मुरादाबाद में AIMIM नेता ने कहा-ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान:अब मस्जिद में जाकर इस्लाम कबूल करें BJP प्रत्याशी; जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन चुके

मुरादाबाद में AIMIM नेता ने कहा-ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान:अब मस्जिद में जाकर इस्लाम कबूल करें BJP प्रत्याशी; जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन चुके ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस- ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश शौकत अली पाशा ने मुरादाबाद में विवादित बयान दिया है। भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के जालीदार टोपी पहनने पर शौकत पाशा ने कहा कि ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान थे। हम उन्हें घर वापसी (इस्लाम कबूल करने) की दावत देते हैं। शौकत अली यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि देश के हर इंसान के वंशज मुसलमान ही हैं। शौकत पाशा ने कहा कि, कुंदरकी से भाजपा के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह की पार्टी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनसभाओं में कहते हैं कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दिए हैं। जो बचे हैं उन्हें भी 5 साल में खत्म कर देंगे। जबकि रामवीर सिंह जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन रहे हैं। कुंदरकी में एआईएमआईएम प्रत्याशी हाफिज वारिस अली के सपोर्ट में जनसभा करने आए शौकत पाशा ने कहा कि कुंदरकी में सपा चुनाव से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। यहां लड़ाई भाजपा वर्सेज मजलिस के बीच में है। उन्होंने कहा कि भाजपा को ये किस बात का खौफ है कि उसके प्रत्याशी को जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहनना पड़ रहा है। शौकत पाशा ने कहा कि कुंदरकी में अगर बहुसंख्यक समाज पूरा एकजुट होकर भी भाजपा को वोट दे तो भी भाजपा यहां से नहीं जीत सकती। इसीलिए यहां मुसलमानों को रिझाने और डराने की कोशिश हो रही है। जिन्हें हमारी टोपी और अरबी रूमाल से नफरत थी। क्या अब उनका हृदय परिवर्तन हो रहा है। शौकत ने कहा- क्या रामवीर का ह्दय परिवर्तन हाे रहा है…या वो घर वापसी करने वाले हैं…धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं। हम उन्हें दावत देते हैं कि वो AIMIM के दफ्तर में आएं या फिर किसी मस्जिद में जाएं और स्वेच्छा से इस्लाम कबूल कर लें। शौकत पाशा ने कहा कि हिंदुस्तान में सभी लोगों के वंशज मुसलमान ही हैं। शौकत बोले- अगर कोई इंसान धरती पर सबसे पहले आया तो वो हमारे नबी थे। इस नाते हर इंसान के वंशज मुसलमान ही हुए। ठाकुर रामवीर सिंह के वंशज भी मुसलमान थे। लेकिन दूसरे लोगों ने उनको चोरी कर लिया। हम चाहेंगे कि वो अपना हृदय परिवर्तन करें और धर्म परिवर्तन भी स्वेच्छा से कर लें।

लखनऊ में चलती कार में लगी आग:बोनट से अचानक उठा धुआं; कार सवार कूदे; घर पहुंचने से 3 KM पहले हुआ हादसा

लखनऊ में चलती कार में लगी आग:बोनट से अचानक उठा धुआं; कार सवार कूदे; घर पहुंचने से 3 KM पहले हुआ हादसा लखनऊ में चलती कार में आग लग गई। घटना किसान पथ पर मोहिद्दीनपुर गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि कार के बोनट से अचानक धुआं उठा तो ड्राइवर ने कार को साइड पर लगाया और सभी कार से कूद गए। राहगीरों ने पीजीआई पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। कार में 5 लोग सवार थे। घर पहुंचने से 3 किलोमीटर पहले हादसा
दरअसल, सुरेश चंद्र निषाद पत्नी, बेटे और भतीजे के साथ XUV-700 (यूपी 35 एडी 3224) से उन्नाव के 5/ 27 तुलसा सदन राजधानी मार्ग शुक्ला गंज के रहने वाले हैं। वह परिवार के साथ अपने बेटे के घर गोमती नगर आ रहे थे। तभी 3 किलोमीटर पहले कार आग के हवाले हो गई। खबर अपडेट की जा रही है…।

‘बिजली बिल न चुकाएं तो घरों में आग लगा दो’:सहारनपुर में अधीक्षण अभियंता ने सुनाया फरमान; कर्मचारी रह गए भौचक्के

