एयरपोर्ट वर्क पर बीएंडआर से रिपोर्ट तलब:विभाग ने लिखित में दिया जवाब, कहा- बाउंड्री वाल नियमों के अनुरूप बनी, 22 करोड़ खर्च हुए

एयरपोर्ट वर्क पर बीएंडआर से रिपोर्ट तलब:विभाग ने लिखित में दिया जवाब, कहा- बाउंड्री वाल नियमों के अनुरूप बनी, 22 करोड़ खर्च हुए हरियाणा के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्‌डे हिसार पर बीएंडआर के वर्क को लेकर सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर हिसार डीसी ने बीएंडआर से एयरपोर्ट वर्क को लेकर पूरी डिटेल रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद बीएंडआर ने अपनी तरफ से लिखित में पूरी रिपोर्ट बनाकर जवाब दिया है। बीएंडआर ने साफ कहा कि एयरपोर्ट वर्क में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई। बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ लगने की बात का कोई आधार नहीं है। बाउंड्री वाल के अलावा 12 और वर्क एयरपोर्ट पर किए गए जिसकी कोस्ट 185 करोड़ है इसमें से बाउंड्री वाल पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। डीसी को दी गई रिपोर्ट में बीएंडआर ने कहा कि एयरपोर्ट पर जितने भी काम बीएंडआर ने किए हैं वह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों के हिसाब से किए हैं इसका बाकायदा टेंडर में जिक्र है। बीएंडआर ने मीडिया में आई रिपोर्ट को तथ्य रहित बताया है। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ खर्च होने की बात गलत है। यहां तक की बाउंड्रीवाल की नींव भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुरूप डाली गई है। सुरक्षा के लिए भरी जा रही नींव
एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल में भरी जा रही नींव पर बीएंडआर का कहना है कि जंगली जानकार दीवार के नीचे से खोदकर एयरपोर्ट की चहारदीवारी में प्रवेश कर रहे थे इसलिए बाउंड्रीवाल के नीचे दीवार बनाई जा रही है ताकि जंगली जानवर एयरपोर्ट के अंदर ना आ सके। सिर्फ उन जगहों पर दीवार डाली जा रही है जहां जंगली जानकार अंदर से प्रवेश करते थे। आइये जानते हैं बीएंडआर ने रिपोर्ट में क्या-क्या बताया…
1. एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल करीब 13.11 किमी बनाई गई है। इसमें 3 मीटर अंदर तक पाइल फाउंडेशन डाली गई है। बाकायदा इसकी ड्राइंग पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा अनुमोदित की गई है। 2. एयरपोर्ट बाउंड्री वाल सिविल एविएशन डिपार्टमेंट की निगरानी और मार्गदर्शन में ही बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है। बाउंड्रीवाल को पहले 18 करोड़ में बनाया जाना था मगर इस पर फाइनल कोस्ट करीब 22 करोड़ रही। हिसार एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल जल्द जारी होगा
बता दें कि DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है। 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के सुबह फ्लाइट शुरू की जाएगी जो शाम तक वापस आएगी। हिसार से अयोध्या का करीब आधे घंटे का सफर होगा। हिसार से 5 राज्यों के लिए उड़ान शुरू होगी
14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए विमान उड़ान भरेगा। इसके बाद अलग-अलग 5 और स्थानों के लिए फ्लाइट शुरू होंगी, जिसमें जम्मू, जयपुर, चंडीगढ़, दिल्ली और अहमदाबाद शामिल हैं। सरकार का विमानन कंपनी के साथ एमओयू 2024 में हुआ था। यही कंपनी विमान उड़ाएगी। 28 मार्च को एएआई ने हिसार एयरपोर्ट के लिए उड़ान का लाइसेंस जारी कर दिया था।

हरियाणा के कबड्‌डी प्लेयर को 22 लाख मिले:बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलेंगे लेफ्टी रेडर, दीपक हुड्‌डा को ट्रेंड करने वाले कोच ने निखारा

