Delhi Water Crisis: AAP विधायक जय भगवान के खिलाफ पार्षद ने की शिकायत, BJP सांसद ने लगाए ये आरोप

Delhi Water Crisis: AAP विधायक जय भगवान के खिलाफ पार्षद ने की शिकायत, BJP सांसद ने लगाए ये आरोप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Water Crisis News:</strong> दिल्ली में पानी संकट पहले से ज्यादा गहरा गया है. इस मसले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार के खिलाफ बीजेपी एमपी योगेंद्र चंदोलिया और पूठ खुर्द से पार्षद बीजेपी पार्षद अंजू अमन कुमार ने ​आउटर दिल्ली डीसीपी से शिकायत की है. डीसीपी को पार्षद ने लिखित में शिकायत की है. साथ की आप विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेंद्र चंदोलिया का कहना है कि आउटर दिल्ली डीसीपी से मुलाकात के बाद स्थानीय पार्षद अंजू अमन कुमार ने पुलिस से लिखित में शिकायत की है. उनका आरोप है कि पानी की समस्या से पीड़ित लोगों को बवाना विधायक जय भगवान ने पार्षद और लोगों को धमकाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक पर लगा टैंकर से पानी बेचने का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूठखर्द से पार्षद अंजु अमन कुमार ने आउटर दिल्ली के डीसीपी को दी शिकायत में बताया है कि 18 जून को बवाना से आप विधायक जयभगवान उपकार एवं उनके गुंडों ने गरीब जनता को जान से मारने की धमकी दी. स्थानीय लोग पानी की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे थे. लोग विधायक से पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्षद का कहना है कित्र पानी संकट की वजह से पूरी दिल्ली परेशान है. विशेष रूप से समाज के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली भीषण गमी की वजह से लोगों को पीने के पानी के बिना रहना पड़ रहा है. जबकि विधायक टैंकर माफिया के जरिए पानी ब्लैक में बेच रहे हैं. यह एक एक जघन्य अपराध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्षद का कहना है कि दिल्ली की जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए क्षेत्रवासी अपने विधायक के पास पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाने पहुंचे थे.आर्थिक विवशता के कारण गरीब लोग अपने विधायक कार्यालय में जाकर पानी की टैंकर के लिए विनती की, लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. बता दें कि विधायक के खिलाफ शाहबाद डेरी थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Famous Kulfi: बॉलीवुड सितारों से लेकर उद्योपतियों की फैमिली तक हैं कुरेमल कुल्फी के फैन, आप भी उठाएं लुत्फ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-famous-street-food-kuremmal-kulfi-bollywood-stars-industrialist-and-statesmen-ann-2717675″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Famous Kulfi: बॉलीवुड सितारों से लेकर उद्योपतियों की फैमिली तक हैं कुरेमल कुल्फी के फैन, आप भी उठाएं लुत्फ</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Water Crisis News:</strong> दिल्ली में पानी संकट पहले से ज्यादा गहरा गया है. इस मसले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार के खिलाफ बीजेपी एमपी योगेंद्र चंदोलिया और पूठ खुर्द से पार्षद बीजेपी पार्षद अंजू अमन कुमार ने ​आउटर दिल्ली डीसीपी से शिकायत की है. डीसीपी को पार्षद ने लिखित में शिकायत की है. साथ की आप विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेंद्र चंदोलिया का कहना है कि आउटर दिल्ली डीसीपी से मुलाकात के बाद स्थानीय पार्षद अंजू अमन कुमार ने पुलिस से लिखित में शिकायत की है. उनका आरोप है कि पानी की समस्या से पीड़ित लोगों को बवाना विधायक जय भगवान ने पार्षद और लोगों को धमकाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक पर लगा टैंकर से पानी बेचने का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूठखर्द से पार्षद अंजु अमन कुमार ने आउटर दिल्ली के डीसीपी को दी शिकायत में बताया है कि 18 जून को बवाना से आप विधायक जयभगवान उपकार एवं उनके गुंडों ने गरीब जनता को जान से मारने की धमकी दी. स्थानीय लोग पानी की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे थे. लोग विधायक से पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्षद का कहना है कित्र पानी संकट की वजह से पूरी दिल्ली परेशान है. विशेष रूप से समाज के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली भीषण गमी की वजह से लोगों को पीने के पानी के बिना रहना पड़ रहा है. जबकि विधायक टैंकर माफिया के जरिए पानी ब्लैक में बेच रहे हैं. यह एक एक जघन्य अपराध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्षद का कहना है कि दिल्ली की जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए क्षेत्रवासी अपने विधायक के पास पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाने पहुंचे थे.आर्थिक विवशता के कारण गरीब लोग अपने विधायक कार्यालय में जाकर पानी की टैंकर के लिए विनती की, लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. बता दें कि विधायक के खिलाफ शाहबाद डेरी थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Famous Kulfi: बॉलीवुड सितारों से लेकर उद्योपतियों की फैमिली तक हैं कुरेमल कुल्फी के फैन, आप भी उठाएं लुत्फ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-famous-street-food-kuremmal-kulfi-bollywood-stars-industrialist-and-statesmen-ann-2717675″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Famous Kulfi: बॉलीवुड सितारों से लेकर उद्योपतियों की फैमिली तक हैं कुरेमल कुल्फी के फैन, आप भी उठाएं लुत्फ</a></strong></p>  दिल्ली NCR हनुमान बेनीवाल ने दिया इस्तीफा, नागौर से चुने गए हैं सांसद, खाली सीट पर होगा उपचुनाव