लखनऊ टुडे, 19 फरवरी- आपके काम की खबर:विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, ITI अलीगंज में मंत्री करेंगे सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन

लखनऊ टुडे, 19 फरवरी- आपके काम की खबर:विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, ITI अलीगंज में मंत्री करेंगे सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 19 फरवरी दिन बुधवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

बरेली में स्पा सेंटर की आड़ में धंधा, 5 गिरफ्तार:नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण; जबरन कराई गई जिस्मफरोशी

बरेली में स्पा सेंटर की आड़ में धंधा, 5 गिरफ्तार:नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण; जबरन कराई गई जिस्मफरोशी बरेली में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। जहां नौकरी देने के नाम पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा था। स्पा सेंटर में महिलाओं से जबरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही थी। पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर 3 युवती और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब स्पा सेंटर के संचालक की तलाश कर रही है। महिला की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ये मामला तब सामने आया जब एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे बुद्धा स्पा सेंटर में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया गया और फिर वहाँ उसे एक कमरे में बंद कर शारीरिक शोषण किया गया। महिला ने बताया कि उससे जबरदस्ती जिस्मफरोशी कराई गई। उससे पैसे कमाए गए। महिला की शिकायत पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्पा सेंटर पर सोमवार की रात छापा मारा था। जहां से उसने 3 महिला और 2 पुरुष को हिरासत में लिया था। पुलिस को स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण गिरफ्तार आरोपियों में सुमन पत्नी राजेश, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम कनमन, थाना देवरनियां, रेखा पत्नी अनिल, उम्र 27 वर्ष, निवासी नया गांव, 23 बटालियन पीएसी के पास, थाना सिविल लाइन, जनपद मुरादाबाद, ज्योति पत्नी संजय, उम्र 27 वर्ष, निवासी लाडवा सुल्तानपुर, जनपद हिसार, हरियाणा, साहिल पुत्र सलीम अहमद, उम्र 27 वर्ष, निवासी मोहल्ला बाडिया धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा और रोहित पुत्र भूपराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला कुम्हार धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा शामिल हैं। सीओ सिटी ने दी जानकारी सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि प्रेमनगर निवासी एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा था। जहां से पुलिस ने 3 युवती और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ प्रेमनगर थाने में बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में स्पा सेंटर के संचालक की तलाश की जा रही है। जो भी महिला इस दलदल में फंस जाती वो बाहर नहीं निकल पाती सूत्रों से जानकारी मिली है कि लंबे समय से स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी की का रही थी। एक बार इस स्पा सेंटर में जो भी महिला जॉब के लिए आ जाती थी फिर वो इस दलदल से बाहर नहीं निकल पाती थी। क्योंकि संचालक के पास उन महिलाओं की अश्लील फोटो वीडियो होती थी। जिनके बल पर वो महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। स्पा सेंटर में आने वाले रईसजादों के समाने महिलाओं को न्यूड भेजा जाता प्रेमनगर की महिला ने जब पुलिस को पूरी बात बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। इस स्पा सेंटर में कई रईसजादे आते है, जहां उनके सामने महिलाओं को न्यूड करके भेजा जाता है। कोई भी महिला अगर इंकार करती है तो उसे सा।आज में बहुत बदनाम करने की धमकी दी जाती है। उससे कहा जाता है कि वो समाज में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाएगी। कई और महिलाएं भी आ सकती है सामने वही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब और लोग भी सामने आ सकते है। जिनका इस स्पा सेंटर में शोषण किया गया होगा। समाज में बदनामी के डर से महिलाएं सामने नहीं आती है, लेकिन अब जब इस स्पा सेंटर का पर्दाफाश हो गया है तो महिलाएं सामने आ सकती है। सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि अगर कहीं भी इस तरह की गतिविधि चलती मिलेगी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। ———— यह खबर भी पढ़ें योगी बोले-सपाई दूसरों के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं, विधानसभा में कहा-ये अपने बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाएंगे, दूसरों से कहेंगे उर्दू पढ़ाओ यूपी विधानसभा में मंगलवार को अंग्रेजी और उर्दू को लेकर जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि विधानसभा में अगर अंग्रेजी बोल सकते हैं तो उर्दू भी बोलने देना चाहिए। उर्दू भी तो भाषा है। इस पर सीएम योगी गुस्से में नजर आए। कहा- ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ाएंगे। दूसरे के बच्चे के लिए अगर वह सुविधा सरकार देना चाहती है तो कहते हैं कि इसको उर्दू पढ़ाओ। यानी ये बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ का 38वां दिन, 55 करोड़ ने स्नान किया:हाईवे से लेकर शहर की गलियां तक फुल, जगतगुरु बोले- दरोगा ने बदसलूकी की

