कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर बसपा का हमला:सतीशचंद्र मिश्र बोले- तत्काल गिरफ्तारी की जाए, सपा प्रमुख अखिलेश की चुप्पी गलत

कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर बसपा का हमला:सतीशचंद्र मिश्र बोले- तत्काल गिरफ्तारी की जाए, सपा प्रमुख अखिलेश की चुप्पी गलत कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित बयान देने के बाद बसपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने उदित राज की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बीते सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उदित राज ने मायावती को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से ही बसपा नेताओं ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सबसे पहले बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। फिर खुद मायावती ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। अब सतीश चंद्र मिश्रा ने मोर्चा संभालते हुए एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है। बसपा ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा- उदित राज का बयान सिर्फ मायावती का नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज और दलितों का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस को दलित और महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा से दलितों के खिलाफ रही है, इसका उदाहरण डॉ. भीमराव अंबेडकर के समय भी देखने को मिला था। अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी उठाए सवाल बसपा ने इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। मिश्रा ने कहा- अखिलेश यादव हमेशा सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर चुप हैं, जो यह साबित करता है कि वे इस बयान का परोक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं। भाजपा सरकार पर भी बोला हमला बसपा ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर यूपी पुलिस उदित राज के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं करती और गिरफ्तारी नहीं होती, तो यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी भी कांग्रेस के साथ मिली हुई है। आगे क्या होगा? फिलहाल लखनऊ पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन बसपा ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द से जल्द एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी। …………… यह खबर भी पढ़े आकाश बोले- बहनजी पर बयान बसपा के खिलाफ साजिश:लखनऊ में उदित राज पर किया पलटवार, कहा- 24 घंटे में पुलिस कार्रवाई करे लखनऊ में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के मायावती पर विवादित बयान से राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। दरअसल, उदित राज ने बसपा सुप्रीमो को लेकर कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। यहां पढ़े पूरी खबर

यूपी की बड़ी खबरें:फर्रूखाबाद के जवान की लेह में मौत; गोंडा में अखिलेश यादव की पोस्ट डालने पर सपा नेता पर हमला

यूपी की बड़ी खबरें:फर्रूखाबाद के जवान की लेह में मौत; गोंडा में अखिलेश यादव की पोस्ट डालने पर सपा नेता पर हमला फर्रुखाबाद के रहने वाले नायब सूबेदार सुनील कुमार प्रजापति (35) लेह में शहीद हो गए। सुनील मोहम्मदाबाद क्षेत्र के दुल्लामेई गांव के थे। परिजनों के मुताबिक, सुनील 16 फरवरी को चुम्माथांग इलाके में एक जवान के साथ कैंप से निकले थे। पास में स्थित पानी की टंकी में अचानक विस्फोट हो गया। इसमें सुनील की मौत हो गई। सुनील 2009 में सेना में भर्ती हुए थे।परिवार में पत्नी रेखा और तीन बच्चे – ईशू (11), गौरी (7) और ईशा (4) हैं। घटना से एक दिन पहले ही 15 फरवरी को उन्होंने परिवार से फोन पर बात की थी। पढ़िए पूरी खबर गोंडा में अखिलेश की पोस्ट डालने पर सपा नेता पर हमला गोंडा में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लाल चंद्र गौतम पर देर रात 11 बजे हमला हुआ। चंदवातपुर के पास घर जाते समय 8-10 अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से वार किया। हमले में उनके सिर में चोटें आईं। पीड़ित लाल चंद्र ने बताया- हमलावरों ने रास्ते में मुझे रोक लिया। कहा कि तुम अखिलेश यादव की खूब पोस्ट डालते हो और सुधरोगे नहीं। घटना की सूचना मिलते ही कई सपा नेता गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों से नेताओं की नोकझोंक हुई। सपा कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ में नेग मांगने पर किन्नरों को पीटा..हंगामा:साथियों ने रोड जाम किया, बोले- चेन और रुपए छीने लखनऊ के रहीमाबाद में देर शाम एमएस हॉस्पिटल में नेग मांगने पहुंचे किन्नर से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। किन्नर का आरोप है कि मारपीट के दौरान अस्पताल कर्मियों ने चेन और रुपए छीन लिए। साथ ही बीच बचाव करने पर किन्नर के साथी को भी पीटा। साथियों के साथ मारपीट की सूचना पर किन्नरों ने हरदोई रोड जाम कर दी। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ में दुष्कर्मी को 20 साल का कठोर कारावास; नाबालिग बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने ले गया था दोषी अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषी को कैद की सजा सुनाने के साथ ही न्यायालय ने उसके ऊपर आर्थिक दंड भी लगाया है। दुष्कर्मी के खिलाफ पीड़ित बच्ची के पिता ने 24 मई 2022 को इगलास थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पढ़िए पूरी खबर पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत; हाथरस में शादी समारोह से लौटते समय हादसा, दो गंभीर घायल मथुरा के राया क्षेत्र के चार युवक हाथरस में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात करीब 1:30 बजे वापसी के दौरान मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दर्शना के पास मथुरा रोड पर उनकी अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार 21 वर्षीय शिवम और 18 वर्षीय मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। मंजीत का भाई प्रिंस और उनका दोस्त रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर

एक्सपर्ट्स से समझिए यूपी बजट में आपके लिए क्या है:वित्त मंत्री के हर ऐलान के मायने; सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर

एक्सपर्ट्स से समझिए यूपी बजट में आपके लिए क्या है:वित्त मंत्री के हर ऐलान के मायने; सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 20 फरवरी को बजट पेश करेंगे। अगर आपके लिए भी बजट को समझना मुश्किल है, तो दैनिक भास्कर आपकी ये मुश्किल आसान करेगा। किसे मिलेगी नौकरी…कितनी बेहतर होगी शिक्षा? क्या सुधरेगा इंफ्रास्ट्रक्टर और हेल्थ का हाल? हमारे एक्सपर्ट्स वित्त मंत्री के हर ऐलान को समझकर बताएंगे कि ये कैसे आप पर असर डालेंगे। बजट का सबसे डिटेल्ड कवरेज और उसका सबसे आसान एनालिसिस भास्कर ऐप पर पढ़िए-देखिए।

भीड़ ने कभी मरा समझा था…आज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम:फिर भी मुफलिसी में गुजर रहे दिन, न पक्की छत न नौकरी

भीड़ ने कभी मरा समझा था…आज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम:फिर भी मुफलिसी में गुजर रहे दिन, न पक्की छत न नौकरी दांतों में 50 किलो वजन, कंधे और कमर पर बैठे 2 बेटे। ये शक्ति है मेरठ के विकास की। अपनी योग क्रिया के बल पर विकास दांतों से आसानी से 125 किलो वजन उठाते हैं। हाल ही में उन्होंने इस प्रतिभा को इटली के मिलान सिटी में दिखाया। इसके बाद उनका ये कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। 5 किलो वजन उठाकर प्रैक्टिस शुरू करने वाले विकास आज 20, 50 फिर 125 किलो तक वजन उठा लेते हैं। उनकी ये प्रतिभा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। विकास और उनके 2 बेटों ने 4 गिनीज बुक रिकार्ड बनाए। 29 रिकॉर्ड ब्रेक किए। फिर भी मुफलिसी में दिन गुजर रहे हैं। सिर ढकने के लिए पक्की छत नहीं। परिवार चलाने के लिए न नौकरी, न ही कोई रोजगार। नौकरी मांगने पर लोग हंसते हैं। केवल योग ही उनका सहारा है। विकास ने ये प्रतिभा कैसे हासिल की, क्यों उन्होंने योग शुरू किया, इसे कैसे आगे बढ़ रहे और उनके पारिवारिक हालात। ये जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम विकास के घर पहुंची, पढ़िए पूरी रिपोर्ट.. डॉक्टर ने कहा था- इसमें सांस नहीं, ले जाओ
विकास ने बताया- पहले मैं स्कूल बस का ड्राइवर था। 2010 में मेरा मेजर एक्सीडेंट हुआ। मैं बाइक से जा रहा था, अचानक एक गाड़ी से टक्कर हो गई। तब लोगों को लगा मैं मर गया, उन्होंने मुझे मरा समझकर सड़क किनारे छोड़ दिया। किसी ने मुझे अस्पताल तक नहीं भेजा। एक आदमी ने मुझे देखा, तो उसके दिल में दया आई। उसने मुझे ईश्वर नर्सिंग होम में एडमिट करा दिया। वहां मुझे देखकर डॉक्टर ने कहा कि इसमें सांस नहीं है, इसे ले जाओ। लेकिन लोगों को लगा कि शायद मैं ठीक हो जाऊं। इसलिए डॉक्टर से बोले कि इनका इलाज करिए। योग से खुद को ठीक किया
