मेरठ में पति को मारकर शव दफनाया, AUDIO:बहन बोली- खुशनुमा ने शौहर का गला घोंट दिया, लगता है पुलिस को रिकॉर्डिंग मिल गई

मेरठ में पति को मारकर शव दफनाया, AUDIO:बहन बोली- खुशनुमा ने शौहर का गला घोंट दिया, लगता है पुलिस को रिकॉर्डिंग मिल गई ‘हैलो मैं अलकिया बोल रही हूं। तुमने किसी को हमारी बातचीत की रिकार्डिंग दी है क्या। अगर नहीं, तो पुलिसवालों के पास कैसे पहुंच गई। पुलिसवाले खुशनुमा के घर पर आए थे, और पूछताछ कर रहे थे। तुझे तो पता ही है कि खुशनुमा ने अपने शौहर को मार डाला।’ ये रिकॉर्डिंग खुशनुमा की बहन अलकिया की है। जो फोन पर अपने पति से बात कर रही थी। इसे सुनकर मृतक नईमुद्दीन की मां को शक हुआ। उसने एक रिश्तेदार से मिली ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंप दी। इसी आधार पर मेरठ पुलिस ने 42 दिन बाद कब्र खुदवाई और नईमुद्दीन का शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पहले जानिए पूरा मामला 11 साल पहले हुआ था निकाह
11 साल पहले ईदगाह निवासी खुशनुमा का निकाह नईमुद्दीन के साथ हुआ था। दोनों के तीन बच्चे 10 साल की बेटी मायरा, 9 साल की बेटी अक्शा और 4 साल का बेटा जैद हैं। निकाह के बाद नईमुद्दीन पत्नी और बच्चों के साथ मेरठ में ससुराल के साथ ही रह रहा था। मां सकीना का आरोप है कि 7 जनवरी 2025 को उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 8 जनवरी को उनको सूचना दी गई। इस दौरान ससुराल पक्ष ने रेलवे रोड इलाके में स्थित कब्रिस्तान माई का तकिया में नईमुद्दीन का शव दफना दिया। इस बात का विरोध भी किया था। रेलवे रोड और ब्रहमपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन, दोनों थाना पुलिस ने सीमा विवाद में समय गुजार दिया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने डीएम वीके सिंह से शिकायत की। तब डीएम ने संज्ञान लेते हुए कब्र खोदकर शव निकालने का आदेश दिया था। अब पढ़िए मां की बात सकीना बोलीं- बहू पर भूत-प्रेत आते थे
मां सकीना ने बताया- बेटे नईमुद्दीन को उसकी पत्नी खुशनुमा ने गला घोंटकर मारा है। उस पर भूत, प्रेत आए और उसी में उसने अपने पति का गला घोंट दिया। इसके बाद वो अपनी बहन अलकिया का भी गला घोंटने लगी थी। मेरा बेटा काम पर जाता था, पीछे से बहू खुशनुमा कहीं किसी से मिलने जाती थी। मेरा बेटा उसे रोकता था। खुशनुमा को यही रोकटोक अच्छी नहीं लगती थी। खुशनुमा इसका विरोध करती थी। इसी के चलते आए दिन झगड़ा होता। दूसरा मेरा बेटा 500 रुपए अपनी पत्नी को खर्चे के लिए देता था। इस बार उसने 400 रुपए खर्च को दिए थे। 100 रुपए कम मिलने पर भी खुशनुमा नाराज हो गई थी, जिस वजह से उसने बेटे से झगड़ा किया था। मरने से 4 दिन पहले बहनों से मिला था
मां सकीना ने बताया- मरने से 4 दिन पहले नईमुद्दीन अपनी बहनों से मिलने आया था। उस वक्त मैं मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी में गई थी। तब नईमुद्दीन अपनी बहनों से मिला था। उसने कहा था कि वो आज आखिरी बार हम लोगों से मिल रहा है। अब दोबारा यहां नहीं आएगा। कहा कि जब मैंने अपने बेटे की लाश देखी तो उसकी गर्दन पूरी तरह लटकी हुई थी। एक तरफ को पूरी गर्दन झुकी थी। भाई बोला- मेरे पास फोन आया था
नईमुद्दीन के भाई ने बताया- मेरे पास उसका फोन आया था, वो कह रहा था कि खुशनुमा पर जिन्नाद का साया है। उसे जिन्नाद आए और उसी झोंक में उसने अपने पति नईमुद्दीन की हत्या कर दी है। SSP बोले- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
SSP ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस को फटकार लगाई। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। जो रिकॉर्डिंग मिली है, उसकी भी जांच कराई जाएगी। ———————— ये खबर भी पढ़िए- छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी, 92 हजार नई नौकरी; छुट्‌टा पशुओं की समस्या खत्म करने का ऐलान यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट पहले की ही तरह दिए जाएंगे। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिले, इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना की जाएगी। लखनऊ में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाने का ऐलान भी किया गया है। मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का बजट दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