महाकुंभ का 38वां दिन, 55 करोड़ ने स्नान किया:हाईवे से लेकर शहर की गलियां तक फुल, जगतगुरु बोले- दरोगा ने बदसलूकी की महाकुंभ का आज 38वां दिन है। अब तक 55.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। रात में शहर से लेकर हाईवे तक भीषण जाम लगा रहा। शहर की गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं। आज महाराष्ट्र में शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे संगम स्नान करेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला मार्च तक बढ़ा दिया है। इस पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को ही महाकुंभ का समापन होगा। DIG बोले- नई पार्किंग चिह्नित कर रहे हैं महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा- मंगलवार को भी भीड़ ज्यादा रही। पुलिस ने भीड़ को अच्छे से मैनेज किया। कहीं कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रैफिक की स्थिति भी अच्छी रही। हमारी पार्किंग सभी एक्टिवेटेड हैं। आगामी स्नान को देखते हुए नई पार्किंग चिह्नित की जा रही हैं। उन्हें भी जल्दी ही एक्टिवेट किया जाएगा। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो। दरोगा ने जगतगुरु से की बदसलूकी, आज अफसरों से शिकायत करेंगे जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज ने सेक्टर-11 के साधु कुटी थाना के दरोगा रमेश चंद्र पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ADG और IG से कार्रवाई की मांग की है। जगतगुरु ने बताया- उनका शिविर सेक्टर-11 के साधु कुटी मार्ग के बगल लगा हुआ है। जब भी उनकी गाड़ी शिविर के लिए आती-जाती है, तब एसओ रामचंद्र और दरोगा तिवारी रोककर दुर्व्यवहार करते हैं। जबकि पूरा सेक्टर और सड़कें खाली पड़ी हैं। लोगों को आने-जाने नहीं दे रहे हैं। शांडिल्य महाराज की मंगलवार को पुलिस से कहासुनी भी हुई, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लाइव आ गए। उन्होंने बताया, दरोगा गाड़ी रोकने के बाद दुर्व्यवहार करते हुए गलत तरीके से बात करते हैं। आज, बुधवार को एडीजी, आईजी से मिलकर संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है।
ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों का पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। एक दिन पहले क्या हुआ था?
सिंगर शान, एक्ट्रेस संचिता बसु, एक्ट्रेस जूही चावला, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने संगम में डुबकी लगाई। पूरा शहर जाम की चपेट में रहा। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन रही। शहर की गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं। संगम में भी नावों का जाम लगा था।

बजट से पहले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का इंटरव्यू:गरीब-मध्यम वर्ग पर फोकस करेगी UP सरकार; व्यापारियों को ई-कॉमर्स से बचाने की कोशिश

