DGGI टीम ने कानपुर में की छापेमारी:दो कारोबारियों समेत 4 लोगों को अपने साथ ले गई टीम; 4 स्थानों पर मारा छापा

DGGI टीम ने कानपुर में की छापेमारी:दो कारोबारियों समेत 4 लोगों को अपने साथ ले गई टीम; 4 स्थानों पर मारा छापा सोमवार को दिल्ली से आई DGGI की टीम ने कानपुर में 4 स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने कुली बाजार स्थित लोहा मंडी, परेड, यशोदा नगर में छापा मारा। व्यापक स्तर पर फर्जी बिलों के आधार पर लोहे की खरीद-फरोख्त में हुई इस कार्रवाई में दो कारोबारियों समेत चार लोगों को टीम अपने साथ ले गई। कल पूरे मामले के खुलासे की उम्मीद
हालांकि इसके बारे में देर रात तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मंगलवार को मामले की सच्चाई पूरी तरह सामने आने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई के करीब एक दर्जन से अधिक अफसरों ने छापा मारा। लेखाजोखा रखने वालों को भी पकड़ा
सूत्रों के मुताबिक फर्जी बिल बनाकर लोहे की खरीद-बिक्री करने के मामले में दो कारोबारी व इनकी लेखाजोखा का काम देखने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है। बताया गया कि लेखाजोखा का काम करने वाले मामा-भांजे हैं। इनका एक रिश्तेदार एक राजनीतिक दल के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। हालांकि डीजीजीआई अधिकारी सभी को अपने साथ लेकर चली गई।इसको लेकर बाजार में दिनभर तमाम चर्चाएं होती रहीं। गोपनीय रखी गई कार्रवाई
कुली बाजार में लोहा कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी करने से पहले डीजीजीआई ने इलाके की रेकी की। छापेमारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। इस दौरान तमाम जानकारियां जुटाने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया गया कि छापेमारी को लेकर दूसरे कारोबारियों में भी दहशत बनी रही।

यूपी में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर ‘डिजिटल मर्डर’:झूठे केस की धमकी दी; पत्नी के गहने गिरवी रखवाए, 81 हजार वसूले; युवक ने फांसी लगाई

यूपी में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर ‘डिजिटल मर्डर’:झूठे केस की धमकी दी; पत्नी के गहने गिरवी रखवाए, 81 हजार वसूले; युवक ने फांसी लगाई प्रतापगढ़ के एक युवक को साइबर ठगों ने इस कदर ब्लैकमेल किया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यूपी पुलिस ने इस केस को डिजिटल मर्डर करार दिया है। ज्ञानदास प्रयागराज के फूलपुर में पंचायत विभाग में सफाई कर्मचारी थे। जालसाजों ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर उनसे 3 दिन में 81 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए। उन्हें ड्रग्स बेचने के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहे। ज्ञानदास ने जालसाजों को रुपए देने के लिए दोस्तों-रिश्तेदारों से उधार लिए। इसके बाद भी धमकी भरे कॉल आना बंद नहीं हुए तो युवक ने पत्नी के जेवर भी गिरवी रख दिए थे। आखिरकार परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया। जिन नंबरों से धमकी मिल रही थी, उसको ट्रेस करते हुए पुलिस ने कानपुर से चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग है। अब पुलिस आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। अब डिजिटल मर्डर की कहानी सिलसिलेवार पढ़िए… मोबाइल से पता चला कि ज्ञानदास फंस गए थे
प्रतापगढ़ के SP डॉ. अनिल कुमार ने बताया- ज्ञानदास ने 30 जनवरी को सुसाइड किया था। इसके बाद उनके भाई प्रेमदास ने पुलिस से शिकायत की थी। प्रेमदास मिर्जापुर में DPRO हैं, जबकि ज्ञानदास प्रयागराज के फूलपुर में पंचायत विभाग में सफाई कर्मचारी था। प्रेमदास ने पुलिस को बताया कि उनके भाई के सुसाइड के बाद उन्होंने उनका मोबाइल देखा। लगातार कॉलिंग हुई थी। बैक अकाउंट देखने पर पता चला कि सारा रुपया 3 दिन में अलग-अलग टाइमिंग में ट्रांसफर हुआ था। वह समझ गए कि ज्ञानदास कुछ लोगों के चंगुल में फंस गए थे। जो उन्हें लगातार ब्लैकमेलर कॉल कर रहे थे। मोबाइल नंबर ट्रेस करके पुलिस जालसाजों तक पहुंची
इसके बाद फतनपुर थाने के दरोगा शैलेश यादव को सर्विलांस जांच में एक नंबर मिला। डिटेल्स खंगाली तो सभी हैरान रह गए। मोबाइल नंबर कानपुर में भीमसेन के रहने वाले रोहित प्रजापति के नाम रजिस्टर्ड था। रोहित की लोकेशन ट्रेस की गई। छापा मारकर पुलिस ने भीमसेन से रेवरी जाने वाले रोड के किनारे खेल मैदान के पास चार संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया। जबकि चार अन्य मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित प्रजापति, अभिमत सिंह चौहान, वीर प्रताप सिंह और एक नाबालिग शामिल है। मौके से क्राइम ब्रांच की फर्जी आईडी कार्ड, कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। इनके पास गहनों के बिल, बैंक रसीदें और 16 हजार 30 रुपए बरामद हुए। पुलिस कस्टडी में पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह ज्ञानदास को धमका रहे थे कि वह लोग क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं। तुम नशा बेचते हो, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज देंगे। QR कोड भेजकर रुपए मंगवाते रहे
ज्ञानदास घबरा गया, उसको बदमाशों ने QR कोड भेज दिया। उसके जरिए ही रुपए मंगवाने लगे। ज्ञानदास ने पहले अपने बैंक खाते में जमा रकम को ट्रांसफर किया। जब उसके पास पैसे खत्म हो गए, तब उसको कुछ समझ नहीं आया। उसने अपनी पत्नी के जेवर को गिरवी रखा। 17 हजार रुपए अरेंज करके भेजा। दोस्तों को बताया कि मेरी पत्नी बीमार है, ICU में एडमिट है, कुछ मदद कर दो। इस तरह से 15 हजार रुपए अरेंज किए। अलग-अलग सोर्स से करीब 81 हजार रुपए अरेंज करके जालसाजों को भेज दिए। इसके बाद भी ज्ञानदास को धमकी भरे कॉल आते रहे। उसकी समझ नहीं आ रहा था कि वह अब पैसों का कहां से इंतजाम करे? ब्लैकमेलर की धमकी भरी कॉल से परेशान होकर 30 जनवरी को ज्ञानदास ने फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। उनकी लाश गांव के लोगों ने सबसे पहले देखी और परिवार को जानकारी दी। —————————- यह खबर भी पढ़िए… कानपुर IIT में पीएचडी स्कॉलर ने किया सुसाइड:नोट में लिखा- यह मेरा डिसीजन, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला कानपुर आईआईटी में एक बार फिर पीएचडी स्कॉलर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही आईआईटी प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर छात्र का शव बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है- मैं क्विट कर रहा हूं। यह मेरा खुद का डिसीजन है। इसमें किसी और का दोष नहीं है। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड की जानकारी छात्र के परिवार वालों को दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन नोएडा से कानपुर के लिए निकल चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