यूपी बजट- लोकसभा की हार और 2027 की चिंता:अखिलेश के हमलों का जवाब; ब्रजेश पाठक को केशव से ज्यादा पैसा मिला

यूपी बजट- लोकसभा की हार और 2027 की चिंता:अखिलेश के हमलों का जवाब; ब्रजेश पाठक को केशव से ज्यादा पैसा मिला ‘2025-26 का यह बजट सनातन संस्कृति की ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है। वंचित को वरीयता है। यूपी का बजट पेश होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की यह पहली प्रतिक्रिया थी। योगी सरकार 2.0 के चौथे बजट में 2025 की हार की चिंता और 2027 विधानसभा चुनाव का मैसेज है। बजट से अखिलेश यादव के हर मुद्दे को कमजोर करने की कोशिश की है। भास्कर एनालिसिस में पढ़िए इस बजट का मैसेज क्या है? अखिलेश यादव के PDA और मुद्दों का जवाब दिया, 2027 की तैयारी क्या है? बजट में कैसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्य पर भारी पड़े? बजट से मैसेज 1- सनातन पर सरकार का पूरा फोकस 2- 2024 में लोकसभा की हार और 2027 के विधानसभा चुनाव की चिंता
बेरोजगारी: पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार में बेरोजगारी को बड़ी वजह मानी गई। बजट में बताया गया कि 92 हजार से अधिक पदों पर भर्ती चल रही है। इसके अलावा कामगारों को रोजगार के लिए जिलों में सरदार पटेल आर्थिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। संत रविदास के नाम पर 10 जिलों में लेदर पार्क विकसित करने की बात भी की है। आउटसोर्स कर्मचारी: लोकसभा चुनाव में यह भी मुद्दा बना था। सैलरी और रिजर्वेशन को लेकर विपक्ष के साथ भाजपा की सहयोगी पार्टियों ने भी सवाल उठाए थे। इस बजट में सैलरी 16 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया सरल बनाने निगम बनाने की घोषणा की है। ओबीसी के लिए अलग से घोषणाएं: पिछड़ा वर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप के लिए 2825 करोड़ अलग से दिए हैं। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के गरीब व्यक्तियों की शादी के लिए 200 करोड़ रुपए दिए हैं। साथ ही पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अखिलेश यादव के मुद्दों को किनारे लगाने की कोशिश 1- छुट्‌टा पशुओं की समस्या से छुटकारे के लिए बजट: सपा प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर छुट्‌टा पशुओं से किसानों को होने वाले नुकसान पर सरकार को घेरते रहते हैं। किसानों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। इसीलिए सरकार ने इसके लिए अलग से बजट दिया है। 2- पीडीए में पिछड़ा और दलित अपने पक्ष में करने की कोशिश: इस बार पिछड़ा वर्ग पर फोकस करते हुए छात्रवृत्ति और इस वर्ग के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए बजट अलग से दिया गया है। इसके अलावा कंप्यूटर की ट्रेनिंग के लिए भी 35 करोड़ दिए हैं। एससी छात्रों के लिए अलग से बजट दिया है। 3- नैमिषारण्य: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी नैमिष जाते रहते हैं। पिछले साल उन्होंने नैमिष से ही संगठनात्मक बैठकों का सिलसिला शुरू किया था। सरकार ने नैमिषारण्य के लिए 100 करोड़ रुपए देकर उनके इस मुद्दे को भी साइड कर दिया है। संकल्प पत्र के अब सिर्फ 8 वादे पूरे होने बाकी
योगी सरकार ने भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में 131 में से करीब 121 वादे पहले पूरे कर दिए थे। इस बजट में मेधावी छात्रों को स्कूटी देने का वादा भी पूरा कर लिया। इस तरह से अब सिर्फ 8 वादे बाकी रहे गए हैं। पाठक का बजट दोगुना किया, केशव का घटाया
योगी सरकार ने बजट में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का बजट दोगुना किया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ग्राम्य विकास विभाग का बजट घटाया है। सत्ता के गलियारों में पाठक के महकमे के बजट बढ़ने और केशव के विभाग का बजट घटने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ब्रजेश पाठक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 2024-25 में 27 हजार 86 करोड़ का बजट दिया गया था। इस बार के बजट में 50 हजार 550 करोड़ का प्रावधान है। केशव प्रसाद के ग्राम्य विकास विभाग को 2024-25 में 25 हजार 409 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया था। इस बार उनके विभाग का बजट घटाकर 25014.29 करोड़ किया गया है। बजट में करीब 394.71 करोड़ रुपए की कमी की है। इतना ही नहीं, नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के विभाग का बजट भी घटाया गया है। 2024-25 में नगर विकास विभाग को 25 हजार 698 करोड़ रुपए बजट मिला था। इस बार 25 हजार 308 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। नगर विकास के बजट में 389.02 करोड़ रुपए की कमी की है। सुभासपा अध्यक्ष और पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विभाग में भी बजट कम किया गया है। पंचायतीराज विभाग के लिए इस वित्तीय वर्ष में 21 हजार 197 करोड़ का बजट स्वीकृत था। जबकि इस बार 19 हजार 174 करोड़ का बजट मिला। इसमें 2 हजार 22 करोड़ की कमी की गई है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग का बजट बढ़ाया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभाग का बजट 25 हजार 110 करोड़ रुपए था। आगामी वित्तीय वर्ष में 25 हजार 459 करोड़ का बजट प्रस्तावित है। बजट में 349.84 करोड़ रुपए बढ़ाए गए हैं। अब प्रदेश के पांच हिस्सों के हिसाब से बजट समझिए… महाकुंभ में पूर्वांचल पर सौगातों की बारिश
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पूर्वांचल पर सौगातों की बरसात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पर सबसे ज्यादा फोकस रहा। वहीं, पश्चिमी यूपी और ब्रज क्षेत्र की स्थिति ‘थोड़ा मिला-थोड़े की जरूरत है’ जैसी रही है। जानिए किस क्षेत्र को क्या मिला, सभी जिले प्रशासनिक रूप से बांटे गए हैं… बजट की रकम कई देशों की जीडीपी से ज्यादा
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। दुनिया के 100 से भी ज्यादा देश ऐसे हैं जिनका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) भी इतना नहीं है। यूपी की जीडीपी की बात करें तो ये दुनिया की 50 सबसे बड़ी इकोनॉमी की लिस्ट में शामिल हो सकता है। इनमें पनामा, मकाऊ, सर्बिया, हंगरी, बेलारूस जैसे देशों की जीडीपी से बड़ा बजट है। प्रदेश की जीडीपी वित्त वर्ष 2025 में 27.51 लाख करोड़ रुपए थी। ————————- ये खबर भी पढ़ें… यूपी बजट में आपके लिए क्या?, कामकाजी लड़कियों को हॉस्टल, कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी; छात्र-किसानों के लिए भी बड़े ऐलान यूपी बजट- 2025 में युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई घोषणाएं की गईं। 9 लाख आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी 4 हजार रुपए बढ़ाई गई। यूपी की टॉपर छात्राओं को स्कूटी देने का ऐलान किया गया। होमगाड्‌र्स और PRD जवानों के साथ शिक्षा विभाग के संविदा कर्मचारियों को 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज की व्यवस्था की गई। पढ़ें पूरी खबर

