योगी ने चच्चू को साधा, पप्पू-टप्पू को लपेटा:कंगना रनोट के लिए अफसर नाचे, राहुल गांधी का इंतजार करते-करते थके अजय राय

योगी ने चच्चू को साधा, पप्पू-टप्पू को लपेटा:कंगना रनोट के लिए अफसर नाचे, राहुल गांधी का इंतजार करते-करते थके अजय राय यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट आज 11 बजे से:गरीब, मिडिल क्लास पर फोकस, 8 लाख करोड़ का आकार; ये 5 घोषणाएं हो सकती हैं

योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट आज 11 बजे से:गरीब, मिडिल क्लास पर फोकस, 8 लाख करोड़ का आकार; ये 5 घोषणाएं हो सकती हैं योगी सरकार आज साल 2025-26 का बजट पेश करेगी। बजट 8 लाख करोड़ से ज्यादा का होने का अनुमान है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। इसमें गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर फोकस रहेगा। वित्त मंत्री ने सुबह घर में पूजा की। इसके बाद वह सीएम आवास पहुंचे। यहां बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद वित्तमंत्री विधानसभा पहुंचेंगे। बजट पेश करने से पहले सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा-हमारी सरकार को कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। जिसका कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है, उससे अच्छी सरकार कोई नहीं है। सब कुछ प्रदेश की 25 करोड़ जनता के कल्याण के लिए है। इस बजट में सभी को शामिल किया गया है। सुरेश खन्ना आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगे। वह 2020 से लगातार बजट पेश कर रहे हैं। यूपी के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है। वहीं, विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री और नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य बजट पेश करेंगे। अनुमान है कि बजट में सरकार प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए खजाना खोलेगी। छोटे-छोटे गांवों को भी मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। बुधवार को प्रश्नकाल में सुरेश खन्ना ने कहा था-मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चाहे छोटा गांव हो या बड़ा गांव हो उसे सड़क से जोड़ने की व्यवस्था करेंगे। बजट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

UP की बड़ी खबरें:हाथरस भगदड़ में नारायण हरि को क्लीन चिट, यति नरसिंहानंद के खून से योगी को लिखा पत्र

UP की बड़ी खबरें:हाथरस भगदड़ में नारायण हरि को क्लीन चिट, यति नरसिंहानंद के खून से योगी को लिखा पत्र न्यायिक जांच आयोग ने हाथरस भगदड़ कांड में साकार नारायण हरि को क्लीन चिट दी है। गुरुवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट को मंजूरी दी गई। इस रिपोर्ट को विधानमंडल के बजट सत्र में पेश किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्ताव मंजूर किए गए। पढ़ें पूरी खबर यति के खून से बीजेपी नेता ने लिखा पत्र: हिंदुओं को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग यति नरसिंहानंद गिरी ने अपने खून से सीएम योगी के लिए पत्र लिखवाया। पत्र में उन्होंने हिंदुओं को शस्त्र लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान करने की मांग की। इस पत्र को बीजेपी नेता डॉ. उदिता त्यागी ने लिखा है। यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि इस पत्र को डॉ. उदिता त्यागी मेरी ओर से सीएम को उनके जनता दरबार में देंगी। पत्र लिखते हुए डॉ. उदिता त्यागी का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उदिता त्यागी खून से लेटर लिख रहीं है। पास में यति नरसिंहानंद गिरी बैठे हैं। (पढ़ें पूरी खबर) सीतापुर में शादी में हर्ष फायरिंग से दुल्हन की नानी की मौत: आरोपी गिरफ्तार सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खपूरा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन की नानी की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जानकी देवी (50) के रूप में हुई है। वह ग्राम इच्छा, थाना तंबौर की रहने वाली थीं। हादसा गुरुवार रात बराती लाल के घर में हुआ। उनकी बेटी की शादी थी। थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम बेनियापुर से बारात आने वाली थी। इसी दौरान लखनऊ निवासी अन्नू यादव ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली जानकी देवी को लग गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर कुंभ जा रही स्कॉर्पियो में बस ने मारी टक्कर, 2 की मौत: 3 घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर मिर्जापुर में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे स्कॉर्पियो सवार की रोडवेज बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार 5 लोग घायल हो गए। वहीं इलाज दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनको वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। स्कॉर्पियो की प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से ओवरटेक करने के दौरान हुआ। आमने-सामने की टक्कर हुई। पढ़ें पूरी खबर… हाईकोर्ट ने कहा- मेरठ DM में करुणा की कमी, 11 साल बाद भी एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजा नहीं दिया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजा देने में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी मेरठ की तीखी आलोचना की है। कोर्ट ने कहा है कि यह उनकी अक्षमता और करुणा की कमी दिखाता है। अधिकारियों का पहला दायित्व है कि वह लोगों की सेवा करें। डीएम ने केंद्र सरकार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद पीड़िता को एक लाख रुपए अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान नहीं किया। कोर्ट ने डीएम को कहा कि 6 हफ्ते में पीड़िता को मुआवजे का भुगतान करें। 2013 से पीड़िता मुआवजे के लिए भटक रही है। यह आदेश जस्टिस शेखर बी. सराफ और जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित की खंडपीठ ने दिया। पढ़ें पूरी खबर… UAE से इंजीनियर पति ने दहेज देने का दबाव बनाया: बरेली में पत्नी ने कहा- मुझे जान का खतरा बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली शिरीन ने अपने पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। शिरीन का आरोप है कि उसका पति, जो यूएई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। शिरीन के अनुसार, उसकी शादी 2023 में चक मोहम्मद निवासी अजहरुद्दीन से हुई थी। शादी के बाद से ही अजहरुद्दीन और उसकी मां कमर जहां उस पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे। शिरीन ने आरोप लगाया कि जब उसने दहेज लाने से मना कर दिया, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया- शिरीन नाम की महिला ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने अजहरुद्दीन और उसकी मां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या, पान की गुमटी पर विवाद हुआ था लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बुधवार रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 43 साल के अंकित लोधी के रूप में हुई है। गांव में आई एक बारात के दौरान किसी बात को लेकर अंकित का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे अंकित लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना नारायणपुर हाईवे किनारे हुई, जहां मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने पान की गुमटी पर गोली चला दी। अंकित इकलौता बेटा था। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी कैंट स्टेशन के कूड़ाघर में आग से हड़कंप, रेलवे की फायर ब्रिगेड समेत GRP-RPF पहुंची वाराणसी कैंट स्टेशन बिल्डिंग के पीछे हिस्से में बनाए गए डंपिंग यार्ड में बुधवार रात आग लग गई। किसी चिंगारी से शुरू हुई आग फैलकर विकराल हो गई। डंपिंग एरिया से गुजरने वाले एक युवक ने स्टेशन पर पुलिस को आग लगने की सूचना दी। सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने आग लगने वाले डंपिंग यार्ड की ओर दौड़ लगा दी। इसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कालोनी के पाइप से पुलिस कर्मी आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस आग में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बताया गया कि केवल कूड़ा और कचरा ही जलकर राख हो गया। हालांकि पुलिस टीम आग के कारणों की जांच करेगी। पढ़ें पूरी खबर…

महाकुंभ में बाल बटुकों के स्कूल का VIDEO:वेदों के ज्ञान के साथ हो रहे हाईटेक, बोले- डिजिटल युग में जरूरी है आधुनिक ज्ञान

महाकुंभ में बाल बटुकों के स्कूल का VIDEO:वेदों के ज्ञान के साथ हो रहे हाईटेक, बोले- डिजिटल युग में जरूरी है आधुनिक ज्ञान महाकुंभ नगर में वेदों की हाईटेक पाठशाल चल रही है। यहां वेद संहिता का अध्ययन कर रहे बाल बटुकों के हाथों में न केवल धर्म-ग्रंथ और वेद पुराण हैं। बल्कि, कंप्यूटर और लैपटॉप पर इनकी अंगुलियों तेजी के साथ दौड़ती नजर आती हैं। प्रयागराज के झूंसी स्थित श्री स्वामी नरोत्तमानंद गिरि वेद विद्यालय में 60 वेदपाठी हैं। यहां चार वेदों के लिए अलग-अलग क्लासरूम और गुरु हैं। वेदपाठियों को धर्म-अध्यात्म के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए टेक्नोलॉजी का मंत्र भी दिया जा रहा है, जिसके लिए बाकायदा डिजिटल क्लासरूम भी बनाई गई है। वेदपाठी छात्रों के कंप्यूटर टीचर अंजनी कुमार सिंह बताते हैं- वेदों के संरक्षण, संवर्धन और उन्नयन में कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत जरूरी है। यहां बटुक बचपन से ही वेद संहिता अध्ययन और सस्वर कंठस्थीकरण में जुटे हैं। अब डिजिटल विधा में भी निपुण हो रहे हैं। वेदपाठियों को हिंदी टाइपिंग सिखाई जा रही है, ताकि वो आगे चलकर पांडुलिपियों को सेफ कर सकें। वेदपाठी सुंदरम चौबे और अभिनव शुक्ला कहते हैं- यह डिजिटल युग है। इसके लिए टेक्नोलॉजी का ज्ञान अति आवश्यक है, ताकि समाज में किसी तरह की असुविधा न हो। स्कूल में AI यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पॉइंट, एक्सेल, पीपीटी, फोटोशॉप आदि का ट्रेनिंग भी दी जा रही है। अथर्ववेद के वैदिक गुरु अजय मिश्र ने बताया- कंप्यूटर के ज्ञान से प्राचीन ग्रंथों, श्लोकों, और मंत्रों को संरक्षित करना, उनका अध्ययन करना और उन्हें वैश्विक स्तर पर साझा करना आसान है। वेदों के हस्तलिखित और मुद्रित संस्करणों को स्कैन करके डिजिटल स्वरूप में संग्रहीत किया जा सकता है। देखें वीडियो…

गाजियाबाद, जालौन, सहारनपुर में बारिश:यूपी के 33 जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट; 30-40 किमी की रफ्तार से चल रहीं हवाएं

गाजियाबाद, जालौन, सहारनपुर में बारिश:यूपी के 33 जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट; 30-40 किमी की रफ्तार से चल रहीं हवाएं वेस्ट यूपी के गाजियाबाद, जालौन और सहारनपुर शहरों में हल्की बारिश हो रही है। 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने यूपी के 33 शहरों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी है। कल भी ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटे में वाराणसी सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 32.5°C रिकॉर्ड हुआ। प्रयागराज 10°C के साथ सबसे ठंडा दर्ज हुआ। 2-3 दिनों में बढ़ेगी गर्मी
वाराणसी के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने कहा- आज पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है, ऐसे वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रहा है। अनुमान है कि दिन के समय तेज धूप और रात के समय हल्की ठंड पड़ रही है। इस वजह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यही सिलसिला आगे आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है। प्रदेश में आगामी दिनों में गर्मी बढ़ सकती है। खड़ी फसलों को हो सकता है नुकसान
मौसम वैज्ञानिक अजय ने बताया- इस बदलाव का कृषि पर भी प्रभाव पड़ सकता है। खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना है, विशेषकर उन फसलों को जो कटाई के लिए तैयार हैं। किसानों को सलाह दी जाती है।

तीन महीने डिले हुआ अयोध्या में राममंदिर का निर्माण:कुंभ के चलते 25 दिन नहीं हुआ काम; मार्च की जगह जून में पूरा होगा, एंट्री-एग्जिट में बदलाव होगा

तीन महीने डिले हुआ अयोध्या में राममंदिर का निर्माण:कुंभ के चलते 25 दिन नहीं हुआ काम; मार्च की जगह जून में पूरा होगा, एंट्री-एग्जिट में बदलाव होगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अब तीन महीने देरी से पूरा होगा। कुंभ की भीड़ के चलते 25 दिन से निर्माण कार्य प्रभावित चल रहा है। इसी कारण निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। यह जानकारी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और चंपत राय ने दी। तीन दिन की समीक्षा बैठक के बाद नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में परकोटे में जो शिव जी का मंदिर है वहां शिवलिंग की स्थापना मार्च में पूरी हो जाएगी।हनुमान मंदिर के शिखर का निर्माण शुरू हो गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि तीन दिन की बैठक में कई अहम निर्णय लिए हैं। निर्माण कार्य को देखा गया और कुछ नए प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए। मंदिर एंट्री एग्जिट का भी नया प्लान बनेगा। पढ़िए चंपत राय ने और क्या-क्या बताया? अब जून में पूरा होगा मंदिर निर्माण कार्य उन्होंने बताया कि कुंभ की भीड़ के चलते राम मंदिर निर्माण का काम 25 दिन रुक गया है। ऐसे में जो मार्च महीने में मंदिर को पूर्ण करने का कार्यक्रम था वो जून में पूरा होगा। अब मंदिर का निर्माण कार्य जून तक पूरा होगा और परकोटे का काम सितंबर तक हो पाएगा। उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर का जो अभी 11 नंबर गेट है उस पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। हालांकि नंबर 3 का गेट है उस पर निर्माण कार्य अभी नहीं हो पा रहा है क्योंकि श्रद्धालु अभी वहां से बाहर जा रहे हैं। मूर्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जैसे-जैसे मेले की भीड़ कम होगी, सर्वप्रथम तुलसीदास जी की मूर्ति जो तैयार है उसे लगाया जाएगा। पूरी रात जगमगाएगा मंदिर परिसर
उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर जल्द ही रात में भी जगमगाएगा। इस काम को कराने के लिए आज निर्माण समिति की बैठक में विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रकाश से मन्दिर को जगमगाने के लिए कई निर्माता कंपनियां पहले ही अपना प्रदर्शन दिखा चुकी हैं। सुविधाएं बढ़ाने के मामले में जल्दी ही निर्णय ले लिया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है लेकिन जिस प्रकार से राष्ट्रपति भवन शाम होने के बाद चमकता हुआ दिखाई देता है। राम मंदिर भी प्रत्येक दिन मौसम के अनुकूल समय पर 3 घंटे तक लाइट से प्रकाशित हो। ठंड में शाम को 6 से 10 बजे तक और गर्मियों में 7 से 10 बजे तक प्रकाशित करने पर विचार हुआ है। हर रोज चार से पांच लाख लोग कर रहे दर्शन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने मणिपर्वत के निकट तीर्थक्षेत्र पुरम में बातचीत में बताया कि इस समय प्रतिदिन चार से पांच लाख लोग श्रीराम लला के दर्शन कर रहे हैं। लगभग हजार बसें अयोध्या धाम के प्रवेश मार्गों के किनारे खड़ी हैं। दस लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम में हैं। इसी कारण बालक श्रीराम को अठारह घंटे जगना पड़ रहा है। संतों के नाम पर होंगे प्रवेश द्वार
बैठक में निर्णय लिया गया कि राम मंदिर के प्रवेश द्वारों के नाम संत महात्माओं के नाम पर रखे जाएंगे। यह नामकरण कार्य निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। हनुमान मंदिर के शिखर का निर्माण शुरू
निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के परकोटे में बन रहे हनुमानजी के मंदिर के शिखर की पहली परत का निर्माण विधिवत पूजा-पाठ के साथ बुधवार को शुरू किया गया। श्रद्धालुओं की निरंतर उपस्थिति के कारण निर्माण कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है, लेकिन अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि निर्माण कार्य बिना बाधा के जारी रहे। बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की निरन्तर बढ़ती संख्या के दृष्टिगत ही यात्री सुविधाएं शीघ्र बढ़ाने पर गहन विमर्श हुआ। विशेष रूप से जो निकासी का मार्ग है वहां भी जूते चप्पल रखने की व्यवस्था करने पर विचार किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। साथ ही एंट्री-एग्जिट पर भी नया प्लान बनाया गया। इस समय श्रद्धालुओं की संख्या और आने वाले दिनों में रामनवमी पर्व पर उमड़ने वाले जनसमूह को देखते हुए सुविधाओं के विस्तार पर भी गंभीर चर्चा हुई। गर्मी में पेयजल, छाया, जन संसाधन आदि के मामले में माइक्रो मैनेजमेंट की बात कही गई।अयोध्या के राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर मंथन किया गया है। बढ़ाई जाएगी श्रद्धालुओं की दर्शन क्षमता
महाकुंभ पर राम नगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए निर्माण समिति की बैठक में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था को नए सिरे से मंथन किया जा रहा है। राम जन्मभूमि के दर्शन और निकासी द्वार को बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। निर्माण समिति के सभी प्रमुख सदस्यों ने आज परिसर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। शिवलिंग की स्थापना
उन्होंने कहा कि जो सात मंदिर बन रहे हैं उनमें जो साधु-संतों की मूर्तियां आएंगी उन्हें स्थापित किया जाएगा। परकोटा में जो शिव जी का मंदिर है वहां शिवलिंग की स्थापना मार्च में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा एक मुख्य मूर्ति जो राम दरबार में है, उसका अंतिम मुआयना जयपुर में वासुदेव कामद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय 26 फरवरी को करने जाएंगे। ऐसे में अगर अनुमति मिल जाती है तो राम दरबार की मूर्ति भी मार्च महीने तक लाने का प्रयास किया जाएगा। ——————- पढ़ें बजट की जरूरी खबर यूपी बजट- 9 लाख आउटसोर्स कर्मियों की सैलरी बढ़ाई:छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी, 92 हजार नई नौकरी; छुट्‌टा पशुओं की समस्या खत्म करने का ऐलान यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। इसमें 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियां दिखीं। योगी ने बजट ‘सनातन को समर्पित’ बताया। विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों लिए सेवा निगम बनेगा। न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा। अभी तक उन्हें 16 हजार रुपए मिल रहे थे। प्रदेश में इस समय करीब 9 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। पढ़ें पूरी खबर

आगरा से जुड़ी चीफ इलेक्शन कमिश्नर की कहानी:पिता बोले- ज्ञानेश ने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की, अभी शादी की सालगिरह साथ मनाई; उसकी मां योगी टीचर

आगरा से जुड़ी चीफ इलेक्शन कमिश्नर की कहानी:पिता बोले- ज्ञानेश ने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की, अभी शादी की सालगिरह साथ मनाई; उसकी मां योगी टीचर 1988 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को देश के 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) का पद संभाला। नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले CEC हैं। वह आगरा के रहने वाले हैं। बड़ी जिम्मेदारी पर विजयनगर कॉलोनी में रहने वाला उनका परिवार खुश है। पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता और मां सत्यवती बेटे के पास दिल्ली पहुंच गए। मां योग टीचर हैं, पिता स्कूल के चेयरमैन। दैनिक भास्कर ने डॉ. सुबोध से फोन पर बात की। उन्होंने कहा- ये ज्ञानेश की मेहनत ही है, जो वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। बेटा शुरू से पढ़ाई में टॉपर रहा। वह शुरू से हर काम को जिम्मेदारी से करता रहा। मुझे भरोसा है कि नई जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे। पढ़िए पिता क्या-कुछ कहते हैं… पिता बोले- बेटे ने जिम्मेदारी संभाली, हम लोग खुश हैं
डॉ. सुबोध ने कहा- हम लोग मिढ़ाकुर के रहने वाले हैं। 65 साल पहले विजय नगर कॉलोनी में आकर बस गए। मैं मुख्य चिकित्साधिकारी के पद से रिटायर हुआ। मैं श्रीराम सेंटेनियल स्कूल का चेयरमैन हूं। मेरी पत्नी स्कूल की चेयरपर्सन हैं। उन्होंने कहा- सोमवार को बेटे ज्ञानेश गुप्ता के नाम की घोषणा होनी थी, इसलिए हम लोग दोपहर में ही दिल्ली पहुंच गए। अब बेटे ने जिम्मेदारी संभाल ली है। हम लोग खुश हैं। हमने पूछा- ज्ञानेश शुरू से पढ़ाई में कैसे थे? वह कहते हैं- ज्ञानेश बचपन से पढ़ाई में होनहार रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरी अलग-अलग शहरों में पोस्टिंग होती रहती थी। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी अलग-अलग स्कूलों में हुई। उन्होंने कहा- बेटे ज्ञानेश ने बनारस से हाईस्कूल किया। वो टॉपर रहे। इसके बाद लखनऊ से इंटर किया। इसमें भी उन्होंने टॉप किया था। IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की। यहां पर भी टॉपर रहे। इसके बाद एक साल तक हुडको में जॉब की। उन्होंने 1988 में केरल कैडर से सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की। तिरुवनंतपुरम में डीएम के रूप में पहली पोस्टिंग मिली। 14 फरवरी को आगरा आए थे ज्ञानेश
डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि बेटे ज्ञानेश गुप्ता समेत तीनों बच्चे 14 फरवरी को आगरा आए थे। उनकी शादी की 62वीं सालगिरह थी तो सभी ने सेलिब्रेट किया था। पूरा परिवार साथ था। घर में ही छोटा सा फंक्शन रखा था। मां 30 साल से योग सिखा रही, 100 स्टूडेंट हैं
मां सत्यवती योग सिखाती हैं। कॉलोनी के लोगों को 30 साल से योग करा रही हैं। वह 6 ब्रांच संचालित करती हैं। 100 शिष्या हैं। इसके अलावा वो समाज सेवा से भी जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बेटे से यही कहूंगी कि मेहनत, ईमानदारी और लगन से अपना जीवन जीते रहें। जीवन में कभी आलस्य नहीं करें। जब तक जिंदा हैं, तब तक यह करना है। उन्होंने कहा कि आज जिस मुकाम पर परिवार है, वह शिक्षा के बल पर ही है। परिवार में कई लोग डॉक्टर हैं। लेकिन बेटे ने चिकित्सा के क्षेत्र में जाने का रास्ता नहीं चुना। अब IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार के पद ग्रहण के बारे में पढ़िए… 4 साल के कार्यकाल में 20 राज्य के होंगे चुनाव
ज्ञानेश कुमार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान 20 राज्य और 1 एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे। शुरुआत बिहार से होगी और अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा। ज्ञानेश कुमार के अलावा विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं। वहीं, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में 17 फरवरी को हुई बैठक में इन नियुक्तियों पर मुहर लगी थी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। पदभार संभालने के बाद CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा- राष्ट्रसेवा के लिए पहला कदम है मतदान। भारत का हर नागरिक, जो 18 साल की आयु पूरी कर चुका हो, को मतदान जरूर करना चाहिए। भारत के संविधान, लोकप्रतिनिधित्व कानूनों और उनके नियमों के अनुरूप चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ हमेशा था, है और रहेगा। ………… चुनाव आयोग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… चुनाव आयोग बोला- शक का इलाज नहीं, हमें लापता जेंटलमेन कहा गया लेकिन वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा, ‘हम पर झूठे आरोप लगाए गए। हमें लापता जेंटलमेन कहा गया, लेकिन इसी दौरान देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है।’ लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से एक दिन पहले CEC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही थी। पूरी खबर पढ़ें…

कैबिनेट मंजूरी के बाद फिरोजाबाद से मथुरा डेयरी प्लांट ट्रांसफर:35 हजार लोगों को रोजगार, 1 लाख लीटर दूध की क्षमता; पढ़िए क्या तैयार होगा

कैबिनेट मंजूरी के बाद फिरोजाबाद से मथुरा डेयरी प्लांट ट्रांसफर:35 हजार लोगों को रोजगार, 1 लाख लीटर दूध की क्षमता; पढ़िए क्या तैयार होगा यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में मथुरा में 1 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का डेयरी प्लांट लगाने को मंजूरी मिल गई है। इस प्लांट की क्षमता पहले 30 हजार लीटर स्वीकृत हुई थी, जिसे अब बढ़ा कर एक लाख लीटर कर दिया गया है। इस प्लांट के लगने से करीब 35 हजार लोगों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे। 1971 में लगी थी डेयरी
मथुरा में दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर गोकुल रेस्टोरेंट के सामने 1971 में पराग डेयरी लगाई गई थी। यह डेयरी 2007 तक चली। इसके बाद संसाधन और कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर बंद कर दिया गया। इसके बाद इस प्लांट को 2016 में फिरोजाबाद प्लांट से मर्ज कर दिया गया। लेकिन, 2017 में योगी सरकार आई और उसके बाद चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री बने, तो इसको दोबारा शुरू करने की कवायद शुरू हुई। इसे फिर चालू किया गया। इस बीच साल 2015 में प्लांट की भूमि में से कुछ भूमि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को दे दी गई। 15000 लीटर का है चिलिंग प्लांट
मथुरा में स्थित पराग डेयरी में वर्तमान में 15 हजार लीटर का चीलिंग प्लांट लगा हुआ है। 275 सोसाइटी में से संचालित 238 सोसाइटियों के माध्यम से यहां दूध लाया जाता है। मथुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से इस डेयरी प्लांट का संचालन किया जा रहा है। इस प्लांट में वर्तमान में आने वाले दूध का न्यूनतम 50 रुपए और अधिकतम 60 रुपए प्रति लीटर भुगतान किया जाता है। इसके अलावा करीब एक रुपए प्रति लीटर कमीशन सोसाइटी को दिया जाता है। 8 लाख लीटर प्रतिदिन का है उत्पादन
डेयरी के प्रधान प्रबंधक राजेंद्र कुमार खतियान ने बताया कि मथुरा में प्रतिदिन 8 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है, जिसमें से 5 लाख लीटर घरों और मार्किट में जाता है। जबकि बाकी अमूल, ब्रजवासी और अन्य डेयरी पर जाता है। राजेंद्र कुमार खतियान ने बताया-उनके यहां आने वाले दूध को मदर डेयरी बल्लभगढ़ भेजते हैं। इसके अलावा शादी विवाह में ऑर्डर मिलने पर आपूर्ति की जाती है। 30 हजार लीटर से शुरू होगा प्लांट
डेयरी के प्रधान प्रबंधक राजेंद्र कुमार खतियान ने बताया-प्रदेश सरकार ने एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का प्लांट लगाने की अनुमति दी है। इसकी शुरुआत 30 हजार लीटर से शुरुआत की जाएगी, जिससे 9000 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। धीरे-धीरे कर इसकी क्षमता एक लाख लीटर प्रतिदिन पर ले जाई जाएगी। उस समय 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। फ़िलहाल जल्दी ही इस्कॉन के साथ मिलकर पॉली पैकिंग दूध बेचने की तैयारी की जा रही है। यह बनेंगे पदार्थ
दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष चौधरी रणवीर सिंह ने बताया-प्लांट शुरू होने पर घी, दूध, पनीर, छाछ के अलावा मथुरा का प्रसिद्ध पेड़ा भी तैयार कराया जाएगा। नए प्लांट के लिए अलग बिल्डिंग बनेगी। इसके अलावा बूथ, पार्लर भी बनाए जाएंगे। इसकी खपत मथुरा के अलावा आसपास के जिलों में भी की जाएगी। अभी मेरठ से छेना, पनीर और घी मंगाया जाता है। 72 करोड़ रुपए आएगी लागत
एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के इस प्लांट को लगाने में 72 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस प्लांट को बनाने वाली कार्यदायी संस्था IDMC रहेगी। इस प्लांट को बनवाने में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने प्रयास किए, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इच्छा जताई। इस प्लांट को पहले फिरोजाबाद में लगाया जा रहा था। लेकिन, बाद में इसे मथुरा ट्रांसफर कर दिया गया।

महाकुंभ में जन्मा बेटा तो नाम रखा शंकर:प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले; अब तक 57 करोड़ ने स्नान किया

महाकुंभ में जन्मा बेटा तो नाम रखा शंकर:प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले; अब तक 57 करोड़ ने स्नान किया महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने के 6 दिन और बचे हैं। अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। महाकुंभ की ओर आने वाले हाईवे जाम हैं। कार से फैमिली के साथ लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं। पीक ऑवर में जाम में फंसे लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे लग रहे हैें। एक ओर आम श्रद्धालुओं को शहर से 10 से 12 किमी पहले पार्किंग में रोक दिया जा रहा है। दूसरी ओर, VIP की गाड़ियां अरैल घाट तक जा रही हैं। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (UP- 70) गाड़ियों को भी शहर में एंट्री दी जा रही है। महाकुंभ में जन्मा बेटा, नाम रखा शंकर प्रयागराज के महाकुंभ में स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में बुधवार को 20वां प्रसव रेशमा देवी कराया गया। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम शंकर रखा गया। केंद्रीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि इसके पहले जितने भी बच्चों का जन्म हुआ सबका नाम गंगा, यमुना, गोदावरी जैसा रखा गया है। प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले
प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया- आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), सीतामढ़ी आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस (14005), सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस (12791), दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12792) 28 फरवरी तक कैंसिल की गई है। इसके अलावा एलटीटी गोरखपुर जंक्शन (11055) 21 फरवरी, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस (11056) 23 फरवरी, एलटीटी छपरा एक्सप्रेस (11059) 20 फरवरी और छपरा एलटीटी एक्सप्रेस (11060) 22 फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं, जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस (12561) 28 फरवरी तक बदले रूट छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस (12562) भी 28 तक कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस (15657), आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस (12506) 20-21 फरवरी को बदले रूट कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी। महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई, 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हैं। अब तक 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR हो चुकी है। इसी बीच टीम की नजर पड़ी कि पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि माता-पिता की सेवा करके भी पाप उतर जाएगा। यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में “ये प्रयागराज है” गाना लगाकर पोस्ट किया गया है । वीडियो की जानकारी करने पर पता चला कि पोस्ट में दिखाया वीडियो पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी, 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे से संबंधित है। इस वीडियो को अपलोड करने वाले 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर कोतवाली कुंभ मेला में FIR दर्ज की गई है। एक दिन पहले क्या हुआ था?
बुधवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम में डुबकी लगाई। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, एक्ट्रेस निमरत कौर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने संगम में डुबकी लगाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संगम पहुंचीं। संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है। ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों को पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील VIDEO बनाए, दावा- डार्क वेब पर बेचे प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़ बदलते समय महिलाओं के चोरी से फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में इस अकाउंट पर स्नान करती महिलाओं के कई वीडियो अपलोड पाए गए हैं। पुलिस पता लगा है कि कहीं इस अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है? पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स मांगी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।’ पढ़ें पूरी खबर…

महाशिवरात्रि पर 32 घंटे दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ:10 लाख भक्तों के लिए इंतजाम, रात की 3 आरती नहीं होंगी, स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे

महाशिवरात्रि पर 32 घंटे दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ:10 लाख भक्तों के लिए इंतजाम, रात की 3 आरती नहीं होंगी, स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 10 लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को काशी विश्वनाथ के कपाट रातभर खुले रहेंगे। बाबा विश्वनाथ लगातार 32 घंटे भक्तों को दर्शन देंगे। रात की तीन आरती भी नहीं होगी। हालांकि इस दौरान स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे और झांकी दर्शन मिलेंगे। न्यास ने कहा कि महाशिवरात्रि पर करीब 15-20 मिनट आरती का समय घटाया गया है। मंदिर में सबसे पहले विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु-संत एवं नागा संन्यासी दर्शन करेंगे। इस दौरान आम भक्तों की कतार रोक दी जाएगी। VIP और सुगम दर्शन नहीं होंगे
महाशिवरात्रि पर VIP और सुगम दर्शन पर रोक लगेगी। मंदिर के CEO विश्व भूषण मिश्रा ने कहा- महाशिवरात्रि के दौरान 32 घंटे तक बाबा विश्वनाथ के द्वार खुले रहेंगे। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महादेव के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। मंगल आरती एक दिन पहले होगी और फिर पूरी रात कालरात्रि शिवरात्रि मनाई जाएगी।
विश्व भूषण मिश्रा ने कहा- महाशिवरात्रि के दौरान पांच गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। अंदर गर्भगृह के गेट पर दो-दो कतारें बांटी गई हैं। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गार्ड रेलिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु अनुशासित तरीके से दर्शन कर सकें। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 12 लाख श्रद्धालुओं ने पिछले साल महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस बार महाकुंभ की महाशिवरात्रि है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह रिकॉर्ड भी इस बार टूट जाएगा। मंदिर न्यास श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन करेगा। उधर, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी नीचीबाग में शिवभक्तों का स्वागत करेंगे। श्रीगणेश पूजन के बाद आज भव्य रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि से पहले विशेष रुद्राभिषेक होगा। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 2024 में महाशिवरात्रि से पहले एक नई परंपरा शुरू की गई थी, जिसमें ‘प्रधान महादेव’ का विशेष रुद्राभिषेक करके महाशिवरात्रि पर्व की रक्षा और संपूर्ण सनातन समाज के कल्याण की प्रार्थना की जाती है। आज को महाशिवरात्रि से पूर्व शुभ मुहूर्त में यह विशेष रुद्राभिषेक किया जाएगा। बाबा विश्वनाथ धाम में स्थित 15 प्रधान विग्रहों का शास्त्रोक्त विधि से रुद्राभिषेक होगा।
पुलिस कमिश्नर बोले- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा- महाशिवरात्रि को भीड़ को संभालने के लिए शहर में 55 जगह चिह्नित की गई हैं। इन जगहों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र को जोन में बांटकर 13 सेक्टर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 8 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 24 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 164 हेड कॉन्स्टेबल और 300 से ज्यादा होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। दर्शन को लेकर यह व्यवस्था की गईं… …..
ये पढ़ें :
पिता बिजनेसमैन, 18 साल का बेटा कैसे बना नागा:तूफान गिरी बोले-साधु न बनता तो मेरे हाथ से 10-12 हत्या हो जाती अगर मैं साधु नहीं बनता, तो अपराधी बन जाता। घर पर रहता तो शर्तिया 10-12 लोगों की हत्या मेरे हाथों से हो जाती। हमारे क्षेत्र में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते थे। कभी जमीन का विवाद, कभी रिश्तों का विवाद। मेरा मन बहुत दुखी रहता था। पढ़िए पूरी खबर…