पहचाना नहीं जाएगा, इसलिए दिव्यांग बच्ची से किया रेप:दांतों से 17 जगह काटा, प्राइवेट पार्ट डैमेज; मेरठ में सर्जरी होगी
पहचाना नहीं जाएगा, इसलिए दिव्यांग बच्ची से किया रेप:दांतों से 17 जगह काटा, प्राइवेट पार्ट डैमेज; मेरठ में सर्जरी होगी यूपी के रामपुर जिले में 11 साल की दलित बच्ची से 24 साल के दान सिंह ने ऐसी दरिंदगी की है कि उसे 3 दिन से होश नहीं आया है। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पूरे शरीर पर दांत से काटने के 17 निशान हैं। प्राइवेट पार्ट लगभग डैमेज हो गया है। टॉयलेट के लिए पेट के रास्ते दो नलियां (ट्यूब) निकाली गई हैं। डॉक्टरों ने अगले तीन महीने तक ऐसे ही इलाज चलने की बात कही है। आरोपी दान सिंह ने बच्ची के दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर होने का फायदा उठाया। उसे लगा कि बच्ची बोल नहीं सकती और मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से पहचान भी नहीं पाएगी। वक्त भी ऐसा चुना, जब आसपास खेतों में गेहूं निकालने के लिए थ्रेसिंग मशीनें चल रही थीं। इन्हीं मशीनों के शोर में बच्ची की चीख-पुकार दब गई। बच्ची की हालत कैसी है, परिवारवाले क्या कहते हैं, पुलिस अब क्या एक्शन लेने जा रही है…सिलसिलेवार पूरी रिपोर्ट पढ़िए। सबसे पहले पूरा घटनाक्रम समझिए
रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल की शाम 11 साल की बच्ची अपनी बहन के साथ खेत पर कंडे (उपले) लेने गई थी। लेकिन, लापता हो गई। परिजन रातभर उसे खोजते रहे। 16 अप्रैल की सुबह बच्ची एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली। पूरे शरीर पर जगह-जगह दांत से काटने के निशान थे। प्राइवेट पार्ट लहूलुहान था। बच्ची को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर गांव के ही दान सिंह को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। बच्ची के खेत के पास ही आरोपी का घर
जहां पर बच्ची के खेत हैं, वहां से करीब 100 मीटर दूरी पर ही दान सिंह का घर है। दान सिंह छोटे-मोटे कार्यक्रमों में हलवाई का काम करता है। आरोपी बच्ची के बारे में पूरी तरह वाकिफ था कि वो बोल नहीं सकती। उसमें समझने की क्षमता भी अन्य बच्चों की तरह नहीं है। परिजन उसको मंदबुद्धि बताते हैं। माना जा रहा है कि आरोपी लंबे वक्त से इस बच्ची को नजर गड़ाए था और मौका मिलते ही 15 अप्रैल की देर शाम अंधेरे में उसको उठाकर ले गया। थ्रेसिंग मशीन की आवाज में दब गई बच्ची की चीख
बच्ची के ताऊ ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया, हम रात 12 बजे तक उसे खोजते रहे। जिस खेत में अगली सुबह बच्ची मिली थी, वहां पर भी गए, लेकिन रात में बच्ची वहां नहीं थी। ऐसे में हम ये मान रहे हैं कि आरोपी ने बच्ची के साथ किसी दूसरी जगह दुष्कर्म किया। संभवत: वो पूरी रात उस बच्ची के साथ गंदा काम करता रहा और अगली सुबह उसको खेत में फेंककर चला गया। ताऊ बताते हैं, उस रात आसपास के खेतों में गेहूं थ्रेसिंग का काम चल रहा था। कुछ मशीनें भी चल रही थीं। बच्ची ने अगर शोर मचाया भी होगा तो मशीनों की आवाज में उसकी चीख किसी को सुनाई नहीं दी होगी। आरोपी ये सब बातें अच्छी तरह जानता था। इसलिए उसका अपराध माफी के लायक नहीं है। तीन पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
16 अप्रैल से पीड़ित बच्ची मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में भर्ती है। यहां उसकी सुरक्षा के लिए रामपुर पुलिस के तीन जवान हर वक्त मौजूद रहते हैं। सिर्फ खास परिजनों के अलावा अन्य किसी को बच्ची तक नहीं पहुंचने दिया जाता है। फिलहाल बच्ची की मां और उसके ताऊ ही देखरेख कर रहे हैं। मां का लगातार रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी के शरीर पर जगह-जगह हैवानियत के निशान मां से देखे नहीं जा रहे। प्राइवेट पार्ट पर हैं गहरी चोटें
बच्ची के ताऊ ने बताया, डॉक्टरों ने गुरुवार को पेट के रास्ते दो नली डाली हैं। जब तक प्राइवेट पार्ट की सर्जरी नहीं हो जाती, तब तक बच्ची इन्हीं नलियों के रास्ते टॉयलेट करेगी। डॉक्टरों ने बताया है कि प्राइवेट पार्ट पर काफी गहरी चोटें हैं। उन्हें ठीक होने में अभी कुछ महीनों का वक्त लग सकता है। फिलहाल डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट की चोटों पर टांके लगाए हैं। बच्ची के ताऊ ने कहा- बच्ची शाम 6 बजे लापता हो गई थी। रातभर ढूंढा, लेकिन नहीं मिली। अगली सुबह एक व्यक्ति खेत पर शौच करने गया तो वो बेहोश पाई गई। डॉक्टर बोलीं- खून से सने हुए थे कपड़े