हरियाणा के कबड्‌डी प्लेयर को 22 लाख मिले:बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलेंगे लेफ्टी रेडर, दीपक हुड्‌डा को ट्रेंड करने वाले कोच ने निखारा हरियाणा के झज्जर में रहने वाले कबड्‌डी प्लेयर को बंगाल की टीम ने 22 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है। वह प्रो-कबड्‌डी लीग में बंगाल वॉरियर्स की टीम से रेडर के तौर पर खेलेंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2 साल का होगा। पुनीत के कोच वही हैं, जिन्होंने इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा को ट्रेंड किया था। पुनीत बाहर की बनी कोई चीज नहीं खाते, बल्कि घर के घी से बना खाना खाते हैं। पुनीत ज्यादातर काम लेफ्ट हेंड से करते हैं, इसलिए उन्हें लेफ्टी रेडर कहा जाता है। 22 लाख का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले पुनीत की कहानी… माता-पिता की इकलौती संतान
पुनीत झज्जर जिले के गांव दूबलधन का रहने वाला है। पुनीत के पिता नसीब कादियान खेतीबाड़ी करते हैं। उनकी मां पूनम देवी हाउस वाइफ हैं। पुनीत का जन्म 10 मई 2006 को हुआ था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। पुनीत ने 6वीं कक्षा तक की पढ़ाई गांव में ही रहकर की। इसके बाद 7वीं से 12वीं तक की पढ़ाई मामा के पास सोनीपत में पूरी की। इस वक्त वह पंजाब के तलवंडी साबो की गुरु कांशी यूनिवर्सिटी से बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है। पुनीत का हुनर देख मामा साथ ले गए
पुनीत जब 6वीं क्लास में पढ़ रहे थे तो उनकी फिजिकल एक्टिविटी और हुनर देख मामा जगमाल नरवाल को लगा कि वह कबड्‌डी का अच्छा प्लेयर बन सकता है। इसलिए वह पुनीत को अपने साथ सोनीपत के गांव रिढ़ाना में ले आए। यहां उसने पढ़ाई की और साथ में कबड्‌डी भी खेलता रहा। 8 घंटे प्रैक्टिस की, लीग तक पहुंचाया
पुनीत पढ़ाई में ठीक था। मगर, उसके मामा व कोच जगमाल नरवाल ने उसे अच्छा प्लेयर बनाने के लिए खूब मेहनत कराई। जगमाल नरवाल खुद भी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल तक कबड्‌डी खेल चुके हैं। उनकी देखरेख में पुनीत दिन में 8 घंटे कबड्‌डी की प्रैक्टिस करता था। इससे पहले उन्होंने दीपक हुड्‌डा और अपने छोटे भाई सतपाल को भी तैयार किया था। सतपाल ने 3 साल दिल्ली की टीम से खेला। पुनीत के मामा ने कबड्‌डी प्रेम की वजह से शादी भी नहीं की। उनकी रेलवे में नौकरी लगी थी, लेकिन उसे भी जॉइन नहीं किया था। पुनीत लेफ्टी, इसलिए रेडर के तौर पर मजबूत
कोच जगमाल नरवाल बताते हैं कि पुनीत लेफ्टी है यानी वह ज्यादातर काम बाएं हाथ से करता है। आम तौर पर कबड्‌डी प्लेयर का लेफ्ट कॉर्नर कमजोर रहता है। चूंकि पुनीत लेफ्ट में स्ट्रॉन्ग था तो इस वजह से वह रेडर के तौर पर मजबूत निकला। इसके बाद उसे इसी तरह से ट्रेंड किया गया।

अनिल विज के विभाग में डटे 3 पुलिस अधिकारी:इनके पास 6 जिलों के RTA का चार्ज; परिवहन मंत्री ने एतराज जताया था

