<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News</strong>: उत्तरी दिल्ली के खजूरी खास थाना की टीम ने मध्य प्रदेश के भिंड से किडनैप कर दिल्ली लाई गई एक नाबालिग लड़की को अपहर्ता के कब्जे से सुरक्षित छुड़ाने में सफलता हासिल की है. पुसिल ने इस मामले में आरोपी अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर लड़की को एमपी पुलिस के हलावे कर दिया. <br /> <br />एमपी के भिंड से लड़की को किडनैप करने के आरोपी की पहचान शोएब राजा अंसारी उर्फ पिद्दी (23) के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने बरामद की गई नाबालिग लड़की को मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमपी पुलिस ने दी थी ये सूचना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी जॉय तिर्की के मुताबिक खजूरी खास थाना पुलिस को एमपी पुलिस ने भिंड के देहात से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दिल्ली लाये जाने की सूचना दी थी. सूचना के आधार पर खजूरी खास थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के साथ स्थानीय सूत्रों से जानकारी हासिल की. गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने खजूरी खास के सोनिया विहार और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारियां की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खजूरी खास थाना पुलिस काफी प्रयास करने के आरोपी शोएब राजा अंसारी उर्फ पिद्दी को गिरु्तार कर लिया. उसके कब्जे से अपहरण कर लाई गई नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी का झांसा दे लाया था दिल्ली </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी शोएब राजा अंसारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उससे दोस्ती की थी. उसे अपने प्रभाव में लेकर शादी की नीयत से उसे अपने साथ लेकर दिल्ली आ गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली के LG बोले डस्ट फ्री हो दिल्ली तो AAP ने साधा निशाना, कहा- ‘वायु प्रदूषण पर उनका…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-lg-vinai-saxena-said-order-officers-to-make-delhi-dust-free-aap-said-saurabh-bharadwaj-2790090″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली के LG बोले डस्ट फ्री हो दिल्ली तो AAP ने साधा निशाना, कहा- ‘वायु प्रदूषण पर उनका…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News</strong>: उत्तरी दिल्ली के खजूरी खास थाना की टीम ने मध्य प्रदेश के भिंड से किडनैप कर दिल्ली लाई गई एक नाबालिग लड़की को अपहर्ता के कब्जे से सुरक्षित छुड़ाने में सफलता हासिल की है. पुसिल ने इस मामले में आरोपी अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर लड़की को एमपी पुलिस के हलावे कर दिया. <br /> <br />एमपी के भिंड से लड़की को किडनैप करने के आरोपी की पहचान शोएब राजा अंसारी उर्फ पिद्दी (23) के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने बरामद की गई नाबालिग लड़की को मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमपी पुलिस ने दी थी ये सूचना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी जॉय तिर्की के मुताबिक खजूरी खास थाना पुलिस को एमपी पुलिस ने भिंड के देहात से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दिल्ली लाये जाने की सूचना दी थी. सूचना के आधार पर खजूरी खास थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के साथ स्थानीय सूत्रों से जानकारी हासिल की. गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने खजूरी खास के सोनिया विहार और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारियां की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खजूरी खास थाना पुलिस काफी प्रयास करने के आरोपी शोएब राजा अंसारी उर्फ पिद्दी को गिरु्तार कर लिया. उसके कब्जे से अपहरण कर लाई गई नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी का झांसा दे लाया था दिल्ली </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी शोएब राजा अंसारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उससे दोस्ती की थी. उसे अपने प्रभाव में लेकर शादी की नीयत से उसे अपने साथ लेकर दिल्ली आ गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली के LG बोले डस्ट फ्री हो दिल्ली तो AAP ने साधा निशाना, कहा- ‘वायु प्रदूषण पर उनका…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-lg-vinai-saxena-said-order-officers-to-make-delhi-dust-free-aap-said-saurabh-bharadwaj-2790090″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली के LG बोले डस्ट फ्री हो दिल्ली तो AAP ने साधा निशाना, कहा- ‘वायु प्रदूषण पर उनका…'</a></strong></p> दिल्ली NCR अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर AAP सांसद संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, ‘ये सरकार…’