बच्ची जब हॉस्पिटल लाई गई, तब कैसी हालत में थी? ये जानने के लिए हमने रामपुर में सरकारी अस्पताल की डॉक्टर अंशु सिंह से बात की। उन्होंने बताया, जब बच्ची हॉस्पिटल आई तो उसके कपड़े पूरी तरह खून से सने हुए थे। हमने उसके कपड़े बदले और खून सने कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने बताया, हमने कुछ और सैंपल भी DNA जांच के लिए कलेक्ट किए हैं। बच्ची के पूरे शरीर पर दांतों से काटने के निशान हैं। बच्ची गूंगी है, लेकिन वो इशारों से भी कुछ नहीं बता पा रही थी। डॉक्टर ने मौखिक तौर पर कन्फर्म किया कि पूरे शरीर पर करीब 17 जगह दांत से काटने के निशान थे। SP ने कहा- जल्द लगवाएंगे चार्जशीट, जिससे जल्दी मिले सजा
रामपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) विद्यासागर मिश्रा ने बताया, इस मामले में अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा–65(2), पॉक्सो एक्ट की धारा–5M और 6, एससी–एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी दान सिंह पुत्र हरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये भी उसी गांव का रहने वाला है। पुलिस को घटनास्थल पर एक अंडरवियर मिला है, जो संभवत: आरोपी का हो सकता है। विपक्ष ने सरकार को घेरा राहुल गांधी ने पूछा– कब तक बेटियां दरिंदगी की शिकार होती रहेंगी?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में उप्र सरकार को घेरा है। X पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 वर्षीय दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है। UP में लगातार ऐसे अपराध साफ़ तौर पर साबित करते हैं कि BJP सरकार में दलित, और विशेष रूप से बेटियां, पूरी तरह असुरक्षित हैं। ये BJP की दलित और महिला विरोधी मानसिकता का ही नतीजा है कि अपराधी कानून व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित लाचार। आखिर कब तक उत्तर प्रदेश की बेटियां ऐसी दरिंदगी का शिकार होती रहेंगी? प्रशासन से सीधी-सीधी मांग है- अपराधी पर कठोर कार्रवाई करे और पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए। प्रियंका गांधी बोलीं– भाजपा राज में अत्याचार की सारी हदें पार
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी X पर लिखा– रामपुर में दलित समाज की एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं। बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है। न बोल सकती है, न सुन सकती है। उसके पूरे शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया। ऐसे घिनौने अपराध पूरी मानवता को शर्मसार करते हैं। इसी तरह यूपी के कासगंज में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले 8 लोग गिरफ्तार किए गए। खबरों के अनुसार इनमें बीजेपी का एक नेता भी शामिल है। भाजपा राज में महिलाओं के खिलाफ बर्बरता और अत्याचार की सारी हदें पार हो चुकी हैं। आखिर यह सिलसिला कब खत्म होगा? सांसद चंद्रशेखर बोले– फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा
नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने X पर लिखा– रामपुर जिले में लापता 10 वर्षीय मंदबुद्धि दलित बच्ची अगली सुबह खेत में निर्वस्त्र, बेहोशी की हालत में मिली। शरीर के हर हिस्से पर दांतों से काटे जाने के निशान हैं। प्राइवेट पार्ट लहूलुहान है। मामला इंसानियत को शर्मसार करने वाला और प्रदेश में जंगलराज होने का प्रमाण है। बच्ची की हालत गंभीर है। मैं प्रकृति से बच्ची के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। यूपी सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। POCSO और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की सख़्त धाराओं में मुकदमा चले। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो। पीड़ित बच्ची को सर्वोत्तम इलाज मिले। परिवार स्थायी सरकारी सुरक्षा दी जाए। —————— ये खबर भी पढ़ें… पति को जिस सांप से डसवाया, उसके दांत नहीं थे:शरीर नीला नहीं पड़ने से शक, मेरठ में पोस्टमॉर्टम से पत्नी-बॉयफ्रेंड गिरफ्तार यूपी के मेरठ में पति की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर उसे छिपाने के लिए पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने पति की बॉडी को सांप से कटवाया। दोनों इसमें करीब-करीब सफल भी हो गए थे, लेकिन उनकी साजिश पर पानी फिर गया। सांप पकड़ने के लिए सपेरे बुलाए गए। उन्होंने मौके से वाइपर सांप पकड़ा, लेकिन उसे देखकर बता दिया कि इसके दांत के नीचे जहर की थैली (Poison Gland) नहीं है। उसे निकाल लिया गया है। यानी उस सांप के काटने से इंसान मर ही नहीं सकता। पढ़ें पूरी खबर