बजट से पहले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का इंटरव्यू:गरीब-मध्यम वर्ग पर फोकस करेगी UP सरकार; व्यापारियों को ई-कॉमर्स से बचाने की कोशिश यूपी का बजट 20 फरवरी (kn) को पेश होगा। इस बार बजट में क्या खास रहने वाला है? बजट कितने लाख करोड़ का होगा? महाकुंभ से प्रदेश की जीडीपी में कितना बढ़ने का अनुमान है? युवाओं, महिलाओं के लिए क्या कुछ खास रहने वाला है। सरकार व्यापारियों के लिए किस तरह की राहत लेकर आने वाली है? दैनिक भास्कर के ऐसे ही कई सवालों का प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब दिए। बजट से पहले पढ़िए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का पूरा इंटरव्यू… सवाल : पिछला बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित था, इस बार किसे होगा?
जवाब : हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार गरीब हैं। पार्टी की सोच भी यही है कि हम समाज के सबसे आखिर में खड़े व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली ला सकें। उसके जीवन को बेहतर कर सकें। इस बार का बजट गरीब और मध्यम वर्ग को ही समर्पित रहने वाला है। सवाल : सरकार पर लगातार कर्ज बढ़ रहा है। इसका क्या समाधान है?
जवाब : एक परिवार पर कर्ज बढ़ना और सरकार पर कर्ज बढ़ना, दोनों को अलग-अलग रूप से देखना चाहिए। सरकार कर्ज जनकल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए लेती है। जो सरकार कर्ज की किश्त और कर्ज का ब्याज समय पर अदा करती है, उसकी ये उपलब्धि मानी जाती है। कर्ज लेने का भी एक नियम तय है। उसी के हिसाब से सरकारें कर्ज लेती हैं। सवाल : 2028 तक 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य कैसे पूरा करेंगे?
जवाब : हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। 2016-2017 की तुलना में आज हम दोगुने से अधिक पर हैं। योगी सरकार का बजटीय अनुशासन सबसे बेहतर है। हमने फिजूल खर्ची रोकी है। हमारी सभी योजनाएं विशेष तौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। सवाल : GST में कमी और उद्योगपतियों का पलायन रोकने के लिए क्या प्रयास हो रहे?
जवाब : अगर आप पूरे सिनेरियो पर नजर डालेंगे, तो यहां उद्योग ज्यादा आए हैं। कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से यूपी में निवेश सबसे सुरक्षित माना जा रहा है। डेढ़ साल पहले आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ तक के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया गया था। आज की तारीख में 6.50 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स ने काम शुरू कर दिया है। प्रदेश में 2023 में हुए करार यह बात भी साबित करते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है। सवाल : विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि कोई निवेश जमीन पर नहीं आया?
जवाब : यह बिल्कुल सही नहीं है। उन्हें सच्चाई नहीं मालूम। लोग आ रहे हैं, इंवेस्टमेंट भी बढ़ रहा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए जो भी लोग आए थे, उनकी फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो चुका है। सवाल : ई-कॉमर्स से खुदरा व्यापार संकट में है, कैसे संतुलन साधेंगे?
जवाब : ग्राहक की रुचि पहले है। अगर किसी ग्राहक को आसानी से और सस्ती कीमत पर कोई सामान मिल रहा हो, तो क्या गलत है। हमने व्यापारियों को भी हर तरह की सुविधा दी। व्यापारियों की ही सालों पुरानी मांग ‘एक राष्ट्र, एक टैक्स’ को हमने GST लागू कर पूरा किया। जहां तक ई-कॉमर्स की बात है, तो यह विषय केंद्र सरकार का है। फिर भी व्यापारियों को इसके प्रभाव से बचाने पर मंथन चल रहा है। जल्द ही कोई रास्ता निकल जाएगा। ऐसा भी नहीं है कि व्यापारियों का मुनाफा कम हो रहा है। कुछ को पिछले साल की तुलना में कम मुनाफा हुआ, तो वह यही कहता है कि मुझे घाटा हो रहा है। सवाल : युवाओं को ज्यादा रोजगार के लिए बजट में क्या प्रयास होंगे?
जवाब : सरकार युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विस्तार योजना चला रही है। 24 जनवरी को 6000 लोगों के खाते में एक क्लिक से पैसा ट्रांसफर किया गया। इसमें बिना ब्याज के 5 लाख तक के लोन दिए जा रहे हैं। इस पर 10 फीसदी की मार्जिन मनी की भी व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है। कोई भी सरकार एक साथ सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती। सवाल : भाजपा शासित राज्यों में चल रही लाडली बहना जैसी योजना क्या यूपी में भी लागू होगी?
जवाब : हमारे यहां कन्या सुमंगला योजना पहले से चल रही है। 2 लाख रुपए से कम आमदनी वाले परिवार की दो कन्याओं को 6 चरणों में 25 हजार रुपए पढ़ाई के लिए दिए जा रहे हैं। इसे योगी-1 सरकार में ही इसे लागू कर दिया गया था। यूपी में बेटी के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की व्यवस्था है। उसके बाद वे स्वयं सहायता समूह में शामिल होकर आय भी प्राप्त कर सकती हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भी 51 हजार रुपए हर जोड़े को दिया जाता है। यानी यूपी में बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक की योजना पहले से लागू है। सवाल : महाकुंभ से जीडीपी को कितनी ग्रोथ मिलने का अनुमान है?
