महाकुंभ में जन्मा बेटा तो नाम रखा शंकर:प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले; अब तक 57 करोड़ ने स्नान किया

महाकुंभ में जन्मा बेटा तो नाम रखा शंकर:प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले; अब तक 57 करोड़ ने स्नान किया महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने के 6 दिन और बचे हैं। अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। महाकुंभ की ओर आने वाले हाईवे जाम हैं। कार से फैमिली के साथ लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं। पीक ऑवर में जाम में फंसे लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे लग रहे हैें। एक ओर आम श्रद्धालुओं को शहर से 10 से 12 किमी पहले पार्किंग में रोक दिया जा रहा है। दूसरी ओर, VIP की गाड़ियां अरैल घाट तक जा रही हैं। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (UP- 70) गाड़ियों को भी शहर में एंट्री दी जा रही है। महाकुंभ में जन्मा बेटा, नाम रखा शंकर प्रयागराज के महाकुंभ में स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में बुधवार को 20वां प्रसव रेशमा देवी कराया गया। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम शंकर रखा गया। केंद्रीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि इसके पहले जितने भी बच्चों का जन्म हुआ सबका नाम गंगा, यमुना, गोदावरी जैसा रखा गया है। प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले
प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया- आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), सीतामढ़ी आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस (14005), सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस (12791), दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12792) 28 फरवरी तक कैंसिल की गई है। इसके अलावा एलटीटी गोरखपुर जंक्शन (11055) 21 फरवरी, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस (11056) 23 फरवरी, एलटीटी छपरा एक्सप्रेस (11059) 20 फरवरी और छपरा एलटीटी एक्सप्रेस (11060) 22 फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं, जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस (12561) 28 फरवरी तक बदले रूट छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस (12562) भी 28 तक कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस (15657), आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस (12506) 20-21 फरवरी को बदले रूट कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी। महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई, 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हैं। अब तक 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR हो चुकी है। इसी बीच टीम की नजर पड़ी कि पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि माता-पिता की सेवा करके भी पाप उतर जाएगा। यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में “ये प्रयागराज है” गाना लगाकर पोस्ट किया गया है । वीडियो की जानकारी करने पर पता चला कि पोस्ट में दिखाया वीडियो पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी, 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे से संबंधित है। इस वीडियो को अपलोड करने वाले 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर कोतवाली कुंभ मेला में FIR दर्ज की गई है। एक दिन पहले क्या हुआ था?
बुधवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम में डुबकी लगाई। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, एक्ट्रेस निमरत कौर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने संगम में डुबकी लगाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संगम पहुंचीं। संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है। ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों को पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील VIDEO बनाए, दावा- डार्क वेब पर बेचे प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़ बदलते समय महिलाओं के चोरी से फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में इस अकाउंट पर स्नान करती महिलाओं के कई वीडियो अपलोड पाए गए हैं। पुलिस पता लगा है कि कहीं इस अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है? पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स मांगी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।’ पढ़ें पूरी खबर…

महाशिवरात्रि पर 32 घंटे दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ:10 लाख भक्तों के लिए इंतजाम, रात की 3 आरती नहीं होंगी, स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे

महाशिवरात्रि पर 32 घंटे दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ:10 लाख भक्तों के लिए इंतजाम, रात की 3 आरती नहीं होंगी, स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 10 लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को काशी विश्वनाथ के कपाट रातभर खुले रहेंगे। बाबा विश्वनाथ लगातार 32 घंटे भक्तों को दर्शन देंगे। रात की तीन आरती भी नहीं होगी। हालांकि इस दौरान स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे और झांकी दर्शन मिलेंगे। न्यास ने कहा कि महाशिवरात्रि पर करीब 15-20 मिनट आरती का समय घटाया गया है। मंदिर में सबसे पहले विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु-संत एवं नागा संन्यासी दर्शन करेंगे। इस दौरान आम भक्तों की कतार रोक दी जाएगी। VIP और सुगम दर्शन नहीं होंगे
महाशिवरात्रि पर VIP और सुगम दर्शन पर रोक लगेगी। मंदिर के CEO विश्व भूषण मिश्रा ने कहा- महाशिवरात्रि के दौरान 32 घंटे तक बाबा विश्वनाथ के द्वार खुले रहेंगे। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महादेव के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। मंगल आरती एक दिन पहले होगी और फिर पूरी रात कालरात्रि शिवरात्रि मनाई जाएगी।
विश्व भूषण मिश्रा ने कहा- महाशिवरात्रि के दौरान पांच गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। अंदर गर्भगृह के गेट पर दो-दो कतारें बांटी गई हैं। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गार्ड रेलिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु अनुशासित तरीके से दर्शन कर सकें। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 12 लाख श्रद्धालुओं ने पिछले साल महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस बार महाकुंभ की महाशिवरात्रि है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह रिकॉर्ड भी इस बार टूट जाएगा। मंदिर न्यास श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन करेगा। उधर, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी नीचीबाग में शिवभक्तों का स्वागत करेंगे। श्रीगणेश पूजन के बाद आज भव्य रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि से पहले विशेष रुद्राभिषेक होगा। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 2024 में महाशिवरात्रि से पहले एक नई परंपरा शुरू की गई थी, जिसमें ‘प्रधान महादेव’ का विशेष रुद्राभिषेक करके महाशिवरात्रि पर्व की रक्षा और संपूर्ण सनातन समाज के कल्याण की प्रार्थना की जाती है। आज को महाशिवरात्रि से पूर्व शुभ मुहूर्त में यह विशेष रुद्राभिषेक किया जाएगा। बाबा विश्वनाथ धाम में स्थित 15 प्रधान विग्रहों का शास्त्रोक्त विधि से रुद्राभिषेक होगा।
पुलिस कमिश्नर बोले- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा- महाशिवरात्रि को भीड़ को संभालने के लिए शहर में 55 जगह चिह्नित की गई हैं। इन जगहों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र को जोन में बांटकर 13 सेक्टर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 8 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 24 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 164 हेड कॉन्स्टेबल और 300 से ज्यादा होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। दर्शन को लेकर यह व्यवस्था की गईं… …..
ये पढ़ें :
पिता बिजनेसमैन, 18 साल का बेटा कैसे बना नागा:तूफान गिरी बोले-साधु न बनता तो मेरे हाथ से 10-12 हत्या हो जाती अगर मैं साधु नहीं बनता, तो अपराधी बन जाता। घर पर रहता तो शर्तिया 10-12 लोगों की हत्या मेरे हाथों से हो जाती। हमारे क्षेत्र में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते थे। कभी जमीन का विवाद, कभी रिश्तों का विवाद। मेरा मन बहुत दुखी रहता था। पढ़िए पूरी खबर…

लखनऊ के 49 परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे प्रश्न पत्र:यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में, कंट्रोल रूम से जुड़े सभी 126 केंद्र

