झांसी में पुलिस से डेडबॉडी छीन ले गए:परिजन बोले- अभी जिंदा है; दो तांत्रिकों से झाड़-फूंक कराई, सांप ने काटा था

झांसी में पुलिस से डेडबॉडी छीन ले गए:परिजन बोले- अभी जिंदा है; दो तांत्रिकों से झाड़-फूंक कराई, सांप ने काटा था झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मृत युवक को परिजन 4 घंटे तक जिंदा बताते रहे। उन्होंने बुधवार को पंचनामा और पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया। पुलिस से शव छीनकर ले गए। बोले- अभी नाड़ी चल रही है और ये जिंदा है। तांत्रिकों से झाड़-फूंक कराई। जब तांत्रिकों ने हाथ खड़े किए तो शव लेकर थाने आ गए। ये पूरा मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव का है। युवक को सांप ने काटा था, जिससे उसकी मौत हुई थी। पहले देखिए 2 तस्वीरें खेत में पानी लगाते समय सांप ने काटा तालौड़ गांव निवासी राजेंद्र कुमार अहिरवार (32) को सांप ने काट लिया था। बड़े भाई हरिओम ने बताया, राजेंद्र मजदूरी करता था। मंगलवार को वह एक किसान के खेत में पानी लगाने गया था। वहां एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। किसान उसे मोंठ सीएचसी ले गया। जहां इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। आरोप है कि मौत होने के बाद घरवालों को सूचना दी गई। तब वे मौके पर पहुंचे अस्पताल पहुंचने पर उसकी नाड़ी चल रही थी। मगर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराना चाहती थी। भाई ने कहा, सांप काटने के 24 घंटे तक व्यक्ति जिंदा रहता है। हम अपनी तसल्ली के लिए हम तांत्रिक के पास ले जाना चाहते थे। पुलिस से हुई तीखी बहस, शव ले गए
जब दरोगा ने कहा, राजेंद्र की मौत हो गई और शव का पोस्टमॉर्टम होगा। बिना पोस्टमॉर्टम के शव नहीं मिलेगा। इस पर परिजनों की पुलिस से तीखी बहस हो गई। बोले कि अभी राजेंद्र की नाड़ी चल रही है और वो जिंदा है। काफी देर तक परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद वे पुलिस से शव को छीनकर ले गए। पहले वे दतिया के सासुती खिरिया गांव ले गए। वहां पर तांत्रिक को दिखाया। उसने मना कर दिया। फिर भांडेर लेकर आए। तांत्रिक से झाड़ फूंक कराई। दोनों के मना करने पर वे शव शाहजहांपुर थाने लेकर आए। आज पुलिस पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। छोटे-छोटे 3 बच्चे हैं
राजेंद्र कुमार अहिरवार की मौत के बाद घर में मातम छाया है। राजेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उससे छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। इसमें दो बेटी 6 साल की वर्षा, 4 साल की प्रतिभा और एक ढाई साल का बेटा शिवम है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी रूचि देवी का रो रोकर बुरा हाल है। ——————————– ये भी पढ़ें… मासूम का कटा हुआ धड़, दूसरा पैर भी बरामद:पुलिस ने ड्रोन से खोजा, सीतापुर में 2 दिन पहले लापता हुई थी मासूम सीतापुर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बच्ची तानी (5) का खेतों में कटा हुआ धड़ और दूसरा कटा हुआ पैर भी बरामद कर लिया है। हालांकि, मासूम के पेट का हिस्सा अभी भी मिसिंग है। पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की मदद से खेत और आसपास के इलाकों में शरीर के बाकी बचे हिस्से खोज रही है। पढ़ें पूरी खबर…

मायावती के भतीजे आकाश पर डोरे डाल रही सपा:बाहुबली की पार्टी में बृजभूषण का भौकाल; विधानसभा में BJP विधायक ने थूका पान

मायावती के भतीजे आकाश पर डोरे डाल रही सपा:बाहुबली की पार्टी में बृजभूषण का भौकाल; विधानसभा में BJP विधायक ने थूका पान यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

