लोकबंधु अस्पताल में अग्निकांड से 100 ऑपेरशन टले:बेहाल मरीज दूसरे अस्पतालों का कर रहे रुख, जिम्मेदार बोले – मिल रही नई डेट

लोकबंधु अस्पताल में अग्निकांड से 100 ऑपेरशन टले:बेहाल मरीज दूसरे अस्पतालों का कर रहे रुख, जिम्मेदार बोले – मिल रही नई डेट लोकबंधु अस्पताल में अग्निकांड के बाद से हफ्ते भर में करीब 100 से अधिक ऑपरेशन टल गए। जिन मरीजों को ऑपरेशन की डेट मिली थी। तय समय पर ऑपरेशन न होने से वह दूसरे अस्पताल चले गए। घटना बाद से अस्पताल में अभी नेत्र रोग विभाग की OT में ऑपरेशन हो रहे हैं बाकी यूनिट में मरीजों के ऑपरेशन नहीं किए गए हैं। अस्पताल के प्रशासनिक अफसरों का कहना है इस हफ्ते से सभी विभागों में ऑपरेशन शुरू होंगे। लोकबंधु अस्पताल में बीती 14 अप्रैल की रात दूसरे तल स्थित महिला वार्ड में आग लग गई थी। इससे ICU समेत कई विभाग की ओटी में धुआं पहुंच गया था। इससे ओटी को बंद कर दिया था। यूनिट की OT इमरजेंसी ओटी में शिफ्ट कराकर ऑपरेशन शुरू कराए गए थे। 2 दिन पहले शुरू हुई आई OT वहीं, पहले तल पर स्थित आई OT को दो दिन पहले शुरू कराया गया है। आर्थोपैडिक, जनरल सर्जरी, ईएनटी विभाग की OT शुरू नहीं हो सकी। सभी ऑपरेशन टल गए। इन विभागों की ओटी में ताला लगा है। अस्पताल में हर दिन करीब 25-30 मेजर-माइनर सर्जरी होती थी। बीते हफ्ते हर दिन सात-आठ ऑपरेशन यूनिट में किए गए हैं। जनरल सर्जरी, आर्थोपैडिक और ईएनटी के मरीज दूसरे अस्पतालों में ऑपरेशन कराने के लिए चले गए। हफ्ते भर में अस्पताल में करीब 100 से अधिक ऑपरेशन टले हैं। मरीजों को दी गई नई डेट मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजीव दीक्षित ने बताया कि आर्थोपैडिक यूनिट में ऑपरेशन किए गए हैं। बताया छोटे ऑपरेशन किए जा रहे हैं। बड़े ऑपरेशन इस हफ्ते से शुरू होंगे। जिन मरीजों को डेट दी गई थी उन्हें ऑपरेशन के लिए बुलाया जाएगा।

लखनऊ के 5 अस्पतालों में अमरनाथ यात्रियों का होगा चेकअप:बलरामपुर-लोकबंधु में भी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की मिलेगी सुविधा, अभी तक 2 अस्पतालों में थी फैसिलिटी

लखनऊ के 5 अस्पतालों में अमरनाथ यात्रियों का होगा चेकअप:बलरामपुर-लोकबंधु में भी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की मिलेगी सुविधा, अभी तक 2 अस्पतालों में थी फैसिलिटी जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अमरनाथ श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब दो के बजाए शहर के पांच अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनने का आदेश जारी हो गया है। अब इन सभी अस्पतालों का मेडिकल मान्य होगा। 14 अप्रैल से शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन अमरनाथ की पावन यात्रा इस बार तीन जुलाई से शुरू हो रही हैं। जो कि 9 अगस्त को समाप्त होगी। बाबा बर्फानी के दिव्य भव्य दर्शन के लिए यात्रा में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। श्रद्धालू रोजाना अधिक संख्या में पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। अमरनाथ की यात्रा में पंजीकरण करवाने के लिए हर श्रद्धालू का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बहुत जरूरी होता है। ऐसे में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों के सरकारी अस्पतालों की सूची जारी कर रखी है। इस सूची में इस बार लखनऊ के दो अस्पतालों (सिविल और RLB संयुक्त अस्पताल) का ही नाम दर्शाया गया था। अब श्राइन बोर्ड ने संशोधित सूची ऑनलाइन जारी की है, जिसमें अब पांच अस्पतालों को मान्य करते हुए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने की अनुमति दे दी है। इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। साथ ही अस्पताल में भी भीड़ बट जाएगी। यहां भी मिलेगी सुविधा अमरनाथ यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अब बलरामपुर, लोकबंधु राजनारायण और महानगर बीआरडी अस्पताल में भी बन सकेगा। यहां का मेडिकल अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से मान्य है। इन तीन अस्पतालों को श्राइन बोर्ड ने अपनी संशोधित सूची में शामिल कर लिया है। इस तरह से शहर में अब पांच अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बन सकेगा। अभी तक हजरतगंज पार्क रोड सिविल और राजाजीपुरम स्थित RLB संयुक्त अस्पताल का ही स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मान्य था। हालांकि बलरामपुर अस्पताल में पहले से ही अमरनाथ श्रद्धालुओं का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा था। श्री अमरनाथ सेवा संस्थान प्रताप मार्केट अमीनाबाद के महामंत्री ओम प्रकाश निगम ओमी ने बताया कि संस्था की ओर से हर बार अस्पतालों को बढ़ाने की मांग की जाती है। शहर के कोने-कोने से श्रद्धालू अमरनाथ यात्रा में जाते हैं। ऐसे में हर 100 बेड के अस्पताल को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की सूची में नाम जुड़वाना चाहिए। यूपी के शासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को हर साल इस बात पर ध्यान देना चाहिए। यहां से स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी 100 बेड तक के अस्पतालों की सूची पंजीकृत कराने के लिए भेज देना चाहिए। इससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और अस्पतालों में भीड़ भी कम लगेगी।