जवाब : महाकुंभ में रोज लाखों लोग आ रहे हैं। यहां के होटल, टैक्सी समेत छोटे दुकानदार और व्यापारी सभी की आमदनी बढ़ी है। जब कोई व्यक्ति तीर्थ यात्रा पर निकलता है, तो वह कुछ न कुछ खर्च भी करता है। जो पैसा प्रदेश में खर्च होगा, जाहिर सी बात है कि उसका फायदा हमारी अर्थव्यवस्था को ही मिलेगा। सवाल : तो क्या बजट में धार्मिक स्थलों को विकसित करने की स्कीम दिखेगी?
जवाब : भारत सरकार का बजट देखा होगा। 50 पर्यटन स्थल को विकसित करने की बात कही गई है। हमारे बजट में सभी वर्गों और क्षेत्रों का ध्यान रखा जाता है। सवाल : यूपी में जल मार्गों को लेकर बजट में क्या कुछ रहेगा?
जवाब : ये हमारी योजना में पहले से शामिल है। सवाल : विपक्ष महाकुंभ में भगदड़ समेत व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है?
जवाब : इतने बड़े आयोजन में कोई भी निर्णय परिस्थितियों को देखकर करने पड़ते हैं। बड़े पैमाने पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में 12 किलोमीटर के क्षेत्र में महाकुंभ की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी लोग कई जगह सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर दे रहे हैं। इसके लिए डायरेक्शन देने के साथ नए पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। कोशिश की जा रही है कि पार्किंग स्थल से लोगों को कम से कम दूरी तय करना पड़े। सवाल : बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्या प्रयास किए गए हैं?
जवाब : सत्र से पहले हुई कार्यमंत्रणा सीमित और दलीय नेताओं की बैठक में विपक्ष ने सहयोग करने की बात कही है। हमारी कोशिश यही है कि वो सहयोग करें और व्यवस्था के अनुसार अपनी बात रखें। सरकार हर बात का उत्तर देने के लिए तैयार है। निगेटिविटी से कोई फायदा नहीं। विपक्ष को चाहिए, वह दुविधा छोड़े। वो दुविधाग्रस्त हैं। उनके निर्णय और आरोपों को देखिए तो लगता है कि वे लोग डुअल माइंड हैं। उनका कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं है। प्रदेश के सामने जो चुनौती और समस्याएं हैं भी, उसके बारे में भी कोई कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं है। इसके लिए उन्हें और अधिक चिंतन-मनन करना पड़ेगा। सवाल : विपक्ष में रहते हुए आप लंबा सत्र चलाए जाने के पक्षधर थे, लेकिन अब सत्र काफी छोटे होते हैं?
जवाब : हम सदन चलाने के लिए तैयार हैं। पिछली बार दिसंबर में विपक्ष ने सदन चलने नहीं दिया। सदन चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी है। इस बार भी बजट में 8 दिनों की चर्चा रखी है। 4 दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर और 4 दिन बजट पर चर्चा रखी है। सभी अपनी बात रखें। सवाल : फरवरी बीत रहा है, सरकार ने अभी तक 75 फीसदी बजट ही खर्च किया है?
जवाब : इस वित्तीय वर्ष के दौरान हुए लोकसभा चुनाव की वजह से लागू आचार संहिता के चलते अड़चन आई। बजट में जो खर्च की व्यवस्था थी, वो देर से शुरू हो पाई। लेकिन समय रहते हुए बजट क्वालिटी के साथ खर्च करने की कोशिश है। सवाल : बजट से युवाओं को काफी उम्मीदें हैं, क्या ये पूरी होंगी?
जवाब : हमारी सरकार युवाओं के लिए इंटर्नशिप की व्यवस्था की है। कोचिंग की व्यवस्था की है। युवाओं के लिए शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने के लिए व्यवस्था की है। नई शिक्षा नीति में भी इस बात का समावेश किया गया है कि लोगों की समझ बढ़े और एप्रोच बढ़े। सवाल : शाहजहांपुर के लोग मेट्रो रेल चलाने की मांग कर रहे हैं, क्या मांग पूरी होगी?
जवाब : शाहजहांपुर में मेट्रो चलाने की कोई योजना नहीं है। वहां अभी नगर निगम बना है। विकास प्राधिकरण बन रहा है। हर तरह से शाहजहांपुर का सर्वांगीण विकास हो रहा है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले। हमारा ध्यान इस बात पर ज्यादा है कि शाहजहांपुर में इंडस्ट्री ज्यादा आएं। सवाल : इस बार बजट का आकार कितना होगा?
जवाब : हर साल बजट का आकार बढ़ रहा है। स्वाभाविक सी बात है कि नया बजट पिछले बजट से अधिक ही होगा। आखिरी में उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में “अधूरी ख्वाहिश है, जीने का मजा देती हैं…शायरी से अपनी बात समाप्त की। ————————– यह खबर भी पढ़ें योगी बोले-सपाई दूसरों के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं, विधानसभा में कहा-ये अपने बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाएंगे, दूसरों से कहेंगे उर्दू पढ़ाओ यूपी विधानसभा में मंगलवार को अंग्रेजी और उर्दू को लेकर जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि विधानसभा में अगर अंग्रेजी बोल सकते हैं तो उर्दू भी बोलने देना चाहिए। उर्दू भी तो भाषा है। इस पर सीएम योगी गुस्से में नजर आए। कहा- ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ाएंगे। दूसरे के बच्चे के लिए अगर वह सुविधा सरकार देना चाहती है तो कहते हैं कि इसको उर्दू पढ़ाओ। यानी ये बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

