VIDEO में देखिए हर्षा रिछारिया की 4 दिन की पदयात्रा:मुस्लिम युवती टीका लगाकर शामिल हुई, 80 साल की बुजुर्ग महिला ने डांस किया

VIDEO में देखिए हर्षा रिछारिया की 4 दिन की पदयात्रा:मुस्लिम युवती टीका लगाकर शामिल हुई, 80 साल की बुजुर्ग महिला ने डांस किया सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया। प्रयागराज के महाकुंभ से फेमस हुईं। 14 अप्रैल को वृंदावन से अब संभल के लिए पदयात्रा शुरू की। लेकिन, इसके तीसरे दिन 17 अप्रैल को प्रशासन ने बुलंदशहर में ही पदयात्रा रोक दी। इसके बाद हर्षा ने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो जारी किया। इसके बाद हर्षा ने एक और वीडियो जारी किया, जिसमें सीएम योगी से पदयात्रा को मंजूरी देने की अपील की। 4 दिन की हर्षा की पदयात्रा के दौरान कई रंग देखने को मिले। पदयात्रा में शामिल होने एक मुस्लिम युवती अलीशा खान टीका लगाकर पहुंचीं। तो मोहकमपुर गांव में एक 80 साल की महिला हर्षा के साथ डांस करने लगी। वीडियो में देखिए हर्षा रिछारिया की पदयात्रा की पूरी कहानी…

बहन मां बनती, रिश्ता तय और फिर दूल्हा लुटता:यूपी में लुटेरी दुल्हन ने 13 युवकों को लूटा; दूसरी रेप में फंसाकर रुपए ऐंठती

बहन मां बनती, रिश्ता तय और फिर दूल्हा लुटता:यूपी में लुटेरी दुल्हन ने 13 युवकों को लूटा; दूसरी रेप में फंसाकर रुपए ऐंठती मासूम चेहरा और सुंदर नयन-नक्श वाली लड़की की तस्वीर। ऐसी तस्वीर, जिसे देखते ही युवक शादी के लिए हां बोल देते। फिर यहीं से तैयार होता लूटने का प्लान। इस गैंग में 5 लोग शामिल थे। लुटेरी दुल्हन की बहन और पिता भी इसमें शामिल थे। इस गैंग ने 13 युवकों को इसी तरह से लूटा। यह पहला मामला नहीं है। हरदोई में ही एक दूसरा गैंग भी सामने आया है। यूपी में हर महीने लुटेरी दुल्हन के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार संडे बिग स्टोरी में दूल्हों को लूटने के तरीके, ऐसे किरदारों की कहानी… ———————— ये खबर भी पढ़ें… हर्षा रिछारिया की पदयात्रा बीच में रुकी, राहुल गांधी-धीरेंद्र शास्त्री भी कर चुके हैं पदयात्रा; जानिए इससे क्या हासिल होता है प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने 14 अप्रैल को वृंदावन से पदयात्रा शुरू की। 20 अप्रैल को संभल पहुंचने, फिर 21 अप्रैल को यात्रा के समापन का लक्ष्य रखा। हर्षा ने बताया था कि यह यात्रा वह सनातन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाल रही हैं। हालांकि, 17 अप्रैल को अलीगढ़ में प्रशासन ने उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी। हर्षा रिछारिया से पहले भी कई राजनीतिक शख्सियतें और पार्टियां भी पदयात्रा निकाल चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पोस्ट लाइक करना अपराध नहीं:इलाहाबाद हाईकोर्ट बोला- IT एक्ट में अश्लील फोटो या वीडियो शेयर करना जुर्म माना जाएगा

