Delhi Monsoon Photos: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ Awesome लेकिन कुछ इलाकों जलजमाव बनी परेशानी Delhi Monsoon Photos: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ Awesome लेकिन कुछ इलाकों जलजमाव बनी परेशानी दिल्ली NCR हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति पर शिक्षिका की टिप्पणी से हिंदू संगठन नाराज, अब हुई FIR दर्ज
Related Posts
जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर विवादों में:बुड्डा दल ने दी चेतावनी-पगड़ी वापस करे, सोशल मीडिया से सभी वीडियो डिलीट हों
जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर विवादों में:बुड्डा दल ने दी चेतावनी-पगड़ी वापस करे, सोशल मीडिया से सभी वीडियो डिलीट हों जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा एक बार फिर से विवादों में आ गया है। कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान पर आज बुड्ढा दल से निहंग मान सिंह साथियों के साथ पहुंचे। निहंगों द्वारा कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल हुई अश्लील वीडियो के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। निंहगों ने मांग कि है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों से जितनी भी वीडियो है कुल्हड़ पिज्जा कपल डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे सारी पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। वीडियो डिलीट नहीं करता तो लेंगे एक्शन निहंगों ने कहा कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेगे। उन्होंने कहा थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने उन्हें कुल्हड़ पिज्जा कंपल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने उनसे 3 दिनों का समय लिया है। सहज अरोड़ा से निहंगों की पुलिस करवाएगी मीटिंग थाना प्रभारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों और सहज अरोड़ा के साथ उनकी मीटिंग करवाई जाएगी। निंहगों ने कहा कि अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो वह दोबारा कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान पर आएंगे। सहज अरोड़ा द्वारा कुछ दिन पहले मंगू मठ द्वारा पैसे लेने के आरोप के बयान पर मान सिंह ने कहा कि आज तक कोई भी मान सिंह का रिकार्ड निकाल लें। उन्होंने किसी से पैसों की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा कि वह आने वाली नस्ल को बर्बाद नहीं होने देंगे। इस दौरान मान सिंह ने कहा कि वह चाहते है सहज अरोड़ा थाने में पुलिस प्रशासन के सामने बैठकर इस मामले को लेकर बातचीत कर लें।
बदायूं में स्कूलों की चार दिन की छुट्टी घोषित:मंगलवार से खुलेगा कालेज, शिवरात्रि के चलते शुक्रवार से रहेगा अवकाश
बदायूं में स्कूलों की चार दिन की छुट्टी घोषित:मंगलवार से खुलेगा कालेज, शिवरात्रि के चलते शुक्रवार से रहेगा अवकाश बदायूं में गुरुवार से चार दिन तक स्कूलों से लेकर कालेजों में अवकाश रहेंगे। वजह है कि सावन की शिवरात्रि है। जबकि शनिवार से सोमवार तक स्कूल-कालेज बंद रखने का निर्देश पहले से ही प्रशासन जारी कर चुका है। ऐसे में बुधवार से ही कांवड़ियों का आवागमन जिले में जारी है। चूंकि बदायूं में मोक्षदायिनी का कछला घाट है, ऐसे में यहां बदायूं समेत बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के अलावा राजस्थान तक के शिवभक्त कांवड़िये आते हैं। ऐसे में यहां कांवड़ियों की सहूलियत के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू रहती है। बरेली-मथुरा मार्ग पर पूरे सावन शुक्रवार रात से सोमवार शाम तक डायवर्जन रहता है। नतीजतन स्कूल-कालेजों की बसें छात्र-छात्राओं को गंतव्य तक नहीं पहुंचा पाती हैं। चूंकि शिवरात्रि पर भी महादेव का जलाभिषेक होता है, ऐसे में इस बार शुक्रवार से ही स्कूलों की छुट्टी हो गई है। बीएसए ने जारी किया निर्देश बीएसए की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक शिवरात्रि के महापर्व पर जलाभिषेक के चलते कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो चुका है। सुरक्षा के लिहाज से जिले भर के सभी स्कूल-कॉलेजों के साथ ही सभी शिक्षण संस्थान शुक्रवार को बंद रहेंगे। इधर, शनिवार से अवकाश पहले से ही घोषित है। ऐसे में अब स्कूल-कालेज मंगलवार को खुलेंगे।
Bihar Arrah Accident: बिहार के आरा में रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत, विंध्याचल से लौट रहे थे सभी
Bihar Arrah Accident: बिहार के आरा में रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत, विंध्याचल से लौट रहे थे सभी <p style=”text-align: justify;”><strong>Arrah Road Accident:</strong> बिहार के आरा में गुरुवार (22 अगस्त) की अल सुबह हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुल पर चढ़ते समय रेलिंग से कार (टीयूवी 300) की जबरदस्त टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया. घटना गजराज गंज ओपी थाना क्षेत्र के बामपाली गांव के पास आरा-बक्सर फोर लेन पर हुई है. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया. इसमें से पांच लोगों की मौत की पुष्टि थाना प्रभारी ने की है. वहीं तीन घायलों का इलाज चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विंध्याचल से लौट रहे थे पटना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि ये मरने वाले और घायल हुए लोग सभी एक ही परिवार के हैं. ये लोग विंध्याचल से लौट रहे थे. ये पटना के दानापुर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई और फिर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त हुई होगी. घटना के बाद अफरातफरी मच गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/fa372cee70c922772e6d7233ca6a74a61724292751638169_original.jpg” width=”595″ height=”335″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृतकों में ये लोग हैं शामिल</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li style=”text-align: justify;”>अर्पिता पाठक, उम्र 25 साल करीब, पिता- भूप नारायण पाठक</li>
<li style=”text-align: justify;”>विपुल पाठक, उम्र 28 साल करीब, पिता- भूप नारायण पाठक</li>
<li style=”text-align: justify;”>भूप नारायण पाठक, उम्र 56 साल करीब</li>
<li style=”text-align: justify;”>रेणु देवी, उम्र 50 साल करीब, पति- भूप नारायण पाठक</li>
<li style=”text-align: justify;”>हर्ष पाठक, उम्र 3 साल करीब, पिता- विपुल पाठक <strong><br /></strong></li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक छोटी बच्ची और दो अन्य का चल रहा इलाज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों के बारे में बताया जा रहा कि मृतक विपुल पाठक की पत्नी मधु गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा एक खुशी कुमारी और एक छोटी बच्ची घायल हुई है. इन सबका इलाज आरा सदर अस्पताल में हो रहा है. सभी शवों का यहीं पोस्टमार्टम कराया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मौके पर गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा खुद पहुंचे हैं. इस पूरे मामले को देख रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पांच लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-gaya-girl-caught-in-objectionable-condition-with-boyfriend-villagers-beat-young-man-to-death-ann-2766083″>Gaya News: गया में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी युवती, गांव वालों ने पीट-पीटकर ली युवक की जान</a><br /></strong></p>