विकास कहते हैं-जिंदा होने की तमाम नाउम्मीदों के बीच मेरा इलाज शुरू हुआ। काफी घंटों बाद मुझे होश आया। करीब 10 महीने के लगातार इलाज के बाद मैं सही हो पाया। लेकिन, उस एक्सीडेंट से मेरे पूरे शरीर में गांठें पड़ गईं, मानो कैंसर हो। उन गांठों में असहनीय दर्द होता था। मेरे पास अस्पताल में इलाज कराने के लिए पैसा नहीं था। डॉक्टर ने कहा कि ये कैंसर की गांठें भी हो सकती हैं। दिल्ली में इलाज कराओ, नहीं तो आयुर्वेदिक उपचार और योग करो। मेरे पास इलाज का पैसा नहीं था, इसलिए मैंने सरल योग चुना और उसे करने लगा। रेगुलर योग से मेरी गांठें ठीक होने लगी। फिर मैं इसे लगातार करने लगा। हमने किसी का योगासन कॉपी नहीं किया। बल्कि अपने सारे योग स्टेप्स बनाए। इसके बाद अपने दोनों बेटों को भी योग कराने लगा। काम मांगने पर लोग मजाक उड़ाते हैं
अपनी मुफलिसी का दर्द बयां करते हुए विकास कहते हैं- मैं काम करना चाहता हूं, नौकरी चाहता हूं। लेकिन, मुझे कोई काम नहीं देता। मैंने परिचितों, जानकारों से नौकरी मांगी। कहा कि ड्राइवर ही रख लो। लेकिन लोग काम नहीं देते उल्टा खिल्ली उड़ाते हैं। उन्हें लगता है मैं काम मांगकर उनकी तौहीन कर रहा हूं। वो मुझे कहते हैं कि गोस्वामी जी आपको काम की क्या जरूरत, आपके पास तो बहुत पैसा है। लोगों को लगता है कि हमने इतने मेडल जीते, बड़े-बड़े शो में गए हैं, लोगों से मिले हैं, तो हमारे पास बहुत पैसा है। हमें यहां वहां से तमाम पैसा मिल रहा है। इनकम हो रही है। लेकिन अपनी हकीकत हम जानते हैं। मेरी दाल-रोटी का खर्च भी दोस्तों के पैसों से चलता है। अब देखिए योग की तस्वीरें अब जानिए विकास के लेटेस्ट अचीवमेंट
करनावल निवासी विकास गोस्वामी ने अपने दोनों बेटे आदित्य और अनमोल के साथ इटली के मिलान में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। इन्होंने दांतों से 125KG वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दांतों से 50 किलो वजन उठाते हुए एक बेटे को गर्दन पर खड़ा किया और एक को हाथ में लिया। इस पूरे 125 किलो वजन को विकास ने 35.57 सेकेंड तक होल्ड किया। गोस्वामी बंधुओं के नाम 29 रिकार्ड
विकास बताते हैं- 8 रिकार्ड बड़े बेटे आदित्य और 8 रिकार्ड छोटे बेटे अनमोल के नाम हैं। बिना किसी सुविधा के हम यही देसी योगासन करते हैं। हम तीनों कुल मिलाकर 4 गिनीज बुक रिकार्ड, इंडिया रिकार्ड, एशिया रिकार्ड बना चुके हैं। टोटल 29 रिकार्ड हमारे नाम हैं। हमने देश का नाम बहुत रोशन किया है, अब सरकार हमारी मदद करे। हमें जॉब और पेंशन दे। गांव के स्कूल में पढ़ते हैं बेटे
विकास के घर में विकास उनकी पत्नी सोनिया, बड़ा बेटा आदित्य, छोटा बेटा अनमोल और 13 साल की बेटी मिली। बेटी मानसिक दिव्यांग है। विकास कहते हैं- मेरे पास इतना भी पैसा नहीं कि मैं अपनी बेटी का इलाज करा सकूं। दोनों बेटे गांव के स्कूलों में पढ़ते हैं। इन्हें किसी बड़े स्कूल में नहीं पढ़ा सकता। मेरे पास न नौकरी है न काम। किसी तरह दोस्तों के सहारे जीवन चल रहा है। हम जिस तरह बॉडी वर्क करते हैं हमें अच्छी डाइट और संसाधनों की जरूरत है। छत नहीं फूस का झप्पर है