सोशल मीडिया पोस्ट लाइक करना अपराध नहीं:इलाहाबाद हाईकोर्ट बोला- IT एक्ट में अश्लील फोटो या वीडियो शेयर करना जुर्म माना जाएगा सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करना और लाइक करना अलग-अलग मामला है। भड़काऊ पोस्ट को लाइक करना नहीं, शेयर करना अपराध है। इस पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 लागू नहीं होती। IT एक्ट के तहत केवल अश्लील तस्वीर या वीडियो का प्रसारण ही अपराध के दायरे में आता है। यह टिप्पणी इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने एक मामले की सुनवाई के दौरान की। जज ने CJM आगरा की अदालत में इमरान के खिलाफ लंबित आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया। जानिए पूरा मामला
आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र के इमरान पर चौधरी फरहान उस्मान नाम की ID से फेसबुक पर प्रसारित एक पोस्ट को लाइक करने का आरोप है। उस पोस्ट में विरोध-प्रदर्शन और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के लिए आगरा कलेक्ट्रेट पर लोगों को बुलाने की अपील की गई थी। इस पोस्ट के बाद एक समुदाय विशेष के करीब 600-700 लोगों ने बिना इजाजत जुलूस निकाला था। इससे शांति व्यवस्था भंग हुई थी। पुलिस ने उस पोस्ट को भड़काऊ माना। पुलिस ने खुद इमरान पर FIR दर्ज की थी
पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए इमरान के खिलाफ IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोप पत्र ट्रायल कोर्ट में दाखिल किया था। इमरान पर आरोप था कि उसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश पोस्ट किए, जिससे लगभग 600-700 लोगों की भीड़ बिना अनुमति के जुट गई। कोर्ट ने इमरान को बतौर आरोपी तलब किया था। इमरान ने अर्जी दाखिल कर मामले के आरोप पत्र, संज्ञान आदेश और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा के समक्ष लंबित आपराधिक वाद को रद्द करने की मांग की थी। पुलिस बोली- इमरान ने फेसबुक से पोस्ट डिलीट किया
आरोपी के वकील ने दलील में बताया कि युवक ने फेसबुक अकाउंट पर ऐसा कोई आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित नहीं किया है, जो IT एक्ट के तहत अपराध हो। वहीं, पुलिस का कहना था कि इमरान ने अपने फेसबुक से भड़काऊ पोस्ट डिलीट कर दिया है। लेकिन, वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी ही सामग्री पाई गई है। कोर्ट ने पुलिस की केस डायरी में पाया कि इमरान ने उस्मान के पोस्ट को केवल लाइक किया है। लिहाजा, कोर्ट ने इमरान के खिलाफ CJM आगरा में लंबित याची के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द कर दी। —————— ये खबर भी पढ़िए- ‘शादी की है तो समाज का सामना भी करें’: इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी- सिर्फ मर्जी से शादी करने से कोई सुरक्षा का अधिकार नहीं मिलता अपनी मर्जी से शादी करने मात्र से जोड़े को सुरक्षा की मांग करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। यदि उनके साथ दुर्व्यवहार या मारपीट की जाती है तो कोर्ट और पुलिस उनके बचाव में आएगी। उन्हें एक-दूसरे के साथ खड़े होकर समाज का सामना करना चाहिए। ये आदेश मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने चित्रकूट की श्रेया केसरवानी और अन्य की याचिका का निपटारा करते हुए दिया। पढ़ें पूरी खबर…

सरकारी स्कूलों के टीचर्स को पढ़ाया जाएगा AI और कोडिंग:IIIT लखनऊ देगा शिक्षकों को हाईटेक ट्रेनिंग, 2 राउंड में ट्रेनिंग होगी

सरकारी स्कूलों के टीचर्स को पढ़ाया जाएगा AI और कोडिंग:IIIT लखनऊ देगा शिक्षकों को हाईटेक ट्रेनिंग, 2 राउंड में ट्रेनिंग होगी IIIT लखनऊ, प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को डिजिटल लिटरेसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रशिक्षित करेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 8वीं तक के स्टूडेंट्स के पाठ्यक्रम में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देगा। शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि शिक्षकों को तीन महीने के बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण IIIT के विशेषज्ञ देंगे। प्रदेश भर में डायट के 150 प्रवक्ताओं और हर जिले से कंप्यूटर शिक्षा का अच्छा ज्ञान रखने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। दोनों मोड में दिए जाएंगे प्रशिक्षण IIIT के विशेषज्ञ इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में प्रशिक्षण देंगे। विशेषज्ञ शिक्षकों और डायट प्रवक्ताओं को कोडिंग, डिजिटल लिटरेसी और AI के विषय में नवीनतम जानकारी देंगे। उन्हें बताएंगे कि किस तरह छात्रों को इसका रोचक ढंग से ज्ञान दिया जाए। प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षकों को SCERT सर्टिफिकेट भी देगा। 2 चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम को तैयार किया गया है। 2 चरणों में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले चरण में डायट प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जो कि इसी महीने शुरू होगा। दूसरे चरण में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। फिलहाल IIIT लखनऊ के विशेषज्ञों के माध्यम से तैयार मास्टर ट्रेनर शिक्षक आगे जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर दूसरे शिक्षकों को AI, डिजिटल लिटरेसी और कोडिंग के बारे में ज्ञान देंगे।

