तरन तारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के सरहदी गांव खालड़ा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान निशान सिंह के रूप में हुई है। देर रात को मृतक निशान सिंह अपने रिश्तेदार गुरलाल सिंह जो की अमेरिका में चला गया था उसकी खुशी में पार्टी में शामिल हुआ था। तो वहां पर जब पटाखे चलाए जा रहे थे तो पार्टी में मौजूद दोस्तों ने 12 बोर की राइफल के साथ हवा में गोलियां चलाई अचानक निशान सिंह को गोली लग गई। उसे अस्पताल में लेकर जा रहा था तो उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। इस संबंध में तरनतारन के एसपीडी अजयराज सिंह ने बताया कि इस मामले में महिला समेत दो व्यक्तियों और अज्ञात व्यक्तियों पर केस किया। तरन तारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के सरहदी गांव खालड़ा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान निशान सिंह के रूप में हुई है। देर रात को मृतक निशान सिंह अपने रिश्तेदार गुरलाल सिंह जो की अमेरिका में चला गया था उसकी खुशी में पार्टी में शामिल हुआ था। तो वहां पर जब पटाखे चलाए जा रहे थे तो पार्टी में मौजूद दोस्तों ने 12 बोर की राइफल के साथ हवा में गोलियां चलाई अचानक निशान सिंह को गोली लग गई। उसे अस्पताल में लेकर जा रहा था तो उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। इस संबंध में तरनतारन के एसपीडी अजयराज सिंह ने बताया कि इस मामले में महिला समेत दो व्यक्तियों और अज्ञात व्यक्तियों पर केस किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में निहंगों ने सीरियल की शूटिंग रुकवाई:मोहाली में गुरुद्वारे का नकली सेट देख हंगामा किया; प्रोडक्शन यूनिट बोली- तोड़फोड़ और मारपीट की
पंजाब में निहंगों ने सीरियल की शूटिंग रुकवाई:मोहाली में गुरुद्वारे का नकली सेट देख हंगामा किया; प्रोडक्शन यूनिट बोली- तोड़फोड़ और मारपीट की पंजाब के मोहाली में पंजाबी सीरियल की शूटिंग के दौरान हंगामा हो गया। शूटिंग में आनंदकारज (सिख धर्म में विवाह) की शूटिंग होनी थी। इसके लिए गुरुद्वारा साहिब का सेट बनाया गया था। जहां प्रतीक के तौर पर निशान साहिब और पालकी साहिब सजाई गई थी। तभी किसी ने निहंगों को बता दिया कि घंडुआं के अकालगढ़ में बेअदबी की जा रही है। जिसके बाद निहंग वहां पहुंच गए। उन्होंने शूटिंग रुकवा दी। हंगामे का पता चलते ही खरड़ पुलिस वहां पहुंच गई। जहां शूटिंग कर रहे प्रोडक्शन यूनिट ने कहा कि निहंगों ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला बयान दर्ज किए। दूसरी तरफ निहंगों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो फिर वे संघर्ष करेंगे। पुलिस ने उन्हें मामले की जांच का भरोसा दिया है। बेअदबी की सूचना मिली, पहुंचे तो शूटिंग चलती मिली
सोमवार को घंडुआं के अकालगढ़ के नजदीक पंजाबी सीरियल उडारियां की शूटिंग चल रही थी। जहां पर गुरुद्वारा साहिब का सैट लगाया गया था। यहां पर प्रतीक के तौर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप भी सजाया गया था। वहां पर 3 ग्रंथी भी बुलाए गए थे। निहंगों ने यह सब देखा तो भड़क उठे। उन्होंने कहा कि यह सिख मर्यादा के खिलाफ है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उनके हंगामें के बाद शूटिंग रोक दी गई। उन्होंने शूटिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उन्हें सब कुछ पता था, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन ने कार्रवाई न की तो खालसा सिस्टम से करेंगे
मौके पर पहुंचे निहंग बाबा निहाल सिंह बरौली ने बताया कि हमें बाबा मेजर सिंह का बेअदबी के संबंध में फोन आया था। जब हम यहां पहुंचे तो पता लगा कि गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सजाई हुई। तीन ग्रंथी जो वीडियो बना रहे थे। चौर साहिब आदि यहां पर था। यहां उड़ारियां सीरियल की शूटिंग चल रही थी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब का तख्त हर जगह सजाना शोभा नहीं देता है। सरगुन मेहता ने सबसे अधिक बेअदबी की है। हम चाहते है कि शूटिंग करवा रहे पति-पत्नी पर केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खालसा कौम के साथ गलत किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन ने कार्रवाई की तो खालसा पंथ के सिस्टम के हिसाब से कार्रवाई करेंगे। निहंग बोले- खुद सिख ही बेअदबी करवा रहे थे
निहंगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भी सारे सेट वीडियो बनाया है। किस तरह सब कुछ फर्जी तैयार किया गया था। एक-एक हजार रुपए में यह फर्जी ग्रंथी लेकर आए हुए थे। उन्होंने सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि हमारे ही सिख खुद अपनी आंखों के सामने गुरू की बेअदबी करवा रहे थे। पंजाबी कलाकार बोले- मैं खुद सिख, पहले भी ऐसी शूटिंग हुई
हंगामे का पता चलते ही पंजाबी कलाकार जरनैल सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वह खुद सिख है। वह मानते हैं कि सेंटीमेंट्स हर्ट हुए है। हालांकि उन्होंने कहा किसी फिल्म में सिख लड़के का विवाह आदि दिखाना तो किसी समाज की अच्छी गतिविधि है। उसका एक तरीका अवश्य होना चाहिए। शिरोमणि कमेटी ने जैसे मैरिज पैलेसों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप ले जाने पर पाबंदी लगा दी, इसी तरह शूटिंग को लेकर भी साफ आदेश होने चाहिए। हालांकि इससे पहले भी कई फिल्मों में इस तरह के सीन शूट किए जा चुके हैं। DSP बोले- CCTV कैमरे देख रहे
