CM विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्रियों ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, चढ़ाया विष्णु भोग का चावल CM विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्रियों ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, चढ़ाया विष्णु भोग का चावल छत्तीसगढ़ Bhilwara: पत्नी के प्रेमी ने तोड़ दी शख्स की टांग, कलेक्ट्री गेट पर पति ने अर्ध नग्न होकर लगाई न्याय की गुहार
Related Posts
Baba Siddique Shot Dead: सिद्दीकी हत्याकांड पर सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव के हमले पर जीतन राम मांझी ने लगाई क्लास
Baba Siddique Shot Dead: सिद्दीकी हत्याकांड पर सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव के हमले पर जीतन राम मांझी ने लगाई क्लास <p style=”text-align: justify;”><strong>Baba Siddique Shot Dead:</strong> बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड पर राजनीति गरमाई हुई है. वहीं, इस घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिनदहाड़े हत्या हुई है और यह घटना पॉश इलाके में हुई है. यह दुखद घटना है. वहां की सरकार के लिए भी यह सोचनीय विषय है. इस पर सभी ऊंगली उठा सकते हैं, लेकिन उम्मीद है इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. वे जिंदादिली नेता थे उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबा सिद्दीकी हत्या कांड पर तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां-जहां एनडीए की सरकार है वहां ऐसी बात नहीं है. वहां विकास हो रहा है. जब कोई कांड होता है तो उस पर कार्रवाई होती है और सख्त कार्रवाई होती है ताकि कोई दूसरा सिर नही उठा सके. तेजस्वी यादव थेथरई और थोथी दलील देते हैं. वह अपने पिता और माता के शासनकाल को देखे उस समय क्या होता था? आज बहुत स्थिति ठीक है. पहले तो हत्या हो या अपहरण की घटना के बाद बीच बिचौली की बात होती थी. पैसा देकर सरकारी आवास पर क्रिमिनल को छोड़ा जाता था. वह आज नहीं हो रहा है इसलिए तेजस्वी यादव अगर कुछ कहते हैं तो हम समझते हैं कि वह थोथी दलील दे रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल गांधी पर साधा निशाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार को महाजंगल राज कहा है. इस पर ‘हम’ नेता ने कहा कि उनको बिहार का जंगलराज की याद आ रही है. वह यह कहकर अपना कलंक धोना चाहते हैं क्योंकि उनके पार्टनर आरजेडी के लोग हैं. आरजेडी के शासनकाल को जंगलराज कहा जाता था. यही राहुल गांधी को याद आ रही है इसलिए वह कह रहे हैं. जंगलराज उसको कहते थे कि घटना कर भाग जाता था और उसको राजनीतिक प्रश्रय दिया जाता था, लेकिन अब वैसी बात नही है. कांड दुखद है उस पर त्वरित कार्रवाई होगी इसमें 2 की गिरफ्तारी भी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव की सलाह पर जीतन राम मांझी का आया जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को एनडीए का साथ छोड़ देने की बात कही है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा अनुभवी अगर अखिलेश यादव हैं तो हमको कुछ नही कहना है. नीतीश कुमार के सामने राजनीति में अखिलेश यादव बहुत कम उम्र के हैं. मैच्योर पॉलिटिशियन नीतीश कुमार को सलाह देना हम समझते हैं यह शोभा नहीं देता है. आज 18 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. विकास का दौर चल रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ऐसी स्थिति में दुनिया क्या कहती है इसका हमलोग को फिक्र नहीं है. 2025 के चुनाव उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा इसलिए अखिलेश यादव क्या कहते हैं इसका कोई मायने नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/baba-siddique-shot-dead-on-reaction-of-jdu-leaders-kc-tyagi-and-rajiv-ranjan-2802750″>Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर JDU ने उठाए सवाल, सिद्दीकी हत्याकांड में केसी त्यागी की आई प्रतिक्रिया</a></strong></p>
जालंधर में 32 वर्षीय युवक की मौत:दोस्त संग निकला था घर से, शव के पास इंजेक्शन मिले, मौके पर तड़प रहा था साथी
