मटर मंडी में दरोगा-किसान भिड़े, VIDEO:बेलगाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, दरोगा के सिर में चोट; एक किसान हिरासत में

मटर मंडी में दरोगा-किसान भिड़े, VIDEO:बेलगाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, दरोगा के सिर में चोट; एक किसान हिरासत में कासगंज में ड्यूटी कर रहे दरोगा को किसान ने गिराकर पीटा। बुधवार को दिन में बाजार लगी थी, जहां पर दरोगा और पुलिस कर्मी जाम हटवा रहे थे, इसी दौरान जाम लग गया। जिसके बाद दरोगा में गुस्सा आ गया। फिर किसान को एक डंडा मार दिया, जिसके बाद गुस्साए किसान ने दरोगा से डंडा छीन के दरोगा पर हमला कर दिया। इसी बीच साथी पुलिस जब किसान को मारने दौड़े पर एक किसान दोनों को छुड़वाने की कोशिश की, तब तक साथी पुलिस ने सहयोगी किसान को भी हटा दिया और खुद भी हट गए। किसान के हमले से दरोगा का सिर फट गया। जिसके बाद दरोगा ललूहान होकर सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस ने किसान को हिरासत में लेके थाने ले गए। वहीं घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सड़क से बैलगाड़ी हटाने को लेकर मारपीट पूरा मामला मोहनपुरा मटर मंडी का है। जहां कासगंज कोतवाली के आवास विकास चौकी पर तैनात दरोगा संदीप तिवारी की बुधवार को ड्यूटी लगी थी, वहां पर जाम की खाली करा रहे थे। उसी समय मंडी में गाड़ियों का जाम लगने लगा, जिसके बाद वहां जाम की स्थिति देखकर उन्होंने कल्लू नाम के एक किसान को अपनी बैलगाड़ी सड़क से हटाने को कहने लगे, लेकिन किसान जाम की वजह से गाड़ी नहीं हटा पाया, तो दरोगा ने उसे डंडे से मार दिया। सड़क पर गिर कर बेहोश हुए दरोगा इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। फिर किसान कल्लू ने दरोगा से डंडा छीन कर दरोगा के सिर पर डंडे से वार कर दिया। वहीं साथी जब किसान को छुड़ाने की कोशिश किया तो साथी पुलिस कर्मी ने किसान को रोका और खुद मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। जिसके बाद किसान के साथी भी भिड़ गए। जिससे दरोगा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए और वो बेहोश हो गए । आरोपी को हिरासत में लिया मारपीट की बाद दरोगा घायल को इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी किसान कल्लू को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया। जिससे पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल दरोगा ने मारपीट करने वाले आधा दर्जन किसानों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुत्तों ने मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला:सहारनपुर में आधा सिर खा गए; चीखते-चिल्लाते बच्चे ने दम तोड़ा