कुत्तों ने मासूम का मुंह नोंच डाला:मुरादाबाद में घर बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला

कुत्तों ने मासूम का मुंह नोंच डाला:मुरादाबाद में घर बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला मुरादाबाद में कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे के चेहरे को दांतों और पंजों से नोंच डाला। बच्चे को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे के सिर में भी इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। घटना मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में मिलकपुर तिराहा की है। डेढ़ साल का मासूम कनिष्क अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक कुत्तों का झुंड आया और मासूम पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग कुत्तों की तरफ दौड़े और बच्चे को बचाया। जिसके बाद परिजनों ने उसे सीएचसी डिलारी लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मुरादाबाद के लाकड़ी रोड पर निजी फॉर्म में मजदूरी का काम करने वाले जितेन्द्र सिंह ने बताया कि उसका बेटा कनिष्क घर के बाहर खेल रहा था। तभी कुत्तों ने उस पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजनों ने कॉल कर घटना की जानकारी दी, तब वो घर पहुंचे और बच्चे को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाए। जितेंद्र ने बताया कि उसके गांव में आए दिन कुत्तों के हमले की घटनाएं हो रही हैं। घर की बराबर में ही एक शादी हाल है। जहां विवाह समारोह के दौरान बचा हुआ नॉनवेज और झूठन खाकर कुत्ते खूंखार हो गए हैं। कुत्तों का झुंड मीट खाकर खूंखार हो गया है और आए दिन हमला कर लोगों को घायल कर रहा है।

UP STF की आजमगढ़ में छापेमारी:प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या और काशी से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

