कानपुर कलेक्ट्रेट पर बुजुर्ग दंपती 30 मिनट रोते रहे:पुलिस 6 महीने से लापता बेटी को नहीं तलाश पा रही; DM ने जवाब मांगा

कानपुर कलेक्ट्रेट पर बुजुर्ग दंपती 30 मिनट रोते रहे:पुलिस 6 महीने से लापता बेटी को नहीं तलाश पा रही; DM ने जवाब मांगा कानपुर कलेक्ट्रेट के गेट पर एक बुजुर्ग दंपती जमीन पर बैठे थे। रोते हुए कह रहे थे- 6 महीने से बेटी लापता है। पुलिस सुनती नहीं, बेटी ही हमारा सहारा थी। नहीं पता वो किस हाल में है…जिंदा है या उसके साथ कुछ बुरा हो गया। बिल्हौर पुलिस नकारा है। करीब 30 मिनट तक बुजुर्ग दंपती कलेक्ट्रेट गेट पर इसी तरह से रोते रहे। DM ऑफिस से थाने को सूचना भेजने के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। इस मामले में बिल्हौर थाने की पुलिस जब लड़की को तलाश नहीं सकी, तब कानपुर क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी गई। ​​​​पूरा मामला पढ़िए… मंदिर गई बेटी, फिर नहीं दिखी
राकेश दुबे (65) उत्तरीपुरा बिल्हौर के मान निवादा में रहते हैं। वह बताते हैं- मेरी बेटी आकांक्षा दुबे 26 साल की है। 31 अगस्त, 2024 को खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। हमने काफी ढूंढा, मगर कुछ पता नहीं चला। बिल्हौर थाने की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस वालों ने ही बताया कि जब मंदिर का CCTV देखा गया, तब वह ई-रिक्शा पर जाते दिखी। लेकिन, इसके बाद कुछ पता नहीं चला। आकांक्षा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी मंदिर के पास मिली। उसके बैंक अकाउंट से कोई पैसा भी नहीं निकाला गया। लड़की कहां गई? इसका पता पुलिस नहीं लगा सकी। 2 महीने बाद जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर
वह मंदिर से निकलकर कहां गई, ये पता नहीं चला। करीब 2 महीने बाद बुजुर्ग दंपती ने पुलिस कार्रवाई को लेकर संतुष्टि नहीं दिखाई। SSP के आदेश पर यह जांच कानपुर क्राइम ब्रांच का ट्रांसफर कर दी गई। क्राइम ब्रांच को भी आकांक्षा की लोकेशन नहीं मिली। कमिश्नर दफ्तर में बेटी की तस्वीर गले में टांगकर धरने पर बैठे
परेशान राकेश दुबे अपनी पत्नी के साथ पिछले शनिवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे। बेटी की तस्वीर गले में माला की तरह टांगकर धरने पर बैठ गए। दंपती ने कहा कि जब तक उनकी बेटी नहीं मिलेगी वह धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद बुजुर्ग दंपती को पुलिस जबरन उठाकर वहां से महिला थाने ले गई। इस दौरान दंपती की पुलिस से झड़प भी हुई। DCP बोले- पुलिस बेटी को तलाश रही
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा- शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बेटी की तलाश में पुलिस लगी थी। परिजनों के संतुष्ट नहीं होने पर केस स्पेशल टीम के हवाले किया गया और अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है, लेकिन लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिला रहा है। पुलिस की टीमें लापता बेटी की तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास परेशान दंपती अपनी बेटी की तलाश में इससे पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने दंपती को दबोच लिया था। एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले की समीक्षा करते हुए लापता युवती की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया है। क्राइम ब्रांच को हिदायत दी है कि लापता बेटी को तलाश करें। ———————- यह खबर भी पढ़ें महिला प्रधान के देवर को 3 टुकड़ों में काटा, मेरठ में न्यूड लाश घर से 5 किमी दूर फेंकी; बेटा महाकुंभ में तैनात मेरठ में महिला प्रधान के देवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लाश को 3 टुकड़ों में काटा, फिर घर से 5 किमी दूर खेत में फेंक दिया। महिला प्रधान का देवर सोमवार सुबह खेत में पानी देने के लिए निकला था, तभी से लापता था। आज सुबह राहगीरों ने लाश देखी तो घरवालों को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ट्यूबवेल के अंदर खून बिखरा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर…

महाकुंभ नहीं आएंगे, क्या विदेश जा रहे राहुल:भतीजे के फ्लॉप शो पर खामोश मायावती ने अखिलेश को घेरा, VIP टिकट के लिए अफसरों की जुगाड़

महाकुंभ नहीं आएंगे, क्या विदेश जा रहे राहुल:भतीजे के फ्लॉप शो पर खामोश मायावती ने अखिलेश को घेरा, VIP टिकट के लिए अफसरों की जुगाड़ यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

महाकुंभ भगदड़ पर योगी ने ADG भानु को लताड़ा:मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया; ADG ट्रैफिक को चेतावनी

महाकुंभ भगदड़ पर योगी ने ADG भानु को लताड़ा:मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया; ADG ट्रैफिक को चेतावनी महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दी। योगी ने प्रयागराज ADG भानु भास्कर से कहा- महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया। वहीं, ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम ने कहा- जब वीकेंड पर दिल्ली NCR में पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है। सीएम ने सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीनियर अफसरों की बैठक में सख्त तेवर दिखाए। महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पिछले 3 दिनों से महाकुंभ जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान तक नहीं मिल रहा है। 10 घंटे की यात्रा पूरी करने में 30 घंटे लग रहे हैं। 2 पॉइंट में समझिए, क्यों गुस्सा हुए सीएम सीएम ने बैठक में महाकुंभ में व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। कहा- बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो। नियम सख्ती से लागू करें। पॉइंट वार सीएम के निर्देश पढ़िए… सीएम के साथ बैठक में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, ट्रैफिक DIG अजय पाल, मेला क्षेत्र DIG वैभव कृष्ण, मुख्य सचिव मनोज सिंह, DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद शामिल रहे। बैठक में सिंचाई विभाग के सचिव अनिल गर्ग भी शामिल थे। अनिल गर्ग शनिवार को पूरे परिवार के साथ कुंभ गए थे। एस्कॉर्ट सुविधा होने के बावजूद अनिल गर्ग चार घंटे तक जाम में फंसे रहे थे। ————————————————- ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान- 13 तक वाहनों की नो-एंट्री:CM योगी बोले- जाम नहीं लगना चाहिए; 52 नए अफसर भेजे गए महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। पढ़ें पूरी खबर