कानपुर IIT में पीएचडी स्कॉलर ने किया सुसाइड:नोट में लिखा- यह मेरा डिसीजन, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला

कानपुर IIT में पीएचडी स्कॉलर ने किया सुसाइड:नोट में लिखा- यह मेरा डिसीजन, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला कानपुर आईआईटी में एक बार फिर पीएचडी स्कॉलर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही आईआईटी प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर छात्र का शव बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है- मैं क्विट कर रहा हूं। यह मेरा खुद का डिसीजन है। इसमें किसी और का दोष नहीं है। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड की जानकारी छात्र के परिवार वालों को दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन नोएडा से कानपुर के लिए निकल चुके हैं। कॉल भी नहीं रिसीव कर रहा था अंकित नोएडा के जागृति अपार्टमेंट सेक्टर-71 में रहने वाले रामसूरत यादव का बेटा अंकित यादव (24) कानपुर आईआईटी में केमिस्ट्री से पीएचडी कर रहा था। यह उसका पहला साल था। आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी को 5 बजे सूचना मिली कि कैंपस के हॉस्टल एच-103 में छात्र का शव लटका हुआ है। छात्र के साथियों ने बताया कि वह काफी देर से कॉल नहीं उठा रहा था। दरवाजा खटखटाने पर भी रिस्पांस नहीं दिया। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस आईआईटी कैंपस पहुंची। दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र का शव फंदे से लटकता मिला। अंकित होनहार छात्र थे- आईआईटी आईआईटी कानपुर ने अंकित के सुसाइड पर दुख जताया है। संस्थान की ओर से कहा गया- हम अंकित यादव के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वह एक होनहार शोधार्थी थे, जो जुलाई 2024 में यूजीसी फेलोशिप के साथ संस्थान में शामिल हुए थे। अभी इस घटना पर किसी भी तरह की वजह साफ नहीं है। हालांकि, आईआईटी कानपुर जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। संस्थान ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। —————————- कानपुर IIT में सुसाइड की यह खबर भी पढ़ें… कानपुर IIT की छात्रा ने ऑनलाइन रस्सी मंगाकर लगाई फांसी, नोट में लिखा- दोस्तों आपने बहुत सहयोग किया…थैंक्स 4 महीने पहले कानपुर आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर ने अपनी जान दे दी थी। 26 साल की छात्रा का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला था। मौके से मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा था- मैं अपनी मौत की खुद जिम्मेदार हूं। दोस्तों ने मुझे बहुत को-ऑपरेट किया, थैक्स…। उसने जिस रस्सी से फंदा बनाया, उसे ऑनलाइन मंगवाया था। पूरी खबर पढ़ें…

