यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:संजय निषाद बोले- अखिलेश सरकार में मुझे मरवाने की कोशिश हुई, युवक का LIVE सुसाइड, ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर सफर

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:संजय निषाद बोले- अखिलेश सरकार में मुझे मरवाने की कोशिश हुई, युवक का LIVE सुसाइड, ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर सफर नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर दिवाली पर आयोजनों को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर वाराणसी में युवक की लाइव सुसाइड से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- 30 लाख लोग चित्रकूट पहुंचे, योगी ने वनटांगियों के बीच मनाई दिवाली यूपी में सोमवार को धूमधाम से दीपावली मनाई जा रही है। वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती की। चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। 30 से 40 लाख लोग चित्रकूट में आए हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दिवाली मनाई। वह घर-घर जाकर लोगों से मिले और उनका हाल चाल जाना। पढ़ें पूरी खबर 2- मंत्री संजय निषाद बोले- अखिलेश सरकार में मुझे मरवाने की कोशिश हुई यूपी के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। डॉ. निषाद ने कहा कि जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाई, उन्होंने हमपर भी गोली चलवाई थी। मुझे जेल में मरवाने की कोशिश की गई। मेरा परिवार तब तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के पास गया था। उन्होंने हमें बचाया। संजय निषाद, सोमवार को वनटांगिया गांव पहुंचे थे। 3- वाराणसी में युवक का LIVE सुसाइड, VIDEO कॉल पर फिनायल पीया वाराणसी में एक युवक ने लाइव सुसाइड किया। युवक जयसिंह ने फिनायल पीते हुए एक वीडियो में कहा- ‘मैं जहर खा रहा हूं। इसकी जिम्मेदार मेरी पत्नी और सास है। पत्नी अभिषेक पटेल नाम के लड़के से बात करती है। जब उसकी मम्मी को मैंने बताया तो वह उल्टा मुझे फंसाने की धमकी देने लगी।’ वीडियो देखकर पुलिस पहुंची, अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पूरी खबर पढ़ें 4- आगरा में कर्मचारियों ने टोल गेट खोला, 5000 गाड़ियां बिना टैक्स दिए निकलीं आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 5000 से ज्यादा गाड़ियां बिना टोल दिए निकल गईं। हुआ यूं कि फतेहाबाद टोल टैक्स में कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस नहीं मिला। नाराज कर्मचारियों ने टोल मैनेजर से कहा कि उनको बोनस दिया जाए लेकिन उन्होंने बात को अनसुना कर दिया। भड़के कर्मचारियों ने टोल गेट खोल दिए। 2 घंटे में कंपनी को करीब 25 से 30 लाख रुपए की चपत लगी। पढ़ें पूरी खबर 5- लखनऊ में कारोबारी की पत्नी की मौत, मां बोली-सतीश महाना आरोपी के ताऊ लखनऊ में कारोबारी की पत्नी की मौत मामले में ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। मायकेवालों का आरोप है कि पति ने 10 लाख के दहेज के लिए हत्या की। फिर शव अपोलो अस्पताल में छोड़कर भाग गया। निकिता की मां का आरोप है कि यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना पार्थ के सगे ताऊ हैं। इसीलिए दबाव की वजह से पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है। पढ़ें पूरी खबर अब 8 अहम खबरें… 6- गोंडा में महिला ने की सुसाइड, बोली- जान दे दूंगी, तलाक नहीं दूंगी ​​​​गोंडा में 30 साल की महिला ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने रोते हुए 4 मिनट का वीडियो बनाया। इसमें वह पति की प्रताड़ना और बार-बार तलाक लेने का दबाव बनाने की बात कह रही है। रोते हुए कह रही- भले ही मर जाऊंगी, लेकिन तलाक नहीं दूंगी। मुझे तलाक लेकर 10 लोगों के साथ नहीं रहना। एक के साथ रहने की तमन्ना थी। इसलिए ये कदम उठा रही। पढ़ें पूरी खबर 7- यूपी में तंत्र क्रिया के लिए उल्लुओं की तस्करी, स्टिंग में देखिए सौदा दीपावली पर बलि के लिए उल्लू की तस्करी हो रही। तांत्रिक और अमीर लोग इनके बड़े ग्राहक हैं। एक उल्लू के 2000 से लेकर 1 लाख रुपए तक कीमत है। हालांकि, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत उल्लू पकड़ना, बेचना-खरीदना और बलि देना