यूपी की बड़ी खबरें:सहारनपुर में पिस्टल से गोली चलने से युवक की मौत, कमरे में थे दो दोस्त

यूपी की बड़ी खबरें:सहारनपुर में पिस्टल से गोली चलने से युवक की मौत, कमरे में थे दो दोस्त सहारनपुर में मंगलवार देर रात सपा नेता के भाई की अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई है। युवक अपने एक दोस्त के साथ कमरे में था। तभी ये घटना हुई है। घायल युवक को परिजन हायर सेंटर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। सपा नेता सुहैल गाड़ा के भाई ओवैस का TEN-11 के नाम से रेस्टोरेंट है। ओवैस अपने एक दोस्त के साथ एक कमरे में था। तभी अपनी लाइसेंसी पिस्टल को वह दिखा रहा था। लाइसेंसी पिस्टल अचानक चल गई। गोली ओवैस के पेट में जाकर लगी। जिससे युवक घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर संत रविदास जयंती पर कल अवकाश, सरकारी ऑफिस और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे योगी सरकार ने संत रविदास जयंती के मौके पर बुधवार (12 फरवरी) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रदेश भर के सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल कल बंद रहेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार के ऑफिस भी यूपी में भी बंद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। पुलिस, अस्पताल और फायर विभाग के कर्मचारी आवश्यकतानुसार अपनी सेवाएं देंगे। कानपुर में PAC जवान की मौत, भाई बोला-पत्नी पीटती थी, कई दिन तक खाना नहीं दिया कानपुर में PAC जवान का शव घर में ही मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। मृतक के भाई ने पत्नी और सालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा-पत्नी रोज मारपीट करती थी, यहां तक खाना भी नहीं देती थी। वहीं, DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर CM योगी ने कहा-वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का दुष्प्रचार कर रहे; बोले- समरसता और आस्था का संगम है सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों घेरा। उन्होंने कहा कि जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले लोग आज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार में जुटे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते समय यह बात कही। सीएम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में यमुना एक्सप्रेस पर 2 बसों में टक्कर; 2 की मौत,13 से अधिक घायल; महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दो बसों की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 अधिक लोग घायल हो गए। हादसा राय क्षेत्र माइल स्टोन 110 पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पढ़िए पूरी खबर सांड से टकराई बाइक, शाहजहांपुर में 2 युवकों की मौत; 1 गंभीर घायल शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के पिपरिया मानपुर गांव के तीन युवक साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर सोमवार देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। गांव से कुछ दूरी पर अचानक सड़क पर आए आवारा सांड से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत बता दिया। वहीं 1 की हालत गंभीर है।यहां पढ़ें पूरी खबर सुलतानपुर में हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 लोग घायल; अयोध्या दर्शन के बाद काशी जा रहे थे सुल्तानपुर में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस पुलिया से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस में सवार 22 यात्रियों में से 15 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया गया। हादसा बरौंसा बेलहरी रोड पर बासूपुर के पास हुआ। घायलों में अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी, गीता देवी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। एक गंभीर घायल महिला श्रद्धालु सुषमा भारद्वाज को आंतरिक चोटों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर महाकुंभ स्नान करके देहरादून जा रही श्रद्धालुओं की बस का एक्सीडेंट; गन्ना लदी ट्रॉली से टकराई, 12 यात्री घायल बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार देर रात महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया। बस प्रयागराज से देहरादून जा रही थी कि मीरगंज के पास पहुंची ही थी कि वहां खड़ी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। पढ़िए पूरी खबर आगरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को ट्रक ने कुचला; मंडी समिति के सामने हुआ हादसा आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में इमरान के हत्यारोपी रिंकू पर 25 हजार का इनाम; स्वॉट-सर्विलांस टीम को भी लगाया मेरठ के जानी के पांचली खुर्द गांव में इमरान की हत्या करने वाले आरोपी रिंकू गुर्जर पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम औैर सर्विलांस टीम को भी लगा दिया गया है। हत्यारोपी की तलाश में 5 टीमें दबिश दे रहीं हैं। पांचली खुर्द निवासी रिंकू गुर्जर पुत्र रामे हत्या के मामले में 10 साल से जेल में बंद था। वह हाल में ही जेल से छूटकर आया था। शनिवार को वह बाइक पर गांव के इमरान को लेकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास गया था। वहां बीयर को लेकर हुए विवाद में इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर मेरठ पुलिस की गोकशों से मुठभेड़; दो थानों की पुलिस ने किया पीछा, पेड़ से गाड़ी टकराई तो पकड़े गए मेरठ में सूरजकुंड के पास मोहनपुरी नाले में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद मेरठ पुलिस का गौकशों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। सोमवार देर रात भी थाना परीक्षितगढ़ और नौचंदी थाना पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हुई। इसमें 2 गोकश घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया है। पढ़िए पूरी खबर नोएडा में स्नेचर गैंग के तीन बदमाश से मुठभेड़; दो को लगी गोली, एक पर 32 दूसरे पर 15 मुकदमा नोएडा पुलिस ने मंगलवार तड़के घरो में चोरी और चेन स्नेचिंग करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरजीत , अरुण और शोएब हुई है। ये तीनों मिलकर दिल्ली नोएडा उत्तराखंड में लोगों को टारगेट करते थे। 4 फरवरी को ये तीनों आई-20 कार से सेक्टर-62 आए। यहां हरजीत और शोएब ने मिलकर एक बाइक चोरी की। 5 फरवरी को मयूर विहार फेज-3 में चेन लूटी। जिसे गिरवी रख कर 90 हजार रुपए लिए। ये तीनों मिलकर उत्तराखंड एक परिवार के यहां चोरी की योजना बना रहे थे। पढ़िए पूरी खबर

महाकुंभ भेजे गए 52 नए अफसर:माघ पूर्णिमा तक STF चीफ संभालेंगे व्यवस्था, नया ट्रैफिक प्लान लागू; 44 करोड़ का आंकड़ा पार

