हरियाणा में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर:6% से बढ़कर 22% तक पहुंचा; 50% हैंडलूम प्रोडक्ट होते हैं एक्सपोर्ट; 20 हजार करोड़ का कारोबार

हरियाणा में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर:6% से बढ़कर 22% तक पहुंचा; 50% हैंडलूम प्रोडक्ट होते हैं एक्सपोर्ट; 20 हजार करोड़ का कारोबार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का हरियाणा पर असर हो रहा है। इसकी वजह सूबे का हैंडलूम बिजनेस है। यहां के एक्सपोर्टर इसको लेकर काफी चिंतित हो रहे हैं। करीब 50 प्रतिशत हैंडलूम प्रोडक्ट केवल अमेरिका को ही एक्सपोर्ट किया जाता है। निर्यातकों ने हथकरघा निर्यात संवर्धन परिषद (HEPC) के जरिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के सामने ये मुद्दा उठाया है। हरियाणा के पानीपत से कुशन, कंबल, बेडशीट, बेड कवर, टॉप बेड आइटम, बाथ मैट और अन्य उत्पाद जैसे हथकरघा उत्पाद अमेरिका, यूरोपीय देशों, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के लगभग सभी अन्य क्षेत्रों में निर्यात किए जा रहे हैं। टेक्सटाइल सिटी में हथकरघा उद्योग का एनुअल बिजनेस 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक है और यह 20 हजार करोड़ रुपए के उत्पादों का निर्यात करता है। अमेरिका हथकरघा वस्तुओं का सबसे बड़ा आयातक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अमेरिका हरियाणा के हैंडलूम सिटी पानीपत से हथकरघा उत्पादों का सबसे बड़ा खरीदार है, जो वैश्विक बाजार के लिए कुल खेप का लगभग 50 प्रतिशत आयात करता है। पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित गोयल ने कहा कि हथकरघा उत्पादों का निर्यात प्रति वर्ष 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक है और उन्होंने केंद्र से आयात शुल्क कम करने का अनुरोध किया है। टैरिफ से कंपटीशन बढ़ेगा हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पानीपत चैप्टर के अध्यक्ष विनोद धमीजा ने कहा कि निर्यातक ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ को लेकर वास्तव में चिंतित हैं, जिसे 2 अप्रैल को अंतिम रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पारस्परिक टैरिफ निश्चित रूप से पानीपत से निर्यात को प्रभावित करेगा क्योंकि शहर से निर्यात किए जाने वाले कुल उत्पादों का 50 प्रतिशत से अधिक अमेरिका में बाजार पाता है। उन्होंने कहा, “यदि पारस्परिक टैरिफ लागू किया गया, तो पानीपत के निर्यातकों के लिए प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाएगी।” केंद्र सरकार तक पहुंचा मामला एचईपीसी के चेयरमैन और पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित गोयल ने कहा कि ट्रंप द्वारा पारस्परिक टैरिफ की घोषणा निर्यातकों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “हमने एचईपीसी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है और उनसे जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का अनुरोध किया है।” 6% से बढ़कर टैरिफ 22% तक पहुंचा गोयल ने आगे कहा कि भारत ने मशीन से बने कालीन का आयात किया जिस पर 22 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया, जबकि हथकरघा उत्पादों पर निर्यात टैरिफ लगभग 0-6 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि हालांकि अमेरिका से मशीन से बने कालीन का आयात केवल 50 करोड़ रुपए का था, लेकिन हथकरघा उत्पादों का निर्यात प्रति वर्ष 10 हजार करोड़ रुपए के आसपास था। गोयल ने कहा, “हमने उद्योग को ट्रम्प की पारस्परिक कार्रवाई से बचाने के लिए केंद्र सरकार से आयात शुल्क कम करने का अनुरोध किया है।”

सरकारी नौकरियों को लेकर हरियाणा में युवाओं का हल्लाबोल:साइकिल यात्रा निकालकर सरकार से जवाब मांग रहे अभ्यर्थी, सरकार पर झूठे वायदों का आरोप