विकास की पत्नी सोनिया कहती हैं- हमारे पति और दोनों बेटे योग करके खुद को मजबूत बनाते हैं। जहां भी इस तरह के आयोजन होते हैं वहां जाकर अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं। इनाम में मिली राशि और दोस्तों की मदद से घर में चूल्हा जलता है। सरकार मेरे पति को नौकरी और पेंशन दे। जैसे अन्य खिलाड़ियों का खर्च सरकार उठाती है, मेरे बच्चों का भी खर्च उठाए। इन्हें पढ़ाए और सरकारी नौकरी भी दी जाए। वही इनकी प्रतिभा का सम्मान होगा। हमारी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। मेरे पति-बेटे देश को इतना सम्मान दिला रहे हैं। इतने रिकार्ड बनाए, मेडल लाए हैं, लेकिन हमें सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही। हमारे घर में छत नहीं फूस का झप्पर है। ————————– ये खबर भी पढ़िए- प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी स्नान लायक नहीं: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 73 जगहों के पानी की टेस्टिंग की प्रयागराज महाकुंभ में गंगा–यमुना के संगम में स्नान चल रहा है। अब तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं, इस बीच सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट आई है, इसमें बताया गया है कि दोनों नदियों का पानी स्नान करने लायक नहीं है। CPCB ने 17 फरवरी को अपनी रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में दाखिल की है। CPCB ने प्रयागराज में 9 से 21 जनवरी के बीच कुल 73 अलग-अलग जगहों से सैंपल इकट्ठा किया। अब उसके जांच के नतीजे जारी किए हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में गंगा और यमुना नदी के पानी को लेकर क्या कुछ बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा:मैक्स और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा:मैक्स और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में बुधवार सुबह आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और मैक्स में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ है। बताया गया है कि पीली पोखर के पास ओवर टेक करने के प्रयास में हादसा हुआ। मैक्स गाड़ी ओवर टेक कर रही थी, सामने से ट्रक आ रहा था। ऐसे में ट्रक और मैक्स की टक्कर हो गई। टक्कर काफी भीषण थी। मैक्स गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई। गाड़ी में आगे बैठे लोग बुरी तरह से फंस गए। आसपास के लोग आ गए। घायलों को बाहर निकाला। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए भेजा है। देखिए तस्वीरें… खबर अपडेट की जा रही है…