कानपुर में छात्रा ने लुटेरे को पीटा, VIDEO:मोबाइल लूटकर भाग रहा था, पीछा कर दबोचा; पैर छूकर बोला- SORRY दीदी

कानपुर में छात्रा ने लुटेरे को पीटा, VIDEO:मोबाइल लूटकर भाग रहा था, पीछा कर दबोचा; पैर छूकर बोला- SORRY दीदी कानपुर में स्कूटी सवार दो युवक छात्रा से मोबाइल लूट कर भागने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने एक लुटेरे को पकड़ा। पहले भीड़ ने उसे जमकर पीटा। फिर छात्रा ने उठक-बैठक कराया। उसके बाल पकड़कर गाल पर एक-एक कर 4 चप्पल मारे। लुटेरे ने कान पकड़े और छात्रा के पैर छूकर बोला- सॉरी दीदी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाकर अरेस्ट किया। उसके कब्जे से मोबाइल लेकर छात्रा को सौंप दिया। घटना शुक्रवार शाम की बाबूपुरा थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास का है। अब पढ़िए पूरा मामला… बाबूपुरवा निवासी राम किशन की बेटी प्रियंका गुप्ता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। शुक्रवार शाम वह किदवई नगर ​स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए पैदल जा रही थी। रास्ते में शनिदेव मंदिर के पास पीछे से आए नीले रंग की स्कूटी सवार दो लोगों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। छात्रा ने स्कूटी का रंग और नंबर नोट कर शोर मचा दिया। शोर सुनकर राहगीरों ने लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। चार लोगों ने बाइक से पीछा कर नयापुरवा के पास लुटेरों को घेर लिया। खुद को घिरता देख एक आरोपी चलती स्कूटी से कूद कर फरार हो गया। जबकि स्कूटी चला रहे उसके साथी को लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। फिर उसे छात्रा के पास लेकर आए। छात्रा ने आरोपी के बाल पकड़ लिए और उससे पूछा- मेरा मोबाइल कहां है? आरोपी कुछ नहीं बोला। तभी छात्रा ने पैर से चप्पल उतारी और उसके गाल पर जड़ दी। छात्रा ने फिर मोबाइल के बारे में पूछा, आरोपी फिर कुछ नहीं बोला। इसी बीच भीड़ ने भी उसके थप्पड़ जड़ दिए। आरोपी ने दोनों हाथों से कान पकड़े और छात्रा के पैर छूकर माफी मांगी। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया- उसका नाम अरमान है। उसने अपने दोस्त बाबू के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी बाबू के घर में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। आरोपी की स्कूटी बरामद कर ली गई। उसके साथी की तलाश की जा रही है। ……………… ये खबर भी पढ़ें- राणा सांगा विवाद- अखिलेश सपा सांसद के घर पहुंचे:बोले- मुझे फूलन देवी जैसी हत्या की धमकी मिली, मैं दलित रामजी सुमन के साथ हूं सपा प्रमुख अखिलेश यादव राणा सांगा को गद्दार कहने वाले रामजीलाल सुमन से मिलने आगरा पहुंचे। उन्होंने सपा सांसद का हाल-चाल जाना। इसके बाद कहा- मैं दलित सांसद रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा हूं। मुझे धमकी मिल रही है कि जैसे फूलन देवी को मारा वैसे तुम्हें मारेंगे, आखिरकार इनके पीछे कौन हैं? सपा प्रमुख ने कहा- आगरा में जो तथाकथित शक्ति प्रदर्शन हुआ, उसमें तलवारें लहराई गईं। आरोपियों को कार्रवाई का डर नहीं है। रामजीलाल सुमन के घर तोड़फोड़ की गई। यह हमला अचानक नहीं हुआ, बल्कि साजिश के तहत किया गया। पढ़ें पूरी खबर

DM-SSP के सामने किसान ने खुद पर डाला पेट्रोल:अलीगढ़ में बोला-दबंग परेशान करते हैं, जमीन पर कब्जा कर लिया

