लखनऊ में अटल की स्मृतियों को LDA ने रौंदा:BJP विधायक धरने पर बैठे; बोले- ऐसी कार्रवाई से हुआ अपमान

लखनऊ में अटल की स्मृतियों को LDA ने रौंदा:BJP विधायक धरने पर बैठे; बोले- ऐसी कार्रवाई से हुआ अपमान लखनऊ में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृतियों की शिलापट को LDA ने जमींदोज कर दिया। इस शिलापट पर बाजपेयी की प्रेरक कविताएं लिखी हैं। कविता लिखे पत्थर जानकीपुरम स्थित अटल चौराहे पर लगे थे। पता चलते ही चौक पर लोग इकट्ठा हुए। यहां सभी धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने LDA के खिलाफ नाराजगी जताई और धरना दे रहे लोगों का समर्थन किया। LDA सुरक्षित निकाल सकता था पत्थर
विधायक ने कहा- 25 दिसंबर को अटल जी का 100वां जन्म जयंती वर्ष है। इसे धूमधाम से मनाने की तैयारी थी। जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति इसे विशेष तरीके से मनाने की योजना बना रही थी। लेकिन सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़फोड़ कर दी गई। जिस पत्थर पर अटल जी की कविताएं लिखी हैं उसे LDA सुरक्षित निकाल सकता था। जन्म जयंती पर अटल जी का अपमान
जानकीपुरम विस्तार महासमिति के अध्यक्ष विनय कृष्ण पांडे के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रविवार को धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार 25 दिसंबर को कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उनकी ही सरकार में अटल चौराहे पर तोड़फोड़ होना चिंताजनक है। इससे सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शताब्दी वर्ष में इस तरह की कार्रवाई अटल जी का अपमान है। LDA इंजीनियर बोले- मूर्ति के साथ लगेंगे नए पत्थर
मौके पर पहुंचे एलडीए के चीफ इंजीनियर अवनींद्र सिंह ने बताया कि यहां पर अटल जी की मूर्ति लगाई जाएगी। इसलिए तोड़फोड़ की गई है। जो पत्थर टूटे हैं उनकी जगह नए पत्थर भी लगेंगे। सभी में उनकी प्रेरक कविताएं लिखी जाएंगी।

बरेली में मुठभेड़ में दौरान बदमाश गिरफ्तार:ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई थी दहशत, अधिवक्ता के परिवार पर किया था हमला

बरेली में मुठभेड़ में दौरान बदमाश गिरफ्तार:ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई थी दहशत, अधिवक्ता के परिवार पर किया था हमला बरेली में महिला अधिवक्ता के पति और उनके परिवार के अन्य लोगों पर जानलेवा हमला और फायरिंग करने के आरोपी लालू पटेल को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बारादरी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। इस मामले में बारादरी थाने में 11 नामजद और 8-10 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि 8 दिसंबर को जोगी नवादा क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। जिसमें अधिवक्ता रीना के पति लखन राठौर, देवर सूरज राठौर व प्रेम पाल राठौर को जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायरिंग करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया था। जिसमें पुलिस ने घटना में शामिल शातिर अपराधी लालू पटेल उर्फ शिवराज पुत्र प्रेमपाल निवासी बैंसपुर गुलड़िया थाना इज्जतनगर हाल निवासी गोल गेट के पास दुर्गानगर थाना बारादरी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। 8 दिसम्बर को फायरिंग करके फैलाई थी दहशत इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी लालू पटेल को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में लालू पटेल पर गोली चलाई। जिससे उसके बाएं पैर में गोली लगी है। जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि 8 दिसंबर को सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा व 8-10 अज्ञात व्यक्तियों ने अधिवक्ता रीना के पति लखन राठौर और उनके देवर पर फायरिंग की थी। लाठी-डंडों से भी जानलेवा हमला किया था। जिसमें रीना राठौर के पति और दो देवर गंभीर रूप से घायल हुए थे। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन मुकदमे बरेली के अलग अलग थानों पर दर्ज है। आरोपी पर इज्जतनगर, कोतवाली, फरीदपुर, बारादरी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। लालू पटेल पर धारा 307 और पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है। आरोपी को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी सौरभ राठौर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