बांके बिहारी मंदिर में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को पीटा:मुंबई से आए थे 17 लोग, चढ़ावे को लेकर विवाद हुआ; 3 श्रद्धालु घायल, 2 सेवादार हिरासत में

बांके बिहारी मंदिर में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को पीटा:मुंबई से आए थे 17 लोग, चढ़ावे को लेकर विवाद हुआ; 3 श्रद्धालु घायल, 2 सेवादार हिरासत में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु और पुजारियों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दो महिलाओं समेत तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं। श्रद्धालु मुंबई से आए थे। मारपीट का CCTV सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि सेवादार से पहले बात होती है, फिर विवाद होने के बाद दोनों एक-दूसरे को लात-घूंसे मारने लगते हैं। तभी और सेवादार गोस्वामी आ जाते हैं। श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर देते हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि श्रद्धालु और सेवादार के बीच प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था। मुंबई के 17 श्रद्धालुओं के ग्रुप के साथ मारपीट
मुंबई से 17 श्रद्धालुओं का एक ग्रुप सोमवार की सुबह ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। जगमोहन में पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी। वहां गोस्वामी परिवार के कुछ युवक पहले से मौजूद थे। उनके साथ कई लोग थे, जिन्हें वह दर्शन कराने आए थे। यहां आगे आने और चढ़ावे को लेकर मुंबई से आए श्रद्धालुओं से झगड़ा हुआ। फिर मारपीट शुरू हो गई इसके बाद मंदिर परिसर में भारी भीड़ के बीच ही सेवायत गोस्वामी युवकों ने एक श्रद्धालु पर घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। जिससे दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी फैल गई। मारपीट कर रहे युवकों ने बीच बचाव कर रही श्रद्धालु महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। इस घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने डॉ. घनश्याम, लक्ष्मी और सुमन का मेडिकल भी करवाया है। VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
बांके बिहारी मंदिर में सेवायत गोस्वामी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर के गोस्वामी युवकों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की जा रही है। ………………… 3 महीने पहले हुई मारपीट भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर में भिड़े कर्मचारी और श्रद्धालु:एंट्री गेट से निकलने पर सुरक्षा गार्ड ने रोका, बहस के बाद मारपीट हुई वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं और मंदिर के कर्मचारी आपस में भिड़ गए। श्रद्धालु मंदिर की गेट से निकलना चाह रहा था लेकिन कर्मचारी ने उसे रोक दिया। इसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई। उसके बाद मारपीट होने लगी। काफी देर तक हंगामा होता रहा। पढ़िए पूरी खबर..

लखनऊ एयरपोर्ट पर 4.5 महीने दिन में नहीं उड़ेंगे विमान:रोजाना 80 फ्लाइट्स प्रभावित, 20 हजार यात्रियों के टिकट का पैसा रिफंड होगा