‘बिजली बिल न चुकाएं तो घरों में आग लगा दो’:सहारनपुर में अधीक्षण अभियंता ने सुनाया फरमान; कर्मचारी रह गए भौचक्के सहारनपुर में तैनात यूपी पावर कॉर्पोरेशन के अफसर धीरज जायसवाल ने कर्मचारियों को एक विवादित ऑर्डर दिया। वर्चुअल मीटिंग में उन्होंने बकाया बिजली बिल को लेकर कर्मचारियों को डांट लगाई। कहा- ‘अगर कोई बिल जमा नहीं करता है तो उनके घर में आग लगा दो।’ धीरज सहारनपुर में सुपरिनटैंडैंट इंजीनियर यानी अधीक्षण अभियंता ग्रामीण-2 यानी हैं। वर्चुअल मीटिंग का वीडियो ने किसी कर्मचारी ने रिकॉर्ड कर लिया और अब वह वायरल है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (PVVNL) के एमडी ईशा दुहन ने जांच शुरू करा दी है। उन्होंने कहा- वीडियो अगर सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। अब विस्तार से पढ़िए… जूनियर अफसर बोले- घरों पर मिलता है ताला लगा दरअसल, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण)- 2 धीरज जायसवाल अपने जूनियर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग ले रहे थे। बिजली विभाग के बकाया बिल को लेकर JE और AE से ब्योरा लिया जा रहा था। मीटिंग में धीरज ने पूछा कि उपभोक्ता का बिजली बिल जमा क्यों नहीं हो पा रहा है? जिस पर जूनियर ने जवाब दिया- कई उपभोक्ताओं के घर बंद हैं। उनके घरों में ताले लगे हुए हैं। उनके यहां जाओ तो मकान पर ताला मिलता है। कनेक्शन धारक दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे हैं। इसकी वजह से बकाया वसूली नहीं हो पा रही। फोन करते हैं तो वह बाहर होने की बात कहते हैं। इस पर धीरज ने कहा- घर बंद है तो घर में आग लगा दो। जूनियर्स काम नहीं करते हैं
मामले में धीरज जायसवाल का कहना है कि जूनियर्स काम नहीं करते हैं। अब उनसे काम कराया जा रहा है तो वह इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं। पर्सनल मीटिंग की वीडियो वायरल कर रहे हैं। इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अब पढ़िए मीटिंग में क्या बात हुई… संजय: पांच-छह सौ मीटर उखाड़ कर रखे हैं सर, पीडी भरना है इनकी। धीरज: नेट रिसीवल क्या होता है यार? संजय: जमा नहीं करते हैं सर तो क्या करें? धीरज: कनेक्शन तो विभाग ने ही दिया है? पारस: सही सर। संजय: घरों में ताले लगे रहते हैं, वहां पर कोई रहता नहीं, वहां कोई हरियाणा, कोई कहीं रहे रहे हैं सर। धीरज: घर में आग लगा दो। संजय: घर में सर आग लगा दें कहां से (हंसते हुए)। एमडी बोलीं- कार्रवाई की जाएगी अधीक्षण अभियंता के वीडियो पर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने जांच के लिए कहा कि मीटिंग का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जांच करा रहे हैं। सत्यता के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेंगे। ———————————— यूपी के अफसरों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… जो अफसर नजरों से उतरे, फिर कुर्सी नसीब नहीं:यूपी में चहेते IAS-IPS अफसरों को मिल रहे जिले; कई इंतजार में यूपी में सरकार चाहे जो रही हो, अपने हिसाब से ही अधिकारियों की तैनाती करती है। चाहे वह भाजपा की कल्याण सिंह सरकार रही हो, मुलायम सिंह, राजनाथ सिंह, मायावती, अखिलेश यादव या अब योगी आदित्यनाथ की सरकार। यही वजह है कि इस समय यूपी की ब्यूरोक्रेसी दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर…

सपा विधायक जाहिद बेग का आवास होगा कुर्क:पत्नी के सरेंडर न करने पर कोर्ट ने दिया आदेश, नौकरानी सुसाइड केस में चल रही फरार