महाकुंभ भेजे गए 52 नए अफसर:माघ पूर्णिमा तक STF चीफ संभालेंगे व्यवस्था, नया ट्रैफिक प्लान लागू; 44 करोड़ का आंकड़ा पार महाकुंभ का आज 30वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। सीएम योगी ने सोमवार की शाम STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा। 52 नए आईएएस, आईपीएस और पीसी अफसरों को तैनात किया गया है। सभी को तत्काल प्रयागराज पहुंचकर ड्यूटी जॉइन करने को कहा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को महाकुंभ पहुंचीं थी। उन्होंने संगम में 3 डुबकी लगाई। भगवान सूर्य को अर्घ दिया। स्नान से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित किए। मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन और आरती की। इसके बाद राष्ट्रपति लेटे हनुमान मंदिर पहुंचीं और आरती की, फिर अक्षयवट धाम पहुंची और दर्शन-पूजन किया।

बरेली में शादी के दिन पति की मौत, दुल्हन बदहवास:कहती है- वो लौटकर आएंगे, पिता बोले- बेटा चला गया, अब बहू ही हमें संभालेगी

बरेली में शादी के दिन पति की मौत, दुल्हन बदहवास:कहती है- वो लौटकर आएंगे, पिता बोले- बेटा चला गया, अब बहू ही हमें संभालेगी बरेली में 6 फरवरी की रात 1.30 बजे सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए मिठाई लेने निकला था। ढाबे के पास खड़े ट्रक से उसकी कार टकरा गई। दूल्हे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विदा होकर आई दुल्हन शादी के सिर्फ 12 घंटे में विधवा हो गई। जिस घर में खुशियां थीं, अब वहां मातम पसर गया। घटना के 4 दिन बाद दैनिक भास्कर की टीम बरेली से 20 किलोमीटर दूर रिठौरा पहुंची। ठाकुरद्वारा मोहल्ले में सतीश के परिजनों से बात की। उनसे उनका दर्द जाना। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले एक नजर में मामला… रिठौरा नगर पंचायत के ठाकुरद्वरा मोहल्ले में सतीश रहता था। वह सिर्फ 20 साल का था। दिल्ली की एक कपड़े के शोरूम में काम करता था। सतीश दो भाइयों में बड़ा था। सतीश की शादी सकरामपुर मीरगंज की स्वाती से हुई थी। गुरुवार में दिन की शादी थी। दोपहर तक रीति रस्में पूरी कर ली गईं। इसके बाद दुल्हन को लेकर परिवार के लोग रिठौरा लौट आए। गुरुवार रात करीब 11 बजे कुछ मेहमानों और रिश्तेदारों के लिए मिठाई लाने के लिए दूल्हा सतीश अपने फुफेरे भाई विजनेश, बहन के देवर रोहित और दोस्त सचिन के साथ बोलेरो से निकला। मगर इज्जतनगर इलाके में शिव ढाबे के सामने खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। इस हादसे में विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा सतीश समेत बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया। अब पढ़िए परिजनों से बातचीत… टीम जब सतीश के घर पहुंची तो वहां मातम पसरा था। घर के अंदर एक कमरे में परिजन बैठे थे। हमें बताया गया कि दुल्हन अंदर कमरे में है। हमारे रिक्वेस्ट करने पर कुछ महिलाओं के साथ वह हमारे सामने आई। हमने दुख जाहिर करते हुए बात करनी चाही, मगर वह बिल्कुल खामोश थी। परिजन बोले- हादसे के बाद से सदमे में है। न कुछ खाती-पीती है और न ही कुछ बोलती है। बस अपने हाथों पर लगी मेहंदी को निहारती रहती है। दुल्हन जब कुछ नहीं बोली तो घर की महिलाओं ने कहा, बहू का दिमाग शून्य में चला गया है। उसकी आंखों के आंसू सूख गए हैं। वह बस दरवाजे की ओर टकटकी लगाए बैठी रही, जैसे उम्मीद हो कि उसका पति एक दिन जरूर वापस आएगा। चाचा बोले- पता होता तो सतीश की जगह मैं खुद जाता
इसके बाद हम सतीश के चाचा तीर्थ सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने कहा- सतीश ने मिठाई खरीद ली थी। घर वापस आ रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। घर के बच्चे चले गए, ये देखना हमारे लिए बहुत मुश्किल था। मगर किस्मत में यही लिखा है, क्या करेंगे। पता होता तो सतीश की जगह मैं खुद जाता। पिता कुछ बोल नहीं सके…रोते रहे
सतीश के पिता रामसहाय पंजाब में काम करते हैं। अपने बेटे की शादी के लिए घर आए थे। भास्कर टीम ने उनसे बात करने की कोशिश की, मगर वह कुछ बोल नहीं सके, सिर्फ रोते रहे। बस यही बोले- अब बहू ही हमको भी संभालेगी। ——————– यह भी पढ़ें : महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी की मौत: आगरा में कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर; गाड़ी काटकर शव निकाले आगरा में कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 गंभीर घायल हैं। हादसा सोमवार दोपहर 2 बजे बाह इलाके में चित्राहाट के पास शाहपुर बाह्मण में हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से खत्म हो गई। कार में बैठे लोग अंदर फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के दरवाजे को काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पढ़िए पूरी खबर…

वाराणसी में भीड़ की ‘त्रिवेणी’, पहुंचेंगे 50 लाख लोग:काशी विश्वनाथ में 7 किमी लंबी लाइन, रविदास जन्मस्थली पर पहुंचे 5 लाख पंजाबी