जालंधर में 32 वर्षीय युवक की मौत:दोस्त संग निकला था घर से, शव के पास इंजेक्शन मिले, मौके पर तड़प रहा था साथी पंजाब के जालंधर में भार्गव कैंप के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को शव के पास से नशे के कुछ इंजेक्शन मिले हैं। थाना भार्गव कैंप के एसएचओ गुरमुख सिंह ने कहा- उक्त युवक की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। परिवार ने पुलिस ने कहा है कि वह रोड पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक कुंवारा था और घर से दोस्त को मिलने के लिए निकला था। जब शव मिला तो उसका उक्त दोस्त नशा न मिलने के कारण मौके पर तड़प रहा था। मगर पुलिस ने मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई थी। मगर करीब 2 घंटे बाद परिवार को राकेश के बेसुध पड़े होने की सूचना मिली। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। राकेश वेटर का काम करता था। मगर आज कल घर पर ही रहता था। पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है। कॉलोनियां के पास पड़ा था राकेश का शव परिवार का कहना है कि राकेश शराब जरूर पीता था, मगर सूखा नशा उसने कब करना शुरू किया, इस बारे में नहीं पता चला। रोजाना की तरह राकेश कुमार अपने घर से निकला था। परिवार को राकेश ने कहा था कि वह अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा है। करीब 2 घंटे बाद किसी राहगीर का फोन आया कि राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है और वह भार्गव कैंप कॉलोनियां के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत परिवार मौके पर पहुंच गया था। भार्गव कैंप थाने क्षेत्र में हुई घटना परिवार ने मौके से एक अन्य लाडी नाम के युवक भी पकड़ा है। जिसने माना कि राकेश और वह नशा करने के लिए निकले थे। लाडी ने कहा- राकेश ने शराब पी हुई थी। उसने राकेश को मना भी किया था कि इंजेक्शन न लगाए। मगर वह नहीं माना और उसने इंजेक्शन लगा लिया और उसने भी इंजेक्शन लगाना था। मगर उससे पहले ही राकेश की हालत खराब हो गई। लाडी भी मौके पर नशा न मिलने के कारण तड़प रहा था। मगर राकेश की मौत हो गई थी। राकेश को श्रीनगर गया हुआ था। मगर दो दिन पहले ही राकेश वापस लौटा था। शनिवार को देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लाडी ने माना कि वह भार्गव कैंप एरिया के रहने वाले नशा तस्कर अंडर टेकर से इंजेक्शन और नशा लेकर आते थे। शनिवार को भी लाडी के पैसे से उससे नशा लेकर आए थे।
राज्यसभा चुनाव में BJP का साथ देने वाली सपा विधायक के खिलाफ FIR, जानें- पूरा मामला
राज्यसभा चुनाव में BJP का साथ देने वाली सपा विधायक के खिलाफ FIR, जानें- पूरा मामला <p>समाजवादी पार्टी की बागी महिला विधायक पूजा पाल के खिलाफ जमीन कब्जा करने के मामले में एफआईआर हुई दर्ज</p>
<p>पूजा पाल के साथ ही उनके भाई राहुल पाल वा आठ अन्य के खिलाफ भी दर्ज हुआ क्रिमिनल केस </p>
<p>ACJM कोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुआ केस</p>
<p>आईपीसी की धारा 447 – 506 और 427 के तहत दर्ज हुआ केस</p>
<p>शहर के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले उमेश सिंह ने दर्ज कराई एफ आई आर </p>
<p>उमेश का आरोप है कि समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल, उनके भाई राहुल पाल व सात अन्य सहयोगियों ने पीपल गांव के मौजा शाह स्थित उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और अवैध तरीके से उसकी प्लाटिंग की गई </p>
<p>इस मामले में शिकायत किए जाने के बावजूद सरकारी अमले ने कोई कार्रवाई नहीं की</p>
<p>शिकायतकर्ता उमेश सिंह का आरोप है कि एतराज जताए जाने पर आरोपियों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी और साथ ही मारपीट की कोशिश भी की गई</p>
<p>इस पर उन्होंने जिला अदालत में केस दाखिल किया </p>
<p>कोर्ट के आदेश पर अब समाजवादी पार्टी की महिला विधायक पूजा पाल समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है</p>
<p>कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक है पूजा पाल </p>
<p>पूजा पाल इससे पहले इलाहाबाद की शहर पश्चिमी सीट से भी दो बार विधायक रह चुकी है </p>
<p>विधायक पूजा पाल ने फरवरी महीने में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी</p>
<p>वह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में है और उनसे मुलाकात करती रहती हैं </p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के दौरान प्रयागराज की फूलपुर सीट पर हुए बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी पहुंची थीं पूजा पाल</p>