अनिल विज के विभाग में डटे 3 पुलिस अधिकारी:इनके पास 6 जिलों के RTA का चार्ज; परिवहन मंत्री ने एतराज जताया था हरियाणा के परिवहन व ऊर्जा मंत्री अनिल विज के विभाग में अभी भी पुलिसवाले डटे हुए हैं। विज ने 3 महीने पहले इन्हें मूल कैडर में वापस करने की बात कही थी। उसके बाद कुछ अधिकारी तो वापस ले लिए गए, लेकिन 6 जिलों में हरियाणा पुलिस सर्विस (HPS) के 3 अधिकारी अभी भी डटे हुए हैं। इनमें से एक अफसर को 3 जिले तो दूसरे को 2 जिले सौंपे गए हैं। यही नहीं, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भी रीजनल ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी (RTA) के तौर पर तैनाती दी गई है। IFS को 2 जिलों का चार्ज दिया गया है। परिवहन विभाग को पुलिस से मुक्त करने के लिए मंत्री अनिल विज ने सरकार को चिट्‌ठी भेजी थी। इसके बाद सबसे पहले परिवहन विभाग के प्रधान सचिव IPS अधिकारी नवदीप विर्क की छुट्टी की गई थी। विर्क के स्थान पर परिवहन विभाग में सीनियर IAS डॉ. अशोक खेमका को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) लगाया गया था। इसके बाद एमवीओ पद पर तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों की वापसी कर दी गई थी। अनिल विज ने कहा था- तिकड़म करके आ गए
इसी साल जनवरी महीने में मंत्री अनिल विज ने विभाग में पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर कड़ा एतराज जताया था। विज ने कहा था- सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है। इसलिए सिद्धांत यही कहता है कि पुलिस और सिविल को अपने-अपने विभाग में ड्यूटी करनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग तिकड़म करके सिविल पदों पर आकर बैठ गए हैं। विज ने कहा- वे सिस्टम को नहीं समझते। इसलिए, मैंने पत्र लिखकर कहा कि यह ठीक नहीं है। इसके बाद उन्हें हटाया जा रहा है। कुछ को हटाया गया है और कुछ को हटाया जाएगा। खट्टर के CM रहते HPS अफसरों को लगाया गया था RTA
परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत आने के बाद खट्टर सरकार में RTA के पदों पर गैर HCS अफसरों की तैनाती की योजना तैयार की थी। यह फैसला तब लिया गया, जब विजिलेंस ब्यूरो ने RTA के पदों पर लगे कई HCS अफसरों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान परिवहन विभाग की कमान वरिष्ठ IPS अफसर शत्रुजीत कपूर के हाथों में थी। इसलिए, कपूर ने नया प्रयोग करते हुए RTA के पदों पर HCS के अलावा HPS और अन्य महकमों के क्लास वन अफसरों की तैनाती का प्रस्ताव तैयार किया था। यही नहीं, मोटर व्हीकल अफसर (MVO) के पदों पर पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई थी। तैनाती के लिए रूल तक बदले गए
उनके इस प्रस्ताव पर सरकार ने मोहर लगाते हुए रूल में भी बदलाव कर दिया था। इससे महकमे के कर्मचारियों की ओर से पुलिस तंत्र के हावी होने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। खट्‌टर केंद्र में गए, विज को परिवहन मिला तो एक्शन हुआ
जब तक मनोहर लाल खट्‌टर CM रहे तो यही सिस्टम चलता रहा। मगर पिछले साल खट्‌टर ने CM कुर्सी छोड़ दी। वह करनाल से सांसद बनने के बाद अब केंद्र में मंत्री हैं। वहीं, इस टर्म में अनिल विज को परिवहन मंत्री बनाया गया है। उन्होंने विभाग संभालने के बाद इस पर एतराज जता दिया। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाए। वहीं, RTA के पदों पर HCS अफसरों को तैनात किया जाए।

