मैंने राधे-राधे कहा, उनको बुरा लग गया:मथुरा में मंच से उतारे गए भाजपा विधायक बोले- मैं तो खुद रिजर्व सीट से विधायक हूं
मैंने राधे-राधे कहा, उनको बुरा लग गया:मथुरा में मंच से उतारे गए भाजपा विधायक बोले- मैं तो खुद रिजर्व सीट से विधायक हूं चार-पांच लोगों के खड़े होने, हंगामा करने और नारेबाजी से सिस्टम पर कोई असर नहीं पड़ता। आगरा में दलितों का विरोध नहीं था, मैं तो खुद ही रिजर्व सीट से 6 बार विधायक हूं। ये कहना है मथुरा की रिजर्व विधानसभा सीट बलदेव के BJP विधायक पूर्ण प्रकाश का। वह अचानक यूपी की सियासत में सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, 15 अप्रैल को आगरा में भीम नगरी उत्सव मनाया जा रहा था। मंच पर पूर्ण प्रकाश संबोधन दे रहे थे। अचानक उन्होंने जय श्रीकृष्ण और राधे-राधे के जयघोष लगाए। इसके बाद लोगों ने विरोध कर दिया, तो विधायक को मंच से नीचे उतरना पड़ा। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भीम नगरी उत्सव में पहुंचे थे। इस मामले के बाद सवाल उठता है कि दलित सियासत में BJP कितनी मजबूत है? यह समझने के लिए दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप टीम ने BJP विधायक पूरण प्रकाश से बातचीत की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल : जयकारे लगाने पर लोग भड़के, क्या ये राजनीति साजिश?
जवाब : सब जगह के अपने-अपने समीकरण होते हैं। विपक्ष के लोग हर जगह पहुंच ही जाते हैं। वह ऐसे ही क्रिया कलाप करते हैं। सवाल : BJP दलितों के लिए काम कर रही, फिर ये गुस्सा क्यों?
जवाब : नहीं…गुस्सा कहां है? ऐसा बिल्कुल नहीं है। पहले भी राज्यसभा में मामले हुए हैं। लोगों की अपनी शैली होती है। 2-4 लोगों से पूरे समाज का अंदाजा लगाना गलत है। हर कार्यक्रम में कुछ लोग होते हैं, जिनका काम विरोध करना होता है। सवाल : अखिलेश दलितों को आगे बढ़ा रहे, क्या चुनावी माइलेज लेना चाहते हैं?
जवाब : यूपी की पॉलिटिक्स में सभी पार्टियां प्रयास कर रही हैं। मैं 6 बार से विधायक हूं। जिस पार्टी से हूं, मेरा धर्म है कि रीति-नीति को लोगों तक पहुंचा दूं। अखिलेश अपने दल के नेता है, वो अपना काम कर रहे हैं। सवाल : भीम नगरी उत्सव में बुलाया गया था या खुद गए थे?
जवाब : इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि थे। हमको भी सूचना मिली थी, इसलिए हम भी गए थे। सबके अपने-अपने अनुयायी होते हैं। मैंने भी मंच से अपना संबोधन दिया। मथुरा से मेरा संबंध है, इसलिए चलते-चलते मैंने राधे-राधे कहा। बस इतनी सी बात है। सवाल : योगी ने बाबा साहब का भव्य स्मारक बनाने की बात कही, जमीन देख ली?
जवाब : योगीजी प्रदेश के मुखिया हैं, वह जो भी कहते हैं वह करके दिखाते हैं। चाहे राम मंदिर हो या महाकुंभ का आयोजन, जहां 66.23 करोड़ लोगों ने स्नान किया। यह सब आस्था से जुड़े मामले हैं, योगीजी अपना कहा, हमेशा पूरा करते आए हैं। उन्होंने लखनऊ और आगरा में भव्य स्मारक बनाने की बात कही है। सवाल : भीम महोत्सव में कुर्सियां खाली रहीं, योगी को एयरपोर्ट पर वेट करना पड़ा?
जवाब : ऐसा नहीं है, जिस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए सभी कुर्सियां भरी थीं। सवाल : दलितों को BJP से जोड़ने का कोई तय प्लान?
जवाब : मैं भी एक रिजर्व सीट का प्रतिनिधित्व करता हूं। लोगों को अपने साथ जोड़ते हैं, खुद उनके साथ जुड़ते हैं। हमारे तो देश की राष्ट्रपति भी दलित जाति से आती हैं। BJP की सोच किसी से छिपी नहीं है। सवाल : क्या दलितों के बीच रहकर PDA फॉर्मूला को तोड़ना चाहते हैं?
जवाब : हम जो काम करते हैं, उनको बताना भी हमारा अधिकार है। उपलब्धियों का कार्यक्रम रखा, उनको बता रहे हैं। आगे क्या करेंगे, यह भी बता रहे हैं। काम ही तो बोलता है, मैं काम करूंगा तो जनता मुझे स्वीकार करेगी। सवाल : आप 6 बार के विधायक हैं, मगर मंत्री पद नहीं मिला?
जवाब : यह प्रश्न जब बड़े साहब आएं, तब उनसे करें तो बेहतर रहेगा। अब ये जानिए कि आगरा के भीम उत्सव में क्या हुआ था… सीएम योगी ने मंगलवार को आगरा में भीमनगरी उत्सव का आगाज किया। लेकिन, योगी के आने से पहले हंगामा हो गया। भाजपा के विधायक पूर्ण प्रकाश मेहरा ने मंच से जय श्री कृष्ण और राधे-राधे के जयकारे लगाए। यह सुनकर कार्यक्रम में लोग भड़क गए। कुर्सियों पर खड़े हो गए। विधायक को मंच से उतारने की मांग करते हुए जय बाबा भीम के नारे लगाने लगे। कहा- इन्हें मंच से उतरो, ये बाबा साहब का कार्यक्रम है। कार्यक्रम का भगवाकरण नहीं होने देंगे। यहां पर राधे-राधे नहीं चलेगा। विरोध करने वालों में महिलाएं भी थीं। उनका कहना था कि यहां पर सिर्फ जय भीम के नारे लगेंगे। बाबा साहब की जय जयकार होगी। आयोजन समिति और पुलिस अफसरों ने लोगों को शांत कराया। इसके 5 मिनट बाद CM योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे। ……………… यह भी पढ़ें : आगरा में भाजपा विधायक के राधे-राधे कहने पर भड़के लोग:कहा- बाबा साहब के कार्यक्रम का भगवाकरण नहीं होगा; योगी के आने से पहले हंगामा सीएम योगी ने मंगलवार को आगरा में भीमनगरी उत्सव का आगाज किया। लेकिन, योगी के आने से पहले हंगामा हो गया। भाजपा के विधायक पूर्ण प्रकाश मेहरा ने मंच से जय श्री कृष्ण और राधे-राधे के जयकारे लगाए। यह सुनकर कार्यक्रम में लोग भड़क गए। कुर्सियों पर खड़े हो गए। विधायक को मंच से उतारने की मांग करते हुए जय बाबा भीम के नारे लगाने लगे। कहा, इन्हें मंच से उतरो, ये बाबा साहब का कार्यक्रम है। कार्यक्रम का भगवाकरण नहीं होने देंगे। यहां पर राधे-राधे नहीं चलेगा। पढ़िए पूरी खबर…