सपा विधायक जाहिद बेग का आवास होगा कुर्क:पत्नी के सरेंडर न करने पर कोर्ट ने दिया आदेश, नौकरानी सुसाइड केस में चल रही फरार भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का आलीशान तीन मंजिला आवास कुर्क होगा। ये आदेश कोर्ट ने इसलिए दिया है क्योंकि सपा विधायक की पत्नी कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुई है। इस मामले को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन सपा विधायक की पत्नी अभी भी फरार है। सपा विधायक जाहिद बेग का घर मालिकाना मोहल्ले में है। 9 सितंबर को 17 साल की नाजिया ने उनके घर में फांसी लगा ली थी। वह विधायक के यहां काम करती थी। विधायक ने खुद इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला था। सपा विधायक परिवार समेत फरार हो गया था विधायक ने तब बताया था, नाजिया के साथ काम करने वाली दूसरी युवती ने स्टोर रूम के पास जाकर आवाज दी थी। दरवाजा खोलने को कहा था। जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने इसकी सूचना मुझे दी। इस मामले में सपा नेता के खिलाफ दो FIR दर्ज हुई थी। उसी के बाद से सपा विधायक परिवार समेत फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया था। बेटे की गिरफ्तारी के बाद सपा विधायक ने घटना के 10 दिन बाद यानी 19 सितंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट में भागते हुए सरेंडर किया था। कोर्ट के बाहर सपा विधायक की पुलिस से झड़प भी हुई थी। पुलिस की टीम सपा विधायक को कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन वो भागते हुए CJM कोर्ट रूम पहुंच गया था। कोर्ट के बाहर पुलिस से हुई थी झड़प वहां जज के सामने सरेंडर किया था। जेल जाते समय जाहिद बेग ने कहा था- मुझे खींचा गया, मेरे साथ बदसलूकी की गई। मैं न गुंडा हूं, न बदमाश। मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है, मुझे पता नहीं है। बता दें, जाहिद बेग के साथ सपा जिलाध्यक्ष भी थे। 2 महीने बाद कोर्ट का ये एक्शन पत्नी के सरेंडर न करने पर हुआ है। बेटे-पत्नी और विधायक पर दर्ज हुआ था केस इस मामले में सपा विधायक की पत्नी-बेटे भी आरोपी बनाए गए थे। उसके ऊपर भी केस दर्ज किया गया था। विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और सुसाइड के लिए उकसाने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया था। सपा विधायक अभी प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। मामले में सीओ अजय कुमार चौहान ने बताया था कि मृतक लड़की का नाम नाजिया था। वो पिछले कई साल से जाहिद बेग के घर में काम कर रही थी। उसका परिवार मामदेव इलाके में कांशीराम आवास में रहता था। वो मलिकाना मोहल्ले में विधायक के घर के ऊपरी फ्लोर पर एक कमरे में रहती थी। उसी कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला था। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- सपा विधायक जाहिद बेग का सरेंडर, भागते हुए कोर्ट पहुंचे: भदोही पुलिस से खींचतान, दो बार गिरे, चप्पल टूटी; नंगे पैर ही जेल गए भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 60 साल के विधायक चुपके से कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे। लेकिन वहां पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें कोर्ट के गेट पर पकड़ लिया। खींचतान हुई। विधायक दो बार गिर भी पड़े। उनकी चप्पल टूट गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

शराब पीकर पहुंचा दूल्हा, लड़की ने शादी से किया इनकार:बोला-बस थोड़ी सी ड्रिंक की थी; इसलिए मैटर हो गया