वाराणसी में भीड़ की ‘त्रिवेणी’, पहुंचेंगे 50 लाख लोग:काशी विश्वनाथ में 7 किमी लंबी लाइन, रविदास जन्मस्थली पर पहुंचे 5 लाख पंजाबी वाराणसी में फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। आज घाट से लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक 7 किमी. लंबी लाइन लगी है। दोपहर तक 4 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। मंगलवार दोपहर तक 15 लाख भक्त काशी पहुंचे। अनुमान है कि अगले 48 घंटे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख पार कर जाएगी। काशी में भीड़ के उमड़ने की 3 वजह हैं। पहला- माघी पूर्णिमा, दूसरा- संत रविदास जयंती और तीसरा- महाकुंभ का पलट प्रवाह। बुधवार को रविदास जयंती कार्यक्रम में 15-20 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने के आसार हैं। केवल पंजाब से ही 5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया है। काशी में भक्त किन रास्तों से जाएंगे? उन रूटों पर प्रशासन ने क्या व्यवस्था की है? क्राउड को कैसे मैनेज करेंगे? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले देखिए काशी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की 3 तस्वीरें अब जानिए काशी का हाल महाकुंभ से लौटी श्रद्धालुओं की भीड़ से काशी में मंदिर मार्ग से लेकर घाटों तक लोगों का रेला है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार मैदागिन तक और इधर घाट तक पहुंच गई। मंगला आरती के साथ ही गंगाघाट और काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते खचाखच भरे हैं। 7 किमी. तक लंबी लाइन में लगकर लोग दर्शन कर रहे हैं। यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, मप्र, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। वर्तमान में काशी में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु हैं। काशी विश्वनाथ और रविदास मंदिर में इस बार बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी पहुंचे हैं। जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, मॉरीशस, मलेशिया, नेपाल और भूटान सहित अन्य देशों से भक्त पहुंचे हैं। एनआरआई शहर के विभिन्न होटलों में ठहरे हैं। कुछ मंदिर के गेस्ट हाउस में रुके हैं। सोमवार को सर्वाधिक 3 लाख श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल हुए। इससे घाट जाम हो गए। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर दोनों ओर रातभर हजारों वाहनों की कतार नजर आई। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 20 किमी. तक जाम लगा रहा। काशी आने वाले हाईवे पर वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। शहर के अंदर काशी विश्वनाथ धाम से 8 किमी. रेडियस में नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। तीन जोन के डीएम-कमिश्नर और अफसर सड़कों पर
सीएम योगी के आदेश के बाद काशी की सड़कों पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत 10 आईपीएस, तीन जोन के एडीसीपी समेत 17 पीपीएस सड़क पर उतरे हुए हैं। इसके अलावा डीएम समेत 5 आईएएस, 11 पीसीएस अफसर भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। कंट्रोल रूम से एडीसीपी और एडीएम निगरानी रख रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने शहर के प्रमुख इलाकों का निरीक्षण किया। पार्किंगों की क्षमता भी वाहनों से हाउसफुल हो गई। यूपी कॉलेज, कटिंग मेमोरियल, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ समेत पार्किंगों में हजारों वाहन खड़े हैं। शहर में छोटे-बड़े मिलाकर 18-20 हजार से अधिक वाहन बाहर से आए हैं। काशी यात्रा पर आ रहे हैं तो इन सवालों से जानिए रूट प्लान जवाब: हां, वाराणसी में आज 20 लाख श्रद्धालु रहेंगे। अगले 24 घंटे में 50 लाख श्रद्धालु और पहुंचेंगे। हालांकि श्रद्धालुओं का आना-जाना बना हुआ है। बनारस आने के बाद कहीं श्रद्धालुओं को रोका नहीं जा रहा है लेकिन पार्किंग से मंदिर तक लगभग 2 किमी पैदल जाना होगा। गोदौलिया, चौक, गंगाघाट और दशाश्वमेध से लाइन में लगना होगा। जवाब: शहर के अंदर आने वाले बाहर के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। मंदिर के मार्ग पर कार से नहीं जा सकेंगे। मंदिर से 5 किमी पहले ही सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित हैं। आपको शहर के बाहर बनी पार्किंग में कार पार्क करना होगा, क्योंकि अभी बाहरी वाहनों को शहर में एंट्री नहीं दी जा रही है। जवाब: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद ऑटो मिलेगा जो नई सड़क तक पहुंचाएगी। इसके बाद आपको गोदौलिया और मंदिर तक पैदल जाना होगा। उधर, रेलवे स्टेशन से दूसरे रास्ते पर ऑटो आपको मैदागिन तक पहुंचाएगा। यहां से उतरकर पैदल जाना होगा। बनारस या काशी रेलवे स्टेशन से भी ऑटो मिलेंगे जो लक्सा और लहुराबीर तक पहुंचाएंगे। सभी वाहन बैरियर से आगे नहीं जाएंगे, पार्किंग में खड़े होंगे। जवाब: वाराणसी जंक्शन, बनारस, वाराणसी सिटी, काशी, सारनाथ, शिवपुर रेलवे स्टेशन हैं। इन स्टेशनों से काशी विश्वनाथ मंदिर की दूरी क्रमश: 3, 5, 2, 3, 15, 12, किलोमीटर है। इन सभी स्टेशनों से अभी ऑटो, ई रिक्शा चल रहे हैं जो बैरिकेडिंग या बैरियर तक जा रहे हैं। यहां से लोग पैदल ही आगे जाते हैं। जवाब: एयरपोर्ट से उतरने के बाद कार या ऑटो बनारस शहर तक लेकर आएगा। यहां निर्धारित क्षेत्र के पहले अगर होटल है तो आप अपनी कार से वहां पहुंच सकते हैं अन्यथा लोकल साधन लेना होगा। जवाब: सबसे ज्यादा लंबा जाम वाराणसी प्रयागराज बॉर्डर पर है। हालांकि आप जिस भी रास्ते से आ रहे हैं, वहां शहर के बाहर जगह-जगह पार्किंग बनाई गई हैं। वहीं वाहन खड़े करने होंगे। 12 फरवरी को वाहनों की भीड़ और बढ़ सकती है, इसलिए बॉर्डर पर रोक लगा दी गई है। जवाब: कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर – 9 से सीरगोवर्धन की दूरी करीब 17 किलोमीटर है। यहां पहुंचने के लिए फुलवरिया फोर लेन, लहरतारा, मंडुआडीह, बीएलडब्ल्यू, सुंदरपुर, लंका चौराहा, ट्रामा सेंटर के बगल से होते हुए सीरगोवर्धनपुर (संत रविदास मंदिर) पहुंचेंगे। प्लेटफार्म नंबर- 1 से 14 किलोमीटर दूरी है। यहां से इंग्लिशिया लाइन, सिगरा, रथयात्रा, कमच्छा, भेलूपुर, रविन्द्रपुरी, सीर गेट, ट्रामा सेंटर के बगल से होते हुए सीरगोवर्धनपुर पहुंचेंगे। मिनी पंजाब बना सीर गोवर्धन, 5000 सेवादार दे रहे सेवा
BHU कैंपस के पीछे बना रविदास जी का मंदिर सीर गोवर्धन पिछले दो दिनों से मिनी पंजाब नजर आ रहा है। तीन दिन से लगातार पंजाब से स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। 12 से 14 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु सिर्फ पंजाब से पहुंचेंगे। बाकी अन्य राज्यों से 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। यहां लगातार भंडारा चलेगा, श्रद्धालु अपनी सेवाएं देंगे। मंदिर के आसपास एक छोटा सा गांव बसा दिया गया है। 12 फरवरी को संत रविदास की जयंती के अवसर पर मंदिर को जहां रंग रोगन से चमका दिया गया है, वहीं देश दुनिया से आने वाले भक्तों के रहने और खाने के इंतजाम भी किए गए हैं। हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों से पहुंचे 5000 सेवादार यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। यहां पर 6 से अधिक भट्ठियों पर रोटियां पकाई जा रही हैं। करीब 20 लाख से अधिक रोटियां भक्तों के लिए बनाई जा रही हैं। इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट के लिए सीएम योगी के 4 बड़े आदेश 14 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे
वाराणसी में महाकुंभ के बाद आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 14 फरवरी तक शहरी क्षेत्र के कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी किया। हालांकि अगर स्कूल चाहें तो ऑनलाइन मोड में क्लास चला सकते हैं। …………………… ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान- 13 तक वाहनों की नो-एंट्री:CM योगी बोले- जाम नहीं लगना चाहिए; 52 नए अफसर भेजे गए महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा। पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी में भीड़ की ‘त्रिवेणी’, पहुंचेंगे 50 लाख लोग:काशी विश्वनाथ में 7 किमी लंबी लाइन, रविदास जन्मस्थली पर पहुंचे 5 लाख पंजाबी