लखनऊ के 49 परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे प्रश्न पत्र:यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में, कंट्रोल रूम से जुड़े सभी 126 केंद्र यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्रों का वितरण बुधवार से शुरू हो गया। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज से पुलिस सुरक्षा के बीच पहले दिन 49 परीक्षा केन्द्रों पर पेपर के बंडल पहुंचाए गए। प्रश्नपत्रों को केन्द्रों के स्ट्रांग रूम में केन्द्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रखवा दिया गया। वहीं, GGIC स्थित कंट्रोल रूम से सभी 126 केंद्र जुड़ गए हैं। स्ट्रांग रूम की निगरानी में लगी पुलिस, 24 घंटे CCTV कैमरे संचालित होंगे। अलमारी में रखवाए गए प्रश्न पत्र डीआईओएस राकेश कुमार के निगरानी में बुधवार को छात्र संख्या के अनुसार केन्द्रों को प्रश्न पत्र भेजे गए। बुधवार को 49 केन्द्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की अलमारी में प्रश्न पत्र रखवाए गए। दोनों अधिकारियों के हस्ताक्षर किये। यहां रखे रजिस्ट्रार पर स्ट्रांग के खोलने से लेकर प्रश्न पत्र का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। इसकी चाभी दोनों अधिकारियों के पास रहेगी। केन्द्र पर स्ट्रांग रूम में चार अलमारी रखवायी गईं हैं। इनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र अलग-अलग अलमारी में ने गए। दो अन्य अलमारी में से एक में परीक्षा के समय छात्रों को देने बाद बचे प्रश्न पत्र रखें जाएंगे। बची एक अलमारी में इमरजेंसी प्रश्न पत्र रखे जा रहे हैं। इनका उपयोग पेपर आउट होने की स्थिति में होगा। सभी केन्द्रों की परखी व्यवस्थाएं राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से आदर्श कारागार समेत अन्य 126 परीक्षा केन्द्र की बुधवार को कंट्रोल रूम से व्यवस्थाएं परखी गईं। अधिकारियों ने कक्ष निरीक्षक, कैमरे, बच्चों के बैठने के लिये सीट, पेयजल, साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं के बारे में जानकारी हासिल की। केन्द्र व्यवस्थापकों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही जरूरी दिशा निर्देश जारी किये। कक्ष निरीक्षक और कर्मियों के परिचय पत्र जारी यूपी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगे केन्द्र और एक्सटर्नल व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, कर्मचारी समेत सभी अधिकारियों के परिचय पत्र जारी कर दिये गए। परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक को परिचय पत्र उपलब्ध करा दिये गए हैं। यहां से कक्ष निरीक्षक व कर्मियों को परिचय पत्र वितरित किये जांएगे। फीस की वजह से किसी बच्चे का न रोकें प्रवेश पत्र डीआईओएस ने निजी स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि यदि किसी बच्चे की फीस नहीं जमा है तो उसे परीक्षा देने से नहीं रोक सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी हो गए। स्कूलों की जिम्मेदारी हैं कि हर बच्चे को प्रवेश पत्र दें। फिर भी यदि किसी बच्चे को प्रवेश पत्र देने में कोई स्कूल आनाकानी करते हैं, तो वो कंट्रोल रूम व डीआईओएस कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

शताब्दी प्लाई पर DGGI की रेड:देर शाम लखनऊ से आई टीमों ने की छापेमारी;जांच में जुटी टीमें

शताब्दी प्लाई पर DGGI की रेड:देर शाम लखनऊ से आई टीमों ने की छापेमारी;जांच में जुटी टीमें बुधवार देर शाम लखनऊ से आई डीजीजीआई की टीमों ने कानपुर में जरीबचौकी स्थित शताब्दी प्लाई और उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान जरीबचौकी स्थित कारखाने व ऑफिस में सभी की आवाजाही को रोक दिया गया। वहीं डीजीजीआई की छापेमारी से प्लाईवुड कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कच्चे पर्चे पर व्यापार ज्यादा होने की सूचना सूत्रों के मुताबिक शताब्दी प्लाईवुड पर छापेमारी से बड़े पैमाने पर कैश की रिकवरी हो सकती है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर कच्चे पर्चे पर व्यापार किया जा रहा था। वहीं रियल इस्टेट कारोबार में फर्म द्वारा मोटा इन्वेस्टमेंट किया गया है। छापेमारी होते ही रुकवाया गया काम फौरन काम को रुकवा दिया गया। कार्यालय में जो जैसा था, वैसा ही रहने को फरमान सुना दिया गया। कागजातों को चेक करना शुरू कर दिया। मौजूद कैश भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों समेत सभी को फोन बंद करने को कहा गया। कैश को कब्जे में लिया गया इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर मोबाइल जमा कर लेने की चेतावनी दी गई। उसके बाद बिल आदि चेक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। डीजीजीआई ने यह कार्रवाई शाम को की है। अभी कोई और खुलासा नहीं किया गया है।

महाकुंभ में 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR:पाकिस्तान के सड़क हादसे के VIDEO को महाकुंभ का बताया; ये प्रयागराज है…थीम सॉन्ग लगाकर पोस्ट किए