सरकारी नौकरियों को लेकर हरियाणा में युवाओं का हल्लाबोल:साइकिल यात्रा निकालकर सरकार से जवाब मांग रहे अभ्यर्थी, सरकार पर झूठे वायदों का आरोप सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर हरियाणा के युवा लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सरकारी नौकरियों की वेटिंग लिस्ट, रिजल्ट और एग्जाम शेड्यूल जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ तक 300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकालकर ये युवा सरकार से जवाब मांग रहे हैं। इनका कहना है कि सरकार बड़े-बड़े वायदे करके सत्ता में आई, लेकिन अब तक नौकरियों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे आदित्य का कहना है कि वह खुद एक सरकारी कर्मचारी हैं और नगर निगम फरीदाबाद में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा सरकार के खिलाफ नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार देने के जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए। नौकरियों को लेकर युवा कर रहे संघर्ष युवाओं का कहना है कि उन्होंने अपनी यात्रा दिल्ली से शुरू की है और चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने का इरादा रखते हैं। उनका कहना है कि वे सीएम नायब सिंह सैनी से अपील करेंगे कि सरकार झूठे आश्वासन देना बंद करे और हकीकत में युवाओं के रोजगार के लिए ठोस कदम उठाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि साइकिल यात्रा में शामिल सभी युवा हरियाणा के ही हैं, जिन्होंने बीजेपी को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया था। अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीरता दिखाए। ये हैं प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मुख्य मांगें सरकारी भर्तियों की स्थिति पर उठाए सवाल अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार चुनाव से पहले नौकरियों को लेकर बड़े-बड़े ऐलान करती है, लेकिन चुनाव के बाद भर्ती प्रक्रिया ठप हो जाती है। उन्होंने एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह की 31 दिसंबर 2024 को हुई प्रेस कांफ्रेंस का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनवरी में ग्रुप-डी की वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी, लेकिन मार्च खत्म होने को है और अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि झूठे वायदे और घोषणाएं करना बंद करे और पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरियां देने की प्रक्रिया पूरी करे।

हांसी के लघु सचिवालय में मधुमक्खियां हुई आक्रामक:10 लोग घायल, SDM ने कराया था हवन, धुएं से भड़की

हांसी के लघु सचिवालय में मधुमक्खियां हुई आक्रामक:10 लोग घायल, SDM ने कराया था हवन, धुएं से भड़की हिसार के हांसी के लघु सचिवालय में मंगलवार को अफरा तफरी मच गई। जब लघु सचिवालय में मधुमक्खियां के हमले से कई लोग घायल हो गए। दरअसल एक संस्था के द्वारा हांसी लघु सचिवालय में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हांसी के एसडीएम राजेश खोथ पहुंचे थे। हवन से उठने वाले धुएं से लघु सचिवालय में लगे मधुमक्खियां के छत्ते से मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। काफी देर तक रहा भय का माहौल वहीं मधुमक्खियां के हमले से बचने के लिए लोग रुमाल और कपड़ों से मुंह ढके इधर-उधर भागते नजर आए। आलम यह था कि लघु सचिवालय की तरफ मधुमक्खियां के डर के मारे कोई भी जा नहीं रहा था और काफी देर तक भय का माहौल व्याप्त रहा। मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों ने मेडिकल स्टोर से एंटी एलर्जिक दवाइयां ली। रेलिंग बंद कर रोकने की कोशिश इसके बावजूद भी हवन का आयोजन पूर्ण कर लिया। मगर मुख्य प्रवेश द्वार की रेलिंग को बंद कर मधुमक्खियां को रोकने की कोशिश भी की गई। इससे पूर्व भी 24 मार्च 2018 को हांसी के रेस्ट हाउस में राजनीतिक पार्टी के द्वारा किए जा रहे आयोजन के दौरान भी मधुमक्खियां ने हमला किया था और कई लोगों को मधुमक्खियां ने काट लिया था, जिनका उपचार करवाना पड़ा था।

फरीदाबाद सेक्टर 56 में घर में लगी आग:बिजली के बोर्ड में हुआ शॉर्ट सर्किट, परिवार वालों के जरूरी दस्तावेज जले

