Delhi Exit Poll 2025: AAP या कांग्रेस, मुस्लिम मतदाता किस पार्टी के साथ? एग्जिट पोल का चौंकाने वाला अनुमान

Delhi Exit Poll 2025: AAP या कांग्रेस, मुस्लिम मतदाता किस पार्टी के साथ? एग्जिट पोल का चौंकाने वाला अनुमान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बड़ा रोल अदा करते हैं. वह किस ओर जाएंगे इससे पार्टी की हार और जीत तय होती है. 2025 विधानसभा चुनाव के लिए कराए गए एग्जिट पोल से यह जानकारी सामने आ रही है कि मुसलमानों का भरोसा आम आदमी पार्टी पर बना हुआ है जबकि बीजेपी को कांग्रेस से भी ज्यादा मुसलमानों के वोट मिले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं मैट्रिज का आंकड़ें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक इस विधानसभा चुनाव में आप 67 फीसदी मुस्लिम वोट मिल सकते हैं जबकि बीजेपी को 11 प्रतिशत और कांग्रेस 9 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिलने के आसार लग रहे हैं. जबकि 13 प्रतिशत मुस्लिम वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में 87 प्रतिशत मुस्लिम वोट आप को मिले थे. ऐसे में मुसलमानों का वोट आप से खिसकर दूसरी पार्टी में जाता हुआ भी दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/05/f59de79ca494898f8caa1a7e8f567b611738766057993124_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुस्लिम बहुल इलाकों में कितनी हुई वोटिंग?</strong><br />दिल्ली में ओखला, मुस्तफाबाद, सीमापुरी, चांदनी चौक, मटियामहल, बल्लीमारन, सीलमपुर, बाबरपुर, करावल नगर और जंगपुरा है. शाम 5 बजे तक दिल्ली में &nbsp;दिल्ली में 57.70 प्रतिशत वोट डाले गए. इनमें मुस्लिम बहुल इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है. चांदनी चौक में 52.76 प्रतिशत, मटियामहल 61.40, बल्लीमारन में 59.56, ओखला में 52.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सीमापुरी 62.47, सीलमपुर 66.14, बाबरपुर 54.51, मुस्तफाबाद 66.68, करावल नगर 62.74 और जंगपुरा 55.2 प्रतिशत वोटिंग हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 चुनाव में आप का मुस्लिम चेहरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने एकबार फिर उन मुस्लिम नेताओं पर भरोसा जताया है जिन्हें पिछली बार भी टिकट दिया था जिनमें मंत्री इमरान हुसैन भी हैं. इमरान हुसैन बल्लीमारन से प्रत्याशी हैं, जबकि दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान को ओखला से टिकट दिया गया है. मटियामहल से शोएब इकबाल, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान और सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद प्रत्याशी बनाए गए हैं.&nbsp; इनमें ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर इसे जबरदस्त चुनौती मिल रही है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें -&nbsp;<a title=”दिल्ली में एग्जिट पोल में लगे झटके पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘पूर्ण बहुमत से…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/exit-poll-delhi-2025-aap-candidate-saurabh-bharadwaj-reactions-2878112″ target=”_self”>दिल्ली में एग्जिट पोल में लगे झटके पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘पूर्ण बहुमत से…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बड़ा रोल अदा करते हैं. वह किस ओर जाएंगे इससे पार्टी की हार और जीत तय होती है. 2025 विधानसभा चुनाव के लिए कराए गए एग्जिट पोल से यह जानकारी सामने आ रही है कि मुसलमानों का भरोसा आम आदमी पार्टी पर बना हुआ है जबकि बीजेपी को कांग्रेस से भी ज्यादा मुसलमानों के वोट मिले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं मैट्रिज का आंकड़ें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक इस विधानसभा चुनाव में आप 67 फीसदी मुस्लिम वोट मिल सकते हैं जबकि बीजेपी को 11 प्रतिशत और कांग्रेस 9 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिलने के आसार लग रहे हैं. जबकि 13 प्रतिशत मुस्लिम वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में 87 प्रतिशत मुस्लिम वोट आप को मिले थे. ऐसे में मुसलमानों का वोट आप से खिसकर दूसरी पार्टी में जाता हुआ भी दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/05/f59de79ca494898f8caa1a7e8f567b611738766057993124_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुस्लिम बहुल इलाकों में कितनी हुई वोटिंग?</strong><br />दिल्ली में ओखला, मुस्तफाबाद, सीमापुरी, चांदनी चौक, मटियामहल, बल्लीमारन, सीलमपुर, बाबरपुर, करावल नगर और जंगपुरा है. शाम 5 बजे तक दिल्ली में &nbsp;दिल्ली में 57.70 प्रतिशत वोट डाले गए. इनमें मुस्लिम बहुल इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है. चांदनी चौक में 52.76 प्रतिशत, मटियामहल 61.40, बल्लीमारन में 59.56, ओखला में 52.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सीमापुरी 62.47, सीलमपुर 66.14, बाबरपुर 54.51, मुस्तफाबाद 66.68, करावल नगर 62.74 और जंगपुरा 55.2 प्रतिशत वोटिंग हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 चुनाव में आप का मुस्लिम चेहरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने एकबार फिर उन मुस्लिम नेताओं पर भरोसा जताया है जिन्हें पिछली बार भी टिकट दिया था जिनमें मंत्री इमरान हुसैन भी हैं. इमरान हुसैन बल्लीमारन से प्रत्याशी हैं, जबकि दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान को ओखला से टिकट दिया गया है. मटियामहल से शोएब इकबाल, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान और सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद प्रत्याशी बनाए गए हैं.&nbsp; इनमें ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर इसे जबरदस्त चुनौती मिल रही है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें -&nbsp;<a title=”दिल्ली में एग्जिट पोल में लगे झटके पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘पूर्ण बहुमत से…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/exit-poll-delhi-2025-aap-candidate-saurabh-bharadwaj-reactions-2878112″ target=”_self”>दिल्ली में एग्जिट पोल में लगे झटके पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘पूर्ण बहुमत से…'</a></strong></p>  दिल्ली NCR P-Marq के एग्जिट पोल में BJP बहुमत से काफी आगे, AAP के लिए क्या? कांग्रेस के लिए भी परेशानी