गैरकानूनी है। ऐसा करने पर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। भास्कर इन्वेस्टिगेशन में पढ़िए उल्लुओं की तस्करी का पूरा खेल। पढ़ें पूरी खबर 8- लखीमपुर में सड़क हादसे में 3 की मौत, परिजन बोले- इलाज में हुई लापरवाही लखीमपुर में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। उन्हें तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तीनों को टेंपो में भरकर सीएचसी भेज दिया। कोई पुलिसकर्मी सीएचसी नहीं पहुंचा। एक घायल की सांस चल रही थी लेकिन डॉक्टर ने नहीं देखा। पढ़ें पूरी खबर 9- जगुआर से रौंदने वाले को पहले बचाने की कोशिश, फिर 24 घंटे बाद नामजद FIR प्रयागराज में दिवाली मार्केट में जगुआर कार से 6 को कुचलने वाला शख्स रचित मध्यान नामी कारोबारी का बेटा और जानेमाने डॉक्टर का दामाद निकला। धूमनगंज थाना पुलिस ने देर रात मृतक प्रदीप पटेल के भाई दिलीप की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। जबकि, पुलिस ने ही रचित को ड्राइविंग सीट से पकड़ा था। हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे बाद रचित को नामजद किया। पढ़ें पूरी खबर 10- दिवाली पर ट्रेनें फुल, पंजाब से बिहार टॉयलेट में बैठकर जा रहे कानपुर सेंट्रल से जाने आने वाली ट्रेनों में दीपावली के त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । रविवार को पूरे दिन बिहार और पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। स्थिति यह थी कि एक टॉयलेट में चार से पांच लोग खड़े होकर सफर कर रहे थे। पैसेंजर्स ने बताया कि इसी तरह से ट्रेन के हर टॉयलेट में यात्री सफर कर रहे हैं। लोग त्योहार मनाने अपने घर लौट रहे। पढ़ें पूरी खबर 11- आगरा-दिल्ली हाईवे पर बस बनी आग का गोला, दिवाली पर घर जा रहे थे यात्री मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार रात चलती बस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। सिर्फ उसका ढांचा ही बचा। बस में 50 से 60 लोग सवार थे। सभी दिवाली पर अपने-अपने घर जा रहे थे। उन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। तीन लोग आग से झुलस गए। पीछे बैठे कुछ यात्री सिगरेट पी रहे थे। जिसकी वजह से आग लगी होगी। पढ़ें पूरी खबर 12- सहारनपुर में डॉक्टर निकला बच्चा चोर, फुटपाथ से की थी चोरी सहारनपुर में बच्चा चोरी गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बच्चा चोर गैंग का मास्टरमाइंड एक बीएएमएस डॉक्टर है। पुलिस ने बीएएमएस डॉक्टर, उसके बेटा, तीन महिलाएं समेत 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने मिलकर उत्तराखंड के रुड़की में एक दंपती को बच्चा बेचने के लिए 3.50 लाख रुपए में सौदा किया था। पुलिस ने फुटपाथ से चोरी किए गए बच्चे को भी बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर 13- उन्नाव में ब्रेकर पर बाइक उछली, महिला सिपाही सिर के बल सड़क पर गिरी उन्नाव में दीपावली से एक दिन पहले एक महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो बांगरमऊ थाने में तैनात थीं। वो रेप के मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने 65 किमी दूर जिला अस्पताल गई थीं। वापस आते समय रास्ते में स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछली तो महिला सिपाही उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरी और मौत हो गई। महिला सिपाही की एक साल की बेटी है। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है… 14- लखनऊ में मिठाई का पेड़ लखनऊ में दिवाली पर मिठाई का पेड़ लगा है। इसे मिठाई वाटिका नाम दिया गया है। छप्पनभोग में दुनिया की पहली AI जनरेटेड स्वीट इंटेलिजेंस असिस्टेंट (SIA) ऑनलाइन मिठाई खरीदने में मदद कर रही है। बाजार में सबसे महंगी मिठाई एग्जॉटिका (सोने की मिठाई) 56 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही। पढ़ें पूरी खबर कल क्या है खास… 15- सीएम योगी कल करेंगे शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों का सम्मान पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी देंगे शहीद पुलिस पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि। लखनऊ में मुख्यमंत्री, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…