फरीदाबाद सेक्टर 56 में घर में लगी आग:बिजली के बोर्ड में हुआ शॉर्ट सर्किट, परिवार वालों के जरूरी दस्तावेज जले हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 56 में, शॉर्ट सर्किट के चलते , घर के कमरे में आग लग गई। जिसमें परिवार के लोगों के जरूरी दस्तावेज, और कुछ घर का सामान चल गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने , समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया। बिजली बोर्ड में हुथा शॉर्ट सर्किट फरीदाबाद के सेक्टर 56 की दिलीप कालोनी में रहने वाली बलराज कौर ने बताया कि सबुह करीब 9 बजे कमरे में लगे बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे बिजली बोर्ड के पास रखी लकड़ी की अलमारी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग कमरे में फैल गई और आग ने कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। जरूरी दस्तावेज जले पीडित ने बताया कि इस आगजनी में जान का तो कोई नुकसान नही हुआ है ,लेकिन उनके घर के कागजात, बेटे के शिक्षण संस्थानों की मार्कशीट, सहित परिवार के दूसरे दस्तावेज जल गए है। इसके साथ ही कमरे में रखी अलमारी और दूसरा सामान भी जल गया है। फायर बिग्रेड ने बुझाई आग आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की टीम ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन गली छोटी होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी घर तक नही पहुंच पाई। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने पाइप लगाकर आग पर काबू पाया।

शाह के मंच से बिश्नोई का करीबी उतारने पर विवाद:बड़ौली अचानक पहुंचे तो MLA को कुर्सी छोड़नी पड़ी; नाराजगी देख CM हेलिकॉप्टर में ले गए

शाह के मंच से बिश्नोई का करीबी उतारने पर विवाद:बड़ौली अचानक पहुंचे तो MLA को कुर्सी छोड़नी पड़ी; नाराजगी देख CM हेलिकॉप्टर में ले गए हरियाणा के हिसार में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार को मंच से उतार दिया गया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ अचानक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पहुंच गए। जिंदल फैमिली की तरफ से बड़ौली को कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया था। मंच पर 7 कुर्सियां लगाई गईं थी। बड़ौली, पनिहार की कुर्सी के पीछे खड़े हो गए। SDM ज्योति मित्तल ने पनिहार को कहा कि आपकी यहां जगह नहीं है। इसके बाद पनिहार उठकर नीचे सामने वाली लाइन में बैठ गए। कार्यक्रम के बाद CM नायब सैनी रणधीर पनिहार की नाराजगी भाप गए थे। इसलिए वह उन्हें अपने साथ हेलिकॉप्टर में चंडीगढ़ लेकर चले गए। फिलहाल पनिहार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। बता दें कि पनिहार भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के करीबी हैं। बिश्नोई की पैरवी से ही भाजपा ने उन्हें टिकट मिला था। समर्थक बोला- चुने हुए नुमाइंदे को उतारकर अच्छा नहीं किया
पनिहार के नजदीकियों का कहना है कि रणधीर पनिहार से SDM ज्योति मित्तल ने रिक्वेस्ट की थी, जिस पर वह उठकर मंच से नीचे चले गए। मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर रणधीर पनिहार के समर्थक पवन पचार ने लिखा- “हलके के विधायक रणधीर पनिहार के साथ जो भी हुआ, गलता हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जब जिले के सभी विधायक मंच पर थे तो एक विधायक के साथ ऐसा बर्ताव निंदनीय है। अपनी ही सरकार में चुने हुए नुमाइंदे को मंच से नीचे उतारकर अच्छा नहीं किया।” पनिहार के समर्थक की पोस्ट… मंच पर बड़ौली के लिए नहीं लगी थी कुर्सी
गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक पूरा प्रोटोकॉल होता है। स्वागत से लेकर मंच तक बैठने तक सभी चीजें पहले से तय की जाती है। अमित शाह के कार्यक्रम में मोहन लाल बड़ौली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ अचानक पहुंच गए, जबकि उनको न तो कार्यक्रम के लिए जिंदल हाउस से निमंत्रण दिया गया और न ही उनके बैठने की कोई व्यवस्था मंच पर की गई थी। बड़ौली के आने पर विधायक भी प्रोटोकॉल तोड़कर मंच पर चले गए। इस कारण मंच पर कुर्सियां कम पड़ गईं। पनिहार से विवाद का मामला कुलदीप बिश्नोई तक पहुंचा
सूत्रों के मुताबिक पनिहार ने अपने साथ हुए पूरे मामले की जानकारी कुलदीप बिश्नोई को दे दी है। कुलदीप अभी विदेश गए हुए हैं। वह 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले हिसार आ सकते हैं। वह पनिहार के घर भी जा सकते हैं। कुलदीप बिश्नोई अपने समर्थकों से मुलाकात करेंगे और वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को समर्थकों से राय लेंगे। अब सिलसिलेवार पनिहार को मंच से उतारने का पूरा घटनाक्रम पढ़िए… 1. मंच पर 3 नंबर पर चढ़े पनिहार, कुर्सी मंत्री गंगवा को दी
अमित शाह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। यहां ऑडिटोरियम में पहुंचने पर विधायक रणधीर पनिहार उनके पीछे-पीछे आ रहे थे। शाह के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, PWD मंत्री एवं बरवाला से विधायक रणबीर गंगवा, हिसार से विधायक सावित्री जिंदल, हांसी से विधायक विनोद भयाना और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल मौजूद रहे। मंच पर सबसे पहले अमित शाह चढ़े। इनके ठीक पीछे मुख्यमंत्री नायब सैनी, इसके बाद रणधीर पनिहार और विनोद भयाना मंच पर आए। इस बीच पनिहार ने कुर्सी रणबीर गंगवा के लिए खाली कर दी। 2. नवीन जिंदल से पहले कुर्सी पर बैठे पनिहार
रणधीर पनिहार मंच पर सबसे अंतिम कुर्सी पर बैठ गए। यह कुर्सी अमित शाह के बाएं तरफ थी। नवीन जिंदल इस कुर्सी पर बैठना चाह रहे थे. मगर रणधीर पनिहार उनसे पहले बैठ गए। नवीन जिंदल पनिहार की कुर्सी के पीछे खड़े हो गए। इतने में हरियाणा BJP के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मंच पर आ गए और पनिहार की कुर्सी के पीछे खड़े हो गए। इसके बाद मंच पर व्यवस्था संभाल रहीं एसडीएम वहां आईं और पनिहार के पास जाकर कहा कि आपका मंच पर बैठने वालों में नाम नहीं है। 3. 7 कुर्सियां लगाई थीं मंच पर, बाद में 2 और लगाई
मंच पर कुल 7 कुर्सियां लगाई गई थी। मंच पर बैठने वालों में सिर्फ 7 लोगों के ही नाम दिए गए थे। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सैनी, विधायक सावित्री जिंदल, मंत्री रणबीर गंगवा, मंत्री आरती राव, पूर्व सांसद डीपी वत्स और नवीन जिंदल का नाम था। मगर अमित शाह के पीछे-पीछे प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक विनोद भयाना और विधायक रणधीर पनिहार आ गए। नवीन जिंदल ने अपनी कुर्सी बड़ौली को दे दी। मंच पर 2 और कुर्सियां लगा दीं, जिस पर जिंदल और भयाना बैठ गए, मगर रणधीर पनिहार को नीचे उतार दिया गया।