वाराणसी में भीड़ की ‘त्रिवेणी’, पहुंचेंगे 50 लाख लोग:काशी विश्वनाथ में 7 किमी लंबी लाइन, रविदास जन्मस्थली पर पहुंचे 5 लाख पंजाबी वाराणसी में फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। आज घाट से लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक 7 किमी. लंबी लाइन लगी है। दोपहर तक 4 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। मंगलवार दोपहर तक 15 लाख भक्त काशी पहुंचे। अनुमान है कि अगले 48 घंटे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख पार कर जाएगी। काशी में भीड़ के उमड़ने की 3 वजह हैं। पहला- माघी पूर्णिमा, दूसरा- संत रविदास जयंती और तीसरा- महाकुंभ का पलट प्रवाह। बुधवार को रविदास जयंती कार्यक्रम में 15-20 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने के आसार हैं। केवल पंजाब से ही 5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया है। काशी में भक्त किन रास्तों से जाएंगे? उन रूटों पर प्रशासन ने क्या व्यवस्था की है? क्राउड को कैसे मैनेज करेंगे? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले देखिए काशी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की 3 तस्वीरें अब जानिए काशी का हाल महाकुंभ से लौटी श्रद्धालुओं की भीड़ से काशी में मंदिर मार्ग से लेकर घाटों तक लोगों का रेला है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार मैदागिन तक और इधर घाट तक पहुंच गई। मंगला आरती के साथ ही गंगाघाट और काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते खचाखच भरे हैं। 7 किमी. तक लंबी लाइन में लगकर लोग दर्शन कर रहे हैं। यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, मप्र, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। वर्तमान में काशी में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु हैं। काशी विश्वनाथ और रविदास मंदिर में इस बार बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी पहुंचे हैं। जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, मॉरीशस, मलेशिया, नेपाल और भूटान सहित अन्य देशों से भक्त पहुंचे हैं। एनआरआई शहर के विभिन्न होटलों में ठहरे हैं। कुछ मंदिर के गेस्ट हाउस में रुके हैं। सोमवार को सर्वाधिक 3 लाख श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल हुए। इससे घाट जाम हो गए। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर दोनों ओर रातभर हजारों वाहनों की कतार नजर आई। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 20 किमी. तक जाम लगा रहा। काशी आने वाले हाईवे पर वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। शहर के अंदर काशी विश्वनाथ धाम से 8 किमी. रेडियस में नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। तीन जोन के डीएम-कमिश्नर और अफसर सड़कों पर
सीएम योगी के आदेश के बाद काशी की सड़कों पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत 10 आईपीएस, तीन जोन के एडीसीपी समेत 17 पीपीएस सड़क पर उतरे हुए हैं। इसके अलावा डीएम समेत 5 आईएएस, 11 पीसीएस अफसर भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। कंट्रोल रूम से एडीसीपी और एडीएम निगरानी रख रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने शहर के प्रमुख इलाकों का निरीक्षण किया। पार्किंगों की क्षमता भी वाहनों से हाउसफुल हो गई। यूपी कॉलेज, कटिंग मेमोरियल, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ समेत पार्किंगों में हजारों वाहन खड़े हैं। शहर में छोटे-बड़े मिलाकर 18-20 हजार से अधिक वाहन बाहर से आए हैं। काशी यात्रा पर आ रहे हैं तो इन सवालों से जानिए रूट प्लान जवाब: हां, वाराणसी में आज 20 लाख श्रद्धालु रहेंगे। अगले 24 घंटे में 50 लाख श्रद्धालु और पहुंचेंगे। हालांकि श्रद्धालुओं का आना-जाना बना हुआ है। बनारस आने के बाद कहीं श्रद्धालुओं को रोका नहीं जा रहा है लेकिन पार्किंग से मंदिर तक लगभग 2 किमी पैदल जाना होगा। गोदौलिया, चौक, गंगाघाट और दशाश्वमेध से लाइन में लगना होगा। जवाब: शहर के अंदर आने वाले बाहर के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। मंदिर के मार्ग पर कार से नहीं जा सकेंगे। मंदिर से 5 किमी पहले ही सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित हैं। आपको शहर के बाहर बनी पार्किंग में कार पार्क करना होगा, क्योंकि अभी बाहरी वाहनों को शहर में एंट्री नहीं दी जा रही है। जवाब: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद ऑटो मिलेगा जो नई सड़क तक पहुंचाएगी। इसके बाद आपको गोदौलिया और मंदिर तक पैदल जाना होगा। उधर, रेलवे स्टेशन से दूसरे रास्ते पर ऑटो आपको मैदागिन तक पहुंचाएगा। यहां से उतरकर पैदल जाना होगा। बनारस या काशी रेलवे स्टेशन से भी ऑटो मिलेंगे जो लक्सा और लहुराबीर तक पहुंचाएंगे। सभी वाहन बैरियर से आगे नहीं जाएंगे, पार्किंग में खड़े होंगे। जवाब: वाराणसी जंक्शन, बनारस, वाराणसी सिटी, काशी, सारनाथ, शिवपुर रेलवे स्टेशन हैं। इन स्टेशनों से काशी विश्वनाथ मंदिर की दूरी क्रमश: 3, 5, 2, 3, 15, 12, किलोमीटर है। इन सभी स्टेशनों से अभी ऑटो, ई रिक्शा चल रहे हैं जो बैरिकेडिंग या बैरियर तक जा रहे हैं। यहां से लोग पैदल ही आगे जाते हैं। जवाब: एयरपोर्ट से उतरने के बाद कार या ऑटो बनारस शहर तक लेकर आएगा। यहां निर्धारित क्षेत्र के पहले अगर होटल है तो आप अपनी कार से वहां पहुंच सकते हैं अन्यथा लोकल साधन लेना होगा। जवाब: सबसे ज्यादा लंबा जाम वाराणसी प्रयागराज बॉर्डर पर है। हालांकि आप जिस भी रास्ते से आ रहे हैं, वहां शहर के बाहर जगह-जगह पार्किंग बनाई गई हैं। वहीं वाहन खड़े करने होंगे। 12 फरवरी को वाहनों की भीड़ और बढ़ सकती है, इसलिए बॉर्डर पर रोक लगा दी गई है। जवाब: कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर – 9 से सीरगोवर्धन की दूरी करीब 17 किलोमीटर है। यहां पहुंचने के लिए फुलवरिया फोर लेन, लहरतारा, मंडुआडीह, बीएलडब्ल्यू, सुंदरपुर, लंका चौराहा, ट्रामा सेंटर के बगल से होते हुए सीरगोवर्धनपुर (संत रविदास मंदिर) पहुंचेंगे। प्लेटफार्म नंबर- 1 से 14 किलोमीटर दूरी है। यहां से इंग्लिशिया लाइन, सिगरा, रथयात्रा, कमच्छा, भेलूपुर, रविन्द्रपुरी, सीर गेट, ट्रामा सेंटर के बगल से होते हुए सीरगोवर्धनपुर पहुंचेंगे। मिनी पंजाब बना सीर गोवर्धन, 5000 सेवादार दे रहे सेवा
BHU कैंपस के पीछे बना रविदास जी का मंदिर सीर गोवर्धन पिछले दो दिनों से मिनी पंजाब नजर आ रहा है। तीन दिन से लगातार पंजाब से स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। 12 से 14 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु सिर्फ पंजाब से पहुंचेंगे। बाकी अन्य राज्यों से 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। यहां लगातार भंडारा चलेगा, श्रद्धालु अपनी सेवाएं देंगे। मंदिर के आसपास एक छोटा सा गांव बसा दिया गया है। 12 फरवरी को संत रविदास की जयंती के अवसर पर मंदिर को जहां रंग रोगन से चमका दिया गया है, वहीं देश दुनिया से आने वाले भक्तों के रहने और खाने के इंतजाम भी किए गए हैं। हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों से पहुंचे 5000 सेवादार यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। यहां पर 6 से अधिक भट्ठियों पर रोटियां पकाई जा रही हैं। करीब 20 लाख से अधिक रोटियां भक्तों के लिए बनाई जा रही हैं। इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट के लिए सीएम योगी के 4 बड़े आदेश 14 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे
वाराणसी में महाकुंभ के बाद आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 14 फरवरी तक शहरी क्षेत्र के कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी किया। हालांकि अगर स्कूल चाहें तो ऑनलाइन मोड में क्लास चला सकते हैं। …………………… ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान- 13 तक वाहनों की नो-एंट्री:CM योगी बोले- जाम नहीं लगना चाहिए; 52 नए अफसर भेजे गए महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा। पढ़ें पूरी खबर