कुरुक्षेत्र जेल से बदमाश ने मोबाइल शॉप-कीपर से रंगदारी मांगी:दुकान पर गुर्गे भेजे; हर-महीने 1 लाख की डिमांड; नहीं देने पर मर्डर की धमकी

कुरुक्षेत्र जेल से बदमाश ने मोबाइल शॉप-कीपर से रंगदारी मांगी:दुकान पर गुर्गे भेजे; हर-महीने 1 लाख की डिमांड; नहीं देने पर मर्डर की धमकी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जेल में बंद बदमाश ने मोबाइल शॉप कीपर से हर महीने 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। बदमाश के गुर्गे ने मोबाइल से शॉप कीपर की बात उससे कराई। बदमाश ने 3 बार अपने गुर्गे को उसकी दुकान पर भेजकर फिरौती के लिए डराया-धमकाया। पिहोवा के रहने वाले आशीष गोयल के मुताबिक, उसकी नवदीप मार्केट में लक्की मोबाइल की दुकान है। 26 मार्च को कैथल के जाजनपुर गांव का काली उसकी दुकान पर आया। आते ही उसने अपना मोबाइल उसके कान पर लगाकर कहा कि हेलवा निवासी दिलबाग उर्फ बागा से बात कर ले। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने खुद को दिलबाग बताते हुए हर महीने खर्चे पानी के लिए 1 लाख रुपए मांगे। ये बात होते ही काली ने फोन काट दिया। काली के साथ उसका 1 और साथी उसकी दुकान पर आया था। तीसरे दिन दोबारा धमकी दी
आशीष के मुताबिक, 28 मार्च को काली दोबारा उसकी दुकान पर आया और फिर से दिलबाग से मोबाइल पर बात कराई। दिलबाग ने कहा कि मेरा जेल में काफी खर्चा हो रहा है। अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। दिलबाग ने उसे 30 मार्च तक कुछ पैसे देने की धमकी दी और न देने पर अमित बंसल की हत्या का हवाला दिया। 29 मार्च को दूसरा गुर्गा भेजा
आशीष गोयल ने बताया कि 29 मार्च को गांव अरनेचा का अंकित अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान पर आया। उसने भी मोबाइल पर उसकी बात दिलबाग से कराई। दिलबाग ने फिर धमकी दी। उसे दिलबाग से अपनी जान का डर बना हुआ है। थाना सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिलबाग ने अमित बंसल की हत्या से पहले भी आशीष से रंगदारी मांगी थी। अमित बंसल की हत्या के आरोप में जेल में बंद दिलबाग
सिटी थाना SHO जानपाल सिंह के मुताबिक, दिलबाग उर्फ बागा अमित बंसल के मर्डर के आरोप में जिला जेल में बंद है। दिलबाग के खिलाफ हत्या, रंगदारी मांगने और आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरियाणा CM आफिस में एक और एंट्री:नायब सैनी के फिर मीडिया एडवाइजर बने राजीव जेटली; दिल्ली में बैठकर देखेंगे काम, ऑर्डर जारी

हरियाणा CM आफिस में एक और एंट्री:नायब सैनी के फिर मीडिया एडवाइजर बने राजीव जेटली; दिल्ली में बैठकर देखेंगे काम, ऑर्डर जारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सीएम ऑफिस (CMO) में एक और एंट्री हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे राजीव जेटली को सीएम सैनी का मीडिया एडवाइजर नियुक्त किया गया है। इसे लेकर एसीएस अमित अग्रवाल ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं। जेटली दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सीएम सैनी के मीडिया एडवाइजर का काम देखेंगे। इससे पहले जेटली हरियाणा सीएमओ में एंट्री पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के कार्यकाल के दौरान हुई थी। तब हरियाणा सरकार ने सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य को तुरंत प्रभाव से हरियाणा भवन नई दिल्ली से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया था। उनकी जगह दिल्ली में राजीव जेटली को ये जिम्मेदारी दी गई थी। यहां देखिए ऑर्डर…