शराब पीकर पहुंचा दूल्हा, लड़की ने शादी से किया इनकार:बोला-बस थोड़ी सी ड्रिंक की थी; इसलिए मैटर हो गया प्रतापगढ़ में दूल्हा शराब पीकर शादी करने पहुंच गया। दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। दूल्हे ने कहा- थोड़ी सी ड्रिंक कर ली थी, इसलिए मैटर हो गया। घटना कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव की है। सोमवार रात बारात पहुंची। द्वार पूजा के दौरान दूल्हे को शराब के नशे में देख लड़की वाले भड़क गए। नाराज ग्रामीणों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया। मंगलवार सुबह पंचायत में दूल्हा पक्ष ने शादी में खर्च हुए 95 हजार रुपए दिए इसके बाद उन्हें छोड़ा गया। बिना दुल्हन के बारात बैरंग लौट गई। अब जानिए पूरा मामला
कंधई थाना क्षेत्र बक्शीडीह गांव निवासी संजय पुत्र राम दास ने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुजी गांव निवासी अनीश पुत्र जीतलाल के साथ तय की थी। तय तिथि के अनुसार, सोमवार शाम बारात बाजे-गाजे के साथ संजय के दरवाजे पर पहुंची। दूल्हे ने शराब पी रखी थी। द्वारचार के दौरान हंगामा करने लगा। पहले तो बाराती और घराती ने उसे संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात सुनने को राजी नहीं हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही दुल्हन भड़क गई। बाहर आकर शादी करने से इनकार कर दिया। शादी करवाने को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। दूल्हे और उसके पिता को बनाया बंधक
ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने बारातियों को भोजन करवा इसके बाद दूल्हे अनीश, उसके पिता जीतलाल और बारातियों को बंधक बना लिया। बारातियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में पंचायत शुरू हुई। लड़की पक्ष ने कहा- शादी में खर्च हुए रुपए मिलने के बाद ही दूल्हे और उसके पिता को रिहा करेंगे। 95 हजार रुपए में हुआ समझौता
मंगलवार दोपहर तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच पंचायत चली। दोपहर तीन बजे के करीब पंचायत में दूल्हे के परिवार ने लड़की के परिवार को 95 हजार रुपए दिए। इसके बाद दूल्हे और उसके पिता को ग्रामीणों ने छोड़ा। थोड़ी सी पीने से मैटर हो गया- दूल्हा ​​​​​
दूल्हे अनीश ने बताया- ‘बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, इसी के चक्कर में सारा मैटर गंभीर हो गया।और कोई बात नहीं है। हमारे प्रधान पैसा लेने गए हैं। शादी टूट गई है। पता नही बेटे ने कब शराब पी ली
दूल्हे के पिता जीत लाल ने बताया, ‘हम बारात लेकर सोमवार को आए थे। हमारी गाड़ी पीछे थी। दूल्हे की गाड़ी आगे थी। हमें नहीं पता कि बेटे ने कब शराब पी ली। बस इसी के चलते पूरा मामला गड़बड़ा गया। 95 हजार रुपए लड़की पक्ष को देकर मामला समाप्त कर लिया गया। दोनों पक्षों में पंचायत के बाद हुआ समझौता
पट्टी सीओ आनंद कुमार ने बताया- दूल्हे के शराब पीने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके बाद परिजनों ने दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया था, वहीं आज दोपहर दोनों पक्षों में पंचायत के बाद शादी में किए गए खर्च और उपहार लौटाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद वे अपने घर चले गए। —————————————————- ये भी पढ़ें… इटावा हत्याकांड-कारोबारी का तलाकशुदा से अफेयर:पैसे को लेकर तनातनी, बेटी को दिल्ली जाने से रोका; पिज्जा खिलाकर मार डाला
इटावा में पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के आरोपी मुकेश वर्मा का कानपुर में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से अफेयर है। यह बात उसके साढ़ू ने कही। साथ ही घर में पैसे को लेकर तनातनी थी और रिश्तेदारों ने भी लाखों रुपए दबा रखे थे। पढ़ें पूरी खबर…

केशव बोले- अखिलेश यादव पिछड़ों के दुश्मन:मुरादाबाद में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान

केशव बोले- अखिलेश यादव पिछड़ों के दुश्मन:मुरादाबाद में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। कानपुर में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव पिछड़ों के दुश्मन हैं। मेरे UP BJP अध्यक्ष रहते उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई थी। अखिलेश परिवार डेवलपमेंट एजेंसी (PDA) चला रहे हैं।’ इधर, मुरादाबाद के कुंदरकी में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पाशा ने कहा- भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान थे। हम उन्हें घर वापसी (इस्लाम कबूल करने) की दावत देते हैं। देश के हर इंसान के वंशज मुसलमान ही हैं। पाशा ने कहा कि ठाकुर रामवीर सिंह की पार्टी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनसभाओं में कहते हैं कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दिए हैं। जो बचे हैं, उन्हें भी 5 साल में खत्म कर देंगे। जबकि रामवीर सिंह जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन रहे हैं। मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान थाना भोपा में बीच सड़क खड़ा प्रचार वाहन सीज कर दिया गया था। इस दौरान सुम्बुल राणा के ससुर और पूर्व सपा सांसद की पुलिस से नोकझोंक हो गई थी। इधर, करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा- भाजपा की पोल खुल चुकी है। भाजपा के लोगों की नीयत और उनका बर्ताव लोग अब जान चुके हैं। करहल में लोगों ने मन बना लिया है कि वह सपा को ही वोट करेंगे। दिनभर की अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

यूपी की बड़ी खबरें:सहारनपुर में डबल मर्डर के 2 आरोपी मुठभेड़ में अरेस्ट: मूंछों पर ताव देता नजर आया हत्यारोपी