UP STF की आजमगढ़ में छापेमारी:प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या और काशी से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में टप्पेबाजी करने वाले पांच आरोपियों को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी आजमगढ़ जिले के रहने वाले है। इन आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के लॉकेट और ₹15000 नगद भी बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को जीयनपुर थाना क्षेत्र के अंजान शहीद मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। लगातार घाटों पर हो रही थी घटनाएं यूपी एसटीएफ को प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में, राजधानी लखनऊ और अयोध्या वाराणसी के भीड़भाड़ वाले स्थान मंदिरों घाटों पर लगातार संगठित गिरोहों द्वारा श्रद्धालुओं के सोने चांदी की जेवरात की चोरी करने की सूचनाओं मिल रही थी। इन सूचनाओं के आधार पर एडिशनल एसपी अमित कुमार नगर के पर्यवेक्षण में मामले की जांच शुरू की गई। इस जांच में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जब कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज श्री राम मंदिर अयोध्या और काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और आसपास के जिलों में महिलाओं और पुरुषों के गिरोधों द्वारा की जा रही घटनाओं की तलाश शुरू की गई। इसमें आजमगढ़ का लिंक सामने आया। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में इस सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। इसके साथ ही पांच अंतरराज्यीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया। संगठित गिरोह बनाकर देते थे घटनाओं को अंजाम यूपी एसटीएफ की पूछताछ में गिरफ्तार अभिभक्तों ने बताया कि हम लोग एक संगठित गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों और पहले से सीख ले हुए छोटे बच्चों को आगे कर कर महिलाओं से बातचीत में उलझा दिया जाता था। और मौका देखते ही गिरोह के सदस्यों द्वारा महिलाओं के गले से चैन आदि तोड़ लिया जाता था। इस गिरोह में अन्य महिलाएं भी शामिल हैं जिनको इस गिरोह के द्वारा एक चैन तोड़ने पर दो हजार रुपया दिया जाता था। यह लोग सोने की चेन को आपस में रस्सी बोलते थे। जिससे कि किसी को शक ना हो। इसके साथ ही आलोक सोने चांदी की दुकानों पर भी घटना को अंजाम दिया करते थे जो मुनाफा मिलता था उसे आपस में बांट लिया करते थे। इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ के जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें राज उर्फ सांवरिया जीयनपुर थाना क्षेत्र, संतरा देवी पत्नी सुरेश राम, रीना देवी पत्नी सुरेश राम, पूनम पत्नी राज उर्फ सांवरिया और राधा पत्नी किते है। यह पांचवा आरोपी आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

यूपी में हर व्यक्ति 36 हजार का कर्जदार:50% बजट सैलरी-पेंशन और कर्ज पर खर्च हो रहा; एक्सपर्ट ने दिए आपके सवालों के जवाब