फतेहाबाद में जलघर की टंकी पर चढ़े ग्रामीण:बोले-3 से 4 दिन में हो रही पानी की सप्लाई; शांत कराने पहुंची पुलिस

फतेहाबाद में जलघर की टंकी पर चढ़े ग्रामीण:बोले-3 से 4 दिन में हो रही पानी की सप्लाई; शांत कराने पहुंची पुलिस फतेहाबाद जिले के बड़े गांवों में शुमार गांव भिरडाना में मंगलवार को पेयजल समस्या झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जल घर में जाकर कर्मचारियों व पब्लिक हेल्थ विभाग के खिलाफ गुस्साए लोगों ने जलघर की 60 फीट से भी ऊंची टंकी पर चढ़कर रोष जताया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कभी तीन दिन तो कभी चार दिन बाद पेयजल सप्लाई दी जा रही है। जल घर का टैंक भरा हुआ है। फिर भी ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी झेलनी पड़ रही है। किसी को टैंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े ग्रामीण ग्रामीणों ने जल घर में तैनात कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारी जो आदेश देते हैं, उसी के अनुसार वह सप्लाई करते हैं। इसके बाद ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए।

फतेहाबाद में रोजाना 10 घंटे होगी बिजली कटौती:30 अप्रैल तक सुबह 8 बजे से जाएगी लाइट; फसलों में आगजनी के चलते लिया फैसला