झांसी में रेप पीड़िता के देवर की हत्या:समझौता न करने पर धमकाया, डेढ़ साल बाद दिवाली पर घर आया तो हाथ-पैर तोड़े

झांसी में रेप पीड़िता के देवर की हत्या:समझौता न करने पर धमकाया, डेढ़ साल बाद दिवाली पर घर आया तो हाथ-पैर तोड़े झांसी में दिवाली के दिन एक रेप पीड़िता के देवर की हत्या कर दी गई। वो बड़े भाई के साथ शॉपिंग करके घर लौट रहा था। बड़े भाई बाइक से आगे निकल गए, जबकि वो दूसरी बाइक से पीछे था। इस दौरान 10-12 हमलावरों ने उसको घेर लिया। लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार करके हाथ-पैर तोड़ दिए। बड़ा भाई बचाने आया तो उस पर 3 फायर दाग दिए। इससे वो डरकर भाग गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। बड़ा भाई परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और घायल भाई को मऊरानीपुर ले गया। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई ने आरोप लगाया कि रेप के बाद आरोपी और उसका परिवार राजीनामा करने के लिए धमका रहा था। इसलिए हम दोनों भाई राजस्थान चले गए थे। एक दिन पहले ही दीपावली का त्योहार मनाने घर लौटे थे। इसी दौरान मेरे भाई की हत्या कर दी गई। मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सितौरा गांव का है। डेढ़ साल से गांव से बाहर थे दोनों भाई
मृतक के बड़े भाई ने बताया- करीब डेढ़ साल पहले गांव के एक युवक ने मेरी पत्नी के साथ रेप किया था। हमने रेप का केस दर्ज करवाया था। आरोपी धमकाते थे, इसलिए डर के कारण गांव छोड़कर हम दोनों भाई जयपुर चले गए थे। वहां एक फैक्ट्री में काम करने लगे। गांव में हमारे बूढ़े मां-बाप रहते हैं। दीपावली का पर्व मनाने के लिए हम दोनों भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 19 अक्टूबर को गांव आए थे। अलग-अलग बाइक से घर आ रहे थे
बड़े भाई ने बताया- गांव आए तो बाइक खराब थी। सोमवार को बाइक सुधरवाने और दीपावली की शॉपिंग करने मऊरानीपुर गए थे। दोपहर में दोनों अलग-अलग बाइक से घर आ रहे थे। गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले लाल पहाड़िया के पास 10-12 आरोपी लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर खड़े थे। मैं बाइक लेकर आगे निकल आया, जबकि छोटा भाई 500 मीटर पीछे था। आरोपियों ने छोटे भाई को घेरकर हमला बोल दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर वापस मौके पर पहुंचा, तो आरोपी लोहे की रॉड से छोटे भाई को पीट रहे थे। मैं बचाने गया तो आरोपियों ने 3 फायर कर दिए। डर की वजह से मैं झाड़ियों में छुप गया। आरोपियों ने हाथ-पैर तोड़कर भाई को अधमरा कर दिया। इसके बाद भाग गए। मैं छोटे भाई को मऊरानीपुर सीएचसी ले गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। 520 किलोमीटर दूर खींच ले आई मौत
बड़े भाई ने आगे बताया- हम तीन भाई हैं। रेप का केस दर्ज कराने के बाद आरोपी हम लोगों को धमका रहे थे। इस पर तीनों भाई 520 किलोमीटर दूर जयपुर में एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे। दीपावली का त्योहार होने की वजह से यहां आए थे। यहां आते ही आरोपियों ने दूसरे नंबर के भाई की हत्या कर दी। उसकी उम्र 24 साल थी। उसका 5 साल का बेटा और 4 साल की एक बेटी है। हमारे माता-पिता दिव्यांग हैं। दोनों गांव में अकेले रहते हैं। दोनों भाई गांव आना नहीं चाह रहे थे, लेकिन मां-बाप की वजह से आ गए थे। SSP बोले- नशा करते वक्त झगड़ा हुआ
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया- साथियों के साथ नशा करते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर आरोपियों ने मारपीट कर दी। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… जगुआर से 6 को रौंदने वाला करोड़पति कारोबारी का बेटा, डॉक्टर का दामाद, प्रयागराज में पुलिस ने कार से पकड़ा प्रयागराज में दिवाली मार्केट में जगुआर कार से 6 को कुचलने वाला शख्स रचित मध्यान नामी कारोबारी का बेटा और जानेमाने डॉक्टर का दामाद निकला। चौंकाने वाली बात यह है कि धूमनगंज थाना पुलिस ने देर रात मृतक प्रदीप पटेल के भाई दिलीप की तहरीर पर कार नंबर UP70 DQ 0070 के अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। जबकि, पुलिस ने ही रचित को ड्राइविंग सीट से उठाकर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा था। पढ़िए पूरी खबर

जान दे दूंगी, तलाक नहीं दूंगी:दो शादी वालों की इज्जत नहीं होती; गोंडा में सुसाइड से पहले रोते हुए वीडियो बनाया