आगरा में कुछ देर में पहुंचेंगे विक्की कौशल:किले के बाहर महाराष्ट्र से आए कलाकार ढोल बजा रहे, 1 करोड़ लोग ऑनलाइन आयोजन देख रहे

आगरा में कुछ देर में पहुंचेंगे विक्की कौशल:किले के बाहर महाराष्ट्र से आए कलाकार ढोल बजा रहे, 1 करोड़ लोग ऑनलाइन आयोजन देख रहे आगरा किला में बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा गूंज रही है। महाराष्ट्र से आए कलाकार ढोल बजा रहे हैं। कुछ देर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अभिनेता विक्की कौशल भी पहुंच रहे हैं। किले में करीब 1300 लोग मौजूद हैं। ऑनलाइन देशभर से करीब 1 करोड़ लोग आयोजन को देख रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती आगरा किला में 19 फरवरी (आज) को मनाई जा रही है। यहां छत्रपति शिवाजी महाराज के औरंगजेब के दरबार में आने और उसकी कैद से बचकर निकलने की शौर्य गाथा समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रसंगों का नाट्य मंचन किया जा रहा है। आयोजन की पल-पल की अपडेशन देखने के लिए LIVE अपडेट से गुजरने जाइए…

वाराणसी स्टेशन पर 7 मिनट में यात्री की जान बचाई:पत्नी चिल्लाई- बचाओ…बचाओ, GRP इंचार्ज ने CPR दिया, होश आया तो लोगों ने बजाई ताली