आगरा में दुल्हन के रिश्तेदारों की बस का ब्रेक फेल:दूल्हा पक्ष के आठ लोगों को कुचला, 2 की मौत; शादी समारोह में चीखपुकार मची

आगरा में दुल्हन के रिश्तेदारों की बस का ब्रेक फेल:दूल्हा पक्ष के आठ लोगों को कुचला, 2 की मौत; शादी समारोह में चीखपुकार मची आगरा में दुल्हन के रिश्तेदारों को लेकर आ रही बस का ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित बस ने मैरिज होम के पास खड़े दूल्हा पक्ष के लोगों को कुचल दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों ने बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रात 9:30 बजे की है। एटा से दुल्हन पक्ष के लोग बस से आए थे
पुलिस ने बताया कि प्रकाश नगर के रहने वाले बीएस माथुर के बेटे हर्ष की शादी एटा की रहने वाली गोलू के साथ तय हुई है। लड़की पक्ष के लोग एटा से यहां शादी करने आए थे। प्रकाश नगर के कृष्णा पैलेस में शादी समारोह चल रहा है। रात करीब साढे़ नौ बजे लड़की पक्ष के लोगों को लेकर एटा से बस आई। बस को लेने के लिए दूल्हा पक्ष के कुछ लोग गए थे। प्रकाश नगर रेलवे अंडर पास सभी लोग खड़े हो गए। इसी बीच बस अनियंत्रित हो गई और लोगों को कुचल दिया। हादसे से बस में सवार बरातियों में चीख पुकार मच गई। बस में बैठे लड़की पक्ष के लोग उतर आए। घायलों को बस के नीचे से निकाला। मगर तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र दुबे फोर्स के साथ पहुंच गए। बताया कि हादसे में घायल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण हादसा हुआ है।

एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन ने बचाई बच्ची की जान:बरेली में खंडहर घर में पड़ी थी; गोद में उठाया, दूध पिलाया तब चुप हुई

एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन ने बचाई बच्ची की जान:बरेली में खंडहर घर में पड़ी थी; गोद में उठाया, दूध पिलाया तब चुप हुई बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के पीछे 6 महीने की बच्ची मिली। रोने की आवाज सुनकर पाटनी की मां और बहन खंडहर में पहुंचीं। वहां एक कोने में मिट्टी में सनी बच्ची दिखी। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान भी थे। पाटनी की बहन खुशबू ने उसे गोद में उठाया। दूध की बोतल मंगवाकर बच्ची को पिलाया गया, तब वह चुप हुई। खुशबू ने उसका नाम राधा रखा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खुशबू ने बच्ची की जान बचाकर उसकी मां से मिलवाया। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… शहर कोतवाली के चौपुला में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का घर है। घर में एक्ट्रेस की मां पद्मा पाटनी, पिता जगदीश सिंह पाटनी और बहन खुशबू पाटनी रहते हैं। खुशबू सेना में मेजर रह चुकी हैं। मां पद्मा पाटनी ने बताया- रविवार दोपहर मैं घर से बाहर निकली तो बच्ची की जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी। मैंने अपने आस-पास देखा, लोगों से पूछा कि बच्ची कहां रो रही है। लेकिन कोई बता नहीं पाया। इसके बाद अपनी बेटी खुशबू और मेड को बुलाया। हम आवाज को फॉलो करते हुए खंडहर तक पहुंचे। बच्ची को निकालकर बाहर लाए। तब तक आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। बच्ची लगातार रोए जा रही थी। हमें लगा कि उसे भूख लगी है। दूध मंगाकर पिलाया, तब वह शांत हुई। इस बीच पुलिस भी वहां आ गई। पुलिस बच्ची को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। खुशबू पाटनी बोंली- जाके राखो साईंया मार सके न कोय
खुशबू ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा- देखिए ये बच्ची बरेली में खंडहर में मिली है। जिसने भी इस बच्ची को यहां इस हालत में छोड़ा है, धिक्कार है ऐसे मां-बाप पर। मैंने तो बच्ची का नाम राधा रख दिया। गोद में लेते ही मेरे मन में पहला ख्याल यही आया था। तो मैंने अपने मन की सुनी। कहते हैं न जाके राखो साईंया मार सके न कोय’’। पूरे एरिया में सिर्फ मेरी मां को बच्ची की आवाज सुनाई दी। फिलहाल हम आपको बच्ची की अपडेट देते रहेंगे। हमारे देश में बच्ची गोद लेने वालों की कमी नहीं है। बच्ची को ट्रैक करेंगे हम, पुलिस से अपडेट लेते रहेंगे। खुशबू ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन करके घटन की जानकारी दी। कुछ ही देर में पेरेंट्स से मिली बच्ची
कुछ देर बाद खुशबू ने दूसरा वीडियो जारी किया। जिसमें कहा- बच्ची के पेरेंट्स मिल चुके हैं। पिता मिलने नहीं आया। पत्नी से कहा कि बच्ची मिल जाए तो बता देना। मां लापरवाह किस्म की है। एक मंदबुद्धि व्यक्ति उसे उठाकर ले गया था। बच्ची का असली नाम इनायत है। जानकारी में सामने आया है कि महिला बिहार की है। पति उसे ब्याह करके लाया या खरीदकर लाया, ठीक से बता भी नहीं रहा है। अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को पहनाए कपड़े, पिलाया दूध
डॉक्टर ने बताया- बच्ची के चेहरे पर हल्की चोटें हैं। उसे चाइल्ड वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां वार्ड में तैनात इंचार्ज संगीता और मेडिकल स्टाफ उसका इलाज कर रहा है। उसे साफ कपड़े पहनाकर दूध भी पिलाया गया। बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। अब पढ़िए कैसे मिली बच्ची… बिहार की गुफरान की शादी बदायूं के दातागंज में हुई थी। वह अपने मायके जा रही थी। शनिवार रात बरेली रेलवे स्टेशन पहुंची। रात में कोई ट्रेन नहीं थी, इसलिए स्टेशन पर ही रुक गई। इस बीच वह बच्ची को एक युवक को पकड़ाकर पानी लेने गई। जब पानी लेकर आई तो युवक और बच्ची दोनों गायब थे। उसने रेलवे स्टेशन पर युवक को ढूंढा और गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने की पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई। इस बीच खुशबू पटानी से जानकारी मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन 1090 भी बच्ची की तलाश करने लगी। इसी संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन ने रविवार शाम बरेली जीआरपी थाने में संपर्क किया तो बच्ची की मां के बारे में पता चला। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर बच्ची को मां से मिलाया गया। ———————————– पढ़ें ये भी जरूरी खबर… बहन मां बनती, रिश्ता तय और फिर दूल्हा लुटता:यूपी में लुटेरी दुल्हन ने 13 युवकों को लूटा; दूसरी रेप में फंसाकर रुपए ऐंठती मासूम चेहरा और सुंदर नयन-नक्श वाली लड़की की तस्वीर। ऐसी तस्वीर, जिसे देखते ही युवक शादी के लिए हां बोल देते। फिर यहीं से तैयार होता लूटने का प्लान। इस गैंग में 5 लोग शामिल थे। लुटेरी दुल्हन की बहन और पिता भी इसमें शामिल थे। इस गैंग ने 13 युवकों को इसी तरह से लूटा। यह पहला मामला नहीं है। हरदोई में ही एक दूसरा गैंग भी सामने आया है। यूपी में हर महीने लुटेरी दुल्हन के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार संडे बिग स्टोरी में दूल्हों को लूटने के तरीके, ऐसे किरदारों की कहानी… पढ़ें पूरी खबर…