DM-SSP के सामने किसान ने खुद पर डाला पेट्रोल:अलीगढ़ में बोला-दबंग परेशान करते हैं, जमीन पर कब्जा कर लिया अलीगढ़ में शनिवार को समाधान दिवस पर किसान ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। DM-SSP के सामने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। पुलिस ने कर्मियों उसे पकड़ लिया। अपने साथ लेकर गई। CHC में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। बोला-मैं दबंग से बहुत परेशान हूं, कोई सुन नहीं रहा है। अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान किया जाएगा। ये मामला इगलास तहसील का है। 2 तस्वीरें देखिए बोतल में था पेट्रोल
समाधान दिवस में डीएम संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी लोगों की समस्या सुन रहे थे। तभी इगलास के गांव मुरवार निवासी भगवान सिंह वहां पर पहुंच गए। वह दबंगों से परेशान थे। वह अपनी फरियाद लेकर खड़े थे। देखते ही देखते उन्होंने अपनी जेब से एक बोतल निकाल ली। इस बोतल में पेट्रोल भरा हुआ था। किसान ने पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया। खुद को आग लगाकर आत्मदाह करना चाहा। दबंगों ने कर रखा है कब्जा, जमीन हो रही बंजर
मुरवार गांव निवासी भगवान सिंह ने बताया-जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। अपने खेत में फसल नहीं उगा पा रहे हैं। जमीन के कागज मेरे पास हैं, लेकिन, दबंग उनकी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। इस मामले की शिकायत कई बार की है। लेकिन, आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए वह डीएम एसएसपी से शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। किसान का कहना था कि वह अधिकारियों से फरियाद करके परेशान हो चुके हैं। इसीलिए वह आत्मदाह करना चाहते थे। न्यायालय में विचाराधीन है मामला
SDM इगलास शाश्वत त्रिपुरारी ने बताया-किसान की जमीन कुर्क है। उसने जमीन को मुक्त करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। इस जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है, जो विचाराधीन है। न्यायालय का फैसला आने के बाद किसान की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। ———————————- ये खबर भी पढ़ें :- अलीगढ़ में सास बोली- दामाद के साथ ही रहूंगी, 7 साल का बच्चा बोला- मां घर चलो “मैं होने वाले दामाद राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं, क्योंकि पति मेरे साथ मारपीट करते हैं। मुझे प्रताड़ित करते हैं। मुझे पति के पास नहीं जाना (रोते हुए) है। अब जब तक जिंदा रहूंगी राहुल के साथ ही रहूंगी” पढ़ें पूरी खबर

इटावा में पत्नी से परेशान इंजीनियर फंदे से लटका:मरने से पहले वीडियो बनाया; बोला- कहती है मकान-जमीन मेरे नाम करो