यूपी की बड़ी खबरें:सहारनपुर में डबल मर्डर के 2 आरोपी मुठभेड़ में अरेस्ट: मूंछों पर ताव देता नजर आया हत्यारोपी सहारनपुर में पंचकूला-देहरादून हाईवे पर ट्रक चालक शोएब और क्लीनर हुसनैन की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 25 हजार का इनामी आरोपी पुलिस की मौजूदगी में मूंछों पर ताव देता नजर आया। आरोपियों के चेहरे पर जरा सी भी सिकन नहीं दिख रही थी। अब दोनों को जेल भेजा जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर) लखीमपुर खीरी कांड के 11 आरोपियों को मिली जमानत लखीमपुर खीरी तिकुनिया में अक्टूबर 2021 में हुए चर्चित मामले में शामिल 11 आरोपियों को लगभग तीन साल बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने नियमित जमानत दे दी है। इनमें अंकित दास समेत अन्य प्रमुख अभियुक्त शामिल हैं, जो इस मामले में जेल में थे। घटना में आठ लोगों की जान गई थी, जिसके बाद इन सभी को जेल भेजा गया था। सभी आरोपी पहले से ही अंतरिम जमानत पर थे, लेकिन अब कोर्ट ने इन्हें नियमित जमानत भी सशर्त मंजूर की है। अदालत ने स्पष्ट किया कि ट्रायल में सहयोग नहीं करने की स्थिति में जमानत रद्द की जा सकती है। (पढ़ें पूरी खबर) मुरादाबाद में थैले में फेंका नवजात, धान के खेत में मिला बच्चा; हाथ पैर नीले पड़ गए थे मुरादाबाद में धान के खेत में थैले में बंद एक नवजात मिली है। खेत मालिक ने बच्चे का नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्चे के हाथ पैर नीले पड़ चुके थे। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। नवजात को जन्म देने वाली मां और उसके खेत में फेंकने वाले के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। मामला बिलारी थाना क्षेत्र के गांव बिचौला कुंदरकी का है। यहां रहने वाले कृपाल ने बताया कि उसके धान के खेत में एक थैला पड़ा था। इसमें हलचल हो रही थी। उसके चाचा की नजर थैले पर पड़ी तो उन्होंने उसे खोलकर देखा। इस थैले के अंदर एक नवजात था। जिसकी सांसें चल रही थीं। वह दौड़कर खेत पर पहुंचा। उसे सीएचसी बिलारी में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना दी। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि नवजात किसका है और उसे धान के खेत में किसने फेंका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर… अलीगढ़ में घूस लेते लेखपाल अरेस्ट, मनचाही रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगे थे 25 हजार अलीगढ़ की गभाना तहसील में कार्यरत एक लेखपाल को मंगलवार को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गभाना तहसील में तैनात लेखपाल गीतम सिंह ने किसान से मनचाही रिपोर्ट के नाम पर 25 हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद किसान ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन थाने में की थी। एंटी करप्शन टीम ने किसान को पहले से दर्ज सीरियल नंबर के नोट दिए थे। इसके बाद किसान ने लेखपाल की बताई जगह पर जाकर उसे रुपए दिए। लेखपाल को दौरऊ में कटारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं टीम ने जवां थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुआ लेखपाल गीतम सिंह मूल रूप से इगलास के गांव केमावली का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर…

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट बोला-अफसर जज नहीं बन सकते:प्रॉपर्टी तोड़ने से पहले 15 दिन का नोटिस, अफसर दोषी हुआ तो निर्माण कराएगा, मुआवजा देगा