स्वामी ओमवेश बोले- महाना जी सुदर्शन चक्रधारी हैं:विधानसभा में गुटखा थूकने वाले विधायक पर 1000 का जुर्माना; अतुल प्रधान का सदन से वॉकआउट

स्वामी ओमवेश बोले- महाना जी सुदर्शन चक्रधारी हैं:विधानसभा में गुटखा थूकने वाले विधायक पर 1000 का जुर्माना; अतुल प्रधान का सदन से वॉकआउट यूपी विधानसभा में बजट सत्र का बुधवार को आखिरी दिन है। सिर्फ 11 मंत्री विधानसभा पहुंचे हैं। ज्यादातर भाजपा विधायक भी नहीं आए हैं। सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने सतीश महाना को सुदर्शन चक्रधारी, ज्ञानवान कहकर संबोधित किया। कहा- आपको बारंबार प्रणाम करता हूं। मैं अध्यक्ष के लिए शायरी सुना रहा हूं, मक्खन नहीं लगा रहा। इधर, विधानसभा में गुटखा थूकने वाले विधायक पर 1000 का जुर्माना लगाया गया। सपा विधायक अतुल प्रधान ने सरकार पर जैन समुदाय के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने बागपत के बड़ौत में मचान से गिरकर 9 मौतों का जिक्र किया। कहा- सीएम योगी ने बागपत पहुंचकर श्रद्धांजलि नहीं दी। कोई मुआवजा भी नहीं दिया। अखिलेश यादव ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए दिए हैं। इस पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुआवजे की बात सीएम तक पहुंचाई जाएगी। इस पर अतुल प्रधान ने असंतुष्टि जताई। वह सदन से वॉक आउट कर गए। सुरेश खन्ना ने सपा विधायक संदीप सिंह का जवाब देते हुए कहा- आपकी पीड़ा समझ रहे हैं। सपा विधायक ने 100 से 250 की आबादी वाली बसावट को जोड़ने के लिए सड़क बनाने का सवाल पूछा था। मंत्री खन्ना ने कहा कि- योगी सरकार 250 तक की आबादी वाले गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया। इस साल 150 से 250 की आबादी वाले गांव को सड़क से जोड़ने के लिए 200 करोड़ का फंड रखा है। सरकार ने पूरे प्रदेश में सर्वे कराकर पता किया गया कि कौन सी सड़क 100, कौन सी 500 और कौन सी 1000 आबादी वाली है। वहीं, अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हमारे भी भट्‌टे हैं, मालिकों को अफसर परेशान करते हैं। विधानसभा से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….

यूपी की बड़ी खबरें:41 PCS अफसरों के ट्रांसफर; ADM बरेली को मऊ भेजा, संजीव शाक्य प्रयागराज ADM…देखें लिस्ट

यूपी की बड़ी खबरें:41 PCS अफसरों के ट्रांसफर; ADM बरेली को मऊ भेजा, संजीव शाक्य प्रयागराज ADM…देखें लिस्ट योगी सरकार ने बुधवार सुबह 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें ज्यादातर SDM हैं। देवरिया के अपर जिलाधिकारी (ADM) गौरव श्रीवास्तव को सिद्वार्थ नगर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है। मेरठ नगर निगम की अपर आयुक्त की जिम्मेदारी हापुड़ SDM लवी त्रिपाठी को सौंपी गई है। ADM बरेली दिनेश को मऊ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। बस्ती के SDM विनोद कुमार पांडेय को नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बनाया गया। आगरा के SDM संजीव कुमार शाक्य को ADM प्रयागराज बनाया गया। देखिए लिस्ट- बागपत में बेटे ने की मां की हत्या; शराब पीने से रोका तो दरांती से रेत दी गर्दन, खेत में दफनाया बागपत में एक बेटे ने अपनी मां की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी। मां ने बेटे को शराब पीने से रोका तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद बेटे ने मां को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को खेत से बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर.. ग्रेटर नोएडा में 25 हजार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गेसुपुर गांव निवासी सागर (23) के रूप में हुई है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पढ़िए पूरी खबर बागपत जेलर की गिरफ्तारी पर रोक; इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता व राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधीनस्थ कर्मचारी से रेप की कोशिश के आरोपी बागपत जिला जेल में तैनात जेलर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। शिकायतकर्ता व राज्य सरकार से जेलर की याचिका पर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ एवं न्यायमूर्ति पीके गिरि की खंडपीठ ने जिला कारागार बागपत के जेलर जितेन्द्र कश्यप की याचिका पर दिया है। पढ़िए पूरी खबर माफिया अतीक के करीबियों के प्लाट पर चला बुलडोजर; पीडीए का एक्शन जारी माफिया अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की तरफ से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। प्राधिकरण ने माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के करीबी रहे लोगों की ओर से 18 बीघा से अधिक जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, दो दिन से थी लापता मथुरा के आझई में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान भगवान देवी (50) के रूप में हुई। वह ग्राम बाहदीन थाना मांट की रहने वाली थी। जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि महिला का शव आझई और जैंत के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला। शव के पास मिले आधार कार्ड की मदद से पहचान की गई। मृतका के दामाद देवीराम ने बताया कि उनकी सास प्रेम मंदिर के पास श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन लगाने का काम करती थीं। पढ़िए पूरी खबर