इटावा में पत्नी से परेशान इंजीनियर फंदे से लटका:मरने से पहले वीडियो बनाया; बोला- कहती है मकान-जमीन मेरे नाम करो इटावा में एक इंजीनियर ने होटल में फंदे से लटककर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने वीडियो भी बनाया। इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया। इंजीनियर ने कहा- पत्नी कहती थी मकान और जमीन मेरे नाम करो। सास ने उसका अबॉर्शन करवा दिया। जब तक यह वीडियो लोगों को मिलेगा, मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। अगर मेरी मौत के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना। होटल के मैनेजर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारा गया। इंजीनियर के भाई ने भी आरोप लगाया कि भाभी के ससुराल वाले मेरे भाई की जायदाद के पीछे पड़े थे। मेरे परिवार के खिलाफ झूठी शिकायत की थी। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामला रेलवे बजरिया स्थित होटल का है। अब जानिए पूरा मामला मोहित यादव सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर थे
औरैया जिले के कंचौसी में रहने वाले 33 साल के मोहित कुमार होटल के कमरा नंबर- 101 में ठहरे थे। मोहित यादव सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर थे। वह आए दिन विभिन्न राज्यों में कंपनी के काम से जाया करते थे। गुरुवार रात करीब 12 बजे मोहित होटल आए थे। उन्होंने स्टाफ को बताया था कि मार्केटिंग का काम करते हैं। वह दो दिन रुकने की बात कह कर होटल में ठहरे थे। शुक्रवार को पूरे दिन उनके कमरे में कोई हलचल नहीं दिखी। इस पर रात करीब 9 बजे होटल के मैनेजर आशीष यादव ने मोहित को फोन किया। फोन स्विच ऑफ मिला। दरवाजा तोड़कर देखा तो मोहित पंखे से लटके मिले इसके बाद होटल के स्टाफ ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो मोहित पंखे से लटके थे। पुलिस ने मौके से मोहित का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के मुताबिक, अभी तक की जांच में पता चला है कि मोहित ने आत्महत्या से पहले किसी से वीडियो कॉल पर बात की थी। इसकी जांच की जाएगी। अब पढ़िए वीडियो में इंजीनियर ने जो कुछ कहा… काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता
जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता, तो शायद मैं यह गलत कदम नहीं उठाता। मैं अपनी पत्नी और उसकी फैमिली की मानसिक प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाया। मेरी पत्नी प्रिया यादव का बिहार के समस्तीपुर जिले में शिक्षक पद पर चयन हुआ था। इसके बाद उसकी मां ने मेरे बच्चे का गर्भपात करवा दिया। मेरी दी हुई सारी ज्वेलरी और साड़ियां अपने पास रख लीं, जिन पर उनका कोई अधिकार नहीं था। पत्नी ने कहा था, अपना मकान और प्रॉपर्टी मेरे नाम करो
मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने अपना मकान और प्रॉपर्टी उसके नाम नहीं की, तो वह मुझे और मेरे परिवार को दहेज के झूठे आरोप में फंसा देगी। जबकि हमारी शादी बिना किसी दहेज की मांग और हमारी आपसी सहमति से हुई थी। क्योंकि, हम पिछले सात साल से रिलेशनशिप में थे। मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी दी
वीडियो में मोहित ने कहा- पत्नी के पिता अनुज कुमार ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई। उसके भाई ने भी मुझे जान से मारने की धमकी दी। पत्नी ने मेरे साथ रहकर हर दिन झगड़े और मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। उसकी फैमिली भी इस साजिश में उसके साथ शामिल थी। आखिर में मोहित ने कहा- अगर मेरी मौत के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना। मम्मी-पापा, आप लोग मुझे माफ कर देना। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। अब पढ़िए इंजीनियर के भाई ने क्या कहा… इंजीनियर मोहित के भाई तारेन प्रताप यादव ने बताया- मेरा भाई कोटा जाने की कहकर निकला था। उसने बताया था कि पहले इटावा रुकेगा, उसके बाद कोटा जाएगा। शुक्रवार सुबह 6 बजे मोहित ने मेरे मोबाइल पर एक वीडियो भेजा, जिसमें उसका सुसाइड नोट था। वीडियो मिलने के बाद परिवार के सभी लोगों ने उसे कई बार कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। रेलवे स्टेशन और आसपास के कई होटलों में ढूंढा
परिवार के सभी लोगों ने दिनभर रेलवे स्टेशन और आसपास के कई होटलों में भाई को ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। कल देर रात पुलिस से उसकी मौत की सूचना मिली। इसके बाद हम लोग इटावा पहुंचे। मेरा भाई अपनी पत्नी और उसके ससुराल वालों की प्रताड़ना से काफी परेशान था। कुछ महीने पहले उसने मेरे परिवार के खिलाफ एक झूठा प्रार्थना पत्र भी दिया था। भाई और भाभी का पहले से अफेयर था
भाई ने बताया- वह अपनी पत्नी के साथ अलग मकान में रह रहा था। इसके बावजूद पत्नी आए दिन उससे झगड़ा करती थी। 4 महीने पहले वह मैनपुरी स्थित अपने मायके चली गई थी। तीन-चार दिन पहले ही लौटी थी। भाई-भाभी का पहले से अफेयर था। इसके बावजूद परिवार वालों ने दोनों की अरेंज मैरिज करवाई। मेरी भाभी और उसके परिवार वाले भाई की जायदाद के पीछे पड़े हुए थे। 27 नवंबर, 2023 को दोनों की शादी हुई थी। मेरे पिता किसान हैं। हमारे पास अच्छी-खासी जमीन है। मोहित के हिस्से में करीब ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी थी। मोहित नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। वहीं उसकी मुलाकात प्रिया से हुई थी। दोनों में अफेयर हो गया था। ————————– ये खबर भी पढ़ें… इंजीनियर बेटे की अस्थियां लेकर जा रहे मां-पिता की मौत:पत्नी-भतीजा गंभीर, फतेहपुर में डंपर में घुसी कार, जीजा-ड्राइवर की भी जान गई फतेहपुर में बेकाबू अर्टिगा कार हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे में इंजीनियर बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे मां, पिता और जीजा समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सॉफ्टवेयर इंजीनियर​​​​​ पत्नी और 12 साल के भतीजे की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर…

बदायूं में समधी-समधन घर से भागे:पति बोला- पहले भी 3 बार भाग चुकी है; बेटे ने कहा- पापा के जाते ही घर बुला लेती थी