वाराणसी स्टेशन पर 7 मिनट में यात्री की जान बचाई:पत्नी चिल्लाई- बचाओ…बचाओ, GRP इंचार्ज ने CPR दिया, होश आया तो लोगों ने बजाई ताली वाराणसी में मंगलवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर एक यात्री अचानक बेहोश होकर गिर गया। पत्नी चिल्लाने लगी- बचाओ…बचाओ। मौके पर भीड़ लग गई। जानकारी पर GRP इंचार्ज हेमंत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसे हिलाया-ढुलाया गया। लेकिन, कोई हलचल नहीं हुई। फिर उसे CPR दिया। पानी छिड़का। कुछ पलों में यात्री को होश आ गया। वहां मौजूद यात्रियों ने ताली बजाकर GRP की तारीफ की। यात्री को अस्पताल ले जाया गया है। उसने इंचार्ज से कहा- थैंक्यू सर…आपने मुझे नया जीवन दिया है। देखिए 3 तस्वीरें झारखंड से वाराणसी आया था श्रद्धालु
GRP इंचार्ज हेमंत सिंह ने बताया- डीआरएम एनआर, रेलवे और पुलिस के अधिकारी मंगलवार दोपहर शाम करीब 4 बजे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सर्कुलेटिंग एरिया से होल्डिंग एरिया सिगरा की तरफ जाते समय न्यू हाल नंबर तीन में एक यात्री के गिरने की सूचना मिली। जिनका नाम विदुर मंडल है। वह झारखंड से अपनी पत्नी आशा देवी के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन कर प्रयागराज जा रहे थे। गिरकर छटपटाने लगे। पत्नी की आवाज पर पहुंचे GRP
GRP इंचार्ज हेमंत सिंह ने बताया- विदुर मंडल के गिरने पर उनकी पत्नी आशा देवी चिल्लाने लगी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं खुद वहां पहुंचा। पीएसी बटालियन प्रभारी सुधीर कुमार की सहायता से उसे CPR दिया। उसके हाथ पैर की मालिश की, जिसके बाद उसे होश आया। उसे स्टेशन के अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह स्टेशन पर प्रयाग जाने वाली ट्रेन में सवार हुए। माइनर हार्ट अटैक
विदुर मंडल की पत्नी के अनुसार, उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया था। अब उनकी स्थिति ठीक है। मौके पर पहुंचे जीआरपी इंस्पेक्टर ने उनकी जान बचाई है। इस दौरान विदुर के साथ उसके दादा मैनेजर मंडल भी मौजूद थे। वाराणसी रेलवे स्टेशन पर 1 लाख से अधिक यात्रियों का फ्लो
वाराणसी रेलवे जंक्शन पर 15 दिन के आकड़ों की मानें, तो रोजाना एक लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही हो रही है। इसमें सर्वाधिक प्रयाग जाने वाले यात्री हैं। जो महाकुंभ स्पेशल और अन्य ट्रेनों से प्रयाग और फिर प्रयाग से वापस काशी लौट रहे हैं। ऐसे में वाराणसी रेलवे जंक्शन पर यात्रियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है। ————————– ये खबर भी पढ़िए- प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी स्नान लायक नहीं: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 73 जगहों के पानी की टेस्टिंग की प्रयागराज महाकुंभ में गंगा–यमुना के संगम में स्नान चल रहा है। अब तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं, इस बीच सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट आई है, इसमें बताया गया है कि दोनों नदियों का पानी स्नान करने लायक नहीं है। CPCB ने 17 फरवरी को अपनी रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में दाखिल की है। CPCB ने प्रयागराज में 9 से 21 जनवरी के बीच कुल 73 अलग-अलग जगहों से सैंपल इकट्ठा किया। अब उसके जांच के नतीजे जारी किए हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में गंगा और यमुना नदी के पानी को लेकर क्या कुछ बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:योगी बोले- सपाई कठमुल्ला बनाना चाहते, अखिलेश के विधायक बेड़ियों में पहुंचे; ममता बोलीं- महाकुंभ बना ‘मृत्यु कुंभ’

यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:योगी बोले- सपाई कठमुल्ला बनाना चाहते, अखिलेश के विधायक बेड़ियों में पहुंचे; ममता बोलीं- महाकुंभ बना ‘मृत्यु कुंभ’ यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

माता प्रसाद अंग्रेजी की मुखालफत क्यूं कर रहे हैं- मौलाना:मौलाना शहाबुद्दीन ने की उर्दू भाषा को स्कूलों कॉलेजों में पढ़ाने की मांग की

