पानीपत नगर निगम के वार्डों का निकला ड्रा:26 में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित; BC-A के खाते में 4, अनुसूचित को मिले तीन वार्ड

पानीपत नगर निगम के वार्डों का निकला ड्रा:26 में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित; BC-A के खाते में 4, अनुसूचित को मिले तीन वार्ड हरियाणा के पानीपत आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को निगम के विभिन्न वार्डों का ड्रा निकाला गया। यह ड्रा उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की उपस्थिति में निकाला गया, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। ड्रा के समय निगमायुक्त डॉ. पंकज यादव वार्डबंदी को लेकर बनाई गई कमेटी के सदस्य अशोक कटारिया, रामकुमार सैनी, संजीव दहिया, सुनील सोनी और विमल बंसल सहित डीएमसी अरूण भार्गव भी उपस्थित रहे। ड्रा निकलने के बाद उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि BC-A के लिए 14, 18, 8 और 26 का ड्रा निकाला गया है। BC-B (महिला) के लिए वार्ड 11 और अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड 25, BC-A (महिला) के लिए वार्ड 26 और 8 का ड्रा निकाला गया है। वार्ड 22, 25 और 7 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सामान्य महिला के लिए वार्ड 24, 19, 2, 16 और 17 का ड्रा निकाला गया। वार्ड 22, 25 और 7 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जिनमें से वार्ड 25 अनुसूचित जाति महिला के लिए ड्रा निकाला गया। उपायुक्त की उपस्थिति में सभी वार्डों का ड्रा निकालने के बाद उन्हें सील बंद लिफाफे में बंद करके रिकार्ड के लिए आयुक्त नगर निगम को सौंपा गया। कुल 26 वार्डों में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, बाकी बचे हुए सभी वार्ड सामान्य वर्ग के लिए रहेंगे।

बिजली बिल के सेस का मामला पहुंचा हाईकोर्ट:मोहाली के डिप्टी मेयर ने दायर की याचिका, चार हफ्ते में दाखिल करना होगा जवाब

बिजली बिल के सेस का मामला पहुंचा हाईकोर्ट:मोहाली के डिप्टी मेयर ने दायर की याचिका, चार हफ्ते में दाखिल करना होगा जवाब पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) द्वारा तय नियमों के मुताबिक मोहाली नगर निगम को बिजली बिलों के सेस में बनता हिस्सा न देने का मामला की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। अदालत ने अब PSPCL को चार हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट में यह याचिका मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी की तरफ से दाखिल की गई है। उन्होंने अदालत से विनती की है कि संस्थान को आदेश दिए जाएं कि सेस की दो फीसदी रकम नियमित तौर पर निगम को दी जाए। साथ ही 2021 से लेकर अब तक की बकाया रकम तुरंत दी जाए। साथ ही दस फीसदी कटौती को रोका जाए। 2017 में जारी हुई थी नोटिफिकेशन बेदी ने बताया कि 2017 की नोटिफिकेशन अधीन PSPCL की तरफ से बिजली बिलों पर लगाया जाने वाला दो फीसदी सेस नगर निगम को देना होता है, लेकिन 2021 तक दी गई रकम में दस फीसदी गलत तरीके से कटौती की गई। 2021 के बाद एक पैसा भी नगर निगम को नहीं दिया गया। मोहाली नगर निगम की आमदनी के स्त्रोत बहुत कम है। नगर निगम की वित्तीय हालत बहुत खराब है। नगर निगम के पास रखरखाव के लिए भी पैसे नहीं है। डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी के वकील रंजीवन ने बताया कि इस मामले में पहले पीएसपीसीएल ने बताया कि जल्दी ही स्थिति साफ होगी।

यमुना के पानी को लेकर CM आतिशी ने की थी शिकायत, EC ने हरियाणा से मांगी रिपोर्ट

यमुना के पानी को लेकर CM आतिशी ने की थी शिकायत, EC ने हरियाणा से मांगी रिपोर्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई फिलहाल यमुना के पानी पर केंद्रित हो गई है. मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर यमुना का पानी दूषित करने का आरोप लगा चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखा थी. वहीं अब सीएम आतिशी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव आयोग ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब के सीएम की ओर से एक ज्ञापन मिला, इसमें आरोप लगाया है कि हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है. आयोग ने हरियाणा सरकार को कल (28 जनवरी) दोपहर 12 बजे तक मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम आतिशी ने लगाया था आरोप</strong><br />दरअसल, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित करने का आरोप लगाया है. सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार जानबूझकर फैक्टरी का प्रदूषण यमुना में डाल रही है जिसकी वजह से यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन बड़े ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.</p>