बदायूं में समधी-समधन घर से भागे:पति बोला- पहले भी 3 बार भाग चुकी है; बेटे ने कहा- पापा के जाते ही घर बुला लेती थी बदायूं में एक महिला का अपनी बेटी के ससुर से प्रेम हो गया। कुछ दिनों तक मामला गुपचुप चला, फिर दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया। प्यार में परिवार वाले बाधा न बनें, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से भाग गए। महिला के पति का कहना है कि वह बाहर रहता था। पहले शक हुआ, तो उसे सुधरने का मौका दिया। समधी रात 12 बजे घर आता और सुबह जल्दी निकल जाता था। मोहल्ले वालों को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि वह रिश्तेदार था। मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र का है। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला दातागंज के रहने वाले सुनील ने अपनी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र के बेटे से की थी। सुनील ने बताया कि ममता के साथ उसकी शादी 2002 में हुई थी। उसके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी 2022 में की थी। मैं अक्सर ट्रक चलाने के कारण बाहर रहता था। पत्नी के मांगने पर उसको पैसे देता रहता था। इसी दौरान समधी शैलेंद्र का मेरे घर में आना-जाना शुरू हो गया। पत्नी ममता के साथ उसके संबंध हो गए। ममता शैलेंद्र के साथ 11 अप्रैल को फरार हो गई। जब उसका कोई पता नहीं चला, तो 18 अप्रैल की रात इस मामले की शिकायत पुलिस से की। मम्मी हर दिन समधी को बुलाती थीं
महिला ममता के बेटे छोटू ने बताया- मेरे पापा घर पर नहीं रहते हैं। मम्मी हर दिन समधी को बुलाती थी। घर में उसी के साथ रहती थी। हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। मम्मी शैलेंद्र के साथ एक टेंपो में बैठकर चली गई। उसने बताया- वो गाड़ी करके यहां आए थे। मैंने उन्हें जाते हुए देखा था। मैंने पापा को यह सब इसलिए नहीं बताया, जिससे घर में झगड़ा न हो। मैं उन्हें देखता था तो मम्मी मुझे मारती थीं। मम्मी बदायूं में हैं, लेकिन ये पता नहीं कहां हैं? इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि महिला का पति ट्रक चलाता है। वह महीने में एक-दो बार घर आता था। महिला इसी बात का फायदा उठाती थी। अपने समधी को घर में अक्सर बुला लेती थी। पति ने कहा- मेरी पीठ पीछे चल रहा था यह सब
पति सुनील कुमार का कहना है कि मैं दिल्ली से काठमांडू की गाड़ी (ट्रक) चलाता हूं। कई-कई दिन घर नहीं लौटता। मुझे नहीं पता था कि मेरे जाने के बाद घर में क्या होता है? मेरी पत्नी फोन करती, तो मैं पैसे भेज देता था। मैंने कभी नहीं पूछा कि कितने पैसे खर्च हो रहे हैं? मेरी महीने की कमाई कम से कम 40 हजार रुपए महीने की है। जब मुझे यह बात पता चली, तो मैं भागकर घर आया। तीन बार पहले भी भाग चुकी है महिला
पति ने बताया- मेरी पत्नी समधी के साथ पहले भी तीन बार भाग चुकी है। मैंने फिर भी उसे घर में रख लिया था कि सुधर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं पता करके आया हूं कि पत्नी समधी के साथ किराए के मकान में रह रही है। मैंने पुलिस में कंपलेंट की है, लेकिन तीन दिन से मुझे घुमा रहे हैं। पुलिस कह रही है कि उसे बुला रहे हैं। जिसके पक्ष में बयान देगी, उसी के साथ रहेगी। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। मैंने पुलिस से कहा कि हमारी मदद कीजिए। इस पर पुलिस ने कहा कि मजिस्ट्रेट के पास जाइए। पुलिस मेरे साथ चले, तो अभी पकड़वा सकता हूं। इस सबके चलते मेरी बेटी के घर में भी कलह हो रही है। मैं चाहता हूं कि इसका ऐसा न्याय हो, जिससे कोई औरत कभी ऐसा कदम न उठाए। एसएचओ गौरव विश्नोई ने बताया कि महिला से संपर्क कर बुलवाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे बयान दर्ज कराया जा सके। इस पूरे मामले में जानकारी ली जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। समधी-समधन कहां फरार हुए, इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… दामाद के साथ भागी सास बोली- मुझे सम्मान चाहिए, बदतर जिंदगी में वापस नहीं जाना; अलीगढ़ में काउंसिलिंग के बाद भी नहीं मानी मुझे सम्मान चाहिए, जो अब मिल रहा है। उस घर में वापस जाकर मुझे पहले से बदतर जिंदगी जीनी पड़ेगी। इसलिए अब मैं वापस नहीं जाना चाहती हूं। पिछले तीन महीने से मैं वहां प्रताड़ना झेल रही थी।बात-बात पर मेरे साथ बदसलूकी की जाती थी। राहुल से बातचीत करने पर ताने दिए जा रहे थे। यह सब बर्दाश्त नहीं होता था, इसीलिए घर छोड़ दिया। अब वहां नहीं जाना। पढ़ें पूरी खबर…