अब एसीपी मोहसिन की बर्खास्तगी की मांग:पीड़िता आईआईटी रिसर्च स्कॉलर ने डीजीपी को लिखा पत्र, अरेस्टिंग और चार्जशीट स्टे को खारिज कराने की तैयारी

अब एसीपी मोहसिन की बर्खास्तगी की मांग:पीड़िता आईआईटी रिसर्च स्कॉलर ने डीजीपी को लिखा पत्र, अरेस्टिंग और चार्जशीट स्टे को खारिज कराने की तैयारी आईआईटी कानपुर की रिसर्च स्कॉलर को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न के आरोपी एसीपी मोहसिन की अब बर्खास्तगी के लिए पीड़िता ने डीजीपी को पत्र लिखा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी खाकी वर्दी वाला है। इस वजह से उसकी पहले अरेस्टिंग नहीं की गई। हाईकोर्ट से अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे मिला है, लेकिन उसके खिलाफ कोई विभागीय एक्शन नहीं लिया गया है। पीड़िता ने डीजीपी को पत्र लिखकर एसीपी पर विभागीय एक्शन की मांग की आईआईटी कानपुर की रिसर्च स्कॉलर ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान पर 12 दिसंबर को शादी का झांसा देकर महीनों यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के करीब 10 दिन बाद एसीपी को हाईकोर्ट से अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे मिल गया था। अब अगली सुनवाई 20 मार्च 2025 को होनी है। सुनवाई से पहले पीड़िता ने यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार समेत अन्य अफसरों को ई-मेल भेजकर आरोपी एसीपी मोहसिन की बर्खास्तगी की मांग की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी एसीपी को लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर अटैच कर दिया गया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी एसीपी को अरेस्टिंग स्टे और चार्जशीट पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया है। जबकि उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद भी इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी एसीपी पर अभी तक पुलिस महकमे ने कोई एक्शन नहीं लिया है। एसीपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की है। आरोपी के खिलाफ विभागीय एक्शन के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और डीजीपी समेत अन्य अफसरों को ई-मेल भेजी है। अरेस्टिंग और चार्जशीट स्टे को खारिज कराने की कोशिश पीड़िता ने बातचीत के दौरान कहा है कि वह एसीपी के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ाई जारी रखेगी। आरोपी एसीपी को सजा दिलाकर रहेगी। एसीपी की वजह से उसका कॅरियर की प्रभावित नहीं हुआ बल्कि, मानसिक अवसाद से गुजरना पड़ रहा है। मामले में सुनवाई के दौरान 20 मार्च को उसने पुलिस से अपना पक्ष मजबूती से रखने की मांग की है। इससे कि अरेस्टिंग स्टे और चार्जशीट पर स्टे को खारिज कराया जा सके। इस संबंध में पीड़िता ने विवेचना अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी बात की है।