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर बदले:गुरप्रीत सिंह भुल्लर को लुधियाना भेजा, कुलदीप चाहल जल्द संभालेंगे पद

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर बदले:गुरप्रीत सिंह भुल्लर को लुधियाना भेजा, कुलदीप चाहल जल्द संभालेंगे पद अमृतसर मेयर के चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही अमृतसर के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं। कुलदीप सिंह चहल को अमृतसर का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं अमृतसर कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को लुधियाना भेजा गया है। कुलदीप चाहल की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एएसआई चंडीगढ़ पुलिस फोर्स जॉइन कर के की थी। इसी दौरान उन्होंने आईपीएस की परीक्षा पास की और पंजाब कैडर में तैनाती हुई। पंजाब में गैंगस्टर्स और सट्टेबाजों पर नकेल कसने में उनका खास योगदान रहा है। हाईवे रॉबर्स गैंग के प्रमुख व फरार गैंगस्टर जयपाल के साथ शेरा खुब्बन का उन्होंने ही एनकाउंटर किया था। जिसके चलते उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी खा जाता है।

केजरीवाल बोले- यमुना में जहर हरियाणा सरकार ने मिलाया:भाजपा चाहती है कि दिल्ली के लोग मरें, दोष AAP पर लगे; चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी

केजरीवाल बोले- यमुना में जहर हरियाणा सरकार ने मिलाया:भाजपा चाहती है कि दिल्ली के लोग मरें, दोष AAP पर लगे; चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है। यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है। भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है। हालांकि, जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया। भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है। इससे दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी हो गई है। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में अफरा-तफरी मचाने के लिए ऐसा किया गया है ताकि दिल्ली के लोग मरें और इसका दोष AAP पर आए। दिल्ली की CM आतिशी और पंजाब CM भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल मिलने का समय मांगा है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसमें हस्तक्षेप करेगा और दिल्ली के लोगों को इस त्रासदी से बचाएगा। उधर सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग को आज दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की ओर से एक ज्ञापन मिला। इसमें आरोप लगाया गया है कि हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है। इससे दिल्ली में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। आयोग ने हरियाणा सरकार को 28 जनवरी, दोपहर 12 बजे तक तथ्यात्मक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। केजरीवाल के 4 आरोप 1. यमुना के पानी में जहर मिलाया
भारतीय जनता पार्टी ने इतनी गंदी हरकत की है, जो शायद ही अब तक किसी ने की हो। दिल्ली के लोगों को पीने का पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है। हरियाणा से यमुना के रास्ते पीने का पानी आता है। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की सरकार ने दिल्ली में यमुना से आने वाले पानी में जहर मिलाकर भेज दिया है। ये तो भला हो हमारे दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियर्स का कि उन्होंने इसको पकड़ लिया। उन्होंने दिल्ली के बॉर्डर पर ही वह पानी रोक दिया और उस पानी को दिल्ली के अंदर नहीं आने दिया। 2. वाटर ट्रीटमेंट से भी नहीं साफ होगा पानी
अगर वह पानी दिल्ली के अंदर आ जाता और पीने के पानी में मिल जाता तो न जाने कितने लोगों की दिल्ली के अंदर मौत हो जाती। ये जहर मिला हुआ पानी हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भेजा है। इस पानी में उन्होंने ऐसा जहर मिलाकर भेजा है, जिसका दिल्ली में लगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी जहर की सफाई नहीं हो सकती। इस कारण से दिल्ली के अंदर एक तिहाई पानी की दिल्ली के अंदर कमी हो गई है। 3. दिल्ली में नरसंहार होता
दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की है। मुझे उम्मीद है कि इस त्रासदी से हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को बचाने में सफल रहेगी। केजरीवाल ने कहा कि अगर “यह पानी दिल्ली में आता और पीने के पानी में मिल जाता, तो पता नहीं दिल्ली में कितने लोग मारे जाते- यह एक सामूहिक नरसंहार होता। 4. भाजपा पर गंदी राजनीति का आरोप
मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि इस किस्म की राजनीति दिल्ली के अंदर नहीं होनी चाहिए। ये बहुत गंदी राजनीति है। ऐसे तो कोई दो देश अमरीका ने नागाशाकी और हिरोशिमा में बम फेंक दिया था। इस तरह के काम दो देशों की लड़ाई में होते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार ये काम दिल्ली चुनाव में कर रही है। वह केजरीवाल को बदनाम करना चाहते हैं। हर चुनाव में बनता है ये मुद्दा
यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से अक्सर दिल्ली में जल आपूर्ति बाधित होती है। यमुना को स्वच्छ और अविरल बनाने के नाम पर वर्षों से राजनीति हो रही है। प्रत्येक चुनाव में यह मुद्दा बनता है। नदी को साफ करने के लिए वर्ष 1993 में पहला यमुना एक्शन प्लान बनाया गया। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है। राजधानी में यमुना पल्ला से ओखला बैराज तक 48 किलोमीटर के दायरे में बहती है। 30 साल से ज्यादा पुराना है हरियाणा-दिल्ली का ये विवाद
हरियाणा और दिल्ली के बीच यमुना जल विवाद, तीन दशक से भी ज़्यादा पुराना है। इस विवाद की वजह से दिल्ली को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। साल 2012 में मुनक नहर के बनने के बाद दिल्ली और हरियाणा के बीच विवाद शुरू हो गया था। उस समय दोनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार थी। अनुमान था कि नई नहर बनने के बाद दिल्ली को हर दिन 80-90 मिलियन गैलन (एमजीडी) अतिरिक्त पानी मिलेगा, ऐसा नहीं होने पर दिल्ली सरकार ने कई बार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