CM योगी ने सुनीं 300 लोगों की फरियाद:जनता दर्शन में बोले-भू-माफियाओं पर लें कड़ा एक्शन, पैसों की कमी से न रुके किसी का इलाज

CM योगी ने सुनीं 300 लोगों की फरियाद:जनता दर्शन में बोले-भू-माफियाओं पर लें कड़ा एक्शन, पैसों की कमी से न रुके किसी का इलाज दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान दूर-दराज से अपनी समस्याएं लेकर आए लोगों की सीएम ने फरियाद सुनी और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में करीब 300 लोग फरियाद लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी के पास गए और इत्मीनान से उनकी समस्या सुनीं। सीएम ने फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर वहां मौजूद अधिकारियों को सौंपा और साथ ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। भू-माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश
हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में पुलिस और जमीनी विवाद से जुड़े मामले अधिक देखने को मिले। इसपर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी गरीब जमीन और मकान किसी भी हालत में कब्जा न होने पाए। उन्होंने भू-माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पैसों की कमी से नहीं रुकेगा किसी का इलाज
इसके अलावा जनता दर्शन में पहुंचे कई लोगों ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे अपने परिजनों के इलाज के लिए मदद मांगी। जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसों के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकना चाहिए। आप लोग अस्पताल से इलाज के खर्च का इस्टीमेट बनवाकर दीजिए, जो भी खर्च आएगा वो सरकार देगी। सीएम ने की गोसेवा
इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह नित्य कर्म के बाद सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया। साथ ही अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया। फिर सीएम मंदिर भ्रमण पर निकल गए। इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर स्थित गोशाला पहुंचे और यहां उन्होंने गोसेवा की। इसके अलावा उन्होंने भीम सरोवर में बत्तखों को दाना खिलाया, साथ ही अपने कुत्तों को भी बिस्किट खिलाकर उन्हें भी दुलारा।

हनीमून से लौटते ही युवक की कानपुर में मौत:12 दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी के साथ गोवा से घूम कर आए, घर में मिला शव

हनीमून से लौटते ही युवक की कानपुर में मौत:12 दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी के साथ गोवा से घूम कर आए, घर में मिला शव कानपुर में हनीमून के बाद घर लौटे एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को दोस्त कमरे पर पहुंचा तो उसे मौत की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जांच पड़ताल में पता चला कि 12 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी। पत्नी के साथ गोवा से शुक्रवार रात को घर लौटा था। पत्नी को लखनऊ मायके में छोड़ने के बाद वह घर पर अकेले था। घटना चकेरी के अहिरवां की है। मौत कैसे हुई? कोई समझ न सका
अहिरवां के सदानंदनगर में रहने वाला आकाश सिंह (32) एक प्राइवेट कपंनी में नौकरी करता था। जबकि उसका बड़ा भाई अतुल ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है। माता-पिता का निधन होने के बाद परिवार में दो भाई ही हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि आकाश की शादी 9 दिसंबर को लखनऊ निवासी सोनाली से हुई थी। शादी के बाद दोनों गोवा घूमने गए थे, जहां से शुक्रवार देर रात लौटे तो पत्नी को मायके छोड़कर आकाश घर आ गया। शनिवार दोपहर को जब उनका एक दोस्त घर पहुंचा तो आकाश को बेड पर पड़ा देखा। जांच-पड़ताल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला
इस पर उसने परिजनों को सूचना देने के साथ उसे कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोस्त ने परिवार के लोगों को आकाश के मौत की जानकारी दी तो परिवार से लेकर ससुराल में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। घंटों जांच-पड़ताल के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया- प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक या अन्य किसी बीमारी से मौत लग रही है, लेकिन मौके पर जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। परिवार के लोगों को मौत की जानकारी दी गई है। ससुराल और भाई रविवार को कानपुर पहुंचेंगे। ……………………… ये खबर भी पढ़िए… कानपुर मेयर मुस्लिम इलाके में बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंचीं:मंदिर के पीछे बनती थी बिरयानी; ताला खुलवाया तो अंदर कूड़ा मिला संभल के बाद कानपुर में मेयर ने मुस्लिम बहुल इलाके में बंद मंदिरों को खोलने की शुरुआत की। शनिवार को अचानक प्रमिला पांडेय 7 थानों की फोर्स के साथ बेकनगंज पहुंच गईं। वह एक-एक करके 5 मंदिरों पर गईं। इसमें से एक मंदिर के पीछे पहले बिरियानी बनती थी। मेयर ने मंदिर का ताला खुलवाया। उसमें कूड़ा भरा था। इस पर मेयर नाराज हो गईं। पढ़िए पूरी खबर

