Delhi Weather: तपती दिल्ली पर कब मेहरबान होगा मौसम? लू का येलो अलर्ट जारी, जानें- IMD का ताजा अपडेट Delhi Weather: तपती दिल्ली पर कब मेहरबान होगा मौसम? लू का येलो अलर्ट जारी, जानें- IMD का ताजा अपडेट दिल्ली NCR नाबालिग ने मजाक में किया ऐसा काम, दिल्ली से टोरंटो तक मच गया हड़कंप, जानिए मामला
Related Posts
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: चिराग पासवान अपनी 5 सीटों में कितना बचा पा रहे? रुझानों ने किया हैरान
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: चिराग पासवान अपनी 5 सीटों में कितना बचा पा रहे? रुझानों ने किया हैरान <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Lok Sabha Election Result: </strong>बिहार में 40 सीटों पर हुए चुनाव के बाद मंगलवार (04 जून) सुबह आठ बजे से काउंटिंग जारी है.<strong> </strong>चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ी. आज नतीजे आ जाएंगे. हालांकि रुझानों में जो आंकड़े आ रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं. रुझानों को देखें तो चिराग पासवान की पार्टी सभी पांच सीटों पर आगे है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और वैशाली लोकसभा सीट पर लड़ रही है. दोपहर एक बजे के आसपास के रुझानों की बात करें तो छठे राउंड में चिराग पासवान 51339 मतों से आगे चल रहे हैं. चिराग पासवान को 168652 वोट मिले हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के शिवचंद्र राम को 117859 मत मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समस्तीपुर में सबसे अच्छा प्रदर्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन समस्तीपुर में दिख रहा है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी से 74078 मतों से आगे चल रही हैं. शांभवी चौधरी को एक बजे के आसपास तक रुझानों में 225958 मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी को 151880 मत प्राप्त हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वैशाली लोकसभा सीट पर चिराग पासवान की प्रतिष्ठा फंसी हुई थी लेकिन यहां भी अच्छी खबर है. वीणा देवी 21042 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला से आगे चल रही हैं. वीणा देवी को अब तक 98209 मत प्राप्त हुए हैं. मुन्ना शुक्ला को 177167 वोट मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पुरानी सीट जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से वह फिर एक बार अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब होते दिख रहे है. रुझानों में अरुण भारती 64161 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना रविदास से आगे चल रहे हैं. अरुण भारती को दोपहर तक 253202 वोट मिले हैं जबकि अर्चना रविदास को 1890041 वोट मिले हैं. खगड़िया लोकसभा से एलजेपी रामविलास के प्रत्याशी राजेश वर्मा 28000 मतों से आगे चल रहे हैं. कुल मिलाकर सभी पांच सीटों पर चिराग आगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-lok-sabha-election-result-what-will-be-the-next-step-of-nitish-kumar-big-statement-of-rjd-mp-manoj-jha-2707156″>Bihar Lok Sabha Election Result 2024: नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा? RJD सांसद मनोज झा का बड़ा बयान</a></strong></p>
कौन है चारू कैन? खैर सीट पर सपा ने चला तुरुप का इक्का, बसपा से रहा है कनेक्शन
कौन है चारू कैन? खैर सीट पर सपा ने चला तुरुप का इक्का, बसपा से रहा है कनेक्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Khair Byelection 2024:</strong> समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपुचनाव में चारू केन पर दांव लगाया है. चारू कैन भी सियासी परिवार से ही ताल्लुक रखती है. 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने खैर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वो बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रवधू हैं उनके पति कार्तिक भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं. उनके परिवार को दूसरे सदस्य भी चुनाव लड़ चुके हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चारू कैन रोहतक से एमबीबीएस की पढ़ाई भी कर रही है. उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव से राजनीति में एंट्री की थी. बसपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कुछ दिन पहले ही वो बसपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं थी और अब सपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव ने ऐसी महिला प्रत्याशी पर दांव चला है जो जाट लैंड के साथ दलित वोटबैंक को भी साध सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खैर सीट पर दिलचस्प हुई लड़ाई</strong><br />चारु कैन का बहुजन समाज पार्टी के वोटर्स पर अच्छा दबदबा है. चारु कैन एससी समुदाय से आती है लेकिन, उनके पति जाट हैं, जिसके चलते उनके पक्ष में जाट समुदाय और एससी समुदाय का मत मिलने के आसार राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं. चारू को सपा का तुरप का इक्का माना जा रहा है. 