शादी के 10 दिन पहले B.Ed छात्रा की हत्या:बिजनौर में पिता के साथ शॉपिंग करने जा रही थी, एकतरफा प्यार में दिनदहाड़े गोली मारी

शादी के 10 दिन पहले B.Ed छात्रा की हत्या:बिजनौर में पिता के साथ शॉपिंग करने जा रही थी, एकतरफा प्यार में दिनदहाड़े गोली मारी यूपी के बिजनौर में शादी से 10 दिन पहले युवती की हत्या कर दी गई। वह पिता और बहन के साथ शॉपिंग करने बाइक से मार्केट जा रही थी, तभी पीछे से बाइक से युवक आया। उसने तमंचे से सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही युवती बाइक से सड़क पर गिर गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोग आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह तमंचा लहराते हुए भाग गया। थोड़ी देर बाद उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी समेत मां-बाप और बहनाई पर केस दर्ज किया है। युवती का नाम भावना उर्फ निशु शर्मा (24) था। वह बीएड कर रही थी। 26 अप्रैल को तिलक जाना था। एक मई यानी 10 दिन बाद उसकी शादी होनी थी। वारदात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के करौंदा चौधर गांव की है। बाइक से अचानक से आया और गोली मार दी
पुलिस के मुताबिक, भावना शर्मा रविवार सुबह 8 बजे पिता वेद प्रकाश और बहन आकांक्षा के साथ शादी की शॉपिंग करने जा रही थी। वह घर से बमुश्किल एक किमी दूर पहुंची होगी, तभी आरोपी शिवान त्यागी बाइक से उसका पीछा करने लगा। भावना जब तक कुछ समझ पाती, शिवान अचानक बाइक से उसके करीब पहुंच गया। उसने एक हाथ से पिस्टल निकाली और सिर पर बिल्कुल सटाकर गोली मार दी। दिनदहाड़े युवती की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी भागने न पाए इसके लिए गांव के रास्तों पर चेकिंग शुरू कर दी। जब आरोपी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला तो उसने नगीना थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। शादी का दबाव बना रहा था आरोपी
भावना के परिजनों ने बताया कि आरोपी शिवान और भावना एक साथ पढ़ाई करते थे। शिवान एकतरफा प्यार करता था। वह बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहा था। भावना उसे मना कर चुकी थी। फिर भी वह दो महीने से भावना को परेशान कर रहा था। आरोपी शिवान का घर गांव में भावना के घर के पास ही है। जबसे उसे पता चला कि भावना की शादी तय हो गई। वह लगातार उस पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहा था। उसने कई बार उसे धमकी भी दी। भाई का आरोप- कई बार थाने में की थी शिकायत
भावना के भाई दीपराज ने बताया- शिवान पहले भी बहन पर शादी के लिए दबाव बनाता था। ब्लैकमेल करता था, फोन करके धमकाता था। हमने थाने में कई बार शिकायत की। दो बार गांव में पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई थी। पंचायत के सामने शिवान ने कहा था कि अब वह परेशान नहीं करेगा, लेकिन आज उसने बहन की हत्या कर दी। अगर पुलिस समय पर एक्शन लेती तो भावना की जिंदगी बच जाती। हम चाहते हैं उसे फांसी हो। भावना के पिता नगीना कोर्ट में एडवोकेट हैं। चश्मदीद बहन बोली- पल भर में सब खत्म हो गया
घटना की चश्मदीद और मृतका की छोटी बहन आकांक्षा ने बताया- मैं, दीदी और पापा बाइक से जा रहे थे। मैं बीच में बैठी थी, पापा गाड़ी चला रहे थे और बहन पीछे थी। हम आपस में बातें कर रहे थे, तभी अचानक से शिवान आ गया। पापा ने थोड़ा ब्रेक लगाया ही था कि उसने भावना दीदी के सिर में गोली मार दी। सब कुछ पलभर में खत्म हो गया। मैं चिल्लाई, लेकिन तब तक दीदी नीचे गिर चुकी थी। शिवान दीदी की शादी नहीं होने देना चाहता था। लगातार धमकाता था। एसपी बोले- एकतरफा प्यार में वारदात, आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने कहा- शिवान त्यागी हत्या का आरोपी है। वारदात के बाद उसने तमंचे के साथ थाने पहुंचकर जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह भावना के साथ पढ़ता था। भावना की शादी तय हो गई थी, इस वजह से हत्या कर दी। ————————- ये खबर भी पढ़ें… पत्नी और बेटी पर सोते वक्त तेजाब फेंका, शाहजहांपुर में दीवार फांदकर घर में घुसा, अवैध संबंध के शक में वारदात शाहजहांपुर में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब फेंक दिया। मां-बेटियों बुरी तरह से झुलस गईं। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही तेजाब बेचने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी राजे द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही मामले की सीडीआर निकलवाई जाएगी घटना में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की तैयारी है। पढ़ें पूरी खबर…