जान दे दूंगी, तलाक नहीं दूंगी:दो शादी वालों की इज्जत नहीं होती; गोंडा में सुसाइड से पहले रोते हुए वीडियो बनाया गोंडा में 30 साल की महिला ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने रोते हुए 4 मिनट का वीडियो बनाया। इसमें वह पति की प्रताड़ना और बार-बार तलाक लेने का दबाव बनाने की बात कह रही है। रोते हुए कह रही- भले ही मर जाऊंगी, लेकिन तलाक नहीं दूंगी। मेरे पति मुझसे मोहब्बत भले न करते हों, लेकिन मैं उनसे हमेशा प्यार करती थी। करती हूं और करती रहूंगी। मुझे तलाक लेकर 10 लोगों के साथ नहीं रहना। एक के साथ रहने की तमन्ना थी। इसलिए ये कदम उठा रही हूं। मेरे बच्चे का ख्याल रखना, उसे खूब पढ़ाना लिखाना…। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। 2022 में हुई थी शादी इंदिरा नगर में रहने वाली नाजिया की शादी साल- 2022 में सिद्धार्थनगर निवासी इस्माइल के साथ हुई थी। इस्माइल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहकर व्यापार करता है। थाने पहुंचे नाजिया के पिता मोहम्मद उस्मान ने रोते हुए बताया- शादी के बाद से ही इस्माइल मेरी बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगा था। बेटी हम लोगों से ये बातें छिपा लेती थी। वो तलाक लेने का दबाव बना रहा था। बुलेट गाड़ी और 2 लाख रुपए और लाने के लिए प्रताड़ित कर रहा था। दामाद बार-बार तलाक देने के लिए धमका रहा था। 9 अक्टूबर को नाजिया एक शादी में शामिल होने मुंबई से गोंडा आई थी। सोमवार सुबह भी उसका फोन पर झगड़ा हो रहा था। उसने कहा कि कपड़े बदलने के लिए कमरे में जा रही है। सुबह 9 बजे उसने फंदे से लटककर जान दे दी। काफी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो हम लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर मेरी बेटी पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटकी मिली। हमने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने बेटी का फोन भी कब्जे में लिया, तो उसमें सुसाइड से पहले के वीडियो मिले। जिसमें मेरी बेटी ने रोते हुए अपना दर्द बताया है। पढ़िए 4 मिनट के वीडियो में नाजिया ने क्या कहा… मैं नाजिया इस्माइल शेख। मुझसे कोई गलती नहीं हुई, फिर भी मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है। वजह यह है कि मेरा भाई पति से एक मोबाइल लेकर आया था। अब पति पैसे मांग रहा है। अब मेरे पति को लग रहा है कि मैं अपने घरवालों की बात कर रही हूं। इसीलिए वो मुझे तलाक दे रहा है। मैं तलाक नहीं चाहती हूं, मैं एक ही आदमी के साथ जिंदगी बिताना चाहती हूं। इसके लिए मैं तलाक नहीं दे सकती, भले ही अपनी जान दे दूं। मेरे मरने के बाद कोई किसी को तकलीफ ना दे। मेरे बच्चे की हिफाजत करे। उसका अच्छा ख्याल रखे। पढ़ा-लिखाकर उसको बड़ा करे। लेकिन, मैं तलाक के मामले से नहीं गुजर सकती। मैं रिश्ते को नहीं बचा पाई
मैं अपने रिश्ते को बचाने के लिए पूरी तरीके से कोशिश कर चुकी हूं, लेकिन मैं नहीं बचा पा रही। मेरा आदमी इस बात पर अड़ा है कि मुझे तलाक देगा। मैं इसकी वजह से किसी को तकलीफ नहीं देना चाहती। इसीलिए मैं यह कदम उठा रही हूं। इसमें मेरे मम्मी-पापा, भाई-बहन किसी की गलती नहीं है। मेरे नसीब की गलती है। शायद मेरे नसीब में यही लिखा था। मैं एक की होकर जीना चाहती हूं, 10 के साथ नहीं रहना
नाजिया ने रोते हुए कहा- मैं एक की होकर रहना चाहती हूं, तलाक लेकर 10 लोगों के साथ नहीं रहना। मैंने देखा है कि जिनकी एक शादी होती है, उनकी इज्जत होती है। जिनकी दो या उससे ज्यादा शादियां होती हैं, उनकी कोई इज्जत नहीं करता। मेरे पति मेरे बच्चे को लेना चाहते हैं, लेकिन मैं बच्चे को देना नहीं चाहती। मैं भी उनके साथ रहना चाहती हूं। लेकिन, अब वो मुझसे तलाक लेना चाह रहे हैं। जबकि, मैं मेरे पति से हमेशा मोहब्बत करती थी, करती हूं और करती रहूंगी। मैं तलाक नहीं लेना चाहती। इसलिए मैं ये कदम उठा रही हूं। दुआ करना मुझे जन्नत नसीब हो। दुआओं में याद रखना…। ये वीडियो बनाने के बाद नाजिया ने अपने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली। मृतका के पिता ने गोंडा के नगर कोतवाली में पति के खिलाफ प्रताड़ना की तहरीर दी है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया- नगर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। वीडियो का भी संज्ञान लिया गया है और तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। ————————- ये खबर भी पढ़ें लखनऊ में कारोबारी की पत्नी की मौत, ससुरालवालों पर FIR; मां बोली- विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ताऊ, इसलिए कार्रवाई नहीं लखनऊ में कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत मामले में ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दरअसल, महिला की गर्दन पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मायके वालों का आरोप है कि पति ने 10 लाख के दहेज के लिए हत्या की और शव को अपोलो अस्पताल में छोड़कर भाग गया। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या:थार और स्विफ्ट से आए हमलावर; लाठी-डंडों से पीटने के बाद 8 राउंड फायरिंग की