लखनऊ एयरपोर्ट पर 4.5 महीने दिन में नहीं उड़ेंगे विमान:रोजाना 80 फ्लाइट्स प्रभावित, 20 हजार यात्रियों के टिकट का पैसा रिफंड होगा लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 मार्च से 15 जुलाई तक दिन में उड़ानें बंद रहेंगी। सिर्फ रात में फ्लाइट्स लैंड और टेक ऑफ करेंगी। रनवे की मरम्मत के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये फैसला लिया है। रनवे पर रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक काम चलेगा। इस फैसले के बाद 80 से ज्यादा उड़ानें रोजाना प्रभावित होंगी। करीब 20 हजार यात्रियों के बुक टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा। DGCA से मिली मंजूरी लखनऊ एयरपोर्ट को नागरिक उड्‌डयन महानिदेशालय यानी DGCA से सोमवार को ही उड़ान बंद करने की मंजूरी मिली है। इसी वजह से मार्च में दिन के समय एयरलाइंस की वेबसाइट पर फ्लाइट भी नहीं शो हो रही हैं। अक्टूबर माह में बनाया था प्रस्ताव एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया, पिछले साल अक्टूबर माह में यह प्रस्ताव बना था। लेकिन, तब एयरलाइन ऑपरेटर के विरोध पर काम रोक दिया गया। ऑपरेटर्स का कहना था कि दिन में रनवे बंद होने से उनका भारी नुकसान होगा। क्योंकि, महत्वपूर्ण उड़ानें दिन में ही हैं। एयरलाइंस ऑपरेटर ने समर शेड्यूल चेंज किया कई एयरलाइंस ने अपना समर शेड्यूल चेंज कर दिया है। एयर इंडिया ने दिल्ली की दो उड़ानों का समय सुबह कर दिया है। जबकि, मुंबई जाने वाली उड़ान को रात 8:15 बजे कर दिया है। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि करीब 20 हजार से अधिक लोग एडवांस टिकट बुक कर चुके हैं। लेकिन अब रनवे बंद करने की अधिसूचना जारी होने से उड़ानें निरस्त हो जाएंगी। टिकटों को दोबारा जारी करना पड़ेगा। कानपुर एयरपोर्ट को मिलेगा लाभ एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया, दिन में लैंडिंग और टेकऑफ बंद होने से लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या काफी कम हो जाएगी। ऐसे में कई उड़ानें निरस्त भी की जा सकती हैं। दिन में लखनऊ एयरपोर्ट बंद रहने से इसका फायदा कानपुर एयरपोर्ट को जरूर मिलेगा। यात्रियों को देखते हुए कानपुर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या कम होने की वजह से किराया भी बढ़ाया जा सकता है। 6 हजार तक हो जाएगा दिल्ली का किराया सूत्रों ने बताया कि अभी तक दिल्ली-लखनऊ के बीच 2300 से 2500 रुपए किराया है। लेकिन उड़ानें प्रभावित होने पर 5000 से 6000 रुपए तक पहुंच सकता है। इससे यात्रियों की जेब पर काफी असर पड़ेगा। एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाएगा। मरम्मत और आधुनिकीकरण हो जाने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उड़ानों को रात में शिफ्ट करने की योजना सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर एयरलाइंस अब अपनी दिन की उड़ानों को रात में शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं। जबकि कई उड़ानों को कम भी कर देने की संभावना है। इसमें इंडिगो अपनी 12 उड़ानें रद्द भी कर सकता है। इंडिगो की सबसे अधिक 43 फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से हैं। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी मिलने पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। ——————— यह खबर भी पढ़ें… ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ा:कहा- मैं बचपन से साध्वी, आगे भी रहूंगी; महाकुंभ में किन्नर अखाड़े ने 17 दिन पहले उपाधि दी थी किन्नर अखाड़े में विवाद के बीच ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके की है। ममता ने कहा, आज किन्नर अखाड़े में मुझे लेकर विवाद है। उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी। पूरी खबर पढ़ें…

ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा:कहा- मैं बचपन से ही साध्वी, आगे भी रहूंगी

ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा:कहा- मैं बचपन से ही साध्वी, आगे भी रहूंगी किन्नर अखाड़े में विवाद के बीच ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ा दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके दी है। ममता ने कहा, आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद है। उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी। प्रयागराज महाकुंभ में 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दी गई थी। संगम में स्नान के बाद उनका पिंडदान कराया गया। इसके बाद अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनका भव्य रूप से पट्‌टाभिषेक कराया था। उनका नया नाम श्रीयामाई ममता नंद गिरि रखा गया। करीब 7 दिनों तक वह महाकुंभ में ही रहीं। खबर अपडेट हो रही है।

महाकुंभ से लौटते हुए आगरा में हादसा, पति-पत्नी की मौत:कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, कार काटकर घायल निकाले, 4 की हालत नाजुक

महाकुंभ से लौटते हुए आगरा में हादसा, पति-पत्नी की मौत:कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, कार काटकर घायल निकाले, 4 की हालत नाजुक आगरा में बड़ा हादसा हो गया। कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। महाकुंभ से वापस आगरा लौट रहे परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई, दोनों पति-पत्नी हैं। कार को काटकर 6 लोगों को बाहर निकाला गया है। 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है, 2 की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कार इटावा की तरफ से आ रही थी, ट्रैक्टर बाह की तरफ से आ रहा था। यह हादसा बाह इलाके में चित्राहाट के पास शाहपुर बाह्मण में हुआ है। महाकुंभ से लौट रहे थे, जब हादसा हुआ
आगरा के फतेहाबाद रसूलपुर में रहने वाले महेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी भूरी देवी महाकुंभ गए थे। स्नान के बाद वापस आते वक्त सोमवार सुबह बाह इलाके में कार सामने आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में फ्रंट सीट पर बैठे महेंद्र प्रताप और उनकी पत्नी भूरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। 60 साल के अरविंद कुमार और पिंकी समेत 4 को कार का एक हिस्सा काटकर निकाला गया। मौके पर पुलिस और आस-पास के रहने वाले हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। (खबर अपडेट की जा रही है।) …………… यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीटकर हत्या: बेटे से कहा- तुम्हारे पिता गिरकर मर गए, चेन-अंगूठी लूटी; इसी से पकड़े गए मुरादाबाद में रिटायर्ड दरोगा की ठेकेदार और उसके साथियों ने बल्लियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसकी डेड बॉडी को सीढियों से नीचे फेंक दिया। ठेकेदार ने दरोगा की सोने की अंगूठी और चेन भी लूट ली। इसके बाद बेटे को फोन कर बताया कि उसके पिता की छत से गिरकर मौत हो गई है। हादसा समझकर बेटे ने पिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना मझोला थाना क्षेत्र की 19 जनवरी की है। बेटा जब पुलिस के पास अंगूठी और चेन का सवाल लेकर पहुंचा तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। यहां क्लिक करके पूरी खबर पढ़िए…