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट बोला-अफसर जज नहीं बन सकते:प्रॉपर्टी तोड़ने से पहले 15 दिन का नोटिस, अफसर दोषी हुआ तो निर्माण कराएगा, मुआवजा देगा “घर सबका सपना होता है, ये बरसों का संघर्ष है और सम्मान की निशानी। अगर घर गिराया जाता है तो अधिकारी को साबित करना होगा कि यही आखिरी रास्ता था। अफसर खुद जज नहीं बन सकते।” बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह कमेंट किया। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने बुलडोजर एक्शन पर पूरे देश के लिए 15 गाइडलाइन जारी कीं। अदालत ने कहा कि अगर घर गिराने का फैसला ले लिया गया है तो 15 दिन का समय दिया जाए। घर गिराने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी है। अगर कोई अफसर गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो वो अपने खर्च पर दोबारा प्रॉपर्टी का निर्माण कराएगा और मुआवजा भी देगा। अपना घर हो, अपना आंगन हो, इस ख्वाब में हर कोई जीता है। इंसान के दिल की ये चाहत है कि एक घर का सपना कभी न छूटे। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में लगातार बुलडोजर एक्शन के बाद जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। आरोप लगाया था कि BJP शासित राज्यों में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने दलील दी थी कि कोर्ट अपने फैसले से हमारे हाथ ना बांधे। किसी की भी प्रॉपर्टी इसलिए नहीं गिराई गई है, क्योंकि उसने अपराध किया है। आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर कानून के तहत एक्शन लिया गया है। बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के 4 फाइनल कमेंट 1. हर आदमी का सपना एक घर, क्या छीन सकते हैं
जस्टिस बीआर गवई बोले, “एक आदमी हमेशा सपना देखता है कि उसका आशियाना कभी ना छीना जाए। हर एक का सपना होता है कि घर पर छत हो। क्या अधिकारी ऐसे आदमी की छत ले सकते हैं, जो किसी अपराध में आरोपी हो? आरोपी हो या फिर दोषी हो, क्या उसका घर बिना तय प्रक्रिया का पालन किए गिराया जा सकता है?” 2. अधिकारी जज नहीं, फैसला नहीं कर सकते कौन दोषी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगर कोई व्यक्ति सिर्फ आरोपी है, ऐसे में उसकी प्रॉपर्टी को गिरा देना पूरी तरह असंवैधानिक है। अधिकारी यह तय नहीं कर सकते हैं कि कौन दोषी है, वे खुद जज नहीं बन सकते हैं कि कोई दोषी है या नहीं। यह सीमाओं को पार करना हुआ।” 3. गलत नीयत वाले एक्शन पर अफसर को बख्शा ना जाए
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगर कोई अधिकारी किसी व्यक्ति का घर गलत तरीके से घर इसलिए गिराता है कि वो आरोपी है, यह गलत है। अधिकारी कानून अपने हाथ में लेता है तो एक्शन लिया जाना चाहिए। मनमाना और एकतरफा एक्शन नहीं ले सकते। अफसर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक सिस्टम हो। अधिकारी को बख्शा नहीं जा सकता है। 4. घर गिराना आखिरी रास्ता, यह साबित करना होगा
जस्टिस गवई ने कहा, “एक घर समाजिक-आर्थिक तानेबाने का मसला है। ये सिर्फ एक घर नहीं होता है, यह बरसों का संघर्ष है, यह सम्माना की भावना देता है। अगर घर गिराया जाता है तो अधिकारी को साबित करना होगा कि यही आखिरी रास्ता था। जब तक कोई दोषी करार नहीं दिया जाता है, तब तक वो निर्दोष है। ऐसे में उसका घर गिराना उसके पूरे परिवार को दंडित करना हुआ।” बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की हर पल की डिटेल जानने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… पिछली 2 सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां 17 सितंबर : केंद्र बोला- हाथ न बांधें, कोर्ट ने कहा- आसमान नहीं फट पड़ेगा
सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर को कहा था 1 अक्टूबर तक बुलडोजर एक्शन नहीं होगा। अगली सुनवाई तक देश में एक भी बुलडोजर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। जब केंद्र ने इस ऑर्डर पर सवाल उठाया कि संवैधानिक संस्थाओं के हाथ इस तरह नहीं बांधे जा सकते हैं। तब जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन ने कहा- अगर कार्रवाई दो हफ्ते रोक दी तो आसमान नहीं फट पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर… 12 सितंबर: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बुलडोजर एक्शन कानूनों पर बुलडोजर
सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितंबर को भी कहा था कि बुलडोजर एक्शन देश के कानूनों पर बुलडोजर चलाने जैसा है। मामला जस्टिस ऋषिकेश रॉय, जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच में था। दरअसल, गुजरात में नगरपालिका की तरफ से एक परिवार को बुलडोजर एक्शन की धमकी दी गई थी। याचिका लगाने वाला खेड़ा जिले के कठलाल में एक जमीन का सह-मालिक है। पढ़ें पूरी खबर… 3 राज्यों में हुआ बुलडोजर एक्शन
1. मध्य प्रदेश अगस्त में मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस पर पथराव के आरोपी पर एक्शन मध्यप्रदेश के छतरपुर में 21 अगस्त को कोतवाली थाने पर पथराव के 24 घंटे के भीतर सरकार ने यहां 20 हजार स्क्वायर फीट में बनी 20 करोड़ रुपए की तीन मंजिला हवेली को जमींदोज कर दिया था।
2. राजस्थान
अगस्त में राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी के बाद आरोपी के घर चला बुलडोजर उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले एक बच्चे ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद पूरे शहर में आगजनी और हिंसक प्रदर्शन हुए। 17 अगस्त को आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ था। इससे पहले सरकार के निर्देश पर वन विभाग ने आरोपी के पिता सलीम शेख को अवैध बस्ती में बने मकान को खाली करने का नोटिस दिया था।
3. उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद और बलिया में जून में 2 आरोपियों की 6 संपत्तियां तोड़ीं। मुरादाबाद में विवाहिता के अपहरण की कोशिश करने वाले के घर पर बुलडोजर चला था। आरोपी ने अपहरण का विरोध कर रहे महिला के मां-बाप और भाई को गोली मार दी थी। वहीं, बरेली में रोटी के विवाद में युवक सनी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले होटल मालिक जीशान का होटल जमींदोज कर दिया गया। सनी का 26 जून को बर्थडे था। इसी दिन उसकी हत्या की गई। ………….. बुलडोजर एक्शन और सुप्रीम कोर्ट की ये खबरें भी पढ़ें… MP में 2 साल में 12 हजार बार बुलडोजर एक्शन, कमलनाथ ने किया ट्रायल, शिवराज ने स्पीड दी, मोहन भी इसी राह पर क्यों मध्य प्रदेश में बुलडोजर एक्शन की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी। उस समय बुलडोजर विकास का प्रतीक था। पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने पटवा सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया था। पूरी खबर पढ़ें… AMU अल्पसंख्यक दर्जे पर नई बेंच फैसला करेगी:सुप्रीम कोर्ट ने 1967 का फैसला पलटा; जिसमें कहा था- यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी, माइनॉरिटी इंस्टीट्यूट नहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला अब 3 जजों की नई बेंच करेगी। सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने 4:3 के बहुमत से 1967 के अपने ही फैसले को पलट दिया। 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई संस्थान सिर्फ इसलिए अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं खो सकता, क्योंकि उसे केंद्रीय कानून के तहत बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

