयल, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा,कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स गानों पर बैन का समर्थन कर चुके हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बैन को बताया सही
रविवार को पलवल में पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने बयान में इस तरह के गीतों पर लगी रोक का खुलकर समर्थन किया। गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि अगर किसी गाने से समाज में आपसी द्वेष बढ़ता है और किसी की आजादी का हनन हो रहा है, तो उस पर बैन लगना ही चाहिए। मंत्री ने मासूम शर्मा सहित दूसरे कलाकारों के गानों पर लगे बैन को पूरी तरह ठीक बताया है। मंत्री ने कहा कि युवाओं को समाज की अच्छी धारा से जोड़ने की जरूरत है। इस तरह के गानों से युवा पर गलत प्रभाव पड़ता है। इन गायकों के गाने बैन हुए
हरियाणा सरकार की ओर से गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पहले सिंगर मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के गानों पर बैन लगा था। वहीं अब फेमस हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया का गाना भी यूट्यूब से हटा दिया गया है। अमित सैनी रोहतकिया का गाना “हम जिस्सा लेवण आ रहे, तेरा एफिडेविट ना चाहिए जो उनके ऑफिशियल चैनल पर 10 माह पहले अपलोड किया गया था, अब यूट्यूब पर मौजूद नहीं है। इस गाने को 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे। यूट्यूब पर जब इस गाने को ओपन किया जाता है, तो एक मैसेज दिखाई देता है, जिसमें लिखा है कि सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह इस देश डोमेन पर उपलब्ध नहीं है।

पानीपत की मेयर कोमल सैनी ने पदभार संभाला:कुर्सी पर बैठते ही मंत्री कृष्णलाल पंवार के पैर छुए; पहली फाइल भी साइन की

पानीपत की मेयर कोमल सैनी ने पदभार संभाला:कुर्सी पर बैठते ही मंत्री कृष्णलाल पंवार के पैर छुए; पहली फाइल भी साइन की हरियाणा के पानीपत नगर निगम की नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी ने पदभार संभाल लिया है। इस दौरान मंत्री कृष्णलाल पंवार ने उन्हें मेयर की कुर्सी पर बिठाया। कुर्सी पर बैठने के बाद मेयर कोमल सैनी ने मंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान विधायक प्रमोद विज भी मौजूद रहे। इसके बाद कोमल सैनी ने पहली फाइल भी साइन की। बता दें कि मेयर की कुर्सी संभालने के लिए बाकायदा मुहूर्त निकलवाया गया था। मेयर के लिए रेलवे रोड स्थित निगम कार्यालय की बिल्डिंग में निगमायुक्त कार्यालय को मेयर कार्यालय बनाया गया है। करीब 4 दिन से कार्यालय में काम चल रहा था। नगर निगम चेयरपर्सन के कार्यभार ग्रहण करने के कुछ PHOTOS…

कुर्सी न मिलने पर भड़के केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर:नेताओं को डांटा, मंत्री गोयल-नागर देखते रहे; पानीपत मेयर ने कुर्सी संभाल मंत्री के पैर छुए