योगी के बजट में क्या खास रहेगा?:दो नए एक्सप्रेस-वे मिल सकते हैं; गरीबों की पक्की छत के लिए 2000 करोड़ मिलेंगे

योगी के बजट में क्या खास रहेगा?:दो नए एक्सप्रेस-वे मिल सकते हैं; गरीबों की पक्की छत के लिए 2000 करोड़ मिलेंगे योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट 20 फरवरी (कल) को पेश होगा। इसमें 2 नए एक्सप्रेस-वे मिल सकते हैं। सरकार प्रदेश के 3 करोड़ से अधिक अकुशल श्रमिकों की सहायता के लिए योजना लागू कर सकती है। सरकार का बजट में फोकस ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा रहेगा। इस बार योगी के बजट में 3 बड़ी घोषणाएं क्या हो सकती हैं? किन बड़े प्रोजेक्ट को फंडिंग होगी? बजट का आकार क्या होगा? सबसे ज्यादा किस पर फोकस रहेगा? इसको लेकर हमने सरकार से जुड़े सोर्स, बजट तैयार करने वाले अफसरों से बात की, पढ़िए इस रिपोर्ट में… ये तीन बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं 1- दो एक्सप्रेस-वे मिल सकते हैं विंध्य एक्सप्रेस-वे : प्रयागराज से मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र तक 320 किलोमीटर लंबे विंध्य एक्सप्रेस-वे के लिए बजट में पैसा मिल सकता है। इस पर करीब 24 हजार करोड़ लागत आएगी। यात्रियों के साथ ट्रकों और लोडर को फायदा होगा। विंध्य लिंक एक्सप्रेस-वे : चंदौली से गाजीपुर तक विंध्य लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए भी बजट दिया जा सकता है। यह 100 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे से चंदौली, गाजीपुर के जरिए पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेस-वे तक जुड़ेगा। इसके अलावा लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे भी मिल सकता है। 2- वाराणसी-प्रयागराज विकास क्षेत्र
राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) की तर्ज पर वाराणसी-प्रयागराज क्षेत्र विकसित किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे से जुड़े होने की वजह से क्षेत्र का विकास काफी तेजी से होगा। इसके साथ ही आसपास के 5 से ज्यादा जिलों का विकास होगा। औद्योगिक विकास के साथ रोजगार और व्यापार भी बढ़ेगा। पर्यटन क्षेत्र में भी फायदा होगा। 3- अकुशल श्रमिकों से जुड़ी घोषणा यूपी में 3 करोड़ से ज्यादा अकुशल श्रमिक हैं। अभी तक इनके लिए कोई बड़ी सहायता योजना नहीं है। सरकार अकुशल श्रमिकों और उनके परिवारजनों की सहायता के लिए कोई योजना लॉन्च कर सकती है। ये घोषणा भी हो सकती हैं… बजट का आकार: 8 लाख करोड़ तक हो सकता है
योगी सरकार 2.0 के चौथे बजट का आकार 8 लाख करोड़ या इससे ज्यादा हो सकता है। पिछले साल सरकार ने 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। उसके बाद 2 अनुपूरक बजट पेश किए। कुल मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में सरकार के बजट का आकार 7.66 लाख रुपए तक पहुंचा है। नए वित्तीय वर्ष में बजट का आकार 7.80 लाख से 8.10 लाख करोड़ तक हो सकता है। वित्त विभाग के अधिकारी ने बताया