आगरा में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी:सैकड़ों लोग धरने पर बैठे, दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग; सोनभद्र में भी सिर तोड़ा

आगरा में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी:सैकड़ों लोग धरने पर बैठे, दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग; सोनभद्र में भी सिर तोड़ा आगरा में अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कुछ अराजक तत्वों ने रविवार की देर रात प्रतिमा की उंगली तोड़ दी और चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया। सुबह प्रतिमा को देखते ही ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शांत कराया। जल्द से जल्द इस कृत्य को करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं सोनभ्रद में भी बाबा साहब की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया गया है। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की तस्वीरें जातीय उन्माद फैलाने के जानबूझकर किया जा रहा कृत्य
मामला फतेहपुर सीकरी के गांव सीकरी चार हिस्सा का है। सुबह अंबेडकर पार्क में आए लोगों को प्रतिमा को टूटा देखा। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। आक्रोशित अंबेडकरवादी समर्थक पार्क में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया- यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 15 अप्रैल को भी शरारती तत्वों ने इसी पार्क में लगे बाबा साहब के झंडे, बैनर और होर्डिंग्स को क्षतिग्रस्त किया था। वहीं फोन पर बैनर-होर्डिंग्स उतारने की धमकी भी दी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कृत्य जातीय उन्माद फैलाने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है। उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
सूचना मिलते ही फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया और किरावली थाना प्रभारी केवल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी के साथ नई प्रतिमा की स्थापना, स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, बसपा नेता कप्तान सिंह चाहर समेत कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार ने नई प्रतिमा जल्द से जल्द लगवाने की बात कही है। वहीं अराजक तत्वों की पहचान कराकर जल्द उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है। सभी मांगों की सहमति पर ही माने लोग
एक हफ्ते में इसी जगह ये दूसरी बार की घटना है। बीती अम्बेडकर जयंती पर इसी जगह लगे पोस्टर बैनर किसी अराजक तत्व ने फाड़ दिए गए थे। जिस व्यक्ति पर शक हो रहा है लोगों ने तहरीर में उसका नाम जोगेंद्र पुत्र दीवान सिंह बताया है। गुस्साए लोगों को इसी व्यक्ति पर शक है। यह व्यक्ति खुद को वर्तमान प्रधान का भाई बताता है। हफ्ते भर पहले इसने पोस्टर बैनर हटाने की धमकी दी थी। सोनभ्रद में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा का सिर तोड़ा आगरा के अलावा आज ही यूपी के सोनभद्र में भी बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया है। अराजक तत्वों ने प्रतिमा का सिर ही तोड़कर अलग फेंक दिया। रात के समय में प्रतिमा को तोड़ने का कृत्य किया गया है। सोनभद्र के रायपुर के ग्राम पंचायत कम्हरिया का ये मामला सामने आया है। क्षतिग्रस्त मूर्ति देखकर नाराज ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए हैं। सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सूचना पर गांव में तत्काल पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन के समझाने और नई मूर्ति स्थापित कराने के आश्वासन और दोषियों को जल्द ही हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात पर ग्रामीण शांत हुए। सीओ सदर रणधीर मिश्रा ने बताया- थाना रायपुर के कम्हरिया गांव में किसी आसामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। इस बारे में मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली जाएगी। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। ——————————– पढ़ें ये भी जरूरी खबर… ममता बनर्जी औरंगजेब की औलाद, तौकीर रजा आतंकवादी: साध्वी प्राची बोलीं- बीजेपी को चेतावनी है, हिंदू नहीं बचेगा तो तुम्हारी सरकार कभी नहीं बनेगी विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची आज बरेली पहुंची। इस दौरान दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा- जब-जब हिंदू घटा है, हिंदू कटा है, हिंदू मरा है। भारत में हिंदू अल्पसंख्यक होता जा रहा है। अगर हिंदू घटता रहा तो तुम्हारी सरकार कभी नहीं बनेगी। फिर मुसलमानों का शासन होगा। वहीं साध्वी प्रार्ची ने ममता बनर्जी को मुमताज बानो कहते हुए कहा कि वो औरंगजेब की औलाद है। हिंदूओं पर अत्याचार करवा रही है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं हो रहीं हैं। हिंदू पलायन कर रहा है। रही बात तौकीर रजा की तो वो खुद आतंकवादी है। वो हिंदू संगठनों को बदनाम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

यूपी की बड़ी खबरें:कुशीनगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत, एक घायल; दरवाजे काटकर निकाले शव