योगी के मंत्री को नहीं मिल रहा प्यार:मिल्कीपुर में सपा की हार से कांग्रेस खुश, नंदी के लोगों से BJP प्रदेश उपाध्यक्ष की हॉट-टॉक

योगी के मंत्री को नहीं मिल रहा प्यार:मिल्कीपुर में सपा की हार से कांग्रेस खुश, नंदी के लोगों से BJP प्रदेश उपाध्यक्ष की हॉट-टॉक यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

यूपी की बड़ी खबरें:मैनपुरी में PAC जवान ने नाबालिग से किया रेप, दो बार बेचा, कंडक्टर-दिव्यांग ने भी बनाया हवस का शिकार

यूपी की बड़ी खबरें:मैनपुरी में PAC जवान ने नाबालिग से किया रेप, दो बार बेचा, कंडक्टर-दिव्यांग ने भी बनाया हवस का शिकार मैनपुरी में एक पीएसी जवान द्वारा नाबालिग लड़की से कई दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी पीएसी जवान ने दुष्कर्म करने के बाद लड़की को एक बस कंडक्टर को बेच दिया। बस कंडक्टर ने भी रेप करके लड़की को एक दिव्यांग को बेच दिया। जहां दिव्यांग ने भी पीड़िता को हवस का शिकार बनाया। लड़की अनुसूचित जाति की है। मामले की जानकारी मिलने पर किशनी से सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया लड़की के घर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना करीब दो महीने पुरानी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के संभागीय होने के कारण पुलिस ने जबरन राजीनामा लिखवाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। सोमवार को विधायक ब्रजेश कठेरिया पीड़ित नाबालिग को लेकर एसपी गणेश साहा के कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए दोबारा जांच करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर… प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी का मामला:बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को कोर्ट का समन, 25 फरवरी को पेश होने का आदेश दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कांग्रेस नेता मंजू पांडेय की शिकायत पर न्यायालय ने समन जारी किया है। जे.एम. प्रथम न्यायालय ने बिधूड़ी को 25 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। मामला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का है। बिधूड़ी ने कथित तौर पर कहा था कि वे ‘प्रियंका गांधी के गाल की तरह चिकनी सड़क बनवाएंगे’। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ की महासचिव मंजू पांडेय ने इस बयान को राजनीति में सक्रिय महिलाओं का घोर अपमान बताते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर में मां दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी, मौत; घर से नाराज होकर निकली थी गोरखपुर में सोमवार को मां आठ साल के बेटे और पांच साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूद गई। तीनों की मौके पर मौत हो गई। डोहरिया बाजार के रहने वाले डबलू की पत्नी पूजा (35) दोपहर किसी बात पर नाराज होकर घर से निकली थी। शाम 5 बजे के करीब मानीराम रेलवे पुल के पास गोंडा-गोरखपुर डेमू ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। सूचना ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पढ़ें पूरी खबर बुलंदशहर में रालोद नेता समेत 5 हत्यारोपियों को उम्रकैद बुलंदशहर में 13 साल पहले हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। एफटीसी प्रथम की अदालत ने दिसंबर 2012 में चौक बाजार स्थित अपनी दुकान पर बैठे कपड़ा व्यापारी हामिद कुरैशी की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पांच आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी करार दिए गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर मुल्ला फारुख, राष्ट्रीय लोकदल के नेता माजिद गाजी, तौसीफ गाजी और दो अन्य शामिल हैं। न्यायाधीश के फैसले के बाद सभी दोषियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सजा सुनाए जाने के बाद भी किसी भी दोषी के चेहरे पर पछतावे का भाव नहीं था और वे कोर्ट परिसर से हंसते हुए बाहर निकले। पढ़ें पूरी खबर… अब्दुल्ला आजम को SC से मिली जमानत, रामपुर नगर पालिका की मशीन चोरी मामले में हैं आरोपी सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर नगर पालिका की स्वीपिंग मशीन चोरी मामले में जमानत दे दी है। अब्दुल्ला इस समय हरदोई जेल में बंद हैं। जमानत आदेश मिलने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी। मामला रामपुर नगर पालिका की ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन से जुड़ा है। जिसे कथित तौर पर जौहर यूनिवर्सिटी में स्थानांतरित कर दिया गया था। इस मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान समेत कुल 7 लोगों पर आरोप लगे थे। पढ़ें पूरी खबर मथुरा में दो दिन की मासूम को लावारिस छोड़ा, शनिदेव मंदिर में चीख सुनकर पुजारी ने उठाया मथुरा के वृंदावन में दो दिन की मासूम शनिदेव मंदिर के चबूतरे पर पड़ी मिली। PRV पुलिस कर्मियों की नजर बालिका पर पड़ी तो उन्होंने उसको जन्म देने वाली मां की तलाश की। लेकिन जब कोई नहीं मिला तो वह उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे चिकित्सीय देखभाल के लिए भर्ती कर लिया। 