पंचकूला में 2 एम्बुलेंस में लगी आग:जलकर हुई खाक, अस्पताल के बाहर खड़ी थी

पंचकूला में 2 एम्बुलेंस में लगी आग:जलकर हुई खाक, अस्पताल के बाहर खड़ी थी पंचकूला के गांव कोट स्थित अस्पताल के बाहर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, जिन वाहनों में आग लगी, वे पहले से ही कंडम घोषित किए जा चुके थे और उनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। तस्वीरों में दो वाहन आग की चपेट में दिखाई दे रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। इस घटना से अस्पताल की सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं क्योंकि ये एम्बुलेंस पहले से ही सेवा से बाहर थीं।

पानीपत पहुंचे सीएम नायब सैनी:बोले- 14 को पीएम आएंगे हरियाणा, हिसार-यमुनानगर में देंगे दो बड़ी सौगातें

पानीपत पहुंचे सीएम नायब सैनी:बोले- 14 को पीएम आएंगे हरियाणा, हिसार-यमुनानगर में देंगे दो बड़ी सौगातें पानीपत जिले के समालखा के पट्टीकल्याणा गांव स्थित सेवा साधना केंद्र में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन सीएम नायब सैनी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आएंगे। यहां वे हिसार और यमुनानगर में दो बड़े कार्यक्रमों से बड़ी सौगात देंगे। हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरा बड़ा कार्यक्रम यमुनानगर में रहेगा। यहां 800 मेगावाट यूनिट का शिलान्यास करेंगे। वक्फ बोर्ड बिल पर बोलें- नियम बनने से परेशानियां नहीं होगी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वक्फ बिल पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नियम होने चाहिए जब संविधान के अनुसार नियम प्रक्रिया होगी तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। इससे पहले वक्फ में काफी डिस्प्यूट थे। वक्फ बिल आने के बाद अब कोई डिस्प्यूट नहीं रहेगा। बिजली के दामों पर सीएम सैनी ने कहा कि 2012 की तुलना में 2025 में लोगों को सस्ती बिजली दी जा रही है। वहीं, गेहूं खरीद पर उन्होंने कहा कि हमने सारी तैयारी कर रखी है और 48 घंटे के अंदर किसानों की पेमेंट उनके खाते में भेज दी जाएगी, ऐसी व्यवस्था इस बार हमने की है। मशीनी युग में व्यवस्थाएं कई बार बिगड़ जाती हैं। पहले ढाई महीने का सीजन होता था, अब मशीनी युग के चलते 10 दिन में किसानों की फैसले मंडियों में पहुंच जाती हैं। प्रशिक्षण शिविर में जिलाध्यक्ष-मंडलाध्यक्ष शामिल
भाजपा के जिलाध्यक्ष और मंडलाध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को शुरू हो गया। जिसमें पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्ष और मंडलाध्यक्ष शामिल हुए। समालखा के पट्टीकल्याणा गांव स्थित सेवा साधना केंद्र में प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दोपहर बाद शिविर में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठित दल है और यहां प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी बात रखने का बराबर का अधिकार है। कार्यकर्ता को उनका अधिकार मिलता है। इससे पहले डॉ. सतीश पूनिया ने भाजपा का इतिहास एवं विकास के बारे में बताया। केंद्रीय नेता सौदान सिंह ने संगठनात्मक समन्वय और प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

आरती राव ने की पीएम मोदी से मुलाकात:पिता राव इंद्रजीत भी साथ रहे, प्रधानमंत्री ने सिर पर रखा हाथ, दिया आशीर्वाद