IITan बाबा की बहन ने इस बात के लिए अपने भाई से मांगी माफी, कहा- ‘वो सही रास्ते पर था लेकिन हम ही…’

IITan बाबा की बहन ने इस बात के लिए अपने भाई से मांगी माफी, कहा- ‘वो सही रास्ते पर था लेकिन हम ही…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>IIT Baba Abhay Singh:</strong> प्रयागराज महाकुंभ से लोगों के बीच चर्चा में आए आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह जिन्हें शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो इनके बारे में न सुना हो. सोशल मीडिया पर वायरल आईआईटी बाबा की खूब चर्चा लोगों के बीच हो रही है. आईआईटी बाबा अपने बेबाक नजरिये के कारण लोगों के बीच छाए हुए हैं. महाकुंभ में आईआईटी बाबा ने खूब प्रसिद्धि हासिल की. अब आईआईटी बाबा की बहन पहली बार मीडिया के सामने आई हैं. आईआईटी बाबा की बहन ने कहा कि, “पहले भाई को नहीं समझ पाती थी, अब जान गई हूं, उसका रास्ता तब न समझ पाने के लिए माफी, भाई से मिलना चाहती हूं”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस महाकुंभ में IIT वाले बाबा की खूब चर्चा है. IIT वाले बाबा ने अपने परिवार को लेकर के भी कुछ टिपणियां की हैं जिसमें उनकी बहन जो विदेश में रहती हैं उनको लेकर के भी कुछ टिप्पणी आई थी. इस पर बहन मनजीत ग्रेवाल ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. भाई द्वारा लगाया गए आरोपों पर भी उन्होंने जवाब दिया. &nbsp;अभय की बहन ने कहा कि, अगर बहन के रिश्ते से देखूं तो मुझे अभय की हालत देखकर बुरा लगा, लेकिन दूसरे नजरिये देखा जा जाए तो बहुत अच्छा भी लगा कि जहां लोग आज सोचते हैं कि अगर मैं ये जॉब छोड़ दूं क्या होगा फिर उन्होंने जॉब छोड़कर इतना कथिन रास्ता अपनाया वो आसान नहीं था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिप्रेशन में थे आईआईटी बाबा- बहन</strong><br />उन्होंने आगे कहा कि, जब हमने अभय को कनाडा बुलाया तो उनका डाउन फेज चल रहा था, वो डिप्रेशन फील करते थे, उनका खाने-पीने का मन भी नहीं करता था. न ही वो किसी से बातचीत करते थे. काफी समय तक ऐसा चलता रहा फिर अभय ने कहा कि, मैं ऑफिस के पास ही रूम लेकर रहूंगा. समझाने के बाद भी अभय ने उनकी बात नहीं सुनी. बहन ने बताया कि, काफी समय तक वो अकेल रहने लगे, कुछ समय बाद का कोविड का दौर आया तो मिलना भी नहीं हो पाता था, जिस कारण वह और भी डिप्रेशसन में रहने लगे. तब उन्होंने इंडिया वापस आने का फैसला किया. उन्होंने अभय डिप्रेशन की कई वजहें बताई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि, उस समय हम&nbsp; उनका मकसद नहीं समझ पाए कि अभय क्या करना चाहते हैं, अब मुझे समझ आ गया है. अभय की बहन ने कहा कि, मुझे लगता है कि वह सही रास्ते पर था हम ही समझ नहीं पाए. इसके लिए पछतावा है. अभय की बहन ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि वह अभय से मिलना चाहती हैं. आगे कहा कि, कौन अपने बेटे और भाई से मिलना नहीं चाहेगा. कहा कि, अभय एक बार जो ठान लेते हैं वो करके ही मानते हैं. अभय के स्मोक करने पर कहा कि, एक बार अभय ने एक बात कही थी कि जब कोई हमारे ज्ञान को समझ नहीं पाता तो हमारे करेक्टर पर उंगली उठाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-cm-pushkar-singh-dhami-launches-ucc-uniform-civil-code-portal-and-rules-2871437″><strong>उत्तराखंड में यूसीसी लागू, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- हलाला, इद्दत, बहुविवाह, तीन तलाक पर पूरी तरह से लगेगी रोक</strong></a></p>