फतेहाबाद में रोजाना 10 घंटे होगी बिजली कटौती:30 अप्रैल तक सुबह 8 बजे से जाएगी लाइट; फसलों में आगजनी के चलते लिया फैसला फतेहाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में अब 30 अप्रैल तक दिन के समय में 10 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली निगम प्रबंधन की ओर से रबी फसल का सीजन शुरू होने के चलते ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया है। शाम 6 बजे के बाद ही बिजली सप्लाई बहाल होगी। आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए लिया फैसला बिजली निगम के एक्सईएन संदीप मेहता के अनुसार, इस समय गेहूं की फसल पक चुकी है। कई बार बिजली की तारों से स्पार्किंग या अन्य किसी तरह की चिंगारी निकलने पर फसल जलने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस कारण दिन के समय में बिजली सप्लाई बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 1 से 30 अप्रैल तक आरडीएस फीडरों यानी घरेलू सप्लाई और ट्यूबवेल यानी एपी फीडरों की सप्लाई सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। 7 लाख से अधिक आबादी होगी प्रभावित फतेहाबाद जिले में दिन के समय में बिजली कटौती के कारण 7 लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी। जिले के करीब 360 गांवों में 7 लाख से अधिक आबादी रहती है। इस आबादी को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों का कामकाज भी प्रभावित होगा।

32 लॉकर तोड़ने वाले मास्टरमाइंड की ट्रेन से कटकर मौत:हरियाणा पुलिस कस्टडी में मुंगेर लाई थी, भाई का UP पुलिस ने किया था एनकाउंटर

32 लॉकर तोड़ने वाले मास्टरमाइंड की ट्रेन से कटकर मौत:हरियाणा पुलिस कस्टडी में मुंगेर लाई थी, भाई का UP पुलिस ने किया था एनकाउंटर अंबाला कोआपरेटिव बैंक में 32 लॉकर तोड़कर 10 करोड़ के जेवर लूटने वाले मास्टरमाइंड मिथुन बिंद की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मिथुन को हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए मुंगेर लाई थी। सोमवार अहले सुबह वो पुलिस कस्टडी से बाथरुम के वेंटिलेटर से कूदकर भागा था, जिसके बाद से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। देर शाम भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर उसकी डेड बॉडी मिली। हाथ पर 5 साल के बेटे के नाम का टैटू देखकर शव की पहचान हो पाई। जिस तरह से शव मिला है, उससे आशंका जताई जा रही है कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है। स्थानीय लोगों ने बताया- ‘ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया फिर भी वो अचानक ट्रेन की इंजन के आगे कूद गया, जिससे उसके सिर के टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।’ 32 लॉकर तोड़े थे, 25 में रखे थे जेवर और अन्य सामान मिथुन बिंद हरियाणा के अंबाला की कोआपरेटिव बैंक में हुए लूट का मुख्य आरोपी था। 25 सितंबर 2023 को अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाना एरिया में नारायणगढ़ रोड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने पहले बैंक की दीवार को तोड़ा, उसके बाद कटर से स्ट्रॉन्ग रूम को काटा। 32 में से 7 लॉकर खाली थे, बचे 25 लॉकर में जेवर समेत अन्य सामान थ। 8 दिन की रिमांड पर लेकर पहुंची थी टीम इसी मामले को लेकर हरियाणा पुलिस 30 मार्च को मिथुन को 8 दिन की रिमांड पर मुंगेर लेकर आई थी। उसकी निशानदेही पर रविवार को एक ज्वेलर राहुल कुमार को गिरफ्तार किया था। ज्वेलर पर लूट का लगभग 600 ग्राम सोना चांदी खरीदने का आरोप है। अभी तक पुलिस उससे सोना चांदी बरामद नहीं कर पाई है। हरियाणा पुलिस मिथुन को वापस सोमवार को हरियाणा ले जाने वाली थी। बाथरूम का वेंटिलेटर खोलकर भागा था मिथुन हरियाणा पुलिस उसे साथ लेकर मुंगेर के हवेली खड़गपुर पहुंची थी। पुलिस असरगंज के लदौआ मोड़ स्थित एक होटल में रुकी थी। टीम में SI संजीव कुमार सहित पांच सदस्य शामिल थे। सोमवार की अहले सुबह पहली मंजिल पर स्थित शौचालय का वेंटिलेटर खोल कर मिथुन वहां से कूद कर फरार हो गया था। भाई का UP में एनकाउंटर उसी दौरान मिथुन पकड़ा गया हरियाणा के अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र में सितंबर 2023 में को-ऑपरेटिव बैंक के लॉकर तोड़कर 10 करोड़ के ज्वेलरी की लूट हुई थी। इस केस में मिथुन बिंद और उसका भाई सोविंद बिंद आरोपी थे। हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस से मिथुन बिंद को रिमांड पर लिया था। पिछले साल दिसंबर में लखनऊ एसटीएफ ने एनकाउंटर में एक आरोपी सोविंद बिंद को मार गिराया था। उसी दौरान यूपी पुलिस ने मिथुन बिंद को भी गिरफ्तार किया था। लखनऊ बैंक लूट में भी आरोपी था मिथुन का भाई, पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर 22 दिसंबर 2024 को लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काटकर लाखों के गहनों की लूट हुई थी। इस केस में यूपी पुलिस ने 23-24 दिसंबर को एनकाउंटर में 2 अपराधियों को मार गिराया था। इनमें सोविंद बिंद भी शामिल था। ————————————————– इसे भी पढ़िए… गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो अपराधी बना, एनकाउंटर में ढेर:मुंगेर में गांव वाले बोले- आतंकवादी नहीं था, पकड़ते या पैर में गोली मार देते उत्तर प्रदेश पुलिस ने बैंक लॉकर लूट मामले में 2 अपराधियों का लखनऊ और गाजीपुर में एनकाउंटर कर दिया। लखनऊ में सोविंद और गाजीपुर में सन्नी का एनकाउंटर हुआ है। दोनों बिहार के मुंगेर के रहने वाले थे। मारे गए अपराधी मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव का सोविंद कुमार बिंद और अमैया का सन्नी दयाल बिंद है। पूरी खबर पढ़ें।