कुत्तों ने मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला:सहारनपुर में आधा सिर खा गए; चीखते-चिल्लाते बच्चे ने दम तोड़ा सहारनपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के बच्चे को नोंच डाला। खेत से उसे नोंचते हुए झाड़ियों में ले गए। उसका आधा सिर खा गए। मांस तक बाहर आ गया। शरीर के अन्य हिस्सों को भी बुरी तरह से नोंचा-खरोचा। बच्चे ने चिल्लाते-चिल्लाते दम तोड़ दिया। मामला रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के इस्लामनगर का है। बच्चे का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर कुत्ते भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस कपड़े में लपेटकर लहूलुहान बच्चे को अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहले घटना की 2 तस्वीरें… खेत में लकड़ी बीनने गया था
इस्लाम नगर के रहने वाले मदन कश्यप का बेटा पुरुषोत्तम कश्यप (9) मंगलवार दोपहर लकड़ी बीनने के लिए घर से खेत गया था। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक कुत्ते बच्चे को नोचते रहे। बच्चा चीखता रहा। बचाव में इधर-उधर हाथ पैर मारता रहा, लेकिन कुत्तों ने उसे नहीं छोड़ा। बच्चे के सिर से बाल समेत मांस उतर गया था। लोग जब तक बच्चे को बचाने के लिए दौड़े तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव के लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। अब पढ़िए सहारनपुर में कुत्तों के हमले की अन्य घटनाएं… 7 नवंबर 2024: गंगोह के सांगाठेडा गांव की जैनब (6), सुमैया (4), सादाना (5) और नबिया (6) मदरसे में पढ़ने गई थीं। वह पढ़कर लौट रही थीं। तभी कुत्तों ने उन्हें दौड़ा लिया। कुत्तों ने झपट्‌टा मारकर उन्हें गिर दिया। फिर घेरकर नोचने लगे। बच्चियां बुरी तरह से घायल हो गई थीं। गंगोह CHC के डॉक्टर ने कहा- 2 बच्चियों के चेहरे का मांस कुत्ते नोच ले गए। बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। 20 सितंबर, 2024 : रामपुर मनिहारान के गांव मजरा काजीपुरा के विनय का 4 साल का बेटा विशांत खेत में खेल रहा था। कुत्तों के झुंड ने विशांत पर हमला कर दिया। बच्चे का पेट फट गया। उसकी आंतें तक बाहर आ गई। मौके पर ही दम तोड़ दिया। 8 दिसंबर 2023: गंगोह के मोहल्ला कुरैशियान के रहने वाले अब्दुर्रहमान के घर में आवारा कुत्तों ने एक बकरे एवं बकरी को नोच-नोचकर मार डाला था। 18 फरवरी, 2023 : गंगोह के गांव बिलासपुर में रहने वाले विकास गुर्जर का 7 साल का बेटा कान्हा घर के पीछे ही खेलते हुए अपने खेत में चला गया। जहां उसने देखा कि 7-8 कुत्तों का झुंड एक बच्चे पर हमला कर रहा है। बच्चे ने लाठी लेकर उस बछड़े को बचाने का प्रयास किया। कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन-मुंह में दबाकर गेहूं के खेत में ले गए। नोच-नोच कर मार डाला।

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र ने संगम में डुबकी लगाई:बोले- इस्लाम से सनातन में आएं, 3 हजार रुपए हर महीने दूंगा

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र ने संगम में डुबकी लगाई:बोले- इस्लाम से सनातन में आएं, 3 हजार रुपए हर महीने दूंगा जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने मंगलवार को महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा संगठन बना रहे हैं, जो इस्लाम से सनातन में आने वालों को तीन हजार रुपए हर महीने देगा। ऐसे लोगों को कारोबार दिलाने में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा- आज मुझे संगम स्नान कर बड़ी खुशी महसूस हुई। मैं इस पवित्र भूमि से पूरे देश के मुसलमानों से ये अनुरोध करता हूं कि वे सनातन धर्म में घर वापसी के संदर्भ में विचार करें। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा- मैं अपने मित्रों के जरिए एक ऐसा संगठन तैयार कर रहा हूं, जो हमारे संगठन के माध्यम से मुस्लिम परिवार सनातन धर्म में घर वापसी करेगा। उसे तीन हजार रुपए हर महीने देंगे। ये तीन हजार रुपए तब तक देंगे, जब तक वे पूरी तरह से सनातन धर्म में सेटल न हो जाएं। जो लोग कारोबार करना चाहेंगे, उन्हें कारोबार में मदद करेंगे। आपको कट्टरपंथी और जेहादी मानसिकता से बाहर निकलना पड़ेगा। अपनी खुशी से सनातन धर्म में घर वापसी कीजिए। सनातन धर्म आपका स्वागत करता है। 3 साल पहले वसीम रिजवी हिंदू बने थे, नाम जितेंद्र नारायण किया था उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने 3 साल पहले इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था। धर्म बदलने के बाद उनका नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रखा। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि ने उन्हें सनातन धर्म ग्रहण कराया और इसके बाद रिजवी का नया नामकरण हुआ। रिजवी ने डासना मंदिर पहुंचकर कहा था कि जब मुझे इस्लाम से निकाल ही दिया गया है, तो ये मेरी मर्जी है कि मैं किस धर्म को स्वीकार करूं। मैंने सनातन धर्म चुना, क्योंकि दुनिया का सबसे पुराना धर्म है। वसीम रिजवी के सनातन धर्म ग्रहण करने के बाद उनका शुद्धिकरण किया गया। हवन-यज्ञ भी किया गया। सारे अनुष्ठान महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि की देखरेख में किए गए। ————— ये खबर भी पढ़िए महाकुंभ में डुबकी के लिए मनमानी वसूली: संगम पहुंचाने का 2 से 5 हजार ले रहे नाव वाले; दरोगा बोला- पैसे नहीं तो पैदल जाओ नाव वाले भैया, संगम स्नान करवा दो, आप जितने पैसे मांगोगे मैं दे दूंगी। कुछ ऐसे गुहार लगा रही हैं त्रिवेणी संगम स्नान के लिए पहुंचीं श्रद्धालु। नाविकों पर सरकारी निगरानी ना होने के चलते मेला प्राधिकरण की रेट लिस्ट भी कोई मायने नहीं रख रही। चाहे निजी हो या सरकारी नाविक, सभी त्रिवेणी संगम स्नान कराने के लिए मनमाने तरीके से रकम वसूल रहे हैं। 2 से 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराया लिया जा रहा है। जबकि मेला प्राधिकरण ने नाव से संगम स्नान के लिए अधिकतम किराया 150 रुपए तय कर रखा है। ऐसे में दैनिक भास्कर की टीम नाव के किराए की हकीकत जानने बोट क्लब घाट और अरैल घाट पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

