IIT- रिसर्च स्कॉलर और आरोपी एसीपी के डांस का VIDEO:आरोपी एसीपी के खिलाफ जांच में कई वीडियो और फोटो आईं सामने, स्टे हटते ही एसआईटी दाखिल करेगी चार्जशीट

IIT- रिसर्च स्कॉलर और आरोपी एसीपी के डांस का VIDEO:आरोपी एसीपी के खिलाफ जांच में कई वीडियो और फोटो आईं सामने, स्टे हटते ही एसआईटी दाखिल करेगी चार्जशीट कानपुर आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर के यौन उत्पीड़न में फंसे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ एसआईटी ने जांच लगभग पूरी कर ली है। मोहसिन के खिलाफ रिसर्च स्कॉलर के साथ फोटो, वीडियो और कॉल डिटेल के साथ व्हाट्सएप चैट ने एक-एक आरोप की तस्दीक की है। जांच में शामिल एक अहम वीडियो दैनिक भास्कर के भी हाथ लगा है। आईआईटी में अंतराग्नि कार्यक्रम के दौरान एसीपी मोहसिन और पीड़ित छात्रा दोनों रेड कलर की ड्रेस पहनकर एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं। यही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस केस को चार्जशीट तक पहुंचाएंगे। पुलिस हाईकोर्ट के स्टे हटने का इंतजार कर रही है। स्टे हटते ही एसआईटी मोहसिन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। पहले जानते हैं क्या है अंतराग्नि हर साल अक्टूबर महीने में आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित होने वाला वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम है।एशिया के इस सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सव में संगीत, नृत्य, नाटक और कला की प्रदर्शन होता है। यह है पूरा मामला आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न की 12 दिसंबर 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने डीसीपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। करीब दो महीने में एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। अंतराग्नि में दोनों ने एक साथ लिया था हिस्सा और जमकर किया था डांस एसआईटी जांच में मोहसिन और छात्रा का 19 अक्तूबर से लेकर 14 नवंबर तक की व्हाट्सएप चैट एसआईटी को सौंपी है। दोनों के साथ की कई फोटो, वीडियो, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और सिक्योरिटी गार्ड के बयान ने छात्रा की ओर से लगाए गए एक-एक आरोप की पुष्टि की है। साक्ष्यों के साथ एसआईटी ने अपनी जांच हर बिंदु पर अंतिम दौर में है। अहम साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल एसीपी का छात्रा के साथ आईआईटी के अंतराग्नि कार्यक्रम में डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर छात्रा और जांच में शामिल अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। हाईकोर्ट ने लगा रखा है आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक आपको बता दें कि मामले में आरोपी मोहसिन की याचिका पर हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे और चार्जशीट पर स्टे लगा रखा है। अब इस केस की सुनवाई 20 मार्च को होनी है। छात्रा ने स्टे खारिज कराने के लिए कोर्ट में अपना वकील खड़ा करने की तैयारी की है। आईआईटी प्रशासन की ओर से छात्रा को हाईकोर्ट का बड़ा वकील दिया गया है। इससे कि छात्रा को इंसाफ मिल सके। अब इस केस की अगली सुनवाई ही केस की दिशा को तय करेगी। मोहसिन पर 13 दिन में छात्रा ने कराई थी 2 FIR IIT की रिसर्च स्कॉलर ने कानपुर में ACP कलक्टरगंज के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान पर 12 दिसंबर 2024 को कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 19 दिसंबर को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट से ACP को अरेस्टिंग स्टे और अगली सुनवाई तक चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी थी। 24 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में ही छात्रा ने मोहसिन और उनके वकील के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों ही केस में मामले की जांच अंतिम दौर में है। यह जरूरी खबर भी पढ़िए भास्कर एक्सक्लूसिव ‘महाकुंभ का महाजाम’ खत्म होने की इनसाइड स्टोरी:खेतों में बने होल्डिंग्स पॉइंट, LED स्क्रीन से ‘संगम’ दर्शन करवाए; ऐसे तोड़ा भीड़ का चक्रव्यूह महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से ठीक दो दिन पहले 30-40 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। हालात बिगड़ गए। हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर प्रयागराज पहुंचे ज्यादातर श्रद्धालुओं को गाड़ियों में 5-8 घंटे तक ‘रोड अरेस्ट’ रहना पड़ा। दैनिक भास्कर ने महाकुंभ के इस ‘महाजाम’ को ड्रोन कैमरे से दिखाया। इस महाजाम को अभी 24 घंटे का समय भी नहीं बीता था कि मेला प्रशासन की ओर से कुछ वीडियो जारी किए गए। कहा गया कि पूरा शहर जाम मुक्त हो गया है। जिस शहर के 300 किलोमीटर के रेडियस में 48 घंटे तक जगह-जगह गाड़ियों का जाम था, उसके अचानक जाम मुक्त हो जाना हैरान करने वाला था। हमारी टीम ने फिर एक बार इस मामले की पड़ताल की। यह जानने की कोशिश की कि आखिर कैसे प्रयागराज आने वाली गाड़ियां अचानक सड़कों से गायब हो गईं? पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

