<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी में मंगलवार (5 मई) रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब बीच बाजार एक 17 साल के नाबालिग पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं. यह हमला बदले की भावना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. किशोर के सिर और पेट में दो गोलियां लगीं, जिसमें से एक अब भी उसके सिर में फंसी है. गंभीर रूप से घायल किशोर को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने फुर्ती से कार्रवाई करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी घटना की जानकारी</strong><br />डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक, घटना 6 मई की रात करीब 9:15 बजे की है. 17 साल का नाबालिग स्कूटी से अपनी मौसी से मिलने रानी गार्डन गया था. वापसी के दौरान दो हमलावरों ने उस पर देसी तमंचे से गोलीबारी कर दी. गोली चलने की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए. किशोर को उसके दोस्त ने तुरंत ऑटो से अस्पताल पहुंचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ ही घंटों में पकड़ाया आरोपी</strong><br />पुलिस को घटना की सूचना रात 11 बजे मिली. क्राइम टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में 19 साल का अमान और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल है. दोनों ने कबूला कि उन्होंने यह हमला अपने दोस्तों की हत्या का बदला लेने के लिए किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया. उनके खिलाफ हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डबल मर्डर से जुड़ा है मामला- पुलिस</strong><br />इस सनसनीखेज मामले की जड़ें सितंबर 2024 में हुए एक डबल मर्डर से जुड़ी हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि घायल किशोर ने संपत्ति विवाद में शाहिद और इरशाद नामक दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद वह बाल सुधार गृह भेजा गया था, लेकिन कुछ ही समय में जमानत पर बाहर आ गया. तभी से मृतकों के दोस्त बदला लेने की फिराक में थे और आखिरकार उन्होंने किशोर पर हमला कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हमले के बाद गीता कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. लोगों में बदले की इस खूनी जंग को लेकर भारी चिंता है. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल, किशोर की जान बचाने की जद्दोजहद जारी है और पुलिस मामले की हर एंगल से गहन जांच में जुटी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी में मंगलवार (5 मई) रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब बीच बाजार एक 17 साल के नाबालिग पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं. यह हमला बदले की भावना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. किशोर के सिर और पेट में दो गोलियां लगीं, जिसमें से एक अब भी उसके सिर में फंसी है. गंभीर रूप से घायल किशोर को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने फुर्ती से कार्रवाई करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी घटना की जानकारी</strong><br />डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक, घटना 6 मई की रात करीब 9:15 बजे की है. 17 साल का नाबालिग स्कूटी से अपनी मौसी से मिलने रानी गार्डन गया था. वापसी के दौरान दो हमलावरों ने उस पर देसी तमंचे से गोलीबारी कर दी. गोली चलने की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए. किशोर को उसके दोस्त ने तुरंत ऑटो से अस्पताल पहुंचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ ही घंटों में पकड़ाया आरोपी</strong><br />पुलिस को घटना की सूचना रात 11 बजे मिली. क्राइम टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में 19 साल का अमान और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल है. दोनों ने कबूला कि उन्होंने यह हमला अपने दोस्तों की हत्या का बदला लेने के लिए किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया. उनके खिलाफ हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डबल मर्डर से जुड़ा है मामला- पुलिस</strong><br />इस सनसनीखेज मामले की जड़ें सितंबर 2024 में हुए एक डबल मर्डर से जुड़ी हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि घायल किशोर ने संपत्ति विवाद में शाहिद और इरशाद नामक दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद वह बाल सुधार गृह भेजा गया था, लेकिन कुछ ही समय में जमानत पर बाहर आ गया. तभी से मृतकों के दोस्त बदला लेने की फिराक में थे और आखिरकार उन्होंने किशोर पर हमला कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हमले के बाद गीता कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. लोगों में बदले की इस खूनी जंग को लेकर भारी चिंता है. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल, किशोर की जान बचाने की जद्दोजहद जारी है और पुलिस मामले की हर एंगल से गहन जांच में जुटी है.</p> दिल्ली NCR ‘आतंकी मसूद अजहर की चीख-पुकार आई सामने, वह कहता पाया गया कि…’, ऑपरेशन सिंदूर पर संजय सिंह का बड़ा बयान
Delhi Crime: गीता कॉलोनी में 2 दोस्तों के हत्यारे नाबालिग पर बीच बाजार में फायरिंग, जानें पूरा मामला