कानपुर में PAC जवान की मौत:भाई बोला-पत्नी पीटती थी, कई दिन तक खाना नहीं दिया; साले के साथ मिलकर मार डाला

कानपुर में PAC जवान की मौत:भाई बोला-पत्नी पीटती थी, कई दिन तक खाना नहीं दिया; साले के साथ मिलकर मार डाला कानपुर में PAC जवान का शव घर में ही मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। मृतक के भाई ने पत्नी और सालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा-पत्नी रोज मारपीट करती थी, यहां तक खाना भी नहीं देती थी। वहीं, DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। जानिए पूरा मामला… कमरे में खिड़की के सहारे फंदे से बंधा था शव
मूलरूप से फतेहपुर के चांदपुर निवासी सुनील कुमार सोनकर (42) 2002 बैच के 37वीं वाहिनी PAC में जवान थे। सुनील की पत्नी नीलम ने बताया-पति का शव घर में खिड़की के सहारे फंदे से लटका मिला। उन्होंने खिड़की से फांसी लगाई है। इसी घर के ग्राउंड फ्लोर में मृतक की बहन माया ने परिवार के लोगों को मौत की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सुनील के गांव से और अन्य परिवार के लोग घर पहुंचे। भाई बोला-पुलिस जांच में सच सामने आएगा
पोस्टमॉर्टम हाउस में मृतक सुनील के भाई राजकुमार पहुंचे। उन्होंने पत्नी नीलम और उसके भाई पर हत्या का आरोप लागया। बताया-पत्नी और साले आए दिन राजकुमार से मारपीट करते थे। कई दिनों तक भाई को खाना-पीना भी नहीं देती थी। भाई शराब के लती जरूर थे, लेकिन पत्नी और बच्चों के लिए पूरा ख्याल रखता था। पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। सब साफ हो जाएगा। वह भाभी और सालों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। —————————- यह खबर भी पढ़ें…. माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ जा रहे तो यह जान लीजिए, शहर नो-व्हीकल जोन, 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा; VVIP पास रद्द महाकुंभ में भीषण जाम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कड़े लहजे में कहा है- किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए। माघी पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

कानपुर में PAC जवान की मौत:भाई बोला-पत्नी पीटती थी, कई दिन तक खाना नहीं दिया; साले के साथ मिलकर मार डाला

कानपुर में PAC जवान की मौत:भाई बोला-पत्नी पीटती थी, कई दिन तक खाना नहीं दिया; साले के साथ मिलकर मार डाला कानपुर में PAC जवान का शव घर में ही मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। मृतक के भाई ने पत्नी और सालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा-पत्नी रोज मारपीट करती थी, यहां तक खाना भी नहीं देती थी। वहीं, DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। जानिए पूरा मामला… कमरे में खिड़की के सहारे फंदे से बंधा था शव
मूलरूप से फतेहपुर के चांदपुर निवासी सुनील कुमार सोनकर (42) 2002 बैच के 37वीं वाहिनी PAC में जवान थे। सुनील की पत्नी नीलम ने बताया-पति का शव घर में खिड़की के सहारे फंदे से लटका मिला। उन्होंने खिड़की से फांसी लगाई है। इसी घर के ग्राउंड फ्लोर में मृतक की बहन माया ने परिवार के लोगों को मौत की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सुनील के गांव से और अन्य परिवार के लोग घर पहुंचे। भाई बोला-पुलिस जांच में सच सामने आएगा
पोस्टमॉर्टम हाउस में मृतक सुनील के भाई राजकुमार पहुंचे। उन्होंने पत्नी नीलम और उसके भाई पर हत्या का आरोप लागया। बताया-पत्नी और साले आए दिन राजकुमार से मारपीट करते थे। कई दिनों तक भाई को खाना-पीना भी नहीं देती थी। भाई शराब के लती जरूर थे, लेकिन पत्नी और बच्चों के लिए पूरा ख्याल रखता था। पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। सब साफ हो जाएगा। वह भाभी और सालों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। —————————- यह खबर भी पढ़ें…. माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ जा रहे तो यह जान लीजिए, शहर नो-व्हीकल जोन, 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा; VVIP पास रद्द महाकुंभ में भीषण जाम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कड़े लहजे में कहा है- किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए। माघी पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