UP BOARD- 10वीं एग्जाम तैयारी स्पेशल:सोशल साइंस के पेपर में टू द पॉइंट जवाब लिखें, हिस्ट्री-सिविक्स में जनरल नॉलेज काम आएगा

UP BOARD- 10वीं एग्जाम तैयारी स्पेशल:सोशल साइंस के पेपर में टू द पॉइंट जवाब लिखें, हिस्ट्री-सिविक्स में जनरल नॉलेज काम आएगा हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम में सोशल साइंस के पेपर में कॉपी भरने से यानी खूब लिखने से, बहुत अच्छे नंबर मिलते हैं, ये आम धारणा है। पर आज के दौर में ये सही नहीं हैं। मेरी सभी स्टूडेंट्स को यही सलाह है कि हमेशा सटीक और ‘टू द पॉइंट’ ही जवाब लिखें। आंसर लिखते समय वर्ड लिमिट की समय सीमा का जरूर ध्यान रखें। ये कहना यूपी बोर्ड के सोशल साइंस एक्सपर्ट राजीव सिंह का। उन्होंने बताया कि एग्जाम शुरू होने से पहले पेपर को गहनता से पढ़ने के बाद ही उत्तर लिखना शुरू करें। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 130वें एपिसोड में लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के सोशल साइंस के प्रवक्ता राजीव सिंह से खास बातचीत.. राजीव सिंह ने कहा- सोशल साइंस के विषय में हिस्ट्री, सिविक्स, ज्योग्राफी और इकोनॉमिक्स पर बेस सवाल रहते हैं। इनमें ज्योग्राफी और इकोनॉमिक्स में फिगर और डायग्राम का भी रोल रहता हैं। हमेशा याद रखें कि मैप में इंडिकेशन करते समय मार्किंग साफ और सुथरी रखें। उन्होंने कहा- पेपर को एक सीक्वेंस से करें। साथ ही इस बात का जरूर ध्यान रखें कि किसी सवाल के जवाब देने में बहुत ज्यादा समय वेस्ट करने की जरूरत नहीं हैं। इसके अलावा सबसे अहम बात ये हैं कि कोई भी सवाल बिना अटेंप्ट किया ना छोड़े।

पत्नी जौनपुर में ग्राम प्रधान, पति चोर:मुंबई से फ्लाइट से कानपुर आया; कारोबारी बनकर रेकी की; भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ा