जीजा-सरहज में प्यार, फिर सुसाइड की पूरी कहानी:झांसी में पति बोला- पत्नी ने बॉयफ्रेंड का नाम गलत बताया, बहन से पता चला

जीजा-सरहज में प्यार, फिर सुसाइड की पूरी कहानी:झांसी में पति बोला- पत्नी ने बॉयफ्रेंड का नाम गलत बताया, बहन से पता चला 9 माह पहले मेरी शादी आरती से हुई थी। थोड़ी दिन बाद वो चोरी छुपे किसी से बात करने लगी। मुझे इसका पता दो माह पहले चला, जब उसके पास मोबाइल पकड़ा गया। तब आरती ने बताया कि धर्मेंद्र से बात करती हूं। बोली अब गलती नहीं होगी। मगर, 15 दिन बाद दूसरा मोबाइल पकड़ा गया। मैं प्रेमी धर्मेंद्र को समझ रहा था, मगर 15 दिन पहले बहन का फोन आया। बोली कि आरती का प्रेमी धर्मेंद्र नहीं, तुम्हारे जीजा हैं। हमने दोनों को समझाया। मगर वे नहीं माने और घर से भागकर दोनों ने सुसाइड कर लिया। यह कहना है झांसी के धनेंद्र कुशवाहा का। जिसकी पत्नी आरती और जीजा प्यारेलाल ने एक साथ सुसाइड कर लिया। रविवार को उनके शव पेड़ पर लटके मिले थे। पढ़िए लव स्टोरी और सुसाइड की पूरी कहानी… जीजा की शादी को 9 साल हो गए
बरुआसागर निवासी प्यारेलाल कुशवाहा (32) प्लम्बर का काम करता था। उसकी शादी 9 साल पहले निवाड़ी के तरीचरकलां निवासी शगुन से हुई थी। उनके 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी है। करीब 9 माह पहले प्यारेलाल के साले धनेंद्र कुशवाहा की शादी आरती (26) से हुई थी। शादी में प्यारेलाल और आरती की मुलाकात हुई। ये मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों चोरी-चोरी बात करने लगे और मिलने लगे। इसके बारे में परिजनों को खबर तक नहीं थी। दामाद होने की वजह से प्यारेलाल का घर पर आना-जाना था। ऐसे में प्यारेलाल ने बात करने के लिए आरती को एक मोबाइल भी दिया था। ऐसे सामने आई लव स्टोरी धनेंद्र कुशवाहा ने बताया- शादी के कुछ समय बाद मेरी पत्नी आरती का स्वभाव बदल गया। वो चोरी छुपे किसी से बात करती थी। इसका पता दो माह पहले चला। जब मैंने उसके पास एक मोबाइल पकड़ा। पूछने पर बोली- धर्मेंद्र से बात करती हूं। मायके वालों को कुछ न बताना। अब बात नहीं करुंगी। कान पकड़कर माफी मांगी। तब मैंने समझाया और कहा कि अब ऐसा मत करना। मगर 15 दिन बाद दूसरा मोबाइल पकड़ा गया। तब मैंने अपनी सास को फोन लगाया और सबकुछ बता दिया। बहन ने पूरा भेद खोला
धनेंद्र ने आगे बताया- मैं धर्मेंद्र को पत्नी का प्रेमी समझ रहा था। एक दिन बहन का फोन आया और बोली कि परेशान मत हो। आरती तुमसे झूठ बोल रही है। वो धर्मेंद्र से नहीं, तुम्हारे जीजा प्यारेलाल से बात करती है। ये बात मुझे प्यारेलाल ने ही बताई है। तब बहन ने जीजा को समझाया कि तुम आरती से बात मत करना। मैंने आरती को समझाया तो बोली कि ठीक है अब बात नहीं करेंगे। मैंने जीजा को भी बोला तो बोले कि गलती हो गई। आज के बाद ऐसा नहीं करेंगे। कान भी पकड़े थे। बाजार जाने के लिए निकली फिर नहीं लौटी धनेंद्र ने कहा- काफी समझाने के बाद भी आरती और प्यारेलाल नहीं माने। तब मैं 22 जनवरी को आरती को उसके मायके छोड़ आया। फिर मैं 28 जनवरी को उसे लेने गया। तब सास-ससुर ने नहीं भेजा। बोले कि अभी नहीं जा रही, 5-6 दिन रुक जाओ। तब मैं घर लौट आया। जीजा प्यारेलाल झांसी में रहकर प्लम्बर का काम करते थे। दो फरवरी को बहन का कॉल आया कि जीजा घर से गायब हैं, फोन नहीं उठा रहे। आरती का पता करो। ससुराल वालों को फोन किया तो पता चला कि आरती बाजार गई है, अभी तक नहीं लौटी। रविवार को पुलिस ने बताया कि आरती और प्यारेलाल की लाश मिली है। इसके बाद हम लोग झांसी पहुंचे। 7 दिन से पेड़ पर लटके थे शव
पुलिस के अनुसार, रविवार को भगवंतपुरा में कचरा घर के पीछे जंगल में चरवाहे अपने जानवर चरा रहे थे। तभी उनको एक पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकी दिखी। 112 पर सूचना दी तो सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों दुपट्‌टा और मफलर जोड़कर एक साथ पेड़ पर लटके हुए थे। शव 6 से 7 दिन पुराने थे। पेड़ के पास ही बाइक खड़ी थी। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। तब परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव की पहचान प्यारेलाल और आरती के रूप में की। पुलिस का मानना है कि घर से भागकर दोनों बाइक से सीधे जंगल में पहुंचे और यहां सुसाइड कर लिया। मौके से फोरेंसिक टीम ने भी सबूत एकत्र किए हैं। ……………………… ये खबर भी पढ़ें… यूपी के पहले डिजिटल मर्डर के 4 किरदार;छात्रों ने यूट्यूब पर ठगी के वीडियो देखकर 8 महीने मे बनाई गैंग पुलिस ने यूपी का पहला डिजिटल मर्डर केस सॉल्व कर लिया। प्रतापगढ़ के ज्ञानदास का डिजिटल मर्डर करने वाले 4 जालसाजों को कानपुर से अरेस्ट कर लिया। 4 और साथी फरार भी हो गए। इन्होंने ज्ञानदास को धमकी दी…। पढ़िए पूरी खबर

ममता कुलकर्णी का दावा- मुझसे 2 लाख रुपए मांगे:किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया, बोलीं- 25 साल से साध्वी, आगे भी रहूंगी