Delhi Election 2025: जीबी रोड की सेक्स वर्कर बोलीं, ‘सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन…’

Delhi Election 2025: जीबी रोड की सेक्स वर्कर बोलीं, ‘सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन…’ <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली का जीबी रोड (गार्स्टिन बैस्टन रोड) इलाका सेक्स वर्कर्स का घर है. विधानसभा चुनाव से पहले यहां के सेक्स वर्कर्स ने अपनी समस्याएं बताई हैं. बिजली, साफ पीने का पानी और रहने के लिए साफ सुथरा माहौल इनके लिए अभी भी दूर हैं. यहां की सेक्स वर्कर्स को उम्मीद है अगली सरकार इनकी समस्याओं का समाधान जरूर करेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’एक कमरे में चार से पांच महिलाएं रहती हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सावित्री (बदला हुआ नाम) 30 सालों से सेक्स वर्कर का काम कर रही है. वो अफसोस जताते हुए कहती हैं कि नेताओं ने उनके मुद्दों की तरफ ध्यान नहीं दिया. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,&nbsp;उन्होंने कहा कि हम आम नागरिक की तरह वोट तो करते हैं लेकिन हमारे बारे में बहुत ही कम विचार किया जाता है. हम इस तरह का जीवन जीते हैं कि एक कमरे में चार से पांच महिलाएं रहती हैं. एक फ्लोर पर 10 से 15 महिलाएं रहती हैं और यहां पर हमारे लिए केवल एक ही वॉशरूम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पानी और स्वस्छता की समस्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>30 साल की सेक्स वर्कर रेश्मा (बदला हुआ नाम) बताती हैं कि हमारे सामने पानी और स्वच्छता की समस्या लगातार बनी हुई है. सुबह में तीन से चार घंटे बिजली नहीं होती है. रात में भी ऐसा ही होता है. सर्दी में तो ये मैनेज हो जाता है लेकिन गर्मियों में असहनीय हो जाता है. उन्होंने बताया कि कमरे में हवा और रौशनी के लिए ठीक से खिड़कियां भी नहीं है. कमरे मुश्किल से इतने ही बड़े होते हैं जहां एक बिस्तर ही फिट हो सके. वॉशरूम से निकले वाली नालियां उनके दरवाज़ों के ठीक बाहर बहती हैं, जिससे गंदगी की स्थिति और बढ़ जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हर चुनाव में वादे होते हैं लेकिन कुछ नहीं बदलता'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रानी (बदला हुआ नाम) नाम की सेक्स वर्कर बताता है कि हर चुनाव में वे आते हैं और वादे करते हैं लेकिन कुछ नहीं बदलता. रानी यहां करीब दस सालों से रह रही हैं. नेहा (बदला हुआ नाम) बताता है कि यहां पाइप लाइन महीनों से टूटा हुआ है लेकिन इसे ठीक करने नहीं आता. हमें जो पानी मिलता है वो गंदा होता है लेकिन हमारे पास इसे इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीबी रोड पर करीब 74 वेश्यालय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अनीता (बदला हुआ नाम) की उम्र करीब 70 साल है. वो कहती हैं कि हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है जैसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमसे कोई नहीं सुनता. जब हम शिकायत करते हैं तो इस पर कुछ नहीं होता. हमारे पास राशन कार्ड तक नहीं है. कई एनजीओ आते हैं और हमारी शिकायतों को सुनते हैं लेकिन कोई मदद नहीं करता. सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन हमारी स्थिति वैसी की वैसी ही है. &nbsp;पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जीबी रोड पर लगभग 74 वेश्यालय हैं, जिनमें सैकड़ों महिलाएं रहती हैं, जिनमें से कई की तस्करी की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”14 साल बाद गिरफ्तार हुआ रेप का दोषी, दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने ऐसे दबोचा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-action-rape-accused-arrested-after-14-years-crime-branch-inter-state-cell-caught-ann-2871541″ target=”_blank” rel=”noopener”>14 साल बाद गिरफ्तार हुआ रेप का दोषी, दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने ऐसे दबोचा</a></strong></p>