पत्नी जौनपुर में ग्राम प्रधान, पति चोर:मुंबई से फ्लाइट से कानपुर आया; कारोबारी बनकर रेकी की; भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ा कानपुर में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जिसकी पत्नी जौनपुर में ग्राम प्रधान है। वह अपने दो साथियों के साथ मुंबई से फ्लाइट से कानपुर पहुंचा। यहां लग्जरी होटल में रुका और कारोबारी बनकर रेकी की। मंगलवार रात तीनों कलक्टरगंज इलाके में ज्वेलरी की दुकान पर चोरी करने पहुंचे। दुकान का शटर काट रहे थे, तभी आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। लोगों ने शोर मचाया तो तीनों भागने लगे। भीड़ ने एक चोर चंद्रभान पटेल को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि चंद्रभान के दो साथी मुरलीधर शर्मा और उदयराज सिंह मौके से भाग गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। एक जगह दोनों चोर मिल गए। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर एक चोर मुरलीधर शर्मा के पैर में गोली मारी। वह घायल होकर जमीन पर गिर गया, जबकि तीसरे साथी उदयराज सिंह को अरेस्ट कर लिया। मुरलीधर शर्मा राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है। जबकि उदयराज सिंह जौनपुर के केराकत तहसील के कुटीर चक्के गांव का रहने वाला है। चंद्रभान की पत्नी प्रधान है। शटर काट रहे थे, एक बदमाश को दौड़ाकर ने पकड़ा
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया- 4 मार्च की देर रात करीब 12 बजे नयागंज की बालकृष्ण बिल्डिंग के पास तीन बदमाश ज्वेलरी शॉप का शटर कटर से काट रहे थे। आवाज सुनकर वहां पर एक व्यापारी और कुछ पल्लेदार पहुंच गए। व्यापारी और पल्लेदारों को देखकर बदमाश भागने लगे। व्यापारी और पल्लेदारों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया। इधर व्यापारी ने पुलिस को फोन कर सूचना कर दी। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम चंद्रभान पटेल बताया। कहा-वह बुद्धिपुर थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर का रहने वाला है। चंद्रभान के पास से बरामद झोले में ताला तोड़ने के औजार और चाबियां मिली हैं। लोकेशन ट्रेस किया, घेरा तो फायरिंग की
डीसीपी ने बताया- पुलिस टीम दो साथियों की तलाश में जुट गई। थानों और चौकियों पर अलर्ट मैसेज भेजा गया। रात 1:30 बजे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के पास दोनों बदमाशों की लोकेशन मिली। पुलिस वहां पहुंची तो दोनों बदमाश सीपीसी कॉलोनी के जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दरोगा राजेश सिंह के कान के बगल से एक गोली निकल गई। कॉन्स्टेबल रोहित अहिरवार भी बाल-बाल बचे। उनके कंधे के बगल से गोली निकल गई। पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली भाग रहे बदमाश के दाएं पैर में जा लगी। वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। घायल बदमाश ने अपना नाम मुरलीधर शर्मा बताया। कहा- वह राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है, जबकि दूसरे ने अपना नाम उदयराज सिंह निवासी बुटीर चक्की थाना केराकत जौनपुर बताया। पुलिस ने मुरलीधर शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया। फ्लाइट से कानपुर आए, फिर दुकानों की रेकी की
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया- वह एक मार्च को मुंबई से फ्लाइट से कानपुर आए थे। एयरपोर्ट से ऑटो लेकर माल रोड पहुंचे। यहां लग्जरी होटल में कमरा लेकर ठहरे थे। तीन दिनों से नयागंज में व्यापारी बनकर सर्राफा कारोबारियों के रेकी कर रहे थे। उन्होंने बालकृष्ण बिल्डिंग के पास ज्वेलरी की एक दुकान को चिह्नित किया। इस दुकान में चोरी करने की उनकी योजना थी। मगर पकड़े गए। चंद्रभान की पत्नी ग्राम प्रधान, मुंबई-हैदराबाद कर चुके वारदात
डीसीपी ने बताया- जौनपुर निवासी चंद्रभान की पत्नी मौजूदा समय में ग्राम प्रधान है। अंतरराज्यीय गैंग के ये आरोपी महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में चोरी की वारदात कर चुके हैं। बदमाशों ने बताया- 1 फरवरी को हैदराबाद में 40 लाख की चोरी की थी। दो साल पहले मुंबई में दो किलो सोना चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने होटल के CCTV चेक किए
डीसीपी ने बताया- मुठभेड़ के बाद पुलिस उस होटल पहुंची। जहां बदमाश ठहरे हुए थे। उनके कमरे की जांच की। बदमाशों की गतिविधियों के बारे में होटल स्टाफ से पूछताछ की। बदमाश कितने बजे होटल से बाहर निकलते थे। कितने बजे आते थे। उनसे कौन-कौन मिलने आया, इसकी जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखे। ……………….. ये खबर भी पढ़ें- TCS मैनेजर के सुसाइड में पत्नी कितनी कसूरवार:एक और चैट मिली; एक्सपर्ट बोले-डिजिटल सबूत गिरफ्तारी के लिए काफी CS में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। इसके 8 दिन बाद भी पुलिस पत्नी निकिता को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आगरा में निकिता के मायके में ताला पड़ा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सुसाइड केस में पुलिस को डिजिटल एविडेंस भी मिले हैं। इनमें 3 सबूत सबसे अहम हैं…। पढ़ें पूरी खबर

यूपी में मुखौटे भी तेंदुए से नहीं बचा पाए:स्कूल, खेत सब खाली पड़े; 6 साल में 59 को बाघ ने बनाया शिकार