ग्रेटर नोएडा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या:थार और स्विफ्ट से आए हमलावर; लाठी-डंडों से पीटने के बाद 8 राउंड फायरिंग की ग्रेटर नोएडा में नाली के झगड़े में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। फिर एक पक्ष के लोगों ने गुस्से में दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इसमें चाचा-भतीजे समेत एक अन्य युवक घायल हो गया। तीन लोगों को गोली लगते देख आरोपी थार और स्विफ्ट कार से भाग निकले। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया। युवक की हालत गंभीर है। घटना से नाराज घरवालों ने चौकी के सामने जीटी रोड पर सड़क जाम कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घरवालों से बात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर वे शांत हुए। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामला जारचा थाना क्षेत्र का है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला नाली को लेकर 19 अक्टूबर को भी हुआ था झगड़ा
प्रिंस भाटी और अजय पाल सेथली गांव में रहते हैं। दोनों पड़ोसी हैं। अजय पाल सीआईएसएफ से इसी साल मार्च में SI के पद से रिटायर हुए हैं। उनके बीच नाली से पानी निकालने को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार को भी उनके बीच कहासुनी और झगड़ा हुआ था। सोमवार सुबह प्रिंस भाटी ने अपने मामा के यहां से कुछ लड़कों को फोन करके बुला लिया। इसके बाद वे लोग स्विफ्ट और थार से आए। उन्होंने लाठी-डंडे और हथियार ले रखे थे। उन्होंने अजय पाल के घर के बाहर गाली-गलौज शुरू कर दी। अजय पाल और भतीजे दीपांशु ने अस्पताल में तोड़ा दम
अजय पाल और उसके परिवार के लोग विरोध करने के लिए जैसे ही बाहर आए, उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान प्रिंस के लोगों ने अजय पाल और उसके परिवारवालों पर फायरिंग कर दी। 8 राउंड गोलियां चलीं। इस घटना में अजय पाल और उसके भतीजे दिपांशु भाटी को गोली लग गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घरवाले दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
अजय पाल और दीपांशु की मौत होने के बाद उनके घरवाले चौकी के पास पहुंचे। वे जीटी रोड पर धरने पर बैठ गए। सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही जारचा थाने से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजन से बात कर घटना की जानकारी ली। परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। आधे घंटे बाद वे माने। उनके जाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। डीसीपी साद मिया खान ने बताया- सेंथली चौकी इलाके में आज फायरिंग की घटना हुई। इसमें दीपांशु भाटी और अजय की मौत हो गई। परिजन की शिकायत पर प्रिंस भाटी, बॉबी तोमर और मनोज नागर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे। ———————– ये खबर भी पढ़ें… जगुआर से 6 को रौंदने वाला करोड़पति कारोबारी का बेटा, डॉक्टर का दामाद, प्रयागराज में पुलिस ने कार से पकड़ा प्रयागराज में दिवाली मार्केट में जगुआर कार से 6 को कुचलने वाला शख्स रचित मध्यान नामी कारोबारी का बेटा और जानेमाने डॉक्टर का दामाद निकला। चौंकाने वाली बात यह है कि धूमनगंज थाना पुलिस ने देर रात मृतक प्रदीप पटेल के भाई दिलीप की तहरीर पर कार नंबर UP70 DQ 0070 के अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। जबकि, पुलिस ने ही रचित को ड्राइविंग सीट से उठाकर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा था। पढ़िए पूरी खबर

ब्रेकर पर उछली बाइक, महिला सिपाही की मौत:उन्नाव में रेप पीड़िता का मेडिकल कराने गई थी, 12 दिन पहले बच्ची का पहला बर्थडे मनाया था

