<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam 2025:</strong> पश्चिमी दिल्ली के चुनावी नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. यहां 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है. जबकि 2020 में इस लोकसभा क्षेत्र की सभी दस सीटें आम आदमी पार्टी की झोली में गई थीं. हालांकि, इस बार आप मतदाताओं के नब्ज को पकड़ने में नाकामयाब रही और महज एक सीट तिलक नगर में जीत दर्ज कर सकी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी दिल्ली की सीटों में द्वारका, हरि नगर, जनकपुरी, मादीपुर, मटियाला, नजफगढ़, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर और विकासपुरी शामिल हैं. इनमें नजफगढ़, राजौरी गार्डन और जनकपुरी में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही थी. जबकि बाकियों पर बीजेपी और आप के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा था. बीजेपी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 सीट अपने नाम करने में कामयाब हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी को मजबूत प्रत्याशी का मिला फायदा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नजफगढ़ में आप के कैलाश गहलोत का बीजेपी में शामिल होने से इस सीट पर खेल बिगड़ा, जिसका फायदा उठाते हुए बीजेपी ने यहां से क्षेत्र की काफी चर्चित और जाने-पहचाने चेहरे नीलम पहलवान को आप के प्रत्याशी के सामने खड़ा कर दिया. उन्होंने आप के प्रत्याशी को पटखनी देकर पार्टी के फैसले को सही साबित किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बागी प्रत्याशी के दुष्प्रचार ने हरि नगर में पहुंचाया नुकसान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरि नगर में आप की बागी राजकुमारी ढिल्लों का अंतिम समय पर टिकट काटना आप को भारी पड़ गया. हालांकि, उनके निर्दलीय लड़ने से आप के वोट पर तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ा लेकिन पार्टी विरोधी प्रचार और आप पर उनके आरोपों से यहां पार्टी को काफी नुकसान हुआ, जिसका खामियाजा आप को हरि नगर में हार के रूप में उठाना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>धूमिल हुई पार्टी की छवि</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तम नगर में आप को नरेश बाल्यान पर मकोका के तहत मामला दर्ज होने और उन्हें जमानत न मिलने के कारण भारी नुकसान हुआ. पार्टी की छवि धूमिल हुई, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को जीत के रूप में मिला. हालांकि, मादीपुर और मटियाला से आप की राखी बिड़लान और सोमेश शौकीन को मजबूत प्रत्याशी के रूप में जीत का दावेदार माना जा रहा था. यहां चौंकाने वाले नतीजे सामने आए और आप को इन दोनों सीटों पर भी हार का सामना करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तिलक नगर में जरनैल सिंह की लगातार चौथी जीत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी दिल्ली की एकमात्र सीट तिलक नगर में आप को जीत हासिल हुई. जरनैल सिंह की यह लगातार चौथी जीत है. जरनैल सिंह 2013, 2015, 2020 और अब 2025 में भी 11 हजार से अधिक वोटों से जीते हैं. माना जा रहा है कि आम लोगों के बीच बने रहने का फायदा उन्हें मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी की जीत के पीछे कई कारण हैं. एक तरफ जहां आप के दागी और दलबदलू प्रत्याशियों ने पार्टी की छवि को धूमिल किया. वहीं, बीजेपी ने मजबूत प्रत्याशियों को उतारकर मतदाताओं का विश्वास हासिल किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘हर गारंटी को पूरा करेगी बीजेपी सरकार’, नरेला से चुनाव जीते बीजेपी नेता राजकरण खत्री का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/bjp-narela-mla-rajkaran-khatri-big-statement-government-fulfill-every-guarantee-ann-2880663″ target=”_blank” rel=”noopener”>’हर गारंटी को पूरा करेगी बीजेपी सरकार’, नरेला से चुनाव जीते बीजेपी नेता राजकरण खत्री का बड़ा बयान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam 2025:</strong> पश्चिमी दिल्ली के चुनावी नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. यहां 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है. जबकि 2020 में