कानपुर कलेक्ट्रेट पर बुजुर्ग दंपती 30 मिनट रोते रहे:पुलिस 6 महीने से लापता बेटी को नहीं तलाश पा रही; DM ने जवाब मांगा

कानपुर कलेक्ट्रेट पर बुजुर्ग दंपती 30 मिनट रोते रहे:पुलिस 6 महीने से लापता बेटी को नहीं तलाश पा रही; DM ने जवाब मांगा कानपुर कलेक्ट्रेट के गेट पर एक बुजुर्ग दंपती जमीन पर बैठे थे। रोते हुए कह रहे थे- 6 महीने से बेटी लापता है। पुलिस सुनती नहीं, बेटी ही हमारा सहारा थी। नहीं पता वो किस हाल में है…जिंदा है या उसके साथ कुछ बुरा हो गया। बिल्हौर पुलिस नकारा है। करीब 30 मिनट तक बुजुर्ग दंपती कलेक्ट्रेट गेट पर इसी तरह से रोते रहे। DM ऑफिस से थाने को सूचना भेजने के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। इस मामले में बिल्हौर थाने की पुलिस जब लड़की को तलाश नहीं सकी, तब कानपुर क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी गई। ​​​​पूरा मामला पढ़िए… मंदिर गई बेटी, फिर नहीं दिखी
राकेश दुबे (65) उत्तरीपुरा बिल्हौर के मान निवादा में रहते हैं। वह बताते हैं- मेरी बेटी आकांक्षा दुबे 26 साल की है। 31 अगस्त, 2024 को खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। हमने काफी ढूंढा, मगर कुछ पता नहीं चला। बिल्हौर थाने की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस वालों ने ही बताया कि जब मंदिर का CCTV देखा गया, तब वह ई-रिक्शा पर जाते दिखी। लेकिन, इसके बाद कुछ पता नहीं चला। आकांक्षा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी मंदिर के पास मिली। उसके बैंक अकाउंट से कोई पैसा भी नहीं निकाला गया। लड़की कहां गई? इसका पता पुलिस नहीं लगा सकी। 2 महीने बाद जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर
वह मंदिर से निकलकर कहां गई, ये पता नहीं चला। करीब 2 महीने बाद बुजुर्ग दंपती ने पुलिस कार्रवाई को लेकर संतुष्टि नहीं दिखाई। SSP के आदेश पर यह जांच कानपुर क्राइम ब्रांच का ट्रांसफर कर दी गई। क्राइम ब्रांच को भी आकांक्षा की लोकेशन नहीं मिली। कमिश्नर दफ्तर में बेटी की तस्वीर गले में टांगकर धरने पर बैठे
परेशान राकेश दुबे अपनी पत्नी के साथ पिछले शनिवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे। बेटी की तस्वीर गले में माला की तरह टांगकर धरने पर बैठ गए। दंपती ने कहा कि जब तक उनकी बेटी नहीं मिलेगी वह धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद बुजुर्ग दंपती को पुलिस जबरन उठाकर वहां से महिला थाने ले गई। इस दौरान दंपती की पुलिस से झड़प भी हुई। DCP बोले- पुलिस बेटी को तलाश रही
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा- शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बेटी की तलाश में पुलिस लगी थी। परिजनों के संतुष्ट नहीं होने पर केस स्पेशल टीम के हवाले किया गया और अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है, लेकिन लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिला रहा है। पुलिस की टीमें लापता बेटी की तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास परेशान दंपती अपनी बेटी की तलाश में इससे पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने दंपती को दबोच लिया था। एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले की समीक्षा करते हुए लापता युवती की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया है। क्राइम ब्रांच को हिदायत दी है कि लापता बेटी को तलाश करें। ———————- यह खबर भी पढ़ें महिला प्रधान के देवर को 3 टुकड़ों में काटा, मेरठ में न्यूड लाश घर से 5 किमी दूर फेंकी; बेटा महाकुंभ में तैनात मेरठ में महिला प्रधान के देवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लाश को 3 टुकड़ों में काटा, फिर घर से 5 किमी दूर खेत में फेंक दिया। महिला प्रधान का देवर सोमवार सुबह खेत में पानी देने के लिए निकला था, तभी से लापता था। आज सुबह राहगीरों ने लाश देखी तो घरवालों को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ट्यूबवेल के अंदर खून बिखरा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर…