यूपी में हर व्यक्ति 36 हजार का कर्जदार:50% बजट सैलरी-पेंशन और कर्ज पर खर्च हो रहा; एक्सपर्ट ने दिए आपके सवालों के जवाब योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट 8 करोड़ 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपए अनुमानित है। यह पिछले बजट से करीब 9% ज्यादा है। लेकिन, जैसे-जैसे बजट का आकार बढ़ रहा है, प्रदेश पर कर्ज भी बढ़ता जा रहा है। औसतन हर व्यक्ति पर 36 हजार रुपए का कर्ज हो गया है। वेतन, पेंशन और कर्ज चुकाने पर ही बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा खर्च हो जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बजट को लेकर आपके मन में भी कई सवाल होंगे कि सरकार कमाई कैसे करती है? वह किस तरह अपने पैसे को खर्च करती है। योजनाओं को पूरा करने के लिए उसने कितना कर्ज लिया है?
बजट से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब हमने एक्सपर्ट से समझा। पढ़िए ये रिपोर्ट… सवाल : राज्य सरकार कमाई कहां से करती है?
जवाब : राज्य सरकार मुख्यतः टैक्स और सेवा शुल्क जैसे स्रोतों से कमाई करती है। इस कमाई का काफी बड़ा हिस्सा वेतन, पेंशन और कर्ज और ब्याज के भुगतान पर खर्च होता है। इस टेबल के जरिए समझते हैं आय का पूरा गणित… सवाल : राज्य सरकार के पास GST के अलावा कमाई के कौन से स्रोत हैं?
जवाब : जीएसटी कलेक्शन से केंद्र राज्यों को उसका हिस्सा जारी करता है। इसके बाद राज्य सरकार के पास प्रमुख रूप से वैल्यू एडेड टैक्स (वैट), एक्साइज ड्यूटी, स्टैंप ड्यूटी, वाहनों के रजिस्ट्रेशन और माइनिंग आदि से आय होती है। जैसे – उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आता। उत्तर प्रदेश सरकार इस पर वैट वसूलती है। प्रति लीटर पेट्रोल पर 14.85 और डीजल पर 10.41 रुपए वैट वसूले जाते हैं। इसी तरह शराब की बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी के जरिए और ठेके नीलाम करके राजस्व जुटाती है। प्रदेश में खनन के पट्‌टे नीलाम करके भी राज्य सरकार अपनी आमदनी बढ़ाती है। सवाल : राज्य सरकार को होने वाली कमाई का पैसा कहां-कहां खर्च होता है?
जवाब : राज्य सरकार की जितनी भी कमाई होती है, उसका 33.4% हिस्सा तो सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के वेतन-पेंशन पर खर्च होता है। खर्च का अनुमानित ब्योरा इस टेबल से समझें… सवाल : फ्री-बीज (मुफ्त) और योजनाओं में हर साल कितना पैसा खर्च होता है?
जवाब : बिजली पर सब्सिडी, फ्री पंप सिंचाई स्कीम, दवा, मेडिकल जांच, वृद्ध पेंशन आदि मुफ्त योजनाओं के लिए राज्य सरकार 1.76 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगी। अकेले सब्सिडी पर 35 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। सवाल : सरकार कितना कर्जा लेती है, हर साल कितना कर्ज बढ़ रहा है?
जवाब : वित्तीय वर्ष (2024-25) में कुल कर्ज करीब 9.00 लाख करोड़ रुपए जाएगा। ताजा बजट में करीब 91 हजार करोड़ रुपए और कर्ज लेने की बात कही गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है- वित्तीय वर्ष 2025-26 के खत्म होने के बाद यूपी के हर व्यक्ति पर औसतन 36 हजार रुपए से अधिक का कर्ज होगा। सवाल : उत्तर प्रदेश के कुल बजट का कितना पैसा अकेले ब्याज में ही जा रहा है।
जवाब : उत्तर प्रदेश में कुल बजट का 14 फीसदी मतलब 1.15 लाख करोड़ रुपए कर्ज और ब्याज चुकाने में जा रहा है। सवाल : डेवलपमेंट पर खर्च के लिए बजट में कितनी प्रतिशत राशि मिल रही है?
जवाब : लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रो. एवं अर्थशास्त्री अरविंद मोहन के मुताबिक, सरकार को सबसे अधिक रुपए जीएसटी, आबकारी और वाहनों की बिक्री और जमीनों की रजिस्ट्री से मिल रही है। मुझे याद है 1998 में जो आय थी, उससे सरकारी कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे सकते थे। आज 20 प्रतिशत के लगभग बजट का इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जा रहा है। ————————— यह खबर भी पढ़िए… यूपी बजट- 9 लाख आउटसोर्स कर्मियों की सैलरी बढ़ाई:छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी, 92 हजार नई नौकरी; छुट्‌टा पशुओं की समस्या खत्म करने का ऐलान यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। इसमें 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियां दिखीं। योगी ने बजट ‘सनातन को समर्पित’ बताया। सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। अब उन्हें 16 हजार की जगह न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा। प्रदेश में इस समय करीब 9 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। लखनऊ में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

संभल हिंसा- विष्णु शंकर जैन को मारने की साजिश थी:SP बोले-आरोपी मस्जिद का सर्वे रोकना चाहता था, हत्या के लिए फोटो भी मिली थी