ब्रेकर पर उछली बाइक, महिला सिपाही की मौत:उन्नाव में रेप पीड़िता का मेडिकल कराने गई थी, 12 दिन पहले बच्ची का पहला बर्थडे मनाया था उन्नाव में दीपावली से एक दिन पहले एक महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो बांगरमऊ थाने में तैनात थीं। वो रेप के मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने 65 किमी दूर जिला अस्पताल गई थीं। उसके साथ पीड़िता का एक रिश्तेदार भी था। बाइक वही चला रहा था। किसी वजह से मेडिकल नहीं हो सका तो वापस थाने आ रही थीं। रास्ते में स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछली तो महिला सिपाही उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरी। गंभीर चोट आने के कारण बेहोश हो गई। राहगीरों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदार को मामूली चोटें आई हैं। महिला सिपाही की एक साल की बेटी है, जिसका 12 दिन पहले ही धूमधाम से बर्थडे मनाया था। घटना सफीपुर थाना क्षेत्र की है। 3 तस्वीरें देखिए… अब सिलसिलेवार ढंग से समझिए पूरा मामला
मूलरूप से मऊ जिले की रहने वाले महिला सिपाही प्रियंका यादव (29) उन्नाव के बांगरमऊ थाने में तैनात थीं। थाने के पास ही एक किराये के मकान में एक साथी महिला सिपाही के साथ रहती थीं। 19 साल की युवती से रेप के मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए प्रियंका रविवार दोपहर 11 बजे जिला अस्पताल गई थीं। वहां शाम तक मेडिकल नहीं हो सका। वे पीड़िता के 55 वर्षीय रिश्तेदार के साथ बाइक से 5:30 बजे थाने लौट रही थीं। जिला अस्पताल से 35 किलोमीटर दूर सफीपुर थाना क्षेत्र के जमालदीपुर गांव के पास शाम करीब 7:30 बजे स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार बाइक उछल गई। जिससे प्रियंका उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। सिर फट गया और खून बहने लगा। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार को हल्की-फुल्की खरोंचें आई हैं। कोतवाल एसएन त्रिपाठी ने बताया- प्रियंका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। सहकर्मी ने बताया- फोन पर हुई थी आखिरी बात
प्रियंका के साथ कमरे में रहने वाली सिपाही ज्योति ने बताया- शाम करीब 7 बजे प्रियंका से बात हुई थी। उसने कहा था कि अब मैं उन्नाव से लौट रही हूं। नहीं सोचा था कि यह उसकी आखिरी बात होगी। उन्होंने बताया कि प्रियंका अपनी बेटी के साथ बांगरमऊ में रहती थीं और अक्सर ड्यूटी के बाद परिवार से वीडियो कॉल पर बात करती थीं। एक वर्ष की बेटी हुई अनाथ
मऊ के घोसी थाना अंतर्गत बरकोला गांव की रहने वाली प्रियंका 2018 बैच की महिला सिपाही थीं। 10 जून 2023 को उनकी शादी बबलू यादव से हुई थी, जो उत्कर्ष फाइनेंशियल बैंक में कार्यरत हैं। उनकी एक साल तीन महीने की बेटी वैष्णवी है। 7 अक्टूबर को ही बेटी का पहला जन्मदिन मनाया गया था। हादसे से पूरा परिवार और पुलिस विभाग गहरे सदमे में है। विभाग ने कर्तव्यनिष्ठ सिपाही खो दिया- एसपी
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा- प्रियंका एक कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती सिपाही थीं। विभाग ने एक समर्पित कर्मचारी को खो दिया है। परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी। वहीं, सीओ सफीपुर सोनम सिंह ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। महिला सिपाही उन्नाव जिला अस्पताल से मेडिकल कराकर लौट रही थीं, तभी जमालदीपुर गांव के पास हादसा हो गया। ———————————- ये खबर भी पढ़िए… आगरा-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 3 झुलसे:पूरी बस जलकर राख; दिवाली पर घर जा रहे थे, यात्री बोले- पीछे बैठे लोग पी रहे थे सिगरेट मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार रात चलती बस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। सिर्फ उसका ढांचा ही बचा। बस में 50 से 60 लोग सवार थे। सभी दिवाली पर अपने-अपने घर जार रहे थे। उन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, तीन लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यात्रियों ने बताया कि पीछे बैठे कुछ यात्री सिगरेट पी रहे थे। उसी की वजह से आग लगी होगी। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। हालांकि, हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। हादसा थाना रिफाइनरी क्षेत्र में हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

अयोध्या के मलिन बस्ती में पहुंचे CM योगी:बच्चे को दुलारा, पूछा- कैसी हो तो बोली- जयश्री राम; फलों की टोकरी भी बांटी

अयोध्या के मलिन बस्ती में पहुंचे CM योगी:बच्चे को दुलारा, पूछा- कैसी हो तो बोली- जयश्री राम; फलों की टोकरी भी बांटी CM योगी ने दिवाली की सुबह यानी 20 अक्टूबर को राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। दर्शन के बाद मलिन बस्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की। एक बच्चे से मुलाकात के दौरान पूछा कैसी हो तो उसने कहा- जयश्री राम। इसके बाद परिवार के लोगों को फलों की टोकरी दी। जबकि छोटे बच्चों को दुलारा और उन्हें चॉकलेट दिया। CM योगी ने कहा-दिवाली के अवसर पर मैं यहां के सभी बहनों और भाइयों को दिवाली की शुभकामनाएं देने और राज्य सरकार की ओर से उन्हें मिठाई बांटने आया हूं। मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हूं कि आपका मोहल्ला इतना साफ़ है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतीय से स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया है। मैंने अभी हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया है। दिवाली के अवसर पर, आप आज शाम पटाखे फोड़ेंगे, लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ। आपको अपना ध्यान रखना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि किसी को चोट न लगे। उन्होंने कहा- हर घर में एक दीया अवश्य जलना चाहिए क्योंकि वह दीया अयोध्या का भी प्रतीक बनेगा। इससे पहले सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किए। इसके बाद प्राचीन गजेंद्र मंदिर पहुंचे। 3 तस्वीरें देखिए… CM योगी और दिवाली से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए

आगरा-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 3 झुलसे:पूरी बस जलकर राख; दिवाली पर घर जा रहे थे, यात्री बोले- पीछे बैठे लोग पी रहे थे सिगरेट

आगरा-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 3 झुलसे:पूरी बस जलकर राख; दिवाली पर घर जा रहे थे, यात्री बोले- पीछे बैठे लोग पी रहे थे सिगरेट मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार रात चलती बस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। सिर्फ उसका ढांचा ही बचा। बस में 50 से 60 लोग सवार थे। सभी कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, तीन लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यात्रियों ने बताया कि पीछे बैठे कुछ यात्री सिगरेट पी रहे थे। उसी की वजह से आग लगी होगी। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। हादसा थाना रिफाइनरी क्षेत्र में हुआ। 2 तस्वीरें देखिए अब जानिए पूरा मामला
आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर रात करीब 3 बजे एक निजी ट्रेवल्स की स्लीपर क्लास बस गुरुग्राम से हमीरपुर जा रही थी। जैसे ही बस थाना रिफाइनरी क्षेत्र में पहुंची तभी उसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बस को कुछ ही देर में अपनी चपेट में ले लिया। बस धूं-धूं कर जलने लगी। जैसे ही आग लगी। सभी यात्रियों ने कूद-कूद कर जान बचाई। 3 लोग मामूली रूप से झुलसे
दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिन्होंने काफी एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। हादसे में 3 लोग मामूली रूप से झुलसे हैं। घायलों की पहचान मोहम्मद जाबिद, पत्नी कुरैसा और एक बच्चा था। यह लोग जालौन जा रहे थे। जिनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। सिगरेट से लगी आग
यात्रियों ने बताया- पीछे बैठे कुछ लोग सिगरेट पी रहे थे। हम लोगों ने मना भी किया। लेकिन वह लोग नहीं माने। तीन बजे के करीब इन लोगों ने फिर से सिगरेट पी। सिगरेट पीने के बाद वहीं बस में डाल दी। थोड़ी देर बाद बस में आग लग गई। सभी कूद कर अपनी जान बचाई। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। बस पूरी तरीके से जल राख हो गई है। हम सभी लोग गुरुग्राम में काम करते है। दिवाली मनाने अपने घर हमीरपुर जा रहे थे। NHAI मेंटीनेंस डिपार्टमेंट नरेश कुमार ने बताया- आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर चलती बस में आग लग गई। किसी तरह बस में सवार यात्रियों को निकाला गया। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हमारी एबुलेंस भी मौके पर पहुंची है। घायलों को भर्ती कराया गया है। —————— ये खबर भी पढ़ें… प्रयागराज में जगुआर ने 8 को रौंदा, 1 की मौत:7 गाड़ियों को टक्कर मारी, कार का VIP नंबर-0070; लोग बोले- नशे में था प्रयागराज में दिवाली मार्केट में एक तेज रफ्तार जगुआर कार घुस गई। कार ने पहले 2 चार पहिया और 5 दो पहिया गाड़ियों में टक्कर मारी। इसके बाद 8 लोगों को रौंद दिया। इससे एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। 4 लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पढे़ं पूरी खबर…

25 फोटो में देखें अयोध्या की रिकॉर्ड दीपोत्सव:26 लाख दीये जले, 15 मिनट तक ड्रोन से निगरानी; लेजर शो में दिखे रामायण के प्रसंग

25 फोटो में देखें अयोध्या की रिकॉर्ड दीपोत्सव:26 लाख दीये जले, 15 मिनट तक ड्रोन से निगरानी; लेजर शो में दिखे रामायण के प्रसंग राममय अयोध्या ने 19 अक्टूबर यानी रविवार को 9वें दीपोत्सव में 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। पहला सरयू के किनारे राम की पैड़ी से जुड़े 55 घाट पर 26 लाख 17 हजार 215 दीप जले। जबकि 2128 अर्चकों ने सरयू की महाआरती करके दूसरा रिकॉर्ड बनाया। राम की पैड़ी पर लेजर लाइट शो के जरिए रामायण का प्रसंग दिखाया गया। जबकि 11 सौ ड्रोन से विशेष शो का आयोजन हुआ। इसके बाद नयाघाट पर आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा इससे पहले दीपोत्सव की शुरुआत राम राज्याभिषेक शोभायात्रा से हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने हेलिकॉप्टर स्वरूप पुष्पक विमान से उतरे प्रभु राम, सीता व लक्ष्मण का स्वागत किया। उनके रथ को हाथ से खींचा और पूरी भव्यता के साथ उन्हें दीपोत्सव के लिए सजे मंच पर लेकर आए। वहीं शोभायात्रा में 22 झांकियां निकलीं। तस्वीरों में देखें अयोध्या का दीपोत्सव… ————————
ये खबर भी पढ़ें…
दीपावली पर तांत्रिक परंपराएं और जीव बलि; उल्लू-कछुए जैसे जीवों के लिए क्यों काल बन जाती है अमावस्या की रात? दीपावली की रात तांत्रिक सिद्धियों के लिए जानी जाती है। मान्यता है, अमावस्या की रात तंत्र क्रियाओं से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है। यही वजह है कि कुछ खास जीव-जंतुओं के लिए यह रात जानलेवा साबित होती है। विशेषकर उल्लू और कछुए जैसे जीवों के लिए। इनको मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। पढ़िए पूरी खबर