सहारनपुर के बैंक में लूट, VIDEO:तमंचा लेकर 4 बदमाश घुसे, कर्मचारियों से बोले- सारा पैसा लाओ, नहीं तो मार देंगे

सहारनपुर के बैंक में लूट, VIDEO:तमंचा लेकर 4 बदमाश घुसे, कर्मचारियों से बोले- सारा पैसा लाओ, नहीं तो मार देंगे सहारनपुर के जनसेवा केंद्र (मिनी बैंक) से लूट का वीडियो सामने आया है। शनिवार रात मुंह पर कपड़ा बांध कर 4 लोग बैंक में घुसे। काउंटर पर पहुंचते ही केंद्र के कर्मचारियों पर 2 बदमाशों ने बंदूक तान दी। कहा- जल्दी से सारा पैसा लाओ…नहीं तो जान से मार दूंगा। कर्मचारियों ने बदमाशों का विरोध करने की कोशिश तो वह बंदूक तानकर गोली मारने की धमकी देने लगे। इससे जनसेवा केंद्र कर्मी घबरा गए। कैश की दराज को उठाकर उनके सामने रख दिया। बदमाश डेढ़ लाख रुपए लूट कर ले गए। घटना के समय मिनी बैंक में 2 कर्मचारी मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के CCTV खंगाल रही है। अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है। मामला थाना नकुड़ क्षेत्र का है। पहले घटना की 3 तस्वीरें देखिए… विस्तार से जानिए पूरा मामला…
अंबेहटा पीर के मुख्य बाजार में SBI बैंक के सामने अखिलेश जैन का जनसेवा केंद्र है। शनिवार रात 8 बजे जनसेवा केंद्र के कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी दो बाइकों पर सवार होकर 4 नकाबपोश बदमाश आए। जनसेवा केंद्र के अंदर घुस गए। सभी कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बंधक बनाया। रुपए लूट कर फरार हो गए। कार से बदमाशों का पीछा किया
जनसेवा केंद्र में शुभम जैन और शुभरान्श जैन थे। शुभम जैन ने अपनी कार से बदमाशों का पीछा किया। लेकिन, बदमाश फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई। CO नकुड़ एसएन वैभव पांडे और थाना प्रभारी अविनाश गौतम घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। पीड़ित शुभम जैन ने बताया- बदमाश उनका डेढ़ लाख रुपए का कैश और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। चारों बदमाशों ने हुडी पहनी थी
वीडियो में दिख रहा है कि मिली बैंक में आए चारों बदमाश हुडी पहने थे। एक लाल रंग, दूसरे ने ब्लैक, तीसरे ने आसमानी और चौथे ने हल्के पीले रंग की हुडी पहनी थी। उनमें से 2 के पास तमंचा था। उन्होंने पहले मोबाइल छीना। फिर केंद्र के कर्मचारियों को डराकर रुपए लूट ले गए। —————————————- ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ की बैंक में दीवार काटकर 30 लॉकर खाली किए:करोड़ों के जेवरात ले गए, बदमाशों ने अलार्म डैमेज किया, CCTV में दिखे लखनऊ के बैंक में शनिवार रात बड़ी चोरी हुई। चोर बैंक की दीवार काट कर अंदर घुसे। अलार्म सिस्टम को डैमेज किया। फिर 30 लॉकर को काट कर करोड़ों के जेवर चुरा ले गए। चोर डेढ़ से 2 घंटे बैंक में रहे। घटना इंडियन ओवरसीज बैंक के चिनहट शाखा की है। पढ़िए पूरी खबर