महाकुंभ में 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR:पाकिस्तान के सड़क हादसे के VIDEO को महाकुंभ का बताया; ये प्रयागराज है…थीम सॉन्ग लगाकर पोस्ट किए महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने के मामले में कुंभ पुलिस 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR की है। इनमें पाकिस्तान में हुए पुराने सड़क हादसे के वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर पोस्ट किया गया। अब तक 10 तरह के अलग-अलग भ्रामक वीडियो और सूचनाएं पोस्ट करने पर 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनके एडमिट और IP एड्रेस ट्रेस किए जा रहे हैं। फेसबुक के कैलिफोर्निया हेडऑफिस को लेटर भेजा गया है। लिखा- पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से धो बैठोगे हाथ
महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए है। टीम को ऐसी पोस्ट मिलीं, जिन पर लिखा था- माता पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ये प्रयागराज है…’ गाना लगाया गया था। वीडियो को क्रॉस करने पर पता चला कि यह पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी, 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे का है। पुलिस ने कहा- भगदड़ होने के भ्रामक वीडियो पोस्ट किए
जिसका खंडन कुंभ मेला और उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया पर किया। पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा- भ्रामक वीडियो को अपलोड करके महाकुंभ में भगदड़ होने और लोगों के मरने की अफवाह फैलाई जा रही है। लोगों के मन में भय और महाकुंभ मेला को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। पाकिस्तान के वीडियो पोस्ट करने वाले 26 अकाउंट को ट्रेस किया गया है। बुधवार को 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR हुई। इनकी लिस्ट पढ़िए… अब महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील VIDEO बनाने का मामला पढ़िए… प्रयागराज में FIR; दावा- डार्क वेब पर बेचे, अखिलेश बोले- सम्मान बचाने में BJP प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़ बदलते समय महिलाओं के चोरी से फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में इस अकाउंट पर स्नान करती महिलाओं के कई वीडियो अपलोड पाए गए हैं। पुलिस पता लगा है कि कहीं इस अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है? पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स मांगी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।’ अब विस्तार से पढ़िए… साइबर थाना पुलिस ने शुरू की जांच
कुंभ मेला प्रयागराज के साइबर थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा रायकवार ने इंस्टाग्राम अकाउंट नेहा के खिलाफ BNS की धारा–79, 353, IT एक्ट की धारा–67 में 17 फरवरी को FIR कराई है। FIR कॉपी के अनुसार– इस अकाउंट से कुंभ मेला में आईं महिला स्नानार्थियों के स्नान करते और कपड़े बदलते हुए अशोभनीय वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे महिला स्नानार्थियों की निजता और गरिमा को ठेस पहुंच रही है। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मौर्या को सौंप दी है। इंस्टा अकाउंट पर 4 जून को पहली पोस्ट
‘दैनिक भास्कर’ ने इस इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला। इसमें 4 जून 2024 को एक लड़की के फोटो की पहली पोस्ट है। इसके बाद 11 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक 33 वीडियो अपलोड किए गए हैं। इन सभी वीडियो में महिलाएं संगम में स्नान करते या फिर कपड़े बदलते हुए दिख रही हैं। 1900 रुपए से 4000 रुपए तक में बेचा जा रहा
दरअसल, कुछ टेलीग्राम ग्रुप पर ये दावा किया जा रहा था कि महिलाओं के फोटो-वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार– इस तरह की वीडियो को 1900 रुपए से 4000 रुपए तक में बेचा जा रहा। इस तरह के वीडियो चौतरफा फैल जाएं, इसलिए महाकुंभ से जुड़े ट्रेंडिंग हैशटैग #mahakumbh2025, #gangasnan, #prayagrajkumbh लगाकर उन्हें अपलोड किया जा रहा था। अखिलेश यादव बोले– ये अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला
समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बुधवार को X पर लिखा– ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान–सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है। क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है? उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुरंत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। —————- ये खबर भी पढ़िए- महाकुंभ- संगम के जल पर भिड़े यूपी–दिल्ली के अफसर: CPCB ने कहा–पानी नहाने लायक नहीं, UPPCB ने झुठलाई रिपोर्ट सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने 3 फरवरी को NGT में एक रिपोर्ट देकर बताया कि प्रयागराज संगम का पानी नहाने के लिए उपयुक्त नहीं है। यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने 18 फरवरी को NGT में एक नई रिपोर्ट देकर सेंट्रल की रिपोर्ट को झुठला दिया है। इस रिपोर्ट में बताया है कि नाले का पानी प्रयागराज की गंगा-यमुना नदी में सीधे तौर पर नहीं गिर रहा। कुल छह पॉइंट पर पानी नहाने लायक है। सिर्फ शास्त्री ब्रिज के नीचे पानी की गुणवत्ता थोड़ी बहुत सही नहीं है और इसके जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि NGT ने इस नई रिपोर्ट पर असंतोष जताया है। कहा कि अगर सेंट्रल की रिपोर्ट गलत है तो यूपी वाले एक्शन लें। NGT ने UPPCB से गंगा–यमुना के पानी की गुणवत्ता पर एक हफ्ते में नई विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस पर अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। पढ़ें पूरी खबर…