अलीगढ़ में दामाद बोला- वो सास नहीं, मेरी पत्नी है:आप लोग सास बोलना बंद करो; वीडियो बनाने पर भड़की अनीता

अलीगढ़ में दामाद बोला- वो सास नहीं, मेरी पत्नी है:आप लोग सास बोलना बंद करो; वीडियो बनाने पर भड़की अनीता अलीगढ़ में सास के साथ भागने वाले राहुल ने कहा- अनीता उर्फ अपना देवी उसकी सास नहीं, बल्कि पत्नी है। आप लोग उन्हें सास बोलना बंद करें। जल्द हम दोनों शादी करेंगे। जब अनीता से बात करने की कोशिश की, तो वह गुस्सा गईं। मोबाइल (कैमरा) तोड़ने की धमकी दी। कहा- वीडियो बनाकर अभी पेट नहीं भरा। मोबाइल तोड़ दूंगी। फिर थोड़ी देर बाद दोनों चले गए। पुलिस ने 3 दिन की काउंसिलिंग में उन्हें समझाकर घर भेजने की कोशिश की। जब नहीं माने तो दोनों को छोड़ दिया गया। इसके बाद शुक्रवार शाम दादो क्षेत्र में मीडिया ने दोनों से बात करने की कोशिश की, जिसका वीडियो आज सामने आया है। पहले देखिए 2 तस्वीरें… अब पढ़िए, काउंसिलिंग में अनीता ने क्या कहा… शुक्रवार रात 4 घंटे तक चली काउंसिलिंग में अनीता ने बताया- मुझे सम्मान चाहिए, जो अब मिल रहा है। उस घर में वापस जाकर मुझे पहले से बदतर जिंदगी जीनी पड़ेगी। इसलिए अब मैं वापस नहीं जाना चाहती। पिछले तीन महीने से मैं वहां प्रताड़ना झेल रही थी। बात-बात पर मेरे साथ बदसलूकी की जाती थी। राहुल से बातचीत करने पर ताने दिए जा रहे थे। यह सब बर्दाश्त नहीं होता था, इसीलिए घर छोड़ दिया। अब वहां नहीं जाना। मैंने चोरी नहीं की, सिर्फ 200 रुपए लेकर निकली
अनीता के पति जितेंद्र ने उस पर आरोप लगाए थे कि वह घर से 3.5 लाख नकद और 5 लाख के जेवर लेकर भागी है। लेकिन, काउंसिलिंग के दौरान अनीता ने पुलिस अधिकारियों से बताया कि उसके ऊपर लगा चोरी का आरोप झूठा है। वह घर से सिर्फ 200 रुपए लेकर निकली थी। फिर राहुल के साथ चली गई। 20 साल से ख्वाहिशों को मारकर जी रही थी
अनीता ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से अपनी ख्वाहिशों को मारकर जी रही थी। घर में परिवार वालों के ताने सुनने पड़ते थे। दूसरों के हिसाब से जीना पड़ता था। बच्चों को बड़ा करते-करते अपनी सारी ख्वाहिशें को मार दिया। अब मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जिऊंगी। राहुल के साथ खुश रहूंगी। राहुल मेरी भावनाओं को अच्छे से समझता है
राहुल मेरी भावनाओं को अच्छी तरह से समझता है। उसका सम्मान करता है। मैं उसके साथ हमेशा खुश रहूंगी। राहुल के साथ 9 दिन बिताए, जिसमें उसे और अच्छी तरह से जान गई हूं। मैं उसके साथ अपना सारा जीवन खुशी-खुशी बिता सकती हूं। काउंसिलिंग के दौरान जब अधिकारियों ने अनीता से उसके बच्चों के बारे में कहा तो उसने कहा कि बच्चे अपने पिता और परिवार के साथ खुश रहेंगे। अब वह अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है। अनीता 16 अप्रैल को दादों थाने पहुंची। उसे अरेस्ट किया गया। इसके बाद पुलिस लाइन में दोनों की काउंसिलिंग करवाई गई। अनीता का पति भी उसे ले जाने को तैयार था, लेकिन वह घर जाने को तैयार नहीं हुई। शुक्रवार को दोबारा उसकी काउंसिलिंग कराई गई। वह नहीं मानी तो दोनों के परिवार के लोगों को बुलाकर उनके सामने कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया। दोनों दोदों के लिए निकल गए। शुक्रवार रात अनीता को लेकर अपने गांव में रुका राहुल काउंसिलिंग के बाद राहुल अनीता को लेकर दादों सीएचसी पहुंचा। वहां उसके परिजनों ने घर आने से मना कर दिया। इसके बाद राहुल अनीता को लेकर अपने गांव नगला मछरिया में भी पूरी रात रुका। फिर सुबह गांव से चला गया। बताया जा रहा है कि राहुल उत्तराखंड में रहकर नौकरी करता है। अब वह अनीता को भी अपने साथ ले जाएगा। अब पढ़िए पूरा मामला… मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी दादों के गांव नगला मछरिया निवासी ओमवीर के बेटे राहुल से तय हुई थी। गोदभराई की रस्म हो चुकी थी। 16 अप्रैल को बारात आनी थी। दोनों तरफ शादी के कार्ड बंट रहे थे। रिश्तेदार भी आने शुरू हो गए थे। लेकिन, इससे 9 दिन पहले ही 6 अप्रैल को राहुल अपनी होने वाली सास अपना देवी उर्फ अनीता को लेकर फरार हो गया। दोनों परिवारों ने थाने में शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों दिल्ली, बिहार, नेपाल तक घूमते रहे। इसके बाद 16 अप्रैल को इन्होंने दादों थाने में आकर सरेंडर कर दिया। अनीता ने अपनी मर्जी से राहुल के साथ जाने की बात कबूल की। ———————————- ये खबर भी पढ़ें :- अलीगढ़ में सास बोली- दामाद के साथ ही रहूंगी, 7 साल का बच्चा बोला- मां घर चलो “मैं होने वाले दामाद राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं, क्योंकि पति मेरे साथ मारपीट करते हैं। मुझे प्रताड़ित करते हैं। मुझे पति के पास नहीं जाना (रोते हुए) है। अब जब तक जिंदा रहूंगी राहुल के साथ ही रहूंगी” पढ़ें पूरी खबर