संभल हिंसा- विष्णु शंकर जैन को मारने की साजिश थी:SP बोले-आरोपी मस्जिद का सर्वे रोकना चाहता था, हत्या के लिए फोटो भी मिली थी संभल हिंसा में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को मारने की साजिश थी। इस बात का खुलासा दंगे के मास्टरमाइंड शारिक साठा के गुर्गे गुलाम ने किया है। उसने बताया कि हर हाल में मस्जिद का सर्वे रोकना था। वकील को मारने के लिए उसे असलहा और फोटो भी उपलब्ध कराई गई थी। संभल एसपी कृष्ण विश्नोई के मुताबिक, आरोपी गुलाम को सपा के पूर्व सपा सांसद राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त था। 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान दंगाइयों में गिरफ्तार आरोपी वारिस शामिल था, उसे भी शारिक साठा गैंग ने ही हथियार मुहैया कराए थे। वकील को मारना मकसद था संभल पुलिस ने एक माह पहले दंगाइयों में शामिल आरोपी वारिस को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, हिंसा वाले दिन आरोपी वारिस का ऑडियो सामने आया था। जिसमें उसने हथियार लेकर आने की बात कही थी। यह खुलासा पुलिस ने हिंसा में मारे गए नईम और कैफ के हत्यारोपी वारिस से पूछताछ के बाद किया था। वारिस ने पुलिस को बताया था कि हमको अपनी मस्जिद की हिफाजत करनी थी। बाहर से आए वकील को मार देना था। जो हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रहा है, इन्हें मारकर मस्जिद की हिफाजत करनी है। SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को हुई हिंसात्मक घटना में अब तक 79 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गुरुवार को संभल हिंसा में असलहा उपलब्ध कराने वाले आरोपी गुलाम पुत्र- मुख्तार निवासी दीपा सराय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गैंग ने कहा था सर्वे रोकना है संभल SP के मुताबिक, आरोपी गुलाम पर संभल के आसपास 20 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि 23 नवंबर को शारिक साठा (बॉस) से बात हुई। उसने किसी भी हालत में सर्वे नहीं होने की बात कही थी। फिलहाल शारिक साठा फर्जी पासपोर्ट पर विदेश चला गया है। इस गैंग के द्वारा चोरी की कार देश के हिस्सों में बेची जाती है। जिसके बदले में गुलाम को असलहे मिलते हैं। गुलाम इन हथियारों को पूरे देश में सप्लाई करता है। मस्जिद को बताया बाबर की निशानी 24 नवम्बर को हुई हिंसा में इनके नेताओं द्वारा इनसे कहा गया कि यह हमारी 500 साल पुरानी बाबर की निशानी है। इसकी हिफाजत करनी है। एक वकील (विष्णु शंकर जैन) है, जो जगह-जगह दरख्वास्त डालता है। उसे खत्म करना है। गुलाम ने मोबाइल से काफी डेटा डिलीट कर दिया है। गोल्ड स्मगलिंग के कुछ वीडियो मिले हैं। इसके मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। फायरिंग पर दर्ज हुआ था केस SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि साल 2014 के चुनाव में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क चुनाव लड़े थे, जो अब नहीं है। तब इसने सुहैल इकबाल पर फायरिंग की थी। इस मामले में गुलाम पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा कि जांच में कुछ वॉट्सऐप ग्रुप सामने आए हैं, जिसमें एक ग्रुप सांसद संभल नाम का ग्रुप था। इस पर 22 नवंबर को लोगों को इकट्ठा होने की बात कही गई। इसमें से कुछ लोगों को बुलाया भी गया। कुछ लोग हाजिर भी नहीं हुए हैं। इस मामले में जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक, गुलाम अपने बॉस शारिक साठा से जंगी एप पर बात करता था। कई बार उसने शारिक साठा की पत्नी के मोबाइल पर भी उससे बात की है। इसी के चलते शारिक साठा की पत्नी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई। संभल की मस्जिद का विवाद क्या है? हिंदू पक्ष काफी वक्त से संभल की जामा मस्जिद की जगह पर पहले मंदिर होने का दावा कर रहा है। 19 नवंबर को 8 लोग मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे और एक याचिका दायर की। इनमें सुप्रीम कोर्ट के वकील हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णुशंकर जैन प्रमुख हैं। ये दोनों ताजमहल, कुतुब मीनार, मथुरा, काशी और भोजशाला के मामले भी देख रहे हैं। इनके अलावा याचिकाकर्ताओं में वकील पार्थ यादव, केला मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी, महंत दीनानाथ, सामाजिक कार्यकर्ता वेदपाल सिंह, मदनपाल, राकेश कुमार और जीतपाल यादव का नाम शामिल है। हिंदू पक्ष का दावा है कि ये जगह पहले श्री हरिहर मंदिर हुआ करती थी, जिसे बाबर ने 1529 में तुड़वाकर मस्जिद बनवा दिया। संभल कोर्ट में हिंदू पक्ष ने याचिका लगाई। 95 पेज की याचिका में हिंदू पक्ष ने दो किताब और एक रिपोर्ट को आधार बनाया है। इनमें बाबरनामा, आइन-ए-अकबरी किताब और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की 150 साल पुरानी एक रिपोर्ट शामिल है। ————————————– ये भी पढ़ें… महिलाओं को प्रॉपर्टी रजिस्ट्री में मिल सकती है छूट:सड़क-पुलों के लिए 30 हजार करोड़ दिए जाएंगे; योगी के बजट में आज क्या खास रहेगा? योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट गुरुवार यानी आज पेश होगा। महिलाओं को कई योजनाओं में राहत दी जा सकती है। मसलन- रजिस्ट्री अगर महिला के नाम से हो रही है तो स्टांप में छूट मिल सकती है। 2 नए एक्सप्रेस-वे मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेस-वे के दोनों साइड इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए भी बजट प्रावधान हो सकता है। वहीं, स्वास्थ्य का बजट भी बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी रोजगार योजना के लिए एक हजार करोड़ रुपए, अन्नपूर्णा भवनों के लिए 400 करोड़, सड़कों और पुलों के लिए 30 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