योगी बोले-सपाई जिस थाली में खाते, उसमें छेद करते हैं:शायरी से अखिलेश पर निशाना, बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू….

योगी बोले-सपाई जिस थाली में खाते, उसमें छेद करते हैं:शायरी से अखिलेश पर निशाना, बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू…. सीएम योगी ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का करारा जवाब दिया। शायरी के अंदाज में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा- बड़ा हसीन है इनकी ज़ुबान का जादू, जिन्होंने रात में बस्तियों को चुन-चुनकर लूटा, वही बस्तियां बसाने की बात करते हैं। सीएम योगी ने कहा, “सपा के बारे में कहा जाता है- जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। सपा अध्यक्ष शुरू से महाकुंभ का विरोध कर रहे थे, लेकिन आखिरी में चुपचाप जाकर डुबकी लगा आए। ये बड़ी विडंबनापूर्ण स्थिति है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- पूरे परिवार को लेकर गए थे, आगे-पीछे चच्चू को भी साथ ले जाते। 2013 में उनकी मजबूरी समझ सकता हूं, लेकिन 2025 में कम से कम पुण्य के भागीदार बना देते। भतीजा चला गया और चच्चू फिर ठगा का ठगा रह गया। पांडेय जी, चच्चू को लेकर जाइए। आप जाएंगे तो बहुत सारी अच्छी चीजें देखकर आएंगे। खबर अपडेट की जा रही है…. यह भी पढ़िए…
विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष को टांगकर ले गए मार्शल:सवाल पूछने को लेकर वेल में आकर बैठ गए थे बिहारी लाल यादव यूपी में बजट सत्र के दूसरे दिन विधानपरिषद में हंगामा हो गया। बात इतनी बढ़ गई है कि नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मार्शल टांगकर बाहर ले गए। हुआ यूं कि विपक्ष महाकुंभ पर चर्चा के लिए और टाइम मांग रहा था, जिसका नेता सदन केशव मौर्य ने विरोध किया। इसके बाद सभापति मानवेंद्र सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए टाइम देने से इनकार कर दिया। इसके बाद लाल बिहारी यादव और सपा के अन्य नेता वेल में आकर बैठ गए। इसके बाद सभापति ने केशव मौर्य से कहा- माननीय नेता सदन सारी सीमाएं पार हो रही हैं। जवाब में केशव मौर्य ने कहा- अति हो गई है। पूरी खबर पढ़िए…

मंत्री जीजा और विधायक साली का केस गायब:संजय निषाद के लिए अखिलेश की दरियादिली, प्रमुख सचिव और मैडम के बीच टकराव

मंत्री जीजा और विधायक साली का केस गायब:संजय निषाद के लिए अखिलेश की दरियादिली, प्रमुख सचिव और मैडम के बीच टकराव यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

मेरठ में 43 दिन बाद कब्र से निकाली गई लाश:ससुराल में हुई थी मौत, घरवाले बोले- मेरे बेटे की हत्याकर दफना दिया