काशीपुराधिपति के दर्शन को उमड़े लोग…इंतजार में घंटों की कतार:कुंभ की डुबकी लगाकर पहुंचे श्रद्धालुओं से काशी हाउसफुल, 1 झलक को बेताब

काशीपुराधिपति के दर्शन को उमड़े लोग…इंतजार में घंटों की कतार:कुंभ की डुबकी लगाकर पहुंचे श्रद्धालुओं से काशी हाउसफुल, 1 झलक को बेताब वाराणसी में 15 जनवरी से महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं की भीड़ अब सारे रिकार्ड तोड़ चुकी है। 12 फरवरी को 50 लाख श्रद्धालुओं का काशी पहुंचना ऐतिहासिक है। शहर की सड़कों से लेकर काशी आने वाले सभी मार्ग श्रद्धालुओं से खचाखच हैं। वाहनों की लंबी कतार तो कहीं श्रद्धालुओं के समूह लेकिन कदम केवल काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर ही बढ़ रहे हैं। गंगा घाटों पर आरती में अपार भीड़ और असुविधाएं रोकने के चलते दैनिक आरती स्थगित करनी पड़ी। फिर भी श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ जारी है। धाम के भोर में 2.45 बजे पट खोलने के बाद पुजारियों ने विधि विधान से बाबा का अभिषेक किया। भव्य मंगला आरती के बीच हर हर महादेव की जयघोष गूंजता रहा। जब आरती का समापन हुआ तब तक कतार में एक लाख श्रद्धालु लगे थे, वहीं 2 लाख श्रद्धालु घाटों पर जमा थे। शुक्रवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुक्रवार को भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं। माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद पलट प्रवाह से पूरा शहर श्रद्धालुओं से पट गया है। शुक्रवार को भी करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के प्रयागराज से काशी पहुंचने के आसार हैं। मां गंगा में स्नान और नौका विहार के साथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ, काल भैरव, संकट मोचन जैसे प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा शहर खचाखच है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते पुलिस, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जबकि गंगा किनारे जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। शहर के करीब होटल फुल हैं। यूपी के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक हर तरफ सिर्फ भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एक्टिव मोड में 40 अफसर
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत 10 आईपीएस, तीन जोन के एडीसीपी समेत 17 पीपीएस अफसर एक्टिव मोड में हैं। डीएम समेत 5 आईएएस, 11 पीसीएस अफसर भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर लंबी कतार लगी है। उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसलिए लगातार प्रशासन नजर रखे हुए है। पुलिस भक्तों से बात भी कर रही है। इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने चार नंबर गेट से बुलानाला तक दर्शनार्थियों की लाइन लगवाई।

काशीपुराधिपति के दर्शन को उमड़े लोग…इंतजार में घंटों की कतार:कुंभ की डुबकी लगाकर पहुंचे श्रद्धालुओं से काशी हाउसफुल, 1 झलक को बेताब