इस लोकसभा क्षेत्र की सभी दस सीटें आम आदमी पार्टी की झोली में गई थीं. हालांकि, इस बार आप मतदाताओं के नब्ज को पकड़ने में नाकामयाब रही और महज एक सीट तिलक नगर में जीत दर्ज कर सकी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी दिल्ली की सीटों में द्वारका, हरि नगर, जनकपुरी, मादीपुर, मटियाला, नजफगढ़, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर और विकासपुरी शामिल हैं. इनमें नजफगढ़, राजौरी गार्डन और जनकपुरी में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही थी. जबकि बाकियों पर बीजेपी और आप के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा था. बीजेपी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 सीट अपने नाम करने में कामयाब हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी को मजबूत प्रत्याशी का मिला फायदा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नजफगढ़ में आप के कैलाश गहलोत का बीजेपी में शामिल होने से इस सीट पर खेल बिगड़ा, जिसका फायदा उठाते हुए बीजेपी ने यहां से क्षेत्र की काफी चर्चित और जाने-पहचाने चेहरे नीलम पहलवान को आप के प्रत्याशी के सामने खड़ा कर दिया. उन्होंने आप के प्रत्याशी को पटखनी देकर पार्टी के फैसले को सही साबित किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बागी प्रत्याशी के दुष्प्रचार ने हरि नगर में पहुंचाया नुकसान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरि नगर में आप की बागी राजकुमारी ढिल्लों का अंतिम समय पर टिकट काटना आप को भारी पड़ गया. हालांकि, उनके निर्दलीय लड़ने से आप के वोट पर तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ा लेकिन पार्टी विरोधी प्रचार और आप पर उनके आरोपों से यहां पार्टी को काफी नुकसान हुआ, जिसका खामियाजा आप को हरि नगर में हार के रूप में उठाना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>धूमिल हुई पार्टी की छवि</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तम नगर में आप को नरेश बाल्यान पर मकोका के तहत मामला दर्ज होने और उन्हें जमानत न मिलने के कारण भारी नुकसान हुआ. पार्टी की छवि धूमिल हुई, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को जीत के रूप में मिला. हालांकि, मादीपुर और मटियाला से आप की राखी बिड़लान और सोमेश शौकीन को मजबूत प्रत्याशी के रूप में जीत का दावेदार माना जा रहा था. यहां चौंकाने वाले नतीजे सामने आए और आप को इन दोनों सीटों पर भी हार का सामना करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तिलक नगर में जरनैल सिंह की लगातार चौथी जीत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी दिल्ली की एकमात्र सीट तिलक नगर में आप को जीत हासिल हुई. जरनैल सिंह की यह लगातार चौथी जीत है. जरनैल सिंह 2013, 2015, 2020 और अब 2025 में भी 11 हजार से अधिक वोटों से जीते हैं. माना जा रहा है कि आम लोगों के बीच बने रहने का फायदा उन्हें मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी की जीत के पीछे कई कारण हैं. एक तरफ जहां आप के दागी और दलबदलू प्रत्याशियों ने पार्टी की छवि को धूमिल किया. वहीं, बीजेपी ने मजबूत प्रत्याशियों को उतारकर मतदाताओं का विश्वास हासिल किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘हर गारंटी को पूरा करेगी बीजेपी सरकार’, नरेला से चुनाव जीते बीजेपी नेता राजकरण खत्री का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/bjp-narela-mla-rajkaran-khatri-big-statement-government-fulfill-every-guarantee-ann-2880663″ target=”_blank” rel=”noopener”>’हर गारंटी को पूरा करेगी बीजेपी सरकार’, नरेला से चुनाव जीते बीजेपी नेता राजकरण खत्री का बड़ा बयान</a></strong></p> दिल्ली NCR Varanasi News: काशी विश्वनाथ के दरबार में बिछड़ गया परिवार, मंदिर प्रशासन ने बच्ची को मिलवाया
Delhi Election Result 2025: वेस्ट दिल्ली में 10 में 9 पर खिला कमल, तिलक नगर में चौथी बार चला AAP का ‘झाड़ू’
![Delhi Election Result 2025: वेस्ट दिल्ली में 10 में 9 पर खिला कमल, तिलक नगर में चौथी बार चला AAP का ‘झाड़ू’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/09/b22d613cc1ffb905b1332f183e61b1e81739091292537645_original.jpg)