कि बजट में सरकार का पहले से चल रही योजनाओं और परियोजनाओं पर ज्यादा फोकस रहेगा। नई योजनाओं के लिए एक्स्ट्रा बजट की जरूरत होती है। ऐसे में सरकार इस साल पहले चल रही योजनाओं में ही संशोधन कर बजट प्रस्ताव में शामिल करेगी। बजट में भाजपा संकल्प पत्र में बचे वादों पर फोकस करेगी योगी सरकार ने भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र- 2022 में 131 में से करीब 120 वादे पूरे कर लिए हैं। अब सरकार के सामने इस साल बचे हुए वादों को पूरा करने का टारगेट है। बजट में दो खास चुनौतियां दिखेंगी 1- घटती आय: प्रदेश में करों से घटती आय भी चिंता का विषय है। 2023-24 की जनवरी में करों से 18603.38 करोड़ रुपए की आय हुई थी, जबकि इस साल जनवरी में 17425.94 करोड़ रुपए मिले हैं। कहने का मतलब यह कि सरकार की आय घटी है। 2- बढ़ता कर्ज: प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय और कर्ज लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश पर 2024-25 में 8.16 लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज होने का अनुमान है। प्रति व्यक्ति कर्ज 31 हजार रुपए से ज्यादा है। हर आम आदमी पर मायावती सरकार की तुलना में ढाई गुना और अखिलेश सरकार से दोगुना कर्ज बढ़ा है। हालांकि, पिछले 13 साल में प्रति व्यक्ति आय भी ढाई गुना बढ़ी है। अगला बजट होगा गेमचेंजर
वित्त विभाग के एक सीनियर अफसर ने बताया- साल 2026-27 का बजट राजनीतिक और प्रशासनिक लिहाज से गेमचेंजर होगा। भाजपा सरकार को 2027 में विधानसभा चुनाव लड़ना है। उससे पहले पंचायत चुनाव भी 2026 होना है। चुनाव मैदान में उतरने से पहले सरकार महिलाओं, युवाओं, किसानों और दलितों के लिए कोई बड़ी योजना लागू करेगी। अगले बजट में सरकार 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का प्रावधान भी करेगी। यूपी में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS), ओबीसी और पिछड़े वर्ग में कोटे में कोटा लागू करने जैसे निर्णय भी हो सकते हैं। उनका मानना है कि इस साल कोई चुनाव नहीं है। लिहाजा सरकार बजट में ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं करेगी, जिसका राजनीतिक फायदा नहीं उठाया जा सके। —————————– यह खबर भी पढ़ें योगी बोले-सपाई दूसरों के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं, विधानसभा में कहा-ये अपने बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाएंगे, दूसरों से कहेंगे उर्दू पढ़ाओ यूपी विधानसभा में मंगलवार को अंग्रेजी और उर्दू को लेकर जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि विधानसभा में अगर अंग्रेजी बोल सकते हैं तो उर्दू भी बोलने देना चाहिए। उर्दू भी तो भाषा है। इस पर सीएम योगी गुस्से में नजर आए। कहा- ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ाएंगे। दूसरे के बच्चे के लिए अगर वह सुविधा सरकार देना चाहती है तो कहते हैं कि इसको उर्दू पढ़ाओ। यानी ये बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