हिमाचल में MLA से टकराई लेडी SP पर झूठ फैलाया:थोक में मुस्लिमों को गन लाइसेंस देने के आरोप लगे, जांच में सिर्फ 2 आवेदक निकले

हिमाचल में MLA से टकराई लेडी SP पर झूठ फैलाया:थोक में मुस्लिमों को गन लाइसेंस देने के आरोप लगे, जांच में सिर्फ 2 आवेदक निकले हिमाचल प्रदेश में बद्दी की SP इल्मा अफरोज पर मुसलमानों को थोक में गन लाइसेंस देने के आरोप निराधार पाए गए हैं। एक RTI (राइट टू इन्फॉर्मेशन) में खुलासा हुआ है कि SP ने अपने करीब 9 महीने के कार्यकाल में मुस्लिम आवेदकों के केवल 2 गन लाइसेंस की पुलिस वैरिफिकेशन की है। SP इल्मा अफरोज ने बद्दी में तैनाती के दौरान कुल 50 गन लाइसेंस की पुलिस वैरिफिकेशन कराई है, जिसमें 48 लाइसेंस बहुसंख्यक समुदाय के आवेदकों के रहे। जिन अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित 2 लाइसेंसों की वैरिफिकेशन SP ने करवाई, उसमें एक लाइसेंस पारिवारिक सुरक्षा के लिए था, वहीं दूसरा आत्मरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। यह खुलासा मंडी के RTI कार्यकर्ता अरविंद कुमार की ओर से मांगी गई रिपोर्ट में हुआ है। RTI के जवाब में बताया गया है कि गन लाइसेंस देना का निर्णय ADC (अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी) कार्यालय लेता है। SP इल्मा ने ये सभी गन लाइसेंस वैरिफिकेशन के लिए ADC कार्यालय ही भेजे थे। बता दें कि सोशल मीडिया पर SP इल्मा अफरोज पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में थोक में मुसलमानों के गन लाइसेंस बनाए हैं। इसके साथ ही हाल ही में SP और कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी के बीच टकराव की भी खबरें सामने आई थी। SP का कांग्रेस विधायक से चल रहा टकराव
SP इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक एवं CPS रामकुमार चौधरी के साथ टकराव चल रहा है। SP ने विधायक की पत्नी कुलदीप कौर की गाड़ियों के बीते दिनों चालान काटे थे। इससे विधायक नाराज हो गए। इसी तरह एक स्क्रैप कारोबारी पर SP शिकंजा कस रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ, जिसमें स्क्रैप व्यापारी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि राम किशन ने खुद ही गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए SP ने इसे मंजूरी नहीं दी। स्क्रैप कारोबारी नेताओं का काफी करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से SP पर दबाव था, लेकिन इल्मा अफरोज झुकी नहीं। CM के साथ मीटिंग को पहुंची थी शिमला
इल्मा अफरोज बीते बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में रखी गई DC-SP की मीटिंग में शामिल होने शिमला पहुंची थीं। यहां उनकी मुलाकात कुछ नेताओं और सीनियर पुलिस अफसरों से हुई। उसी दिन इल्मा अफरोज लौटीं और नेताओं व अफसरों के आगे झुकने के बजाय वह सरकारी आवास खाली कर अपनी मां के साथ लंबी छुट्टी पर चली गईं। विनोद कुमार को सौंपा SP बद्दी का चार्ज
इल्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं। उनके जाने के बाद सरकार ने बद्दी का चार्ज हिमाचल पुलिस सेवा के अधिकारी विनोद कुमार को दे दिया। विनोद कुमार को यह चार्ज इल्मा के ड्यूटी पर लौटने तक दिया गया है। विधायक से टकराव की वजह… पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इल्मा ने 7 जनवरी 2024 को बद्दी की SP का कार्यभार संभाला था। अगस्त 2024 में उनका दून के विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव शुरू हुआ। इल्मा ने अवैध खनन के आरोप में विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काट दिए। इससे विधायक नाराज हो गए। उन्होंने SP पर विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर आरोप लगाए। वहीं, SP को विधानसभा के प्रिविलेज मोशन से विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिलाया था। 15 अगस्त के कार्यक्रम में नहीं पहुंची SP
इसके बाद 15 अगस्त के कार्यक्रम में SP इल्मा अफरोज नहीं पहुंची थीं। इससे भी विधायक खासे नाराज हुए। इसके बाद जब प्रदेश के उद्योग मंत्री SP ऑफिस का दौरा करने गए तो विधायक उनके साथ नहीं गए। हाईकोर्ट की वजह से ट्रांसफर नहीं कर पाए
विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान के बाद सरकार SP को ट्रांसफर करने की तैयारी में थी, लेकिन नालागढ़ के यौन शोषण के केस में हाईकोर्ट ने इल्मा को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी और हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट देने तक तबादले पर रोक लगा रखी है। इस मामले में 30 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है। हमारा काम आवेदन की पुलिस वैरिफिकेशन करना: अफरोज
छुट्टी पर चल रहीं SP इल्मा अफरोज ने कहा है कि पुलिस के पास गन लाइसेंस बनाने की अथॉरिटी नहीं है। यह काम जिला प्रशासन का होता है। हमारे पास SDM के माध्यम से जो गन लाइसेंस बनाने के लिए संबंधित आवेदन आते हैं, उनमें हम उम्मीदवार के चरित्र का सत्यापन कर जिलाधीश कार्यालय को भेजे देते हैं। उन्होंने कहा कि गन लाइसेंस देने या न देने में हमारी कोई भूमिका नहीं होती।

भाजपा कार्यालय के सामने सपा नेताओं के खिलाफ विवादित होर्डिंग:लखनऊ में अखिलेश की फ़ोटो लगाकर अल्पसंख्यक नेता ने लिखा- “जीतेंगे तो लूटेंगे”

भाजपा कार्यालय के सामने सपा नेताओं के खिलाफ विवादित होर्डिंग:लखनऊ में अखिलेश की फ़ोटो लगाकर अल्पसंख्यक नेता ने लिखा- “जीतेंगे तो लूटेंगे” लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने और विधानसभा के पास एक विवादित होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं को निशाना बनाया गया है। इस होर्डिंग में भाजपा नेता शम्सी आजाद “जीतेंगे तो लूटेंगे” स्लोगन के साथ सपा नेताओं की तस्वीरें दिखाई गई हैं। इस होर्डिंग को भाजपा नेता शम्सी आजाद द्वारा लगाया गया है, जिसमें सपा नेताओं पर तीखा हमला किया गया है। इसके चलते शहर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है, और सपा समर्थकों में इसको लेकर नाराज़गी है। सपा नेताओं ने इसे भाजपा की “नकारात्मक राजनीति” करार दिया है और प्रशासन से इस होर्डिंग को तुरंत हटाने की मांग की है। वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि यह उनकी पार्टी का जवाब है सपा की नीतियों और उनके नेताओं पर।