कुर्सी न मिलने पर भड़के केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर:नेताओं को डांटा, मंत्री गोयल-नागर देखते रहे; पानीपत मेयर ने कुर्सी संभाल मंत्री के पैर छुए हरियाणा के फरीदाबाद में मेयर के कार्यभार संभालने के समारोह में सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भड़क गए। दरअसल, पार्टी के जिला अध्यक्ष को बैठने के लिए मंच पर कुर्सी नहीं मिली। यह देख कृष्णपाल गुर्जर ने नेताओं को डांटा कि जिलाध्यक्ष खड़ा रहे और तुम बैठे रहो, ऐसे अच्छा नहीं लगता। इसके बाद पिछली पंक्ति में बैठे नेता मायूस होकर उठकर मंच से चले गए। हुआ यूं कि फरीदाबाद नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर प्रवीन जोशी के कार्यभार संभालने के लिए समारोह रखा गया था। इस दौरान फरीदाबाद से भाजपा अध्यक्ष पंकज रामपाल और बल्लभगढ़ से प्रधान सोहनपाल छोकर को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। वह खड़े होकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से बात करते रहे। तब गुर्जर को पता चला कि दोनों को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली है। इस पर मंत्री ने दूसरी पंक्ति में बैठे नेताओं को डांटना शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा के एक बुजुर्ग नेता डॉ. कुलदीप जयसेन को कुर्सी खाली कर जाना पड़ा। वह 30 साल से BJP में हैं। इसके बाद दोनों जिला अध्यक्षों को कुर्सी मिल गई। इस दौरान प्रदेश के मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर स्टेज पर बैठकर सब कुछ देखते रहे। इसके बाद बुजुर्ग नेता स्टेज पर ही पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के पास जाकर बैठ गए। पानीपत की मेयर ने मंत्री का आशीर्वाद लिया
पानीपत की मेयर कोमल सैनी ने भी सोमवार को पदभार संभाला। इस दौरान प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने कोमल सैनी को मेयर की कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान जब पंवार सिर पर हाथ रखकर कोमल को आशीर्वाद दे रहे थे तो कोमल ने मंत्री के पैर छू लिए। इसके बाद कोमल ने अपने कार्यकाल की पहली फाइल भी साइन की। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… गुरुग्राम मेयर बोलीं- शहर को इंदौर जैसा स्वच्छ बनाने पर फोकस, कूड़ा खरीदने वाली कंपनी तलाशेंगे; जाम से निपटने की योजना बनाएंगे​​​​​​​ पानीपत की मेयर कोमल सैनी ने पदभार संभाला:कुर्सी पर बैठते ही मंत्री कृष्णलाल पंवार के पैर छुए; पहली फाइल भी साइन की करनाल में मेयर रेणु बाला ने संभाला कार्यभार:चारों विधायक निगम दफ्तर में रहे मौजूद; बोलीं- शहर के विकास में नहीं छोड़ेंगी कमी

हरियाणा में ईद की छुट्‌टी पर सरकार का यूटर्न:कर्मचारियों को एक्स्ट्रा रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे देने का फैसला; गजटेड छुट्‌टी को कैंसिल कर चुकी

हरियाणा में ईद की छुट्‌टी पर सरकार का यूटर्न:कर्मचारियों को एक्स्ट्रा रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे देने का फैसला; गजटेड छुट्‌टी को कैंसिल कर चुकी हरियाणा ईद की छुट्‌टी कैंसिल करने से हुए विवाद के बाद सरकार ने यूटर्न ले लिया है। ईद की छुट्‌टी को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें लिखा है कि सोमवार (31 मार्च) को ईद-उल-फितर पर गजेटेड हॉलिडे के स्थान पर रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे रहेगा। हालांकि सरकार ने नए नोटिफिकेशन में यह व्यवस्था कर दी है कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी के रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे लेने की सीमा समाप्त हो गई है, तब ही वह एक ऐसा अतिरिक्त अवकाश ले सकेगी। इसमे यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर कोई प्राइवेट ऑफिस/संस्थान प्रदेश सरकार के गजटेड हॉलीडे की लिस्ट को अपनाते हैं, तो वहां 31 मार्च को (पूर्ण) अवकाश रहेगा। पहले नोटिफिकेशन में कैसिल हो चुकी छुट्‌टी 26 मार्च को हरियाणा सरकार द्वारा 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेश सरकार के कार्यालयों में राजपत्रित अवकाश के स्थान पर प्रतिबंधित अवकाश घोषित कर दिया गया था, क्योंकि 29 मार्च और 30 मार्च को सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार और रविवार होने के कारण हरियाणा सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। 31 मार्च सोमवार वित्त-वर्ष 2024-25 का क्लोजिंग डे अर्थात अंतिम कार्य-दिवस है, इसलिए सरकार ने ये फैसला किया था। यहां पढ़िए सरकार का नया नोटिफिकेशन…