जबरन इंजेक्शन लगाकर महिला को किया HIV पॉजिटिव:पिता बोले-ससुराल में बेटी जिंदा लाश बन गई, दवा का नहीं होता असर

जबरन इंजेक्शन लगाकर महिला को किया HIV पॉजिटिव:पिता बोले-ससुराल में बेटी जिंदा लाश बन गई, दवा का नहीं होता असर हम लोगों ने बेटी की शादी में सबकुछ दिया। कोई कमी नहीं छोड़ी थी। ससुराल वाले आए दिन पैसों की डिमांड करते थे। बेटी को तंग करते थे। जब बेटी की हालत बिगड़ने लगी, तो उसका भाई उसे देखने गया। वो मरी हालत में थी, उसे घर लेकर आए। वो ससुराल में जिंदा लाश बन गई थी। उस पर दवाओं का असर होना बंद हो गया था। जब उसे डॉक्टर के पास ले गए, तो कई टेस्ट लिखे। जांच में वो HIV पॉजिटिव निकली। बेटी ने बताया कि ससुराल वालों ने ही उसे जबरन इंजेक्शन लगाया था।’ ये दर्द है सहारनपुर के पिता का है। जिसकी बेटी को ससुराल वालों ने HIV पॉजिटिव बना दिया। दैनिक भास्कर की टीम उनके घर पहुंची, परिवार से बातचीत की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले देखिए शादी की 2 तस्वीरें… दैनिक भास्कर की टीम गंगोह थाना क्षेत्र में पीड़िता के घर पहुंची। घर के बाहर पीड़िता के पिता मिले। उन्होंने बताया- 15 फरवरी 2023 को बेटी की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी अभिषेक से की थी। बेटी की खुशी के लिए अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया। 15 लाख रुपए नकद, ज्वैलरी और एक कार दी। लेकिन यह भी उन लालची ससुरालियों के लिए काफी नहीं था। कुछ ही महीनों बाद बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 25 लाख रुपए और स्कॉर्पियो कार की मांग करने लगे। जब परिवार ने इन मांगों को पूरा करने से मना कर दिया, तो बेटी को घर से निकाल दिया गया। पंचायत के फैसले के बाद लौटी ससुराल
पिता ने कहा- बेटी के साथ हो रहे अत्याचार से परेशान परिवार ने गांव की पंचायत बुलाई। पंचायत ने बेटी को दोबारा ससुराल भेजने का फैसला किया। लेकिन, उसके बाद भी कुछ नहीं बदला। ससुराल में उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जब पीड़िता ने अपनी तकलीफ मायके में बताई, तो उसे दिलासा देकर समझा लिया गया। जब बेटी की हालत बिगड़ने लगी, तो उसका भाई उसे देखने गया। वहां बहन को गंभीर हालत में देखकर उसने तुरंत परिवार को बताया। मां बोली-बेटी को मरी हालत में लाए थे
पीड़िता की मां ने कहा- मेरी बेटी तो हमेशा हंसती-खेलती थी। लेकिन, उन लोगों ने उसे बेजुबान बना दिया। हम तो बेटी को मरी हुई हालत में लेकर आए थे। जब बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों ने कई जांचें कीं। रिपोर्ट आई कि बेटी HIV पॉजिटिव है। यह सुनते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि उसका पति तो HIV नेगेटिव निकला, फिर बेटी को यह संक्रमण कैसे हुआ? यहीं से संदेह गहराने लगा कि ससुराल वालों ने उसे जानबूझकर संक्रमित किया है। बेटी ने खुद बताया कि उसे जबरदस्ती गलत दवाइयां और इंजेक्शन दिए गए थे। पीड़िता के दादा ने कहा- जो मेरी पोती के साथ हुआ, वह किसी के साथ न हो। उन दरिंदों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जो मिसाल बन जाए। अब जानिए पुलिस की कार्रवाई
परिवार की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार, 10 फरवरी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने हस्तक्षेप किया। 11 फरवरी को गंगोह थाने में पति, देवर समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, अभी तक सभी आरोपी फरार हैं। दाऊ बोले-बेटी को न्याय मिले
पीड़िता के ताऊ ने बताया- बेटी की शादी के लिए परिवार ने कर्ज लिया था, लेकिन दहेज लोभियों की मांगें खत्म नहीं हुईं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में त्वरित न्याय मिले और आरोपियों को सजा दी जाए। ————————– ये भी पढ़ें: मंत्री संजय निषाद ने धर्मात्मा को मंच पर थप्पड़ मारा:गाली देकर भगाया, तब वो बागी हुआ; दोस्त ने बताई, सुसाइड के पहले की कहानी धर्मात्मा की लोकप्रियता खटकने लगी थी। ये लोग उसको बेइज्जत करते थे। एक बार तो मंत्री संजय निषाद ने धर्मात्मा को मंच पर थप्पड़ मारकर उनको नीचे गिरा दिया था। गाली देते हुए बेइज्जत करके भगाया। उस समय धर्मात्मा निषाद पार्टी के लिए बागी हो गए था। दैनिक भास्कर से ये बातें धर्मात्मा के 10 साल पुराने दोस्त अजय निषाद ने कही। धर्मात्मा निषाद ने मंत्री संजय निषाद और दोनों बेटों पर आरोप लगाकर सुसाइड कर लिया था। अजय ने कहा- धर्मात्मा दोस्त नहीं मेरा भाई था। उसके आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

यूपी में 24 घंटे बाद बदलेगा मौसम का मिजाज:पश्चिमी जिलों में बारिश का अलर्ट; 32°C के साथ महाकुंभ क्षेत्र सबसे गर्म