यूपी में मुखौटे भी तेंदुए से नहीं बचा पाए:स्कूल, खेत सब खाली पड़े; 6 साल में 59 को बाघ ने बनाया शिकार यूपी के बिजनौर में तेंदुए के खौफ से लोग सिर के पीछे की तरफ मुखौटा लगाकर निकल रहे हैं, लेकिन हमले नहीं रुक रहे। मुखौटा बांटने के बाद भी एक महिला को तेंदुए ने मार दिया। इसकी वजह से लोगों में खौफ और बढ़ गया है। जिले में पिछले 3 साल में तेंदुए 27 लोगों को जिंदा खा चुके हैं। 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं, एक हजार लोगों को हमले में हल्की चोटें आईं। यहां के धामपुर, चांदपुर और सदर तहसील में इनका आतंक सबसे ज्यादा है। इससे पहले यूपी में भेड़ियों और बाघ का आतंक था। उनके हमलों में कई जानें गई थीं। बाघ, भेड़िए और तेंदुए से यूपी के कौन-से जिले प्रभावित हैं? कितनी मौतें हो चुकी हैं? बिजनौर में क्या स्थिति है? मुखौटा पहनने की क्या वजह है? इस रिपोर्ट में पढ़िए- सबसे पहले तेंदुए के खौफ की 2 तस्वीरें यूपी के पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में बाघों का आतंक
उत्तर प्रदेश के हिमालय से सटे जिलों में बाघ से लेकर भेड़ियों और तेंदुओं का आतंक है। इनमें मुख्य रूप से लखीमपुर, बहराइच, बिजनौर, पीलीभीत, बलरामपुर और श्रावस्ती शामिल हैं। बाघ से प्रभावित जिलों में पीलीभीत और लखीमपुर का नाम सबसे ऊपर आता है। इसकी वजह है, यहां पीलीभीत टाइगर रिजर्व है। साल-दर-साल बाघों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल नहीं बढ़ा। फिलहाल पीलीभीत टाइगर रिजर्व 620 वर्ग किलोमीटर में फैला है। मानक के मुताबिक इतनी जगह में 20 से 24 बाघों को रखा जा सकता है। जबकि 2022 की गणना के मुताबिक इस टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 73 है। सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच भेड़ियों के खौफ में रहता है
साल 2024 के जुलाई और अगस्त महीने में सीतापुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिलों भेड़ियों का आतंक था। तब बहराइच जिले की महसी तहसील के हरदी इलाके के 50 गांवों को भेड़ियों ने अपना इलाका बना लिया था। ये बच्चों को टारगेट बना रहे थे। भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग को 50 से ज्यादा टीमें बनानी पड़ी थीं। ये दिन-रात लाठी-डंडों और बंदूक से लैस होकर पहरा देती थीं। ड्रोन से उनके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। पिछले 3 साल में बिजनौर में तेंदुओं का खौफ बढ़ा
हिमालय के निचले हिस्से से सटे तराई क्षेत्रों में बिजनौर भी एक है। यहां पिछले 3 साल से तेंदुओं के हमलों के मामले बढ़े हैं। तेंदुआ 27 लोगों को मार चुका है। 100 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। एक हजार लोगों को हल्की चोटें आईं। इस साल जनवरी से तेंदुओं के हमले फिर तेज हो गए हैं। साल 2023 में सिर्फ बिजनौर में तेंदुओं ने 17 लोगों को मार दिया था। 2024 में ही हमले जारी रहे। फिलहाल यहां का धामपुर, चांदपुर और सदर तहसील सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाका है। यहां वन विभाग ने तेंदुओं को पकड़ने के लिए 100 पिंजरे लगाए हैं। बिजनौर में क्यों बढ़ा तेंदुओं का हमला?
बिजनौर में हमेशा से तेंदुओं का खतरा नहीं रहा है। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉ विकास श्रीवास्तव कहते हैं कि पिछले कुछ साल में बिजनौर का शहर के रूप में विकास हुआ है। इससे यहां जो वाइल्ड हैबिटेट यानी जंगली जानवरों के आश्रय की जगहें थीं, कम हुई हैं। पहले यह इलाका वाइल्ड लाइफ का ही हिस्सा था। यहां जंगल थे। वो आगे कहते हैं कि बिजनौर के बगल से गोमती नदी निकलती है। जब सर्दियां होती हैं तो तेंदुए कोहरे में नदी का किनारा पकड़ कर दुधवा और कतर्निया घाट से निकल आते हैं। कोहरे की वजह से तब इंसानों से इनका सामना न के बराबर होता है। फिर जब कोहरा छंटता है, तो तेंदुए वापस निकलना चाहते हैं। लेकिन, तब आबादी वालों क्षेत्रों में फंस जाते हैं। तब ये जहां-जहां वो मूव करते हैं, वहां के जिले के आसपास चले जाते हैं। डॉ विकास बताते हैं कि लखनऊ के रहमान खेड़ा के उदाहरण से भी इसे समझा जा सकता है। यहां भी नदी का किनारा है। इससे अक्सर बाघ आ जाते हैं। अब पढ़िए बिजनौर के लोगों में तेंदुए के खौफ की कहानी