काशीपुराधिपति के दर्शन को उमड़े लोग…इंतजार में घंटों की कतार:कुंभ की डुबकी लगाकर पहुंचे श्रद्धालुओं से काशी हाउसफुल, 1 झलक को बेताब वाराणसी में 15 जनवरी से महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं की भीड़ अब सारे रिकार्ड तोड़ चुकी है। 12 फरवरी को 50 लाख श्रद्धालुओं का काशी पहुंचना ऐतिहासिक है। शहर की सड़कों से लेकर काशी आने वाले सभी मार्ग श्रद्धालुओं से खचाखच हैं। वाहनों की लंबी कतार तो कहीं श्रद्धालुओं के समूह लेकिन कदम केवल काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर ही बढ़ रहे हैं। गंगा घाटों पर आरती में अपार भीड़ और असुविधाएं रोकने के चलते दैनिक आरती स्थगित करनी पड़ी। फिर भी श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ जारी है। धाम के भोर में 2.45 बजे पट खोलने के बाद पुजारियों ने विधि विधान से बाबा का अभिषेक किया। भव्य मंगला आरती के बीच हर हर महादेव की जयघोष गूंजता रहा। जब आरती का समापन हुआ तब तक कतार में एक लाख श्रद्धालु लगे थे, वहीं 2 लाख श्रद्धालु घाटों पर जमा थे। शुक्रवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुक्रवार को भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं। माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद पलट प्रवाह से पूरा शहर श्रद्धालुओं से पट गया है। शुक्रवार को भी करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के प्रयागराज से काशी पहुंचने के आसार हैं। मां गंगा में स्नान और नौका विहार के साथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ, काल भैरव, संकट मोचन जैसे प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा शहर खचाखच है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते पुलिस, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जबकि गंगा किनारे जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। शहर के करीब होटल फुल हैं। यूपी के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक हर तरफ सिर्फ भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एक्टिव मोड में 40 अफसर
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत 10 आईपीएस, तीन जोन के एडीसीपी समेत 17 पीपीएस अफसर एक्टिव मोड में हैं। डीएम समेत 5 आईएएस, 11 पीसीएस अफसर भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर लंबी कतार लगी है। उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसलिए लगातार प्रशासन नजर रखे हुए है। पुलिस भक्तों से बात भी कर रही है। इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने चार नंबर गेट से बुलानाला तक दर्शनार्थियों की लाइन लगवाई।

यूपी की बड़ी खबरें:नोएडा में 10 हजार के इनामी का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में मारी गोली

यूपी की बड़ी खबरें:नोएडा में 10 हजार के इनामी का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में मारी गोली नोएडा में शुक्रवार तड़के 10 हजार के इनामी बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। बदमाश को दौड़ाकर पैर में गोली मारी। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया- सूरजपुर थाना पुलिस सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध स्कूटी सवार दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान विनय के रूप में हुई, जो एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पढ़िए पूरी खबर सहारनपुर में विवाहिता को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाया; ससुराल वाले दहेज में मांग रहे थे स्कॉर्पियों और 25 लाख सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को न सिर्फ प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन तक लगा दिया गया। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर चाची अपने भतीजे संग फरार, सास ने कराई FIR; बलिया पुलिस दोनों की कर रही तलाश बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 वर्षीय एक विवाहिता अपने जेठ के बेटे के साथ फरार हो गई है। महिला अपने छोटे बच्चे को भी साथ ले गई है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है और वह अपनी सास के साथ गांव में रहती थी। गुरुवार को महिला अपने जेठ के बेटे के साथ घर से भाग गई। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। पढ़िए पूरी खबर

यूपी की बड़ी खबरें:नोएडा में 10 हजार के इनामी का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में मारी गोली

यूपी की बड़ी खबरें:नोएडा में 10 हजार के इनामी का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में मारी गोली नोएडा में शुक्रवार तड़के 10 हजार के इनामी बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। बदमाश को दौड़ाकर पैर में गोली मारी। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया- सूरजपुर थाना पुलिस सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध स्कूटी सवार दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान विनय के रूप में हुई, जो एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पढ़िए पूरी खबर सहारनपुर में विवाहिता को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाया; ससुराल वाले दहेज में मांग रहे थे स्कॉर्पियों और 25 लाख सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को न सिर्फ प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन तक लगा दिया गया। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर चाची अपने भतीजे संग फरार, सास ने कराई FIR; बलिया पुलिस दोनों की कर रही तलाश बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 वर्षीय एक विवाहिता अपने जेठ के बेटे के साथ फरार हो गई है। महिला अपने छोटे बच्चे को भी साथ ले गई है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है और वह अपनी सास के साथ गांव में रहती थी। गुरुवार को महिला अपने जेठ के बेटे के साथ घर से भाग गई। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। पढ़िए पूरी खबर