खरड़ के डीएसपी करन सिंह संधू ने बताया कि मामला उनके ध्यान में मामला आया था। दोनों पक्षों के तर्कों को सुना गया है। प्रोडक्शन वाले शूटिंग संबंधी एसजीपीसी या अकाल तख्त से स्पष्टीकरण ले लेंगे। वहीं, जो लोग वहां पर गए थे, उन्होंने भी माना है कि प्रशासन के ध्यान में लाकर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। प्रोडक्शन वालों ने तोड़फोड करने व बदसलूकी का आरोप लगाया है। हम सीसीटीवी कैमरे देख रहे है। साथ ही कार्रवाई की जाएगी।
जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर फायरिंग:कार में बैठकर आए हमलावर, बाइक सवार पर चलाई गोली, भोगपुर की तरफ भागे
जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर फायरिंग:कार में बैठकर आए हमलावर, बाइक सवार पर चलाई गोली, भोगपुर की तरफ भागे पंजाब के जालंधर में लुम्मा पिंड चौक के पास शनिवार को कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां चलाने से पहले आरोपियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह उनसे बचकर भाग निकला। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी लुम्मा पिंड चौक के पास से उसका पीछा कर रहे थे। जब बाइक सवार भीड़ के कारण लुम्मा पिंड चौक के पास रुका तो कार से उतरे युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। चश्मदीद ने कहा- घटना के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए चश्मदीद प्रताप सिंह ने कहा- यह घटना उनके सामने हुई। घटना के समय वह चौक पर ही मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद सबसे पहले पीसीआर टीम जांच के लिए पहुंची। जिस जगह पर घटना हुई, उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस कार और आरोपियों की पहचान में जुट गई है। सभी हमलावर भोगपुर की तरफ भाग गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार पर गोलियां चलाने के बाद आरोपी पठानकोट चौक की तरफ गए और वहां से भोगपुर की तरफ भाग गए। राहगीरों और पीड़ित ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी, थाना डिवीजन नंबर-8 और एसीपी सेंट्रल जांच के लिए मौके पर पहुंचे। काफी देर तक पुलिस थानों की सीमा को लेकर असमंजस में रही।
जालंधर में डिलीवरी बॉयज ने की थी हत्या:डबल मर्डर मामले में SSP बोले- पहले लुटेरों को ढूंढा, ईंटों से वार कर मार डाला
जालंधर में डिलीवरी बॉयज ने की थी हत्या:डबल मर्डर मामले में SSP बोले- पहले लुटेरों को ढूंढा, ईंटों से वार कर मार डाला जालंधर के विधीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दो लुटेरों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आज इस मामले को लेकर जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंगुर गुप्ता ने विस्तार से जानकारी सांझा की। एसएसपी गुप्ता ने कहा कि, मृत युवकों ने डिलीवरी बॉयज के साथ लूट की थी। इसी से गुस्साए आरोपियों ने हत्या की। जिसके बाद उन्होंने अपने वॉट्सएप ग्रुप में आरोपियों ने एक मैसेज डाला और बताया कि हमारे एक साथी के साथ लूट हो गई। लूट का पता चलते ही सभी ने अपना काम बंद कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। लुटेरे उन्हें मकसूदा चौक के पास मिले। आरोपी लुटेरों का पीछा करते हुए विधीपुर फाटक के पास पहुंचे और वहां ले जाकर सभी ने मिलकर तीनों लुटेरों की हत्या कर दी। क्राइम सीन से बरामद एक्टिवा लूट की थी आरोपियों ने हत्या रोड साइड पर पड़ी ईंटों से वार कर की थी, जो कि पुलिस ने केस एविडेंस के तौर पर अपने कब्जे में ले ली है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजीत नगर के रहे वाले पुनीत, बस्ती गुजा दिलबाग नगर के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ काई, भार्गव कैंप के रहने वाले मगनदीप और शुभम सत्यवान उर्फ नेपाली निवासी न्यू दशमेश नगर के रूप में हुई है। साथ ही एसएसपी ने बताया कि जो एक्टिवा पुलिस को क्राइम सीन से बरामद हुई थी, उक्त एक्टिवा मृत लुटेरों ने गुलाब देवी रोड के पास से लूटी थी। फरार चल रहे तीन आरोपियों की फिलहाल तलाश जारी है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मर्डर किए गए आरोपी डिलीवरी बॉयज को करते थे टारगेट मारे गए दोनों आरोपी रोज रात में डिलीवरी बॉयज को टारगेट करते थे और उनके नकदी व फोन लूट लेते थे। 26 मई को जोमेटो डिलीवरी बॉय से लूट हुई तो सभी आरोपियों को खोजने में लग गए थे। 26 मई की रात मर्डर किए गए शिवा और उसके साथी बब्बल को डीएपी फ्लाईओवर के पास उन्होंने देखा और पीछा शुरू कर दिया। दोनों आरोपियों को विधिपुर पास घेर कर उसकी धुनाई कर दी। दोनों आरोपी धुनाई के दौरान ज्यादा जख़्मी हो गए थे। जिसे एक की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जल्द चारों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे फरार चल रहे बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके। एरिया का डंप निकलवाने से ट्रेस हुए आरोपी जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर केस की जांच पिछले काफी समय से की जा रही है। पुलिस ने हाईवे पर कई सीसीटीवी खंगाले, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के आसपास का मोबाइल डंप निकलवाया। जिससे उक्त आरोपियों की लोकेशन क्राइम सीन के आसपास पाई गई। पुलिस ने उक्त जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।