2022 में चारू खैर सीट पर दूसरे नंबर पर रहीं थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चारू कैन के ससुर तेजवीर सिंह गुड्डू मूलरूप से अलीगढ के क्वार्सी क्षेत्र के सुखरावली के रहने वाले है. साल 2000 में उन्होंने रालोद से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जिसके बाद उनका सियासी कद और बढ़ गया. उन्होंने जाट वोटों को अपनी तरफ खींचने में कामयाबी हासिल की. लेकिन अब उनके बेटे कार्तिक और बहू चारू कैन सियासत में हाथ आजमा रहे हैं. चारू कैन के खैर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच लड़ाई दिलचस्प हो गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खैर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. शालिनी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया. इस सीट पर बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह दिलेर को टिकट दिया है. खैर सीट बीजेपी का गढ़ रही है. इस सीट पर रालोद का भी अच्छा प्रभाव हैं. सुरेंद्र सिंह दिलेर भी सियासी परिवार से ताल्लुक रखते है. उनके पिता हाथरस से सांसद रह चुके हैं जबकि दादा भी कई बार विधायक और सांसद रहे हैं. </p>
मुंबई के वर्सोवा में लड़कियों ने गैंग बनाकर स्कूली छात्रा को लात-घूंसे से पीटा, पुलिस जांच शुरू
मुंबई के वर्सोवा में लड़कियों ने गैंग बनाकर स्कूली छात्रा को लात-घूंसे से पीटा, पुलिस जांच शुरू <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Girals Student Viral Video:</strong> सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि मुंबई के वर्सोवा इलाके में किसी बात पर बहस होने के बाद स्कूली छात्राओं का समूह एक छात्रा की पिटाई कर रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने हमला करने वाली छात्राओं, पीड़िता और उसके माता-पिता की काउंसलिंग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वर्सोवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना करीब दो सप्ताह पुरानी है और इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यारी रोड इलाके में स्कूली छात्राओं का समूह एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी लड़कियां हैं नाबालिग </strong><br />हमला करने वाली छात्राओं को स्कूली वर्दी पहनी नाबालिग लड़की के जमीन पर गिर जाने के बाद भी लात-घूंसे बरसाते देखा जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने वीडियो में दिख रही लड़कियों और उनके माता-पिता को दो दिन समझाया-बुझाया क्योंकि घटना में संलिप्त सभी लड़कियां नाबालिग हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसी बात पर बहस होने के बाद हुई लड़ाई </strong><br />उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि वीडियो किसने इंटरनेट पर प्रसारित किया.’’ पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा, ‘‘वर्सोवा में लड़की पर हमले के वीडियो पर संज्ञान लेते हुए निर्भया दस्ते (महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए गठित विशेष प्रकोष्ठ) ने जांच की. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि वीडियो में दिख रही लड़कियां एक ही इलाके की हैं और सभी नाबालिग हैं और किसी बात पर बहस होने के बाद लड़ाई हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले को संज्ञान में लाने के लिए मुंबई पुलिस को किया टैग </strong><br />वीडियो शेयर करने वाली एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने इसे कैप्शन दिया, “मुंबई में यारी रोड के एक स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की को गर्ल गैंग ने बेरहमी से पीटा.” हमले को उनके संज्ञान में लाने के लिए उन्होंने मुंबई पुलिस के आधिकारिक अकाउंट को एक्स पर भी टैग किया. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और कई लोग हमले में शामिल लड़कियों के समूह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालाँकि, घटना कब हुई या आरोपी लड़कियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की गई, इसकी कोई पुष्ट रिपोर्ट नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”UPS: पेंशन को लेकर खुशखबरी, महाराष्ट्र के कर्मचारियों को नहीं करना होगा अगले साल का इंतजार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/eknath-shinde-approved-unified-pension-scheme-maharashtra-people-will-get-benefit-from-march-2769398″ target=”_self”>UPS: पेंशन को लेकर खुशखबरी, महाराष्ट्र के कर्मचारियों को नहीं करना होगा अगले साल का इंतजार</a></strong></p>