यूपी बजट में आपके लिए क्या?:कामकाजी लड़कियों को हॉस्टल, कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी; छात्र-किसानों के लिए भी बड़े ऐलान

यूपी बजट में आपके लिए क्या?:कामकाजी लड़कियों को हॉस्टल, कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी; छात्र-किसानों के लिए भी बड़े ऐलान यूपी बजट- 2025 में युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई घोषणाएं की गईं। 9 लाख आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी 4 हजार रुपए बढ़ाई गई। यूपी की टॉपर छात्राओं को स्कूटी देने का ऐलान किया गया। होमगाड्‌र्स और PRD जवानों के साथ शिक्षा विभाग के संविदा कर्मचारियों को 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज की व्यवस्था की गई। जिन छुट्‌टा पशुओं को लेकर समाजवादी पार्टी हमलावर थी, किसानों की इस समस्या को भी खत्म करने का ऐलान किया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिए भी 1998 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 7 स्लाइड में पढ़िए बजट में किसे क्या मिला… ग्राफिक्स : राजकुमार गुप्ता ——————— ये खबर भी पढ़ें… यूपी बजट- 9 लाख आउटसोर्स कर्मियों की सैलरी बढ़ाई, छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी, 92 हजार नई नौकरी; छुट्‌टा पशुओं की समस्या खत्म करने का ऐलान यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश कर दिया। इस बजट में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की झलक देखने को मिली। योगी ने बजट ‘सनातन को समर्पित’ बताकर वंचित को वरीयता देने का दावा किया। सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मानदेय में धांधली रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए सेवा निगम बनेगा। न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा। अभी तक उन्हें 16 हजार रुपए मिल रहे थे। प्रदेश में इस समय करीब 9 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

योगी ने चच्चू को साधा, पप्पू-टप्पू को लपेटा:कंगना रनोट के लिए अफसर नाचे, राहुल गांधी का इंतजार करते-करते थके अजय राय

योगी ने चच्चू को साधा, पप्पू-टप्पू को लपेटा:कंगना रनोट के लिए अफसर नाचे, राहुल गांधी का इंतजार करते-करते थके अजय राय यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट आज 11 बजे से:गरीब, मिडिल क्लास पर फोकस, 8 लाख करोड़ का आकार; ये 5 घोषणाएं हो सकती हैं

योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट आज 11 बजे से:गरीब, मिडिल क्लास पर फोकस, 8 लाख करोड़ का आकार; ये 5 घोषणाएं हो सकती हैं योगी सरकार आज साल 2025-26 का बजट पेश करेगी। बजट 8 लाख करोड़ से ज्यादा का होने का अनुमान है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। इसमें गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर फोकस रहेगा। वित्त मंत्री ने सुबह घर में पूजा की। इसके बाद वह सीएम आवास पहुंचे। यहां बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद वित्तमंत्री विधानसभा पहुंचेंगे। बजट पेश करने से पहले सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा-हमारी सरकार को कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। जिसका कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है, उससे अच्छी सरकार कोई नहीं है। सब कुछ प्रदेश की 25 करोड़ जनता के कल्याण के लिए है। इस बजट में सभी को शामिल किया गया है। सुरेश खन्ना आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगे। वह 2020 से लगातार बजट पेश कर रहे हैं। यूपी के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है। वहीं, विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री और नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य बजट पेश करेंगे। अनुमान है कि बजट में सरकार प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए खजाना खोलेगी। छोटे-छोटे गांवों को भी मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। बुधवार को प्रश्नकाल में सुरेश खन्ना ने कहा था-मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चाहे छोटा गांव हो या बड़ा गांव हो उसे सड़क से जोड़ने की व्यवस्था करेंगे। बजट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

UP की बड़ी खबरें:हाथरस भगदड़ में नारायण हरि को क्लीन चिट, यति नरसिंहानंद के खून से योगी को लिखा पत्र

UP की बड़ी खबरें:हाथरस भगदड़ में नारायण हरि को क्लीन चिट, यति नरसिंहानंद के खून से योगी को लिखा पत्र न्यायिक जांच आयोग ने हाथरस भगदड़ कांड में साकार नारायण हरि को क्लीन चिट दी है। गुरुवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट को मंजूरी दी गई। इस रिपोर्ट को विधानमंडल के बजट सत्र में पेश किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्ताव मंजूर किए गए। पढ़ें पूरी खबर यति के खून से बीजेपी नेता ने लिखा पत्र: हिंदुओं को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग यति नरसिंहानंद गिरी ने अपने खून से सीएम योगी के लिए पत्र लिखवाया। पत्र में उन्होंने हिंदुओं को शस्त्र लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान करने की मांग की। इस पत्र को बीजेपी नेता डॉ. उदिता त्यागी ने लिखा है। यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि इस पत्र को डॉ. उदिता त्यागी मेरी ओर से सीएम को उनके जनता दरबार में देंगी। पत्र लिखते हुए डॉ. उदिता त्यागी का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उदिता त्यागी खून से लेटर लिख रहीं है। पास में यति नरसिंहानंद गिरी बैठे हैं। (पढ़ें पूरी खबर) सीतापुर में शादी में हर्ष फायरिंग से दुल्हन की नानी की मौत: आरोपी गिरफ्तार सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खपूरा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन की नानी की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जानकी देवी (50) के रूप में हुई है। वह ग्राम इच्छा, थाना तंबौर की रहने वाली थीं। हादसा गुरुवार रात बराती लाल के घर में हुआ। उनकी बेटी की शादी थी। थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम बेनियापुर से बारात आने वाली थी। इसी दौरान लखनऊ निवासी अन्नू यादव ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली जानकी देवी को लग गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर कुंभ जा रही स्कॉर्पियो में बस ने मारी टक्कर, 2 की मौत: 3 घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर मिर्जापुर में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे स्कॉर्पियो सवार की रोडवेज बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार 5 लोग घायल हो गए। वहीं इलाज दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनको वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। स्कॉर्पियो की प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से ओवरटेक करने के दौरान हुआ। आमने-सामने की टक्कर हुई। पढ़ें पूरी खबर… हाईकोर्ट ने कहा- मेरठ DM में करुणा की कमी, 11 साल बाद भी एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजा नहीं दिया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजा देने में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी मेरठ की तीखी आलोचना की है। कोर्ट ने कहा है कि यह उनकी अक्षमता और करुणा की कमी दिखाता है। अधिकारियों का पहला दायित्व है कि वह लोगों की सेवा करें। डीएम ने केंद्र सरकार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद पीड़िता को एक लाख रुपए अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान नहीं किया। कोर्ट ने डीएम को कहा कि 6 हफ्ते में पीड़िता को मुआवजे का भुगतान करें। 2013 से पीड़िता मुआवजे के लिए भटक रही है। यह आदेश जस्टिस शेखर बी. सराफ और जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित की खंडपीठ ने दिया। पढ़ें पूरी खबर… UAE से इंजीनियर पति ने दहेज देने का दबाव बनाया: बरेली में पत्नी ने कहा- मुझे जान का खतरा बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली शिरीन ने अपने पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। शिरीन का आरोप है कि उसका पति, जो यूएई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। शिरीन के अनुसार, उसकी शादी 2023 में चक मोहम्मद निवासी अजहरुद्दीन से हुई थी। शादी के बाद से ही अजहरुद्दीन और उसकी मां कमर जहां उस पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे। शिरीन ने आरोप लगाया कि जब उसने दहेज लाने से मना कर दिया, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया- शिरीन नाम की महिला ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने अजहरुद्दीन और उसकी मां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या, पान की गुमटी पर विवाद हुआ था लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बुधवार रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 43 साल के अंकित लोधी के रूप में हुई है। गांव में आई एक बारात के दौरान किसी बात को लेकर अंकित का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे अंकित लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना नारायणपुर हाईवे किनारे हुई, जहां मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने पान की गुमटी पर गोली चला दी। अंकित इकलौता बेटा था। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी कैंट स्टेशन के कूड़ाघर में आग से हड़कंप, रेलवे की फायर ब्रिगेड समेत GRP-RPF पहुंची वाराणसी कैंट स्टेशन बिल्डिंग के पीछे हिस्से में बनाए गए डंपिंग यार्ड में बुधवार रात आग लग गई। किसी चिंगारी से शुरू हुई आग फैलकर विकराल हो गई। डंपिंग एरिया से गुजरने वाले एक युवक ने स्टेशन पर पुलिस को आग लगने की सूचना दी। सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने आग लगने वाले डंपिंग यार्ड की ओर दौड़ लगा दी। इसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कालोनी के पाइप से पुलिस कर्मी आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस आग में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बताया गया कि केवल कूड़ा और कचरा ही जलकर राख हो गया। हालांकि पुलिस टीम आग के कारणों की जांच करेगी। पढ़ें पूरी खबर…