<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर पहुंचे हैं. यहां वह बुधवार से 10 दिनों तक चलने वाले विपश्यना सेशन में भाग लेंगे. केजरीवाल के पंजाब जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनपर जोरदार हमला बोला है. नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा कि वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि वह भागकर पंजाब जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जैसा कि मैं चुनाव प्रचार के दौरान कह रहा था, दिल्ली में हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब भाग जाएंगे. अब वहां उनकी सरकार है, वह इसे बचाना चाहते हैं. अब क्या वह राज्यसभा सांसद बनेंगे या पंजाब के सीएम, आने वाले दिनों में यह देखना होगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi Minister Parvesh Sahib Singh says, ” As I was saying during election campaigning, after losing in Delhi, Arvind Kejriwal would run to Punjab. Now, they have govt there, he wants to safeguard it. Now, will he become a Rajya Sabha MP or Punjab CM, let’s see in the… <a href=”https://t.co/1hFEgk79Cx”>pic.twitter.com/1hFEgk79Cx</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1897173558226493573?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 5, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी विपश्यना जा चुके हैं केजरीवाल</strong><br />दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ मंगलवार को होशियारपुर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, वह होशियारपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव में स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय विपश्यना सेशन में शामिल हुए. बता दें यह दूसरी बार है जब केजरीवाल विपश्यना सत्र के लिए आनंदगढ़ आए हैं. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2023 में 10 दिवसीय सेशन में भाग लिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केजरीवाल के काफिले पर BJP-कांग्रेस का हमला</strong><br />दरअसल, कभी वीआईपी कल्चर की खिलाफत करने वाले और खुद आम आदमी बताने वाले अरविंद केजरीवाल जब पंजाब पहुंचे तो उनके आगे पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला दिखा. लाल-नीली बत्तियों वाली कई गाड़ियां आगे पीछे थीं. पूर्व मुख्यमंत्री के इस काफिले के वीडियो के साथ के साथ बीजेपी कांग्रेस के नेता तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 सदस्यीय सदन में 22 सीट पर सिमट गई. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीट जीतकर दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी का वर्चस्व खत्म कर दिया. मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती समेत आप के कई बड़े नेता चुनाव हार गए.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-university-vice-chancellor-professor-yogesh-singh-on-teaching-manusmriti-and-baburnama-in-du-completely-false-ann-2897141″>क्या DU में पढ़ाए जाएंगे मनुस्मृति और बाबरनामा? कुलपति ने साफ किया रुख, abp न्यूज़ की खबर पर मुहर</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/eXwF7qLnHAw?si=C0R-N0nINxRLEKki” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर पहुंचे हैं. यहां वह बुधवार से 10 दिनों तक चलने वाले विपश्यना सेशन में भाग लेंगे. केजरीवाल के पंजाब जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनपर जोरदार हमला बोला है. नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा कि वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि वह भागकर पंजाब जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जैसा कि मैं चुनाव प्रचार के दौरान कह रहा था, दिल्ली में हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब भाग जाएंगे. अब वहां उनकी सरकार है, वह इसे बचाना चाहते हैं. अब क्या वह राज्यसभा सांसद बनेंगे या पंजाब के सीएम, आने वाले दिनों में यह देखना होगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi Minister Parvesh Sahib Singh says, ” As I was saying during election campaigning, after losing in Delhi, Arvind Kejriwal would run to Punjab. Now, they have govt there, he wants to safeguard it. Now, will he become a Rajya Sabha MP or Punjab CM, let’s see in the… <a href=”https://t.co/1hFEgk79Cx”>pic.twitter.com/1hFEgk79Cx</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1897173558226493573?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 5, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी विपश्यना जा चुके हैं केजरीवाल</strong><br />दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ मंगलवार को होशियारपुर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, वह होशियारपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव में स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय विपश्यना सेशन में शामिल हुए. बता दें यह दूसरी बार है जब केजरीवाल विपश्यना सत्र के लिए आनंदगढ़ आए हैं. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2023 में 10 दिवसीय सेशन में भाग लिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केजरीवाल के काफिले पर BJP-कांग्रेस का हमला</strong><br />दरअसल, कभी वीआईपी कल्चर की खिलाफत करने वाले और खुद आम आदमी बताने वाले अरविंद केजरीवाल जब पंजाब पहुंचे तो उनके आगे पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला दिखा. लाल-नीली बत्तियों वाली कई गाड़ियां आगे पीछे थीं. पूर्व मुख्यमंत्री के इस काफिले के वीडियो के साथ के साथ बीजेपी कांग्रेस के नेता तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 सदस्यीय सदन में 22 सीट पर सिमट गई. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीट जीतकर दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी का वर्चस्व खत्म कर दिया. मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती समेत आप के कई बड़े नेता चुनाव हार गए.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-university-vice-chancellor-professor-yogesh-singh-on-teaching-manusmriti-and-baburnama-in-du-completely-false-ann-2897141″>क्या DU में पढ़ाए जाएंगे मनुस्मृति और बाबरनामा? कुलपति ने साफ किया रुख, abp न्यूज़ की खबर पर मुहर</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/eXwF7qLnHAw?si=C0R-N0nINxRLEKki” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> दिल्ली NCR सपा विधायक पल्लवी पटेल ने भी औरंगजेब की शान में गढ़े कसीदे, कहा- उसमें गुण थे
Delhi: ‘मैंने पहले ही कहा था कि…’, अरविंद केजरीवाल के विपश्यना जाने पर मंत्री प्रवेश वर्मा का तंज