माता प्रसाद अंग्रेजी की मुखालफत क्यूं कर रहे हैं- मौलाना:मौलाना शहाबुद्दीन ने की उर्दू भाषा को स्कूलों कॉलेजों में पढ़ाने की मांग की ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के संबंध में माता प्रसाद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि माता प्रसाद अंग्रेजी का विरोध क्यों कर रहे है। उन्हें अंग्रेजी का विरोध नहीं करना चाहिए। अब इस तरह की राजनीति नहीं चल सकती- मौलाना शहाबुद्दीन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के सम्बन्ध में सपा माता प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि भाषा कोई सी भी हो उसको सिखना चाहिए,भाषा से बैर रखना ठीक नहीं है। माता प्रसाद अंग्रेजी भाषा की मुखालफत क्यूं कर रहे हैं, इसलिए की उनके बच्चे अंग्रेजी जाने और दूसरे लोगों के बच्चे अंग्रेजी से अनपढ़ रहें, अब इस तरह की राजनीति नहीं चल सकती है। मौजूदा समय में अंग्रेजी और अरबी भाषा इंटरनैशनल भाषा- मौलाना शहाबुद्दीन मौलाना ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि विधानसभा के अलावा तमाम स्कूलों और कॉलेजों में अंग्रेजी, हिन्दी, अवधि, के साथ साथ उर्दू को भी लाजीम किया जाएं। ताकि बच्चे सभी भाषाओं का ज्ञान हासिल कर सकें। मौजूदा समय में अंग्रेजी और अरबी भाषा इंटरनैशनल भाषा के तौर पर जानी जाती है, पूरी दुनिया में लोग इन्हीं दोनों भाषाओं का बोल चाल और लिखने पढ़ने में इस्तेमाल करते हैं, बच्चों की तरक्की के लिए जरूरी है कि सभी भाषाओं का ज्ञान हो।

माता प्रसाद अंग्रेजी की मुखालफत क्यूं कर रहे हैं- मौलाना:मौलाना शहाबुद्दीन ने की उर्दू भाषा को स्कूलों कॉलेजों में पढ़ाने की मांग की

माता प्रसाद अंग्रेजी की मुखालफत क्यूं कर रहे हैं- मौलाना:मौलाना शहाबुद्दीन ने की उर्दू भाषा को स्कूलों कॉलेजों में पढ़ाने की मांग की ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के संबंध में माता प्रसाद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि माता प्रसाद अंग्रेजी का विरोध क्यों कर रहे है। उन्हें अंग्रेजी का विरोध नहीं करना चाहिए। अब इस तरह की राजनीति नहीं चल सकती- मौलाना शहाबुद्दीन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के सम्बन्ध में सपा माता प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि भाषा कोई सी भी हो उसको सिखना चाहिए,भाषा से बैर रखना ठीक नहीं है। माता प्रसाद अंग्रेजी भाषा की मुखालफत क्यूं कर रहे हैं, इसलिए की उनके बच्चे अंग्रेजी जाने और दूसरे लोगों के बच्चे अंग्रेजी से अनपढ़ रहें, अब इस तरह की राजनीति नहीं चल सकती है। मौजूदा समय में अंग्रेजी और अरबी भाषा इंटरनैशनल भाषा- मौलाना शहाबुद्दीन मौलाना ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि विधानसभा के अलावा तमाम स्कूलों और कॉलेजों में अंग्रेजी, हिन्दी, अवधि, के साथ साथ उर्दू को भी लाजीम किया जाएं। ताकि बच्चे सभी भाषाओं का ज्ञान हासिल कर सकें। मौजूदा समय में अंग्रेजी और अरबी भाषा इंटरनैशनल भाषा के तौर पर जानी जाती है, पूरी दुनिया में लोग इन्हीं दोनों भाषाओं का बोल चाल और लिखने पढ़ने में इस्तेमाल करते हैं, बच्चों की तरक्की के लिए जरूरी है कि सभी भाषाओं का ज्ञान हो।

काशी में नेताजी की लव स्टोरी की चर्चा:स्वागत में मैडम नहीं पहुंचीं तो मंत्री नाराज; कांग्रेस ने दूर की बुआ-भतीजे की दूरी

काशी में नेताजी की लव स्टोरी की चर्चा:स्वागत में मैडम नहीं पहुंचीं तो मंत्री नाराज; कांग्रेस ने दूर की बुआ-भतीजे की दूरी यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…