सनातन बोर्ड की मांग को योगी सरकार के मंत्री का समर्थन! गिना दिए ये फायदे

सनातन बोर्ड की मांग को योगी सरकार के मंत्री का समर्थन! गिना दिए ये फायदे <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanatan Board News:</strong> उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ला आज सोमवार (27 जनवरी) को बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सनातन बोर्ड को लेक बड़ा बयान दिया. राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने योगी सरकार से गाय को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने कहा कि अब गाय को राज्य माता का दर्जा जल्द मिलना चाहिए, इसके लिए वह सरकार से बात करेंगे और जनमानस की भावना को देखते हुए इस पर निर्णय लेने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> गौ संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’गाय को मिले राज्य माता का दर्जा'</strong><br />महेश शुक्ला ने कहा कि गांव गांव में गौ आश्रय स्थल बनाकर गायों को संरक्षित किया जा रहा है, गौ तस्करों को जेलों में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि गाय को संवैधानिक रूप से राज्य माता का दर्जा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार का केंद्र बिंदु गाय है, इसलिए गाय को संरक्षित करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मौके पर राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज सनातन बोर्ड के गठन की मांग संतों की बैठक में उठाई गई है, जिसका वे भी पुरजोर तरीके से समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सनातन संरक्षण परिषद के गठन को लेकर लगातार चिंतन और मंथन कर रही है, जल्द ही इस पर निर्णय भी आएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वक्फ बोर्ड पर बड़ा बयान</strong><br />यूपी गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा, “संवैधानिक और वैधानिक व्यवस्था के अनुसार ही सरकार सनातन बोर्ड के गठन को लेकर सही समय पर तय करेगी.” वक्फ बोर्ड के सवाल पर राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने कहा, “केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के जमीनों की जांच पड़ताल के लिए कमेटी बनाई है और जो भी रिपोर्ट आएगी, उस आधार पर कार्रवाई होगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वक्फ बोर्ड के जरिये सरकार की जमीनों पर कथित कब्जे के सवाल पर महेश शुक्ला ने कहा, “किसी को भी सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का अधिकार नहीं है. इसलिए कमेटी की जो भी रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्रवाई होगी.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड ने जितनी भी सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है, वह वैधानिक नहीं है. इसके अलावा अगर वह अपनी जमीनों पर अधिकार जमा रहे हैं तो उसे संवैधानिक कहा जाएगा.” वक्फ बोर्ड समाप्त करने के सवाल पर महेश शुक्ला ने कहा कि यह एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए इसके खात्मे की बात करना उचित नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सनातन बोर्ड का गठन बेहद जरूरी'</strong><br />योगी सरकार में राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने सनातन बोर्ड के गठन को लेकर कहा, “सनातन बोर्ड का गठन बेहद जरूरी है और सरकार सभी वर्गों के अधिकारों के संरक्षण पर काम भी कर रही है. सनातन बोर्ड के गठन को लेकर सरकार के पास पूरा खाका है.” उन्होंने कहा, “संत समाज भी इस दिशा में काम कर रहा है और सरकार से उन्होंने संवाद स्थापित किया है, इसलिए सही वक्त आने पर इसका निर्णय लिया जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>महेश शुक्ला ने देश के मंदिरों पर से सरकार के नियंत्रण हटाने की संत समाज को उचित बताया है. राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने कहा कि सरकार को चाहिए कि हिंदू समाज के मंदिरों से अपना नियंत्रण हटाए. सनातन बोर्ड के गठन से देश को फायदे के सवाल पर महेश शुक्ला ने कहा, “सनातन बोर्ड से देश की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा ना कि सरकारों को, इससे कई फायदा होगा.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महेश शुक्ला ने कहा “अयोध्या में जिस दिन भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ, उसी दिन से भारत को सांस्कृतिक और धार्मिक आजादी मिली है. जबकि 1947 में भारत को सिर्फ अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव पर साधा निशाना</strong><br />महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्नान करने पर राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है. अखिलेश यादव पहले कहते थे कि महाकुंभ में वही लोग जा रहे हैं, जिन्हें अपना पाप धोना है. मगर उन्हें नहीं पता कि महाकुंभ में जाने वाले लोग मां गंगा का आचमन करने और अपनी आस्था से स्नान करने जा रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव खुद अपना पाप धोने के लिए संगम में डुबकी लगाने पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए महेश शुक्ला ने कहा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. मगर योगी सरकार भारतीय संस्कृति और धरोहर को लेकर संवेदनशील है.” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री खुद महाकुंभ में जाकर ऋषि मुनियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनकर, समता, समरसता और राष्ट्रवाद का संदेश दे रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ किया योग, Video Viral” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-cm-yogi-adityanath-did-yoga-with-baba-ramdev-in-prayagraj-maha-kumbh-2025-video-viral-2871555″ target=”_blank” rel=”noopener”>प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ किया योग, Video Viral</a></strong></p>