आरती राव ने की पीएम मोदी से मुलाकात:पिता राव इंद्रजीत भी साथ रहे, प्रधानमंत्री ने सिर पर रखा हाथ, दिया आशीर्वाद गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और उनकी बेटी आरती राव ने आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। आरती राव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद इस मुलाकात की जानकारी दी। आरती राव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद लिया। उनके दिए गए मार्गदर्शन में आगे बढ़कर हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करूंगी। भाजपा ने हरियाणा में लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में दक्षिण हरियाणा और अहिरवाल के दिग्गज राव इंद्रजीत सिंह की प्रधानमंत्री से मुलाकात कई मायनों में खास मानी जा सकती है। दरअसल, विधानसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी को टिकट देना और फिर नगर निगम चुनाव में उनके कार्यकर्ताओं की टिकट काटे जाने पर वे खामोश थे। ऐसे में चर्चा चल रही थी कि राव इंद्रजीत की ज्यादा नहीं चल रही है, लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद राव इंद्रजीत अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को ये संदेश देने में कामयाब रहे कि वे किसी भी मामले में कमजोर नहीं है। साथ ही न केवल दक्षिण हरियाणा और अहिरवाल बेल्ट हरियाणा में भी वे मजबूत हैं और पार्टी हाईकमान में भी उनकी मजबूत पकड़ है। दक्षिण हरियाणा में इंद्रजीत का बड़ा नाम दरअसल, दक्षिण हरियाणा की राजनीति में राव इंद्रजीत का बड़ा नाम है और उनके पिता स्व. राव बीरेंद्र सिंह प्रदेश के चीफ मिनिस्टर रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव में दक्षिण हरियाणा की लगभग सभी सीटों पर उनकी पसंद के उम्मीदवार उतारे गए थे, जिनमें से 10 सीटों पर जीत भी मिली। वे खामोश रह कर भी अपने कार्यकर्ता और समर्थक प्रत्याशी जिताने की हिम्मत रखते हैं। मानेसर नगर निगम की निर्दलीय मेयर उनका नाम लेकर जीत गई। डा. इंद्रजीत ने दर्ज की थी जीत दरअसल चुनाव के दौरान मेयर डा. इंद्रजीत और उनके पति राकेश हयातपुर खुद को राव इंद्रजीत का कार्यकर्ता कहते रहे। पूरे चुनाव के दौरान मानेसर को लेकर राव इंद्रजीत का न तो कोई बयान आया और न ही कोई सभा की, लेकिन फिर भी खुद कार्यकर्ता कहने वाली डा. इंद्रजीत जीत गई और मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर समेत भाजपा के बड़े नेताओं की सभा के बावजूद भाजपा प्रत्याशी सुंदरलाल यादव चुनाव हार गए।

हरियाणा में 7 साल पुरानी क्लर्क भर्ती फिर खुलेगी:सरकार ने HSSC से मांगी रिपोर्ट; 900 पद खाली, 4798 पदों पर हुई थी भर्ती