ठगी के पैसे से 6 महीने दुबई रहा..लौटते ही गिरफ्तार:कार की चाबी वाली फोटो से पकड़ाया; AKTU में की थी 120 करोड़ की ठगी

ठगी के पैसे से 6 महीने दुबई रहा..लौटते ही गिरफ्तार:कार की चाबी वाली फोटो से पकड़ाया; AKTU में की थी 120 करोड़ की ठगी लखनऊ की साइबर थाना पुलिस ने एकेटीयू में 120 करोड़ की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी के बाद दुबई भाग गया था। इसके बाद छह महीने तक वहीं छिपा रहा। पुलिस ने जालसाज को पकड़ने के लिए ग्राहक बनकर प्लॉट खरीदने के नाम पर संपर्क की। मामले में अब तक दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो की तलाश जारी है। 12 जून को यूनियन बैंक के मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था- ब्रांच से जालसाज ने बैंक का ऑफर लेटर लेकर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से 120 करोड़ की धोखाधड़ी की। जालसाज बापू भवन के सामने यूनियन बैंक की ब्रांच के पर एक व्यक्ति एकेटीयू का फाइनेंस ऑफिसर बनकर गया। बैंक में एकेटीयू के खाते की एफडी कराने की बात कही। बैंक मैनेजर ने अपना विजिटिंग कार्ड और ऑफर लेटर दे दिया। जिसे जालसाज ने एडिट करके अपने नाम से बना लिया। इसके अलावा यूनियन बैंक और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाई। फर्जी मेल से एकेटीयू की ऑफिशियल मेल पर और एकेटीयू की फर्जी आईडी से बैंक की असली आईडी पर मेल से लेटर चलाया। एकेटीयू का अथारिटी लेटर और केवाईसी लेकर 120 करोड़ आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करवा लिए। मास्टरमाइंड घटना के बाद निकल गया दुबई
मामले में बृजेश यादव ने बताया कि पुलिस मामले 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूरी घटना में चार मास्टरमाइंड थे। जिसमें से एक अनुराग श्रीवास्तव को पहली गिरफ्तार किया जा चुका है। बुधवार को मोहम्मद चाँद उर्फ सनी जॉनसन पुत्र साईमन जॉन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चांद ठगी के बाद पुणे से होते हुए दुबई भाग गया था। करीब 6 महीना वहां तीसरे मास्टरमाइंड मोसाए के पास छुपा रहा। कार के शोरूम से मिली लीड
आरोपियों ने ठगी के पैसों को कई अकाउंट में ट्रांसफर किया था। ट्रांजैक्शन की चेन देखी गई तो 20 लाख का ट्रांजैक्शन गोमतीनगर स्थित कार के शोरूम मिला। वहां जाकर पता किया गया तो मालूम हुआ कि गाड़ी नगद में खरीदने प्लान था। इसके बाद शोरूम से गाड़ी निकलने के दौरान कस्टमर की खींची हुई फोटो देखी गई। जिसे पहचान कराकर टीम चांद के पीछे लग गई। गाड़ी में लगे ट्रैकर का जीपीएस कंट्रोल अपने पास लिया