गुरुग्राम में सिक्योरिटी सुपरवाइजर को पीटा, VIDEO:नकाबपोश युवकों ने बीच रोड लात-घूंसे मारे; सोसाइटी में घुसने पर हुआ था झगड़ा

गुरुग्राम में सिक्योरिटी सुपरवाइजर को पीटा, VIDEO:नकाबपोश युवकों ने बीच रोड लात-घूंसे मारे; सोसाइटी में घुसने पर हुआ था झगड़ा हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 9 स्थित ट्यूलिप वायलेट सोसाइटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर कुछ नकाबपोश युवकों ने बीच सड़क पर गिराकर लात-घूंसे बरसाए। मारपीट में सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की घटना सोसाइटी के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। अभी यह सामने नहीं आया है कि सुपरवाइजर पर हमला क्यों किया गया। हालांकि, सोसाइटी की प्रेजिडेंट का कहना है कि कुछ लोग जबरदस्ती सोसाइटी में घुसने की कोशिश करते हैं, इस पर उनका गार्ड के साथ झगड़ा हो जाता है। पिछले दिनों भी गार्ड से झगड़ा हुआ था। ड्यूटी खत्म कर कमरे पर जा रहा था
सेक्टर 10 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती विनीत ने कहा, “मेरी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई। मैं अपनी ड्यूटी खत्म करके कमरे के लिए निकला था। जैसे ही एक रोड क्रॉस करके दूसरे कट पर पहुंचा तो 4-5 युवकों ने मुझे घेर लिया और बिना कोई बात किए मारपीट करने लगे। सभी ने अपने चेहरे ढक रखे थे। मैं उनको नहीं जानता और न ही मेरी उनसे कोई बात हुई। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेरे ऊपर हमला क्यों किया गया।” सोसाइटी के लोग आए तो युवक भागे
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की प्रेजिडेंट पूजा आनंद ने बताया कि सोसाइटी के 23 टावर में 1450 फ्लैट हैं। यहां करीब 5 हजार लोग रहते हैं। विनीत कुमार कई साल से सोसाइटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। वह सोसाइटी में ही रहता है। रात करीब 8 बजे हमें पता चला कि सोसाइटी के बाहर कुछ नकाबपोश युवक उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। जैसे ही सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक विनीत को छोड़कर भाग गए। विनीत खून से लथपथ सड़क पर था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, वहां उसका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले भी सोसाइटी में झगड़ा हुआ
पूजा आनंद ने आगे बताया कि इस मामले की पुलिस में शिकायत दी गई है। अभी तक पुलिस की तरफ से केस रजिस्टर्ड नहीं किया गया है। नगर निगम चुनाव के बाद से सोसाइटी और आसपास के क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ रही है। कुछ दिन पहले भी सोसाइटी में झगड़ा हुआ था। इस घटना को लेकर रेजिडेंट्स में डर का माहौल है। जब बाउंसर और सिक्योरिटी सुपरवाइजर तक सेफ नहीं हैं तो पुलिस उनकी सुरक्षा कैसे करेगी? लोगों ने सोसाइटी के पास एक पुलिस चौकी बनाने की मांग की है। SHO बोले- शिकायत नहीं मिली
बादशाहपुर थाना के SHO महेंद्र सिंह ने बताया कि इस झगड़े के बारे में अभी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन सोसाइटी के लोगों ने कुछ दिन पहले वहां पर पुलिस चौकी बनाने की मांग की थी, हम इस बारे में विचार कर रहे हैं और उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