CBI पूछताछ के बाद डाककर्मी ट्रेन के आगे कूदा:सुसाइड नोट में लिखा-अफसरों ने फंसाया; बुलंदशहर की घटना

CBI पूछताछ के बाद डाककर्मी ट्रेन के आगे कूदा:सुसाइड नोट में लिखा-अफसरों ने फंसाया; बुलंदशहर की घटना बुलंदशहर में डाक कर्मी ने सुसाइड कर लिया। उप डाकपाल ढाई करोड़ के गबन के आरोप में सस्पेंड चल रहा था। शनिवार को CBI ने उनसे 6 घंटे पूछताछ की थी। रविवार सुबह ट्रेन के आगे कूद गया। 28 साल के राहुल कुमार ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। जिसे वॉट्सऐप स्टेट्स पर भी लगाया। नोट में डाककर्मी ने खुद को बेकसूर बताया है। सीनियर अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नोट में लिखा है कि सीनियर अफसरों के महिलाओं से संबंध थे, जिसका पता उसे चल गया था। मामला सिटी कोतवाली के गिरधारी नगर स्थित रेलवे लाइन का है। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें- घर से दूध लेने निकले, रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर जान दी
CBI ने शनिवार को उप डाकपाल को बुलंदशहर से उठाया था। उसे गाजियाबाद लेकर गई थी। वहां लंबी पूछताछ की थी। इसके बाग उसे लखावटी कार्यालय लेकर आई। यहां पर उप डाकपाल तैनात था। ऑफिस में CBI ने उससे 6 घंटे पूछताछ की। इसके बाद उसे छोड़ दिया। घरवालों के मुताबिक, राहुल वहां से आने के बाद परेशान दिखाई पड़ रहे थे। रात खाना खाकर सो गए। सुबह दुध लेने गए। दुध वाले के घर डिब्बा रखा, फिर गिरधारी नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर सुसाइड कर लिया। रेलकर्मी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उप डाकपाल से पहले डाकघर अधीक्षक ने किया था सुसाइड
इस मामले में यह दूसरा सुसाइड है। इससे पहले, इसी साल 21 जुलाई को बुलंदशहर प्रधान डाकघर के अधीक्षक टीपी सिंह ने सुसाइड कर लिया था। उन्होंने अलीगढ़ में अपने घर पर खुद को गोली मारी थी। CBI ने एक दिन पहले यानी 20 जुलाई को करप्शन के आरोप में डाकघर पर छापेमारी की थी। टीपी सिंह ने मरने से पहले SSP अलीगढ़ को सुसाइड नोट भेजा था। इसमें लिखा था- मैंने 16 दिसंबर, 2021 को डाकघर अधीक्षक बुलंदशहर का कार्यभार ग्रहण किया था। इसके बाद से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रताड़ित करने वालों में सुरेश कुमार निवासी सैदपुर बुलंदशहर, मनोज तत्कालीन उप डाकपाल (वर्तमान में उप डाकपाल नारहट, ललितपुर), योगेंद्र सिंह पूर्व मेल ओवरसियर, बनवारी लाल पूर्व मेल ओवरसियर और उनके तीन बेटे अरुण, वरुण और टेकचंद शामिल हैं। CBI गाजियाबाद की एंटी करप्शन यूनिट ने 20 जुलाई को बुलंदशहर नगर के प्रधान डाकघर पर छापा मारा था। करीब 10 घंटे तक डॉक्यूमेंट की जांच की थी। डाक विभाग के कर्मचारियों पर रिश्वत लेकर बिल पास करने के आरोप थे। इसी सिलसिले में एक शिकायत CBI के पास पहुंची थी। इसके बाद ये कार्रवाई हुई। इसके बाद से CBI पूरे मामले की जांच कर रही थी। खबर अपडेट की जा रही है।