दैनिक भास्कर की टीम बिजनौर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चांदपुर तहसील के चौधेड़ी गांव पहुंची। यहां पता चला कि 26 फरवरी को तेंदुआ एक महिला को खा गया था। सुमन खेत पर काम करके घर लौट रही थी, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। महिला का आधा शव घरवालों को मिला था। तेंदुआ पेट, गर्दन और चेहरे का मांस खा गया था। गांव में हमारी टीम की मुलाकात महिला के बेटे योगेश से हुई। उन्होंने बताया- मैं मां को खोजते हुए खेत में पहुंचा। वहां देखा, तेंदुआ मां को खा रहा था। उसके मुंह में मां की गर्दन थी। वो उनके दोनों पैर खा चुका था। मुझे देखते ही तेंदुआ भाग गया। ये हालात धामपुर, चांदपुर और सदर तहसील के दर्जनों गांवों के हैं। यहां ग्रामीणों का हर पल डर में बीत रहा है। चौधेड़ी गांव के पूर्व प्रधान नैन सिंह ने बताया- गांव में तेंदुए का आतंक है। स्कूल, खेत, रास्ते सब खाली पड़े हैं। हालत यह है कि ज्यादा पैसे लेकर भी मजदूर काम करने को तैयार नहीं। इस पूरे मामले में वन विभाग सही से काम नहीं कर रहा। बस 3 पिंजरे लगाए गए हैं। 1 पिंजरा और लगना है। बहुत ज्यादा डर का माहौल है। सबकी जान को खतरा है। सबसे ज्यादा मादा तेंदुआ हैं। वही बच्चों को जन्म दे रही हैं। तभी तेंदुए की संख्या लगातार बढ़ रही है। वन विभाग या तो तेंदुआ पकड़े या फिर उसको मार दे। 2023 में बाघ के हमले से राज्य में 25 मौतें हुईं
यूपी में 2018 से 2023, यानी इन 6 सालों में बाघ के हमले में मरने वालों की कुल संख्या 59 रही। इसमें भी सबसे ज्यादा साल 2023 में 25 मौतें हुईं। 2021 और 2022 में 11-11 मौतें हुईं। पिछले साल जुलाई में राज्यसभा में सांसद मुकुल वासनिक और वी. सिवादसन के सवाल के जवाब में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कृतिवर्धन सिंह ने यह जानकारी दी थी। इस तरह इन 6 सालों में राज्य में बाघ के हमले में मरने वालों की संख्या में 127% की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि, भेड़िए और तेंदुओं के हमले में मरने वालों की आधिकारिक रूप से संख्या नहीं जारी की गई। पिछले साल जुलाई से सितंबर के बीच बहराइच और लखीमपुर खीरी में भेड़ियों के हमले में करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 9 बच्चे थे। इससे पहले 1996 में प्रतापगढ़, जौनपुर और सुल्तानपुर में भेड़ियों ने 38 बच्चों को अपना शिकार बनाया था। तेंदुओं से बचने के लिए सिर के पीछे मुखौटा पहनने के पीछे का तर्क
बिजनौर में तेंदुओं के बढ़ते हमलों को देखकर वन विभाग ने गांव वालों से सिर पर पीछे मुखौटा लगाने को कहा था। जब भी लोग घर से बाहर जा रहे हों या खेतों में काम कर रहे हों, मुखौटा लगाए रखने की सलाह दी गई। इसके पीछे की वजह को लेकर वन विभाग के अधिकारी ज्ञान सिंह कहते हैं- ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि तेंदुआ जब इंसानों को सामने से देखता है और दोनों की आंखें मिलती हैं वो हमला नहीं करता। इस वजह से लोगों को सिर के पीछे मुखौटा लगाने की सलाह दी गई। इससे तेंदुए को भ्रम रहेगा कि कोई उन्हें देख रहा है। वो आगे बताते हैं- ऐसा कोई प्रमाणिक नियम नहीं है कि तेंदुआ इंसानों पर सामने से हमला नहीं करता। 15 जनवरी को 5 हजार से ज्यादा मुखौटे वन विभाग ने बांटे हैं। हालांकि इसके बाद भी तेंदुए के हमले नहीं रुक रहे। मुखौटे का पहला इस्तेमाल सुंदरवन में किया गया था
देश में सबसे पहले इस तरह के मुखौटों का इस्तेमाल सुंदरवन के रिजर्व फॉरेस्ट में साल 1989 में किया गया था। इसमें बाघ के हमलों से बचने के लिए स्थानीय लोगों को मुखौटा दिया गया था। वहां इसका कितना फायदा हुआ, इस पर कोई रिपोर्ट नहीं है। बिजनौर वन विभाग के मुताबिक, वहां इसका प्रयोग सफल रहा है। इसी को देखते हुए प्रयोग को तौर पर तेंदुए के हमले से बचने के लिए बिजनौर में यह शुरुआत की गई है। ————————– यह खबर भी पढ़ें जो हमारा, हमें मिलना चाहिए…इसके इतर कुछ नहीं, विधानसभा में योगी बोले-संभल में 68 तीर्थ मिटाने की कोशिश हुई, 54 को ढूंढ निकाला उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। कहा- एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई। उनको खोजना हमारा काम था। हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी ढूंढ निकाला। जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए। इससे इतर कुछ नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ का तैरता VVIP घाट अब कैसा दिखता है?:होटल जैसी व्यवस्था; मोदी-शाह और अंबानी ने यहीं किया था संगम स्नान…देखें VIDEO

