<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Home Guard Bharti 2024:</strong> दिल्ली में रहने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में 15 हजार होमगार्ड भर्ती किए जाएंगे. एलजी ने नए होमगार्ड भर्ती करने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब होमगार्ड की कुल संख्या 25 हजार हो जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली एलजी दफ्तर से बुधवार (4 दिसंबर) को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 10,000 में से 1669 होमगार्ड को मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक कार्यक्रम में नवनियुक्त होमगार्ड को संबोधित करते हुए कहा कि 15,000 अतिरिक्त होमगार्ड की भर्ती की जाएगी, जिससे इनकी कुल संख्या 25,000 से अधिक हो जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राजनिवास की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नवनियुक्त होमगार्ड में 226 पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक (सीडीवी) शामिल हैं. ये पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बसों में मार्शल के रूप में तैनात थे. हालांकि, पिछले साल नवंबर में इन्हें इस पद से हटा दिया गया था. बयान में बताया गया कि भर्ती किये गये नये लोगों में 181 महिलाएं भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> 10,285 होमगार्डों की निकली थी वैकेंसी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जनवरी 2024 में एलजी ने 10,285 होमगार्डों के नामांकन को मंजूरी दी थी. एलजी विनय सक्सेना ने आदेश दिया था कि होमगार्ड चयन प्रक्रिया में सीडीवी को वरीयता दी जाए. सीडीवी को अतिरिक्त क्रेडिट प्वाइंट दिए जाएं.<br /> <br /><strong>एलजी का 2,346 पदों पर भर्ती के निर्देश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एलजी के इस फैसले को कुछ उम्मीदवारों ने कोर्ट में चुनौती दी थी. इसका नतीजा यह निकला कि 7,939 पदों पर नियुक्ति रुक गई. इसके बावजूद एलजी ने उन 2,346 होमगार्डों की नियुक्ति का निर्देश दिया, जिन्होंने शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा पास कर ली थी. 2,346 पदों में से 1669 उम्मीदवारों ने मेडिकल टेस्ट पास कर लिया. उन्हीं को बुधवार (4 दिसंबर 2024) को LG ने नियुक्ति पत्र दिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Triple Murder: मां-बाप की सालगिरह पर बेटे का खूनी खेल, बहन को भी सुलाया मौत की नींद, रूह कंपाने वाली घटना” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-neb-sarai-triple-murder-20-year-old-man-kills-mother-father-and-sister-with-army-knife-on-wedding-anniversary-2836344″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Triple Murder: मां-बाप की सालगिरह पर बेटे का खूनी खेल, बहन को भी सुलाया मौत की नींद, रूह कंपाने वाली घटना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Home Guard Bharti 2024:</strong> दिल्ली में रहने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में 15 हजार होमगार्ड भर्ती किए जाएंगे. एलजी ने नए होमगार्ड भर्ती करने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब होमगार्ड की कुल संख्या 25 हजार हो जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली एलजी दफ्तर से बुधवार (4 दिसंबर) को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 10,000 में से 1669 होमगार्ड को मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक कार्यक्रम में नवनियुक्त होमगार्ड को संबोधित करते हुए कहा कि 15,000 अतिरिक्त होमगार्ड की भर्ती की जाएगी, जिससे इनकी कुल संख्या 25,000 से अधिक हो जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राजनिवास की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नवनियुक्त होमगार्ड में 226 पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक (सीडीवी) शामिल हैं. ये पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बसों में मार्शल के रूप में तैनात थे. हालांकि, पिछले साल नवंबर में इन्हें इस पद से हटा दिया गया था. बयान में बताया गया कि भर्ती किये गये नये लोगों में 181 महिलाएं भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> 10,285 होमगार्डों की निकली थी वैकेंसी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जनवरी 2024 में एलजी ने 10,285 होमगार्डों के नामांकन को मंजूरी दी थी. एलजी विनय सक्सेना ने आदेश दिया था कि होमगार्ड चयन प्रक्रिया में सीडीवी को वरीयता दी जाए. सीडीवी को अतिरिक्त क्रेडिट प्वाइंट दिए जाएं.<br /> <br /><strong>एलजी का 2,346 पदों पर भर्ती के निर्देश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एलजी के इस फैसले को कुछ उम्मीदवारों ने कोर्ट में चुनौती दी थी. इसका नतीजा यह निकला कि 7,939 पदों पर नियुक्ति रुक गई. इसके बावजूद एलजी ने उन 2,346 होमगार्डों की नियुक्ति का निर्देश दिया, जिन्होंने शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा पास कर ली थी. 2,346 पदों में से 1669 उम्मीदवारों ने मेडिकल टेस्ट पास कर लिया. उन्हीं को बुधवार (4 दिसंबर 2024) को LG ने नियुक्ति पत्र दिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Triple Murder: मां-बाप की सालगिरह पर बेटे का खूनी खेल, बहन को भी सुलाया मौत की नींद, रूह कंपाने वाली घटना” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-neb-sarai-triple-murder-20-year-old-man-kills-mother-father-and-sister-with-army-knife-on-wedding-anniversary-2836344″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Triple Murder: मां-बाप की सालगिरह पर बेटे का खूनी खेल, बहन को भी सुलाया मौत की नींद, रूह कंपाने वाली घटना</a></strong></p> दिल्ली NCR Farmer Protest: किसान आंदोलन के बीच राकेश टिकैत का ‘अन्नदाताओं’ को बड़ा संदेश, लंबे संघर्ष की है तैयारी