15 दिन के अंदर दूसरी बालिका मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है बालिका पूरी तरह स्वस्थ हैं। मथुरा वृंदावन रोड पर कैलाश नगर मोड़ के सामने शनिदेव मंदिर सड़क किनारे बना हुआ है। पीपल के पेड़ के नीचे बने इस शनिदेव मंदिर के आगे चबूतरा बना हुआ है। इसी चबूतरे पर यह बच्ची कंबल में लिपटी हुई रखी हुई थी। रात के अंधेरे में कोई इसे यहां रखकर चला गया। पढ़ें पूरी खबर… 6 लोगों की हत्या का आरोपी सुप्रीम कोर्ट से बरी: आगरा में 2012 में जमीन के लिए भाई-भाभी और 4 बच्चों का मर्डर किया था सुप्रीम कोर्ट ने 6 लोगों की हत्या के आरोपी को रिहा करने का आदेश दिया है। उसने जमीन विवाद में भाई- भाभी और उनके चार बच्चों का मर्डर किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई थी। 2012 में भाई-भाभी और तीन भतीजियों की हत्या की थी आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव तुरकिया में दो सगे भाई गंभीर और सत्यभान ने जमीन के लिए 2007 में मां की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सत्यभान को पहले जमानत पर रिहा कर दिया गया। मुख्य आरोपी गंभीर को जमानत नहीं मिल सकी थी। इस पर सत्यभान से उसने जमानत में मदद के लिए एक बीघा खेत बेचने की बात कही थी। गंभीर तैयार हो गया। छह महीने बाद जब गंभीर जेल से रिहा होकर आया तो उसने सत्यभान से अपना हिस्सा देने के लिए कहा। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। बाद में सत्यभान ने हिस्सा देने से मना कर दिया था। मई 2012 में गंभीर अपने दोस्त अभिषेक के साथ दिल्ली से घर आया। 9 मई 2012 को भाई सत्यभान, भाभी पुष्पा, भतीजा और तीन भतीजियों की घर में घुसकर हत्या कर दी। इसके बाद बहन गायत्री को लेकर फरार हो गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर कानपुर में 11 महीने के बच्चे की बाल्टी में डूबने से मौत, एक दिन पहले हुआ था कुआं पूजन कानपुर में रविवार को 11 महीने के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। वहीं एक दिन पहले शनिवार को बच्चे का कुआं पूजन कार्यक्रम था। माता-पिता की शादी की सालगिरह भी थी। आवास विकास तीन कल्याणपुर निवासी राहुल कुमार की कपड़ों की दुकान है। रविवार दोपहर करीब एक बजे मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बेटे राघव के साथ मां अंजनी सफाई कर रही थी। वह दूसरे कमरे में सफाई करने लगी और बेटा वहीं खेल रहा था। जब वह लौटी तो देखा बच्चा नहीं था। बाथरूम में गईं तो देखा पानी से भरी बाल्टी में बेटा औंधे मुंह पड़ा था। पढ़िए पूरी खबर गोंडा में चाकू से गोदकर दुकानदार की हत्या, बेटे की हालत गंभीर, पुरानी रंजिश में हमला गोंडा में दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। कूड़ा फेंकने के पुराने विवाद को लेकर दो दुकानदारों के बीच हुई तीखी बहस ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक दुकानदार ने यासीन पर चाकुओं से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल यासीन को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हमले में यासीन का बेटा दानिश भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर… इटावा में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 21 घायल; महाकुंभ से लौटते समय हादसा महाकुंभ से स्नान कर नोएडा जा रही बस सोमवार की सुबह की इटावा में ट्रक से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई। 21 यात्री घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यह हादसा सोमवार को इटावा शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में ज्वैलर्स से 18 लाख की लूट; साढ़ में रेकी कर बाइक सवार लुटेरों ने टक्कर मारकर गिराया घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम ज्वैलर्स से लूट का मामला सामने आया है। हेलमेट पहने चार बदमाशों ने शुक्ला ज्वैलर्स के मालिक मुकेश शुक्ला को निशाना बनाया। दुकान बंद कर घर लौट रहे ज्वैलर्स की बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद तमंचे के बल पर 18 लाख रुपए लूट ले गए। घटना कुढ़नी मंदिर से एक किलोमीटर आगे जंगली बाबा मंदिर के पास हुई। दो बाइक पर सवार बदमाशों ने मुकेश शुक्ला से उनका बैग छीन लिया, जिसमें पांच किलो चांदी, 60-70 ग्राम सोना और लगभग एक लाख रुपए नकद थे। लूटपाट के बाद बदमाश कुढ़नी की तरफ फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर जेल से लौटे दहेज हत्या के दोषी ने की खुदकुशी; 11 साल के बेटे से नहीं मिल पाया था, परिवार से जुड़ने की कोशिश में था गाजियाबाद के मुरादनगर में दहेज हत्या के मामले में साढ़े आठ साल की सजा काटकर लौटे युवक ने सुसाइड कर लिया।। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार लिया था। 2012 में पंकज की शादी हापुड़ निवासी आरती से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा मयंक है। 2016 में आरती की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने पंकज पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। मामले में 2019 में पंकज को सजा सुनाई गई और वह 24 दिसंबर 2023 तक जेल में रहा। अब वह अपने बेटे से मिलना चाहता था। पढ़िए पूरी खबर नोएडा पुलिस की 3 बदमाशों से मुठभेड़; 2 बदमाशों को लगी गोली, एक कांबिंग के बाद गिरफ्तार नोएडा पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग दो बदमाशों को गोली लग गई। एक को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। ये तीनों चोरी के आरोपी थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया। पढ़िए पूरी खबर