कानपुर कलेक्ट्रेट पर बुजुर्ग दंपती 30 मिनट रोते रहे:पुलिस 6 महीने से लापता बेटी को नहीं तलाश पा रही; DM ने जवाब मांगा

कानपुर कलेक्ट्रेट पर बुजुर्ग दंपती 30 मिनट रोते रहे:पुलिस 6 महीने से लापता बेटी को नहीं तलाश पा रही; DM ने जवाब मांगा कानपुर कलेक्ट्रेट के गेट पर एक बुजुर्ग दंपती जमीन पर बैठे थे। रोते हुए कह रहे थे- 6 महीने से बेटी लापता है। पुलिस सुनती नहीं, बेटी ही हमारा सहारा थी। नहीं पता वो किस हाल में है…जिंदा है या उसके साथ कुछ बुरा हो गया। बिल्हौर पुलिस नकारा है। करीब 30 मिनट तक बुजुर्ग दंपती कलेक्ट्रेट गेट पर इसी तरह से रोते रहे। DM ऑफिस से थाने को सूचना भेजने के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। इस मामले में बिल्हौर थाने की पुलिस जब लड़की को तलाश नहीं सकी, तब कानपुर क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी गई। ​​​​पूरा मामला पढ़िए… मंदिर गई बेटी, फिर नहीं दिखी
राकेश दुबे (65) उत्तरीपुरा बिल्हौर के मान निवादा में रहते हैं। वह बताते हैं- मेरी बेटी आकांक्षा दुबे 26 साल की है। 31 अगस्त, 2024 को खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। हमने काफी ढूंढा, मगर कुछ पता नहीं चला। बिल्हौर थाने की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस वालों ने ही बताया कि जब मंदिर का CCTV देखा गया, तब वह ई-रिक्शा पर जाते दिखी। लेकिन, इसके बाद कुछ पता नहीं चला। आकांक्षा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी मंदिर के पास मिली। उसके बैंक अकाउंट से कोई पैसा भी नहीं निकाला गया। लड़की कहां गई? इसका पता पुलिस नहीं लगा सकी। 2 महीने बाद जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर
वह मंदिर से निकलकर कहां गई, ये पता नहीं चला। करीब 2 महीने बाद बुजुर्ग दंपती ने पुलिस कार्रवाई को लेकर संतुष्टि नहीं दिखाई। SSP के आदेश पर यह जांच कानपुर क्राइम ब्रांच का ट्रांसफर कर दी गई। क्राइम ब्रांच को भी आकांक्षा की लोकेशन नहीं मिली। कमिश्नर दफ्तर में बेटी की तस्वीर गले में टांगकर धरने पर बैठे
परेशान राकेश दुबे अपनी पत्नी के साथ पिछले शनिवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे। बेटी की तस्वीर गले में माला की तरह टांगकर धरने पर बैठ गए। दंपती ने कहा कि जब तक उनकी बेटी नहीं मिलेगी वह धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद बुजुर्ग दंपती को पुलिस जबरन उठाकर वहां से महिला थाने ले गई। इस दौरान दंपती की पुलिस से झड़प भी हुई। DCP बोले- पुलिस बेटी को तलाश रही
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा- शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बेटी की तलाश में पुलिस लगी थी। परिजनों के संतुष्ट नहीं होने पर केस स्पेशल टीम के हवाले किया गया और अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है, लेकिन लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिला रहा है। पुलिस की टीमें लापता बेटी की तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास परेशान दंपती अपनी बेटी की तलाश में इससे पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने दंपती को दबोच लिया था। एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले की समीक्षा करते हुए लापता युवती की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया है। क्राइम ब्रांच को हिदायत दी है कि लापता बेटी को तलाश करें। ———————- यह खबर भी पढ़ें महिला प्रधान के देवर को 3 टुकड़ों में काटा, मेरठ में न्यूड लाश घर से 5 किमी दूर फेंकी; बेटा महाकुंभ में तैनात मेरठ में महिला प्रधान के देवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लाश को 3 टुकड़ों में काटा, फिर घर से 5 किमी दूर खेत में फेंक दिया। महिला प्रधान का देवर सोमवार सुबह खेत में पानी देने के लिए निकला था, तभी से लापता था। आज सुबह राहगीरों ने लाश देखी तो घरवालों को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ट्यूबवेल के अंदर खून बिखरा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर…