हरियाणा में 7 साल पुरानी क्लर्क भर्ती फिर खुलेगी:सरकार ने HSSC से मांगी रिपोर्ट; 900 पद खाली, 4798 पदों पर हुई थी भर्ती हरियाणा में 7 साल बाद फिर से पुरानी क्लर्क भर्ती खुलने वाली है। हरियाणा सरकार के कार्मिक विभाग ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) से क्लर्क भर्ती 5/2019 की वेकेंट पोस्ट की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, 2022 में सवालों में गड़बड़ी मिलने के बाद एचएसएससी ने 900 क्लर्कों की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा 4798 क्लर्कों में से 900 की नियुक्ति नए सिरे से करने के लिए कहा था। भर्ती में गड़बड़ी के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 2019 में निकली क्लर्क भर्ती का संशोधित परिणाम जारी किया था। आयोग ने सितंबर 2020 से नौकरी पर लगे सभी क्लर्कों की सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त करने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिख दिया था। एचएसएससी ने साल 2019 में क्लर्क के 4798 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। यहां पढ़िए कार्मिक विभाग का ऑर्डर… क्या था विवाद पेपर के दो सेट थे। सेट सी में प्रश्न नंबर 3, 47 व 66 वही थे जो सेट ए में 24, 62 व 9 थे। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प ए, बी, सी, डी दिए गए थे। सेट सी में यदि प्रश्न का उत्तर सी था तो सेट ए में डी था। आयोग ने परिणाम जारी किया तो दोनों के विकल्प सी को सही बताते हुए अंक दिए। इन अंकों के चलते कई आवेदक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। हाईकोर्ट ने उन तीन सवालों को ठीक मानकर संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट में पहुंच गया था मामला क्लर्क भर्ती के परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद 8 सितंबर 2020 को नियुक्ति दी गई। कुछ अभ्यर्थी भर्ती में पूछे गए सवालों के गलत उत्तर को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे और संशोधित परिणाम जारी कराने की अपील की थी। तमाम दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने तीन सवालों को ठीक मानते हुए अप्रैल 2022 में संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। इन सवालों के ठीक होने के चलते करीब एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ गए, जबकि 48 हजार के कम हो गए। इसी आधार पर आयोग ने संशोधित परिणाम जारी किया है। बायोमेट्रिक निशान और चेहरे के निशान नहीं मिलने के कारण 58 अभ्यर्थियों का परिणाम को रोक लिया गया है। जांच कराने नहीं पहुंचे थे 11 हजार अभ्यर्थी आयोग ने 21 मई से 6 जून तक कुल 24097 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया गया था। 13168 अभ्यर्थी ही दस्तावेजों की जांच कराने पहुंचे और 10929 अभ्यर्थी नहीं आए। इनमें से 900 के करीब ऐसे अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे, जो पहले से ही चयनित थे। आशंका जताई है कि इस भर्ती में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ था। काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर आर्थिक सामाजिक आधार के अंक हासिल किए थे। फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के डर से अधिकतर अभ्यर्थियों ने जांच से दूरी बनाई।

फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवती का सिर कटा शव:अर्धनग्न हालत में हाथ-पैर बंधे हुए, बैग में पैक कर नहर किनारे फेंका

फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवती का सिर कटा शव:अर्धनग्न हालत में हाथ-पैर बंधे हुए, बैग में पैक कर नहर किनारे फेंका हरियाणा के फरीदाबाद में सूटकेस में महिला की अर्धनग्न लाश मिली। महिला का सिर गायब है। सूटकेस में सिर्फ महिला का धड़ ही थी। उसके हाथ-पांव भी बंधे हुए थे। पुलिस के मुताबिक मारने के बाद शव को सूटकेस में पैक कर झाड़ियों में फेंका गया। बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। सूटकेस में मिली महिला की लाश की PHOTOS… राहगीर ने बदबू आने पर होमगार्ड को जानकारी दी
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल उषा ने बताया की राहगीरों ने सूटकेस से बदबू आने पर इसकी जानकारी होमगार्ड जसवीर को दी थी। जसवीर ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोल कर देखा तो उसके अंदर एक बोरा था। उसे बोर में एक अर्धनग्न महिला का धड़ था, जिसके हाथ-पांव बंधे हुए थे। वहीं धड़ से सिर गायब था। गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में भी पुलिस से संपर्क कर रही है। कुछ दिनों में थानों में दर्ज महिलाओं की गुमशुदगी की शिकायतों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्दी मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा। महिला की उम्र 30 से 34 साल के बीच
उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 30 से 34 साल के बीच में है। पहले महिला के साथ मारपीट की गई है। उसके बाद महिला का गला चाकू से काटा गया है। महिला के शव को बोरे में भरकर फिर सूटकेस में डालकर फेंका गया है। उन्होंने कहा कि कातिल ने पूरी प्लानिंग के साथ ये काम किया है। पिछले लगभग 4 दिन से ये सूटकेस नहर किनारे पेड़ के पीछे पड़ा हुआ था।