महू की रैली में एनएसयूआई नेताओं पर भड़के दिग्विजय सिंह, जानिए पूरा मामला

महू की रैली में एनएसयूआई नेताओं पर भड़के दिग्विजय सिंह, जानिए पूरा मामला <p style=”text-align: justify;”><strong>Congress Rally In Mhow:</strong> मध्य प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एनएसयूआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भड़क गए. उन्होंने यह तक कह दिया कि आप कार्यक्रम को बिगाड़ना आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल पूरा मामला एनएसयूआई नेताओं के ध्वज फहराने से शुरू हुआ था. महू में आयोजित आम सभा में कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. इनमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस आदि शामिल है. मंच पर राहुल गांधी के पहुंचने से पहले एनएसयूआई के नेताओं द्वारा आगे की पंक्ति में आकर झंडा लहराते हुए नारेबाजी की जा रही थी. पहले तो पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने उन्हें झंडा नीचे करने को कहा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>Live : ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के तहत, डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी की विशाल रैली !! <a href=”https://t.co/GSbYPIafTH”>https://t.co/GSbYPIafTH</a></p>
&mdash; MP Congress (@INCMP) <a href=”https://twitter.com/INCMP/status/1883782560033194114?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 27, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी बात को दोहराया, फिर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी मंच से अपनी ओर से अपील करते हुए देखे गए. इतना सब होने के बाद भी जब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने झंडा नीचे नहीं किया तो और मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंच संभाल लिया. उन्होंने माइक पर आकर स्पष्ट कहा कि आप कार्यक्रम बिगड़ता है क्या ? उन्होंने झंडा फहराने वाले नेताओं को जमकर फटकार लगाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सीनियर नेताओं की बात क्यों नहीं सुन रहे'</strong><br />पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नेता कहा कि जब एक के बाद एक सीनियर नेता उनसे झंडा नीचे करने को कह रहे है तो फिर उनकी बात क्यों नहीं मानी जा रही है? उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने एनएसयूआई के नेताओं को मंच से आवाज देते हुए झंडा नीचे करवाने को कहा. इसी बीच राहुल गांधी मंच पर पहुंच गए. हालांकि सभी झंडे आखिर तक नीचे नहीं हो पाए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारतीय जनता पार्टी ने ली चुटकी</strong><br />भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक कांग्रेस में अनुशासनहीनता कोई नई बात नहीं है. उनके हर कार्यक्रम में इसी प्रकार की अनुशासनहीनता देखी जाती है. महू में आयोजित कार्यक्रम में भी कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली, जो कांग्रेस की परिपाटी बन गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”फरार सौरभ शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर करने का दिया आवेदन, कभी भी कर सकता है आत्मसमर्पण” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/saurabh-sharma-ex-rto-constable-applied-to-surrender-in-lokayukt-court-bhopal-mp-news-2871562″ target=”_self”>फरार सौरभ शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर करने का दिया आवेदन, कभी भी कर सकता है आत्मसमर्पण</a></strong></p>