यूपी की बड़ी खबरें:कुशीनगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत, एक घायल; दरवाजे काटकर निकाले शव कुशीनगर में रविवार रात तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना के पडरौना-पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के पास हुआ। रविवार रात 10 बजे यूपी 32 जेसी 6660 नंबर की कार से 7 लोग पडरौना से पिपरा की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित होकर एक पेड़ से गाड़ी टकरा गई। हादसे में महाराष्ट्र के श्रीनगर गांव निवासी भीम लक्षमण यादव (23 साल) के साथ कार में सवार 6 लोगो की मौत हो गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एक घंटे गैस कटर से काटकर शवों को कार से बाहर निकाला। मौके पर सीओ उमेश चंद सहित थानाध्यक्ष दीपक सिंह मौजूद रहे। आगरा में दुल्हन के रिश्तेदारों की बस का ब्रेक फेल, दूल्हा पक्ष के 8 लोगों को कुचला, 2 की मौत आगरा में दुल्हन के रिश्तेदारों को लेकर आ रही बस का ब्रेक फेल हो गया। रविवार रात बेकाबू बस ने मैरिज होम के पास खड़े दूल्हा पक्ष के लोगों को कुचल दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों ने बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस पहुंची। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रात 9:30 बजे की है। पुलिस ने बताया कि प्रकाश नगर के रहने वाले बीएस माथुर के बेटे हर्ष की शादी एटा की रहने वाली गोलू के साथ तय हुई है। लड़की पक्ष के लोग एटा से यहां शादी करने आए थे। पढ़ें पूरी खबर मुख्य सचिव मनोज सिंह के बेटे की शादी, सीएम योगी ने वर-वधू को दिया आर्शीवाद, कई VVIP समारोह में पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के बेटे शिवम की आज रविवार को शादी है। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में दीक्षा के संग हो रही है। शिवम और दीक्षा को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस.गर्ग सहित शासन और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर भी शादी समारोह में शिरकत की। हरदोई में दो बहनों ने युवक को गिराकर पीटा; लात-घूसे मारे, घर में घुसकर अभद्रता की थी हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में नशे में एक युवक ने दो नाबालिग बहनों के घर में घुसकर अभद्रता की। आरोपी सोनू वाल्मीकि लड़कियों को गालियां देने लगा। लड़कियों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। उसे जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे। युवक की गर्दन पर लात मारी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर अखिलेश पर भड़कीं मायावती, बोलीं- माफ करना असंभव, इनकी नीयत में खोट बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। रविवार सुबह X पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा- सपा ने बसपा के साथ विश्वासघात किया। इनको माफ करना असंभव है। इन्होंने मुझ पर जानलेवा हमला किया। प्रमोशन में आरक्षण का बिल संसद में फाड़ा। बसपा ने जिन मेडिकल कॉलेज, पार्कों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा था उसे बदल दिया। सपा ने ऐसे कई जातिवादी कृत्य किए हैं। मायावती ने कहा- कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा की भी नीयत और नीति में खोट है। यह कभी भी दलितों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती। लेकिन दलित वोट के खातिर छलावा करती रहेगी। सपा संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाजिक सद्भाव बिगाड़ने में लगी है। लोग इनसे सावधान जरूर रहें। आगरा में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी: सैकड़ों लोग धरने पर बैठे; सोनभद्र में भी सिर तोड़ा आगरा में अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कुछ अराजक तत्वों ने रविवार की देर रात प्रतिमा की उंगली तोड़ दी और चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया। सुबह प्रतिमा को देखते ही ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शांत कराया। जल्द से जल्द इस कृत्य को करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं सोनभ्रद में भी बाबा साहब की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया गया है। मामला फतेहपुर सीकरी के गांव सीकरी चार हिस्सा का है। सुबह अंबेडकर पार्क में आए लोगों को प्रतिमा को टूटा देखा। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… दिल्ली हादसे में बिजनौर के परिवार के दो की मौत, बिल्डिंग गिरने से 11 लोगों ने तोड़ा था दम, माता-पिता और बहन भी घायल दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक बिल्डिंग के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में धामपुर के एक ही परिवार के दो बच्चे भी शामिल हैं। मोहम्मद शाहिद का परिवार करीब 10 साल पहले रोजगार की तलाश में दिल्ली आया था। वे इस बिल्डिंग में किराए पर रहते थे। हादसे में शाहिद के 17 वर्षीय बेटे दानिश और 15 वर्षीय बेटे नावेद की मौत हो गई। उनकी 16 वर्षीय बेटी नेहा, पत्नी रेहाना और खुद शाहिद गंभीर रूप से घायल हैं। बुलंदशहर के स्याना हिंसा के मुख्य आरोपी को जमानत; सुप्रीम कोर्ट से राहत, बुलंदशहर कोर्ट से फैसला इसी माह, इंस्पेक्टर की हुई थी हत्या बुलंदशहर के स्याना में 3 दिसंबर 2018 को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस मामले में बुलंदशहर कोर्ट इसी माह अपना फैसला सुनाएगी। घटना उस दिन हुई जब इस्लामिक इज्तमा की दुआ के बाद लाखों लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्याना की चिगरावठी चौकी क्षेत्र के महाव गांव के जंगल में गौवंश के अवशेष मिले। इस पर बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसा में फायरिंग भी हुई। इस हिंसा में स्याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह और एक प्रदर्शनकारी सुमित की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने 29 नामजद समेत 44 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पांच आरोपियों की अब तक स्वाभाविक मौत हो चुकी है। कुछ आरोपी जमानत पर हैं, जबकि अधिकांश अभी भी जेल में हैं। पढ़िए पूरी खबर आगरा में पुलिस हिरासत में मौत मामले में फंसे 17 पुलिसकर्मी आगरा के सिकंदरा थाने में 7 साल पहले पुलिस हिरासत में बेरहमी से पिटाई के चलते राजू गुप्ता की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस मामले में चल रही सीआईडी की जांच पूरी हो गई। जांच के बाद घटना के समय सिकंदरा थाने में मौजूद एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा, 4 हेड कॉन्स्टेबल सहित 17 और पुलिस कर्मियों को गैर इरादतन हत्या और अवैध हिरासत का दोषी पाया है। सीआईडी ने चार्जशीट लगाई है। अभियोजन स्वीकृति के लिए फाइल शासन को भेजी गई है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में CRPF जवान की पत्नी की मौत; भाई बोला-दीदी की हत्या की गई कानपुर के साउथ सिटी के कर्रही हरदेव नगर में रहने वाले सीआरपीएफ जवान की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि जीजा ने जहर देकर मारा है। मायके वालों ने ही उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया था। जहां पर उनकी मौत हो गई। अब मायके वालों ने सीआरपीएफ जवान पति, सास और देवर समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए बर्रा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर सहारनपुर में ई-रिक्शा पलटने से छात्र की मौत; गड्ढ़े में आ गया था पहिया, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सहारनपुर में ई-रिक्शा पलटने से कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। हादसा थाना मिर्जापुर क्षेत्र के अंतर्गत शाकंभरी देवी रोड स्थित नागल माफी गांव के पास का है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा होना सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ई-रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है। मृतक छात्र की पहचान लखविंद्र के रूप में हुई है, जो कक्षा 9 में पढ़ता था। पढ़िए पूरी खबर