गुरुग्राम में मंत्री राव नरबीर बोले:मानेसर मेयर को भाजपा में लाने का मेरा विरोध, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भी भूले

गुरुग्राम में मंत्री राव नरबीर बोले:मानेसर मेयर को भाजपा में लाने का मेरा विरोध, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भी भूले हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वे किसी के पार्टी में शामिल किए जाने में अड़चन नहीं है। मानेसर की निर्दलीय मेयर काे भाजपा में शामिल करने का फैसला संगठन को लेना है। अगर मेरे से पूछा जाएगा तो मैं आपराधिक बैकग्राउंड के लोगों को पार्टी में शामिल करने का विरोध करूंगा। मैं पार्टी के किसी फैसले में अकेला अड़चन नहीं बन सकता। मेरी व्यक्तिगत राय है कि वह अच्छी छवि का नहीं है। उसको लेने से भाजपा को कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा। क्योंकि हमने निकाय चुनाव में उनके खिलाफ वोट मांगे थे। सिविल अस्पताल के निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में वे बाद में बात करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इसलिए जवाब नहीं देना चाहते कि आरती राव स्वास्थ्य मंत्री है। जिस पर राव नरबीर ने कहा कि आरती राव स्वास्थ्य मंत्री है, इस टाइम मुझे याद नहीं था। मुझे आपने याद दिलाया है। ​​​​​स्वास्थ्य मंत्री अपना काम कर रही है। उद्योग मंत्री मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है और सही मायने में आज से यानि नए वित्त वर्ष से अपना काम शुरू करेगी। उनका भी आज से मंत्री के रूप में कार्यकाल शुरू होता है और वे अपना पहला दिन मानते हैं और आने वाले दिनों में पेंडिंग कार्यों की प्रगति देखने को मिलेगी। मानेसर मेयर को लेकर चल रही रार इस समय मानेसर नगर निगम की मेयर डा. इंद्रजीत को भाजपा में शामिल करने का हॉट इश्यू चल रहा है। निकाय चुनाव में राव नरबीर सिंह उनको आपराधिक पृष्टभूमि वाले लोग कह चुके हैं। अब उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच राव नरबीर सिंह खुलकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि आपराधिक बैकग्राउंड के लोगों को पार्टी में शामिल करने से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा। हालांकि नवनियुक्त मेयर डा. इंद्रजीत और उसके पति राकेश हयातपुर खुद को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता बताते हैं। इंद्रजीत ने कहा, एक आदमी अड़चन नहीं तीन दिन पहले राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम में बिना उनका नाम लिए कहा था कि पार्टी में अभी किसी को शामिल नहीं कर रहे, लेकिन अगर पार्टी निर्दलीय मेयर को शामिल करने का फैसला करती है तो कोई एक आदमी अड़चन नहीं बन सकता। वह लाइन में लगकर समर्थन करेगा। पहले भी हो चुकी कन्ट्रोवर्सी दरअसल दक्षिण हरियाणा की राजनीति में राव इंद्रजीत और राव नरबीर के बीच पहले भी कई मौकों पर कन्ट्रोवर्सी सामने आ चुकी है। राव नरबीर की 2019 के चुनाव में टिकट कट गई थी, तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों ने उनकी टिकट कटवाई, लेकिन 2024 में वे सीधे अमित शाह के पास पहुंच गए थे और बादशाहपुर से न केवल टिकट लेने में कामयाब रहे, बल्कि बड़ी जीत दर्ज कर सरकार में मंत्री बनने में भी सफल रहे।