यूपी की बड़ी खबरें:बांके बिहारी के दर्शन को एडवाइजरी जारी, बुजुर्ग-बच्चों को नहीं लाने की अपील

यूपी की बड़ी खबरें:बांके बिहारी के दर्शन को एडवाइजरी जारी, बुजुर्ग-बच्चों को नहीं लाने की अपील साल 2024 के अंत और नए साल 2025 पर अगर आप परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन जाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने बुजुर्ग और बच्चों को अपने साथ नहीं लाने की अपील की है। मंदिर प्रबंधन का मानना है कि करीब 25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। प्रबंधन ने भीड़ की वजह से 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक बीपी और शुगर के मरीजों, बीमार व्यक्तियों, बुर्जगों और दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं से भीड़ अधिक होने पर मंदिर न आने की अपील की है। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि श्रद्धालु भीड़ का आकलन कर ही वृंदावन आएं,भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। मंदिर में निर्धारित गेट से ही प्रवेश और निकास करें। मंदिर आने जाने के रास्ते अलग हैं इसलिए समस्याओं से बचने के लिए जूता चप्पल पहन कर न आएं। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में पिता-पुत्र को गोली मारकर लाखों के जेवरात लूटे, 20 चौराहों पर नाकाबंदी वाराणसी में रविवार की भोर मुंबई से लौटे सराफा कारोबारी और उनके बेटे को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। बेटा उन्हें स्टेशन लेने गया था। हमलावर व्यापारी से ज्वैलरी भरा बैग लूटकर फरार हो गए। गोलियां चलने की सूचना से दहशत छा गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी समेत पुलिस अफसर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं शहर के 12 थानों में नाकाबंदी कर 20 चौराहों समेत कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम त्रिनेत्र सेंटर में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हे। घटना में लाखों के जेवरात जाने की बात सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर बेटिंग-गेमिंग ऐप के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार, करोड़ों का ट्रांजेक्शन मिलने पर अकाउंट सीज वाराणसी में बेटिंग-गेमिंग ऐप के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो गुर्गों को साइबर क्राइम टीम ने दबोच लिया। निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दोनों आरोपियों ने अब तक कई लोगों को शिकार बनाया है। उनके खातों में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए में लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने दोनों के खाते सीज करा दिए हैं और रिमांड पर लेकर उनसे रिकवरी कराएगी। आरोपियों ने पंचक्रोश सारनाथ निवासी श्वेता जायसवाल से पिछले दिनों 7.15 लाख रुपए ठगे थे। इसके बाद और रुपए ठगने की फिराक में थे लेकिन बाद में अचानक नंबर बंद कर दिए, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को दबोच लिया, वहीं उनके नेटवर्क और ठगने के तरीके भी जाने। दोनों को साइबर थाने लाकर रखा गया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ में बाघ बना चुनौती…20 दिन से भटक रही टीम:ट्रैप करने के लिए कानपुर से डॉक्टरों को बुलाया, वॉच टावर बनाकर हो रही निगरानी