महाकुंभ नहीं आएंगे, क्या विदेश जा रहे राहुल:भतीजे के फ्लॉप शो पर खामोश मायावती ने अखिलेश को घेरा, VIP टिकट के लिए अफसरों की जुगाड़

महाकुंभ नहीं आएंगे, क्या विदेश जा रहे राहुल:भतीजे के फ्लॉप शो पर खामोश मायावती ने अखिलेश को घेरा, VIP टिकट के लिए अफसरों की जुगाड़ यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

महाकुंभ भगदड़ पर योगी ने ADG भानु को लताड़ा:मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया; ADG ट्रैफिक को चेतावनी

महाकुंभ भगदड़ पर योगी ने ADG भानु को लताड़ा:मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया; ADG ट्रैफिक को चेतावनी महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दी। योगी ने प्रयागराज ADG भानु भास्कर से कहा- महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया। वहीं, ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम ने कहा- जब वीकेंड पर दिल्ली NCR में पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है। सीएम ने सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीनियर अफसरों की बैठक में सख्त तेवर दिखाए। महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पिछले 3 दिनों से महाकुंभ जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान तक नहीं मिल रहा है। 10 घंटे की यात्रा पूरी करने में 30 घंटे लग रहे हैं। 2 पॉइंट में समझिए, क्यों गुस्सा हुए सीएम सीएम ने बैठक में महाकुंभ में व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। कहा- बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो। नियम सख्ती से लागू करें। पॉइंट वार सीएम के निर्देश पढ़िए… सीएम के साथ बैठक में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, ट्रैफिक DIG अजय पाल, मेला क्षेत्र DIG वैभव कृष्ण, मुख्य सचिव मनोज सिंह, DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद शामिल रहे। बैठक में सिंचाई विभाग के सचिव अनिल गर्ग भी शामिल थे। अनिल गर्ग शनिवार को पूरे परिवार के साथ कुंभ गए थे। एस्कॉर्ट सुविधा होने के बावजूद अनिल गर्ग चार घंटे तक जाम में फंसे रहे थे। ————————————————- ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान- 13 तक वाहनों की नो-एंट्री:CM योगी बोले- जाम नहीं लगना चाहिए; 52 नए अफसर भेजे गए महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। पढ़ें पूरी खबर

यूपी की बड़ी खबरें:सहारनपुर में पिस्टल से गोली चलने से युवक की मौत, कमरे में थे दो दोस्त