महाकुंभ का तैरता VVIP घाट अब कैसा दिखता है?:होटल जैसी व्यवस्था; मोदी-शाह और अंबानी ने यहीं किया था संगम स्नान…देखें VIDEO महाकुंभ में VVIP सुविधाएं हटाई जा रही हैं। अरैल घाट पर तैरते घाट (जेटी) को भी उजाड़ा जा रहा है। यह वही जेटी है, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित कई विशिष्ट हस्तियों ने संगम स्नान किया था। देखिए VIDEO…

नेता प्रतिपक्ष बोले- जब तक अखिलेश हैं, योगी भी रहेंगे:खन्ना कंजूस आदमी; महबूब ने कहा-हुजूर का शौक सलामत रहे; VIDEO में विधानसभा के मोमेंट्स

नेता प्रतिपक्ष बोले- जब तक अखिलेश हैं, योगी भी रहेंगे:खन्ना कंजूस आदमी; महबूब ने कहा-हुजूर का शौक सलामत रहे; VIDEO में विधानसभा के मोमेंट्स यूपी विधानमंडल बजट सत्र के 9वें दिन विधानसभा के एंट्री गेट पर किसी ने गुटखा थूक दिया। अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हो गए। कहा- मैंने CCTV में विधायक को देखा है। अगर वह खुद आकर अपनी गलती मान लें, तो ठीक रहेगा। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। सपा विधायक महबूब अली ने शायरी पढ़ी। योगी ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। ऐसे ही टॉप मोमेंट्स VIDEO में देखिए…