लखनऊ में बाघ बना चुनौती…20 दिन से भटक रही टीम:ट्रैप करने के लिए कानपुर से डॉक्टरों को बुलाया, वॉच टावर बनाकर हो रही निगरानी लखनऊ में बाघ वन विभाग के लिए चुनौती बन गया है। 20 दिन से 3 रेंज की 25 लोगों की टीम पीछे-पीछे घूम रही है। दो दिन पहले शुक्रवार को कैमरे में ट्रैप हुआ था। 3 किमी क्षेत्र में फैले रहमानखेड़ा के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) के फॉर्म में बाघ ने डेरा डाल रखा है। काकोरी ब्लॉक के 20 किमी एरिया के 10 गांवों के लोग दहशत में हैं। बाघ की निगरानी के लिए वन विभाग ने CISH के चौथे ब्लॉक में मचान बनाया है। डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने बताया कि वॉच टावर पर शाम में 4 से 9 बजे तक और सुबह 4 से 6 बजे तक वन विभाग की टीम पशु चिकित्सक नासिर के साथ रुकेगी। बाघ को ट्रैप करने के लिए कानपुर और लखनऊ के प्राणि उद्यान के वेटनरी डॉक्टरों को भी बुलाया गया है। वन विभाग ने बेहता नाला और कटौली गांव की तरफ पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। थर्मल ड्रोन में दिखा सियार
डीएफओ ने बताया, शनिवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि बेहता नाले की तरफ बाघ का मूवमेंट है। नाले के बाईं तरफ पैरों के निशान मिले हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पग मार्क किसी दूसरे जानवर के थे। थर्मल ड्रोन से देखा तो सियार होने की पुष्टि हुई। 20 दिन से बाघ को पकड़ने की कोशिश
पिछले 20 दिन से रहमानखेड़ा और आस-पास के गांवों में बाघ का डर बना हुआ है। वन विभाग की 5 टीमें बाघ को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है। कर्मचारी लाठी-डंडे, सुतली और बुलेट बम के सहारे कॉम्बिंग कर रहे हैं। मूवमेंट कैप्चर करने के लिए 15 ट्रैप कैमरे और दो कैटिंच केज लगाए गए हैं। सुबह और रात के समय निकल रहा
वन विभाग की टीम का कहना है कि बाघ CISH के फार्म में छिपा है। फार्म 3 किमी में फैला हुआ है। कर्मचारियों को भी फार्म में नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि अब तक बाघ को सुबह और शाम के समय ही देखा गया है। सुबह खेतों में काम करने गए ग्रामीणों ने बताया कि बाघ सुबह और शाम को बेहता नाले के पास देखा गया है। लोगों को देखते ही वह भाग जाता है। बेहता नाले के पास वाले गांव रहमानखेड़ा, उलरापुर, मीठे नगर, दुगोली, सहिलामऊ, खालिसपुर और पश्चिम में बसे हाफिजखेड़ा, कटौली, जमाल नगर, हलुवापुर में बाघ की मूवमेंट ज्यादा है। ग्रामीण बोले- फिर नील गाय का किया शिकार
वहीं, उलरापुर गांव के किसान ने बताया कि बेहता नाला की तरफ एक नील गाय का शव पड़ा है। उसे बाघ ने आधे से अधिक खा लिया है। अवशेष पर चील कौवे मंडरा रहे हैं। वन विभाग के SDO हरिलाल का कहना है कि बाघ ने अभी कोई नया शिकार नहीं किया है। यह पुराना शिकार हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ ने बीते 8 दिन से कोई शिकार नहीं किया था। संभावना है कि बाघ ने ही नील गाय का शिकार किया है। पहली बार कैमरे में ट्रैप हुआ बाघ
शुक्रवार को पहली बार बाघ ट्रैप कैमरे में नजर आया है। रहमानखेड़ा के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) के चौथे ब्लॉक में सुबह 5 बजे मूवमेंट करते हुए कैद हुआ। तस्वीर सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने CISH और आस-पास के गंवों में बाघ की घेराबंदी के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है। बाघ के CISH में छुपे होने की संभावना को देखते हुए टीमों को अलर्ट किया गया है। गुरुवार को बाघ देखकर भागा युवक
लखनऊ के रहमान खेड़ा क्षेत्र के दुगौली गांव निवासी लाखन ने गुरुवार को बाघ देखा। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) जाने वाली सड़क पर दोपहर में करीब सवा 2 बजे उसको बाघ जाते हुए दिखाई पड़ा। टाइगर को देखकर घबराया लाखन वापस गांव लौट गया। गांव में जाकर लोगों को सूचना दी। लाखन ने बताया कि उसने करीब 50 मीटर की दूरी से बाघ को देखा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पग मार्क को देखकर बाघ के मूवमेंट की पुष्टि की। थर्मल ड्रोन से सर्च में बाघ कहीं दिखाई नहीं दिया। 50 मीटर के दायरे में मिले थे पदचिह्न
लाखन की सूचना पर SDO हरिलाल लखीमपुर खीरी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां बाघ के पग मार्क का पीछा किया गया। करीब 50 मीटर तक तो बाघ के फुट प्रिंट साफ दिखाई दिए, इसके बाद जंगल का रास्ता शुरू हो गया। नाइट विजन कैमरे लगाए गए
वन विभाग की टीम और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया मिलकर बाघ को ट्रैक कर रहे हैं। बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और नाइट विजन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बाघ दिखा लेकिन पकड़ा नहीं जा सका है। जंगल और इससे सटे गांवों में वन विभाग ने पर्च बांटे हैं। इसमें बाघ से बचाव की जानकारी दी गई है। ………………………………………………… यह भी पढ़ें बाघ ने 8 दिन बाद किया नील गाय का शिकार:लखनऊ वन विभाग ने कहा- पुराना होगा; एक दिन पहले ट्रैप कैमरे में दिखा था लखनऊ के रहमान खेड़ा में बाघ ने नील गाय का शिकार किया। घटना उलरापुर गांव की है। गांव के किसान ने बताया कि बेहता नाला की तरफ एक नीलगाय पड़ी दिखी है। उसे बाघ ने आधे से अधिक खा लिया है। अवशेष पर चील कौवे मंडरा रहे हैं। हालांकि वन विभाग के SDO हरिलाल का कहना है कि बाघ ने आज कोई शिकार नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर…