मायावती की रणनीति से बदलेगा दक्षिण–पश्चिम का सियासी समीकरण:BSP ने भाषा और नई शिक्षा-नीति को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, संगठन विस्तार पर मंथन

मायावती की रणनीति से बदलेगा दक्षिण–पश्चिम का सियासी समीकरण:BSP ने भाषा और नई शिक्षा-नीति को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, संगठन विस्तार पर मंथन बहुजन समाज पार्टी (BSP) अब पश्चिम और दक्षिण भारत के राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में पूरी ताकत झोंकने जा रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में संगठन विस्तार, जनाधार बढ़ाने और पार्टी को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने को लेकर दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। बैठक में पार्टी नेताओं ने तन, मन और धन से संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया। साथ ही यह भी तय किया गया कि अब इन राज्यों में भी बहुजन आंदोलन की चेतना को व्यापक रूप से फैलाया जाएगा। ‘जनहित’ के मुद्दों पर केंद्र को घेरा मायावती ने बैठक में जनगणना के आधार पर लोकसभा सीटों के पुनः आवंटन, नई शिक्षा नीति और जबरन भाषा थोपने जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। मायावती ने कहा कि इन विवादित मुद्दों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक दल अपने-अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं, जिससे आम जनता और देशहित प्रभावित हो रहा है। मायावती ने दो टूक कहा— गुड गवर्नेंस वही है जो पूरे देश को संविधान के मुताबिक साथ लेकर चले, न कि कुछ राज्यों को साथ रखकर बाकी को हाशिए पर ढकेल दे। ‘भाषा’ पर सियासत बंद करे सरकार: BSP मायावती ने बैठक में यह भी गहरी चिंता जताई कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दलित, आदिवासी, पिछड़े और गरीब तबके के बच्चे अगर अंग्रेजी भाषा नहीं सीख पाएंगे तो वे आईटी और स्किल आधारित क्षेत्रों में कैसे आगे बढ़ पाएंगे ? मायावती ने ने केंद्र सरकार को नसीहत दी कि भाषा के नाम पर किसी प्रकार की नफरत या दबाव उचित नहीं है। भाषा का चुनाव लोकतांत्रिक होना चाहिए, न कि राजनीतिक।