सास-दामाद को परिवार ने घर में नहीं रूकने दिया:अलीगढ़ में पड़ोसी के घर बिताई रात, सुबह दोनों गांव छोड़कर चले गए

सास-दामाद को परिवार ने घर में नहीं रूकने दिया:अलीगढ़ में पड़ोसी के घर बिताई रात, सुबह दोनों गांव छोड़कर चले गए अलीगढ़ में सास अनिता को लेकर दामाद राहुल अपने घर पहुंचा। वहां उसके पिता ने अपना देवी उर्फ अनिता को घर में रखने से मना कर दिया। राहुल ने पिता से कहा कि अनिता अब उसकी पत्नी है। करीब 30 मिनट तक बाप-बेटे में बहस हुई। लेकिन, पिता ने अनिता को बहू मानने से इनकार कर दिया। गांव के एक युवक ने बताया- इसके बाद राहुल सास को अपने एक दोस्त के घर ले गया। वहां दोनों रात भर रहे। शनिवार सुबह दोनों गांव से चले गए। कहां गए? इस बारे में उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। चर्चा है कि राहुल उत्तराखंड में रहकर नौकरी करता है। अब वह अनीता को भी अपने साथ वहीं ले गया। राहुल दादों थाना क्षेत्र के नगला मछरिया गांव का रहने वाला है। इससे पहले, 3 दिन तक पुलिस ने अनिता की काउंसलिंग की। पुलिस ने समझाया कि वह पति जितेंद्र के साथ वापस लौट जाए। लेकिन वह नहीं मानी। पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। राहुल ने कहा- अनिता सास नहीं, उनकी पत्नी
इससे पहले, राहुल ने मीडिया से बातचीत की। कहा- अनीता उर्फ अपना देवी उसकी सास नहीं, बल्कि पत्नी है। जल्द हम शादी करेंगे। आप लोग उन्हें सास बोलना बंद करें। वहीं, जब अनिता परिवार के साथ लौटने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। काउंसलिंग सेंटर के बाहर मीडियाकर्मियों ने जब अनीता से बात करने की कोशिश की, तो वह गुस्सा गईं। मोबाइल (कैमरा) तोड़ने की धमकी दी। कहा- वीडियो बनाकर अभी पेट नहीं भरा। मोबाइल तोड़ दूंगी। अब पढ़िए, काउंसिलिंग में अनीता ने क्या कहा… शुक्रवार रात 4 घंटे तक चली काउंसिलिंग में अनीता ने बताया- मुझे सम्मान चाहिए, जो अब मिल रहा है। उस घर में वापस जाकर मुझे पहले से बदतर जिंदगी जीनी पड़ेगी। इसलिए अब मैं वापस नहीं जाना चाहती। पिछले तीन महीने से मैं वहां प्रताड़ना झेल रही थी। बात-बात पर मेरे साथ बदसलूकी की जाती थी। राहुल से बातचीत करने पर ताने दिए जा रहे थे। यह सब बर्दाश्त नहीं होता था, इसीलिए घर छोड़ दिया। अब वहां नहीं जाना। मैंने चोरी नहीं की, सिर्फ 200 रुपए लेकर निकली
अनीता के पति जितेंद्र ने उस पर आरोप लगाए थे कि वह घर से 3.5 लाख नकद और 5 लाख के जेवर लेकर भागी है। लेकिन, काउंसिलिंग के दौरान अनीता ने पुलिस अधिकारियों से बताया कि उसके ऊपर लगा चोरी का आरोप झूठा है। वह घर से सिर्फ 200 रुपए लेकर निकली थी। फिर राहुल के साथ चली गई। 20 साल से ख्वाहिशों को मारकर जी रही थी
अनीता ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से अपनी ख्वाहिशों को मारकर जी रही थी। घर में परिवार वालों के ताने सुनने पड़ते थे। दूसरों के हिसाब से जीना पड़ता था। बच्चों को बड़ा करते-करते अपनी सारी ख्वाहिशें को मार दिया। अब मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जिऊंगी। राहुल के साथ खुश रहूंगी। राहुल मेरी भावनाओं को अच्छे से समझता है
राहुल मेरी भावनाओं को अच्छी तरह से समझता है। उसका सम्मान करता है। मैं उसके साथ हमेशा खुश रहूंगी। राहुल के साथ 9 दिन बिताए, जिसमें उसे और अच्छी तरह से जान गई हूं। मैं उसके साथ अपना सारा जीवन खुशी-खुशी बिता सकती हूं। काउंसिलिंग के दौरान जब अधिकारियों ने अनीता से उसके बच्चों के बारे में कहा तो उसने कहा कि बच्चे अपने पिता और परिवार के साथ खुश रहेंगे। अब वह अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है। अनीता 16 अप्रैल को दादों थाने पहुंची। उसे अरेस्ट किया गया। इसके बाद पुलिस लाइन में दोनों की काउंसिलिंग करवाई गई। अनीता का पति भी उसे ले जाने को तैयार था, लेकिन वह घर जाने को तैयार नहीं हुई। शुक्रवार को दोबारा उसकी काउंसिलिंग कराई गई। वह नहीं मानी तो दोनों के परिवार के लोगों को बुलाकर उनके सामने कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया। दोनों दादों के लिए निकल गए। अब पढ़िए पूरा मामला…
मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी दादों के गांव नगला मछरिया निवासी ओमवीर के बेटे राहुल से तय हुई थी। गोदभराई की रस्म हो चुकी थी। 16 अप्रैल को बारात आनी थी। दोनों तरफ शादी के कार्ड बंट रहे थे। रिश्तेदार भी आने शुरू हो गए थे। लेकिन, इससे 9 दिन पहले ही 6 अप्रैल को राहुल अपनी होने वाली सास अपना देवी उर्फ अनीता को लेकर फरार हो गया। दोनों परिवारों ने थाने में शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों दिल्ली, बिहार, नेपाल तक घूमते रहे। इसके बाद 16 अप्रैल को इन्होंने दादों थाने में आकर सरेंडर कर दिया। अनीता ने अपनी मर्जी से राहुल के साथ जाने की बात कबूल की। ——————— ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में छात्रा ने लुटेरे को पीटा, मोबाइल लूटकर भाग रहा था, पीछा कर दबोचा; पैर छूकर बोला- SORRY दीदी कानपुर में स्कूटी सवार दो युवक छात्रा से मोबाइल लूट कर भागने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने एक लुटेरे को पकड़ा। पहले भीड़ ने उसे जमकर पीटा। फिर छात्रा ने उठक-बैठक कराया। उसके बाल पकड़कर गाल पर एक-एक कर 4 चप्पल मारे। लुटेरे ने कान पकड़े और छात्रा के पैर छूकर बोला- सॉरी दीदी। पढ़ें पूरी खबर…