‘मिल्कीपुर में अजित नहीं अवधेश का घमंड हार गया’:लोग बोले- सपा सांसद खुद को अयोध्या का राजा घोषित किए, यहां तो सिर्फ राम ही राजा, हमें बुरा लगा

‘मिल्कीपुर में अजित नहीं अवधेश का घमंड हार गया’:लोग बोले- सपा सांसद खुद को अयोध्या का राजा घोषित किए, यहां तो सिर्फ राम ही राजा, हमें बुरा लगा अवधेश का घमंड हार गया। वह कहते थे कि यहां हिंदुत्व को हरा दिया। कभी हिंदुत्व नहीं जीतेगा। फैजाबाद सीट जीतने के बाद खुद को अयोध्या का राजा घोषित कर दिया था। यहां के राजा सिर्फ राजा राम हो सकते हैं..और कोई नहीं। ये बात सबको ही बुरी लगी। लोगों ने अयोध्या हार का बदला ले लिया। रामफूल गोस्वामी के इन शब्दों में गुस्सा और प्रतिशोध है। इस मिजाज में सपा के 61 हजार वोट से पिछड़ने की वजह भी सामने आती है। लोग कहते हैं कि यहां तो रामलला और विकास ही मुद्दा है। मोईद खान, बेटियों की सुरक्षा और बिजली पानी तो सामान्य बात है। ये समस्याएं हर सरकार में रही हैं। मिल्कीपुर में सपा की हार के बाद लोगों के हाव भाव जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची। 12 मुहल्लों के 50 लोगों से बातचीत हुई। लोग भाजपा की जीत को किस तरह देखते हैं, सपा की हार पर उनका क्या नजरिया है? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… एक रेप पर रोए, दूसरे पर चुप्पी साध ली
मिल्कीपुर चौराहे पर सबसे पहले हमारी मुलाकात यहां के निवासी रामफूल से होती है। रामफूल यहां दुकानदार हैं। वे कहते हैं- अभी जो अवधेश दलित बेटी की हत्या पर फूट-फूटकर रोए थे। इसके बारे में भी समझिए कि जब पत्रकारों का कैमरा ऑन हो गया, तब वह रोने लगे। कहने लगे कि न्याय नहीं मिला तो मर जाएंगे। अब बताइए कितने अजीब लोग हैं। भदरसा में जब सपा का पदाधिकारी रेप करता है, तब पूरी सपा पार्टी उसको बचाने में लग जाती है, तब उनको कुछ याद नहीं रहता है। कटरा में ऐसी ही घटना हुई थी, तब ये लोग नहीं गए। अब कह रहे हैं कि न्याय नहीं मिल रहा है। बताइए ऐसी भी कोई बात करता है। वेद प्रकाश ने कहा- खटाखट..पटापट, ये सब सिर्फ बाते
रामफूल की बात कंपलीट हुई तो उनके बगल में नगर पंचायत कुमारगंज के वेद प्रकाश बैठे थे। उन्होंने कहा- सब लोगन का गुस्सा रहा। बहुत बदनामी हुई लोकसभा में। हम लोग भी सोच रहे थे मिल्कीपुर बड़ा मौका है जवाब देंगे। जनता ने वही किया। हमने पूछा- सपा तो मिल्कीपुर को अपना गढ़ बताती रही, ये हार कैसे गए? वह कहते हैं- देखिए, ये राम की नगरी है, ये सब जानते हैं। जनता को कुछ गलतफहमियां हो गईं थी। खटाखट…पटापटा, संविधान समाप्त कर देंगे। कुछ मुद्दे विपक्ष ने उड़ाए। लोग इधर-उधर हुए…बस इतनी सी बात है। राजा को प्रजा बना दिया
वेद प्रकाश ने कहा- रही बात सनातन की, सनातन कल भी एक था, आज भी एक ही है। और लोग इकट्‌ठा होते जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार का बदला, इस विधानसभा चुनाव में लिया है। जितने वोट से लोकसभा की सीट हारे थे, उससे ज्यादा वोट से मिल्कीपुर सीट जिता दिया है। अयोध्या की जनता ने बदला ले लिया है। राजा को प्रजा बना दिया। बैद्यनाथ ने कहा- जानबूझकर सपा को हराया, ताकि बदला पूरा हो
थोड़ी दूर चलने पर हमें कारोबारी बैद्यनाथ वैश्य मिले। उन्होंने कहा- राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में भाजपा हार गई थी। अब लोगों का मूड बदल गया। कोई कह रहा है कि डीएम और एसएसपी भाजपा के एजेंट बनकर काम करते रहे, तो वह ही जाने क्यों कह रहा है, क्योंकि ये चुनाव बहुत निष्पक्ष हुआ है। बूथों पर सख्ती बहुत ज्यादा थी। सपा अगर बूथ कैप्चरिंग के बयान दे रही है, तो गलत है। आकाश बोले- लोगों में गुस्सा था