जालंधर में अकाली दल बागी गुट का आरोप:बीबी जागीर कौर बोलीं-अकाल तख्त के हुक्मों का उल्लंघन हुआ; वडाला बोले-पंथ के खिलाफ साजिश हो रही

जालंधर में अकाली दल बागी गुट का आरोप:बीबी जागीर कौर बोलीं-अकाल तख्त के हुक्मों का उल्लंघन हुआ; वडाला बोले-पंथ के खिलाफ साजिश हो रही शिरोमणि अकाली दल द्वारा गुरप्रताप सिंह वडाला को फरीदकोट से पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। लेकिन वडाला ने बीते दिनों उक्त नियुक्ति से इनकार किया था। आज यानी सोमवार को पंथक मुद्दों को लेकर जालंधर में गुरप्रताप सिंह वडाला और पूर्व मंत्री और अकाली नेत्री बाबा जागीर कौर ने मीडिया से बातचीत की। बीबी जागीर कौर ने कहा- पार्टी के सभी नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सजा लगाई गई थी। जोकि सभी नेताओं ने पूरी की। 2 दिसंबर के बाद हुक्मनामा मानने के लिए कहा गया था। पार्टी में भर्ती करने के लिए कहा गया था। मगर ये भर्ती सही ढंग से नहीं हो रही थी। बीबी जागीर कौर बोलीं- बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदबी करने वाले पर सख्त कार्रवाई हो बीबी जागीर कौर ने कहा- आज अकाल तख्त साहिब के हुक्म ना मानकर धक्के के सभी फैसले लिए जा रहे हैं। जोकि रिपोर्ट तीन दिन में दी जानी थी, उसे पहले 20 दिन और फिर दस दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया। बीबी जागीर कौर ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्मों को पीछे छोड़कर अवैध रूप से भर्ती शुरू कर दी गई है। हमने किसी को भी आज तक बिरादरी के बारे में बात नहीं की। साथ जागीर कौर ने कहा- बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदबी करने वाले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसके पीछे कौन है, इसका पता लगाना चाहिए। बीबी जागीर कौर ने कहा- शिरोमणि अकाली दल को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद में तथा सिख समुदाय के धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में परिवर्तन की भावना से ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जानबूझकर निशाना बनाया गया। ज्ञानी हरप्रीत सिंह पिछले काफी समय से सेवा कर रहे हैं। वडाला बोले- SGPC प्रधान धामी को लेना चाहिए सख्त फैसला पूर्व विधायक और अकाली दल नेता गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा- जो सिख साहिबानों के उलट फैसले लिए जा रहे हैं, ये बहुत गलत है। कुछ नेताओं की राजनीति के चक्कर में सिख पंथ को बदनाम करने की कोशिश की गई। मगर एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। श्री अकाल तख्त द्वारा दिए गए आदेशों को भी दरकिनार किया गया। ये साजिशें बहुत घातक हैं, इससे सिख पंथ को नुकसान हो सकता है। हमें उत्साह था कि हम भर्ती मुहिम में शामिल होंगे, मगर भर्ती आदेश अनुसार नहीं हुई।