पुलिस हिरासत में मौत, 17 पुलिसकर्मी फंसे:7 साल पुराने केस में CID ने लगाई चार्जशीट, एकलौते बेटे के गम में मां भी दुनिया छोड़ गईं

पुलिस हिरासत में मौत, 17 पुलिसकर्मी फंसे:7 साल पुराने केस में CID ने लगाई चार्जशीट, एकलौते बेटे के गम में मां भी दुनिया छोड़ गईं आगरा में 7 साल पहले पुलिस हिरासत में बेरहमी से पिटाई से राजू गुप्ता की मौत हो गई थी। जिसके कारण अब यह मामला फिर सुर्खियों में है। सीआईडी ने घटना के समय सिकंदरा थाने में मौजूद 17 पुलिस कर्मियों को दोषी माना है। इसमें एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा, चार हेड कांस्टेबल शामिल हैं। सभी पर गैर इरादतन हत्या और अवैध हिरासत का दोषी पाया है। सीआईडी ने चार्जशीट लगाई है। अभियोजन स्वीकृति के लिए फाइल शासन को भेजी गई है। जिसके बाद से पुलिसकर्मियों में खलबली मची है। पहले जानिए क्या था पूरा मामला….
गैलाना मार्ग स्थित नरेंद्र एन्क्लेव निवासी रेनू गुप्ता अपने इकलौते बेटे 30 वर्षीय राजू गुप्ता के साथ रहती थीं। यहीं कालोनी में रहने वाले अंशुल प्रताप के घर से जेवरात का बैग चोरी हुआ था। अंशुल ने चोरी का शक राजू पर जताया था। पहले अपने घर में बंधक बनाकर उसे पीटा था। इस दौरान पड़ोसी विवेक भी मौजूद था। बाद में इन लोगों ने पुलिस से शिकायत की। जिसमें 21 नवंबर की शाम बिना मुकदमा लिखे सिकंदरा पुलिस राजू गुप्ता को उठाकर ले गई थी। अवैध रूप से हिरासत में रखकर मां के सामने बेरहमी से पीटा गया था। विधवा मां बेटे को बचाने के लिए पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाती रही थी, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पीटते रहे।
दूसरे दिन 22 नवंबर को पुलिस की पिटाई से राजू गुप्ता की हालत बिगड़ी थी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। राजू की मौत के बाद सभी पुलिसकर्मी थाना छोड़कर भाग गए। मानवाधिकार आयोग ने सीआईडी जांच कराई
पोस्टमार्टम में राजू गुप्ता के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। जिसके बाद सिकंदरा थाने में मां की और से हत्या का मुकदमा लिखाया गया था। मुकदमे में अंशुल प्रताप, विवेक और अज्ञात पुलिस कर्मियों को आरोपी बनाया गया था। मुकदमे की विवेचना लोहामंडी थाने से कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने दरोगा अनुज सिरोही, अंशुल प्रताप और विवेक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत चार्जशीट लगाई थी। मानवाधिकार आयोग ने जांच CID से कराई, 17 दोषी मिले मामले में काफी बवाल के बाद मानवाधिकार आयोग आगरा पहुंचा। उसने मां की शिकायत के बाद विवेचना सीआईडी से कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से सीआईडी मामले की जांच कर ही थी।
SP CID राजेंद्र यादव ने बताया कि राजू गुप्ता की पिटाई के समय सिकंदरा थाने में जो भी पुलिस कर्मी मौजूद था उसको गैर इरादतन हत्या और अवैध हिरासत का दोषी बनाया गया है। अभियोजन स्वीकृति के बाद पुलिस कर्मियों के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक जाएगी। सभी को अपनी जमानत करानी पड़ेगी। पुलिस ने जिन तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगाई थी। वे भी मुकदमे में आरोपी हैं। प्रभारी इंस्पेक्टर सहित 17 पुलिस कर्मी फंसे
घटना के समय तत्कालीन इंस्पेक्टर सिकंदरा अजय कौशल अवकाश पर थे। थाने का चार्ज इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह पर था। चार्जशीट में इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह, दरोगा ज्ञानेंद्र शर्मा, दरोगा तेजवीर सिंह, मुख्य आरक्षी राम किशन, देवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रणजीत, आरक्षी हरीश चंद्र, बृजेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांक कुमार, आरक्षी संजीव कुमार, राजेश, सतेंद्र सिंह, संजीव, अनिल कुमार, जोगेश कुमार और आरक्षी चालक संजय कुमार आरोपित बनाए गए हैं। कुछ पुलिस कर्मियों की आगरा से बाहर तैनाती है। कुछ अभी भी कमिश्नरेट में तैनात हैं। बाद में बेटे के गम में मां ने तोड़ा था दम
राजू गुप्ता अपनी विधवा मां का इकलौता सहारा था। राजू की मौत के बाद मां ने सिकंदरा क्षेत्र से मकान छोड़ दिया था। जगदीशपुरा इलाके में वह किराए पर मकान लेकर रहने लगीं थी। वह काफी अकेली रह गई थीं। उनकी कोई देखभाल करने वाला नहीं था। बेटे की याद में हमेशा रोती रहती थीं। बाद में उनकी भी मौत हो गई थी। सीआईडी ने पूछे थे सवाल ————– यह खबर भी पढ़िए बहन मां बनती, रिश्ता तय और फिर दूल्हा लुटता:यूपी में लुटेरी दुल्हन ने 13 युवकों को लूटा; दूसरी रेप में फंसाकर रुपए ऐंठती मासूम चेहरा और सुंदर नयन-नक्श वाली लड़की की तस्वीर। ऐसी तस्वीर, जिसे देखते ही युवक शादी के लिए हां बोल देते। फिर यहीं से तैयार होता लूटने का प्लान। इस गैंग में 5 लोग शामिल थे। लुटेरी दुल्हन की बहन और पिता भी इसमें शामिल थे। इस गैंग ने 13 युवकों को इसी तरह से लूटा। यह पहला मामला नहीं है। हरदोई में ही एक दूसरा गैंग भी सामने आया है। यूपी में हर महीने लुटेरी दुल्हन के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार संडे बिग स्टोरी में दूल्हों को लूटने के तरीके, ऐसे किरदारों की कहानी…पूरी खबर पढ़िए