यूपी की बड़ी खबरें:सहारनपुर में पिस्टल से गोली चलने से युवक की मौत, कमरे में थे दो दोस्त सहारनपुर में मंगलवार देर रात सपा नेता के भाई की अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई है। युवक अपने एक दोस्त के साथ कमरे में था। तभी ये घटना हुई है। घायल युवक को परिजन हायर सेंटर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। सपा नेता सुहैल गाड़ा के भाई ओवैस का TEN-11 के नाम से रेस्टोरेंट है। ओवैस अपने एक दोस्त के साथ एक कमरे में था। तभी अपनी लाइसेंसी पिस्टल को वह दिखा रहा था। लाइसेंसी पिस्टल अचानक चल गई। गोली ओवैस के पेट में जाकर लगी। जिससे युवक घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर संत रविदास जयंती पर कल अवकाश, सरकारी ऑफिस और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे योगी सरकार ने संत रविदास जयंती के मौके पर बुधवार (12 फरवरी) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रदेश भर के सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल कल बंद रहेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार के ऑफिस भी यूपी में भी बंद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। पुलिस, अस्पताल और फायर विभाग के कर्मचारी आवश्यकतानुसार अपनी सेवाएं देंगे। कानपुर में PAC जवान की मौत, भाई बोला-पत्नी पीटती थी, कई दिन तक खाना नहीं दिया कानपुर में PAC जवान का शव घर में ही मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। मृतक के भाई ने पत्नी और सालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा-पत्नी रोज मारपीट करती थी, यहां तक खाना भी नहीं देती थी। वहीं, DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर CM योगी ने कहा-वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का दुष्प्रचार कर रहे; बोले- समरसता और आस्था का संगम है सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों घेरा। उन्होंने कहा कि जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले लोग आज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार में जुटे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते समय यह बात कही। सीएम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में यमुना एक्सप्रेस पर 2 बसों में टक्कर; 2 की मौत,13 से अधिक घायल; महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दो बसों की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 अधिक लोग घायल हो गए। हादसा राय क्षेत्र माइल स्टोन 110 पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पढ़िए पूरी खबर सांड से टकराई बाइक, शाहजहांपुर में 2 युवकों की मौत; 1 गंभीर घायल शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के पिपरिया मानपुर गांव के तीन युवक साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर सोमवार देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। गांव से कुछ दूरी पर अचानक सड़क पर आए आवारा सांड से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत बता दिया। वहीं 1 की हालत गंभीर है।यहां पढ़ें पूरी खबर सुलतानपुर में हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 लोग घायल; अयोध्या दर्शन के बाद काशी जा रहे थे सुल्तानपुर में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस पुलिया से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस में सवार 22 यात्रियों में से 15 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया गया। हादसा बरौंसा बेलहरी रोड पर बासूपुर के पास हुआ। घायलों में अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी, गीता देवी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। एक गंभीर घायल महिला श्रद्धालु सुषमा भारद्वाज को आंतरिक चोटों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर महाकुंभ स्नान करके देहरादून जा रही श्रद्धालुओं की बस का एक्सीडेंट; गन्ना लदी ट्रॉली से टकराई, 12 यात्री घायल बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार देर रात महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया। बस प्रयागराज से देहरादून जा रही थी कि मीरगंज के पास पहुंची ही थी कि वहां खड़ी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। पढ़िए पूरी खबर आगरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को ट्रक ने कुचला; मंडी समिति के सामने हुआ हादसा आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में इमरान के हत्यारोपी रिंकू पर 25 हजार का इनाम; स्वॉट-सर्विलांस टीम को भी लगाया मेरठ के जानी के पांचली खुर्द गांव में इमरान की हत्या करने वाले आरोपी रिंकू गुर्जर पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम औैर सर्विलांस टीम को भी लगा दिया गया है। हत्यारोपी की तलाश में 5 टीमें दबिश दे रहीं हैं। पांचली खुर्द निवासी रिंकू गुर्जर पुत्र रामे हत्या के मामले में 10 साल से जेल में बंद था। वह हाल में ही जेल से छूटकर आया था। शनिवार को वह बाइक पर गांव के इमरान को लेकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास गया था। वहां बीयर को लेकर हुए विवाद में इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर मेरठ पुलिस की गोकशों से मुठभेड़; दो थानों की पुलिस ने किया पीछा, पेड़ से गाड़ी टकराई तो पकड़े गए मेरठ में सूरजकुंड के पास मोहनपुरी नाले में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद मेरठ पुलिस का गौकशों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। सोमवार देर रात भी थाना परीक्षितगढ़ और नौचंदी थाना पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हुई। इसमें 2 गोकश घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया है। पढ़िए पूरी खबर नोएडा में स्नेचर गैंग के तीन बदमाश से मुठभेड़; दो को लगी गोली, एक पर 32 दूसरे पर 15 मुकदमा नोएडा पुलिस ने मंगलवार तड़के घरो में चोरी और चेन स्नेचिंग करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरजीत , अरुण और शोएब हुई है। ये तीनों मिलकर दिल्ली नोएडा उत्तराखंड में लोगों को टारगेट करते थे। 4 फरवरी को ये तीनों आई-20 कार से सेक्टर-62 आए। यहां हरजीत और शोएब ने मिलकर एक बाइक चोरी की। 5 फरवरी को मयूर विहार फेज-3 में चेन लूटी। जिसे गिरवी रख कर 90 हजार रुपए लिए। ये तीनों मिलकर उत्तराखंड एक परिवार के यहां चोरी की योजना बना रहे थे। पढ़िए पूरी खबर