आकाश सिंह कहते हैं- जो डेवलपमेंट करेगा, वही जीतेगा। सपा के जब यहां विधायक थे, तब उन्होंने ऐसा क्या करवा दिया। मैं पहले भी कह रहा था कि सपा कम से कम 50 हजार के अंतर से हारेगी, देखिए वही हुआ। सपा का यहां से हारना तय था, लोगों में गुस्सा तो था ही, बस कोई कुछ कहता नहीं था। सीधे वोट में दिखा दिया। दुर्गा प्रसाद बोले- सपा अपने अहंकार से हारी
व्यापारी दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने कहा- मिल्कीपुर को अगर सपा अपनी पारंपरिक सीट बताती है, तो यह पूरी तरह से ठीक नहीं है। सपा अपने अहंकार की वजह से हारी है। सपा को अपने भविष्य को लेकर सोचना चाहिए। मोईदखान नहीं, यहां तो रामलला ही मुद्दा रहे
एक दुकान में बैठे राज कुमार कहते हैं, मोईद खान के प्रकरण का यहां पर कोई असर नहीं रहा। इस चुनाव में मुसलमानों ने भी मतदान किया है, समाजवादी पार्टी के फर्जी वोटिंग के आरोप गलत हैं। लोग जागरूक हैं। लोकसभा चुनाव की गलती नहीं दोहराई। यहां विकास के मुद्दे पर मतदान हुआ, चारों तरफ सड़कें हैं। हाईवे बन रहे हैं, अयोध्या चमक रही है। ये सरकारी जीत है, ऐसा चलता रहा तो लोकतंत्र को खतरा
ज्यादातर लोगों की जुबान पार अयोध्या हार का बदला ही था। इसी बीच एक अन्य चौराहे पर हमारी मुलाकात संजय तिवारी से हुई। संजय तिवारी अजित प्रसाद की हार पर काफी गुस्सा दिखाई दिए। जैसे ही हमने हार का कारण पूछा, तो बोले- ये सरकारी जीत है। चंद्रभानु सरकारी जीत के विधायक। आप खुद ही देख रहे हैं कि कैसे बूथ पर कब्जा करके वोट डलवाए गए। जिला प्रशासन खुलकर पार्टी की मदद कर रहा है। तो ये जीत किस बात की, इस सरकार में ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। मिल्कीपुर नतीजों पर पॉलिटिकल प्रतिक्रिया अखिलेश यादव, सपा प्रमुख कहा- 1 विधानसभा में हेराफेरी हो गई, 403 में नहीं चलेगी
अखिलेश यादव ने X हैंडल पर लिखा- PDA की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। मायावती, बसपा प्रमुख
कहा- सपा के जवाब का लोगों को इंतजार मायावती ने कहा- यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की अपनी सीट पर 61,710 वोटों से करारी हार हुई। इस पर सपा के जवाब का लोगों को इंतजार है क्योंकि यूपी में पिछली बार हुए उपचुनाव में सपा ने अपनी पार्टी की हार की ठीकरा बीएसपी के ऊपर टालने का राजनीतिक प्रयास किया था। उन्होंने कहा – बसपा ने तय किया था कि उपचुनाव में गड़बड़ी जब तक ठीक नहीं होती, तब तक देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसला लिया गया था। इस कारण इस सीट पर पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं होने के बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई? ————————- ये भी पढ़ें: अखिलेश बोले-अयोध्या की हार BJP की हमेशा हार ही रहेगी:2027 में BJP की 420 नहीं चलने वाली; सबने वोटों की लूट देखी है अयोध्या की हार मिल्कीपुर की जीत से बराबर नहीं हो सकती। अयोध्या की हार भाजपा के लिए हमेशा हार ही रहेगी। मिल्कीपुर की जीत अयोध्या हार का बदला कभी नहीं हो सकता। ये चुनाव भी हम जीत जाते, लेकिन बडे़ पैमाने पर बेईमानी हुई। ये दावा अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा में किया। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। (पढ़ें पूरी खबर)