नसीम सोलंकी के गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को पटका…VIDEO:कानपुर में कैमरा तोड़ा; सपा विधायक बोलीं- मैंने नहीं देखा

नसीम सोलंकी के गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को पटका…VIDEO:कानपुर में कैमरा तोड़ा; सपा विधायक बोलीं- मैंने नहीं देखा कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी के सरकारी गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को पटक दिया। आरोप है कि उसका कैमरा भी तोड़ दिया। घटना शनिवार को उस वक्त हुई, जब सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और नसीम सोलंकी मौजूद थीं। मारपीट की बात सुनकर नसीम सोलंकी मंच से उतरकर मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक फोटो जर्नलिस्ट और गनर वहां से जा चुके थे। फिलहाल, ADCP ने सिपाही मोहम्मद शाहिद को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला शूटरगंज का है। 3 तस्वीरें देखिए- एंट्री से रोका, धक्का देकर गिराया
एल्गिन मिल के सामने शूटरगंज वाली सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। सड़क का नाम वरिष्ठ साहित्यकार और पद्मश्री स्व. गिरिराज किशोर के नाम पर रखा जाना था। कार्यक्रम को कवर करने के लिए एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट वहां पहुंचे थे। फोटो जर्नलिस्ट ने बताया- जब मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी सपा विधायक के गनर मोहम्मद शाहिद ने मुझे एंट्री से रोक दिया। धक्का दिया और मारपीट शुरू कर दी। कुछ पत्रकार साथियों ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी धमकाने लगा। किसी तरह मामला शांत हुआ। फिर जब मैं दोबारा अंदर जाने लगा तो गनर ने धक्का देकर मुझे जमीन पर गिरा दिया। धक्का-मुक्की में कैमरा भी टूट गया। पुलिस और मीडियाकर्मियों में तीखी बहस
घटना के वक्त मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों और पुलिसवालों ने दोनों को किसी तरह अलग किया। इसके बाद पुलिसवालों और पत्रकारों के बीच तीखी बहस हुई। मीडियाकर्मियों ने पुलिसकर्मियों से कहा- देखिए, मार कर भाग गया। यह मामला शासन तक जाएगा। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। नसीम बोलीं- मैंने नहीं देखा
नसीम सोलंकी का कहना है कि मेरे सामने घटना नहीं हुई, इसलिए मैं नहीं कह सकती कि गलती किसकी है। गनर से इस मामले में पूछा गया तो उसका कहना था कि पहले उसके साथ गाली-गलौज की गई थी। घटना के वक्त मैं कार्यक्रम में मंच पर थी। कुछ लोगों से पता चला कि बाहर कोई विवाद हुआ है, इस पर मैं मंच से उतरकर गई। हालांकि, मौके पर न गनर मिला और न ही फोटो जर्नलिस्ट। इसके बाद मैं वहां से चली आई। ACP कर्नलगंज केस की जांच करेंगे
ADCP सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया- दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी है। ACP कर्नलगंज मामले की जांच कर रहे हैं। सिपाही मोहम्मद शाहिद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। नसीम सोलंकी 8564 वोटों से जीती थीं
कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8564 वोटों से जीती थीं। एक महिला के घर आगजनी केस में पति इरफान सोलंकी को सजा हुई तो उनकी विधायकी चली गई। इसके बाद उपचुनाव हुआ। पहली बार नसीम सोलंकी चुनावी मैदान में उतरीं और नवंबर-2024 में जीत दर्ज की। ——————— ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में छात्रा ने लुटेरे को पीटा, मोबाइल लूटकर भाग रहा था, पीछा कर दबोचा; पैर छूकर बोला- SORRY दीदी कानपुर में स्कूटी सवार दो युवक छात्रा से मोबाइल लूट कर भागने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने एक लुटेरे को पकड़ा। पहले भीड़ ने उसे जमकर पीटा। फिर छात्रा ने उठक-बैठक कराया। उसके बाल पकड़कर गाल पर एक-एक कर 4 चप्पल मारे। लुटेरे ने कान पकड़े और छात्रा के पैर छूकर बोला- सॉरी दीदी। पढ़ें पूरी खबर…