ममता कुलकर्णी का दावा- मुझसे 2 लाख रुपए मांगे:किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया, बोलीं- 25 साल से साध्वी, आगे भी रहूंगी किन्नर अखाड़े में विवाद के बीच ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके की है। ममता ने कहा, आज किन्नर अखाड़े में मुझे लेकर विवाद है। उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी। ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने विरोध जताया था। ममता पर 10 करोड़ देकर पदवी लेने के आरोप लग रहे थे। हालांकि अब ममता ने दावा किया कि उनसे 2 लाख रुपए मांगे गए थे, जो महामंडलेश्वर जय अंबा गिरी ने अपने हाथों से अखाड़े की आचार्य पंडित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दिए थे। प्रयागराज महाकुंभ में 24 जनवरी को उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया था। अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनका पिंडदान और पट्‌टाभिषेक कराया था। ममता को नया नाम श्रीयामाई ममता नंद गिरि मिला था। करीब 7 दिन तक वह महाकुंभ में ही रहीं। ममता बोलीं- मैं दो अखाड़ों के बीच फंस गई
ममता कुलकर्णी ने वीडियो में कहा, मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंद गिरि अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े में मुझे लेकर समस्याएं हो रही हैं। मैं 25 साल से एक साध्वी थी और हमेशा साध्वी रहूंगी। मुझे महामंडलेश्वर का सम्मान दिया गया था, लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया था। चाहें वो शंकराचार्य हों या कोई और हों। मैंने तो बॉलीवुड को 25 साल पहले ही छोड़ दिया था। मेकअप और बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है, लेकिन मैंने 25 साल तपस्या की। मैं खुद गायब रही। मुझे लेकर लोग प्रतिक्रिया देते हैं कि मैं ये क्यों करती हूं या वो क्यों करती हूं। नारायण तो सब सम्पन्न हैं। वो सब प्रकार के आभूषण पहनकर, धारण करके महायोगी हैं, भगवान हैं। कोई देवी देवता आप देखोगे किसी प्रकार के श्रृंगार से कम नहीं और मेरे सामने सब आए थे, सब इसी श्रृंगार में आ गए थे। मेरे गुरु की बराबरी में कोई और नहीं
ममता कहती हैं, एक शंकराचार्य ने कहा कि ममता कुलकर्णी दो अखाड़ों के बीच में फंस गई, लेकिन मेरे गुरु स्वामी चैतन्य गगन गिरी महाराज हैं। जिनके सानिध्य में मैंने 25 साल तपस्या की है। उनकी बराबरी में मुझे कोई और नहीं दिखता। मेरे गुरु बहुत ऊंचे हैं। सब में अहंकार है। आपस में झगड़ रहे हैं। मुझे किसी कैलाश या हिमालय में जाने की कोई जरूरत नहीं है। सब ब्रह्मांड मेरे सामने है। महामंडलेश्वर जय अंबा गिरी ने मेरी तरफ से दो लाख दिए थे
ममता कुलकर्णी ने कहा, आज मेरे महामंडलेश्वर बनने से जिनको आपत्ति हुई है, चाहें वो हिमांगी हों या कोई और, मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगी। इन लोगों को ब्रह्म विद्या के बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का सम्मान करती हूं। मैं हिमांगी उमांगी को नहीं जानती हूं। ये सब कौन हैं? जहां तक पैसे की लेन-देन की बात है, तो मुझसे दो लाख रुपए मांगे गए थे, लेकिन मैंने कमरे के अंदर महामंडलेश्वर और जगदगुरुओं के सामने कहा था कि मेरे पास दो लाख रुपए नहीं हैं। तब वहां पर बैठी हुईं महामंडलेश्वर जय अंबा गिरी ने अपनी जेब से दो लाख रुपए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दिए थे। इसके ऊपर चार करोड़ और तीन करोड़ देने वाली बाते हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया। मैंने 25 साल चंडी की आराधना की है। उसी ने मुझे संकेत दिया कि मुझे इन सबसे बाहर होना चाहिए। ममता किन्नर अखाड़ा में थीं, हैं और रहेंगी- लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डाॅ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा, ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा की अंग थीं, हैं और रहेंगी। किस वजह से और कैसे यह बातें सामने आई हैं उस बारे में महामंडलेश्वर स्वामी यामाई ममतानंद गिरी से वार्ता हो रही है। मैं आज दिल्ली में हूं। मंगलवार की देर शाम महाकुंभ स्थित अपने शिविर में वापस लौटूंगी। ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बनने से कुछ लोग ज्यादा परेशान हैं। जबकि यही ममता कुलकर्णी अगर इस्लाम में चली जाती तो धर्म के तथाकथित ठेकेदार तब क्या करते? इस बारे में तब कोई कुछ नहीं बोलता। आज सनातन धर्म के बहुत से लोग इस्लाम और क्रिश्चियन बन रहे हैं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसको रोकने के लिए किन्नर अखाड़ा व्यापक स्तर पर काम कर रहा है। ममता कुलकर्णी के पट्‌टाभिषेक की तस्वीरें… बाबा रामदेव, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हिमांगी सखी ने किया था विरोध