यूपी की बड़ी खबरें:मथुरा में तेज रफ्तार कैंटर ने 5 लोगों को रौंदा; एक की मौत, चार घायल

यूपी की बड़ी खबरें:मथुरा में तेज रफ्तार कैंटर ने 5 लोगों को रौंदा; एक की मौत, चार घायल मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में राया-बलदेव मार्ग पर रविवार रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में 14 साल के कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। घटना गांव कारब के पास रविवार रात करीब 9 बजे की है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना महावन के निरीक्षक सुधीर कुमार और सीओ महावन संजीव कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कपिल की मौत की खबर सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम खुलवाया। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में चोरी का बच्चा बरामद; मजदूर दंपती को शराब पिलाकर चोरी कर लिया था डेढ़ महीने का बच्चा, CCTV से पकड़े गए कानपुर की नौबस्ता पुलिस ने शराब पिलाकर मजदूर दंपती का डेढ़ महीने का बच्चा चोरी करने वाले शातिर अपराधी और उसकी साथी महिला को अरेस्ट कर लिया है। दोनों ने दिवाली से ठीक पहले बच्चा बेचकर मोटी कमाई के लालच में चोरी किया था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी पिंटू और कुसुमा दोनों को अरेस्ट कर लिया और बच्चे को बरामद कर लिया। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली इलाके के आफताब और उसकी पत्नी शाहीन मजदूरी करते हैं। दोनों काम की तलाश में 12 अक्टूबर को घंटाघर गए थे। जहां उन पर आरोपियों की नजर पड़ी। गोद में डेढ़ माह का दुधमुहां बच्चा था। पढ़िए पूरी खबर

‘मेरा बेटा मेरी सूरत नहीं देखना चाहता’:बुजुर्ग शकुंतला बोलीं- बच्चों ने घर से निकाल दिया, अब तो वृद्धाश्रम में मनाएंगे दिवाली

‘मेरा बेटा मेरी सूरत नहीं देखना चाहता’:बुजुर्ग शकुंतला बोलीं- बच्चों ने घर से निकाल दिया, अब तो वृद्धाश्रम में मनाएंगे दिवाली जिस बेटे को आंखों का तारा बना कर रखा उसी ने बुढ़ापे में बेघर कर दिया। अब ना तो बेटा हमारा रहा और ना ही घर। भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाएं। अब कभी याद भी नहीं करता है। ये दर्द है रामलाल वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग शकुंतला देवी के। वह अकेली महिला नहीं हैं जिसे अपनों का इंतजार हैं। यहां आश्रम में रहने वाले कई बुजुर्ग हैं जिन्हें अपनों ने ठुकराया है। लेकिन अब वह यहां खुशी हैं लेकिन आंखों में आंसू जरूर त्योहारों पर छलक उठते हैं। आश्रम में इस दीपावली बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान तो थी, लेकिन दिल में गहरी उदासी थी। बुजुर्ग शकुंतला देवी ने कहा- बेटा शराब का आदी है। मुझे और मेरे पति श्यामलाल खंडेलवाल को 2-2 दिन तक भूखा प्यासा रखता था। खाना नहीं देता था। हमें घर से निकाल दिया। और बोला- अपनी सूरत भी मत दिखाना। अब तो वह हमें याद तक नहीं करता। उन्होंने कहा- मैं और मेरे पति श्यामलाल अब काम बहुत मुश्किल से कर पाते हैं। अब दर्द को नहीं सह पाते हैं। अब तो यहीं परिवार लगने लगा है राजेश ने कहा- मुझे और मेरी पत्नी को कोई उम्मीद नहीं है कि हमारा बेटा आएगा। हमें नहीं लगता कि उसे हमारी याद आती है। इसलिए इस दीपावली हम अपने साथी आश्रमवासियों के साथ ही त्योहार मनाएंगे। यही अब हमारा परिवार है। 12 साल से अपनों के आने का कर रही हूं इंतजार राधारानी गोयल ने कहा- 12 सालों में कोई आया नहीं तो अब क्या आएंगे। अब तो ये ही है हमारा परिवार। वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों ने मिलकर दीये जलाए। एक-दूसरे को “शुभ दीपावली” की शुभकामनाएं दीं और अपनापन महसूस किया। लगभग 350 बुजुर्ग इस साल आश्रम में ही दीपावली मना रहे हैं।