मेरठ में 43 दिन बाद कब्र से निकाली गई लाश:ससुराल में हुई थी मौत, घरवाले बोले- मेरे बेटे की हत्याकर दफना दिया मेरठ में दामाद की लाश को 43 दिन बाद कब्र से निकाला गया है। नईमुद्दीन के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा- हमारे बेटे की हत्या करके शव को दफनाया गया। बुधवार को DM के आदेश पर कब्र खोदकर शव निकाला गया। अब उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बता दें ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के भूमिया पुल के पीर वाली गली में 7 जनवरी को नईमुद्दीन की मौत हो गई थी। मां ने जताई थी हत्या की आशंका
सदर थाना क्षेत्र के भूसा मंडी की रहने वाली सकीना ने डीएम डॉ. वीके सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका बेटा नईमउद्दीन भूमिया पुल स्थित पीर वाली गली में अपनी ससुराल में रहता था। वहीं पर उसकी हत्या की गई है। मां सकीना को शक हुआ तो उन्होंने ब्रह्मपुरी थाने में हत्या का अंदेशा जताते हुए तहरीर दी। थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो डीएम कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया था। डीएम ने दिए कब्र खोदने के आदेश
डीएम ने कब्रिस्तान से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए। सकीना मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस को फटकार लगाई और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की बात कही है। पत्नी पर भूत प्रेत के चक्कर का आरोप
नईमुद्दीन की मां ने बेटे की पत्नी पर भूत-प्रेत के चक्कर में फंसकर अपने पति की हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। मृतक नईमुद्दीन की मां सकीना ने बताया कि 7 जनवरी की शाम को उनकी बहू खुशनुमा ने उनके बेटे की हत्या कर दी और जल्दबाजी में परिजनों के साथ मिलकर शव को दफना दिया। 11 साल पहले हुई थी शादी
11 साल पहले नईमुद्दीन की शादी खुशनुमा से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। तीन साल से वे ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की पीर वाली गली में किराए के मकान में रह रहे थे। जहां खुशनुमा की बहन आलिया भी उनके साथ रहती थी। परिवार का आरोप है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे और खुशनुमा अपने पति को मारती थी। मामले में नया मोड़ तब आया, जब मृतक की साली ने परिवार को एक रिकॉर्डिंग दिखाई, जिसमें हत्या की पुष्टि होती है। ……………………… ये खबर भी पढ़ें… महाकुंभ आई युवती की गला काटकर हत्या:बाथरूम में मिली लाश, साथ आया युवक फरार; पति-पत्नी बताकर लिया था कमरा प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई है। शव बाथरूम में मिला है। कमरे में खून के छींटे मिले हैं। युवती के साथ आया युवक फरार है। मंगलवार रात 9 बजे दोनों ने झूंसी में एक-दूसरे को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया था। पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर बसपा का हमला:सतीशचंद्र मिश्र बोले- तत्काल गिरफ्तारी की जाए, सपा प्रमुख अखिलेश की चुप्पी गलत

कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर बसपा का हमला:सतीशचंद्र मिश्र बोले- तत्काल गिरफ्तारी की जाए, सपा प्रमुख अखिलेश की चुप्पी गलत कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित बयान देने के बाद बसपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने उदित राज की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बीते सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उदित राज ने मायावती को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से ही बसपा नेताओं ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सबसे पहले बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। फिर खुद मायावती ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। अब सतीश चंद्र मिश्रा ने मोर्चा संभालते हुए एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है। बसपा ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा- उदित राज का बयान सिर्फ मायावती का नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज और दलितों का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस को दलित और महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा से दलितों के खिलाफ रही है, इसका उदाहरण डॉ. भीमराव अंबेडकर के समय भी देखने को मिला था। अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी उठाए सवाल बसपा ने इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। मिश्रा ने कहा- अखिलेश यादव हमेशा सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर चुप हैं, जो यह साबित करता है कि वे इस बयान का परोक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं। भाजपा सरकार पर भी बोला हमला बसपा ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर यूपी पुलिस उदित राज के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं करती और गिरफ्तारी नहीं होती, तो यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी भी कांग्रेस के साथ मिली हुई है। आगे क्या होगा? फिलहाल लखनऊ पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन बसपा ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द से जल्द एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी। …………… यह खबर भी पढ़े आकाश बोले- बहनजी पर बयान बसपा के खिलाफ साजिश:लखनऊ में उदित राज पर किया पलटवार, कहा- 24 घंटे में पुलिस कार्रवाई करे लखनऊ में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के मायावती पर विवादित बयान से राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। दरअसल, उदित राज ने बसपा सुप्रीमो को लेकर कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। यहां पढ़े पूरी खबर