आरोपी चांद लगातार गाड़ी से सफर करते जा रहा था। जिसकी वजह से पुलिस उस तक पहुंच नहीं पा रही थी। इसके बाद शोरूम की मदद से गाड़ी के ट्रैकर का एक्सेस लिया। जिससे टीम गाड़ी का पीछा करते हुए पुणे पहुंची। पुणे में ट्रैकर एयरपोर्ट पर जाकर रुक गया। वहां पहुंचने पर पुलिस को गाड़ी मिल गई। लेकिन चांद देश छोड़कर दुबई निकल चुका था। इसके बाद पुलिस गाड़ी कब्जे में लेकर लखनऊ आ गई। पत्नी की आईडी से चांद के घर तक पहुंची पुलिस
चांद की जानकारी करने पर शोरूम से उसकी पत्नी का लिंक मिला। असल में चांद ने गाड़ी को पहले अपनी पत्नी के नाम से बुक कराया। जिसके लिए पांच हजार एडवांस दिए। लेकिन कंपनी ने सिर्फ दो लाख कैश बाकी ऑनलाइन लेने की बात कही। इस पर उसने एक ई-रिक्शा चालक की आईडी लगाकर कार निकलवा ली और ऑनलाइन पेमेंट करवा दिया। पुलिस घर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला
पुलिस चांद के घर पहुंची तो वो बंद मिला। वहां आसपास जानकारी करने पर मालूम हुआ कि प्लाटिंग का काम करता है। लेकिन काफी समय से दिखा नहीं। इस पर पुलिस ने चांद को पकड़ने का नया प्लान बनाया। चांद ने प्लाटिंग के दौरान कई कीमती जमीनें अपने पास रखी थी। जिसे खरीदने के लिए साइबर पुलिस ने प्लॉट का सौदा किया। 1 करोड़ 25 लाख में जमीन खरीदने की बात हुई। पुलिस ने भरोसे में लेने के लिए कुछ पैसे टोकन मनी दिया। इसके बाद भी कई दिन बहाने करता रहा। करीब 15 दिन पहले जमीन की रजिस्ट्री करने लखनऊ पहुंचा। तभी पुलिस ने पकड़ लिया। लोन करने की वजह से मिल जाती थी आईडी
पूछताछ में आरोपी चांद ने बताया वो प्लाटिंग के साथ लोन का काम भी करता है। जिसके चलते उसके पास कई लोगों की आईडी पड़ी है। ई-रिक्शा चालक की आईडी भी लोन के दौरान मिली थी। उसकी आईडी का इस्तेमाल कर कार निकलवाकर भाग गया था। कुछ दिन दुबई भागे तीसरे मास्टरमाइंड मोसाए के साथ रहा। इसके बाद लंदन में रह रहे चौथ मास्टरमाइंड देवांक देसाई के पास भागने की तैयारी थी। आरोपी ने पत्नी के लिए बदला अपना धर्म
मड़ियांव के रहने वाले मोहम्मद चाँद पहले सनी जॉनसन पुत्र साईमन जॉनसन था। इसके बाद उसकी मुलाकात एक मुस्लिम लड़की से हुई। लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लड़की ने धर्म का हवाला देते हुए मना कर दिया। इस पर सनी जॉनसन ने अपना धर्म बदलकर नाम मोहम्मद चांद रख लिया। ये लोग हो चुके गिरफ्तार
अमरौली सूरत गुजरात के रहने वाले देवेंद्र जोशी, अहमदाबाद के रहने वाले उदय पटेल, उन्नाव, यूपी के रहने वाले राजेश बाबू, बीकेटी लखनऊ के गिरीश चंद्र, महानगर लखनऊ के शैलेश कुमार रघुवंशी, मुसाफिर खाना अमेठी के रहने वाले दस्तगीर आलम, गांधीनगर बस्ती के रहने वाले कृष्णकांत और बस्ती के रहने वाले मास्टर माइंड अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार था।

“वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन”:मदनी बोले-वक्फ संपत्तियां अल्लाह के लिए दी गई, सरकार को दखल देने का हक नहीं

“वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन”:मदनी बोले-वक्फ संपत्तियां अल्लाह के लिए दी गई, सरकार को दखल देने का हक नहीं जमीयत उलमा-ए-हिंद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक दिल्ली स्थित मुख्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता मौलाना अरशद मदनी ने की, जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक के अलावा देश में बढ़ती सांप्रदायिकता, मुसलमानों के साथ भेदभाव, समान नागरिक संहिता, मस्जिदों एवं इबादतगाहों को निशाना बनाने और फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा-वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। जमीयत कानून के दायरे में रहकर इस विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेगा और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को तानाशाही से ही कानून पास करने हैं तो लोकतंत्र का दिखावा क्यों? “सरकार की मंशा वक्फ संपत्तियों को हड़पने की”
मौलाना अरशद मदनी ने कहा-केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों की प्रकृति बदलना चाहती है ताकि उन्हें आसानी से अपने नियंत्रण में लिया जा सके। उन्होंने कहा, “पहले धारा-3 के तहत वक्फ बोर्ड ये तय करता था कि कोई संपत्ति वक्फ है या नहीं, लेकिन अब ये अधिकार कलेक्टर को दे दिया गया है। संशोधन के तहत अब कलेक्टर से लेकर अन्य सरकारी अधिकारी तय करेंगे कि कोई संपत्ति सरकारी है या वक्फ की। जब तक जांच पूरी नहीं होती, संपत्ति वक्फ नहीं मानी जाएगी।” मौलाना मदनी ने आरोप लगाया कि ये विधेयक बेहद चालाकी से तैयार किया गया है ताकि वक्फ संपत्तियों को सरकारी नियंत्रण में लाया जा सके। उन्होंने कहा, “मस्जिद, मदरसे, कब्रिस्तान और खानकाह जैसी संपत्तियों को तो वक्फ माना जाएगा, लेकिन जिन संपत्तियों पर विवाद है या मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें वक्फ की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा। ये मुसलमानों के हक को छीनने की एक गहरी साजिश है।” “संशोधन अलोकतांत्रिक, संसद में रोकना जरूरी”
मदनी ने कहा-इस बिल को पास करने की सिफारिश करना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा, “अगर सरकार को तानाशाही से ही कानून पास करने हैं तो लोकतंत्र का दिखावा क्यों? संसद में मुसलमानों की राय नहीं सुनी गई और विपक्ष के सुझावों को भी खारिज कर दिया गया। धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने भी चुप्पी साध रखी है, जिससे उनकी कमजोरी उजागर होती है।” उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये विधेयक कानून बनता है, तो जमीयत उलमा-ए-हिंद इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। साथ ही, मुसलमानों और न्यायप्रिय नागरिकों के साथ मिलकर लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से विरोध जारी रखा जाएगा। “धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं”
मौलाना मदनी ने सरकार पर धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “सरकार पहले भी तीन तलाक और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों पर जबरन दखल दे चुकी है। वक्फ संपत्तियां अल्लाह के लिए दी गई हैं, सरकार को इसमें दखल देने का कोई हक नहीं है।” उन्होंने कहा-मुसलमान अपने धार्मिक मामलों और इबादत के तौर-तरीकों में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। “हमने 1300 साल से इस देश में अपने धर्म का पालन किया है और आगे भी करते रहेंगे।”

आज कानपुर में रहेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी:800 मीटर लंबे सिक्सलेन अंडरपास का लोकार्पण करेंगे; महिला महाविद्यालय भी जाएंगे

आज कानपुर में रहेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी:800 मीटर लंबे सिक्सलेन अंडरपास का लोकार्पण करेंगे; महिला महाविद्यालय भी जाएंगे कानपुर में आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रहेंगे। वे कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर सचेंडी में बने 800 मीटर लंबे सिक्स लेन अंडरपास का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का हवाई निरीक्षण करते हुए लखनऊ पहुंचेंगे। फ्लाईओवर नुमा वीयूपी बनवा दिया
सचेंडी में नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बसी आबादी को हाईवे को पार करने के लिए हाईवे पर आना पड़ता था और यूटर्न लेन के लिए दोनों तरफ वाहनों को रॉन्ग साइड में जाना होता था। इससे लगातार हादसे हो रहे थे। एनएचएआई ने इसके बाद यहां पर एक फ्लाईओवर नुमा वीयूपी बनवा दिया। नवंबर में शुरू हो गई थी वाहनों की आवाजाही
इससे वाहनों की आवाजाही पिछले साल नवंबर में ही चालू हो गई है। अब इसका लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। 800 मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़े इस फ्लाईओवर में नीचे बना अंडरपास 12 मीटर चौड़ा और साढ़े पांच मीटर ऊंचा है। इससे वाहनों की आवाजाही आसान होने से अब रॉंग साइड सफर करने की समस्या खत्म हो गई है। सवा दो घंटे कानपुर में रहेंगे
सवा दो घंटे शहर में रहेंगे गडकरी तय कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह नौ बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह किदवई नगर स्थित बृहस्पति महिला महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद फिर कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सचेंडी अंडरपास का वर्चुअल लोकार्पण करने के बाद हेलीकॉप्टर से सुबह 1115 बजे लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का हवाई निरीक्षण करते हुए लखनऊ पहुंचेंगे।

सुसाइड से पहले हॉस्टल के कमरे से निकली थी छात्रा:गौतम अडाणी ने X पर लिखा- जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है

सुसाइड से पहले हॉस्टल के कमरे से निकली थी छात्रा:गौतम अडाणी ने X पर लिखा- जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है गोरखपुर में JEE की तैयारी कर रही छात्रा अदिति सुसाइड से 5 मिनट पहले घर से बाहर आई थी। हॉस्टल में उसके कमरे के दरवाजे पर लगे CCTV की वीडियो सामने आई है। इसमें वह दरवाजा बंद करते हुए दिखी। उसके कुछ देर बाद ही उसकी रूम मेट वहां पहुंची और दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब तोड़ा गया तो अदिती फंदे से लटकती मिली थी। वहीं अडाणी समूह के मुखिया गौतम अडाणी ने भी छात्रा की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट लिखा है- अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है- यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी। मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया। मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है – असफलता को कभी आखिरी मंज़िल न समझें। क्योंकि ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…! अब पढ़िए पूरा मामला
12 फरवरी को सत्यदीप हॉस्टल में रहने वाली एमएलसी की भतीजी अदिति मिश्रा ने सुसाइड कर लिया था। हॉस्टल के कमरे में उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मंगलवार को जेईई मेन के पहले सेशन का रिजल्ट आया था। अदिति का परसेंटेज अच्छा नहीं आया था। सुसाइड की भी यही वजह बताई जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुसाइड से 5 मिनट पहले का सामने आया सीसीटीवी
अदिती सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। 12 फरवरी की दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर अदिती कमरे से बाहर निकलती दिखी है। एक मिनट बाद ही अपने हॉस्टल के रूम नंबर 86 में अंदर जाती दिखी। लगभग 12 बजकर 5 मिनट पर उसकी रूम मेट वहां पहुंची। दरवाजा खोलने के लिए पहले खटखटाया जब अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया। तब उसने हॉस्टल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। दरवाजा तोड़ा गया तो अदिति फंदे पर लटकी हुई थी। कमरे में मिला सुसाइड नोट, लिखा- मम्मी,पापा….तृप्ति का ख्याल रखिएगा
अदिति के कमरे में सुसाइड नोट भी मिला। इसमें लिखा था-मम्मी-पापा मुझे माफ कर दीजिएगा। 18 साल ही मेरी जिंदगी थी। माता रानी ने इतने ही दिन के लिए भेजा है। लेकिन यह समय मेरे लिए स्वर्ग था। मुझे आप लोगों के रूप में भगवान मिल गए थे। आप रोइएगा मत, मेरी आखिरी इच्छा यही है…आप लोगों के पास तृप्ति (छोटी बहन) है, उसका ख्याल रखिएगा। वह आपके सारे सपने पूरे करेगी। किसी एक के जाने से जिंदगी नहीं रुकेगी। संतकबीरनगर के मेंहदावल की रहने वाली थी अदिती
अदिती संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव की रहने वाली थी। वह शिक्षक एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी के भाई के साले अजयनाथ मिश्र की बेटी थी। उसके बड़े पापा गोरखपुर में संयुक्त निदेशक बचत के पद पर कार्यरत रहे हैं। गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। उसके बाबा ने मुखाग्नि दी। वह हादसे के दो दिन पहले ही घर से वापस आयी थी। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने की बात कहकर आयी थी। हॉस्टल में हर लड़की सहमी है
इस घटना के बाद हॉस्टल में हर लड़की सहमी है। लगभग 10 लड़कियां अपने घर चली गई हैं। जो छात्राएं वहां रह रही हैं, वे एक-दूसरे को सांत्वना देती रहीं। सभी की जुबान पर अदिती की ही चर्चा है। वह हॉस्टल की अन्य छात्राओं से बहुत कम घुली-मिली थी। JEE मेन का रिजल्ट आने के बाद मौसी से हुई थी बात
JEE मेन का रिजल्ट आने के बाद अदिती ने अपनी मौसी कल्पना से फोन पर बात की थी। उसने कहा था कि इस बार सफलता नहीं मिली तो क्या हुआ? आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करेगी। मेडिकल कालेज के पास रहने वाली उसकी मौसी सूचना मिलने पर तुरंत हॉस्टल पहुंच गई थीं। रोते हुए वह कह रही थीं कि यह करने की क्या जरूरत थी। जल्द ही गोरखपुर में निवेश करने जा रहे हैं अडानी ​​​​​ गौतम अडाणी का गोरखपुर से जुड़ाव हो चुका है। वह यहां सीमेंट फैक्ट्री के रूप में लगभग 1 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं। गोरखपुर के दक्षिणांचल में धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में उन्हें जमीन आवंटित की जा रही है। कंपनी के प्रतिनिधि कई बार गोरखपुर का दौरा कर चुके हैं और जमीन फाइनल भी हो चुकी है। धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। अडाणी को करीब 65 एकड़ जमीन दी जा रही है। ………………………… ये खबर भी पढ़ें… ‘इस कलंक को धोकर नई जिंदगी जीना चाहता हूं’:आगरा में 6 हत्या के मामले में बरी युवक बोला-भगवान पर भरोसा था, उसी ने बचाया मैं निर्दोष था, मुझे भगवान पर भरोसा था, भगवान ने न्याय किया है। अब बाहर आ गया हूं, अभी बस ऊपर वाला ही साथ है। जेल से बाहर आया तो मेरे पास 300 रुपए थे। जो बैरक में रहने वाले साथी बंदी राजवीर और विजय ने दिए थे। अब भगवान ही तय करेंगे कि मैं कहां जाऊंगा। ये कहना है 6 हत्या के मामले सुप्रीम कोर्ट से बरी हुए आगरा के गंभीर का। पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ में शब-ए-बारात पर इबादत में गुजरी रात:पूर्वजों को किया याद; गुनाहों की मांगी माफी; कब्रिस्तानों-दरगाहों में उमड़ी रही भीड़

लखनऊ में शब-ए-बारात पर इबादत में गुजरी रात:पूर्वजों को किया याद; गुनाहों की मांगी माफी; कब्रिस्तानों-दरगाहों में उमड़ी रही भीड़ लखनऊ में शब-ए-बारात की रात शहर के कब्रिस्तानों, दरगाहों, इमामबाड़ों और कर्बलाओं में भारी भीड़ रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनकी कब्रों पर फूल चढ़ाए, अगरबत्ती और मोमबत्ती जलाई। शहर भर के कब्रिस्तानों को लाइटों से सजाया गया। इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस रात जो भी दुआ मांगी जाए पूरी होती है। ये रात मृतक लोगों के लिए भी विशेष होती है। लोग अपने पूर्वजों कि कब्र पर जा कर दुआ करते रहे। अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को नम आंखों के साथ लोगों ने याद किया। तस्वीरें देखें लखनऊ की शब-ए-बारात… धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़
ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में , सदर स्थित दरगाह दादा मियां के कब्रिस्तान, चौक स्थित शाहमीन शाह दरगाह, तालकटोरा दरगाह, सुप्पा कब्रिस्तान समेत विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समुदाय का रात भर आना जाना लगा रहा है। ईदगाह ऐशबाग स्थित दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल में मुजाहिरा किरात (कुरान पाठ) आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की। लोगों ने किया दान
शब-ए-बारात पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का भी लोग पालन करते हुए नजर आए। निर्धारित रुट को ही कब्रिस्तान समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर आवाजाही के लिए चुना। लोगों ने पूरी रात इबादत में गुजारा। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में भोजन, पैसा समेत अन्य चीजें बांटा। इस विशेष अवसर पर मुल्क की तरक्की और शांति के लिए दुआ की।