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई संतों ने इसका विरोध किया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था- किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है? पदवी उसी को दी जानी चाहिए, जिसके अंदर संत या साध्वी के भाव हों। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा था, कोई एक दिन में संतत्व को उपलब्ध नहीं हो सकता। उसके लिए सालों की साधना लगती है। आजकल तो मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया। ऐसा नहीं होता है। वहीं, किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी और खुद को किन्नर अखाड़े का संस्थापक होने का दावा करने वाले ऋषि अजय दास भी विरोध में उतर आए थे। अजय दास ने दावा किया था- मैंने लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी और अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया है। ममता को महामंडलेश्वर बनाने में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जिस पर (ममता पर) देशद्रोह का आरोप हो। उसे महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है? दास ने ये भी कहा था कि ये कोई बिग बॉस का शो नहीं है, जिसको कुंभ के दौरान एक महीने चला दिया जाए। लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को मैंने किन्नर समाज के उत्थान और धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आचार्य महामंडलेश्वर बनाया था, लेकिन वह भटक गईं। ऐसे में मुझे एक्शन लेना पड़ा। भस्म शृंगार की दो फोटो… विवादों में रही ममता, मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स से साथ स्क्रीन शेयर करने वाली ममता, उस वक्त विवादों में आई जब उन्होंने साल 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था। वहीं, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने ममता को फिल्म ‘चाइना गेट’ में बतौर लीड एक्ट्रेस लिया था। शुरुआती अनबन के बाद संतोषी, ममता को फिल्म से बाहर निकालना चाहते थे। खबरों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड से प्रेशर बढ़ने के बाद, उन्हें फिल्म में रखा गया। हालांकि, फिल्म फ्लॉप साबित हुई और बाद में ममता ने संतोषी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया। ड्रग माफिया से रचाई शादी, साध्वी बनीं ममता पर आरोप लगा कि उन्होंने दुबई के रहने वाले अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी की थी। हालांकि ममता ने अपनी शादी की खबरों को हमेशा ही अफवाह बताया। ममता का कहना था कि मैंने कभी किसी से शादी नहीं की थी। यह सही है कि मैं विक्‍की से प्‍यार करती हूं, लेकिन उसे भी पता होगा कि अब मेरा पहला प्‍यार ईश्‍वर हैं। ममता ने 2013 में अपनी किताब ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी’ रिलीज की थी। इस दौरान फिल्‍मी दुनिया को अलविदा कहने की वजह बताते हुए कहा था, ‘कुछ लोग दुनिया के कामों के लिए पैदा होते है, जबकि कुछ ईश्‍वर के लिए पैदा होते हैं। मैं भी ईश्‍वर के लिए पैदा हुई हूं।’ तमिल फिल्म से शुरू किया करियर ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था। ममता ने 1991 में अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘ननबरगल’ से की। साल 1991 में ही उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘मेरा दिल तेरे लिए’ रिलीज हुई। वेबसाइट आईएमडीबी के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने करियर में कुल 34 फिल्में की हैं। ममता को साल 1993 में फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद वे ‘वक्त हमारा है’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’, ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। उनकी लास्ट फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ साल 2002 में रिलीज हुई थी। महामंडलेश्वर बनने की यह है प्रक्रिया ———————————- महाकुंभ से जुड़ी ये भी खबर पढ़िए… महाकुंभ में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन:11 एकड़ में भारत के नक्शे पर बना; 22 आर्टिस्ट ने स्क्रैप से तैयार किया शिवालय पार्क महाकुंभ आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र शिवालय पार्क है। एक ही जगह पर 12 ज्योतिर्लिंग और सभी बड़े शिवालय के दर्शन हो रहे हैं। काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति भी यहां बनाई गई है। यह पार्क पूरी तरह से स्क्रैप से तैयार किया गया है। इसरो की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में भी दिखता है। पढ़ें पूरी खबर…