यूपी की बड़ी खबरें:फर्रूखाबाद के जवान की लेह में मौत; गोंडा में अखिलेश यादव की पोस्ट डालने पर सपा नेता पर हमला

यूपी की बड़ी खबरें:फर्रूखाबाद के जवान की लेह में मौत; गोंडा में अखिलेश यादव की पोस्ट डालने पर सपा नेता पर हमला फर्रुखाबाद के रहने वाले नायब सूबेदार सुनील कुमार प्रजापति (35) लेह में शहीद हो गए। सुनील मोहम्मदाबाद क्षेत्र के दुल्लामेई गांव के थे। परिजनों के मुताबिक, सुनील 16 फरवरी को चुम्माथांग इलाके में एक जवान के साथ कैंप से निकले थे। पास में स्थित पानी की टंकी में अचानक विस्फोट हो गया। इसमें सुनील की मौत हो गई। सुनील 2009 में सेना में भर्ती हुए थे।परिवार में पत्नी रेखा और तीन बच्चे – ईशू (11), गौरी (7) और ईशा (4) हैं। घटना से एक दिन पहले ही 15 फरवरी को उन्होंने परिवार से फोन पर बात की थी। पढ़िए पूरी खबर गोंडा में अखिलेश की पोस्ट डालने पर सपा नेता पर हमला गोंडा में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लाल चंद्र गौतम पर देर रात 11 बजे हमला हुआ। चंदवातपुर के पास घर जाते समय 8-10 अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से वार किया। हमले में उनके सिर में चोटें आईं। पीड़ित लाल चंद्र ने बताया- हमलावरों ने रास्ते में मुझे रोक लिया। कहा कि तुम अखिलेश यादव की खूब पोस्ट डालते हो और सुधरोगे नहीं। घटना की सूचना मिलते ही कई सपा नेता गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों से नेताओं की नोकझोंक हुई। सपा कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ में नेग मांगने पर किन्नरों को पीटा..हंगामा:साथियों ने रोड जाम किया, बोले- चेन और रुपए छीने लखनऊ के रहीमाबाद में देर शाम एमएस हॉस्पिटल में नेग मांगने पहुंचे किन्नर से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। किन्नर का आरोप है कि मारपीट के दौरान अस्पताल कर्मियों ने चेन और रुपए छीन लिए। साथ ही बीच बचाव करने पर किन्नर के साथी को भी पीटा। साथियों के साथ मारपीट की सूचना पर किन्नरों ने हरदोई रोड जाम कर दी। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ में दुष्कर्मी को 20 साल का कठोर कारावास; नाबालिग बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने ले गया था दोषी अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषी को कैद की सजा सुनाने के साथ ही न्यायालय ने उसके ऊपर आर्थिक दंड भी लगाया है। दुष्कर्मी के खिलाफ पीड़ित बच्ची के पिता ने 24 मई 2022 को इगलास थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पढ़िए पूरी खबर पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत; हाथरस में शादी समारोह से लौटते समय हादसा, दो गंभीर घायल मथुरा के राया क्षेत्र के चार युवक हाथरस में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात करीब 1:30 बजे वापसी के दौरान मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दर्शना के पास मथुरा रोड पर उनकी अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार 21 वर्षीय शिवम और 18 वर्षीय मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। मंजीत का भाई प्रिंस और उनका दोस्त रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर