CM नायब सैनी की सीट बदली तो दुष्यंत चौटाला ने की भविष्यवाणी, ‘आने वाले दिनों में…’

CM नायब सैनी की सीट बदली तो दुष्यंत चौटाला ने की भविष्यवाणी, ‘आने वाले दिनों में…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Harayana News:</strong> उचाना से जेजेपी के उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नायाब सिंह सैनी पर भी तंज किया. करनाल सीट से विधायक बने सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बीजेपी ने बदल दी है. इस बार उन्हें लाडवा से टिकट दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम सैनी की&nbsp;बदले जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा, ”जो बारी बारी गला फाड़ कर कहते थे कि वह करनाल से लड़ेंगे. वह पतंग जाकर लाडवा गिरी है. लाडवा की जनता वोट की चोट मारकर जवाब देगी. आने वाले दिनों में हरियाणा और कुरुक्षेत्र छोड़ो सीएम सैनी लाडवा में ही दिनरात एक कर रहे होंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जब नायब सिंह सैनी को मनोहर लाल खट्टर की जगह सीएम बनाया गया था तो उन्होंने अपनी संसदीय सीट छोड़ते हुए करनाल से विधानसभा उपचुनाव लड़ा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई थी लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें करनाल की सीट नहीं दी गई. . विरोधी उनपर निशाना साध रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jind: Former Haryana Deputy CM and JJP candidate from the Uchana Kalan Assembly seat, Dushyant Chautala says, “After the BJP list has been announced, we can see that one (Nayab Saini) who was shouting and saying that he will fight from Karnal, is contesting from&hellip; <a href=”https://t.co/6Wt9kEwDxt”>pic.twitter.com/6Wt9kEwDxt</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1831639164481368404?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनता से किए वादे किए हैं पूरे- दुष्यंत</strong><br />दुष्यंत चौटाला ने आज यानी 5 सितंबर को उचाना में नामांकन भरा. उनकी जननायक जनता पार्टी कभी बीजेपी के साथ गठबंधन में थी. अपने डिप्टी सीएम के कार्यकाल को याद करते हुए चौटाला ने कहा, ”प्रदेश के युवाओं के लिए जो हमने वादे किए थे. उनको पूरा किया. जैसे 75 प्रतिशत युवाओं को प्राइवेट नौकरी में आरक्षण देने का कानून पास करना. बहनों के लिए व्यवस्था बनाना. नए रोजगार के अवसर पैदा करे के लिए प्रदेश में उद्योग लाना. आनेवाले दिनों में युवा ताकत बदलाव की गहरी नींव डालेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उचाना में हमने बहुत काम किया है- दुष्यंत</strong><br />दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने उचाना में काफी काम किया है. मीडिया से बातचीत में दुष्यंत ने कहा, ”उचाना को बहुत सुधारा है. ये वही उचाना है जो 40 साल तक एक परिवार के पास था. ना सड़कें थी ना पीने के पानी की व्यवस्था थी. हमने 1200 करोड़ का निवेश किया है चाहे भाखड़ा का पानी लाने की बात हो या पानी के टूंटी पहुंचाने का काम हो. उचाना में बहुत बदलाव आया है. जनता जानती है कि 36 बिरादरियों के लिए काम हुआ है तो जननायक जनता पार्टी के कारण हुआ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”हरियाणा BJP में इस्तीफों का दौर, नवीन गोयल निर्दलीय लड़ेंगे, आदित्य चौटाला ने भी पद छोड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/naveen-goyal-resigns-from-bjp-to-contest-independent-from-gurugram-haryana-elections-2024-2776862″ target=”_self”>हरियाणा BJP में इस्तीफों का दौर, नवीन गोयल निर्दलीय लड़ेंगे, आदित्य चौटाला ने भी पद छोड़ा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Harayana News:</strong> उचाना से जेजेपी के उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नायाब सिंह सैनी पर भी तंज किया. करनाल सीट से विधायक बने सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बीजेपी ने बदल दी है. इस बार उन्हें लाडवा से टिकट दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम सैनी की&nbsp;बदले जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा, ”जो बारी बारी गला फाड़ कर कहते थे कि वह करनाल से लड़ेंगे. वह पतंग जाकर लाडवा गिरी है. लाडवा की जनता वोट की चोट मारकर जवाब देगी. आने वाले दिनों में हरियाणा और कुरुक्षेत्र छोड़ो सीएम सैनी लाडवा में ही दिनरात एक कर रहे होंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जब नायब सिंह सैनी को मनोहर लाल खट्टर की जगह सीएम बनाया गया था तो उन्होंने अपनी संसदीय सीट छोड़ते हुए करनाल से विधानसभा उपचुनाव लड़ा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई थी लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें करनाल की सीट नहीं दी गई. . विरोधी उनपर निशाना साध रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jind: Former Haryana Deputy CM and JJP candidate from the Uchana Kalan Assembly seat, Dushyant Chautala says, “After the BJP list has been announced, we can see that one (Nayab Saini) who was shouting and saying that he will fight from Karnal, is contesting from&hellip; <a href=”https://t.co/6Wt9kEwDxt”>pic.twitter.com/6Wt9kEwDxt</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1831639164481368404?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनता से किए वादे किए हैं पूरे- दुष्यंत</strong><br />दुष्यंत चौटाला ने आज यानी 5 सितंबर को उचाना में नामांकन भरा. उनकी जननायक जनता पार्टी कभी बीजेपी के साथ गठबंधन में थी. अपने डिप्टी सीएम के कार्यकाल को याद करते हुए चौटाला ने कहा, ”प्रदेश के युवाओं के लिए जो हमने वादे किए थे. उनको पूरा किया. जैसे 75 प्रतिशत युवाओं को प्राइवेट नौकरी में आरक्षण देने का कानून पास करना. बहनों के लिए व्यवस्था बनाना. नए रोजगार के अवसर पैदा करे के लिए प्रदेश में उद्योग लाना. आनेवाले दिनों में युवा ताकत बदलाव की गहरी नींव डालेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उचाना में हमने बहुत काम किया है- दुष्यंत</strong><br />दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने उचाना में काफी काम किया है. मीडिया से बातचीत में दुष्यंत ने कहा, ”उचाना को बहुत सुधारा है. ये वही उचाना है जो 40 साल तक एक परिवार के पास था. ना सड़कें थी ना पीने के पानी की व्यवस्था थी. हमने 1200 करोड़ का निवेश किया है चाहे भाखड़ा का पानी लाने की बात हो या पानी के टूंटी पहुंचाने का काम हो. उचाना में बहुत बदलाव आया है. जनता जानती है कि 36 बिरादरियों के लिए काम हुआ है तो जननायक जनता पार्टी के कारण हुआ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”हरियाणा BJP में इस्तीफों का दौर, नवीन गोयल निर्दलीय लड़ेंगे, आदित्य चौटाला ने भी पद छोड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/naveen-goyal-resigns-from-bjp-to-contest-independent-from-gurugram-haryana-elections-2024-2776862″ target=”_self”>हरियाणा BJP में इस्तीफों का दौर, नवीन गोयल निर्दलीय लड़ेंगे, आदित्य चौटाला ने भी पद छोड़ा</a></strong></p>  हरियाणा Bihar DGP Action: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर DGP आलोक राज सजग, ‘सुरक्षित सफर’ किया लॉन्च, जानें डिटेल्स