यूपी में 24 घंटे बाद बदलेगा मौसम का मिजाज:पश्चिमी जिलों में बारिश का अलर्ट; 32°C के साथ महाकुंभ क्षेत्र सबसे गर्म यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 20 फरवरी से पश्चिम के जिलों में बारिश की संभावना है। मंगलवार को यूपी में सबसे गर्म शहर प्रयागराज महाकुंभ रहा। इसका तापमान 32°C दर्ज किया गया। जबकि बस्ती सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया है। बता दें मंगलवार की सुबह आगरा में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। 20 फरवरी के बाद बारिश होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार फरवरी के अंतिम सप्ताह में गर्मी का असर बढ़ सकता है। खासकर पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के इलाकों में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। 20 फरवरी यानी कल से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान में कमी आ सकती है। खराब हो सकती है गेहूं, चना और सरसों की फसल
कृषि विशेषज्ञ डॉ.मुकेश ने बताया- फरवरी महीने के शुरुआत में ही ज्यादातर जिलों में तापमान 30 डिग्री के करीब या इसके पार पहुंच गया है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। अधिक दिनों तक तापमान 30 डिग्री से ऊपर अधिक गर्मी की वजह से गेहूं और सरसों का उत्पादन प्रभावित होगा। इससे पहले 2020-21 में फरवरी में लगातार ज्यादा गर्मी पड़ने से गेहूं के उत्पादन और क्‍वॉलिटी पर असर पड़ा था। तब फरवरी में तापमान काफी दिन तक लगातार 30 डिग्री से ऊपर रहा था।

UP BOARD- 12वीं एग्जाम तैयारी स्पेशल:फिजिक्स में डेफिनीशन, फॉर्मूले और डेरिवेशन जरूर याद करें, रिवीजन के लिए हैंड रिटेन नोट्स बेहतर

UP BOARD- 12वीं एग्जाम तैयारी स्पेशल:फिजिक्स में डेफिनीशन, फॉर्मूले और डेरिवेशन जरूर याद करें, रिवीजन के लिए हैंड रिटेन नोट्स बेहतर 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स का पेपर 2 सेक्शन में आता है। 70 मार्क्स के इस पेपर में MCQ बेस, वेरी शॉर्ट, शॉर्ट टाइप और लॉन्ग टाइप सवाल होते हैं। साइंस में भविष्य बनाने के लिए फिजिक्स में अच्छा स्कोर लाना बेहद जरूरी हैं। इसके लिए डेफिनिशन, फॉर्मूले और डेरिवेशन पर फोकस करना होगा। इसे हर हाल में याद करना होगा। इसके अलावा न्यूमेरिकल में अच्छी पकड़ आपको हाई स्कोरिंग मार्क्स दिलाएगी। कॉन्सेप्ट क्लियर हो तो फिजिक्स के न्यूमेरिकल में अच्छा स्कोर किया जा सकता हैं, बस रेगुलर प्रैक्टिस करते रहें। ये कहना हैं, फिजिक्स एक्सपर्ट ज्योति पुष्प का। उन्होंने बताया कि एग्जाम से पहले रिवीजन के लिए हैंड रिटेन नोट्स बेहद कारगर साबित होते हैं। ऐसे में इसे जरूर तैयार करें। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 119वें एपिसोड में लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज की उप प्रधानाचार्य और फिजिक्स एक्सपर्ट ज्योति पुष्प से खास बातचीत.. ज्योति कहती हैं कि फिजिक्स में अच्छे मार्क्स के लिए ऑप्टिक्स का सेक्शन बेहतरीन साबित होता है। इसके अलावा स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन, ट्रांसफर, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव जैसे चैप्टर से जुड़े सवाल आते हैं, ऐसे में इन्हें पढ़ना बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा PN जंक्शन डायोड से जुड़े सवाल भी जरूर रहते हैं।

लखनऊ टुडे, 19 फरवरी- आपके काम की खबर:विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, ITI अलीगंज में मंत्री करेंगे सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन

लखनऊ टुडे, 19 फरवरी- आपके काम की खबर:विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, ITI अलीगंज में मंत्री करेंगे सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 19 फरवरी दिन बुधवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।