लखनऊ के 64 केंद्रों पर PCS परीक्षा आज:5 जोन में बांटे गए परीक्षा केंद्र, 2 पालियों में एग्जाम; अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

लखनऊ के 64 केंद्रों पर PCS परीक्षा आज:5 जोन में बांटे गए परीक्षा केंद्र, 2 पालियों में एग्जाम; अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां राजधानी लखनऊ के 64 केंद्रों पर PCS की प्रारंभिक परीक्षा होगी। कुल 28 हजार 513 अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली की दोपहर 02:30 से 04:30 तक चलेगी। लखनऊ सहित यूपी के सभी 75 जिलों में आज PCS की प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके लिए प्रदेश भर में 1331 केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। अलर्ट पर सुरक्षा बल
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ के केंद्रों को 5 जोन में बांटा गया है। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बस स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्र के परिसर में मोबाइल फोन, आईटी गैजेट ले जाने पर रोक है।

काशी में कारोबारी पिता-बेटे को गोली मारी:स्टेशन से घर लौट रहे थे, कार से आए बदमाशों ने की वारदात; 20 चौराहों पर नाकाबंदी

काशी में कारोबारी पिता-बेटे को गोली मारी:स्टेशन से घर लौट रहे थे, कार से आए बदमाशों ने की वारदात; 20 चौराहों पर नाकाबंदी वाराणसी में रविवार तड़के मुंबई से लौटे सर्राफ कारोबारी को कार सवार हमलावरों ने गोली मार दी, उसे स्टेशन लेने आए बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावरों ने व्यापारी से ज्वैलरी भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। लहूलुहान पड़े दोनों को BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और DCP काशी समेत पुलिस अफसर अस्पताल पहुंचे। वहीं, शहर के 12 थानों में नाकाबंदी कर 20 चौराहों समेत कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम त्रिनेत्र सेंटर में पूरे शहर के CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना में लाखों के जेवरात लूटने की बात सामने आ रही है। भेलूपुर के गुरुधाम कॉलोनी निवासी दीपक सोनी (46) शहर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के शोरूम पर थोक का काम करते हैं। 20-25 साल से बड़े शहरों से आने वाली ज्वेलरी और गोल्ड का काम देखते हैं। तीन दिन पहले कारोबारी के डिजाइन ज्वेलरी का ऑर्डर पूरा होने पर उसे लेने के लिए मुंबई गए थे। रविवार तड़के लगभग 4 बजे ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। कार से आए थे हमलावर
झोले में ज्वेलरी होने के चलते सुरक्षा कारणों से दीपक सोनी ने अपने बेटे आर्यन सोनी को फोन करके स्टेशन बुला लिया। स्कूटी पर दोनों घर लौट रहे थे। कमच्छा के पास कार सवार 5 हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए स्कूटी के आगे आकर कार लगा दी और हथियार निकालकर बैग छीनने लगे। जब सर्राफ ने ज्वेलरी से भरा बैग देने में आनाकानी की तो उसके बेटे आर्यन के पैर में गोली मार दी। दीपक बेटे को गोली लगते ही हताश होकर बैठ गए और लुटेरों ने बैग छीन लिया। इसके बाद दीपक को भी पीठ में गोली मार दी। गोलियां लगते ही पिता-पुत्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। एक टीम त्रिनेत्र सेंटर और 3 टीमें शहर के नाकाबंदी में
सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को आनन फानन BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत स्थिर है। सूचना के बाद सीपी मोहित अग्रवाल पहले ट्रामा सेंटर पहुंचे। दीपक सोनी का हाल जाना। उनसे पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर समेत पुलिस अफसरों के साथ घटनास्थल पहुंचे। आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद कमच्छा चौराहे के सभी रूट के CCTV कैमरों की गिनती और मार्किंग करवाई। लुटेरों की तलाश करने के लिए त्रिनेत्र सेंटर में एक टीम भेजी और तीन टीमों को शहर में लगाया। वहीं 10 थानों में नाकाबंदी करते हुए सघन चेकिंग के निर्देश दिए। हमलावरों को पता था मुंबई से लौट रहा है सर्राफ
गुरुबाग निवासी दीपक सोनी लंबे समय से मुंबई से नई डिजाइन के जेवरात लाने का काम करते थे। उनके मोहल्ले में सभी को पता है कि दीपक महीने में दो-तीन बार मुंबई जाते हैं। माना जा रहा है कि हमलावरों को भी इसकी जानकारी थी। उन्होंने स्टेशन से ही पीछा करना शुरू कर दिया। वारदात से लग रहा है कि लुटेरे दीपक का पूरा मूवमेंट जानते थे। स्टेशन से लेकर कमच्छा तक कई बार स्कूटी रुकवाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। जब लगा कि चंद मिनट में दीपक का मोहल्ला आ जाएगा तो गालियां देकर स्कूटी रोकने को कहा, फिर स्कूटी धीमी होते ही ओवरटेक करते ही पिस्टल निकाल ली। पहले धमकाते रहे, बैग नहीं देने पर चलाई गोली
घायल ने पुलिस को बताया कि कार सवार 5 बदमाशों का टारगेट ज्वेलरी से भरा बैग था। इसलिए उन लोगों ने पहले गोली नहीं चलाई, केवल बैग छीनते रहे। जब बैग देने से इनकार किया और खींचतान शुरू हो गई, तब गोली मारी। हमलावर भेलूपुर की ओर भाग निकले। भोर होने के कारण बाहर कुछ लोग ही टहलते नजर आए, जो गोलियां चलने पर मौके से भाग गए। गोली लगने की सूचना पर परिजन, रिश्तेदार और करीबी लोग BHU ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जहां पिता-पुत्र का हाल जाना। दीपक की पत्नी कभी पति तो कभी पुत्र को देखकर रोती बिलखती रही। ————— ये खबर भी पढ़िए- शादी के 10 महीने बाद महिला की संदिग्ध मौत: झांसी में पिता बोले- शरीर पर चोट ही चोट, 5 लाख नहीं दिए तो बेटी की हत्या कर दी झांसी में शादी के 10 माह बाद ही एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी मोहनी यादव के शरीर पर चोट ही चोट है। दहेज में 5 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी की हत्या की गई है। बेटी का ससुर पुलिस में सिपाही है। ससुराल वाले बेटी को ताने देते थे कि पैसे मिलेंगे तो रानी बनाकर रखेंगे। नहीं मिले तो नौकरानी बनकर रहना होगा।” फिलहाल पुलिस ने मोहनी के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के कुम्हार का कुआं गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…